नमस्कार, हमारे website cloud Hindi मैं आपका स्वागत है. क्या आप एक coaching classes खोलने की योजना बना रहे हैं तो हमारा यह पोस्ट coaching classes kaise khole काफी मददगार साबित होने वाला है। आज के हमारे इस कोचिंग सेंटर कैसे खोले वाले पोस्ट में आपके मन में जो भी कोचिंग क्लास से संबंधित सवाल होंगे उसका जवाब आपको मिलेगा।कोचिंग कैसे खोले जानने के लिए शुरू से लेकर अंत तक पढ़े।

आजकल का जमाना काफी आगे निकल चुका है. इस जमाने में मां बाप को बच्चों की पढ़ाई की चिंता सताती है. क्या हमारे बच्चे पढ़ाई करते हैं? क्या उसे अलग से coaching class लगानी पड़ेगी?… बच्चे स्कूल में पढ़े या ना पढ़ें, उसे अलग से कोचिंग क्लास की आवश्यकता जरूर होती है। अगर आप भी किसी बच्चे का मां बाप हैं तो उनके मार्क्स को लेकर मन में सवाल आते होंगे. इसलिए आप सोचते हैं कि बच्चे ठीक से पढ़ाई करे और मार्क्स अच्छे लाएं इसके लिए आप उसे coaching class join करवाते हों। इस तरह के विचार रखने वाले मां बाप अच्छी coaching center की तालाश करते हैं।

ऐसे में अगर आप कोचिंग सेंटर खोलना चाहते हों तो बहुत ही शानदार होगा। अगर आपके अंदर, दुसरे लोगो को सिखाने का हुनर है तो ही आप एक coaching classes चला सकते हों और शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकल सकते हो. आज कल कितना भी पढ़ाई में तेज बच्चा क्यो न हो उसे extra coaching class join करना होता है ऐसे में उसे एक सही मार्ग दर्शक की आवश्यकता होती है जिससे वो पढ़ाई में मन लगा सके और अच्छे मार्क्स ला सकें। अगर आप एक अच्छा मार्ग दर्शक या शिक्षक बनना चाहते हैं तो इसका अनुभव होना चाहिए। अनुभव प्राप्त करने के लिए आप किसी कोचिंग सेंटर में पढाएं।

अब बात आती है कोचिंग कैसे खोलें? coaching classes खोलने के लिए आपको बहुत से ऐसे बात है जिसे आपको ध्यान में रखना है जिसे में नीचे बताने वाला हूं। coaching center खोलने से पहले योजना बनाएं जिससे आप किसी भी चीज को लेकर confused न हो। तो चलिए जानते हैं coaching kaise khole.

coaching classes kaise khole

coaching classes kaise khole

coaching classes की मांग बहुत है ऐसे में अगर आप कोई कोचिंग सेंटर खोलते हो तो वह बहुत चलेगी। कोचिंग सेंटर को आप अपना कैरियर के रूप में भी ले सकते हो. लेकिन कोचिंग सेंटर खोलने से पहले decide करें कि आप उसमें अकेले पढ़ायेंगे या टीम बनाकर।

कोचिंग क्लास खोलने के लिए जरूरी नहीं है कि आप ज्यादा पढ़ा लिखा होना चाहिए इसमें आप अलग से शिक्षक रख के मैनेज कर सकते हो. और उस शिक्षक को महीने के हिसाब से पैसे दें सकते हों।

अब बात करते हैं coaching classes खोलने के लिए जरूरी चीजें।

क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को समझें.

आप जिस जगह कोचिंग सेंटर खोलना चाहते हैं वहां की शिक्षा व्यवस्था को समझें. वहां देखें, किस क्लास के छात्र हैं और वह क्या पढ़ना पसंद करते हैं, उसे कैसे कोचिंग चाहिए. अगर आप इन सब बातों पर ध्यान देते हैं तो आप एक अच्छा कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं।

coaching स्थान चुनें.

coaching classes खोलने से पहले जगह का चुनाव करना जरूरी है क्योंकि coaching classes का जगह सही रहेगा तो विद्यार्थी भी ज्यादा आएंगे। आप कौन जगह कोचिंग खोल सकते हैं जहां बहुत कम मात्रा में कोचिंग सेंटर मौजूद हैं. और कोचिंग स्थान चुनने से पहले देखें यहां विद्यार्थी आसानी से पहुंच पाता है या नहीं।

आप कोचिंग सेंटर को गांव में खोलने की कोशिश करें क्योंकि गांव में बहुत ही कम कोचिंग सेंटर होते हैं. ऐसे में अगर आप गांव में coaching classes खोलते हैं तो वहां चलने की ज्यादा संभावना होती है। अगर आप शहर में ही खोलना चाहते हैं तो यह भी अच्छा विचार है. आप जहां कोचिंग खोलने वाले हैं वहां कोचिंग का पोस्टर और कोचिंग सेंटर अच्छे से दिखाई देना चाहिए।

कमरें की लंबाई चौड़ाई

coaching classes kaise khole

अपने जगह का भी चुनाव कर लिया है तो अब यह आपको तय करना है कि कमरे की लंबाई चौड़ाई क्या होनी चाहिए। यह आप अपने हिसाब से रख सकते हैं. पहले देखें कि आप एक बैच में कितने बच्चों को पढ़ा सकते हैं फिर उसके हिसाब से कमरे को बनवाएं।

और जिस जगह विद्यार्थी बैठे वहां से coaching class का बोर्ड आसानी से दिखना चाहिए। और वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं जो विद्यार्थी को जरूरत है।

Subject चुनें.

कोचिंग सेंटर खोलने से पहले यह जरूरी होता है कि आप coaching classes मैं क्या पढ़ाने वाले हैं। मैं यही कहूंगा कि आप जिस जगह कोचिंग सेंटर खोलने वाले हैं वहां देते हैं कि कौन से Subject कैसे क्या कम है. अगर आप इस बात पर ध्यान देते हैं तो आपका विद्यार्थी भी बढ़ेगा और पैसा भी बनेगा।

आपके क्षेत्र में जो विषय उपलब्ध नहीं हैं वह पढ़ाना चाहते हैं और आपको उस विषय के बारे में जानकारी नहीं है तो आप अलग से शिक्षक रख सकते हैं। और शिक्षक का भी चुनाव ठीक से करें।

Subject fees decision.

आप जिस किसी भी सब्जेक्ट को बनाने वाले हैं उसका आप कितना लोगे महीने में यह आपको सेट करना है. Subject fees और ज्यादा भी नहीं रखना है. यह उतना रखें कि विद्यार्थी को आपके कोचिंग फीस ज्यादा महंगी ना लगे।

आप उन Subject के fees को ज्यादा रख सकते हैं जिसकी मांगे अधिक हो और आप जहां कोचिंग सेंटर खोले हैं वहां जो विषय उपलब्ध ना हो उनकी फीस आप बढ़ा सकते हैं. लेकिन ज्यादा भी ना रखें.

कोचिंग क्लास में लागत.

अगर आप शहर में coaching classes खोल रहे हैं तो आपको निम्न चीजों में लागत लगेंगे।

  • महीने में कोचिंग स्थान को देने के लिए 4 से 5 हजार रुपए।
  • रुम बनाने में खर्च, यह आप पर निर्भर करता है।
  • ब्लैक बोर्ड, कुर्सी, पंखा, बल्व, लैपटॉप, coaching classes मैं जरूरी चीजों को मिलाकर टोटल रुपए 50000-60000 हजार लगेंगे।

कोचिंग सेंटर से मुनाफा.

देखिए अगर आपके पास 10 विद्यार्थी आते हैं इनमें से एक पर 500 रुपए हैं और दिन में आप 6 बेच चलाते हैं तो आप महीने में 30 से ₹40000 आराम से कमा सकते हो। अगर आपके पढ़ाने का तरीका बढ़िया है तो आप की कमाई ज्यादा हो सकती है।

अगर आप ज्यादा कोचिंग सेंटर में जरूरी सामान लगाते हो और सारी फैसिलिटी अच्छी दे रहे हो तो आपको ज्यादा विद्यार्थी बढ़ेंगे और ज्यादा विद्यार्थी बनेंगे तो आपको पैसे भी बनेंगे।

coaching ka registration kaise kare.

coaching ka registration आपके लिए जरूरी है क्योंकि यह एक तरह से बिजनेस होता है। यह इसलिए करना जरूरी होता है कि आपको आने वाले समय में कोई दिक्कत ना हो. अब भारत में बहुत से राज्य हैं वहां coaching ka registration अलग-अलग तरीकों से होता है।

registration कराने के बाद आपको टैक्स भी भरना होता है. आप जिस किसी भी राज्य से हैं वहां के coaching ka registration कराने के नियम को अच्छी तरह से पढ़े समझे और कैसे किया जाता है coaching ka registration इन्हें जरूर जाने।

अब चलते हैं कोचिंग सेंटर से जुड़े अहम सवाल पर।

coaching classes FAQ.कोचिंग क्लासेस संबंधित एफएक्यू।

कोचिंग कैसे खोले

अब हम आपके मन के सवाल का जवाब देंगे. जो कि आपके मन में जरूर आता होगा। coaching classes se related questions answers नीचे मैंने किया है उसे आप जरूर पढ़ें।

कोचिंग सेंटर का नाम क्या रखें?

यह सवाल आपके मन में आता होगा coaching centre ka naam kya rakhe? क्योंकि coaching classes खोलने से पहले उसका नाम रखना जरूरी होता है. अगर आपके coaching center का नाम अच्छा होगा तभी वहां आदमी आएंगे। इससे आपके विद्यार्थी की संख्या भी बढ़ेगी।

मैं नीचे कुछ coaching centre ka naam बता रहा हूं. आप जिस राज्य में रहते हैं उसका नाम मेरे बताया गया coaching centre के naam के आगे आप अपना नाम भी लगा सकते हैं यार राज्य का भी नाम लगा सकते हैं।

1. ( name) coaching classes.
2. ( name) tuitions classes.
3. ( name) coaching centre.

यहां आपको ( name) के जगह अपना नाम शहर का नाम या फिर राज्य का भी नाम दे सकते हैं।

कोचिंग में कैसे पढ़ाया जाता है?

कोचिंग सेंटर में आपने भी कभी पढ़ा होगा अपने वहां देखा होगा कि आपके जो टीचर होंगे किसी भी क्वेश्चन को अच्छे से समझाते हैं फिर उसका जवाब देते हैं और जवाब भी देते हैं तो उसे पूरे साफ-सुथरे तरीके से. आप भी अपने विद्यार्थी को जिस किसी भी सब्जेक्ट को पढ़ाएंगे, उसे अच्छे से समझाने की कोशिश करें जिससे कि वह दोबारा ना पूछ पाए।

या आप चाहे तो किसी टीचर से, जो पहले से कोचिंग क्लास चलाते हैं. उनसे उनका अनुभव ले सकते हैं. आप अपना सवाल उन्हें बताएं वह आप को पढ़ाने के तरीके भी बता देंगे।

कोचिंग सेंटर का प्रचार कैसे करें?

अब बात आते हैं, कोचिंग सेंटर का प्रचार कैसे करें? क्योंकि आपने अब कोचिंग सेंटर बना लिया है उसका प्रचार करना भी जरूरी है. उसके लिए क्या-क्या करना होता है तो मैंने नीचे बताया है अब उसे जरूर पढ़ें।

आपके कोचिंग सेंटर का जो भी नाम है उसका एक अच्छा सा, जो दिखने में अच्छा हो वो banner बनवाएं. banner को कोचिंग के गेट पर लगाएं।

आप जो विषय पढ़ाने वाले हैं, और उनमें जो टीचर हैं उनके नाम और कोचिंग का नाम, इन सब को लेकर एक छोटा छोटा पोस्टर बनवाए। और फिर गली, मोहल्लों, शहर, बाजार जहां विद्यार्थी ज्यादा रहते हैं उस जगह यह पोस्टर लगवाए।

आप अपने कोचिंग सेंटर का प्रचार क्षेत्रीय पेपर के द्वारा कर सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग आपके कोचिंग सेंटर के बारे में जानेंगे।

आप अपने कोचिंग सेंटर में ज्यादा विद्यार्थी को लाने के लिए 1 महीने का फ्री ट्रायल भी दे सकते हैं।

हमारे बताए गए तरीकों को आप जरूर आजमाएं।

अपनी पसंद का पोस्ट पढ़ें:-

Email marketing कैसे करें

Job website kaise banaye

Hdfc life insurance agent kaise bane

Landing page kaise banaye – फ्री में बनाओ

referral code kaise banaye – ऐसे बनाओं।

bank se paise kaise kamaye – mini bank kaise khole

online coaching classes कैसे शुरू करें – पुरी जानकारी हिंदी में।

निष्कर्ष:-


हमारे वेबसाइट पर बताया गया जानकारी coaching classes kaise khole आपको पसंद आई होगी साथ ही मैंने आपको coaching classes से जुड़े FAQ भी बताया। उम्मीद करता हूं हमारे बताए गए, कोचिंग कैसे खोलें वाली पोस्ट आपको पसंद आई होगी।

coaching classes kaise khole वाली पोस्ट में कुछ पॉइंट मिस हो गए हैं तो हमें कमेंट करके बताएं. आप जब बताएंगे उनके हिसाब से मैं इस पोस्ट को अपडेट कर दूंगा। ऑल इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. उन्हें भी बताएं कोचिंग कैसे खोली जाती है। और आप सब से अनुरोध है कि हमारी वेबसाइट को सपोर्ट करें जिससे आपको ऐसे ही अच्छी-अच्छी जानकारी पढ़ने को मिले।

और इसे फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे पढ़ सके.


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

1 Comment

Suman · May 27, 2022 at 3:54 pm

Aart sub wale teacher konsa subject pdh
aenge to batter rhega

Leave a Reply

%d bloggers like this: