binomo app se paise kaise nikale, नमस्कार दोस्तों क्या आप binomo app का इस्तेमाल करते हैं. आप binomo app में पैसे तो कमा लिए हैं ,लेकिन binomo app से पैसे निकालने में दिक्कत आ रही है या फिर आप नहीं जानते, binomo se paise kaise nikale?… तो आज का हमारा ये पोस्ट बिनोमो से पैसे कैसे निकाले, में आपको पुरी जानकारी हिंदी में मिलेगी।
तो चलिए अब सबसे पहले आपको बताते हैं binomo app kya hai.
binomo app kya hai.
binomo एक online training app है. यह training app बहुत दिनों से internet पर मौजूद है और इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए, काफी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि ये app कोई froud एप नहीं है इस एप्लिकेशन पर आंख मूंद कर भरोसा किया जा सकता है. binomo training app को बहुत से अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस एप्लिकेशन से training करके पैसा कमाना आसान है.
अगर हम बात करें, binomo को कब अवार्ड से सम्मानित किया गया था तो पिछले 6 साल के अंदर सन् 2015 में FE award और दूसरा award की बात करें तो 2016 में IAIR award से सम्मानित किया गया था। binomo online training app को वित्तीय आयोग द्वारा श्रेणी A में दिया है. binomo app पर हर रोज 50000 traders के द्वारा ट्रेडिंग की जाती है. यह एप्लीकेशन 133 देशों में मान्य है और इसे बहुत ही बढ़िया तरीके से खेला जा रहा है. 40000000 Treders हर 7 दिन में बहुत ही अच्छे पैसे binomo app से जीतते हैं.
तो अब आप जान गए होंगे, binomo app kya hai. अब हम बात करते हैं binomo se paise kaise nikale
binomo app se paise kaise nikale.
अब जो लोग binomo app को पहले से इस्तेमाल करते हैं और उनसे काफी ज्यादा पैसे कमा कर बिनोमो वॉलेट में जमा किए हैं तो उस पैसे को कैसे आप निकाल सकते हैं उनके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे तो कृपया ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले binomo app या website को open करें.
- binomo के home screen पर आपको ऊपर कोने में CW का option मिलेगा. उस पर click करें। जैसा नीचे फोटो में है.
- CW पर click करने के बाद आपको Cashier का option दिखाई देगा. उस पर click करें। जैसा नीचे फोटो में है.
- Cashier पर click करने के बाद नया पेज खुलेगा वहां बहुत से option दिखाई देगा. लेकिन आपको Withdraw Fund पर click करना है. आप नीचे फोटो से समझ सकते हैं।
- Withdraw Fund पर click करने के बाद आपको कुछ चीजों की जानकारी मांगेगा.
जैसे,
- जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह पैसा संख्या में डालें.
- अपना नाम/your name.
- अपना खाता नंबर/Your bank account number.
- अपने बैंक का IFSC नंबर/Your bank IFSC number.
- बैंक ब्रांच नाम/bank branch name.
- बैंक का नाम/You bank name.
- आपका यूपीआई आईडी/Your UPI ID.
ये 5-6-7 option को आप छोड़ सकते हैं. लेकिन जानकारी है तो जरूर भड़े।
6. सभी मांगी गई आवश्यक जानकारी भरने के बाद नीचे Request To Withdraw पर click करें।
सभी जानकारी सबमिट करने के बाद आपके अकाउंट में 2 से 3 दिन के बीच में पैसे आ जाएंगे हो सकता है आपके ईमेल वेरिफिकेशन के लिए भी कहा जाए तो आप कर दीजिएगा।
ये भी पढ़ें.
cartoon video kaise banaye – Mobile और computer से बनाओं।
अपनी पसंद का पोस्ट पढ़ें:-
Hdfc life insurance agent kaise bane
Landing page kaise banaye – फ्री में बनाओ
referral code kaise banaye – ऐसे बनाओं।
bank se paise kaise kamaye – mini bank kaise khole
coaching classes kaise khole – अपना कोचिंग खोलो इन तरीकों से।
online coaching classes कैसे शुरू करें – पुरी जानकारी हिंदी में।
निष्कर्ष:-
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा बताए गए जानकारी से आप binomo app के पैसे को Withdraw कर लिया होगा. तो binomo app पैसे Withdraw हो गए तो हमारे यह पोस्ट binomo app se paise kaise nikale अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर पर जरूर शेयर करें।
अगर कहीं भी binomo app से पैसे निकालने में दिक्कत आ रही है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं और भी जानकारी के लिए आप हमसे बात कर सकते हैं।
इस पोस्ट binomo se paise kaise nikale पर कमेंट जरुर करें।
0 Comments