नमस्कार दोस्तों क्या आप affiliate marketing meaning in hindi, affiliate marketing kya hai जानना चाहते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार होगा और इस आर्टिकल की मदद से आप affiliate marketing in hindi को आसानी से समझ सकते हैं और एक affiliate marketing क्या होता है यह आप आसानी से जान सकते हैं।
मैंने cloud hindi पर ऐसे बहुत से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं और उनमें मैंने ज्यादातर एफिलिएट मार्केटिंग का जिक्र किया है इसलिए सोचा कि आज इस पर भी एक विस्तार से आर्टिकल लिख दूं ताकि आप लोग affiliate marketing ka meaning और affiliate marketing kya hota hai आसानी से समझ पाओ।
आज के जमाने में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि अपने घर पर रह कर लाखों रुपए से ज्यादा इंटरनेट की मदद से कमाते हैं और internet से जो पैसे कमाते हैं इसमें उसे ज्यादा ओलझोल करने की जरूरत नहीं होती है. ऐसे लोगों में से मैं भी आ जाता हूं जोकि online कमाई करता हूं। दोस्तों जब ऐसी बात मैं अपने आस-पड़ोस के लोगों को बोलता हूं तो वह विश्वास ही नहीं करते कि यह लड़का ऑनलाइन पैसे कमाता है।
लोग झूठ समझते हैं और वह सोचते हैं कि हमें बेवकूफ समझ रहा है लेकिन मैं उन लोगों को बता दूं कि आज का जमाना काफी आगे बढ़ चुका है और इस नए दौर के नए जनरेशन के बच्चे 10 से 12 साल के होने के साथ-साथ ही काफी सारा पैसा कमाना शुरू कर देते हैं ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि इंटरनेट का जमाना है।
आप कहीं ना कहीं जरूर affiliate marketing के बारे में सुना होगा इसलिए आज affiliate marketing kya hai जानने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं। हम यही कोशिश करूंगा कि आपको affiliate marketing meaning in hindi के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी दे पाऊं और आप बहुत ही आसानी से समझ पाओगी affiliate marketing kya hota hai.
वही दोस्तों अगर आप affiliate marketing कैसे शुरू करें, यह सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको affiliate marketing को समझना होगा उसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं affiliate marketing meaning in hindi एवं affiliate marketing क्या होती है,, के बारे में जानते हैं।
Affiliate marketing kya hai – affiliate marketing meaning in hindi.
पहले बात करते हैं Affiliate marketing का meaning क्या होता है. Affiliate marketing एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप अन्य बड़े कंपनी के प्रोडक्ट को कुछ कमीशन पर sell करते हैं और अगर आपके द्वारा उस कंपनी का प्रोडक्ट बिक जाता है तो उसके बदले में आपको वह कंपनी उसी product में से कुछ कमीशन देता है।
आज के जमाने में एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन बिजनेस करने का बहुत ही अच्छा तरीका है इसके जरिए बड़ी-बड़ी कंपनियां कुछ ही महीनों में अपना प्रोडक्ट काफी सारा बेच देते हैं। यह कंपनियां बस एक काम करके छोड़ देती है और उसके बाद, ऐसी कंपनियों के लिए लोग काम करने लगते हैं. खास बात यह है कि जो लोग ऐसे कंपनी के लिए काम करते हैं और उनके प्रोडक्ट को बेचते हैं तो उन्हें तुरंत कमीशन मिलता है. इसलिए affiliate marketing के जरिए बहुत ही ज्यादा कंपनियां प्रोडक्ट को बेचती है।
इस काम में सिर्फ कंपनियों का ही फायदा नहीं होता, जो लोग ऐसे कंपनियों के लिए काम करते हैं उन्हें भी फायदा होता है और वह लोग भी जमकर पैसे कमाते हैं। Online affiliate marketing में ज्यादा झंझट नहीं है लेकिन अगर आपके पास जानकारी नहीं है तो आपको यह काम थोड़ा भारी लग सकता है। affiliate marketing में पैसे कमाने के लिए आपके पास ग्राहक होना बहुत जरूरी होता है।
एफिलिएट मार्केटिंग ऑफलाइन भी होता है तो ऑफलाइन में हमें पता होता है कि हम किस जगह पर प्रोडक्ट ले जाएंगे तो हमें ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिलेंगे, वही जो लोग नए हैं एफिलिएट मार्केटिंग में, और करना चाहते हैं affiliate marketing तो उन लोगों को बता दुं आपको ऑनलाइन ग्राहक लाने के लिए एक अच्छा सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाना होगा और वहां पर आपको रोजाना कुछ ना कुछ हलचल करना होगा ताकि लोग आपके साथ जुड़े रहे।
और जब आपके साथ बहुत सारा लोग जुड़ेंगे तब आप किसी भी company के product को उनके साथ शेयर करते हैं और वह आपके द्वारा प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसके बदले में आपको भारी कमीशन मिलेगा। Online affiliate marketing में एक बात तो अच्छी है इसमें हमें किसी को सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी नहीं होती है सिर्फ और सिर्फ हमें दुसरे आदमी को सामान खरीद वाना होता है।
यहां तक बताने के बाद आप समझ गए होंगे की affiliate marketing ka meaning क्या होता है। आपको पता लग गया होगा कि एफिलिएट मार्केटिंग एक reselling का business है और इसे कोई भी कर सकता है।
- YouTube se paise Kaise kamaye [ 2 लाYouTubeख ] YouTube से पैसे कमाने के तरीके। 2022 हिंदी
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए 2022 में इस बिजनेस को शुरू कर।
- 35+ new business ideas in hindi [ 2 लाख ] small business ideas in hindi 2022.
- blogging kya hai – blog से 1 लाख कैसे कमाते हैं। जानिए हिन्दी में
Affiliate marketing के फायदे.
आप लोग सोच रहे होंगे कि अगर हम Affiliate marketing शुरू करते हैं तो हमें क्या-क्या फायदे इन से मिल सकते हैं तो चलिए हम आपको वह भी बताते हैं कि अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हो तो उसके क्या-क्या benifits हो सकते हैं।
1. No Age limit.
Affiliate marketing कोई भी आदमी कर सकता है जो बच्चा 15 साल से ऊपर हो और उसे थोड़ी बहुत इंटरनेट की नॉलेज हो तो आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं ज्यादातर आज के दौर में हम देखते हैं कि इंटरनेट पर सबसे ज्यादा बच्चे ही पैसे कमा रहे हैं।
2. No joining charges.
और दूसरी बात एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी या फिर वेबसाइट में join करने के लिए आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं होती है यहां पर आप बिल्कुल free में Affiliate marketing कर सकते हो. Free account में भी आपको बहुत सारे catagory मिल जाते हैं और अपने हिसाब से आप उन कैटेगरी को चुनकर उनके product और services को सेल करके आसानी से पैसे कमा सकते हो। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको बहुत से तरह के प्रोडक्ट को बेचने के ऑप्शन मिलते हैं।
3. part time.
इसमें आप कम समय देकर एक भारी-भरकम रकम कमा सकते हो यह आपके लिए एक side income का source भी बन सकता है अगर आप ठीक से एफिलिएट मार्केटिंग पर ध्यान दो तो।
4. no Rick.
एक बिजनेस है और हम लोग ज्यादातर जानते हैं कि बिजनेस में Rick होता है लेकिन इस बिजनेस में आपको बहुत ही कम rick देखने को मिलेंगे क्योंकि यहां नहीं तो आपका अपना कोई प्रोडक्ट होता है और ना ही कोई अपना ग्राहक। तो आप लोग सोच रहे होंगे कि जब यह बिजनेस है, कहीं ना कहीं तो नुकसान होता ही होगा, हां नुकसान होता है आपको उस जगह नुकसान होगा जहां पर आपने ग्राहक लाने के लिए investment किया है अगर वह success नहीं रहा तो आपका पैसा डूब सकता है।
लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं यहां अगर आप वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें कुछ पैसे खर्च करने पर सकते हैं और उस वेबसाइट के जरिए अगर आपको एक भी affiliate sale नहीं आता है तो आपने जो पैसा लगाया है उसमें नुकसान हो सकता है।
5. no boss.
Affiliate marketing में समय की कोई पाबंदी नहीं होती है यहां आपका मन होता है आप जितना समय काम करना चाहते हैं कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि हम एक या 2 घंटे देकर इस काम को करें तो आप आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इसमें कोई Boss नहीं होता है इसलिए आप चाहें तो इसे full time भी कर सकते हो।
यहां पर आपको कोई दबाव नहीं रहता है कि आपको यही niche पर काम करना है. यहां पर आप अपने हिसाब से किसी भी कंपनी को चुन सकते हैं या फिर किसी भी प्रोडक्ट को चुन सकते हैं।
6. no qualifications.
अगर आपके पास किसी भी तरह का qualifications नहीं है तो भी affiliate marketer बन सकते हैं. Affiliate marketing करने के लिए यह निर्भर नहीं करता है कि आपने कितनी डिग्रियां ले रखी है और अभी तक आप क्या पढ़ रहे हैं यहां बस आपको अपनी भाषा हिंदी और इंग्लिश की भी समझ होनी चाहिए. इसे कोई नया व्यक्ति भी शुरू कर सकता है और आसानी से पैसे कमा सकता है।
7. unlimited promotion options.
अन्य बिजनेस में प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सिर्फ और सिर्फ एक या दो तरीके मौजूद होते हैं लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग में आपको प्रोडक्ट को बेचने के लिए बहुत से प्लेटफार्म मिल जाते हैं जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और ऐसे ही अन्य सोशल मीडिया जहां पर आप आसानी से product को sale कर सकते हैं।
Affiliate marketing किस तरह से काम करता है.
अगर हम सिर्फ Affiliate marketing के बारे में बात करें कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है तो आपको बता दें, Affiliate marketing करने के लिए आपको कोई ऐसी बड़ी e commerce वेबसाइट या फिर कोई ऐसी वेबसाइट जो कि product को सेल करने के बदले आपको कुछ कमीशन देता है तो ऐसे वेबसाइट में आपको जाकर अपना Affiliate account बनाना पड़ता है।
जब आप ऐसे वेबसाइट में एफिलिएट अकाउंट बनाते हो तब आपको वेबसाइट कुछ product देते हैं वहां पर आपको बहुत से कैटेगरी दे देते हैं कि आप किस प्रकार के प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं और जब आप किसी भी प्रोडक्ट को चुनते हो तो वहां से आपको एक Affiliate link मिलता है और उस लिंक के जरिए अगर आप किसी आदमी को प्रोडक्ट खरीद वादे हो तो उसके बदले में आपको कुछ कमीशन दिया जाता है।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ] गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस से कमाओ पैसे
Affiliate marketing कुल 3 process से होकर गुजरती है –
1. Product seller –
जो व्यक्ति अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं उसे हम seller या फिर marchant कहते हैं. यह सेलर कोई बड़ी कंपनी या फिर कोई आदमी हो सकता है जो कि अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बिक्री कराना चाहता है. अभी के दौर में सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी Amazon है और यहां पर आप बहुत से प्रोडक्ट को देख सकते हैं हम खरीद सकते हैं।
2. Product Re-seller –
Re-seller वह है जो कि कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करते हैं एवं उनका प्रचार करते हैं वह एक Re-seller हुआ और यही एफिलिएट मार्केटिंग हुआ जो कि कुछ कमीशन पर प्रोडक्ट को बेचते हैं।
3. Costumer –
जो व्यक्ति Re-seller हैं अगर उनके लिंक से कोई आदमी कोई सा भी प्रोडक्ट मंगाता है तो उसे हम कस्टमर कहते हैं और जो प्रोडक्ट का लिंक दिया वह एक affiliate marketer कहलाएगा।
तो ऐसी प्रक्रिया होने के बाद कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुंचता है और जब कस्टमर तक पहुंच जाता है प्रोडक्ट तब seller और affiliate marketer दोनों आपस में पैसे बांट लेते हैं।
तो प्लेट मार्केटिंग एक ली सेलिंग का बिजनेस है यह बात आप बहुत ही अच्छी तरह से जान गए हैं तो अब हम चलिए बताते हैं एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें दोस्तों अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ें क्योंकि यहां पर मैंने बहुत सी जानकारियां एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़े दी है।
Affiliate marketing कैसे start करें.
तो दोस्तों Affiliate marketing kya hai यह जानने के बाद अब आपके मन में यह भी आ रहा होगा कि हम Affiliate marketing कैसे शुरू करें या फिर Affiliate marketing kaise kare तो अगर आप भी Affiliate marketing करना चाहते हैं तो मैंने नीचे वह सारे प्रोसेस बताएं हैं जिससे आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हो।
1. Affiliate product selling platform.
दोस्तों अगर हम अपने मोहल्ले में ऑफलाइन बिजनेस करते हैं तो उसके लिए कुछ जगह होनी चाहिए और वह जगह ऐसा होना चाहिए कि वहां पर दिन में लोग आते जाते रहे तो ऐसे ही ऑनलाइन Affiliate marketing करने के लिए आपको एक ऐसा प्लेटफार्म चुनना होगा जहां पर की बहुत सारे लोग आते हैं।
और चलिए हम आपको बताते हैं वह कौन कौन से प्लेटफार्म है जहां पर आपको लाखों की संख्या में लोग मिलेंगे और वहां पर Affiliate marketing करके आसानी से पैसे कमा पाओ।
Blog website.
Blog या फिर वेबसाइट आप जिस जगह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, Affiliate marketing kya hai एवं Affiliate marketing meaning in hindi, जो article इस ब्लॉग पर पढ़ रहे हैं इसी को ब्लॉग या फिर वेबसाइट कहते हैं हालांकि वेबसाइट इससे थोड़ा अलग होता है और काफी advance features होते हैं उसमें।
हमें पता है कि कोई भी नया व्यक्ति एक blog, website पर लाखों की संख्या फिर हजारों की संख्या में लोगों को बहुत जल्द इकट्ठा नहीं कर सकता क्योंकि इसमें भी बहुत कुछ सीखना पड़ता है और उसके सीखने के बाद ही आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते हो। तो अभी हम बता रहे हैं कि आप ब्लॉग वेबसाइट के जरिए काफी अच्छे हैं Affiliate sells ला सकते हो तो इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनाना होगा।
वेबसाइट आप दो प्रकार से बना सकते हैं एक तो फ्री वाला और दूसरा होता है कुछ पैसे देकर बनाना। शुरुआत में हम लोगों के पास पैसे नहीं होते हैं तो इसलिए आप blogger पर फ्री में blog बना सकते हैं वहीं पर अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो आप wordpress पर blog बना सकते हैं। अगर आप blog या फिर website बनाना चाहते हैं तो मैंने इस पर पहले से ही आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।
वेबसाइट बनाने के बाद आपको उसमें जो product sell करनी है उसी से related content बनाना होगा और content बनाने के साथ उसे कुछ दिनों तक लोगों तक पहुंचाना होगा उसके बाद आपकी वेबसाइट पर लोग खुद ही आएंगे। आजकल लोग इसी के जरिए बहुत ज्यादा एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं और लाखों रुपए महीने कमाते हैं।
YouTube channel.
दूसरा तरीका है कि अगर आप ब्लॉग या फिर वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हो तो आप youtube channel की मदद से अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हो। इसमें आपको एक भी रुपए investment करने की कोई जरूरत नहीं। आपसे youtube channel बनाने के पैसे नहीं लिए जाएंगे आप बिल्कुल फ्री में यूट्यूब पर चैनल बना सकते हो।
यूट्यूब पर चैनल बनाने के बाद आपको जो प्रोडक्ट सेल करनी है उसी से related और उसी प्रोडक्ट का पूरा information आपको वीडियो में बताना है और उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना है और साथ में discription में अपना affiliate link दे दीजिएगा ताकि कोई भी लोग अगर खरीदना चाहता है तो वह आपके discription में दिए गए लिंक के जरिए खरीद लें।
Instagram.
अगर आपके पास instagram account है और उस पर बहुत ही ज्यादा followers है तो आप इसकी मदद से लाखों का product sell कर सकते हैं। लेकिन यह तभी संभव होगा जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही ज्यादा followers है।
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा followers नहीं है और आप फॉलो वर बढ़ाना चाहते हैं तो इस पर मैंने पहले से ही आर्टिकल लिख रखा है तो आप उसे पढ़ सकते हैं। और इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें से जुड़े वीडियो आपको यूट्यूब पर बहुत से मिल जाएंगे आप वहां से भी देख सकते हैं।
Telegram.
आपको पता है टेलीग्राम एक whatsapp जैसा एप्लीकेशन है और यहां पर हम व्हाट्सएप की तरह लोगों से बात कर सकते हैं तो यह एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और जैसे हम व्हाट्सएप में ग्रुप बनाते हैं और लोगों को joining करवाते हैं उसी प्रकार आप टेलीग्राम में एक telegram channel बनाकर उसमें आप हजारों की संख्या में लोगों को जोड़कर वहां पर अपने affiliate product का प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं।
Facebook group.
अब आपके पास फेसबुक ग्रुप है जहां की लाखों की संख्या में लोग मौजूद हैं तो आप वहां पर भी एफिलिएट मार्केटिंग करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो। आपका फेसबुक ग्रुप में जिस टाइप का आदमी होगा आपको उसी टाइप का प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना है तभी प्रोडक्ट सेल होने का सबसे ज्यादा संभावना है।
2. choose perfect affiliate niche.
तो दोस्तों अब आपके पास product को sell करने के लिए आपको platform भी मिल गया है और हम जानते हैं कि आप उसकी मदद से बड़ी आसानी से प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं लेकिन अब यह आपको ध्यान देना है कि आप जिस group या फिर कोई अन्य social media platforms पर जो product share करोगे वहां के लोग किस catagory के या फिर किस किस्म के प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करेंगे यह आपको देखना है।
अगर आप लोगों की रुचि के हिसाब से प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो आपके affiliate link से भारी संख्या मैं sells आ सकते हैं तो मैंने अभी बहुत सारे कैटेगरी नीचे में बताया है आप उन्हें देखे और आप उनके हिसाब से लोगों के बीच प्रोडक्ट को बेचने की कोशिश करें।
- Mobile, computers product.
- TV, electronic products.
- Mens fashion product.
- Women’s fashion product.
- Beauty health product.
- Sport, fitness, bags product.
- Car, motorbike product.
- Books.
इसके अलावा भी और बहुत से प्रोडक्ट के कैटेगरी मौजूद हैं जो मैंने आपको उपाय कैटेगरी बताया है या मैंने अमेज़न के हिसाब से बताया है अगर आप Amazon पर आप Affiliate marketing करते हो तो बहुत से प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको options मिल जाएंगे।
3. Join affiliate program.
तो चलिए अब आपने प्रोडक्ट का चुनाव भी कर लिया है और अपना धंधा आगे बढ़ाने के लिए एक social media platform का भी चुनाव कर लिया है तो अब बारी आती है कि आपको कौन सा affiliate program join करना चाहिए? तो मैं आपको शुरुआती में Amazon और Flipkart की ओर ही इशारा करूंगा क्योंकि Affiliate marketing में सबसे अच्छा और साधारण यही हो सकता है।
अगर आप e commerce product को sell करना चाहते हैं तो आपके लिए Amazon और Flipkart सबसे बेहतर options होगा क्योंकि यहां पर आपको लाखों करोड़ों में प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं और यहां पर आपको सैकड़ों की संख्या में product की कैटेगरी भी देखने को मिलेंगे और जब इतने सारे कैटेगरी होते हैं तब आपके पास बहुत ऑप्शन से आ जाते हैं क्या आपको audience के बीच कौन कौन से प्रोडक्ट को बेचना है।
Amazon association.
Amazon से shopping पूरी दुनिया करता है और यह एक विश्व का सबसे बड़ा shopping website है और Amazon के जरिए दुनिया में बहुत ही ज्यादा online shopping किया जाता है और यह लोगों के बीच काफी trusted shopping platform है तो अगर आप यहां पर affiliate join करते हो तो आपको बहुत ही फायदा होगा।
Flipkart affiliate program.
हमारे भारत में सबसे ज्यादा अगर shopping की जाती है तो वह है Flipkart से क्योंकि यहां पर त्योहारों के समय में महा सेल लगती है जिसमें की प्रोडक्ट का कीमत बहुत ही कम होता है जिसके कारण लोग बहुत दिन ज्यादा शॉपिंग करते हैं। अगर आपके पास audiance है और कोई त्यौहार आ जाता है तो इस बीच आप बहुत ही अच्छा खासा Affiliate marketing से कमा सकते हैं।
4. Create affiliate link.
जब आपका affiliate account बन जाता है तब एक आप affiliate marketer कहलाते हो लेकिन अभी आप affiliate marketer नहीं हो. दोस्तों Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए बड़ी-बड़ी e commerce कंपनियों affiliate प्रोग्राम में join होने के बाद उनके प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक आपको बनाना होगा और उस लिंक को अपने ऑडियंस के साथ शेयर करना होगा अगर आपका ऑडियंस आपके link से कोई भी प्रोडक्ट खरीदना है तो उसका कमीशन आपको 10-15 दिन में मिलेगा।
आपको affiliate link कॉपी करना है और आपका कस्टमर जहां-जहां भी है यानी कि जिस सोशल मीडिया platform पर है वहां पर आपको अपना affiliate link शेयर करना है जब का कोई भी ग्राहक उस लिंक के जरिए वह अगर अपना सामान मांगआता है आपको उसमें से 5 या 10 पर्सेंट कमीशन मिलेगा।
ये भी पढ़ें –
- Email marketing कैसे करें.
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये.
- नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें.
- धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए …
Amazon affiliate account बनाएं.
तो ऊपर हमने बात की कि आप को किस प्रकार से Affiliate marketing की शुरुआत करनी चाहिए अब हम आपको बताते हैं कि आप affiliate account कैसे बना सकते हो। अगर आप Affiliate marketing करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास affiliate account अकाउंट होना बेहद जरूरी है।
आज के समय में अमेजन से छोटी-छोटी कंपनियां भी affiliate चलाती हैं क्योंकि उसे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट लोगों के बीच बेचना होता है तो आप चाहें तो दूसरी कंपनियां काफी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन फिलहाल में अभी मैं बता रहा हूं कि कैसे आप अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बना सकते हो।
Step-1. सबसे पहले आप जो browser का इस्तेमाल करते हैं वह browser open करें.
Step-2. ब्राउज़र ओपन करने के बाद वहां सर्च करें , Amazon affiliate program.
Step-3. उसके बाद आपको गूगल के first no. पर Amazon का website नजर आएगा उस पर आपको क्लिक करना है.
Step-4. उसके बाद आप Amazon affiliate के होम पेज पर आ जाएंगे.
Step-5. होम पेज पर आ जाने के बाद आपको right side कॉर्नर में sine up का options दिखाई देगा.
Step-6. Sine up पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस नजर आएगा जो कि नीचे फोटो में देख सकते हैं.
Step-7. आपको नीचे दिखाई देगा create your Amazon account उस पर आपको क्लिक करना है.
Step-8. उसके बाद अकाउंट बनाने का form खुल जाता है जहां पर आपको कुछ जानकारियां भरनी होती है.
Step-9. यहां पर आपको अपना नाम ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर नीचे create your Amazon account पर क्लिक कर देना है.
Step-10. उस पर click करने के बाद आपके सामने एक new window ओपन होगी जहां पर आप से पूरी detail में जानकारी ली जाएगी.
Step-11. सबसे पहला रहेगा account information, अकाउंट इनफार्मेशन में अपना address डालना है यानी कि जो जो चीज आपसे मांगा जाएगा वह पर आपको fill करते जाना है.
यहां पर आपको नीचे दो options दिखाई देंगे, पहला वाला में आपको पहले वाले options को ठीक ✓ करना है. और दूसरा वाला मैं आपसे पूछा जाता है कि क्या आप एक अमेरिकी नागरिक हो तो वहां पर आपको no कर देना है.
Step-12. Next करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपके पास कोई YouTube channel या फिर कोई एप्लीकेशन या वेबसाइट है तो उसका लिंक आपको देना है अगर आपके पास मौजूद है इनमें से कोई भी चीज तो।
Step-13. ऊपर बताए गए कामों को करने के बाद फिर आपको next पर click करना है जब next पर clut करोगे तब आपसे profile information मांगा जाएगा तो चलिए हम देखते हैं कि आपको प्रोफाइल information देते समय क्या क्या information भरना है।
Associates Store ID – यहां पर आपको वह नाम डालना है जो आप अपने अकाउंट का नाम रखना चाहते हैं अपनी पसंद के मुताबिक नाम रखें।
websites or mobile apps – आपके पास कोई मोबाइल एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट है तो उसके बारे में जानकारी देनी है. और जो जानकारी देंगे वह इंग्लिश में आपको लिखना है।
describes your websites or mobile apps – के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपका वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन किस चीज की जानकारी देता है। चेक बॉक्स आपको दिखाई देगा. आपका एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट जिस कैटेगरी से है उस कैटेगरी को चुन लें।
Amazon item – आपसे पूछा जाएगा कि आप किस प्रकार के प्रोडक्ट को अपने साइट पर दिखाना चाहते हैं. नीचे आपको बहुत से कैटेगरी देखने को मिलेंगे बहुत से ऑप्शंस देखने को मिलेंगे आपको जो भी प्रोडक्ट दिखाना है वह product categories को को सेलेक्ट कर ले.
Step-14. आपको इसी प्रकार ठीक से पढ़ पढ़ कर जितने भी information है वह डाल दें और जो भी इंफॉर्मेशन डालिए गा वह बिल्कुल सही सही डालिए गा इससे आपको आगे कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अगर आपको Amazon affiliate account बनाने में दिक्कत हो रही है तो नीचे एक youtube video है आप उस यूट्यूब वीडियो के जरिए समझ सकते हैं अमेजॉन affiliate account बनाने के बारे में हालांकि मैं इस पर अलग से एक आर्टिकल जल्द लाने वाला हूं।
Affiliate product ज्यादा से ज्यादा sell कैसे करें.
अब जब आपने affiliate account भी बना लिया है और अब बारी आती है कि ज्यादा से ज्यादा sell कैसे लाएं. Affiliate marketing में सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको सबसे ज्यादा sales लाने होंगे और सेल्स लाने के लिए आपके पास costumer होना चाहिए तो चलिए हम देखते हैं कि आपको क्या-क्या करना चाहिए जिससे कि आपको शुरुआती दिनों में हैं sales मिलना शुरू हो जाए।
अगर आपको बहुत ज्यादा sales लाने हैं तो आप अपनी खुद की एक website बना लीजिए इससे होगा कि जो भी कस्टमर आएगा वह सीधा आपके वेबसाइट पर आएगा और वहां पर उसको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे ऐसे में वह अपनी पसंद का प्रोडक्ट खरीद सकता है।
आपको बता दें Amazon affiliate में अगर आप कोई भी product का link costumer के साथ शेयर करते हैं और costumer वह product अगर नहीं खरीदता है और कोई दूसरा प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उसका भी commission आपको मिलेगा क्योंकि वह आपके affiliate link से प्रोडक्ट को खरीदा है। आपको affiliate marketing सीखने के लिए कोई course लेने की आवश्यकता नहीं है।
मैंने देखा है बहुत से जगह free जो सामान मिलती है या फिर free में जो ज्ञान मिलती है उसका कोई Velu ही नहीं देता है वही जो पैसे लगाकर कोई चीज सीखता है तो उसका वैल्यू देता है आपको यही जानकारी कहीं paid course में मिलेंगे इसलिए मैं आपसे कहूंगा कि जब आपको कोई जानकारी फ्री में मिल रही है तो आपको उसका लाभ जरूर लेना चाहिए।
Create landing page.
अगर आप चाहते हैं कि आप एक professional affiliate marketer की तरह दिखो और एक प्रोफेशनल एफिलिएट मार्केटिंग की तरह काम करना चाहते हो तो इसके लिए आपको landing page बनाना चाहिए अब आप में से बहुत से लोगों को मालूम नहीं होगा कि landing page होता क्या है. आपको बता दें, जिस page या फिर जिस URL पर बहुत ही ज्यादा visitors आते हैं उसे हम landing page कहते हैं यह लैंडिंग पेज हमारी वेबसाइट का होम पेज भी हो सकता है।
तो अब आप सोच रहे हैं कि हम इसको बनाएंगे तो इससे हम को क्या फायदा मिलेगा तो दोस्तों आपको इस से बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा चलिए देखते हैं क्या-क्या फायदे आपको मिल सकते हैं।
अगर आप एक अपना landing page बनाते हो तो वहां पर आप अपने product का link लगा सकते हो साथ ही अपने profile यानी कि social media platforms क link लगा सकते हो ताकि जो भी कस्टमर अगर आपसे संपर्क करना चाहते हैं वह आसानी से बात कर सकता है। फिलहाल मैंने इस पर एक पोस्ट पहले से ही लिख रखा है अगर आप लैंडिंग पेज बनाना चाहते हो या फिर उसके बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमारी लैंडिंग पेज कैसे बनाएं वाली पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
आपको यह बात ज्यादा Velu al नहीं लग रही होगी लेकिन जब इससे आपको फायदा मिलने और इसकी कुछ खास बातें जब आपको मालूम चलेगी तब आप इस पर जरूर ध्यान दीजिएगा हालांकि अभी इसे आप जरूर ध्यान दें।
Create google ads.
दोस्तों अगर आप शुरुआती दिनों से ही product पर seals लाना चाहते हो तो इसके लिए आप google ads का इस्तेमाल करके बहुत ही जल्द बहुत ही ज्यादा प्रोडक्ट का seals ला सकते हैं. अभी जो आप आर्टिकल पढ़ रहे हैं affiliate marketing meaning in hindi इस article में कहीं ना कहीं आपको ads दिखाई देंगे वह ads google के हैं और वह गूगल के द्वारा ads दिखाए जा रहे हैं।
ठीक इसी प्रकार से आपको जो भी product seals करनी है उससे जुड़े आपको विज्ञापन चलाना है जब आप विज्ञापन चलाएंगे तो आपका प्रोडक्ट बहुत ही कम समय में हजारों लोगों की नजरों में जाएगा तो ज्यादा से ज्यादा sell आ सकता है। तो अगर आपके पास शुरुआती दिनों में पैसे हैं एफिलिएट मार्केटिंग में अगर आप पैसे इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो आप इस जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हो और आपको इसका रिटर्न भी बहुत जल्द मिल जाएगा।
Affiliate marketing और network marketing में अंतर.
अब आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो कि Affiliate marketing या network marketing को एक ही नजरों से देखते होंगे लेकिन Affiliate marketing और नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत अंतर है यह दोनों कभी एक नहीं हो सकता है हां थोड़ा बहुत दोनों का कुछ काम करने का model जरूर मिलता है तो चलिए देखते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग नेटवर्क मार्केटिंग में अंतर क्या है।
Affiliate marketing में आपको product को सेल करना होता है, यहां पर आपको एक unique affiliate link मिलता है जिसके जरिए आप प्रोडक्ट को किसी भी आदमी के साथ seale करके उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं और वही नेटवर्क मार्केटिंग की बात करें तो नेटवर्क मार्केटिंग में आपको टीम बनाना पड़ता है जब तक नहीं आप नेटवर्क मार्केटिंग में जब तक आप लोगों को नहीं जोड़गे तब तक आपका पैसा नहीं बनेगा नेटवर्क मार्केटिंग क्या है एवं नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें विस्तार से पोस्ट लिखा है आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
- Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
- Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ] ऐसे करें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश ।
- Realme kaha ki company hai – रियल मी का मालिक कौन है. पुरी जानकारी हिंदी में।
FAQ. Affiliate marketing in Hindi.
अब हम एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी से जुड़े कुछ सवाल जवाब करेंगे. आपके मन में कुछ ऐसे सवाल होंगे जिसका जवाब आप जानना चाहते हैं इसलिए हम सोचे affiliate marketing in hindi से जुड़े कुछ सवाल का जवाब इस पोस्ट में दे देते हैं।
Q. एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं?
Affiliate marketing करने के लिए आपको किसी बड़े शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर एक affiliate account बनाना होगा. Affiliate account बनाने के बाद e commerce वेबसाइट पर मौजूदा प्रोडक्ट को अपने affiliate link में बदलकर उसे social media पर शेयर करें। उस प्रोडक्ट के link को वहां शेयर करना है जहां कि लोग उसे देखें और जब वह आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आपको पैसा मिलेगा तो इसी प्रकार से affiliate marketing करते हैं।
Q. Affiliate marketing करके कितना कमाया जा सकता है?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का कोई अंत नहीं है इसमें आप जितना ज्यादा मेहनत करोगे आपको उतना ज्यादा पैसा बनेगा। अभी के दौर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि ऑनलाइन Affiliate marketing करते हैं और महीने के लाखों रुपए से ज्यादा कमाते हैं तो यह उनके काम पर निर्भर करता है कि वह इस field में कैसा performance कर रहा है। Affiliate marketing से unlimited कमाया जा सकता है।
निष्कर्ष:-
तो हम आप लोगों से यही उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल affiliate marketing in hindi एवं affiliate marketing kya hai को पढ़कर आपको पसंद आया होगा और affiliate marketing meaning in hindi के बारे में आप लोग बहुत ही अच्छी तरह से जाने होंगे अगर आप लोगों को यह आर्टिकल affiliate marketing kaise kare से कुछ सीखने को मिला है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इस पोस्ट को आप के द्वारा अपने दोस्तों को शेयर करने से हमें आपकी तरफ से काफी मदद मिलेगी इसलिए अगर आप हमारी मदद करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे फेसबुक व्हाट्सएप देते हैं सोशल मीडिया अकाउंट पर affiliate marketing in hindi वाले पोस्ट को शेयर करें।
और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उससे सवाल को आप नीचे कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं और हम आपका सवाल के जवाब को तुरंत देने का प्रयास करूंगा।