नमस्ते दोस्तों क्या आप खोज रहे हैं Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye तो आज कहां यह पोस्ट आपके लिए ही मैंने लिखा है। कुछ ऐसे app के बारे में हम आपको बताएंगे जिससे आप अच्छा पैसा कमा पाओगे। तो पूरी जानकारी और app के बारे में जानने के लिए हमारा पोस्ट पूरा पढ़ें।
आज के समय में हमारे घर में सभी के पास mobile phone मौजूद है लेकिन हम ज्यादातर अपने मोबाइल का इस्तेमाल छोटे-छोटे वीडियो देखने के लिए उपयोग में लाते हैं लेकिन वीडियो देखने से हमें कोई फायदा नहीं मिलता है और इससे बहुत बड़ा नुकसान भी होता है।
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप जरूर सोचते होंगे कि Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye तो इसलिए आज मैं सोचा कि मैं अपने ऑडियंस को बताऊं कि वह ऐसा कौन सा एप है जिससे पैसे कमाए चलिए अब हम नीचे जानते हैं।
Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye.
तो दोस्तों खाली समय में अगर हम अपने मोबाइल फोन से ऐसे कुछ एप्लीकेशन पर काम करके पैसे कमा सकते हैं दोस्तों मैंने देखा है कि आपको इंटरनेट पर हज़ारों या बहुत से एप्लीकेशन के बारे में बताए जाते हैं कि इससे पैसे कमाए जाते हैं लेकिन मैंने देखा बहुत जगह पर दावा करते हैं लोग लेकिन असल में पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं।
अभी मैं आपको नीचे जो भी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा वह एप्लीकेशन से आप पैसे कमा पाओगे तो चलिए बिना देरी किया हम जानते हैं Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye.
1. Upstock से पैसे कमाएं.
पैसे कमाने वाला ऐप में से सबसे पहले हम बात करेंगे Upstock. आपने ऊपर पढ़ा होगा मैंने अभी बताया था कि आप हमारे बताए गए ऐप की मदद से घर का खर्च आसानी से निकाल सकते हैं. Upstock आजकल पैसे कमाने के मामले में बहुत ज्यादा popular है और इस platform की मदद से आप stock market, mutual fund and SIP जैसे जगह में investment कर सकते हो और इनसे काफी ज्यादा पैसे आप कमा सकते हो.
अगर आप ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको upstock application को जरूर download कर उसका उपयोग करना चाहिए. इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास demat account होना चाहिए. अगर नहीं है तो download करके demat account आप आसानी से बना सकते हैं.
Upstock को किसी भी दोस्त को refer अगर आप करते हैं तो आपको 1200 रुपए मिलेंगे. यह offer कभी-कभी आता है और अगर ऑफर नहीं चलता है तो भी आपको एक रेफर के ₹400+ देते हैं. तो सोचिए अगर आप दिन के 10 refer करते हो और रेफर commission आपको 1200 रुपए मिलते हैं तो आप दिन के कितने रुपए कमा सकते हो.
- 1 refer = 1200 रुपए.
- 5 refer = 6000 रुपए.
- 10 refer = 12000 रुपए.
- 50 refer = 60,000 रुपए.
- 100 refer = 120,000 रुपए.
तो ऊपर आपने देखा कि आप refer करके Upstock से कितना पैसे कमा सकते हो. Upstock में केवल रेफर कर के पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं बल्कि आप इसमें share की खरीद बिक्री कर के भी पैसे कमा सकते हैं और अगर आप अपने पैसे को सही जगह invest करना चाहते हो तो इस application की मदद से आप mutual fund and SIP मैं invest कर सकते हो.
Upstock application से mutual fund and SIP मैं पैसे invest करते हो तो आपको 10 या 15 साल में बहुत ही तगड़ा profit हो जाएगा. तो इस application से सबसे आसान जरिया है पैसे कमाने का वह है refar and earn का तो अभी इस एप्लीकेशन को download करिए और पैसे कमाना शुरू करिए. लेकिन account बनाने से पहले जान लीजिए कि इस application में आपको किस तरह के document लगेंगे जिनसे आप इस application में account बना पाएंगे।
Upstock में account बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित document होने चाहिए.
- PAN card.
- Aadhar card.
- Voter ID.
- Bank passbook information.
- Scan your signature.
हमें लगता है कोई साधारण इंसान जो Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye खोज रहे हैं वह एक बार जरूर Upstock एप्लीकेशन को आजमाएं।
नीचे वीडियो देखें
Video source:- technical dost
2. Groww से पैसे कमाएं.
अभी ऊपर मैंने Upstock के बारे में बताया यह application भी कुछ उसी प्रकार का है जहां पर आप mutual fund, SIP और share market जैसे चीजों में investment करके आसानी से ऐप से पैसे कमा सकते हो. अगर आप खोज रहे हैं ऐसा कौन सा एप है जिससे पैसे कमाए तो आपके लिए Groww सबसे बढ़िया option हो सकता है.
यह application एक refer करने पर आपको ₹100 देते हैं और इस पैसे को आप अपने bank account में आसानी से ले सकते हो. बस आपको Groww से पैसे कमाने के लिए इस पर अपना demat account खोलना होगा और अपने referral link को दूसरों के साथ share करना है और उनसे application download करवा कर account बनवाना है जिसके तुरंत बाद आपको पैसे मिल जाएंगे।
- 1 refer = 100 रुपए.
- 5 refer = 500 रुपए.
- 10 refer = 1000 रुपए.
- 50 refer = 5000 रुपए.
- 100 refer = 10000 रुपए.
ऊपर आपने देखा कि आप groww से रेफर करके कितना रुपए कमा सकते हो. अगर आप groww में महीने के 100 refar भी कर देते हो तो आपको आराम से ₹10000 बन जाएंगे और उस पैसे को आप अपने bank account में ले सकते हो.
groww app से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है कि आप इसमें share खरीदे और बेचें और इसके साथ साथ पैसे invest करें. Investment करने से आपको बहुत बड़ा फायदा हो सकता है तो इसलिए अगर आप एक invester है और Investment करने की सोच रहे हैं तो जरूर आजमाएं.
दोस्तों अन्य application जिसमें अगर आप share की खरीद बिक्री और mutual fund, SIP जैसे चीजों में investment करते हो तो उसके लिए आपको change देना होता है लेकिन groww में ऐसा कुछ भी नहीं है इसमें आपको बस account open करना है और उसके बाद आप जो काम करना चाहते हैं वह कर सकते हैं।
तो अगर आप aisa konsa app hai jisse paise kamaye ढूंढ रहे हैं तो आप upstock और groww app को जरूर आजमाएं. यह आपको ऐप से तेजी से पैसे कमाने में मदद करेगा।
गूगल से जुड़े पोस्ट –
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
- Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
3. Meesho से पैसे कमाएं.
Meesho बिना investment के पैसे कमा सकते हैं. आपको पैसे कमाने के लिए शुरू शुरू में एक भी पैसे देने की जरूरत नहीं है. आप बिल्कुल फ्री मैं पैसे कमा सकते हो.
यहां पर आप free selling कर के monthly के लाखों रुपए से ऊपर कमा सकते हो. जब भी हम कोई application से पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं तो वह हमें लगता है एप्लीकेशन हमें थोड़ा बहुत पैसा देगा लेकिन Meesho वैसे application नहीं है आपको बहुत ही ज्यादा रकम दे सकता है re-selling करने का.
अगर आपने Meesho से shopping किया होगा तो आपने देखा होगा कि Meesho लाखों product मौजूद है जिनमें से हम किसी भी product को order कर सकते हैं लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको वही product को अपने से re-selling करना है यानी आपको re-selling का business करना है जिसकी मदद से आप पैसे कमाएंगे.
इसमें हम एक खास बात अच्छी लगी कि इसमें जब आप re-selling करोगे किसी भी प्रोडक्ट का तो उस प्रोडक्ट का कीमत आप अपने हिसाब से तय कर सकते हो. यानी कि साफ साफ है अब जितना प्रॉफिट करना चाहते हो उतना कीमत बढ़ा दो और product को re-sell कर दों।
और इसका दूसरा तरीका है refer and earn करने का जी हां इसमें आपको और refer and earn करने का जो option दिया है उसमें आप एक रेफर करके कम से कम ₹1000 कमा सकते हो.
मीशो से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको इसका रीसेलर बनना पड़ेगा. तो रीसेलर बनने की पूरी जानकारी जानने के लिए आप इसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं यहां पर आपको बहुत जानकारी मिलेंगे।
जब आप Meesho के रीसेलर बन जाते हो तो अब बात आती है कि इनके प्रोडक्ट को कहां पर शेयर कर के पैसे ज्यादा से ज्यादा कमा सकते हैं ?… तो आपके लिए बेहतर option है Facebook, whatsapp, telegram यह तीन तरह के popular social media platform है जहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद होते हैं आप उनके साथ Meesho के प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
4. Earn karo से पैसे कमाएं.
Earn karo, Meesho एप्लीकेशन के जैसा है. यह भी आपको re-selling करने के ही पैसे देते हैं. जिसे हम affiliate marketing भी कहते हैं.
affiliate marketing का नाम आपने पहले कभी सुना भी होगा तो शायद इसके बारे में आप जानते होंगे इसमें आपको बहुत से shoping company का affiliate marketer बनने का एक साथ मौका मिल जाता है.
यानी कि इसमें अपने एक account की मदद से सभी कंपनियों के product को selling करके पैसे कमा सकते हैं. और इसमें refer and earn का भी option आता है. जिसके amount अच्छे हैं. अगर आप किसी को अपने link से यहां पर अकाउंट बनवाते हो तो आपको तुरंत पैसे मिलेंगे और उस पैसे को आप बैंक अकाउंट में और पेटीएम में लें सकते हो।
5. Quora से पैसे कमाएं.
आपने कभी सोचा है कि हम सवाल-जवाब करके आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं?. आपने सोचा तो होगा जरूर. Quora पर आप सवाल करके पैसे कमा सकते हैं बहुत ही आसानी से. जो आदमी aisa konsa app hai jisse paise kamaye एवं पैसे कमाने के साथ-साथ ज्ञान भी लेना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही बढ़िया है।
Quora से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Quora पर जाकर अपने ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना होगा उसके बाद कुछ महीनों तक सवाल जवाब करें. आपके मन में जो सवाल है वह सवाल यहां पर आप पूछ सकते हैं उनका जवाब आपको बहुत ही अच्छे अंदाज में मिलेगा साथ ही अगर आप किसी सवाल का जवाब जानते हो तो उसका जवाब देकर फॉलोवर बढ़ा सकते हो।
Quora एक मंच है जहां पर सभी तरह के सवाल जवाब होते हैं इसमें बहुत से तरह के मंच ऐसे हैं जो आपको बहुत कुछ जानने के लिए सहायता करती है. Quora से पैसे कमाने के लिए आपको इसके लिए Quora partner program से जुड़ना होगा जिसके बाद आप जितना सवाल पूछोगे उतना पैसा आपका बनेगा. यह पैसा आपका डॉलर में बनेगा डॉलर में बने हुए पैसे को आप paypal account में ट्रांसफर करके अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो.
Quora partner program पाना आसान नहीं है बहुत मुश्किल है और यह बहुत ही कम लोगों को मिलते हैं. अगर आप Quora का इस्तेमाल करेंगे पैसे कमाने के लिए तो हो सकता है आपका किस्मत अच्छा हो और आपको Quora partner program का आमंत्रण मिल जाए। यह काफी शानदार है क्योंकि यहां पर हम हैं पैसे कमाने के साथ-साथ ज्ञान भी मिल जाता है।
नीचे वीडियो देखें
Video source:- Anurag yaduvanshi
6. Facebook से पैसे कमाएं.
फेसबुक ऐसा platform है जहां पर हम अपने रिश्तेदार एवं अपने दोस्तों से सोशल तरीके से जुड़ सकते हैं हम उनसे बात कर सकते हैं लेकिन आप जानते हैं फेसबुक से पैसे भी कमाए जा सकते हैं जी हां फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते हैं इनके बहुत से तरीके हैं जिससे आप आसानी से महीने के 40 से 50 हजार कमा सकते हो.
बस फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके आपको पता होना चाहिए. अगर आपको फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके पता नहीं है तो मैंने इन पर पहले से ही आर्टिकल लिख रखा है. इससे आप बहुत तेज तरीके से ऑनलाइन एप से पैसे कमा सकते हो. नीचे आर्टिकल का लिंक है आप पढ़ सकते हैं।
7. Instagram से पैसे कमाएं.
इंस्टाग्राम भी सोशल प्लेटफॉर्म है और ज्यादातर लोग इनका इस्तेमाल करते हैं बहुत से लोग इनका इस्तेमाल reels video देखने के लिए उपयोग करते हैं. जहां से आप लाखों रुपए ज्यादा कमा सकते हो जैसा कि मैंने ऊपर अभी बताया फेसबुक से पैसे कमाने के लिए उसके तरीके आपको मालूम होना चाहिए उसी प्रकार आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके मालूम होना चाहिए.
बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इंस्टाग्राम की सहायता ले सकते हैं. इन topic पर मैंने पहले से पोस्ट लिखा है जिसमें मैंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर कैसे लाएं एवं फॉलोवर ला कर पैसे कैसे कमाए, यह तरीका मैंने पहले से बताया है अभी जाएं और वह article पढ़ें।
8. Whatsapp से पैसे कमाएं.
व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफार्म जहां पर हम अपने सगे संबंधियों से कहीं भी और किसी वक्त ऑनलाइन चैटिंग कर सकते हैं इसके साथ-साथ हम ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं. लेकिन व्हाट्सएप से आप पैसे आसानी से कमा सकते हैं.
अगर आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप है कोई भी और उस में बहुत ही ज्यादा मेंबर एक्टिव हैं तो आप बहुत से तरीके से उनसे घर बैठे 20000 से ₹30000 आसानी से कमा सकते हो यह गारंटी है वारंटी तो मैं लेता नहीं.
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ ऐसे नेटवर्क है जहां पर आपको जुड़ना होगा और उनके प्रोडक्ट को अपने व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से बढ़ावा देना होगा. जब आप किसी भी प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे और लोग उसे देखेंगे और खरीदेंगे तो उसके बदले आपको कमीशन मिलेगा. और आप को व्हाट्सएप में कमीशन ही आपकी कमाई होगी।
अगर आप किसी प्रोडक्ट को बेचकर पैसे नहीं कमाना चाहते हैं तो आप लिंक को शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं. मैंने देखा है बहुत से लोग यूट्यूब फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर वीडियो देखना पसंद करते हैं वह ज्यादातर व्हाट्सएप पर वीडियो का लिंक शेयर करते हैं अगर उसी लिंक को अगर आप शेयर करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बहुत कमा सकते हैं।
व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप लिंक शार्टनर नाम की वेबसाइट पर जाकर आपको एक अकाउंट बनाना होगा और आप जो भी वीडियो व्हाट्सएप पर शेयर करना चाहते हैं उस वीडियो के लिंक को उस लिंक शार्टनर साइट पर जाकर लिंक को शार्ट कर लेना है और शार्ट किए हुए लिंक को आप आपको व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर के साथ शेयर करना है आपके शेयर किए हुए लिंक पर जितने क्लिक आएंगे उतने ज्यादा आपके इनकम होंगे.
दूसरा तरीका है आप अमेजॉन एफिलिएट से जुड़ जाइए अमेजॉन एफिलिएट एक बड़ा शॉपिंग कंपनी है अगर आप इनके प्रोडक्ट को बढ़ावा देंगे अपने व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से तो आप इनसे बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको अमेजॉन एफिलिएट में जुड़ना होगा एफिलिएट में जुड़ने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को दूसरे लोगों के साथ जब शेयर करेंगे तो उस लिंक से जो भी आदमी प्रोडक्ट खरीदेंगे उसमें से आपको थोड़ा सा कमीशन मिलेगा जो आपकी कमाई होगी. इसके साथ-साथ आप Flipkart का भी affiliate join कर सकते हैं.।
तीसरा तरीका है कि आप किसी रेफरल एप्लीकेशन को शेयर करके पैसे कमाए. इस आर्टिकल aisa konsa app hai jisse paise kamaye, में मैंने पहले नंबर पर upstock का नाम लिया था जो कि बहुत ही ज्यादा रेफरल कमीशन देती है ऐसे में अगर आप upstock एप्लीकेशन में अकाउंट बनाकर उसको अपने व्हाट्सएप की मदद से शेयर करके डाउनलोड करवाते हो तो आपको बहुत ज्यादा इनकम हो सकती है.
ये भी पढ़ें:-
- KYC क्या है – KYC full form in hindi । केवाईसी के बारे में जानकारी हिंदी में
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 40000 हजारा ] 14 तरीके से घर बैठे पैसे कमाएं। जानें हिंदी में
9. You tube से पैसे कमाएं.
यूट्यूब जहां पर हम movie song जैसे सभी media को देखना पसंद करते हैं आप जानते हैं इन मीडिया को अपलोड करने पर कितना पैसा अपलोडर को मिलता होगा ?. महीने के वह लोग कम से कम 50 60 हजार तो जरूर कमा लेते होंगे.
अगर आप ऐसा कौन सा एप है जिससे पैसे कमाए की खोज में है तो आप यूट्यूब की मदद से पैसे कमा सकते हो. यूट्यूब पर आपको पैसे कमाने के लिए यहां पर एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और किसी भी टॉपिक, जो आपको पसंद हो उस टॉपिक पर वीडियो बनाना शुरू करिए. जब आप के वीडियो पर view आएंगे और आपके सब्सक्राइब और ज्यादा से ज्यादा होंगे तब आप गूगल ऐडसेंस से यूट्यूब को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
दूसरा तरीका है आप एप्लीकेशन का review करके पैसे कमा सकते हैं. जी हां आपने देखा होगा बहुत से वीडियो में कि यह एप्लीकेशन डाउनलोड करो और हजारों रुपए कमाओ. कुछ इसी प्रकार का आपको भी वीडियो बनाना है और उस एप्लीकेशन का जो आपने रिव्यू दिया है उसका लिंक ऑफ डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं जिससे डाउनलोड करने पर आपको रेफरल कमीशन मिलेगा।
तीसरा तरीका है आप एफिलिएट मार्केटिंग करिए जैसे कि मैंने ऊपर अभी अमेजन के बारे में बोला तो आप अमेजन के affiliate partner बन जाइए और उनके प्रोडक्ट को यूट्यूब पर बढ़ावा दीजिए यानी कि किसी भी प्रोडक्ट का review अच्छे तरीके से करके एवं उनके लिंक को अपने यूट्यूब डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दीजिए. उस लिंक से कोई खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा.
10. 5paisa से पैसे कमाएं.
तो अब पैसे कमाने वाले ऐप में दसवां नंबर आता है 5paisa एप्लीकेशन का जो आपको सच में पैसे देती है और इन एप्लीकेशन से लोग अच्छे खासे पैसे कमाते हैं। इसमें पैसे कमाने का थोड़ा अलग ही rule होता है बस उसे आपको समझना होता है और फिर उन पर काम करना होता है।
5paisa एप्लीकेशन में अकाउंट बनाते समय आपको आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डॉक्यूमेंट लगेंगे. जिससे आप आसानी से इस पैसे कमाने वाले ऐप में अकाउंट बना सकते हो. लेकिन जब आप खाता पहली बार खोलेंगे तब आपसे 250 रुपए लिए जाएंगे तब जाकर आपका इस एप्लीकेशन में खाता बनेगा.
इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने की बात करें तो इसमें आप रेफरल के जरिए से पैसे कमा सकते हो. इसमें आपको एक रेफरल के ₹250 मिलेंगे यानी कि आप ऐसे बहुत सारे रेफर करते हो इस एप्लीकेशन को लोगों के साथ तो आप सोच सकते हैं कितना कमा सकते हैं। दोस्तों इस एप्लीकेशन का मैंने एक ही तरीका बताया है पैसे कमाने का लेकिन इसमें बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनसे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं तो ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब से जानकारी ले सकते हैं।
Download 5paisa
निष्कर्ष –
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख aisa konsa app hai jisse paise kamaye आपको पसंद आया होगा और अभी तक मैंने जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताएं हैं उनमें से आप किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर भी लिया होगा आपने मोबाइल फोन में. तो दोस्तों अगर आपको हमारे आर्टिकल से मदद मिली हो तो इसे जरूर शेयर करें.
दोस्तों जाते-जाते इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर जरूर शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि ऐसा कौन सा एप है जिससे हम पैसे भी कमा सकते हैं. और कोई भी सवाल हो तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में आप पूछ सकते हैं.