क्या आपलोग Paytm se paise kaise kamaye खोज रहे हैं अगर हां तो हम इस post में आपको online Paytm se paise kaise kamaye jate hain आपको बताने वाले हैं. इस पोस्ट में पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं में जो तरीके जो बताए गए हैं वह सिर्फ Paytm के ही इस्तेमाल से पैसे कमाए जा सकते हैं.
वैसे अगर आप best paytm cash earning app in hindi के बारे में जानना चाहते तो उसके बारे में भी हम आपको बता देंगे जिसे आप download करके रोज का 500 से ₹600 रोज कमा सकते हो. तो चलिए जानते हैं Paytm se paise kaise kamaye 2021 एवं Paytm se unlimited paise kaise Kamaye उन चीजों के बारे में हम जानेंगे।
Paytm se paise kaise kamaye
दोस्तों अगर आप paytm से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पेटीएम application को अपने मोबाइल फोन में install करना होगा उसके बाद उसमें account बनाना होगा. तब आप पेटीएम से पैसे कमाने के तरीके को आजमा कर पेटीएम से रोज पैसे कमा सकते हो. तो चलिए पहले हम बात करते हैं paytm account kaise banaye.
paytm account kaise banaye.
- paytm account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Paytm app को डाउनलोड करना होगा. अगर आपके पास पहले से पेटीएम एप्लीकेशन मौजूद है तो आप उसे ओपन कर लें.
आपकी सुविधा के लिए मैंने नीचे पेटीएम एप्लीकेशन का लिंक दिया है आप यहां से डाउनलोड कर लीजिएगा।
- आपको ऊपर दिए गए लिंक से पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है उसके बाद ओपन कर लेना.
- जब आप पेटीएम एप्लीकेशन खोलोगे तो आपको login का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर click कर देना है. Login का option ना दिखने पर left side में 3 लाइन पर किल्क करें. वहां Login का option होगा.
- यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक, login to access your profile, दूसरा ऑप्शन होगा create a new account इस पर आपको click करना है.
- Next page open होने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालने को कहेगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP verify कर ले.
- मोबाइल नंबर से वो OTP verify करने के बाद भी हम आपसे और भी जरूरी information मांगेगा उसे आप पूरा भरें.
अब आपका पेटीएम अकाउंट बन गया है लेकिन इससे लेनदेन और पेटीएम से पैसे कमाने के लिए आपको kyc complete करनी होगी जिसके बाद आप पेटीएम के अन्य सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं.
वैसे अगर आप लेनदेन करना चाहते हैं तो अभी पेटीएम पर बैंक अकाउंट जोड़कर आप लेनदेन करना शुरू कर सकते हो बस शर्ते कि आपका मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ा हो।
फिलहाल अभी आप मोबाइल नंबर से अकाउंट बना ले बाद में आप kyc complete करिएगा।
अब आपका पेटीएम अकाउंट बनकर तैयार हो गया है. अब हम नीचे बात करते हैं कि कैसे आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हो.
Paytm se paise kaise Kamaye.
चलिए जानते हैं Paytm se paise kaise kamaye jate hai. हमारे द्वारा नीचे बताए गए सभी तरीके से आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हो आपको बस विश्वास से पेटीएम एप्लीकेशन पर काम करना होगा।
1. Paytm money.
Paytm से पैसे कमाने के लिए हम Paytm money का इस्तेमाल करेंगे. यह एप्लीकेशन 100% सुरक्षित है और Paytm money एप्लीकेशन पर आप 50 रुपए इंवेस्टमेंट करके उससे 100 से 200 रुपए कमा सकते हो.
पेटीएम मनी पेटीएम का ही प्रोडक्ट है और इसकी मदद से stock को खरीद कर बेच कर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं यानी कि इस प्लेटफार्म से आप पैसे से पैसा बनाना जान सकते हैं लाखों रुपए कमा सकते हैं।
तो ऐसे में अगर आपके पास 100 – 50 रुपए पड़े हो तो उसे आप पेटीएम मनी में इन्वेस्ट करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो।
पेटीएम मनी का इस्तेमाल मैं खुद करता हूं और इनसे मैंने अभी तक 25000 रुपए से ऊपर कमा लिया है तो अगर आप एटीएम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पेटीएम के प्रोडक्ट पेटीएम मनी को एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
यह एप्लीकेशन एक stock trading एप्लीकेशन है और पेटीएम मनी के जरिए पैसे को दुगुना बनाया जा सकता है और 100% सुरक्षित एप्लीकेशन और इसका इस्तेमाल करने के लिए कोई भी आदमी को अपना पर्सनल डॉक्यूमेंट लगाना होता है उसके बाद इससे लाखों रुपए कमा सकता है।
नीचे प्रोसेस आपको बताता हूं कैसे आप पेटीएम मनी पर अकाउंट बना सकते हो.
Step-1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और वहां पर अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर दे कर आगे बढ़े।
Step-2. ऊपर दिए गए लिंक से जानकारी भरने के बाद आपको प्ले स्टोर पर ले जाएगा जहां पर आपको पेटीएम मनी app डाउनलोड करने को कहेगा आप पेटीएम मनी ऐप डाउनलोड कर ले।
Step-3. अब पेटीएम मनी ऐप खोलें और नीचे दिए गए वीडियो को देखते जाएं और बताए गए प्रोसेस को करते जाएं।
Video source:- ISHAN LLB
2. Refer and earn.
बहुत से लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वह कभी इस बात पर ध्यान नहीं देते कि हम Paytm पर Refer and earn कर के भी पैसे कमाए जा सकते हैं.
ऊपर दिए गए link से paytm को install करने के बाद आपको उसमें account बनाकर अपना bank account को जोड़ लेना है. उसके बाद आपको पेटीएम ओपन करना है और home screen पर करना है आपको सबसे नीचे Refer and earn का option देखने को मिल जाएगा.
अगर आप उसे लिंक से किसी अन्य व्यक्ति को पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड करवाते हो तो आपको एक डाउनलोड के ₹100 मिलेंगे. अगर आप 10 व्यक्ति को पेटीएम एप्लीकेशन रेफर करते हो तो आपको 100×10= 1000 रुपए मिलेंगे. सिर्फ और सिर्फ आप पेटीएम एप्लीकेशन लोगों से डाउनलोड करवा कर आप ₹1000 कमा सकते हो।
वैसे अगर आप रोज 10 डाउनलोड करवाते हैं तो आपको ₹30000 महीने पेटीएम एप्लीकेशन से पैसे आ जाएंगे।
तो अभी डाउनलोड करें पेटीएम और रेफर करना शुरू करें।
Download
चलिए अब दूसरा तरीका जानते हैं Paytm se paise kaise kamaye 2021
3. Cashback.
Cashback का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि हम कैशबैक के जरिए Paytm se paise kaise kamaye 2021. तो चलिए आपको हम नीचे इसके बारे में विस्तार से बताते हैं जिसके बाद आप जान जाएंगे कि कैसे आप कैशबैक के जरिए पेटीएम से हजारों रुपए कमा सकते हो.
मान लीजिए कि आप कोई भी राशन का सामान अपने आसपास की या बाजार के दुकानों में खरीदने जाते हैं. वहां से राशन का सामान लेकर आप उस दुकानदार को cash में payment करते हैं. ऐसी जगह अगर आप पैसे को cash मैं ना देकर अपने पेटीएम एप्लीकेशन से दुकानदार को पैसे देते हो तो उसके बदले आपको Cashback received होगा।
सिर्फ आप दुकानदार को payment करके ही पैसे नहीं कमा सकते हो बल्कि इससे पैसे कमाने के अन्य तरह हैं जिसके payment को अगर आप online Paytm से payment करते हैं तो उसके बदले आपको cashback मिलते हैं. नीचे मैंने लिस्ट में बताया है कि आप किस किस चीज के पैसे पेटीएम के जरिए से भरेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे।
- Mobile recharge.
- DTH recharge.
- Book gas cylinder.
- Electricity bills.
- Metro recharge.
ऊपर जितने भी तरीके हैं अगर उसको आप direct cash ना देकर Paytm application से payment करते हो तो उसके बदले आपको भारी cashback मिलेगा जिससे आपके पैसे की भी बचत होगी।
इस तरीके को जाने के बाद आपके मन से यह सवाल थोड़ा-थोड़ा हट रहा होगा कि Paytm se paise kaise kamaye jate hai.
4. Became a merchant.
Paytm se paise kaise kamaye मैं से अब हम जानते हैं कि कैसे हम Became a merchant से पैसे कमा सकते हैं.
अगर आपने Became a merchant का नाम पहली बार सुना है तो मैं इसके बारे में आपको थोड़ा सा बता देता हूं. Became a merchant का मतलब एक व्यापारी होता है खैर छोड़िए इसको हम छोड़ देते हैं जानते हैं कि Became a merchant से पैसे कैसे कमा सकते हैं.
आपने देखा होगा कि पेटीएम एप्लीकेशन में Paytm mall का option. जहां आप किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को पेटीएम के जरिए घर पर मंगा सकते हैं.
अगर आप किसी चीज़ का दुकान कर रहे हैं या आपके पास किराना स्टोर है तो Became a merchant के जरिए Paytm mall पर अपने दुकान का सामान जोड़ सकते हैं जिससे आसपास के costumer जो paytm application चलाते हैं वह देखेगा कि मेरे नजदीक में ही ऑनलाइन सामान मिल रहा है तो वह वहां से सामान खरीदेगा. जिससे आपको काफी मुनाफा होगा।
ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले Became a merchant को join करना होगा. उसके बाद आप अपने दुकान के किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को Became a merchant के जरिए Paytm mall पर जोड़ सकते हो इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिलेंगे और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिलेंगे तो आपको पैसे भी बहुत ज्यादा होंगे।
इस तरीके को आजमा कर बहुत से दुकानदार काफी पैसे कमा रहे हैं. इधर 2019 में एक सर्वे किया गया था जिसमें पाया गया था कि पेटीएम एप्लीकेशन को 35 करोड़ लोग से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं और अभी 2022 आने वाला है तो आप सोच सकते हैं कि कितना आप अपने दुकान के प्रोडक्ट को पेटीएम पर उपलब्ध कराकर पैसा कमा सकते हैं।
Paytm se paise kaise kamaye 2021 मैं से ये तरीका आपको ज्यादा अच्छा नहीं लगा होगा अगर आपके पास किसी भी प्रकार का दुकान है तभी आप इस तरीके से पेटीएम से पैसे कमा सकते हो।
ये भी पढ़ें:-
- referral code kaise banaye – ऐसे बनाओं।
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ] गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस से कमाओ पैसे.
paytm se paise kaise kamaye App.
दोस्तों Paytm से unlimited पैसे कमाने के लिए हम कुछ free paytm cash earning app का इस्तेमाल करेंगे जिससे आप जान जाएंगे कि पेटीएम से पैसे कैसे कमाए.
paytm se paise kaise kamaye App.
1. WinZO.
अगर आपने पहले कभी WinZO एप्लिकेशन का नाम नहीं सुना है पर इसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं. WinZO एप गेमिंग एप्लीकेशन है यहां आप गेम खेलकर अच्छा खासा पेटीएम कैसे कमा सकते हो. विंजो एप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा वहां अकाउंट बनाना होगा तो चलिए अकाउंट बनाने का प्रोसेस जानते हैं।
- नीचे विंजो एप्लिकेशन का लिंक दिया है आप अगर इस लिंक से विंजो एप्लिकेशन डाउनलोड कर और refferal code डालते हो तो तुरंत आपको ₹50 मिलेंगे.
Use refer code:- ABHD18E6
- ऊपर दिए गए लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करना है और जो मोबाइल नंबर पर दिया में रजिस्टर है उस नंबर से अकाउंट बना ले.
- अकाउंट बना लेने के बाद आपको बहुत सारे गेम्स देखने को मिलेंगे आप उन गेम्स को खेल कर 100 से ₹200 कमा सकते हो.
- इस एप्लीकेशन में रेफर सिस्टम भी है अगर आप 25 लोगों को विंजो एप्लिकेशन अपने लिंक से डाउनलोड कर आते हो तो आपको ₹5000 मिलेंगे वह भी आपके बैंक अकाउंट में.
तो अगर आप पेटीएम कैश कमाना चाहते हैं ये ढूंढना Paytm se paise kaise kamaye बंद करिए और अभी हमारे लिंक से विंजो एप्लिकेशन डाउनलोड करें और रेफरल कोड डालकर अकाउंट बनाकर पैसे कमाना शुरू कर दें।
Use refer code:- ABHD18E6
ये भी पढ़ें:-
Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
2. Paytm first game.
यह एप्लीकेशन भी gaming एप्लीकेशन है इसमें आपको Paytm cash कमाने के लिए ढेर सारे गेम्स मिल जाते हैं जिसे आप अपने मोबाइल फोन में खेल कर रोज के हजारों रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं. जिससे आपका सवाल Paytm se paise kaise kamaye मन से हट जाएगा. चलिए देखते हैं कैसे हम Paytm first game का इस्तेमाल करेंगे.
- सबसे पहले आपको Paytm first game download करना है डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर भी सर्च कर सकते हैं या हमारे पोस्ट में भी इसका लिंक मिल जाएगा.
- डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर से वहां अकाउंट बना ले याद रखें वही मोबाइल नंबर डालें जिससे आपका पेटीएम अकाउंट बना हो.
- अकाउंट बना लेने के बाद इसके होम पेज पर आप आ जाएंगे और आपको बहुत सारे गेम देखने को मिलेंगे आप उनमें से किसी भी गेम को खेल कर 100 से ₹200 दिन के कमा सकते हो.
इस एप्लीकेशन में गेम खेलने के अलावा refferal system है यानी कि इस गेम को आप दूसरे लोगों के साथ रेफर करते हो और उनसे एप्लीकेशन डाउनलोड करवा लेते हो तो आपको उसके तुरंत पैसे मिलेंगे जिस पैसे को आप अपने पेटीएम मैं ले सकते हो.
3. Rummy Game.
Rummy Game का नाम अगर आपने पहली बार सुना है तो आपको Rummy का मतलब नहीं पता होगा तो चलिए मैं इसका मतलब भी बता देता हूं उसके बाद बात करेंगे कैसे आप Paytm cash कमा सकते हो.
Rummy एक ऑनलाइन ताश खेलने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में आप ऑनलाइन ताश खेल कर अच्छा पैसा कमा सकते हो. अगर आप ऑफलाइन ताश खेलते हैं और खेलने में माहिर हैं तो आप इसे जरूर आजमाएं।
ऑनलाइन ताश खेलने और पैसे कमाने के बहुत application है. Rummy Game जैसा एप्लीकेशन एक teen patti rich है यहां भी आप ऑनलाइन ताश खेल कर पैसे कमा सकते हो.
इस एप्लीकेशन से आपको पैसे कमाने के लिए. आपको ताश खेलना बढ़िया आना चाहिए तभी आप इन से पैसे कमा सकते हैं. इस एप्लीकेशन में गेम शुरू करने से पहले आपको कुछ पैसे जोड़ने पड़ेंगे उसके बाद आप इसे खेल सकते हैं.
तो पैसे कमाने के लिए आप Rummy Game या फिर teen patti rich को तुरंत डाउनलोड करें और अभी से पेटीएम कैश कमाना शुरू करें। यह जो तरीका मैंने बताया है इनसे आप जरूर जान गए होंगे Paytm se paise kaise kamaye.
ये भी पढ़ें:-
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 40000 हजारा ] 14 तरीके से घर बैठे पैसे कमाएं। जानें हिंदी में
4. Pocket Money.
Pocket Money एप्लीकेशन Paytm cash कमाने के लिए आपको बहुत अच्छा साबित हो सकता है. अगर आपके मोबाइल फोन में रोज बहुत सारा एमबी बस जाता है और आप उसका उपयोग नहीं कर सकते हैं तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे तो उसके पैसे आपको मिलेंगे जिस पैसे को आप अपने पेटीएम अकाउंट में ले सकते हो.
इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे task दिए जाते हैं. जिसे पूरा करने पर आपको instant Paytm cash दिया जाता है. इस एप्लीकेशन में बताए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर आपको 100 से ₹200 मिल जाएंगे इससे आपका मोबाइल का डाटा सही जगह इस्तेमाल होगा और आप पैसे भी कमा लेंगे.
और अभी आप खोजना बंद कीजिए पेटीएम से पैसे कैसे कमाए और इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए और अपने बचे हुए data से एप्लीकेशन में दिए गए task को पूरा करें और पैसे कमाए.
5. Rozdhan App.
Rozdhan App की मदद से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो यह भी पॉकेट मनी एप्लीकेशन के जैसा है यानी कि आप अपने मोबाइल फोन में बचे हुए data का इस्तेमाल कर पेटीएम कैश कमा सकते हो.
चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप रोजधन एप्लीकेशन की मदद से पेटीएम कैश कमा सकते हो.
अगर आपको आर्टिकल लिखने का शौक है या आप आर्टिकल लिखना पसंद करते हैं तो यहां आपको आर्टिकल लिखने का भी ऑप्शन दिया जाता है. आप न्यूज़ वाला आर्टिकल लिखकर उससे रोज स्थान पर पब्लिक करके पैसे कमा सकते हो. आपको जो भी टॉपिक में इंटरेस्ट है वह टॉपिक चुने और आर्टिकल लिखना शुरू करें.
इस एप्लीकेशन में भी रेफर सिस्टम है अगर आप इस एप्लीकेशन को दूसरे लोगों के साथ शेयर करते हो तो आपको 15 साल वाइन मिलते हैं और इसको आप ऐसे में कन्वर्ट करके पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हो.
इस एप्लीकेशन में Survey और App Installation, का भी सुविधा है इससे पूरा करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो अगर आपके मोबाइल फोन में डाटा बचा हुआ है तो आप App Installation की मदद से अपने महीने का रिचार्ज निकाल सकते हो.
मैंने आपको इतने तरीके बता दिए हैं जिससे आप जान गए होंगे Paytm se paise kaise kamaye अगर आपको यह पसंद नहीं आया तो आप हमें कमेंट करें हम फिर से पेटीएम से पैसे कैसे कमाए पोस्ट को update कर देंगे।
पेटीएम से पैसे कैसे कमाए.
Video cradit:- recharge offers
हमें लगता है कि इस पोस्ट Paytm se paise kaise kamaye से आपको उचित जानकारी मिली होगी. अगर आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें उसका उत्तर में जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा.
मैं चाहता हूं कि मेरे साइट पर जिस चीज को खोजने के लिए ऑडियंस आए हैं उसके बारे में संपूर्ण जानकारी उनको जरूर मिले इसलिए मैंने अपनी तरफ से इस पोस्ट पेटीएम से पैसे कैसे कमाए को बेहतर ढंग से लिखने का प्रयास किया अगर कोई चीज में गलती हो गई हो तो माफ करें.
धन्यवाद।
5 Comments
VIP GURUJI · November 13, 2021 at 12:40 pm
12% Club app kya hai ?
12% Club App से paise उधार कैसे लें ?
Refer करके 12% Club App से paise kaise kamaye ?
तुरंत पाए 100000 तक का लोन
ISKE BARE ME BHI JANKARI DE BHAI PLEASE
Dinesh Kumar · November 16, 2021 at 6:16 am
nyssss information share ki hai aapne
Manish Chhimpa · November 19, 2021 at 7:46 am
bahut achhi jankari
Nisar Khan · November 30, 2021 at 2:54 pm
nice info sir thanks Paytm Se Paise Kaise Kamaye
Tekhindi Team · November 24, 2022 at 5:20 pm
Paise Kaise Kamaye के ऊपर यह पोस्ट आपने काफी अच्छा लिखा है।