नमस्ते दोस्तों, अगर आप ढूंढ रहे हैं, Laptop Se Paise Kaise Kamaye तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं जहां पर मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर से पैसे कैसे कमा सकते हैं। आए दिन लोग अक्सर इंटरनेट पर घर बैठे कंप्यूटर से पैसा कमाने का आसान तरीका ढूंढते रहते हैं लेकिन उन्हें सही तरीके के बारे में मालूम नहीं चलता है लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
आजकल के दौर में हर कोई मोबाइल फोन चलाते चलाते Laptop और Computer का इस्तेमाल करने लगे हैं और जिनके पास कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है तो वह लोग search करते हैं Computer se paise kaise kamaye 2023. बहुत सारे लोग सोचते हैं कि काम करने का साधन एक बार आ जाने के बाद हमें पैसे की बारिश होने लग जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होता है। दोस्तों पैसे कमाने के लिए हमें कुछ ना कुछ करना होता है।
बहुत सारे ऐसे नौजवान है जो कि आजकल के समय में Laptop या फिर Computer खरीद कर Video game खेलना पसंद करते हैं या फिर ऐसे भी कुछ स्टूडेंट है जो की लैपटॉप अपनी पढ़ाई के लिए लेते हैं। ऐसे नौजवान या फिर बच्चों को मैं बता दूं, अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है तो आप जरूर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचें क्योंकि आज के समय में से बहुत सारे लोग हैं जो की लाखों रुपए महीने ऑनलाइन कमाते हैं।
दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको जितने भी लैपटॉप से पैसे कमाने के तरीके बताऊंगा उसको करने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी, learning, consistency, money. ऐसे बहुत सारे काम है जिसको ऑनलाइन शुरू करने के लिए हमें कुछ पैसे भी लगा सकते हैं लेकिन एक बार शुरू हो जाने के बाद उसे हम कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
मैं 2020 से Laptop से काम करके ऑनलाइन पैसे कमा रहा हूं और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको मैं जो भी जानकारी इस पोस्ट में दूंगा वह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा और उनका इस्तेमाल करके आप जरूर पैसे कमा सकते हैं। कुछ दिन पहले मैंने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पर पोस्ट लिखा था जिनमें मैंने बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके भी बताए हैं अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा तो पढ़ सकते हैं।
तो आज किस लेख में Laptop/Computer से पैसे कमाने के जितने भी तरीके होते हैं उन सभी तरीकों को मैं बताने वाला हूं और हमें लगता है कि मैं जो तरीका आपको बताऊंगा वह आपको इंटरनेट पर बहुत ही कम आर्टिकल में देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं Laptop/Computer Se Paise Kaise Kamaye.
लैपटॉप/कंप्यूटर से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें.
दोस्तों अगर आप सच में Laptop se earning kaise kare जानना चाहते हैं तो स्टेप बाय स्टेप हमने जो भी चीजें आपको बताई है उनको एक बार जरूर ध्यान में रखें और उनके अनुसार काम करें और मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि आप जरूर Laptop/Computer की मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तो पहले चलिए देखते हैं लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चीजें होना जरूरी है।
- Laptop/Computer – ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हमारे पास काम करने के लिए साधन भी होना चाहिए इसलिए अगर आप अपने Laptop से पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले लेपटॉप खरीद लें उसके बाद ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचें।
- Internet – अगर आपके पास लैपटॉप है तो सुनिश्चित कर लें कि आपके पास एक मजबूत इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए. अगर आपके पास एक मजबूत इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप ऑनलाइन अच्छी तरह से कम नहीं कर पाओगे।
- Skill – लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए आपके पास आवश्यक कौशल और तरीके भी होना चाहिए. इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आपके पास लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से कौशल और तरीके होने चाहिए जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
- Consistency – ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके अंदर धैर्य होना भी बहुत जरूरी है. हो सकता है कि आपने जो काम शुरू किया है उससे पैसे आने में 4 से 5 महीने या फिर 1 साल भी लग सकते हैं तो इसलिए आपके अंदर धैर्य होना जरूरी है।
तो ऊपर बताए गए कुछ जरूरी चीजों को जरूर ध्यान में रखें और आपको बता दूं इनके अलावा भी आपको Online काम करते समय Software और Hardware की जरूरत पड़ सकती है जिनको मैं आगे बताने वाला हूं।
कंप्यूटर से पैसे कमाने के तरीके.
अगर आपके पास Computer है तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके जरिए आप महीने के ₹100000 से अधिक कमा सकते हैं। इस लेख में मैंने आपको Total 18 लैपटॉप से पैसे कमाने के तरीके बताएं जिनमें से आप किसी एक तरीके को करके आसानी से ₹50000 महीने कमा सकते हैं। Laptop Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित नीचे वीडियो भी है आप उसे देख सकते हैं।
Laptop Se Paise Kaise Kamaye – लैपटॉप से पैसे कैसे कमाएं.
सामान्य तौर पर हम सभी जानते हैं कि Youtube, Affiliate Marketing और Blogging जैसे ऑनलाइन कामों को करके पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन इस काम को करके किस तरीके से पैसे कमाए जाते हैं उनके बारे में आपको बहुत ही कम मालूम होगा। Blogging YouTube जैसे कामों को छोड़कर भी मैं अन्य तरीके के बारे में भी बताऊंगा जिसपर Internet पर बहुत कम लोग काम कर रहे हैं अगर आप उस पर काम करोगे तो जल्द से जल्द पैसे कमाने लग जाओगे।
इसलिए को मैंने कुछ ऐसे भी तरीके बताएं हैं जिसको करने के लिए आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 तक लगा सकते हैं लेकिन एक बार पैसे लगा देने के बाद उसे आप Unlimited पैसे कमा सकते हो। आपकी जितनी इच्छा होगी आप उतने पैसे कमा सकते हो तो चलिए देखते हैं लैपटॉप कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाते हैं और वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।
1. Ai Video से कंप्यूटर से पैसे कमाए.
अभी के समय में हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है और उसकी मदद से Instagram, Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपने देखा होगा कि एक वीडियो में graphics की तरह दिखने वाला फोटो बोलता है और वह कुछ Motivational Type का शब्द बोलता है और ऐसे वीडियो को आपने देखा होगा कि उसे पर Milion में view होते हैं।
दरअसल उस प्रकार के वीडियो AI Video होते हैं और AI का पूरा नाम Artificial Intelligence होता है। AI Video बनाना बहुत आसान है। अगर आप AI Video बनाकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड करते हो तो आपको बहुत सारे व्यूज मिलेंगे और आप बहुत कम समय में अच्छा खासा follower increase कर पाओगे। फिर आप इंस्टाग्राम पर तरह-तरह से पैसे कमा सकते हो।
अगर आपका भी कोई इंस्टाग्राम पेज या फिर Account है जिस पर बहुत ही कम Followers है और आप Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इस पर मैंने पहले आर्टिकल लिख रखा है इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए आप उसे पढ़ सकते हैं। अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे AI Video मौजूद हैं जिनकी मदद से आप बहुत कम समय में किसी भी तरह का Content तैयार कर सकते हैं।
AI Video से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाएं यह पेज बनाएं फिर AI Video अपलोड करना शुरू कर दें। जब आपके वीडियो पर अच्छा खासा View जाएंगे और आपके अकाउंट पर अच्छा खासा Followers हो जाएंगे तब आपको इंस्टाग्राम की तरफ से Instagram Bonus भी दिया जाएगा और वही आप Paid Promotion के जरिए लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
AI Video बनाने के लिए जरूरी टूल्स.
- lexica .art – AI Video बनाने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट से कोई पसंदीदा इमेज को डाउनलोड करें.
- Elevenlabs – एआई वीडियो में प्रोफेशनल वॉइस देने के लिए 11 लैब पर जाएं और आपका वीडियो जिस टॉपिक पर है और आप जो कंटेंट बताने वाले हैं वहां पर लिखें और उसे वॉइस में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर ले.
- D-DI – इस वेबसाइट पर जाएं और आपने जो इमेज और वॉइस को रिकॉर्ड किया है यहां पर अपलोड करें और जनरेट पर क्लिक कर दें बस चंद सेकंड में आपका आई वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगा।
तो ऊपर बताए गए तीन Steps को फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल फोन के जरिए AI Video को बना सकते हैं और उसे इंस्टाग्राम अकाउंट और फेसबुक अकाउंट पर भी अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद आपके वीडियो पर बहुत सारे व्यूज आएंगे तब जाकर आप बहुत सारे पैसे कमा पाओगे। हमें लगता है कि लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए यह तरीका बिल्कुल नया है और काफी कामयाब भी हो।
2. एफिलिएट मार्केटिंग करके लैपटॉप से पैसे कमाए.
दोस्तों अपने Affiliate Marketing का नाम तो जरुर सुना होगा यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल होता है जिसमें आपका प्रोडक्ट नहीं होता है फिर भी इस बिजनेस को करने पर आपको बहुत पैसे बनते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में किसी दूसरे कंपनी के Product को प्रमोट करना होता है और उसके Sell हो जाने पर हमें उसके बदले में कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है जिसे हम Affiliate Marketing कहते हैं।
अभी इंटरनेट के समय में एफिलिएट मार्केटिंग करके लोग लाखों रुपए महीने कमाते हैं। Affiliate marketing कई तरह के होते हैं. अगर आप लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आपने एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें जानना चाहते है तो मैं इस पर पूरी डिटेल में पोस्ट लिखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।
वैसे तो अब भी आपको बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट और कंपनी देखने को मिल जाएगी जहां पर आप Product को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। हमें लगता है कि Internet पर जो मौजूद Website और Company है उसकी मदद से आपको पैसे कमाने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है या फिर आप नहीं भी कमा सकते हो इसलिए मैं आपको एक ऐसे Course के बारे में बताने वाला हूं जिसको खरीदने के बाद आप बहुत कुछ सीख भी सकते हो और उससे काफी ज्यादा पैसे भी कमा सकते हो।
मैं बात कर रहा हूं LeadsGuru Affiliate Marketing का। LeadsGuru एक ऐसा कंपनी है जिससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके Course को खरीदना होगा जिसमें आपको तीन चार प्रकार के बेहतरीन कोर्स दिए जाते हैं। LeadsGuru के उसे कोर्स में बताया गया है, आप उसके एफिलिएट मार्केटिंग से किस तरह से पैसे कमा सकते हो। LeadsGuru आपको एक Course Sell करने पर ₹1500 से लेकर ₹4000 तक देता है।
तो अगर आप ऑनलाइन बहुत जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं और ऐसी वेबसाइट की खोज कर रहे हैं जो आपको अच्छी खासी कमीशन दे तो आप LeadsGuru Affiliate Marketing को Join कर सकते हैं. Join करने के लिए आपको ₹2000 लगेंगे जिसके बाद इससे Unlimited पैसे कमाए जा सकते हैं। LeadsGuru क्या है एवं LeadsGuru से पैसे कैसे कमाए पर मैंने पूरी Detail में पोस्ट लिखा है आप चाहे तो उसे पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
- कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं [ 75000 हजार महीना ]
- [ Top 20+ ] Ads Se Paise Kaise Kamaye – विज्ञापन से पैसे कैसे कमाएं।
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ]
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
3. Facebook पर वीडियो अपलोड करें.
हमारे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Social Media Platform फेसबुक है। फेसबुक का इस्तेमाल बच्चे बूढ़े जवान जितने भी जनरेशन के लोग होते हैं वह सभी इस्तेमाल करते हैं इसलिए यहां पर काफी अधिक संख्या में ऑडियंस मौजूद रहते हैं। अगर आपके पास Laptop है और आप लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके लिए फेसबुक काफी बेहतर opportunity लेकर आई है जिससे आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप से ₹600000 महीने कमा सकते हो।
अगर आप जानना चाहते हैं लैपटॉप से पैसे कमाने के तरीके क्या है वह भी Facebook का इस्तेमाल करके, तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं, फेसबुक पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप लैपटॉप कंप्यूटर से लाखों रुपए महीने की कमाई कर सकते हैं क्योंकि यहां पर ऑडियंस की संख्या मिलियन में होती है। फेसबुक पर कोई भी वीडियो अपलोड करने के बाद वह तुरंत वायरल हो जाता है।
लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर काम करने का तरीका मालूम होना चाहिए एक बार जवाब कम करने का तरीका सीख जाओगे तब इसमें आपको बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके भी मिल जाएंगे। आपने फेसबुक एड्स का नाम जरूर सुना होगा इसकी मदद से आप बहुत कम समय में किसी भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं और वही अगर आप कुछ यूनीक आइडिया लगाकर फेसबुक एंड चलाते हैं तो आप बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको लैपटॉप की मदद से फेसबुक पेज बनाना होगा। इससे पहले मैंने फेसबुक से पैसे कैसे कमाए पर पोस्ट लिखा है जिसमें फेसबुक से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं उनके बारे में बात किया है। तो अगर लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले फेसबुक पेज बनाएं और उस पर Catagory के अनुसार वीडियो अपलोड करें।
फेसबुक से पैसे कमाए.
दोस्तों अगर आप Laptop se earning kaise kare या Ghar Baithe Computer/Laptop se paise kaise kamaye जानना चाहते हैं तो इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले फेसबुक पेज बनाएं उसके बाद किसी टॉपिक पर वीडियो बनाएं आप चाहे तो यूट्यूब से भी वीडियो को Copy करके उसमें थोड़ी बहुत Editing करके फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकते हो और ऐसे वीडियो अभी के समय में फेसबुक पर बहुत चलाते हैं।
किसी टीवी सीरियल या फिर कोई अच्छी फिल्म का best seen clip को थोड़ी बहुत एडिट करके फेसबुक पेज पर अपलोड करके उस पर अच्छा-खासा व्यूज ला सकते हो। इस काम को मैंने खुद किया है और मुझे काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है इसलिए मैं आपको इसको करने के लिए सजेस्ट कर रहा हूं। तो चलिए अब देखते हैं फिर पूछते हैं किस तरीके से कमाई कर सकते हैं।
- फेसबुक के माध्यम से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं.
- अपने फेसबुक पेज को Audience Network के जरिए मोनेटाइज करके लाखों रुपए हर महीने कमाए जा सकता है.
- अपने फेसबुक वीडियो की मदद से किसी भी बड़े ब्रांड का प्रमोशन करके अच्छा खासा ब्रांड से पैसे लिए जा सकते हैं.
- किसी दूसरे आदमी के फेसबुक पेज को प्रमोट करके पैसे कमाए जा सकते हैं.
- दूसरे व्यक्ति के फेसबुक पेज या फिर फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं.
- दूसरे लोगों के फेसबुक पेज के लिए पोस्ट बना कर भी महीने का 10 से 15000 की कमाई की जा सकती है.
तो इस तरीके से बहुत सारे फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। अगर आपके पास लैपटॉप है और Search करते हैं, How to make money in laptop, लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए, How to make money through laptop तो आपके लिए यह तरीका काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि आज के समय में फेसबुक पर कॉपी पेस्ट वीडियो भी चलता है।
4. इंस्टाग्राम से पैसे कमाए.
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लगभग अभी के समय में सभी लोग करते हैं और बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल reels video देखने के लिए करते हैं और वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो की इंस्टाग्राम पर अपनी reels और photo भी अपलोड करते हैं जिससे उन्हें मिलियन में followers होते हैं। आपको बता दूं, इंस्टाग्राम पर जिनके milion में followers है वह महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा लेते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता नहीं अगर आपके पास मोबाइल फोन भी है तो आप इस पर काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन हम बात कर रहे हैं लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए। लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाएं किसी एक टॉपिक पर और उसे पर रोजाना पोस्ट अपलोड करें। रोजाना पोस्ट अपलोड करने पर आपके पोस्ट वायरल भी होंगे और आपके अकाउंट पर followers भी बनेंगे।
इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से कंटेंट है जो कि कम समय में वायरल हो जाती है। लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए पोस्ट में मैंने आपको सबसे पहले AI Video के बारे में बताया था. अभी के समय में Ai Video का trand इंस्टाग्राम पर काफी चल रहा है आप खुद भी चेक कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर AI Video या फिर किसी मूवी की Funny Clips को थोड़ी बहुत Edit करके अपलोड करने पर वह बहुत कम समय में वायरल हो जाती है।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके –
- इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
- Instagram Reels पर बहुत सारे व्यूज आने पर आपको इंस्टाग्राम की तरफ से Reels Bonus दिया जाएगा.
- इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किसी भी दूसरे ब्रांड को प्रमोट करके पैसे कमाए जा सकते हैं.
- किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट या इंस्टाग्राम स्टोरी को प्रमोट करके पैसे कमाए जाते हैं.
- दूसरे व्यक्ति के instagram page या फिर insta account को मैनेज करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं.
- दूसरे लोगों के insta पेज के लिए पोस्ट बना कर भी महीने का 10 से 15000 की कमाई की जा सकती है.
तो अगर आपके पास लैपटॉप है और पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिन पर आप काम करके लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं। तो अगर आप Computer se paise kaise kamaye ढूंढ रहे हैं तो एक बार हमारे बताए गए तरीकों को एक बार जरूर try करें।
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ]
- LeadsGuru क्या है [ 1 लाख ] LeadsGuru Affiliate marketing
- Email marketing कैसे करें – 4 तरीके email marketing से पैसे कमाने का
5. यूट्यूब चैनल से लैपटॉप से पैसे कमाए.
आज के समय में हमें किसी भी तरह की जानकारी की जरूरी होती है तो हम युटुब जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसके बारे में वीडियो देख सकते हैं। दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप है और आप Laptop se earning करना चाहते हैं तो आपके लिए यूट्यूब चैनल सबसे अच्छा रहेगा। आज के समय में ऐसे बहुत सारे यूट्यूब पर है जो कि यूट्यूब की मदद से करोड़ों रुपए कमाए हैं और अभी तक लाखों रुपए महीने कमा भी रहे हैं।
कुछ समय पहले मैंने यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए पर पोस्ट लिखा था जिनमें मैंने बहुत सारे तरीकों के बारे में भी बताया था कि आप किस प्रकार से पैसे कमा सकते हो और वही अगर आपने यूट्यूब चैनल बना लिया है और आपका यूट्यूब चैनल पर view नहीं आ रहा है तो मैंने इस पर भी पोस्ट लिखा है Youtube channel Grow कैसे करें आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।
अभी के टाइम हर आदमी Youtuber है। आजकल सभी आदमी अपने-अपने चैनल बना लिए हैं और उसे पर वीडियो अपलोड करते हैं और उनकी कमाई महीने में बहुत अच्छी हो जाती है। तो अगर आप Youtuber बनना चाहते हैं तो मैंने इस पर पहले ही पोस्ट लिखा है Successful youtuber कैसे बने, आप उसे पढ़ सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है बस आपको वीडियो बनानी आनी चाहिए और वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करनी चाहिए।
लगभग लगभग जितने भी सोशल मीडिया Platform है वह सभी छोटे-छोटे वीडियो बनाने का Option दे दिया है और Youtube ने भी अपने Platform पर छोटे-छोटे वीडियो बनाने के लिए Youtube Shorts को लांच किया है जहां पर आप 30 सेकंड से अधिक समय के वीडियो को बनाकर अपलोड कर सकते हैं और आपको जानकर हैरानी होगी, लोग Youtube Shorts की मदद से महीने के हजारों कमा रहे हैं और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि Youtube Shorts की मदद से इंटरनेट पर काफी चर्चा में है।
यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से लोग गूगल एडसेंस से भी पैसे कमा रहे हैं और इसके साथ-साथ Paid Promotion यानी की sponsored से भी पैसे कमा रहे हैं और वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो की यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद से Affiliate Marketing भी कर रहे हैं तो इन तीनों चीजों को मिलकर लोग लाखों रुपए से अधिक की कमाई एक महीने में कर लेते हैं। तो चलिए देखते हैं यूट्यूब से क्या तरीके हैं पैसे कमाने को।
युटुब से पैसे कमाने के तरीके –
- अपने चैनल को मोनेटाइज करके गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं.
- किसी दूसरे कंपनी के Affiliate program में Join करके उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं.
- किसी दूसरे कंपनी के Brand Parmition करके यूट्यूब पर कमाई किया जा सकता है.
- अगर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छी खासी Subscriber हैं और चैनल पर अच्छा खासा व्यूज भी आता है तो आप उस चैनल को बेचकर भी काफी बड़ा अमाउंट पा सकते हो.
- दूसरे लोगों के लिए यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट लिख कर भी पैसे कमा सकते हो.
तो अगर आपके पास लैपटॉप है और ऐसे में आप ढूंढ रहे हो लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए तो अभी एक यूट्यूब चैनल शुरू करें और यह आपके लिए काफी अच्छा भी होगा क्योंकि आपके पास लैपटॉप है और लैपटॉप से वीडियो एडिटिंग करना और अपलोड करना काफी आसान है।
6. ब्लॉगिंग करके लैपटॉप से पैसे कमाए.
तो अगर आप अभी भी Computer se paise kaise kamaye या Online laptop se paise kaise kamaye खोज रहे हैं तो आपके लिए एक और तरीका बताता हूं जो की आप आसानी से कर सकते हैं। अपने Blogging का नाम तो जरुर सुना होगा और अभी के समय में जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है अगर वहां पर आप लैपटॉप से पैसे कमाए सर्च करते हैं तो आपको Blogging के बारे में जरूर बताया जाएगा।
अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको जानकारी के लिए बता दूं, blog बनाने के लिए Hosting और Domain की आवश्यकता होती है और इन दोनों की सहायता से वर्डप्रेस पर एक Blog बनाया जाता है। Blog बनाने के बाद, किसी एक Topic पर पोस्ट लिखना होता है जब आपके Site में ट्रैफिक आने लग जाता है तब आपको अपने Blog को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करना होता है जिसके बाद महीने – महीने पैसे आने लगते हैं।
अभी के टाइम में हमारे भारत में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर हैं जो कि बहुत सारी भाषा में ब्लॉगिंग करते हैं और महीने के लाखों रुपए कमाते हैं। अगर आपके पास Computer है आप Computer से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग बहुत अच्छा होगा। अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो मैं इस पर पोस्ट लिखा है Blogging क्या है, blogging से पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते हैं और वही आप अगर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो वेबसाइट कैसे बनाएं पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
जिन लोगों के पास मोबाइल फोन है वह लोग भी ब्लॉगिंग करते हैं लेकिन मोबाइल से Blogging करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और वही अगर आपके पास अगर लैपटॉप है या कंप्यूटर है तो आप बहुत अच्छी तरीके से ब्लॉगिंग कर सकते हो। ब्लॉगिंग करते समय आपको बहुत से छोटे-छोटे कामों को करना होता है जो कि मोबाइल में नहीं हो पता है।
जब एक blog बनाकर उस पर पोस्ट डालकर Traffic लाते हो तो उससे पैसे कमाने की आपको बहुत सारे option मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं, मैं भी ब्लॉगिंग करता हूं और आप जिस site पर पोस्ट पढ़ रहे हैं उसको blog कहते हैं। Blog से पैसे कमाने के तीन जबरदस्त तरीके हैं जिनके जरिए अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके –
- ब्लॉग से गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं.
- दूसरे लोगों के लिए ब्लॉग बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं.
- ब्लॉगिंग के जरिए अपनी एफिलिएट मार्केटिंग करके भी कैसे कमाया जा सकता है.
- दूसरे वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं.
- स्पॉन्सरशिप के जरिए ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं.
- Backlink बेचकर भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है.
- दूसरे के blog को मैनेज करके भी पैसे कमाए जा सकता है.
ब्लॉगिंग करने के लिए और इतने पैसे कमाने के लिए आपको आर्टिकल राइटिंग आना चाहिए तभी आप ब्लॉगिंग कर पाओगे और इससे पैसे कमा पाओगे। तो अगर आपके पास लैपटॉप है और लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते हैं तो अभी ब्लॉगिंग करें और यह सर्च करना बंद करें How to earn money from laptop
7. कंटेंट राइटिंग करके कंप्यूटर से पैसे कमाए.
अगर आपके पास कंप्यूटर है और आप सर्च कर रहे हैं कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग का काम काफी अच्छा होगा और इसकी मदद से आप 15000 से लेकर ₹20000 महीने के कमा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग सीखने के बाद इससे संबंधित जितने भी काम होते हैं उसमें आपको Job मिलते हैं। अभी मैंने आपको ऊपर ब्लॉगिंग के बारे में बताया था ब्लॉगिंग करने के लिए कंटेंट राइटिंग आना चाहिए।
जैसा कि मैंने बताया अगर आप PC Se Paise Kaise Kamaye ढूंढ रहे हैं। तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग का काम बहुत ही अच्छा होगा। अगर आपको कंटेंट राइटिंग के बारे में पूरी जानकारी चाहिए और अगर आप कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं तो इस पर मैंने पूरी डिटेल आर्टिकल लिखा है उसे आप पढ़ सकते हैं। यह काम आपको Quora पर भी मिलेगा पूरी जानकारी के लिए Quora से पैसे कैसे कमाए पोस्ट पढ़े।
अभी के समय में अगर आप एक अच्छा सा इंग्लिश में आर्टिकल लिख लेते हो और वही आर्टिकल अगर आप दूसरे के लिए लिखते हो आपको Per word के हिसाब से 0.50 पैसे या फिर 1 रुपए तक मिलेंगे। और वहीं अगर आप हिंदी में आर्टिकल राइटिंग का काम करते हो तो आपको per word के हिसाब से 0.20 मिलेंगे। अगर आप इंग्लिश में 1000 शब्द की आर्टिकल लिखते हो तो आपको 500 रुपए दिए जाएंगे और वहीं अगर आप हिंदी में आर्टिकल लिखते हो 200-400 रुपए दिए जाएंगे।.
तो अगर आप लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए या फिर PC Se Paise Kaise Kamaye खोज रहे हैं तो अभी कंटेंट राइटिंग का काम करें इस काम को करके आप महीने में 10 से₹15000 महीने कमा सकते हो। आप चाहे तो आगे जाकर ब्लॉगिंग भी कर सकते हो जिसमें काफी ज्यादा पैसा है।
- [Top 10+] Telegram Se Paise Kaise Kamaye – ₹90000 महीना
- Quora Se Paise Kaise Kamaye [10+ तरीके]
- Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके]
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार ]
8. शेयर मार्केट से कंप्यूटर से पैसे कमाए.
Share Market एक ऐसा कुआं है जिसमें गहराई माफी नहीं जा सकती। इसमें इतना पैसा है कि आप अपने घर में रख पाओगे ही नहीं। अगर आपके पास लैपटॉप और आप लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज शेयर मार्केट शुरू कर दें। शेयर मार्केट एक ऐसा काम है जिसमें आप एक दिन में बहुत सारा पैसा कमा सकते हो। पर दोस्तों शेयर मार्केट शुरू करने के लिए शुरूआत में हमें पैसों की जरूरत होती है।
अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी चाहिए और शेयर मार्केट से आप पैसे कमाना चाहते हो तो इस पर मैंने पहले भी काफी डिटेल में आर्टिकल लिखा है शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए आप उसे पढ़ सकते हैं जिसमें मैंने शेयर मार्केट से रिलेटेड जितने भी टॉपिक है उन सभी को कवर करने की कोशिश की है। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको इसके बारे में पहले सीखना होगा।
बिना सीखे अगर आप कोई भी काम शुरू करते हो तो उसमें नुकसान होने की काफी ज्यादा संभावना है। मान लीजिए अपने शेयर मार्केट में ₹10000 लगे और अगर आपके पास शेयर मार्केट के बारे में अच्छी तरह से नॉलेज नहीं है और आप अच्छी तरह से अच्छे शहर में पैसे नहीं लगाई हो तो आपका पैसा डूब जाएगा। ऐसे में आप डिप्रेशन में चले जाओगे और इससे आपका ही नुकसान होगा।
आज के समय में ऑनलाइन चीज़ों को सीखने के लिए हमें कोई पैसे की आवश्यकता नहीं है बस हमें अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे जहां पर शेयर मार्केट से संबंधित वीडियो बनाए जाते हैं और बताए जाते हैं कि आप शेयर बाजार में कैसे निवेश कर सकते हो और काफी अच्छा मुनाफा कैसे पा सकते हो।
अगर आपका भी सपना है कम समय में अमीर बनने का और वह भी लैपटॉप से पैसे कमाने का तो आज से ही शेयर मार्केट शुरू करें और हमें Upstox जैसे Demate Account बनाने वाले एप्लीकेशन में अकाउंट बनाएं क्योंकि शेयर मार्केट में investment करने के लिए हमारे पास एक डीमैट अकाउंट होना बेहद जरूरी है. अगर आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो अभी हमारे इस पोस्ट को भी पढ़ें Upstox से पैसे कैसे कमाए जिसमें मैंने शेयर मार्केट के बारे में भी बताया है।
9. Freelancing करके पैसे कमाएं.
अगर आपको अपने लैपटॉप से पैसे कमाना है और आप Search कर रहे हैं लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए तो आपके लिए Freelancing का काम बहुत अच्छा होगा। वैसे फ्रीलांसिंग का काम मोबाइल फोन से नहीं किया जा सकता है फ्रीलांसिंग का काम करने के लिए और इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास Laptop होना बेहद जरूरी है। फ्रीलांसिंग में हमें दूसरों के लिए काम करना होता है जिसके बदले हमें अच्छा खासा अमाउंट दिया जाता है।
आज के समय में इंटरनेट पर Freelancing का काम करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है और इनमें से सबसे ज्यादा Popular 2 वेबसाइट है। अभी हम Fiverr के बारे में बात करेंगे जिनकी मदद से लोग महीने के लाखों रुपए कमाते हैं और बहुत सारे लोगों से संपर्क भी बनाते हैं। अगर आप कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए ढूंढ रहे हैं तो हमारे बताए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करते जाएं।
Fiverr एक platform है जहां पर आपको बहुत सारे काम दिए जाते हैं और अगर आप उन कामों को पूरा करते हैं तो उनके बदले पैसे दिए जाते हैं। Fiverr पर काम करने वाले व्यक्ति को Freelancer कहते हैं। Freelancing करने के लिए ऐसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट है जहां पर आप Freelancer का काम करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर Fiverr है।
Fiverr पर काम करने के लिए और इससे पैसे कमाने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप इस पर काम घर बैठे कर सकते है। Fiverr पर काम करने के लिए आपके पास कुछ skiils होनी चाहिए। आगे हम बात करेंगे Fiverr पर काम करने के लिए आपके पास ऐसे कौन कौन से स्किल होना जरूरी है जिनके बदौलत Fiverr से पैसे कमा सकते हैं।
सबसे जरूरी बात, Fiverr पर काम देने वाला व्यक्ति अधिकतर दूसरे देशों से होता है जैसे कि – United State, Australia, Indonesia. जब दूसरे देशों के व्यक्ति के लिए काम करेंगे तो इसके लिए आपके पास अच्छी skiils होनी चाहिए आप जितनी अच्छी तरीके से काम को करोगे इतनी जल्दी payment मिल जाएगा। अगर आपको इस वेबसाइट के बारे में अधिक जानकारी चाहिए हमारे इस लेख Fiverr क्या है Fiverr से पैसे कैसे कमाए को जरूर पढ़ें।
Fiverr पर उपलब्ध काम –
- Web designing.
- graphics design.
- digital marketing.
- Copy writing.
- translation.
- video and animation.
- music and audio.
- programming and tech.
- Business.
- lifestyle.
- data.
ऊपर देख सकते हैं फाइबर पर आपको कितना सारा काम मिलता है। ऊपर बताए गए किसी एक काम में अगर आप माहिर हैं तो फाइबर पर आप काम कर सकते हैं। फाइबर से पैसे कमाने के लिए इस पर आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप फाइबर पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए पहले देखते हैं कि फाइबर से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके।
पैसे कमाने के तरीके –
- मार्केटिंग करके.
- वेब डिजाइनिंग का काम करके.
- आर्टिकल राइटिंग का काम करके.
- ट्रांसलेशन सर्विस.
- ई बुक राइटिंग करके.
- लोगो डिजाइन करके.
- फ्री लॉन्चिंग करके.
- रेफर करके.
ऊपर आप देख सकते हैं की एक फ्रीलांसिंग का काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है। अगर आपके पास लैपटॉप है और लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए सर्च कर रहे हैं या फिर how to earn money laptop तो हमारे बताए गए किसी एक तारिक को जरूर आजमाएं।
10. Online Survey करके पैसे कमाएं.
अगर आपके पास लैपटॉप है और आप छोटे-छोटे Task पूरा करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन सर्वे काफी अच्छा रहेगा। इस काम को करके आप ₹10000 से लेकर ₹15000 महीने तक कमा सकते हो। बस शर्त यही है कि आपको जो भी काम करना है वह सही तरीके से करना है तभी आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हो।
ऑनलाइन सर्वे में आपको छोटे-छोटे Task दिया जाता है जिसको पूरा करने पर आपको डॉलर में पैसे दिए जाते हैं। ऑनलाइन सर्वे कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो मैं इस पर पहले लेख लिखा है आप उसे पढ़ सकते हैं जिसमें मैं ऑनलाइन सर्वे के बारे में पूरी जानकारी दिया है। इसके साथ-साथ एक और पोस्ट लिखा है Ads देखकर पैसे कैसे कमाए आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
इस तरह की वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें वहां पर अकाउंट बनाना होगा तो चलिए देखते हैं अकाउंट बनाने का प्रोसेस।
- सबसे पहले ऐसी survey website का चुनाव करें जो सच में survey complete करने पर पैसे देते हैं ( सर्वे वेबसाइट के बारे में जानने के लिए पोस्ट पूरा पढ़ें )
- Survey website का चुनाव करने के बाद उस पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से Account बनाएं.
- अकाउंट बनाने के बाद आसान सर्वे में भाग लें और उसे पूरा करें.
- बहुत से online survey website , सर्वे को कंप्लीट करने पर coins देते हैं जिसे आप बाद में पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं.
- सर्वे कंप्लीट करने पर जो पैसे मिले हैं उस पैसे को आप अपने Bank account, paypal, Paytm जैसे online payment method की मदद से अपने पास पैसे पा सकते हैं.
Online survey की मदद से आप महीने के 20000 पैसे ज्यादा कमा सकते हैं। यह part time पैसे कमाने का अच्छा स्रोत है। ऑनलाइन सर्वे की मदद से लोग करोड़ों रुपए से ज्यादा कमाए हैं। अधिकतर online survey website पर 1 survey पूरा करने पर $1 से लेकर $15 तक दिए जाते हैं।
एक अमेरिकी डॉलर हमारे भारत के रुपए में 80-81 रुपए होता है. ऐसे में अगर आप महीने में $100 कमा लेते हो तो आराम से आप महीने के ₹8000 कमा सकते हो, online survey job complete करके। अगर आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाने को लेकर काफी गंभीर हैं तो आपको यह काम जरूर करना चाहिए।
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज ]
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ]
- 10 + पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – 80 हजार महीने कमाएं।
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye – 2 लाख कमाए इन 10 एप्स से.
11. टेलीग्राम चैनल से लैपटॉप से पैसे कमाए.
टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं बस उस पर काम करने का तरीका आना चाहिए। अगर आपके पास लैपटॉप है और उससे पैसे कमाना चाहते हो तो आप टेलीग्राम चैनल बनाकर उसे ₹20000 महीने की कमाई कर सकते हैं। टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम चैनल बनाना होगा किसी अच्छी टॉपिक पर और उससे संबंधित उस पर पोस्ट भी करनी है।
आप एक टेलीग्राम चैनल का उदाहरण हमारे बनाए हुए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके देख सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि आप अपना खुद का चैनल किस प्रकार से बना सकते हो और उसे अच्छी तरह से कैसे मेंटेन कर सकते हो। लेकिन आपको बता दूं अगर आप टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं तो इसका मैंने फुल प्रोसेस बताया है उस लेख में आप पढ़ सकते हैं।
- अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड कर ले या फिर आप इसका ऑफिशल वेबसाइट telegram.org से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- टेलीग्राम एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करके ओपन कर ले.
- अब आपको टेलीग्राम में लॉगिन करना है, लॉगिन करने के लिए अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरीफाई करें.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपको नीचे एक एडिटिंग या फिर पेंसिल आइकन जैसा ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.
- पेंसिल आइकन पर क्लिक करने के बाद अब आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे – new group, new secret chat और New channel, आपको New channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- New channel पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना नाम और Channel Discription के साथ-साथ अपनी profile photo भी लगानी है और उसे सेव कर देना है.
- सभी चीजें कर लेने के बाद आपको पर राइट साइड में एक साइन का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके पूरी सेटिंग को सेव कर देना है और उसके साथ-साथ किसी एक मेंबर को उसमें जोड़ देना है.
सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका टेलीग्राम चैनल बन जाएगा अब आपको इस चैनल में नए नए लोगों को जोड़ना है और जितना हो सके उतना लोगों को टेलीग्राम चैनल में जोड़ते जाएं. इससे टेलीग्राम पैसे कमाने के बहुत से तरीके हो जाएंगे। देखते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं।
- Affiliate marketing.
- Refer and earn.
- Sponsorship.
- Link sortner.
- Channel selling.
- Ads sell.
- Paid course.
तो अगर आप अब भी कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए या फिर लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए सर्च कर रहे हैं तो हमारे बताए गए किसी एक तरीके को करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो इनके अलावा मैंने बहुत सारे लेख अपने साइट पर पब्लिश किया है जिसे आप पढ़ कर अच्छा खासा जानकारी हासिल भी कर सकते हो।
12. पॉडकास्ट करके पैसे कमाए.
तो दोस्तों अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप पॉडकास्टिंग का काम करके काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हो और बहुत कम समय में आप इंटरनेट पर पॉपुलर भी हो सकते हो। अगर हम पॉडकास्टिंग करने वाले Youtuber की बात करें तो अभी के समय में सतीश के वीडियो काफी फेमस है जो Podcasting का काम करते हैं और लोगों की इंटरव्यू भी लेता है और अभी के समय में लाखों रुपए महीने कमाते हैं।
Podcasting करके लैपटॉप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और एक Niche finde करके Podcasting करना होगा। इस काम को करने के लिए आपको किसी दूसरे बड़े यूट्यूब पर या फिर कोई व्यक्ति अगर कोई फील्ड में सक्सेस हो गया है तो उसका इंटरव्यू लेना है और यही इंटरव्यू अगर हम अपने चैनल पर लेते हैं तो वह podcasting कहलाता है।
जब आप एक बार पॉडकास्टिंग की वीडियो को शूट कर लेते हो और उसे अच्छी तरह से एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड भी कर देते हो तो अब बारी आती है कि उसे पैसे कैसे कमाए तो मैं आपको नीचे कुछ ऐसे तरीके बता रहा हूं जिससे वास्तव में पैसे कमाए जा रहे हैं।
- Sponsorship – आपके पॉडकास्ट को किसी कंपनी या व्यक्ति की Sponsorship मिल सकती है, जिन्हें आप अपने एपिसोड में Parmote कर सकते हैं। इसके बदले में, वे आपको पैसे देंगे।
- outreach – आप अपने पॉडकास्ट के एपिसोड को आउट्रीच प्लेटफ़ॉर्मों पर डालकर पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि Patreon या Ko-fi। विशिष्ट रकम के बदले में आपके समर्थनकर्ता आपको समर्थन प्रदान कर सकते हैं।
- Audio Aid Sales – आप अपने पॉडकास्ट में ऑडियो विज्ञापनों को शामिल करके पैसे कमा सकते हैं। आपकी आवश्यकताओं और आपके श्रोताओं के रूचियों के आधार पर, आप संबंधित विज्ञापन कंपनियों के साथ सहयोग कर सकते हैं।
- podcast subscription – आप अपने पॉडकास्ट के प्रीमियम सदस्यता मॉडल को शुरू करके उन सदस्यों से पैसे कमा सकते हैं जो आपके विशेष अनुशंसान और प्रीमियम सामग्री का आनंद लेना चाहते हैं।
तो अगर आपके पास लैपटॉप है और लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते हैं तो अब भी पॉडकास्टिंग का चैनल शुरू करें और लोगों को बुलाए वीडियो शूट करें और यूट्यूब पर अपलोड करें।
- Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ]
- Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]
- Online Survey से पैसे कैसे कमाएं – लाखों करोड़ों रुपए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं [ इन 6 तरीके से 2 लाख ]
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye – लाखों में कमाए 10 तरीकों से.
13. स्टॉक फोटो बेचकर कंप्यूटर से पैसे कमाए.
दोस्तों अगर आपके पास एक अच्छी मोबाइल होने के साथ-साथ लैपटॉप भी है तो आप फोटो बेच कर भी पैसे कमा सकते हो। इससे पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी फोटो एडिटिंग भी आनी चाहिए और आपके पास फोटो लेने के लिए मोबाइल कैमरा भी अच्छा होना चाहिए। जरूरी नहीं है कि इस काम से पैसे कमाने के लिए आप दुनिया का सबसे शानदार फोटोग्राफर होना चाहिए।
अगर आप अच्छी तस्वीर अपने मोबाइल में ले लेते हो और उसे अच्छी तरह से एडिट कर लेते हो और वही उसे फोटो की मांग मार्केट में बहुत है तो आप उसे बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि इस काम को करते हैं और अभी के समय में अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं। अगर आपके पास लैपटॉप है और लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए ढूंढ रहे हैं तो इस तरीके को एक बार जरूर आजमाएं।
अगर आपके पास पहले से अच्छी-अच्छी फोटो है और उसे आप बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं आपके द्वारा स्टॉप किए हुए फोटो कहां पर बेची जा सकते हैं।
- Photo Library Platforms – आप विभिन्न फोटो लाइब्रेरी प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपने फ़ोटो को बेच सकते हैं, जैसे कि Shutterstock, Getty Images, Adobe Stock, और अन्य।
- Freelance Websites – वेबसाइट्स जैसे कि Upwork और Freelancer पर आप व्यक्तिगत फोटोग्राफी सेवाओं के लिए लोगों से समर्थन प्राप्त कर सकते हैं।
- free market – कुछ वेबसाइट्स पर आप अपनी फ़ोटोग्राफियों को बेच सकते हैं, जैसे कि Unsplash और Pexels। यहाँ, आपके द्वारा अपलोड की गई फ़ोटो को अन्य लोग मुफ़्त में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन आप उन्हें अनुमति देते हैं कि वे आपकी फ़ोटो की प्रशंसा दिखा सकें।
- your website or blog – आप अपने व्यक्तिगत वेबसाइट या ब्लॉग पर फ़ोटोग्राफी सेवाओं की पेशेवरता को प्रदर्शित करके लोगों को अपनी सेवाओं के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
ध्यान दें कि आपकी फ़ोटोग्राफी की गुणवत्ता और अनुशंसित विषयों के आधार पर, आपकी सफलता में भिन्नता हो सकती है।
14. ऑनलाइन स्टोर खोलकर पैसे कमाए.
अगर आपका भी सपना है कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट के जैसा मेरा भी एक ऑनलाइन स्टोर हो जहां से लोग अलग-अलग तरह की शॉपिंग कर सके। अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है और लैपटॉप कंप्यूटर से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए आप ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं हालांकि इस काम को शुरू करने के लिए आपको कुछ निवेश करने की जरूरत पड़ सकती है।
एक बार अगर आपका ऑनलाइन स्टोर चल गया तो आप सिर्फ एक या 2 घंटे काम करके 400000 ₹500000 आसानी से कमा सकते हो। चलिए बहुत कम शब्दों में समझते हैं कि एक ऑनलाइन स्टोर को कैसे खोला जाता है और उसे कैसे चलाया जाता है।
ऐसे ऑनलाइन स्टोर खोलें.
- Choose Niche – आपको वो विषय चुनना होगा जिसमें आपकी रुचि हो और जिसमें आप उत्पाद या सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं। यह निच आपके आगामी स्टोर की आधारभूत आवश्यकताओं को प्रतिष्ठान करता है।
- योजना तैयार करें – आपको अपने स्टोर की व्यवसायिक योजना तैयार करनी होगी, जिसमें आपके उत्पाद या सेवाओं का वर्णन, लक्षित निच, विपणन की रणनीति, आदि शामिल हो।
- डोमेन और वेब होस्टिंग – आपको एक डोमेन नाम चुनना होगा और फिर एक वेब होस्टिंग प्रदाता का चयन करना होगा जिससे आपकी वेबसाइट ऑनलाइन रह सके. आप चाहे तो Hostinger या Bluehost hosting चुन सकते हैं।
- ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म चुनें – आपको एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म का चयन करना होगा जिसके माध्यम से आप अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेच सकेंगे। कुछ प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म हैं: Shopify, WooCommerce (वर्डप्रेस के साथ), BigCommerce, Magento, आदि।
- वेबसाइट डिज़ाइन करें – आपको एक आकर्षक और उपयोगकर्ता-मित्र स्थानीय डिज़ाइन चुनना होगा जो आपके उत्पादों और विशेषताओं को प्रदर्शित करेगा।
- Payment gateway सेटअप करें – आपको अपने ऑनलाइन स्टोर के लिए एक भुगतान गेटवे को सेटअप करना होगा जिसके माध्यम से ग्राहक आपके उत्पादों को खरीद सकेंगे।
- Product Add करें – आपके स्टोर में उत्पादों की जानकारी, छवियों, मूल्यों, और विशेषताओं को जोड़ना होगा।
- सुरक्षा और गोपनीयता की व्यवस्था करें – आपको ग्राहकों की सुरक्षा और गोपनीयता की देखभाल के लिए सुरक्षा तथा गोपनीयता के नियम और शर्तों को निर्धारित करना होगा।
- प्रमोशन – आपको अपने स्टोर की प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग, ईमेल मार्केटिंग, और अन्य विपणन उपायों का उपयोग करना होगा।
तो अगर आप अपने लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते हैं या सर्च कर रहे हैं Laptop se earning kaise kare, Pc se paise kaise kamaye, computer se paise kaise kamaye तो हमारे बताए गए किसी एक तरीके को कर सकते हैं।
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- अनपढ़ पैसे कैसे कमाए -10 तरीके से ₹50000 महीना कमाए।
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ]
15. वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाए.
अगर आप लैपटॉप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप वीडियो एडिटिंग करके लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं। वैसे प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करने के लिए हमारे पास मजबूत डिवाइस होना बेहद जरूरी है अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप अपने लैपटॉप से किसी सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो के एडिट करके पैसे कमा सकते हैं। वीडियो एडिटिंग में कैरियर जिसको भी है इसमें बहुत सारे लोगों ने करियर भी बना रखा है।
अगर आपको प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करनी आती है या फिर थोड़ी बहुत वीडियो एडिटिंग करनी आती है तो आप अपने कंप्यूटर से पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं जहां पर किसी एक टॉपिक से संबंधित वीडियो बना बनाकर अपलोड कर सकते हो और चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हो इसके अलावा और भी कई सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हो।
आज का इंटरनेट के जमाने में वीडियो जितना अच्छी तरह से एडिट रहता है उतना ही देखने में मजा आता है जो वीडियो थोड़ी भी एडिट नहीं की हुई होती है वह एकदम बोरिंग दिखाई देता है। आप चाहे तो खुद के लिए भी वीडियो एडिटिंग कर सकते हो और वही आप दूसरे यूट्यूबर के लिए भी वीडियो एडिट कर सकते हो। दूसरे लोगों के लिए जब आप वीडियो एडिटिंग करोगे तो भी आप महीने के 30 से ₹40000 कमा सकते हो।
अगर आप खुद के लिए वीडियो एडिटिंग करने जा रहे हो तो आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान रखना चाहिए –
- वीडियो संवाद का ध्यान रखें – एक अच्छे वीडियो को संवाद देना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है। वीडियो की कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए संवादना कौशल विकसित करें।
- कस्टमर की आवश्यकताओं को समझें – आपके कस्टमर्स की आवश्यकताओं को समझें और उनके वीडियो की विशेष जरूरियात को पूरा करने के लिए एडिटिंग करें।
- अच्छी गुणवत्ता के साथ काम करें – आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए वीडियो का गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। अच्छे गुणवत्ता के साथ काम करने से आपको दिग्गज क्लाइंट्स की तरफ से अधिक संदर्भ मिल सकते हैं।
- अपने प्राइसिंग को सावधानीपूर्वक तय करें – आपकी सेवाओं के लिए सही मूल्य तय करना महत्वपूर्ण है। प्राइसिंग को आपके कौशल स्तर, अनुभव, और बाजार मानदंडों के साथ मिलान करें।
- नेटवर्किंग और संबंध बनाएं – अपने क्षेत्र में नेटवर्किंग करें और संबंध बनाएं। यह आपको अधिक मौके प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
ध्यान दें कि वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत, प्रतिबद्धता, और निरंतरता की आवश्यकता होती है। अगर आप लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए खोज रहे हैं तो आपके लिए वीडियो एडिटिंग काफी अच्छा रहेगा।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं
- Jio phone se paise kaise kamaye [ ₹5000+ दिन ]
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ]
- binomo app se paise kaise nikale – [6-steps]
- landing page कैसे बनाएं – free में बनाओं
FAQ. लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए.
तो अगर आप Computer se paise kaise kamaye य लैपटॉप से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ढूंढ रहे हैं तो आपको मैंने आज के इस आर्टिकल Laptop se earning kaise kare मैं इतने सारे तरीके बताएं हैं जिसमें से किसी एक तरीके को करके आप अच्छा खासा online laptop से पैसा कमा सकते हैं। अभी हम नीचे कंप्यूटर से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ सवाल जवाब करेंगे जिसको आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
Q. लैपटॉप से पैसे कमाने के तरीके ?
लैपटॉप से पैसे कमाने के कुल 15 तरीके हैं जिनकी मदद से आप महीने के ₹100000 से अधिक कमा सकते हो। लैपटॉप से पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित हैं –
- Ai Video बनाकर लैपटॉप से पैसे कमाए.
- फेसबुक पर वीडियो बना कर लैपटॉप से पैसे कमाए.
- एफिलिएट मार्केटिंग करके लैपटॉप से पैसे कमाए.
- ब्लॉगिंग करके PC से पैसे कमाए.
- यूट्यूब चैनल बनाकर कंप्यूटर से पैसे कमाए.
लैपटॉप से पैसे कमाने से संबंधित और भी तरीके को जानने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
Q. क्या हम लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हां आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप ऑनलाइन काम को करके वहां सारा पैसा कम समय में कमा सकते हैं। लगभग जितने भी ऑनलाइन कम होते हैं अब वह लैपटॉप की मदद से होता है इसलिए आप अपने लैपटॉप की मदद से घर बैठे कंप्यूटर से पैसे कमा सकते हैं।
Q. कंप्यूटर लैपटॉप से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर की मदद से एक दिन में₹80000 से लेकर ₹100000 तक भी कमा सकते हो। यह अमाउंट आपके काम करने की गति पर निर्भर करता है कि आप किस फील्ड में काम करते हैं और आपका मेहनत कितना है। ऐसे बहुत सारे काम है जैसे कि शेयर बाजार जिसमें आप बहुत ही कम समय में लखपति बन सकते हो। कंप्यूटर से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है इसमें आप जितनी ज्यादा मेहनत करोगे आपको इतना ज्यादा पैसा मिलेगा।
निष्कर्ष –
तो मैं इस लेख में Laptop se paise kaise kamaye या फिर घर बैठे लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इस लेख में कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए में मैं कुल 15 से अधिक तरीके बताएं हैं जिनकी मदद से आप अपने PC की मदद से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों अगर आपको कोई नया लैपटॉप से पैसे कमाने का तरीका के बारे में पता चलता है तो आप हमें Comment Box में बता सकते हैं जिनको मैं इस आर्टिकल में जरूर बताऊंगा।
तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उन्हें भी बताएं कि वह अपने लैपटॉप से या फिर कंप्यूटर से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं। और अगर आपका कोई भी सवाल हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।