comedy video kaise banaye:- नमस्कार दोस्तों क्या आप comedy video बनाना चाहते हैं?. क्या आपको कॉमेडी वीडियो बनाने का शौक रखते हैं?. तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे आप comedy video kaise banaye

आपने यूट्यूब पर देखा होगा बहुत से वीडियो में लोग बहुत ही अच्छी तरीके से शानदार comedy video बनाते हैं और उसको यूट्यूब पर पब्लिश करते हैं. उस वीडियो पर लाइक और कमेंट बहुत ज्यादा आते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि वह वीडियो लोगों को काफी पसंद आता है तो ऐसे ही अगर आप भी वीडियो बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बताऊंगा, comedy video kaise banaye इन सभी के बारे में तो पढ़ना शुरू करें।

comedy video kaise banaye.

दोस्तों में आपको comedy video बनाने से पहले आपको क्या करना चाहिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इन सभी को हम नीचे आपको बताएंगे उसके बाद, कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए जरूरी सामान के बारे में आपको बताएंगे

कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए क्या जरूरी है ?…

1. योजना बनाएं.

किसी भी काम को शुरू करने के लिए उसके बारे में पहले से ही योजना बना लेना चाहिए इससे काम बहुत ही अच्छा एवं शानदार होता है. ऐसे ही आप कॉमेडी वीडियो बनाने से पहले आप अपने टीम के साथ बैठकर इस पर चर्चा करें. वीडियो में क्या रखना चाहिए, कहां कॉमेडी बोलना है, कहां कॉमेडी नहीं बोलना है, किस तरह का कॉमेडी वीडियो बनाना है, ऐसे बातों पर दोस्तों के साथ विचार करें.

और अंत में सही निष्कर्ष लें।

2. Script बनाएं.

ऊपर मैंने आपको बताया कि आप दोस्तों के साथ विचार एवं जिस पर कॉमेडी बना रहे हैं उसके बारे में चर्चा करें. अगर आपने इन सभी को कर लिया है तो अब बारी आती है कॉमेडी का स्क्रिप्ट लिखना और उसे लिखकर बार-बार अभ्यास करना. ऐसा अगर आप करते हो तो आप वीडियो बनाते समय अच्छे से बोल पाएंगे और लोगों को काफी पसंद भी आएंगे।

3. वीडियो बनाने के लिए सामान.

अब वीडियो बनाने के लिए कौन से सामान की आवश्यकता पड़ सकती है उनके बारे में मैं बताता हूं।

Camera:- किसी भी प्रकार का वीडियो बनाने से पहले एक अच्छा कैमरा होना जरूरी होता है शुरुआत में अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो आप मोबाइल से भी सूट कर सकते हैं. वहीं अगर आप कैमरा लेना चाहते हैं तो मैं आपको एक कैमरा नीचे में बताया है उसे खरीद सकते हैं।

Canon EOS 200D 24.2MP Digital SLR Camera

ट्राइपॉड:- ट्राइपॉड, यह basically एक स्टैंड होता है. इस पर आप कैमरे या फिर मोबाइल को रख कर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. अगर आप मोबाइल के लिए खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको 600 से 700 रुपए पड़ेंगे वहीं अगर आप कैमरे के लिए खरीदना चाहते हैं तो आपको 2500 से ₹3000 लगेंगे. इसकी मदद से आप मोबाइल और कैमरे को कहीं भी रखकर वीडियो शूट कर सकते हैं.

Mic:- वीडियो में अच्छी आवाज देने के लिए आपको माई की जरूरत पड़ेगी और माइक बहुत ज्यादा कीमत का होता है. लेकिन मैं आपको नीचे कुछ अच्छे माइक के बारे में बताऊंगा जो कि आपके बजट में आता होगा. माइक ₹1000 से ऊपर तक का होता है शुरू में अगर आप माइक लेना चाहते हैं तो आपको Boya BYM1 लेना चाहिए।

4. एडिटिंग सॉफ्टवेयर.

वीडियो को ठीक से दिखाने के लिए आपको वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करना होगा उसके बाद ही वीडियो देखने में अच्छा लगेगा. तो इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी या कोई tools की जिसकी मदद से आप वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं तो मैं आपको नीचे कुछ tool के बारे में बता देता हूं जो कि फ्री है।

  •  DaVinci Resolve 16 (फ्री वीडियो सॉफ्टवेयर)
  •  Openshot (फ्री वीडियो सॉफ्टवेयर)
  • iMovie (फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर)
  • Shotcut (फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर)
  • Movie Maker 10

नीचे वीडियो देखें.

ये भी पढ़ें.

cartoon video kaise banaye – Mobile और computer से बनाओं।

अपनी पसंद का पोस्ट पढ़ें:-

Email marketing कैसे करें

Job website kaise banaye

Hdfc life insurance agent kaise bane

Landing page kaise banaye – फ्री में बनाओ

referral code kaise banaye – ऐसे बनाओं।

bank se paise kaise kamaye – mini bank kaise khole

coaching classes kaise khole – अपना कोचिंग खोलो इन तरीकों से।

online coaching classes कैसे शुरू करें – पुरी जानकारी हिंदी में।

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल comedy video kaise banaye आपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछे मैं आपको जरूर जवाब दूंगा।


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

2 Comments

koushal kumar · August 13, 2022 at 3:47 pm

abhi tak blogging se kitna kama chuke aaap Abhisek

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *