jio phone me online recharge kaise karej:- नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने jio phone me में ऑनलाइन recharge कर सकते हो. और इसके साथ साथ हम अन्य सवाल के जवाब को इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा।

दोस्तों जियो फोन में रिचार्ज करना कोई भारी बात नहीं है जैसे आप 4G स्मार्ट फोन में रिचार्ज करते हो बिल्कुल उसी प्रकार से आप जियो फोन में ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो. लेकिन जिओ फोन में रिचार्ज करने का तरीका थोड़ा हट के है इसलिए आपको समझना होगा।

पहले जब जिओ फोन नहीं आया था तब लोग के पास 2g मोबाइल फोन हुआ करता था और उस 2G मोबाइल से लोग ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज नहीं कर पाते थे क्योंकि उसमें इंटरनेट नहीं थे इसलिए उसमें ऑनलाइन रिचार्ज नहीं होते थे. लेकिन आज के दौर में जिओ फोन है तो इसलिए आप जानना चाहते हैं के जिओ फोन से ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें?

jio phone me recharge kaise kare.

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि जियो फोन में माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे किया जाता है. आप अपने छोटे से जियो फोन में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे कर सकते हो. नीचे बताए गए हर एक स्टेप को आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है, उसके बाद ही आप समझ पाएंगे कि कैसे आप जियो फोन में रिचार्ज कर सकते हैं।

  1.  जिओ मोबाइल फोन में रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको my jio app को खोलना है.  Jio phone me my Jio app se recharge kaise kare
  2.  अगर आपके जियो फोन में my jio app नहीं है तो कृपया आप Jio store से my jio app डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद आप अपने जियो फोन में मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट बना ले.
  3.  my jio app खोलने के बाद आपके स्क्रीन पर रिचार्ज ऑप्शन नजर आएगा उस पर आपको क्लिक करना है.jio phone me online recharge kaise kare
  4.  Recharge button पर press करने के बाद आपको सभी प्रकार के रिचार्ज प्लान दिखाई देंगे. लेकिन आपको अपने जियो फोन में जितने भी रुपए का रिचार्ज करवाना है उस recharge plan को select कर ले.जियो फोन में ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें
  5.  recharge plan select करने के बाद आपको दूसरे पेज पर ले जाएगा जहां आपको payment pay करने को कहेगा.jio phone me recharge kaise kare bank se

payment pay करने के तरीके.

जियो फोन में ऑनलाइन रिचार्ज के पैसे चुकाने के माध्यम को आप नीचे देखें.

  • Jio money.
  • paytm credit card.
  • Debit card.
  • ATM card.

jio phone me recharge kaise kare bank se .

दोस्तों आप Jio phone me sbi bank se recharge कर सकते हैं. आप किसी भी प्रकार के bank से recharge कर सकते हैं.

  •  सबसे पहले my Jio app रिचार्ज प्लान select करने के बाद आपको recharge payment pay करने को कहेगा.
  •  अब आपको net banking चुन लेना है.
  •  यहां आप जो भी बैंक चुनना चाहते हैं वह चुन लें.
  •  अब आपसे net banking का ID and password मांगेगा वो भरे.
  •  उसके बाद आप आसानी से जियो फोन में बैंक से रिचार्ज कर सकते हैं

इनमें से किसी भी तरीके से आप payment pay करके जियो फोन से घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं.

jio phone se dusre mobile recharge kaise kare.

दोस्तों आप अपने जियो फोन की मदद से दूसरे मोबाइल फोन में भी ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं. जियो फोन से दूसरे मोबाइल फोन में रिचार्ज करने के लिए आपको अपने जिओ फोन के गूगल सर्च में जाना है और वहां टाइप कर लेना है Paytm,

इसके बाद आपके सामने Paytm की वेबसाइट आ जाएगी. यहां पर आप जाकर अकाउंट बना ले और payment method select कर ले एवं अपने Paytm wallet मैं कुछ पैसे ऐड कर ले. और अब आपको Paytm के home screen पर आ जाना है और mobile prepaid पर click करके आप जिस भी नंबर पर जियो फोन से रिचार्ज करना चाहते हैं वह नंबर टाइप करके रिचार्ज कर सकते हैं।

FAQ. Jio phone se recharge.

Q. Jio phone में recharge कर सकते हैं.

हां आप जियो फोन में रिचार्ज कर सकते हैं उसके लिए आपके जियो फोन में माय जिओ ऐप का होना जरूरी है. माय जिओ ऐप के जरिए आप जियो फोन में किसी भी प्रकार के प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं

Q. Jio phone में किसी और नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं.

हां अब जियो फोन में किसी अन्य नंबर पर आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने जियो फोन के ब्राउज़र यानी कि गूगल सर्च में जाना है और वहां सर्च करना है पेटीएम, और वहां अकाउंट बनाकर आप जितना चाहे उतना रिचार्ज कर सकते हैं जियो फोन में पेटीएम की मदद से आप बिजली बिल, डीटीएच रिचार्ज जैसे काम कर सकते हैं।

Q. Jio phone में कितना का रिचार्ज कर सकते हैं.

अगर आपके जियो फोन में माय जिओ ऐप है तो आप वहां जाकर देख सकते हैं कि आपको कितने तरह के रिचार्ज प्लान मिल रहे हैं उसके हिसाब से आप अपने जियो फोन में ऑनलाइन रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं रिचार्ज प्लान कुछ इस प्रकार से होते हैं, 75, 153, 127 ।

Jio phone में recharge payment pay करने के तरीके.

जियो फोन में माय जिओ ऐप में recharge payment pay करने के बहुत सा आपसन है जिससे आप आसानी से recharge payment pay कर सकते हैं जैसे,

  • Jio money.
  • paytm credit card.
  • Debit card.
  • ATM card.

वह अगर आपके पास पेटीएम है तो आप पेटीएम के जरिए recharge payment pay कर सकते हैं।

Q. जियो फोन में घर बैठे रिचार्ज कैसे करें.

जी मैंने बताया है, जियो फोन में माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें यह तरीका मैंने ऊपर बताया है इस तरीके को आप आजमा कर जियो फोन में घर बैठे रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं.

Q. जियो फोन में एटीएम से रिचार्ज कैसे करें.

जियो फोन में एटीएम से रिचार्ज करने के लिए आपको नीचे निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

  •  माय जिओ ऐप में जाएं और वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस पर आप रिचार्ज करना चाहते हैं और प्लान सेलेक्ट करें.
  •  अब आपको कहेगा recharge payment pay करने को, आपको डेबिट कार्ड वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  •  अब आपको अपने एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट और एटीएम कार्ड का नंबर डालना है और साथ ही सीवीवी नंबर इसके डालने के बाद आप आसानी से जियो फोन में एटीएम के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं।

Q. Jio sim में एटीएम के जरिए रिचार्ज कैसे करें.

  • एटीएम मशीन के पास जाकर अपना एटीएम कार्ड लगाएं.
  •  अब आपके सामने में नहीं आएगा वहां आपको रिचार्ज ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
  •  जिस किसी भी जिओ सिम में रिचार्ज करना चाहते हैं वह जिओ नंबर दर्ज करें.
  •  उसके बाद आप अपना एटीएम पिन डालें.
  •  अब आप जो भी प्लान से जिओ सिम में रिचार्ज करना चाहते हैं वह प्लान सेलेक्ट करें.
  •  अब आपको एंटर बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके जिओ सिम में आसानी से रिचार्ज हो जाएगा।

ये भी पढ़ें.

cartoon video kaise banaye – Mobile और computer से बनाओं।

अपनी पसंद का पोस्ट पढ़ें:-

Email marketing कैसे करें

Job website kaise banaye

Hdfc life insurance agent kaise bane

Landing page kaise banaye – फ्री में बनाओ

referral code kaise banaye – ऐसे बनाओं।

bank se paise kaise kamaye – mini bank kaise khole

coaching classes kaise khole – अपना कोचिंग खोलो इन तरीकों से।

online coaching classes कैसे शुरू करें – पुरी जानकारी हिंदी में।


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply