We Are Back, नमस्ते आज के इस लेख में हूं Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेंगे। अगर आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख सर्वे करके पैसे कैसे कमाते हैं आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है। अगर आप ऑनलाइन सर्वे के लिए सबसे अच्छी website खोज रहे हैं तो यहां आपको सब मिलेगा।
इस लेख Online survey करके फ्री में पैसे कैसे कमाए में आपको कुछ ऐसे Best online survey website 2023 के बारे में बताएंगे जहां से लोगों ने 10000000 रुपए से ज्यादा कमाए हैं। जी हां, आपने Title में भी पढ़ा होगा, एक करोड़ कमाए। यह मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूं जो आदमी ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए हैं उनका भी मैं proof दूंगा ताकि आपको विश्वास हो।
हमारे भारत में जब से इंटरनेट आया है तब से पैसे कमाने का स्रोत बहुत ज्यादा हो गया है और लोग आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। आज के समय में लोग बहुत ज्यादा व्यस्त रहते हैं जिसके कारण part time जैसे Online survey job ढूंढते हैं ताकि कुछ समय काम करके अच्छा खासा अमाउंट कमा सकें।
इस लेख में google ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए में आपको मैं उस online survey website के बारे में बताऊंगा जिनसे एक व्यक्ति ने एक करोड़ से ज्यादा रुपए कमाए हैं। ऑनलाइन सर्वे करके घर बैठे लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye को बहुत ध्यान से पढ़िएगा।
ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या होती है.
सर्वे से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हम सर्वे को समझेंगे, आखिर सर्वे क्यों किया जाता है और सर्वे करने के बदले पैसे क्यों दिए जाते हैं ?… सभी चीजों को हम बारी-बारी से समझते हैं।
Online survey को हिंदी में इंटरनेट सर्वेक्षण कहते हैं। ऑनलाइन सर्वे बड़ी-बड़ी कंपनियां कराते हैं और इसके बदले लोगों को अच्छी खासी amount देते हैं। जब इंटरनेट पर कोई company lounch होती है या फिर वह अपना product lounch करती है तो लोगों की राय लेने के लिए वह ऑनलाइन सर्वे करवाती है ताकि उसे पता चले की lounch product पर लोगों की क्या opinion है।
लोगों के opinion के हिसाब से वह अपने Product में कमी को पूरा करते हैं ताकि उपयोगकर्ताओं के लिए Product अच्छे से काम कर सके। एक तरह से online survey, प्रोडक्ट में क्या कमी है, कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं उसे पता लगाने के लिए online survey job दिए जाते हैं और लोगों के opinion हिसाब से company product को बेहतर बनाती है।
Online survey job से कंपनी और survey complete करने वाले आदमी को फायदा होता है। Paid online survey job को complete करने के बदले हमें पैसे दिए जाते हैं और ऐसे सर्वे में हमारा ज्यादा वक्त नहीं लगता है। कम समय देकर online survey job part time करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
आज का इंटरनेट के समय में लोगों के लिए ऑनलाइन सर्वे एक बढ़िया opportunity है। सर्वे कंप्लीट करते वक्त हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक करोड़ रुपए लोगों ने कैसे कमाए सिर्फ online paid surveys website से, करके वह हम नीचे बात करेंगे।
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है.
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए आपके पास सिर्फ मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप होना जरूरी है। चलिए देखते हैं कि उनके अलावा हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है।
- मोबाइल फोन या लैपटॉप.
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.
- इंटरनेट कनेक्शन.
- Bank account aur paypal account.
अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी चीजें उपलब्ध है तो आप बड़ी आसानी से सर्वे जॉब को कंप्लीट करके रोज के 10 से $20 आराम से कमा सकते हैं।
Online survey कैसे करें.
अगर आप सोच रहे हैं कि ऑनलाइन सर्वे कैसे करें और survey complete करके पैसे कैसे कमाए तो अभी मैं नीचे आपको बताता हूं की online survey में क्या-क्या करना होता है जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं।
- सबसे पहले ऐसी survey website का चुनाव करें जो सच में survey complete करने पर पैसे देते हैं ( सर्वे वेबसाइट के बारे में जानने के लिए पोस्ट पूरा पढ़ें )
- Survey website का चुनाव करने के बाद उस पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से Account बनाएं.
- अकाउंट बनाने के बाद आसान सर्वे में भाग लें और उसे पूरा करें.
- बहुत से online survey website , सर्वे को कंप्लीट करने पर coins देते हैं जिसे आप बाद में पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं.
- सर्वे कंप्लीट करने पर जो पैसे मिले हैं उस पैसे को आप अपने Bank account, paypal, Paytm जैसे online payment method की मदद से अपने पास पैसे पा सकते हैं.
तो ऊपर ऑनलाइन सर्वे कैसे करें और सर्वे करके पैसे कैसे कमाए। अब नीचे हम survey से संबंधित और भी बहुत सारी जानकारियों को जानते हैं।
ये भी पढ़ें –
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- Top 20+ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 60-70 हजार महीना ]
ऑनलाइन सर्वे से कितना कमाया जा सकता है.
Online survey की मदद से आप महीने के 20000 पैसे ज्यादा कमा सकते हैं। यह part time पैसे कमाने का अच्छा स्रोत है। ऑनलाइन सर्वे की मदद से लोग करोड़ों रुपए से ज्यादा कमाए हैं। अधिकतर online survey website पर 1 survey पूरा करने पर $1 से लेकर $15 तक दिए जाते हैं।
एक अमेरिकी डॉलर हमारे भारत के रुपए में 80-81 रुपए होता है. ऐसे में अगर आप महीने में $100 कमा लेते हो तो आराम से आप महीने के ₹8000 कमा सकते हो, online survey job complete करके। अगर आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाने को लेकर काफी गंभीर हैं तो आपको यह काम जरूर करना चाहिए।
इस काम को करके महीने के ₹20000 से ज्यादा कमाए जा सकते हैं। अधिक पैसा कमाने के लिए अधिक survey complete करनी होगी। इसमें पैसे कमाने की limit नहीं है आप जितना ज्यादा काम करोगे, इतना ज्यादा पैसा दिया जाएगा। अभी मैं नीचे आपको बहुत अच्छे-अच्छे online survey job website के बारे में बताऊंगा।
Online Survey Karke Paise Kaise Kamaye.
ऑनलाइन सर्वे की वेबसाइट इंटरनेट पर बहुत सारे हैं और लोग ऑनलाइन सर्वे करके अच्छा खासा पैसे कमा रहे हैं। अभी मैं आपको ऐसे ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिस पर काम करके लाखों रुपए तक कमाया जा सकता है। इंटरनेट पर बहुत सारे Ford survey website मौजूद है उनसे बच के रहें।
अपने कीमती समय को Ford survey website मैं जाकर जाया ना करें, इसलिए मैंने आपके लिए इंटरनेट से filter करके 15 online survey job website को निकाला है जो सच में काफी अच्छे पैसे देती है।
ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने वाली वेबसाइट कौन सी है.
अगर आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे 15 श्रेष्ठ online survey website हो सकती हैं –
ऊपर list में बताए गए link पर तुरंत जाकर account ना बनाएं पहले इसके बारे में जानकारी ले लें। नीचे एक-एक सर्वे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा कि आप उससे कितना रुपए कमा सकते हैं। इस list में कुछ ऐसे website है जिनकी मदद से लोग करोड़ों रुपए से ज्यादा कमाए हैं।
वह कौन सी surveys website है, जिनसे करोड़ों रुपए लोगों ने कमाए हैं और वह कौन लोग हैं जिन्होंने 10000000 रुपए कमाए उनके बारे में पूरी जानकारी और नीचे दी गई है।
1. Ysense पर survey करके पैसे कमाए.
Ysense एक अच्छा online survey job website है। यहां पर आपको बहुत सारे survey देखने को मिलते हैं इसके साथ-साथ बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके मिल जाते हैं जिनसे आसानी से दिन के 10 से $20 आराम से कमा सकते हो। Ysense पर किसी भी सर्वे को पूरा करने पर 0.1$ से लेकर 5$ तक दिया जाता है।
इस सर्वे वेबसाइट पर बड़े-बड़े कंपनी अपने प्रोडक्ट का feedback लेने के लिए सर्वे कराती है जिन के बदले लोगों को अच्छी खासी पैसे देती है। Ysense दो तरह की servey offer करती है, complete survey and and earn cash और daily survey rooter.
Ysense की मदद से Pritam nagrela 10000000 रुपए कमाए हैं। यह बात आपको विश्वास नहीं होगी. हाल ही में यूट्यूब पर इनका इंटरव्यू हुआ है जिन पर इन्होंने पूरी proof दी है। आप इनके इंटरव्यू का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Video.
हम उम्मीद करते हैं कि आपने ऊपर का वीडियो देखा होगा और उसमें आपने जाना होगा कि एक व्यक्ति ने सिर्फ Ysense की मदद से 10000000 रुपए कैसे कमाए। अगर आप भी Ysense की मदद से सर्वे पूरा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे लिंक से अभी join करें।
हम हम देखते हैं की Ysense की मदद से किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं।
Tasks complete.
पहली बार Ysense में account बनाने के बाद आपको task दिए जाते हैं उस task को पूरा करने के बदले पैसे दिए जाते हैं। Task बड़े-बड़े नहीं दिए जाते हैं. यह task बड़े common होते हैं जिसे कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। Task complete करने का एक समय सीमा होता है उस समय सीमा के अंदर Task पूरा करने पर पैसे दिए जाते हैं।
इस platform पर कुछ ऐसे Task दिए जाते हैं जिससे आप रोज complete करके पैसे कमा सकते हैं और वहीं कुछ ऐसे Task दिए जाते हैं जिसे सिर्फ एक बार करना होता है। Task कंप्लीट हुए पैसे आपके Ysense में ऐड हो जाते हैं। नए नए Task की सूचना ईमेल के जरिए आपको मिलता रहता है।
Weekly contests.
Ysense पर Weekly contests चलता है जिसमें Ysense उपयोगकर्ता भाग लेते हैं। जो सबसे अच्छा और सबसे बढ़िया तरीके से सर्वे को पूरा करता है उसे Weekly contests में पुरस्कार दिया जाता है।
Survey complete.
Ysense एक शानदार अमाउंट कमाने के लिए आपको सर्वे कंप्लीट करना होगा और यह फीचर Ysense आपको देता है। इसकी मदद से सर्वे से पैसे कमाया जा सकता है। इसमें आपको छोटे-छोटे क्वेश्चन दिया रहते हैं उस क्वेश्चन का जवाब देने पर आपको पैसे दिए जाते हैं। Ysense के डैशबोर्ड में आपको बहुत सारे सर्वे दिखाई देंगे जिसे पूरा करने पर पैसे दिए जाएंगे।
Ysense में survey आपके प्रोफाइल के अनुसार मिलेगा यानी कि आपने जिस प्रकार से अपनी प्रोफाइल में जानकारी दी होगी उसी प्रकार का survey भी आपके dashboard में दिखेगा। यहां पर आपको एक सर्वे पूरा करने पर $1 से लेकर $20 तक दिए जाते हैं।
Refar and earn.
जैसा कि मैंने पोस्ट के title में भी लिखा था, sarvey करके 10000000 रुपए से ज्यादा कमाएं, 10000000 रुपए नए लोग नहीं कमा सकते हैं लेकिन मैं इसका उदाहरण दे सकता हूं। Pritam nagrela जो कि एक digital marketer or youtuber है। इन्होंने सिर्फ Ysense referral program की मदद से 10000000 रुपए तक कमाए हैं जिसका वीडियो ऊपर आपको दिया था।
दिक्कत की बात यही है कि वाइसेंस सिर्फ उन्हीं लोगों को Ysense referral program क approval देता है जिसके पास followers हो. अगर आपके पास कोई साइट है या फिर आप एक यूट्यूब पर हो तभी आपको referral program मैं join होने का मौका दिया जाएगा।
इसे रेफर करने से आपको कुछ कमीशन दिया जाता है और कोई आदमी अगर पैसे निकालता है तो उसमें से कुछ कमीशन आप को दिया जाता है।
ये भी पढ़ें-
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye – लाखों में कमाए
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज
2. Swagbucks पर सर्वे से पैसे कमाएं.
Swagbucks आज के समय में survey के जरिए पैसे कमाने का सबसे अच्छा साधन है। क्या आपको बहुत सारे सर्वे दिए जाते हैं जिसे पूरा करने पर आपको अच्छा खासा अमाउंट दिया जाता है। यह साइट आपको सर्वे के अलावा और भी बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके देते हैं।
Swagbucks पर survey job complete, play game, shopping, web search जैसे काम आपको दिए जाते हैं और यह काम करना काफी आसान होता है। Swagbucks अभी तक 430.6 मिलियन से भी ज्यादा payout लोगों को दे दिया है. तो आप समझ सकते हैं कि यह कितनी अच्छी सर्वे जॉब साइट है।
Swagbucks पर survey पूरा करने के लिए सबसे पहले यहां पर जाकर आपको अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए ईमेल एड्रेस पासवर्ड और कंफर्म पासवर्ड करके आप आसानी से Swagbucks पर अकाउंट बना सकते हो। अब आपको बहुत सारे सर्वे पूरा करने के ऑप्शन मिल जाते हैं।
Complete survey – जैसा कि सभी survey site, सर्वे complete करने का पैसा देती है उसी प्रकार Swagbucks आपको बहुत सारे सर्वे देती है जिसे पूरा करने के बदले आप को डॉलर में पैसे दिए जाते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको बहुत बड़े-बड़े कंपनियों के सर्वे मौजूद दिखाई देंगे।
अगर आप part time jobs की तरह पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Swagbucks पर survey complete करने का अच्छा काम हो सकता है। यहां आप दिन भर में 10 से $15 आराम से कमा सकते हो। ध्यान दे, कोई भी सर्वे पूरा करें तो उसमें सही सही जानकारी दें, तभी पैसे दिया जाएगा।
Web search – अगर आप गूगल पर कोई भी चीज सर्च करते हैं तो उसका पैसा नहीं दिया जाता है वही चीज अगर आप Swagbucks की मदद से करते हो तो उसके बदले आपको अच्छा खासा अमाउंट दिया जाता है। वेब सर्च करने के पॉइंट दिए जाते हैं जिससे आप रुपए में कन्वर्ट कर सकते हो।
Shopping – आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और बहुत सारे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वहां पर ज्यादातर डिस्काउंट नहीं दिया जाता है वही चीज अगर आप Swagbucks की मदद से करते हो तो यहां पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जाता है।
Profile complete – जब आप इस प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाओगे तो यहां पर आपको प्रोफाइल पूरा करने के भी पॉइंट्स दिए जाते हैं जिसे बाद में आप पैसे में कन्वर्ट कर सकते हो।
Watch video – वीडियो देखना हर कोई पसंद करता है और वीडियो के जरिए किसी भी चीज की जानकारी लेना पसंद करता है। Swagbucks से अगर आप कोई भी जानकारी या फिर वीडियो देखते हैं तो उसके बदले आपको पॉइंट्स दिए जाते हैं और इन पॉइंट्स को आप पैसे में बदल सकते हैं।
और भी बहुत सारे तरीके हैं पैसे कमाने के। यहां पर आपको सर्वे के अलावा बहुत सारे task दिए जाते हैं जिनके जरिए महीने का 15 से ₹20000 आराम से कमाया जा सकता है।
पैसे कमाएं से जुड़े पोस्ट पढ़ें –
- आनलाइन पैसे कैसे कमाएं.
- गांव में पैसे कैसे कमाएं.
- गूगल से पैसे कैसे कमाए.
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं.
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं.
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं.
- धनी ऐप से पैसे कैसे कमाएं.
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं.
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए.
- Winzo से पैसे कैसे कमाएं.
- पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमाए.
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए.
3. One Opinion पर survey से पैसे कमाएं.
इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है और वेबसाइट पर काम करने के बदले आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं। ऐसे ही One Opinion है जहां पर सर्वे पूरा करने के बदले आपको पैसे दे जाते हैं। One Opinion को अभी तक लाखों लोगों ने इस्तेमाल किया है और पैसे भी कमाया है।
यहां पर आपको बहुत सारे survey दिए जाते हैं जिसे complete करने पर points दिए जाते हैं। अलग-अलग सर्वे पूरा करने का अलग-अलग points दिए जाते हैं 1000 points होने पर आपको $1 दिया जाता है और भारतीय रुपया में ₹80 होता है तो यानी एक सर्वे पूरा करके आप ₹80 तक कमा सकते हैं।
खास बात यह है कि यहां पर आपको बहुत सारे online survey दिए जाते हैं और इसमें सिर्फ question का answer देना होता है जो कि बहुत जल्द हो जाता है। दिन में अगर आप 10 दिन में पूरा करते हो तो अच्छा खासा कमा सकते हो।
आपके पास अगर बहुत सारे पॉइंट्स हो जाते हैं तो उसे आप डॉलर में बदल सकते हो और डॉलर में बने हुए पैसे को paypal, Amazon pay या फिर gift voucher जैसे payment method की मदद से आसानी से अपने अकाउंट पर ले सकते हो।
4. ClixSense पर ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाएं.
ClixSense एक अच्छा online survey website है। यहां पर आपको बहुत सारे सर्वे दिए जाते हैं जिसे complete करने पर अच्छा खासा पैसा दिया जाता है। यह आपको एक survey पूरा करने का 0.01 dollar से लेकर $5 तक देती है जो कि बहुत होती है। दिन में आपको part time काम करनी है और कम समय में आप इसके जरिए ₹10000 आसानी से कमा सकते हो।
सर्वे के अलावा यह बहुत सारे पैसे कमाने के option में आपको देती है। । इस platform पर आप watch ads और complete survey, play games और daily offers के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा इसका affiliate program होता है जिसमें join करने के बाद इसको Pramote करना होता है और इसमें बहुत तगड़ा commission दिया जाता है।
इस प्लेटफार्म से कमाए हुए पैसे को आप PayPal अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो और paypal अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
5. LifePoints पर survey job से पैसे कमाएं.
यह भी एक online survey job website है। इंटरनेट पर कहने के तो बहुत से survey website है लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा कमाई Ysense से होती है। LifePoints आपको बहुत कम पैसे देती है। किसी सर्वे को पूरा करने पर ₹1 फिर ₹2 आपको देती है जो कि बहुत कम है।
ऐसा नहीं है कि यह बहुत कम पैसे देती है लेकिन जो पैसे देती है वह आपको real cash देती है। इसमें जो पैसे बनेंगे वह dollar में बनते हैं और उससे paypal account की मदद से अपने bank account में transfer कर सकते हैं। एक सर्वे को पूरा करने में आपको 10 मिनट लग सकते हैं।
अगर आप online survey job करके पैसे कमाना चाहते हैं तो LifePoints का इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि यह आपको बहुत कम पैसे देंगे लेकिन काफी भरोसेमंद है। $25 अगर आप पूरे कर लेते हो तो उसका payment आप आसानी से अपने paypal अकाउंट में ले सकते हो।
6. Branded surveys पर paid surveys से पैसे कमाएं.
अलग-अलग सर्वे वेबसाइट, survey website करने के अलग अलग पैसे देती हैं उसी प्रकार Branded surveys पर अगर आप एक सर्वे कंप्लीट करते हो तो आपको 200 या 300 से अधिक coins दी जाएगी। 100 point $1 होता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप $10 जब पूरे कर लेते हो तो उस पैसे को आप आसानी से निकाल सकते हो।
Branded surveys पर सर्वे करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने google account के जरिए यहां पर account बनाना होगा उसके बाद profile को अच्छी तरह से बनाना होगा जिसके बाद आपको बहुत सारे सर्वे मिलेंगे। यहां पर आपको बहुत आसान सवाल दिए जाते हैं।
7. Opinion Bureau पर सर्वे से पैसे कमाएं.
Opinion Bureau एक अच्छी सर्वे वेबसाइट है। यह वेबसाइट भारतीय है। यहां पर आपको बहुत सारे सर्वे दे जाते हैं। इस प्लेटफार्म पर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी फीडबैक लेने के लिए सर्वे करवाती हैं। आप छोटे-छोटे सर्वे को पूरा करके Opinion Bureau से पैसे कमा सकते हैं।
Opinion Bureau साइन अप करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी होना चाहिए जब आप ईमेल आईडी से अकाउंट बनाते हो तब एक सौ रुपए आपको बोनस के तौर पर दिया जाता है। जब आपके $10 हो जाते हैं तो आप उस पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं।
8. Opinion Outpost पर online survey से पैसे कमाएं.
Opinion Outpost एक अच्छी सर्वे वेबसाइट है। इसकी मदद से आप सर्वे को पूरा करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। यह सर्वे के अलावा बहुत से तरीके पैसे कमाने के लिए आपको प्रदान करती है। इस वेबसाइट पर जब आप अकाउंट बनाएंगे तो आपको बहुत सारे सर्वे दिए जाएंगे।
इस वेबसाइट की मदद से जो आप सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमाएंगे उसमें आपको पॉइंट्स मिलते हैं, मिले हुए पॉइंट्स को आप अमेजॉन गिफ्ट कार्ड या फिर gift voucher तरीकों से रिडीम कर सकते हैं।
9. Survey Junkie पर paid surveys से पैसे कमाएं.
अन्य सुर्वे वेबसाइट की तरह ही Survey Junkie है। यहां पर बहुत सारे सर्वे दिए जाएंगे जिसे पूरा करने के बदले आपको पॉइंट्स मिलते हैं। इतने पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यहां पर आपको जाकर साइन अप करनी होगी। एक सर्वे पूरा करने का 100 पॉइंट से लेकर 200 पॉइंट तक दी जाएगी।
100 पॉइंट $1 होता है। अगर आप 1 दिन में 500 पॉइंट कमा लेते हो तो आपके पास 5 डॉलर होगा और $5 होने पर उसे आप अपने पाइपल अकाउंट की मदद से आसानी से निकाल सकते हो। अलग-अलग देशों के हिसाब से अलग-अलग पैसे दिए जाते हैं।
अगर आप इस वेबसाइट पर एक से 2 घंटे समय रोज के देते हो तो आप आसानी से अपने पॉकेट मनी निकाल सकते हैं। तो अगर आप सर्वे पूरा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Survey Junkie को जरूर इस्तेमाल करें।
- Pyar क्या है।
- Trading क्या है।
- Blogging क्या है।
- MPIN क्या है।
- GST क्या है।
- Network marketing क्या है।
- अंधभक्त किसे कहते हैं।
- Leadsguru क्या है।
- GST number कैसे लें।
10. Inbox dollar पर ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाएं.
Inbox dollar काफी अच्छी सर्वे वेबसाइट है। यहां पर आपको पैसे कमाने के लिए बहुत सारे साल में दिए जाते हैं इसके अलावा अधिक पैसे कमाने के लिए वीडियो का भी ऑप्शन दिया गया है। Inbox dollar पर किसी भी वीडियो को देखते हो तो उसके पैसे दिए जाते हैं।
यहां पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ ईमेल आईडी की जरूरत है खास बात यह है कि जब आप अकाउंट बनाते हैं तो उसमें आपको $5 बोनस के तौर पर दिया जाता है। जब आपके खाते में $30 पूरे हो जाते हैं तो उसे आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ले सकते हो।
11. Neobux पर paid surveys से पैसे कमाएं.
अन्य surveys वेबसाइट की तरह Neobux भी है। यहां पर आपको बहुत सारे सर्वे देखने को मिल जाते हैं। अगर आप कंप्लीट करते हो तो उसके बदले में अच्छे खासे कमीशन मिलेंगे। इसके अलावा आपको बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके मिल जाएंगे।
Neobux आपको ऐड देखकर पैसे कमाने का भी एक अच्छा तरीका दे देता है। अगर आप इसकी मदद से कोई ऐड देखते हो तो उसके यहां को पैसे दिए जाएंगे।
12. Ipanel Online पर ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाएं.
Ipanel Online काफी अच्छी सर्वे वेबसाइट है यहां पर आपको बहुत सारे सर्वे दी जाती है। इस ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट की मदद से अगर आप कोई भी सर्वे कंप्लीट करते हो तो आपको एक से लेकर 100 पॉइंट्स तक नहीं जाती है। इस वेबसाइट पर 1 पॉइंट्स की कीमत एक रुपए होती है।
मान लीजिए अगर आपने Ipanel Online पर 100 पॉइंट्स कमा लिए हैं तो वह ₹100 होंगे। सबसे खास बात यही है और इसकी के कारण ज्यादातर लोग Ipanel Online की मदद से सर्वे जॉब करना पसंद करते हैं। अगर आप पार्ट टाइम काम करके अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है।
13. Global Test Market पर survey website से पैसे कमाएं.
Global Test Market बहुत अच्छी सर्वे ऑनलाइन जॉब साइट है यहां पर आपको बहुत सारे सर्वे दिए जाते हैं और उस सर्वे को अगर आप कंप्लीट करते हो तो उसके बदले अच्छी खासी कमीशन दी जाए। यहां पर बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट की रिव्यु के लिए सर्वे करवाती है।
क्या आपको सर्वे करने के बहुत ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। अगर आप 1 साल में पूरा करते हो तो उसके पास डॉलर तक दे जाते हैं इसके साथ-साथ अगर आप अच्छी तरह से सर्वे को पूरा करते हो तो आपको पुरस्कार भी दिए जाते हैं।
14. Toluna Surveys पर सर्वे से पैसे कमाएं.
Toluna Surveys यह भी बहुत अच्छी ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है लेकिन दिक्कत यही है कि इस वेबसाइट के जरिए आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हो। खास बात यह है कि Toluna Surveys मैं जब कोई भी सर्वे आता है वह आपको ईमेल के जरिए बता देता है। इस पर अकाउंट बनाने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत होती है।
अगर आप इस वेबसाइट के जरिए किसी भी सर्वे को पूरा करते हो और उसमें गलत जानकारी देते हो तो उसके पैसे नहीं दिए जाएंगे। अगर आप सभी सर्वे अच्छे से करते हो तो आपको एक सर्वे करने के पास डॉलर दिए जाएंगे।
15. PrizeRebel पर सर्वे से पैसे कमाएं.
PrizeRebel भी एक ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है। यहां पर आपको रोजाना सैकड़ों सर्वे दिए जाएंगे। किस प्लेटफार्म पर अगर आप सर्वे को पूरा करते हो तो उसके बहुत ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। इसके अलावा PrizeRebel पैसे कमाने के अन्य साधन भी आपको लेते हैं। इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
खास यह है कि इस प्लेटफार्म पर आपको फ्रीलांसर वाले काम भी दिए जाते हैं जिसमें कि बहुत ज्यादा पैसा होता है।
गूगल से जुड़े पोस्ट –
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
- Google mera naam kya hai.
- Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
- Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
FAQ.
अब हम online sarve karke paise Kaise Kamaye पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल जवाब नीचे करेंगे जिससे आपको पढ़ना बेहद जरूरी है।
सर्वे जॉब क्या है?
Online survey को हिंदी में इंटरनेट सर्वेक्षण कहते हैं। ऑनलाइन सर्वे बड़ी-बड़ी कंपनियां कराते हैं और इसके बदले लोगों को अच्छी खासी amount देते हैं। जब इंटरनेट पर कोई company lounch होती है या फिर वह अपना product lounch करती है तो लोगों की राय लेने के लिए वह ऑनलाइन सर्वे करवाती है ताकि उसे पता चले की lounch product पर लोगों की क्या opinion है।
ऑनलाइन सर्वे करके कितना पैसा कमा सकते हैं?
Online survey की मदद से आप महीने के 20000 पैसे ज्यादा कमा सकते हैं। यह part time पैसे कमाने का अच्छा स्रोत है। ऑनलाइन सर्वे की मदद से लोग करोड़ों रुपए से ज्यादा कमाए हैं। अधिकतर online survey website पर 1 survey पूरा करने पर $1 से लेकर $15 तक दिए जाते हैं।
सर्वे जॉब में क्या करना पड़ता है?
Online survey मैं हमें कुछ आसान से प्रश्नों का जवाब देना होता है। सर्वे में अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में पूछा जाता है अगर आप सही सही जानकारी दे देते हो तो आपको उसके बदले पैसे दिए जाते हैं।
निष्कर्ष –
तो सर्वे करके पैसे कमाने वाले दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख online survey karke paise Kaise Kamaye आपको अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट पर मैंने कुल 15 साल की वेबसाइट के बारे में जानकारी दी है जो सच में पैसे देती है। अगर आपको यह लेख अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को भी बताएं।
और अगर आपने पूरी आर्टिकल पढ़ लिया है तो इसे फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सर्वे करके पैसे कमा सके।