नमस्कार दोस्तों, क्या आप खोज रहे हैं sabse sasta online shopping app को तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में बताएंगे जहां पर आप सस्ते में शॉपिंग कर सकते हो।

आज के आर्टिकल में हम आपको india ka sabse sasta online shopping app के बारे में बताएंगे जहां से आप बहुत ही कम कीमत में ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएगा. नीचे मैंने 5 online shopping ka sabse sasta app के बारे में बताया है।

दोस्तों आजकल के दौर में हमारे भारत में भी लोग डिजिटल तरीके से अपनी जिंदगी जीना शुरु कर दिया है और इस भीड़ भाड़ की जिंदगी में लोग अपने काम में बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें टाइम नहीं मिलता और वह सोचते हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दें.

ऐसे में लोग शॉपिंग का सामान ऑनलाइन ही आर्डर करते हैं लेकिन ऐसे बहुत से प्लेटफार्म होते हैं जहां पर सस्ते में शॉपिंग नहीं कर सकते वहां पर आपको बहुत से प्रोडक्ट महंगे दिखेंगे ऐसे में आप खोजने लग जाते हैं.

ऑनलाइन शॉपिंग का सबसे सस्ता ऐप को तो आज के इस पोस्ट में हम आपको 5 सबसे सस्ती शॉपिंग एप के बारे में बताएंगे जहां से आप बहुत ही कम कीमत में किसी भी समान को खरीद सकते हैं।

नीचे जो एप्लीकेशन बताऊंगा उसमें से कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जहां पर आपको 30% का डिस्काउंट मिल रहा है और उसका डाउनलोड लिंक भी साथ में ही दे दूंगा जिससे आपका समय का भी बचत हो जाएगा तो चलिए अब हम आपको बताते हैं वह कौन-कौन से सबसे सस्ती शॉपिंग है जहां से आप बहुत ही सस्ते कीमत में आनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

india ka sabse sasta online shopping app.

अभी के जमाने में इंटरनेट पर सैकड़ों ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट और एप्स मौजूद है जहां पर आप बहुत ही आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

लेकिन बहुत से ऐसे शॉपिंग वेबसाइट है जो हमसे ज्यादा पैसे वसूल कर लेती है ऐसे में हमें जरूर जाना चाहिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप के बारे में जहां से आप बहुत ही कम कीमत में किसी भी तरह के प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

यहां मैं नीचे 5 इंडिया का सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप के बारे में बताऊंगा उसमें से जो शॉपिंग ऐप आपको अच्छा लगे उस ऐप को डाउनलोड कर लीजिएगा. पता लिया देखते हैं वह कौन-कौन से हैं सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप।

1. Sanpdeal.

sabse sasta online shopping app

App nameSanpdeal
Rating4.6
Downloads10Cr+
Discount50% Off.
REFAR CODEAKBQ7526DA
LinkDownload Now

वैसे तो हम भारत के सबसे सस्ते शॉपिंग ऐप के बारे में इस पोस्ट में बताया है और उसकी लिस्ट में Sanpdeal भी आ जाता है। Sanpdeal आपको बहुत ही कम बजट में अच्छा प्रोडक्ट देता है। आपको विश्वास नहीं होगा आप इसकी एप्लीकेशन पर जाकर खुद देख सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से, मैं खुद shopping करता हूं और यहां पर प्रोडक्ट का Starting price ₹100 है। कभी-कभी इस शॉपिंग एप पर आप अभी चलता है जिसके कारण प्रोडक्ट का कीमत ₹50 से भी कम तक का हो जाता है। 

शॉपिंग की खास बात यह है कि या अन्य एप्लीकेशन की तरह प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा नहीं होता है। हर product पर 15-30% का discount देता है। आप ₹150 रुपए के अंदर अच्छे-अच्छे शॉपिंग कर सकते हो। नीचे में कुछ प्रोडक्ट कर लिस्ट दे रहा हूं जिसक ऑफर आने पर कीमत बहुत कम हो जाता है।

  • Shampoo.
  • Makeup product.
  • Hair oil.
  • Watch.
  • USB cable.
  • Face wash.
  • Kitchen product.
  • Earphone.

पहली बार सबसे सस्ते में शॉपिंग करें.

  • डिस्काउंट पाने के लिए, नीचे दिए गए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
  • मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाएं.
  • App के home page में नीचे बीच में Earn का option होगा उस पर क्लिक करें.
  • Earn पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा और नीचे Refferal code लिखा होगा उसमें AKBQ7526DA ये डालें.
  • इतना करने के बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट को पहली बार खरीदने पर 30% का discount दिया जाता है.
  • कम कीमत में प्रोडक्ट खरीदने के लिए रात में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें.
  • ज्यादातर रात के समय में इस एप्लीकेशन पर बहुत से प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाता है.
  • अगर आपको कोई भी प्रोडक्ट पर कम कीमत दिखाई दे रहा है तो वह सिर्फ 5 या 10 मिनट के लिए दिखाई देगा.
  • इसलिए जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी सस्ती शॉपिंग कर ले.

ऊपर दिए गए लिंक से तुरंत डाउनलोड करें और सस्ते में online shopping करें।

अगर आपके पास Au small finance Bank का credit card है तो किसी भी तरह की शॉपिंग करने पर 15% का discount देता है।

2. Glowroad.

sabse sasta online shopping app

App nameGlowroad
Rating4.6
Downloads1Cr+
Discount60% Off.
AvaliablePlay Store
LinkDownload Now

अभी के समय में Glowroad एक sabse sasta online shopping app  है। एप्लीकेशन में कोई भी प्रोडक्ट बहुत ही किफायती कीमतों में देखने को मिल जाती है जिससे आप आसानी से खरीद सकते हैं। पहले 4 आर्डर पर जहां एप्लीकेशन ₹240 का छूट प्रदान करता है। यहां पर 150 और 200 रुपए के अंदर मौजूद प्रोडक्ट्स दिखाई देंगे।

यह एप्लीकेशन दो तरह के फायदे आपको देते हैं, पहला आप इस एप्लीकेशन की मदद से सस्ती कीमत में प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और उसके साथ साथ इस प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट को re-sell करके पैसे कमा सकते हो और डिस्काउंट पा सकते हो। 

Glowroad अमेजॉन का प्रोडक्ट है यानी कि इस एप्लीकेशन को अमेजन ने बनाया है। यहां से लोग सस्ती कीमत में शॉपिंग भी कर रहे हैं और साथ ही साथ पैसे भी कमा रहे हैं। यह एप्लीकेशन अपने उपयोगकर्ताओं को बताती है कि हमारे प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट को सेंल करके 50000 महीना कमा सकते हो।

इस प्लेटफार्म पर आपको ₹150 के अंदर बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं ऐसे प्रोडक्ट को आप सस्ते कीमत में खरीद भी सकते हो। साथ ही साथ अपने दोस्तों को इस प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे भी कमा सकते हो।

Glowroad से सस्ती कीमत में शॉपिंग करें –

  • Glowroad से सस्ती कीमत में शॉपिंग करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
  • मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाएं.
  • Glowroad के home page आ जाएं.
  • Home page में 150 और 200 रुपए के अंदर बहुत से प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे.
  • यहां से आप आसानी से सस्ते में शॉपिंग कर सकते हो.

यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 है और वही टोटल डाउनलोड एक करोड़ से ज्यादा है। तो आप इस आंकड़े को देखकर समझ सकते हैं कि कितना अच्छा और कितना सस्ता शॉपिंग करने वाला ऐप। 

3. Shop101.

सबसे सस्ता आनलाइन शॉपिंग ऐप

App nameShop101
Rating4.4
Downloads1Cr+
Discount30% Off.
Refar code7833NQ
LinkDownload Now

Shop101 पर काफी स्टाइलिश कपड़े देखने को मिल जाते हैं। इस प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट को आप बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह एप्लीकेशन एक सस्ता शॉपिंग ऐप होने के साथ-साथ एक पैसे कमाने वाला भी एप्लीकेशन है क्योंकि यह अपने उपयोगकर्ताओं को हर रोज ₹50 से ₹200 तक का credit money प्रदान करता है।

प्राप्त हुए credit money को शॉपिंग करते समय उपयोग में लाकर प्रोडक्ट को काफी सस्ते कीमत में खरीदा जा सकता है। इस प्लेटफार्म से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के बाद अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो ₹50 से लेकर ₹100 तक का छूट हर प्रोडक्ट पर देता है।

Shop101 से credit money पाएं –

क्रेडिट मनी के जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट पर अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं। क्रेडिट मनी का इस्तेमाल करके 200 से ₹300 तक का छूट करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से Shop101 डाउनलोड करें.
  • Credit money free मैं पाने के लिए कहीं भी Refar code पूछा जाए तो यह डालें – 7833NQ
  • मोबाइल नंबर डालें और OTP verify करें.
  • प्रोफाइल कंप्लीट करें.
  • एप्लीकेशन में मौजूद task को कंप्लीट करें.
  • इससे क्रेडिट मनी मिलता है जिससे आप शॉपिंग करते समय इस्तेमाल में ला सकते हो.

इस एप्लीकेशन का Play Store पर rating 4.4 है और वही कुल डाउनलोड एक करोड़ से ज्यादा है।  

4. Meesho.

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप

दोस्तों अगर आपने Meesho एप्लीकेशन का नाम पहली बार सुना है तो इस एप्लीकेशन को जरूर आजमाएं क्योंकि यह 100% trusted application है और इस पर विश्वास किया जा सकता है.

इस app पर आपको बहुत ही सस्ते कीमत में product देखने को मिल जाएंगे. अगर आपने Meesho का नाम पहली बार सुना है और इसे अभी तक इस्तेमाल नहीं किया है तो जरूर इस्तेमाल करें। यह अन्य platform के मुकाबले आपको बहुत ही सस्ते कीमत में प्रोडक्ट को देते हैं।

पहली बार नए costumers को यह application 30% discount देता है किसी भी product को खरीदने पर। इस एप्लीकेशन पर आपको महीने में बहुत से प्रोडक्ट पर बहुत ही ज्यादा discount मिलेगा और उसकी कीमत ₹50 से कम भी हो सकती है।

यह एप्लीकेशन लोगों को इतना पसंद आया कि अभी तक इस एप्लीकेशन को play Store पर करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने download कर रखा है और इसकी rating की बात करें तो 4.3 हैं, आप इसे 24 MB में अपने मोबाइल फोन में install कर सकते हो।

कोई भी product oder करने के बाद आपके घर पर 5 से 6 दिन के अंदर पहुंचा दिया जाता है और अगर आपको प्रोडक्ट पसंद ना आए तो आप उसे 7 दिन के अंदर लौटा भी सकते हैं।

पहली बार सस्ते में शॉपिंग करें.

  • डिस्काउंट पाने के लिए, नीचे दिए गए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
  • मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाएं.
  • प्रोफाइल में जाकर अपना प्रोफाइल को अच्छी तरह से एडिट करें और अपने घर का पता डालें.
  • इतना करने के बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट को पहली बार खरीदने पर 30% का discount दिया जाता है.

यह sabse sasta shopping app की यह खासियत है कि यहां से आप पैसे भी कमा सकते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से अभी डाउनलोड करें और सबसे सस्ते कीमत में शॉपिंग करना शुरू करें।

5. Shopsy.

sabse sasta app shopping

App nameShopsy
Rating4.2
Downloads10Cr+
Discount20% Off.
AvailablePlay store
LinkDownload

तो पहले नंबर पर सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप है वह है Shopsy जहां से आप बहुत ही कम कीमत में बहुत तरह के products को खरीद सकते हो. तो पहले हम बात कर लेते हैं कि यह app आपके लिए सुरक्षित है या नहीं।

यह एप्लीकेशन sabse sasta shopping app है और यह इंडिया का है और सबसे अच्छी बात की इस एप्लीकेशन को Flipkart ने बनाया है तो आप सोच सकते हैं की application कितना शानदार है।

इस एप्लीकेशन पर प्रोडक्ट का starting price ₹5 rs है। और कई बार हमने देखा है कि इस एप्लीकेशन पर आपको 1 रुपए तक मैं भी प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं। अगर आप ₹5 के अंदर कोई भी product खरीदना चाहते हैं तो मैं उसका नीचे नाम बता देता हूं आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उस प्रोडक्ट की shopping कर सकते हैं।

  • Shampoo.
  • Makeup product.
  • Hair oil.
  • Watch.
  • USB cable.
  • Face wash.
  • Kitchen product.
  • Earphone.

आपको शायद पता नहीं होगा बहुत से बड़े-बड़े shopping company अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए सस्ते शॉपिंग एप्लीकेशन को lounch करते रहते हैं ऐसे ही Flipkart ने इस एप्लीकेशन को lounch किया है जहां से आप बहुत ही कम कीमत में product को खरीद सकते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से अभी download करें।

Flipkart ने इस एप्लीकेशन को बनाया है तो यह 100% सुरक्षित एप्लीकेशन है जहां से आप बहुत ही कम कीमत के product को खरीद सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी यह एप्लीकेशन हाल ही में lounch किया गया है और अभी तक इसके play Store पर कुल download, 1 करोड़ से ज्यादा हो गए है.

नीचे के फोटो में आप देख सकते हैं की Shopsy एप्लीकेशन पर कितने सस्ते में प्रोडक्ट मिल रहे हैं।

और इसकी play Store पर rating की बात करें तो 4.3 है और इस एप्लीकेशन को total review 200000 लोगों से, ज्यादा लोगों ने दिया है तो अगर आप एक sasti online shopping app खोजते हैं तो आपके लिए यह एप्लीकेशन सबसे अच्छा हो सकता है।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप laptop कपड़े और जितने भी उपयोग में आने वाले समान होते हैं वह सब आपको इस एप्लीकेशन पर दिख जाएंगे तो अगर आप एक अच्छे एवं सबसे इंडिया का सस्ता शॉपिंग ऐप खोज रहे हैं तो इसे जरूर डाउनलोड करें नीचे लिंक है।

पहली बार सबसे सस्ते में शॉपिंग करें.

  • डिस्काउंट पाने के लिए, नीचे दिए गए लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
  • मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बनाएं.
  • प्रोफाइल में जाकर अपना प्रोफाइल को अच्छी तरह से एडिट करें और अपने घर का पता डालें.
  • इतना करने के बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट को पहली बार खरीदने पर 20% का discount दिया जाता है.
  • ₹5 में प्रोडक्ट खरीदने के लिए रात में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें.
  • ज्यादातर रात के समय में इस एप्लीकेशन पर बहुत से प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाता है.
  • अगर आपको कोई भी प्रोडक्ट पर कम कीमत दिखाई दे रहा है तो वह सिर्फ 5 या 10 मिनट के लिए दिखाई देगा.
  • इसलिए जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी सस्ती शॉपिंग कर ले.

ऊपर दिए गए लिंक से तुरंत डाउनलोड करें और सस्ते में online shopping करें।

6. shopee.

अगर आप एक अच्छे एवं सस्ते शॉपिंग आप की तलाश में है तो तीसरे नंबर पर shopee online shopping app नंबर आता है. जहां से आप बहुत ही कम कीमत में किसी भी तरह के प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से आप ₹70 के product को खरीद सकते हैं यानी कि आपको ₹70 के सबसे सस्ते प्रोडक्ट मिल जाते हैं और इस एप्लीकेशन से उस प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हैं।

स्टार्टिंग में आपको इस प्लेटफार्म पर ₹9 के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं और ₹9 में आप एक अच्छा प्रोडक्ट मंगा सकता है। खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन आपसे डिलीवरी चार्ज नहीं लेता है यानी कि यह सिर्फ आपसे सामान का पैसा लेता है।

इस एप्लीकेशन से आप ₹100 में टी-शर्ट खरीद सकते हैं तो ज्यादा सोचिए मत तो अभी जाइए नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करिए और शॉपिंग का मजा लीजिए।

7. Alibaba.

App nameAlibaba
Rating4.3
Downloads10Cr+
Discount15% Off.
AvailablePlay store
LinkDownload

अभी के समय में सबसे सस्ती शॉपिंग एप के लिस्ट में Alibaba भी आ जाता है जहां से आप बहुत ही कम कीमत में किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मनपसंद प्रोडक्ट को ऑर्डर कर सकते हैं।

अलीबाबा शॉपिंग एप्लीकेशन को अली एक्सप्रेस भी कहा जाता है। इस एप्लीकेशन का मालिक चाइना का है और इस एप्लीकेशन को लॉन्च 26 अप्रैल 2010 में किया गया था। अलीबाबा कई देशों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करा रही है।

इस शॉपिंग एप्लीकेशन की मदद से आप दूसरे देशों का भी सामान अपने घर मंगा सकते हो। अगर आप अमेरिका या फिर चाइना जैसे देशों से कोई सामान मंगाना चाहते हो तो इस एप्लीकेशन के जरिए बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आर्डर को कुछ दिनों में प्राप्त कर सकते हैं।

यह एक सस्ता शॉपिंग एप्लीकेशन है यहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं अपनी पसंद के अनुसार इस सस्ते शॉपिंग एप्लीकेशन की मदद से शॉपिंग कर सकते हैं।

Alibaba एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा और इसकी अभी प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली हुई है और इस एप्लीकेशन को आप 64 एमबी में डाउनलोड कर सकते हैं अभी तक इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

तो अभी जाएं और यह सप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:-

8. Earn karo.

App nameEarn karo
Rating4.0
Downloads10L+
Discount20% Off.
AvailablePlay store
LinkDownload

अगर मैं आपसे कहूं कि आप बिल्कुल फ्री में शॉपिंग कर सकते हो तो आप चौक जाएंगे. दोस्तों Earn karo भी एक इंडिया का सस्ता शॉपिंग एप्लीकेशन है जहां से आप शॉपिंग के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप वहां से प्रोडक्ट को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हो साथ ही इस प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हो और उस पैसे से आप शॉपिंग कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन में शॉपिंग के साथ-साथ बहुत पैसे भी कमा रहे हैं. यहां पर आपको बहुत से प्लेटफार्म के प्रोडक्ट देखने को मिल जाएंगे जिसे आप ऑन करो की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाता है आप वहां से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

9. Mall91.

App namemall91
Rating4.6
Downloads1Cr+
Discount% Off.
AvailablePlay store
LinkDownload

वैसे तो लोग इस पर पैसे कमाते हैं लेकिन mall91 पर आप बहुत ही कम कीमत में प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं इस प्लेटफार्म पर आपको एक रुपए तक का भी प्रोडक्ट देखने को मिल जाता है जिसे आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।

इसके साथ-साथ इसमें आप गेम्स खेल कर पैसे कमा कर और उस पैसे से आप फ्री में शॉपिंग कर सकते हो यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा आप वहां से डायरेक्ट डाउनलोड कर लें।

यह एप्लीकेशन भारत का है और यह 100% सुरक्षित हैं।

10. Amazon.

sabse sasta app shopping

App nameAmazon
Rating4.4
Downloads50Cr+
Discount30% Off.
AvailablePlay store
LinkDownload

आपको लगता होगा अमेजॉन पर हमें कैसे सस्ते में प्रोडक्ट मिल सकता है जबकि अमेजॉन तो ज्यादा कीमत में प्रोडक्ट बेचता है।

दोस्तों आपको बता दूं अमेजॉन आज के समय में सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफार्म पर करोड़ों लोगों से ज्यादा को विश्वास है यह कंपनी हमेशा अपने ग्राहक को सस्ते एवं अच्छे प्रोडक्ट प्रोवाइड कराने की कोशिश में रहती है।

जब त्यौहारों के मौसम आते हैं तब यह साइट अपने ग्राहक के लिए अपने प्रोडक्ट पर 50% तक का डिस्काउंट देता है यानी कि आप उस समय किसी भी सामान को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

इसके द्वारा सुझाए गए क्रेडिट कार्ड से अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हो तो आपको उस पर 10 से 12 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाता है जो कि काफी अच्छा बात है इसके साथ साथिया आपको कैशबैक पाने का भी मौका देता है और इसने इसके लिए Amazon pay को भी लॉन्च कर दिया है।

दोस्तों अगर हम अमेजन की बात करें तो यह आपको बहुत ही सुरक्षित प्रोडक्ट देता है और अन्य प्लेटफॉर्म के मुकाबले आपको बहुत ही कम कीमत में प्रोडक्ट को उपलब्ध कराता है।

तो एक बार अमेजॉन पर भी जरूर रिसर्च करें क्योंकि 99% सुरक्षित है और इनसे लोग काफी ज्यादा शॉपिंग भी करते हैं.

11. ResellMe.

App nameReswllMe
Rating4.8
Downloads5L+
Discount45% Off.
AvailablePlay store
LinkDownload

इसके नाम से ही पता चलता है कि यह app re selling app है जहां सस्ते में प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है साथ ही साथ मौजूद प्रोडक्ट को अगले आदमी को बेचकर उसमें पैसे कमाए जा सकते हैं। 

यह एप्लीकेशन पर मौजूद कोई भी प्रोडक्ट का असल कीमत मैं दिया जाता है यानी कि आप बहुत ही कम कीमत में किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। जैसे कि एक दुकानदार अपने दुकान में सामान भरने के लिए जहां से सामान खरीदना है वहां से उसे बहुत ही कम कीमत में सामान मिलता है।

ठीक उसी प्रकार ResellMe पर आपको बहुत ही कम कीमत में प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं जिससे आप आसानी से खरीद सकते हैं। वही मौजूद प्रोडक्ट को अगले आदमी को बेचकर पैसे कमा सकते हो।

किसी भी प्रोडक्ट को बेचते समय कीमत का निर्धारण आप खुद कर सकते हैं और उसमें प्रॉफिट कमा सकते हैं। एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसकी रेटिंग 4.8 है। इसे अभी तक 500000 लोगों ने डाउनलोड किया है।

12. Flipkart.

App nameFlipkart
Rating4.3
Size19MB
Downloads50Cr+

इस लेख, sabse sasta online shopping app में पहले हमने shopsy के बारे में बताया था, जोकि फ्लिपकार्ट का ही बनाया हुआ प्रोडक्ट है। यहां पर बहुत सारे प्रोडक्ट यानी कि जितने भी इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट होते हैं वह सभी इस प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाते हैं।

Flipkart काफी पुराना ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप इसलिए इसे काफी विश्वासनीय है। सबसे सस्ता शॉपिंग करने वाला ऐप माना जाता है हालांकि आज के समय में इस प्लेटफार्म पर मौजूद बहुत सारे प्रोडक्ट के कीमत में इजाफा हुआ है जिसके कारण लोग इस प्लेटफार्म से शॉपिंग ज्यादा नहीं करते हैं।

Flipkart का men office की बात करें तो बेंगलुरु में स्थित है जहां इसका नाम Indian E-Commerce company रखा गया है। इस शॉपिंग प्लेटफार्म को दो लोगों ने बनाया था जिसका नाम बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने 2007 में बनाया था लेकिन हाल फिलहाल में फ्लिपकार्ट को Walmart ने खरीद लिया है।

अगर आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते हैं तो आपको पता होगा किस प्लेटफार्म पर हर त्योहारों में big billion days के नाम से एक offer आता है जिसमें महंगे महंगे प्रोडक्ट पर 50% से लेकर 75% तक की छूट दी जाती है इसके अलावा बहुत सारे ऑप्शन देते हैं जिससे कम बजट में प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है।

मौजूद प्रोडक्ट को आप किस्त पर आसानी से अपना बना सकते हो। यहां आपको बहुत सारे बैंक ऑफर और क्रेडिट कार्ड का ऑफर दिया जाता है अगर आप इससे शॉपिंग करते हो तो बहुत रुपए की छूट देती है।

13. Myntra.

App nameMyntra
Rating4.2
Size16MB
Downloads10Cr+

आज के इस modling युग में लोग भांति भांति के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। जो कपड़े लोगों के शरीर पर भड़काऊ लगे और थोड़ा अच्छा भी लगे वैसे कपड़े Myntra आपके लिए लाता है। हालांकि इस प्लेटफार्म पर मौजूद प्रोडक्ट्स की कीमत काफी High quality में रहती हैं।

यहां कीमत तो ज्यादा रहता है लेकिन कपड़े आपको बहुत ही शानदार देता है। यहां पर सस्ते प्रोडक्ट भी देखने को मिल जाएंगे। हमें लगता है कि अपने आसपास के बाजारों से बेहतर Myntra ही है क्योंकि यहां पर लाजवाब शानदार जानदार कपड़े आपको दिया जाता है और वह भी कम कीमत में।

विश्वास नहीं हो रहा है तो एक बार ट्राई जरूर करें। यह हमारे भारत में काफी प्रचलित है और इसकी चलती अभी काफी है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है जहां इसकी रेटिंग 4.2 है और वही अभी तक इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

14. Bijnis.

App nameBijnis
Rating4.4
Size14MB
Downloads10L+

Sasti shoping करने के लिए हम बहुत से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर दें अपने मोबाइल फोन में फिर अनइंस्टॉल कर देते हैं क्योंकि वहां पर हमारी पसंद के हिसाब से ना तो कीमत होती है ना भी प्रोडक्ट। अगर आप sabse saste में online shopping करना चाहते हैं तो Bijnis आपके लिए अच्छा होगा।

Bijnis प्रोडक्ट की starting price ₹85 से शुरू होती है। यह एप्लीकेशन आपको बहुत से प्रोडक्ट पर 5 से लेकर 10 परसेंट तक की छूट देती है। अगर आप एक साथ पांच से अच्छे प्रोडक्ट खरीदते हैं तो वहां पर आपको बहुत ही डिस्काउंट दिया जाता है।

क्या एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर मौजूद है जहां इसकी रेटिंग 4.1 है और वही कुल डाउनलोड 1 मिलियन से ज्यादा है और एप्लीकेशन को 12 एमबी में डाउनलोड कर सकते हो। 

15. Bewakoof.

sabse sasta online shopping app

App namebewakoof
Rating4.6
Size14MB
Downloads1Cr+

Bewakoof हालांकि इंसान को बोला जाता है लेकिन sabse sasti shoping app का नाम भी बेवकूफ पर गया यह जानकर आप भी हंसते होंगे। हालांकि एप्लीकेशन का नाम बेवकूफ है लेकिन असल में बेवकूफ नहीं है। 

अगर आप भी trending printed t-shirt पहनने के शौकीन है तो आपके लिए यह बेवकूफ एप्लीकेशन काफी अच्छा रहेगा। यहां पर आपको बहुत सारे टी-शर्ट मिल जाएंगे और उन पर शायरी लिखी हुई रहेगी या फिर कुछ मजाकिया बातें लिखी रहेगी।

अगर आप इस तरह के टी-शर्ट को पहनना पसंद करते हैं तो Bewakoof, Sabse sasta shopping app को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्लीकेशन 2010 या 2012 के करीब में इंटरनेट पर आई थी और तब से यह अपनी सर्विस लोगों को दे रही है।

यहां पर बहुत सारे टी-शर्ट देखने को मिल जाएंगे और उनकी कीमत ₹250 से लेकर ₹500 तक के बीच में होती है और काफी लुकिंग टीशर्ट मौजूद रहती है। एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जहां पर इसकी रेटिंग 4.6 और वही डाउनलोड 10 मिलियन से ज्यादा है।

16. Simsim.

App nameSimsim
Rating4.2
Size19MB
Downloads1Cr+

इस बदलते जमाने में लोग नए नए तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं ऐसे ही लोगों को देखते हुए Simsim, सस्ता शॉपिंग एप्लीकेशन लांच हुआ है जहां पर आपको हर एक प्रोडक्ट पर 70 से लेकर 80% तक की छूट देती है। 

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यहां पर जितने भी प्रोडक्ट मौजूद होते हैं उन सभी के वीडियो बनाकर डाले जाते हैं ताकि कस्टमर आसानी से प्रोडक्ट को वीडियो में देखकर खरीद सके। 

यहां प्रोडक्ट की स्टार्टिंग कीमत ₹99 है आप ₹99 से शुरुआत में शॉपिंग कर सकते हो। तो अगर आप सस्ते में शॉपिंग करना चाहते हैं तो अभी Simsim को डाउनलोड करें. हालांकि इस एप्लीकेशन को गूगल ने खरीद लिया है तो गूगल के अंदर में है और गूगल इसमें काफी कुछ काम कर रहा है।

17. eBay.

App nameeBay
Rating3.7
Size59MB
Downloads10Cr+

तो अगर आप भी अमेरिका के मल्टीनेशनल इ कॉमर्स कंपनी ebay से सस्ते में शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा हो सकता हैं। 1995 में यह कंपनी अमेरिका में शुरू हुई थी और तब से यह लगातार अपनी अच्छी सर्विसेस लोगों को दे रही है।

हालांकि शुरुआत में यह कंपनी शॉपिंग कंपनी नहीं थी धीरे-धीरे इन्होंने शॉपिंग कंपनी बना दी। अभी हमारे भारत से इस शॉपिंग एप्लीकेशन के 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर जुड़े हुए हैं। एप्लीकेशन के अलावा इनके वेबसाइट भी है जहां से लोग डायरेक्ट में जाकर शॉपिंग करते हैं।

ने पहले बताया था कि यह अमेरिका के मल्टीनैशनल ई-कॉमर्स कंपनी है इसलिए इसके वेबसाइट और एप्लीकेशन पर जो भी प्रोडक्ट दिखाए जाएंगे उनके कीमत आपको Dollar में दिखेंगे और तो और इस वेबसाइट/एप्लीकेशन पर ज्यादातर international sellers होते हैं।

हमें लगता है कि सबसे सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग ऐप ebay पर जाकर आपको इंटरनेशनल तरीके से शॉपिंग करना चाहिए।

18. Ajio.

App nameAjio
Rating4.3
Size26MB
Downloads10Cr+

इस आधुनिक जमाने में लोग आधुनिक कपड़े पहनना पसंद करते हैं। हम लोग वह कपड़े पहनते हैं जिसकी चलती काफी है और देखने में कपड़े की डिजाइन काफी मस्त हो ऐसे कपड़े पहनना हम लोग पसंद करते हैं। अगर आप स्टाइलिश कपड़े घर बैठे मंगाना चाहते हैं तो Ajio आपके लिए अच्छा हो सकता है।

अगर हम बात करेंगे Ajio किसकी कंपनी है… यह कंपनी Reliance retail का हैं। यहां पर आपको बाकी सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के जैसा ही सभी कपड़े देखने को मिल जाते हैं लेकिन उन कपड़ों में काफी स्टाइलिश कपड़े इस प्लेटफार्म पर मिलेंगे।

जैसा की Flipkart पर big billion days आता है तो उसमें किसी भी प्रोडक्ट की shoping करने पर भारी छूट देता है उसी प्रकार ajio में भी पूरे साल offer चलते रहता है और उस ऑफर में आपको 60 से लेकर 70 परसेंट तक की छूट देती है।

इस प्लेटफार्म की खास बात दिया है यहां पर जो भी प्रोडक्ट उपलब्ध होती है उनके फोटो और वीडियो अच्छी तरह से अपलोड किए जाते हैं जिससे कस्टमर को प्रोडक्ट खरीदने में आसानी होती है।

गूगल से जुड़े पोस्ट –

19. Tatacliq.

App nameTatacliq
Rating4.1
Size20MB
Downloads5Cr+

बाकियों app की तरह sabse sasti shoping app की list में Tatacliq भी आ जाता है। यह हमारे भारत का सस्ता शॉपिंग ऐप है और इसका मालिक, सबसे बड़े बिजनेसमैन Ratan Tata जी है। रतन टाटा जी ने 2016 में Tatacliq को electronic products बेचने के लिए लांच किया था।

लेकिन बाद में धीरे-धीरे इस प्लेटफार्म पर सभी तरह के प्रोडक्ट देखने को मिल रहे हैं और लोग काफी शॉपिंग कर रहे हैं। इससे एप्लीकेशन पर लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट देखने को मिल जाती हैं। इस प्लेटफार्म पर ज्यादा स्टाइलिश कपड़े मिलते हैं।

Tatacliq की मदद से लोग घर बैठे सस्ती शॉपिंग ऐप के जरिए काफी बेहतरीन और स्टाइलिश कपड़े घर पर मंगा लेते हैं। जैसा की शुरुआत में यह electronic products बेचने के लिए लांच हुई थी तो यहां पर आपको mobile accessories भी देखने को मिल जाती है और यह काफी सस्ती कीमत में भी मिलती है।

20. Blinklt.

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप

App nameBlinklt
Rating4.5
Size16MB
Downloads1Cr+

अक्सर हम जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं उस प्रोडक्ट को हम चाहते हैं कि हमें कम से कम समय में मिल जाए। Blinklt आपको 30 मिनट के अंदर आर्डर किए हुए प्रोडक्ट को आपके घर तक पहुंचाता है।

बस शर्त यही है कि आप कोई अच्छे शहर से हो। अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं और कोई भी प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं तो वह आपके घर पर 30 मिनट के अंदर पहुंचा देता है।

इसकी मदद से आप सब्जी और फल भी आर्डर कर सकते हैं। यानी कि जितने भी खाने पीने वाले समान होते हैं वह सभी Blinklt सबसे सस्ती शॉपिंग ऐप की मदद से अपने घर पर मंगा सकते हो। यहां पर ऑनलाइन पेमेंट के बहुत सारे ऑप्शन मौजूद रहते हैं।

खास बात यह है कि आपको किसी भी ब्रांड पर 50 से 7% तक की डिस्काउंट देता है

21. DMart.

App nameDMart
Rating4.5
Size8.9MB
Downloads1Cr+

अगर आप काफी सस्ते में कोई भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं और ऑनलाइन सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप को खोज रहे हैं तो DMart से अच्छा आपके लिए कोई एप्लीकेशन हो ही नहीं सकता है क्योंकि यहां पर आपको ₹10 तक के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं।

यहां पर जितने रोज इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट होते हैं वह सभी आपको यहां पर उपलब्ध हो जाती हैं। इसकी मदद से आप सर्फ साबुन टूथपेस्ट जैसे प्रोडक्ट को आसानी से बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हो। यह कंपनी 2002 में लॉन्च हुई थी।

DMart कंपनी आज के समय में ₹250000000 के फायदे में चल रही है। इतना होने का वजह है कि यह अच्छे से अपने कस्टमर के लिए कार्य करता है जिसके कारण कम समय में इनके कस्टमर भी बहुत ज्यादा हो गए हैं। यह एक तरह से सुपरमार्केट है।

यह छोटे से बड़े शहरों में उपलब्ध होती हैं। Sabse sasti shoping app की खोज में है तो इसे जरूर इस्तेमाल करें।

22. Smytten.

App nameSmytten
Rating4.4
Size14MB
Downloads1Cr+

Smytten काफी बढ़िया ऑनलाइन सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप है। इस एप्लीकेशन की मदद से हम ऑनलाइन प्रोडक्ट को काफी सस्ते कीमत में खरीद सकते हैं। ‌इस शॉपिंग एप्लीकेशन पर आपको beauty से संबंधित जितने भी मेकअप के सामान है वह सभी इस शॉपिंग प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाते हैं।

इसके अलावा आपको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिलते हैं जिन्हें आप सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। ‌ इस पर अगर हम प्रोडक्ट की category की बात करें तो, home essentials, food beverage, health wellness, audio tech accessories and mom and baby product देखने को मिल जाते हैं। 

एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है और इसको 14mb में अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल किया जा सकता है। ‌ वही इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर रखा है। तो अगर आप sabse sasta online shopping karne wala apps ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बढ़िया है।

23. Limeroad.

App nameLimeroad
Rating4.2
Size9.5MB
Downloads5Cr+

Limeroad एक Indian online marketplace company है। यह एप्लीकेशन भी सबसे सस्ते शॉपिंग ऐप की लिस्ट में आ जाती है। यह हमारे भारत मैं चलने वाली e-commerce company‌ है। इसका इस्तेमाल आप तो हिंदी और इंग्लिश दोनों में कर सकते हैं। 

Limeroad की साइट पर महिला एवं पुरुष से संबंधित प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे। आप अपने हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं। यहां पर आपको बहुत से product पर 70% का discount दिया जाता है. खास बात यह है आपको free shipping देता है और इसके प्रोडक्ट को आप easy return और प्रोडक्ट को बदल भी सकते हैं।

यहां पर आपको top brands के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं इसके साथ-साथ High discount देता है जिसकी वजह से यह सबसे सस्ता शॉपिंग एप्लीकेशन की लिस्ट में आ जाता है। Limeroad Play Store पर उपलब्ध है और इसको Play Store पर 4.2 की rating मिली हुई है और अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।

24. ShopClues.

App nameShopclues
Rating3.4
Size13MB
Downloads5Cr+

ShopClues एक Indian online marketplace company है। इस प्लेटफार्म पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं। खास बात यह है कि इस प्लेटफार्म पर आपको ₹50 तक के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं जिसकी वजह से इसे हम बोल सकते हैं ऑनलाइन सबसे सस्ता शॉपिंग एप.

इस platform पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं अगर हम product की category की बात करें तो वह निम्नलिखित है जिसे आप देख सकते हैं।

  • Mobiles.
  • Men.
  • Woman.
  • Home kitchen.
  • Appliances.
  • Sports more.
  • Essential.

ऊपर मैंने जितने भी नाम बताए हैं इन सभी में बहुत सारे product आ जाते हैं। इस platform पर आप सभी तरह के प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं खास बात यह है कि आपको 90% off discount देता है। आपको बता दूं कि मैंने इस site पर जाकर देखा तो यहां पर बहुत से प्रोडक्ट बहुत ही कम कीमत में मिल रही है।

और वही अगर events आ जाता है तो इसमें प्रोडक्ट का कीमत और भी कम हो जाता है तो अगर आप एक अच्छा एवं sabse sasta online shopping app की खोज करने हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है।

25. Paytm Mall.sabse sasta online shopping app kon sa hai

App namePaytm Mall
Rating3.2
Size9.6MB
Downloads1Cr+

Paytm Mall एक Indian premier online shopping mall है। Paytm Mall पेटीएम का ही प्रोडक्ट है और यह भारतीय है। इसका headquarter बेंगलुरू कर्नाटका इंडिया में स्थित है जोकि भारत की अच्छी ई-कॉमर्स कंपनी में से एक है। यह 2016 में लॉन्च हुई थी। 

इस पर आप को जितने भी इस्तेमाल में लाए जाने वाले प्रोडक्ट होते हैं वह सभी देखने को मिल जाते हैं और यह सभी प्रोडक्ट काफी सस्ते कीमत में आप खरीद सकते हैं। त्योहारों में इस पर ऑफर चलता है जिसमें कि प्रोडक्ट की कीमत आधी हो जाती है। 

पेटीएम मॉल पर लगभग कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जिस पर आपको 50% डिस्काउंट दिया जाता है इसके साथ-साथ 6% का कैशबैक भी आप प्राप्त कर सकते हैं। तो मैं मानता हूं कि यह सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है और अगर आप सस्ता शॉपिंग एप्प की खोज कर रहे हैं तो इसका इस्तेमाल जरूर करें। 

26. Zomato.

App nameZomato
Rating4.4
Size22MB
Downloads10Cr+

अभी के समय में लगभग ज्यादातर लोग ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं ऐसे में Zomato को कौन नहीं जानता, अगर आप Zomato को नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं Zomato भारत का food delevery application है जो कि 2008 में दीपेंद्र गोयल और पंकज चड्ढा ने तैयार किया था। 

Zomato में पिज्जा और बर्गर काफी फेमस है। लोगों को अगर पिज़्ज़ा और बर्गर खाने होते हैं तो वह जोमैटो से ऑर्डर करते हैं और जोमैटो कम समय में यह डिलीवरी का काम पूरा कर देते हैं। ऐसे बहुत से खाने के सामान जोमैटो में उपलब्ध है जिनको हम आसानी से घर बैठे मंगा सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन सबसे सस्ता और सबसे अच्छा शॉपिंग एप्लीकेशन की खोज कर रहे हैं जिससे कि आप खाने वाली सामानों को आर्डर कर सके तो आपके लिए Zomato बेहतर होगा। जोमैटो लगभग सभी बड़े शहरों में आपको देखने को मिल जाते हैं।

जोमैटो का एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आपको बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है। प्ले स्टोर पर इसको 4.3 की रेटिंग दी गई है जो कि सबसे अच्छी मानी जाती है और वही इसकी कुल डाउनलोड की बात करें तो इस एप्लीकेशन को अभी तक 10 crore से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल कर रखा है। जोमैटो को 22 MB में डाउनलोड कर सकते हैं।

27. Swiggy.

App nameSwiggy
Rating4.5
Size40MB
Downloads10Cr+

Swiggy एप ऑनलाइन food delivery app हैं और यहां पर आपको बहुत सारे food देखने को मिल जाते हैं. अगर आप ऑनलाइन कुछ खाने की सामान oder करना चाहते हैं तो Swiggy आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है। आज के समय में फूल डिलीवरी एप्लीकेशन में सबसे सस्ता एप्लीकेशन कि अगर हम बात करें तो Swiggy है और इसके अलावा बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है।

अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं और कुछ अच्छे खाने पीने के शौकीन है तो आपके लिए Swiggy काफी बेहतर एप्लीकेशन है। सबसे सस्ता एप्लीकेशन कि अगर आप खोज कर रहे हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है और यहां पर खाने की बहुत से चीजें उपलब्ध रहते हैं जिसे आप अपने घर पर मंगा सकते हो।

यह एप्लीकेशन आपको play Store पर बिल्कुल free में डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है जहां इसको 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और अभी तक प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर रखा है। इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल डिवाइस में 43 एमबी में डाउनलोड कर सकते हैं।

28. Firstcry.

App nameFirstcry
Rating4.5
Size38MB
Downloads1Cr+

अगर आपके घर में बच्चे हैं और बच्चे का कपड़ा बहुत ही कम कीमत में खरीदना चाहते हैं यानी कि अगर आप सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन की खोज करते हैं तो आपके लिए Firstcry अच्छा रहेगा। इस पर बच्चों के पहनने से लेकर खेलने वाले तक जितने भी सामान है वह सभी उपलब्ध होते हैं। 

और अगर हम बात करेंगे इस एप्लीकेशन पर प्रोडक्ट कितने रुपए में मिलती है तो मैं आपको बता दूं, इस पर प्रोडक्ट की starting price 249 रुपए हैं। तभी उपयोग करता हूं के लिए 5% का डिस्काउंट दिया जाता है जो कि अच्छा ही है।

इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और अभी तक इस एप्लीकेशन को एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। इस एप्लीकेशन को 38 MB में अपने मोबाइल डिवाइस में install कर सकते हो। ‌ अगर आप सस्ते शॉपिंग एप्लीकेशन की खोज में है तो यह एप्लीकेशन अच्छा रहेगा।

29. Naaptol.

App nameNaaptol
Rating3.6
Size3.2MB
Downloads50L+

Naaptol को आज के समय में कौन नहीं जानता है। नापतोल अपनी प्रोडक्ट का प्रचार टीवी चैनलों की मदद से करते हैं। आप कभी-कभी जब सुबह में टीवी खोलते होंगे तो सबसे पहले इसी के प्रोडक्ट का प्रचार करते हुए देखते होंगे और यह कम कीमत में आपको अच्छे प्रोडक्ट देने की दावा करता है।

अगर आप सस्ते ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन की खोज करने हैं तो नापतोल आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। नापतोल पर लगभग सभी प्रकार के सामान देखने को मिल जाते हैं और उसे हम कम कीमत में अपने घर पर मंगा सकते हैं। नापतोल का वेबसाइट भी है और एप्लीकेशन भी है।

नापतोल का एप्लीकेशन भी है जिसको प्ले स्टोर पर 3.6 की रेटिंग मिली हुई है इस एप्लीकेशन को अभी तक 5000000 लोगों से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है वहीं इस एप्लीकेशन को 3 पॉइंट 2 एमबी में अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं।

30. Wish.

App nameWish
Rating4.2
Size18MB
Downloads50Cr+

अन्य एप्लीकेशन की तरह Wish भी ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है इसकी मदद से हम बहुत से तरीके के प्रोडक्ट को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप्स को खोज रहे हैं तो आपके लिए Wish सबसे अच्छा होगा।

यहां प्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है और इस एप्लीकेशन को Play Store पर 3.0 की rating मिली हुई है और अभी तक इस एप्लीकेशन को 100000 लोगों से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है चुकी एप्लीकेशन अभी Market में नया नया आया है इसलिए बहुत कम लोगों ने डाउनलोड किया है।

Video.

ये भी पढ़ें:-

भारत का सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप कौन सा है ?

India ka sabse sasta shopping app, Sanpdeal है जहां पर प्रोडक्ट की starting कीमत ₹50 से होती है। Sanpdeal हर प्रोडक्ट पर 15 से 20 परसेंट की discount देती है। इंटरनेट पर shopsy नाम से ए क्या पाया था और वह ₹5 में प्रोडक्ट देने की दावा करता था जो कि सरासर झूठ है।

Meesho के बाद सबसे अच्छा और सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप Sanpdeal आ जाता है अगर आप सस्ते में शॉपिंग करना चाहते हैं तो अभी डाउनलोड करें और shopping करें.
Download

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप कौन सा है ?

अगर आप Sabse sasta shopping app की खोज कर रहे हैं या फिर सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग साइट की खोज कर रहे हैं तो मैं आपको 5 एप्लीकेशन का सुझाव दुंगा।

1. Sanpdeal
2. Glowroad
3. Shop101
4. Meesho
5. Flipkart 

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों हम आपसे उम्मीद करते हैं कि हमारा यह पोस्ट india ka sabse sasta online shopping app वाला पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा और इनसे आपको थोड़ी बहुत मदद भी हुई होगी। अगर आपको मदद मिली है या फिर मेरे बताए गए एप्लीकेशन से संतुष्ट नहीं हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछें हम उसका जवाब तुरंत देने का कोशिश।

और जाते जाते हैं इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके।


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

3 Comments

sparrowoysterphobos54932 · May 22, 2022 at 1:58 pm

सस्‍ता शॉॉपिंग एप्‍प के बारे बहुत ही बढिया जानकारी दिया हैं धन्‍यवाद।

sparrowoysterphobos54932 · May 29, 2022 at 4:55 pm

sabse sasta online shopping app ke bare aapne bahut hi badhiya jankarki diya hai. for amazing post abouy online shopping app headsup to u.

priya · January 20, 2023 at 5:31 pm

Thanks for a wonderful information. Your article has proved your hard work and experience.

Leave a Reply

%d bloggers like this: