नमस्ते, आज किस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं online ko hindi mein kya kahate hain. आज के समय में इंटरनेट पर अक्सर यह सवाल काफी पूछा जाता है ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं और जिन लोगों को ऑनलाइन का हिंदी में मतलब या फिर Online ko Hindi Me Kya Kahte hai के बारे में मालूम नहीं रहता है उसे लोग कम पढ़े लिखे मानते हैं। इसलिए अगर आपको ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं मालूम नहीं है तो हमारा पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए।
वैसे दोस्तों ऑनलाइन का मतलब बहुत सारे हैं, ऑनलाइन के मतलब को लोग अलग-अलग नाम से भी जानते हैं जैसे कि कुछ लोग ऑनलाइन का मतलब internet या फिर computer device से जुड़े रहना है, समझते हैं। दोस्तों यह Online शब्द इंग्लिश का है जिसका एक और मतलब होता है सक्रिय होना। अलग-अलग सोशल मीडिया platform पर ऑनलाइन को अलग-अलग नाम से जाना जाता है।
जब हम घर बैठे किसी व्यक्ति या फिर किसी काम को Mobile Device के जरिए या फिर Laptop के जरिए करते हैं तो उसे हम ऑनलाइन कहते हैं कि हमने वह काम को ऑनलाइन किया। तो आखिर इस ऑनलाइन शब्द का मतलब क्या होता है ? इसके बारे में हम जानेंगे और अलग-अलग Social Media Platform पर ऑनलाइन को किस मतलब से पहचानते हैं इसके बारे में भी बताएंगे।
मैं अपने Coaching centre गया था वहां पर मेरे दोस्तों ने मुझे पूछ दिया, अगर तुम इतना ही पढ़ने में तेज हो तो हमें online ko hindi mein kya kahate hain बताओ। मैं सच में इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया क्योंकि आज से पहले मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह का सवाल भी हमसे कोई पूछेगा और मैं इसका जवाब नहीं दे पाऊंगा।
खैर कोई बात नहीं आज के इस पोस्ट में ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं यह भी जानेंगे और online को इंग्लिश में क्या कहते हैं यह भी जानेंगे क्योंकि हिंदी और इंग्लिश में ऑनलाइन का मतलब बहुत सारे हो सकते हैं जिनको जानना हमारे लिए आज के समय में बेहद जरूरी है तभी तो हम इंटेलीजेंट कहलाएंगे। तो चलिए जानते हैं online ko hindi mein kya kahate hain.
Online क्या है.
ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं जानने से पहले हम जानेंगे online क्या होता है। जब पहले के समय में smartphone नहीं हुआ करता था, internet नहीं हुआ करता था तो लोग online का मतलब या फिर ऑनलाइन शब्द सुने भी नहीं होंगे। लेकिन जब mobile phone और इंटरनेट आया तब ऑनलाइन के बारे में जानने लगा और किसी भी तरह के काम को ऑनलाइन करने भी लगा।
वैसे अगर हम internet की भाषा में ऑनलाइन क्या है समझ तो, यह ऑनलाइन सब इंटरनेट से जुड़ा हुआ शब्द हैं। अभी के समय में smartphone के जरिए हम किसी भी social media platform का इस्तेमाल करते हैं और वहां जब हम एक दूसरे व्यक्ति से chatting या फिर संपर्क करते हैं तो वहां online लिखता रहता है और उसी को हम लोग भी ऑनलाइन के नाम से ही जानते हैं।
एक तरह से देखा जाए तो ऑनलाइन शब्द दो शब्दों के मेल खाने से बना हुआ है पहले ON और दूसरा Line, इन दोनों शब्दों के मेल से Online शब्द का निर्माण हुआ। आपको बता दूं, ऑन का मतलब सक्रिय और लाइन का मतलब जुड़ा रहना होता है। ऐसे बोलचाल की भाषा में लाइन को हम लोग पंक्ति भी बोलते हैं।
किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हमें ऑनलाइन आना पड़ता है तभी हम उसका पूरा-पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई आदमी किसी भी social platform पर एक दूसरे से बात कर रहे हैं या फिर एक ही समय पर दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे हम ऑनलाइन कहेंगे।
एक और नजर से देखा जाए तो ऑनलाइन का मतलब internet या website के द्वारा किसी भी तरह का सेवा या फिर वास्तु का इस्तेमाल करना भी एक तरह से ऑनलाइन ही कहलाता है। यह online शब्द सिर्फ और सिर्फ internet से जुड़ा हुआ है और ऑनलाइन शब्द को इंटरनेट के नाम से ही जाना जाता है। ऑनलाइन की मदद से हम किसी भी वेबसाइट पर live जाकर तरह-तरह के काम को कर सकते हैं.
गूगल से जुड़े पोस्ट –
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
- Google mera naam kya hai.
- Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
- Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
Online Ko Hindi Mein Kiya Kahate Hain.
ऑनलाइन एक ऐसा अंग्रेजी शब्द है जिसे अधिकतर लोग हिंदी में भी ऑनलाइन ही लिखते हैं। अगर आप किसी व्यक्ति को ऑनलाइन के बारे में बताने जा रहे हैं या फिर ऑनलाइन से संबंधित किसी भी topic पर बात कर रहे हैं तो उन्हें अंग्रेजी में online लिखने के साथ-साथ हिंदी में भी लिखकर बता दें ताकि उसे अच्छे से समझ आ जाए।
आज के इस internet के जमाने में online शब्द को आम भाषा में जाना जाता है और इसे लगभग भी आदमी जानते हैं। ऑनलाइन का मतलब सक्रिय होना होता है। ऑनलाइन का यह भी अर्थ होता है कि आप अभी किसी website या Application पर सक्रिय है यानी कि ऑनलाइन है। अगर आप Facebook या फिर Instagram इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां पर ऑनलाइन लिखा हुआ है तो आप समझ लीजिए वहां पर Active है आप उस platform का इस्तेमाल कर रहे हैं।
हालांकि आज के इस इंटरनेट की जमाने में ऐसी बहुत सारे platform है जहां पर आप ऑनलाइन आ सकते हैं और लोगों को दिखा सकते हैं कि आप ऑनलाइन हैं। आप Online को Ofline भी कर सकते हैं कुछ ऐसे Social media platform है जो आपको ऑनलाइन को ऑफलाइन करने की भी अनुमति देता है। अगर आप whatsapp इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखा सकते हैं।
आनलाइन स्थिति के कुछ उदाहरण हो सकते हैं –
- आप जब internet का उपयोग करके email भेजते हैं, तो आप online होते हैं।
- जब आप online shopping करते हैं और उत्पादों को E-cart में डालते हैं, तो आप ऑनलाइन होते हैं।
- सोशल मीडिया पर अपनी Photo या स्थिति शेयर करने पर भी आप ऑनलाइन होते हैं।
इस तरीके से, “आनलाइन” शब्द आजकल के Digital युग में इंटरनेट के माध्यम से किसी भी संबंधित सामग्री, सेवा या systam का उपयोग करने की स्थिति को दर्शाता है।
इस डिजिटल युग में लगभग सभी के पास smartphone है और वह सभी लोग इंटरनेट की दुनिया से वाकिफ है इसलिए ऑनलाइन शब्द अधिकतर लोगों के मन में आता है और वह जानना चाहते हैं ऑनलाइन का मतलब क्या होता है। अगर आगे से आपसे कोई पूछे ऑनलाइन का हिंदी में मतलब क्या होता है तो आप उसे सक्रिय होना, जवाब के रूप में दें।
यह भी पढ़ें –
- Motivational speaker कैसे बनें – सफल मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बनते हैं.
- YouTuber Kaise Bane [Top 10+]
- क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ता है
- insurance agent kaise bane – लाखों में कमाएं.
- film director kaise bane – 10 करोड़ से ज्यादा रुपए ऐसे कमाते हैं
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
Online क्या किया जा सकता है.
वैसे आजकल के वर्तमान समय में किसी भी work को digital करना एक जरिया बन गया है. हम किसी भी कम को ऑनलाइन घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। हमें किसी भी तरह की सेवा का इस्तेमाल करने या फिर उपयोग करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे हमें कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है हमारा काम घर बैठे खुद व खुद हो जाता है।
ऑनलाइन का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कामों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि:
- Remote work – आप ऑनलाइन platform पर अपने घर से काम कर सकते हैं, जैसे कि Web design, Web development, Digital marketing, आदि।
- Taught online – आप Online course और वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से नए कौशल सीख सकते हैं।
- Online shopping – आप ऑनलाइन खरीदारी करके सामान और सेवाएं खरीद सकते हैं, जैसे कि कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य आदि।
- Social Networking – आप दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने के लिए ऑनलाइन सोशल मीडिया platform का उपयोग कर सकते हैं।
- Entertainment – आप ऑनलाइन मनोरंजन स्रोतों से video, Film, song आदि का आनंद ले सकते हैं।
- Freelance Services – आप अपने कौशल के हिसाब से online freelancing काम करके कमाई कर सकते हैं, जैसे कि Writing, Grafic design, अनुवाद आदि।
ये केवल कुछ उदाहरण हैं, ऑनलाइन माध्यम से बहुत सारे काम किए जा सकते हैं।
सोशल प्लेटफार्म पर Online को Hindi में क्या कहते हैं.
वैसे अभी हमने Google के अनुसार ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं जानने का कोशिश किया और गूगल के अनुसार ऑनलाइन को हिंदी में सक्रिय रहते हैं। अगर आप किसी platform का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां पर Active है तो आप वहां पर सक्रिय हैं। अब हम जानेंगे सोशल मीडिया के अनुसार ऑनलाइन का मतलब क्या होता है।
आज के समय में हम लोग अलग-अलग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जैसे की Facebook, Instagram, Whatsapp और YouTube. इन सभी सोशल मीडिया platform पर ऐसे सवाल काफी पूछे जाते हैं ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं हालांकि ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस सवाल का जवाब भी दिया गया है लेकिन वहां पर दिए गए जवाबों से आप लोग संतुष्ट नहीं होंगे। इसलिए हम आपको step by step बताते हैं, अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन का का हिंदी में मतलब क्या होता है।
Youtube पर आनलाइन को हिन्दी में क्या कहते हैं.
हमें कोई भी सवाल जानना होता है तो हम गूगल से पूछते हैं चाहे किसी काम को लेकर या फिर किसी Subject के Question को लेकर, उसका जवाब हमें आसानी से Google दे देता है वह भी Text Format में। आपको बता दूं, जिस चीज की जानकारी आप गूगल से ले रहे हैं इस चीज से संबंधित जानकारी आप Youtube से भी ले सकते हैं बस अंतर यही है कि आपको Google Text Format में कोई भी Information देता है लेकिन Youtube आपको Video Format में इनफॉरमेशन देता है।
हमें पता है कि आप लोग यूट्यूब पर भी ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं पूछा होगा और वहां पर भी लोगों ने बहुत सारे इसके मतलब निकाल कर बताएं हैं। लेकिन आप फिर भी जानना चाहते हो गूगल से, ऑनलाइन का मतलब क्या होता है। यूट्यूब के अनुसार ऑनलाइन का हिंदी में मतलब तरस्थ या संपृक्त होता है। हमें मालूम है कि ऐसे शब्द को आपने आज से पहले कभी नहीं सुना होगा।
Facebook पर Online को Hindi में क्या कहते हैं.
जैसा कि ऑनलाइन हम कई सारे platform का इस्तेमाल करते हैं और वहां पर ऑनलाइन शब्द का मतलब अलग-अलग तरीके से जाना जाता है। जैसे कि अभी मैंने बताया अगर आप गूगल के अनुसार ऑनलाइन का मतलब जानते हो तो वह आपको सक्रिय होना बताया लेकिन वही अगर आप Youtube से ऑनलाइन का हिंदी में मतलब जानोगे तो आपको तरस्थ या संपृक्त बताया जाएगा।
लेकिन Facebook, गूगल और यूट्यूब से काफी अलग है और उनके Features इन दोनों Platform से काफी हटकर है इसलिए यहां पर Online का मतलब कुछ और भी होता है। आपने शायद किसी व्यक्ति से Massenger पर बात करते समय Green Dot का चिह्न जरूर देखा होगा और इसे हम फेसबुक की भाषा में Active कहते हैं। मतलब फेसबुक के अनुसार ऑनलाइन को हिंदी में एक्टिव या जुड़े रहना कहते हैं।
Instagram पर आनलाइन को हिन्दी में क्या कहते हैं.
वैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन का हिंदी में मतलब अलग-अलग नहीं होता है जो आपको Facebook पर ऑनलाइन का मतलब बताया जाता है वही मतलब Instagram के अनुसार ऑनलाइन का मतलब होता है। फेसबुक पर आप अगर Massenger की Help से किसी भी व्यक्ति से बात कर रहे हैं तो वहां पर Green Dot दिखाई देता है और उसी तरह से आपको इंस्टाग्राम में भी Green Dot दिखाई देता है तो इंस्टाग्राम के अनुसार ऑनलाइन का हिंदी में मतलब active या सक्रिय रहना होता है।
Whatsapp के अनुसार आनलाइन को हिन्दी में क्या कहते हैं.
अब हम बात करते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले Social Media Platform यानी कि Whatsapp. हम लोगों के मन में अक्सर यह सवाल जरूर आता होगा कि Whatsapp के अनुसार ऑनलाइन का हिंदी में मतलब क्या होता है। दोस्तों जब आप व्हाट्सएप की मदद से किसी भी person से जब बात करते हैं तो वहां पर ऑनलाइन लिखा रहता है और Whatsapp के अनुसार ऑनलाइन को हिंदी में Online ही कहते हैं।
ये भी पढ़ें –
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार ] 10 तरीके से छात्र पैसे कमाएं।
- LLB full form in hindi – LLB ऐसे करें, बनें वकील।
- NGO full form in hindi.
- Kyc full form in hindi.
- NRI full form in hindi.
- UPI full form in hindi
Quora पर Online को Hindi में क्या कहते हैं.
हमें उम्मीद है कि आप Quora जैसे सोशल मीडिया Platform के बारे में जानते होंगे। अगर आप Quora का नाम पहली बार सुना है तो आपको इसके बारे में थोड़ा बता देता हूं, Quora एक ऐसा platform है जहां पर लोग अपने सवाल पूछते हैं और दूसरों के सवालों का भी जवाब देते हैं। इस प्लेटफार्म पर किसी भी सवाल का जवाब काफी research करके दिया जाता है इसलिए हम Quora से भी जानने का प्रयास करेंगे कि ऑनलाइन का हिंदी में मतलब क्या होता है।
दोस्तों आपको बता दो, आप लिखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हो और इसकी मदद से बहुत सारे लोग 15-20000 एक-दो घंटे देकर कमा रहे हैं. अगर आपको भी जानना है कि Quora से पैसे कैसे कमाए तो इस पर मैंने लेख लिखा है आप पढ़ सकते हैं। Quora के अनुसार ऑनलाइन को हिंदी में – सम्पृक्त, सम्पर्कवान या फिर संपर्कयुक्त कहते हैं और ऐसे शब्द हम लोगों के समझ से बाहर है।
Vokal पर Online को Hindi में क्या कहते हैं.
जिस प्रकार से आप Quora जैसे Platform पर किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं या फिर किसी भी सवाल का जवाब दे सकते हैं इस तरह से Vokal है। Vokal पर रोजाना बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं और Expert के द्वारा उनका जवाब भी दिया जाता है। Vokal के अनुसार ऑनलाइन को हिंदी में संपर्क रहना या फिर ऑनलाइन होना होता है।
Cloudhindi के अनुसार आनलाइन को हिन्दी में क्या कहते हैं.
तो हमने ऊपर जितने भी Internet पर Popular सोशल मीडिया Platform थे उनकी मदद से जानने की कोशिश की की Online का हिंदी में मतलब क्या होता है। लेकिन अब हम जानेंगे Cloudhindi के अनुसार Online का मतलब क्या होता है। वैसे अगर हम ऑनलाइन को आसान भाषा में समझे तो Online ही होता है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने आप को थोड़ा ज्ञानी मानते हैं उन लोगों को ऑनलाइन का हिंदी मतलब भी बताना पड़ता है।
Cloudhindi के अनुसार ऑनलाइन का मतलब – किसी भी काम या किसी भी चीज की सेवा अगर हम अपने इंटरनेट और डिवाइस की मदद से घर बैठ कर रहे हैं तो उसे हम ऑनलाइन रहते हैं और ऑनलाइन का हिंदी में अर्थ सक्रिय होना होता है।
- अगर हम इंटरनेट की मदद से किसी भी E-commerce वेबसाइट से Shopping करते हैं तब हम ऑनलाइन रहते हैं।
- अपने Mobile Device और इंटरनेट की मदद से अगर हम किसी भी कोचिंग संस्थान से घर बैठे पढ़ कर रहे हैं तब हम ऑनलाइन रहते हैं।
- अगर हम सोशल मीडिया Platform पर किसी व्यक्ति से Chatting की सहायता से बात कर रहे हैं तब हम ऑनलाइन रहते हैं।
ये भी पढ़ें –
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- 10 + पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – 80 हजार महीने कमाएं।
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
- Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके]
FAQ.
तो मैंने देखा कि अलग-अलग सोशल मीडिया Platform पर ऑनलाइन को अलग-अलग शब्दों के माध्यम से जाना जाता है। अगर हम ऑनलाइन का मतलब अच्छी तरह से समझे तो इसका मतलब, जुड़ा रहना होता है और इसी को अगर हम अंग्रेजी भाषा में बोले तो Always Active होता है। On का मतलब सक्रिय और Line का मतलब जुड़ा रहना होता है।
अब इस पोस्ट online ko hindi me kya kahate hai इस संबंध कुछ आपके सवाल होंगे जिनका जवाब मैं नीचे दे रहा हूं तो पढ़ने की कृपा करें।
Q. ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
ऑनलाइन को हिंदी में सक्रिय रहना या सक्रिय होना कहा जाता है। ऑन और दूसरा लाइन, इन दोनों शब्दों के मेल से ऑनलाइन शब्द का निर्माण हुआ। आपको बता दूं, ऑन का मतलब सक्रिय और लाइन का मतलब जुड़ा रहना होता है। ऐसे बोलचाल की भाषा में लाइन को हम लोग पंक्ति भी बोलते हैं।
Q. ऑनलाइन को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है ?
अंग्रेजी में ऑनलाइन को ऑनलाइन ही कहा जाता है। अंग्रेजी में ऑनलाइन को अलग-अलग words के माध्यम से जा सकते हैं। वैसे अंग्रेजी में ऑनलाइन को हम लोग Always Active भी कहते हैं।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों अब हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख online ko hindi mein kya kahate hain आपको पसंद आया होगा और इसका हिंदी में Meaning भी आपने काफी अच्छी तरह से समझ लिया होगा। अगर आपसे कोई पूछे ऑनलाइन का हिंदी में मतलब क्या होता है तो उन्हें बता सकते हैं ऑनलाइन को हिंदी में सक्रिय रहना कहते हैं।
और अगर आपको आज का हमारा लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करें क्योंकि ऐसे लोग आपके दोस्तों को भी मिलते होंगे जो की Online का मतलब उससे पूछते होंगे और आपका दोस्त उसका जवाब नहीं दे पता होगा इसलिए अपने दोस्तों के साथ भी इस Post को शेयर करें और आपके अनुसार भी अगर ऑनलाइन का मतलब कुछ और होता है तो हमें Comment Box में बताएं।