नमस्ते दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं google par search kaise kare अगर आपके पास भी मोबाइल फोन है और आप भी जानना चाहते हैं गूगल पर सर्च कैसे करें तो आज का हमारा post आपके लिए काफी important होगा क्योंकि, इस पोस्ट में हम गूगल पर सर्च करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे हम किसी भी चीज के बारे में बहुत सारे information जान पाएंगे।
आज के समय में सभी के पास smartphone है और जितने भी Android smartphone है उन सभी में Google search पहले से मौजूद रहता है जिसकी वजह से हम बहुत सारी जानकारी बस एक ही click में प्राप्त कर सकते हैं। गूगल के जरिए किसी भी चीज के बारे में सही सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें थोड़े अच्छे तरीके से गूगल पर सर्च करने होते हैं जिसके बाद गूगल हमें बहुत कुछ बताता है।
आज के internet के जमाने में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा search engine है जो कि अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है. मोबाइल फोन के जमाने में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला platform गूगल सर्च है जिसे दुनिया भर के लोग इस्तेमाल करते हैं। गूगल पर रोजाना करोड़ों से अधिक keyword search किए जाते हैं। अभी भी हमारे भारत में ऐसे लोग हैं जिसे बहुत कम ही पता है कि किसी भी जानकारी को गूगल से जानने के लिए हमें किस प्रकार से search करना चाहिए।
स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल बहुत सारे फीचर देते हैं जिनकी सहायता से उन्हें काफी कुछ नया जाने को मिलता है और इससे लोगों का बहुत सारा problem भी सुलझ जाता है क्योंकि गूगल हमें काफी सटीक जानकारी देती है। गूगल से जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल ने हमें बहुत अलग अलग तरीके से सर्च करने के option दिए हैं जिनकी मदद से हमें किसी भी बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होती है।
जैसा कि मैंने अभी ऊपर बताया कि गूगल हमें बहुत सारे facility देती है जिनके जरिए हम बहुत चीजों को आसान बना सकते हैं यहां तक कि गूगल आपको पैसे कमाने का भी source दिया है जिनके जरिए आप घर पर रहकर काम कर पैसे कमा सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं गूगल से पैसे कैसे कमाए तो इस पर मैंने काफी detail में post लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।
Google Par Search Kaise Kare.
गूगल के अलावा भी बहुत सारे सर्च इंजन है जिसमें से अन्य सर्च इंजन के मुकाबले Google पर रोजाना 8.5 बिलियन से अधिक बार search किए जाते हैं। गूगल, Google LLC के द्वारा निर्मित किया गया है और यह सर्च इंजन है world wide web से अधिक इस्तेमाल में लाया जाने वाला सर्च इंजन है। ये world wide web रोजाना करोड़ों और अरबों से अधिक search query को handle करता है।
गूगल सर्च को आसानी से समझने के लिए गूगल बहुत सारे language को support करता है इसके अलावा गूगल में दिए गए जानकारी को ढंग से प्राप्त करने के लिए गूगल हमें text, image, video shopping map जैसे अन्य बहुत सारे फीचर्स देते हैं जिसकी मदद से हम किसी भी topic के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपके पास भी है स्मार्टफोन होंगे और उसमें गूगल भी होगा, और आज के समय में सभी smartphone में गूगल होता है और गूगल आपको सर्च करने के बहुत सारे option देता हैं जैसे कि voice search, text search, image search जैसे फीचर्स देते हैं उनकी मदद से आप किसी भी तरह के product या फिर topic के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं कि गूगल पर सर्च कैसे करते हैं।
गूगल पर Text Search करें.
ऐसे तो default रूप से सभी Android smartphone में गूगल का search box लगा रहता है जिसकी वजह से गूगल पर सबसे ज्यादा text search होते हैं। अक्सर लोग किसी भी जानकारी को जानने के लिए गूगल पर direct उस topic के बारे में लिख देते हैं और उससे जुड़े result को देखते हैं।
लेकिन आपको बता दूं, अगर आप किसी भी topic के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उस topic या फिर query को question बनाकर फिर गूगल पर सर्च करें इससे आपको सही-सही जानकारी प्राप्त होगी। तो चलिए देखते हैं गूगल पर टेक्स्ट सर्च करने का तरीका।
Step-1. अपने मोबाइल फोन में गूगल open करें और अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है तो Chrome browser ओपन करें और www.google.com सर्च करें.
Step-2. www.google.com सर्च करने के बाद गूगल ओपन हो जाएगा अब जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें अपने सवाल को text में लिखना है और search button पर click कर देना है.
Step-3. टॉपिक सर्च करने के बाद गूगल आपको बहुत सारे परिणाम देंगे, जहां आपको site, video, image से संबंधित जानकारी देगा आपको जिस तरह से जानकारी प्राप्त करनी है आप कर सकते हैं।
तो बहुत आसान है गूगल पर किसी भी टॉपिक के बारे में जानना आपको बहुत सारे वेबसाइट भी दे देते हैं जहां पर आप जाकर किसी भी टॉपिक के बारे में आर्टिकल पढ़ सकते हैं और उसका topic के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जान सकते हैं।
गूगल पर Voice Search करें.
आज के समय में बहुत से लोग शब्दों के लिखने के बजाय बोलकर सर्च करना पसंद करते हैं और अभी के समय में यह features काफी popular है। इस features को गूगल ने हाल ही में lounch किया है जिसके बाद से यह features उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो गया है जो कि पढ़ना और लिखना नहीं जानते हैं. अगर आपके पास smartphone है तो आप इस features का काफी अच्छे से लाभ उठा सकते हैं।
इससे पहले मैंने गूगल से बात कैसे करें पर पोस्ट लिखा है जहां पर मैंने आपको बताया है कि आप किस तरह से voice search के माध्यम से गूगल से बात कर सकते हैं और वही अगर आप अपना नाम गूगल से जानना चाहते हैं तो इस पर भी मैंने पोस्ट लिखा है गूगल मेरा नाम क्या है आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं जहां पर बहुत सारी जानकारी बताई गई है।
अगर आप भाई सर्च के माध्यम से गूगल से मजेदार तरीकों से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए और वहीं अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है तो आप उतने मजेदार तरीके से गूगल से जानकारी प्राप्त नहीं कर पाओगे तो चलिए देखते हैं कि इसके लिए हमें क्या करना होगा।
Step-1. आपके कंप्यूटर या फिर डिवाइस में जो browser है, उस browser में गूगल को open करें.
Step-2. गूगल open करने के बाद right side में एक mic का option दिखाई देगा उस पर आपको click करनी है.
Step-3. Click करने के बाद आपके सामने गूगल voice search open हो जाएगा अब आपको जो चीज जानना है वहां पर बोले, गूगल अपने आप note कर लेगा.
Step-4. अब आपको गूगल बहुत सारे परिणाम दिखाएंगे जिनमें की वेबसाइट और मैप इमेज और वीडियो भी हो सकते हैं.
Step-5. मोबाइल फोन उपयोगकर्ता अपने मोबाइल डिवाइस में Google assistant को ओपन करके voice search का लाभ उठा सकते हैं.
गूगल से जुड़े पोस्ट –
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
- Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है।
- Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
गूगल पर Image Search करें.
आज के समय में technology काफी आगे तक बढ़ चुका है जिससे हमें बहुत सारे कामों को करने में काफी आसानी होती है। गूगल के माध्यम से आप किसी भी फोटो को search कर सकते हैं और उससे जुड़े परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई ऐसी चीज है जिसके बारे में आपको बिल्कुल भी पता नहीं है तो आप ऐसे में Google image search के जरिए उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो चलिए देखते हैं और जानते हैं कि अगर आपके पास मोबाइल फोन और कंप्यूटर है तो इन दोनों डिवाइस में आप Google image search का इस्तेमाल किस प्रकार से कर सकते हैं।
Step-1. मोबाइल डिवाइस में एक काम को करने के लिए सबसे पहले आपके डिवाइस में Google lens एप्लीकेशन होना जरूरी है. इस एप्लीकेशन को Google Play Store से डाउनलोड कर ले.
Step-2. Google lens को open करना है और आप जिस भी फोटो या फिर product को search करना चाहते हैं उसे कैमरा में capture करें.
Step-3. अगर आपके मोबाइल फोन gallery में कोई फोटो है उसे आप search करना चाहते हैं तो उसका भी वहीं पर option होगा वहां से आप अपने gallery में जाकर उस फोटो को select करके सर्च कर सकते हैं.
Step-4. फोटो search करने के बाद आपको उससे जुड़े बहुत सारे परिणाम दिखाई देंगे जो कि आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है.
तो आप इस तरीके से Google image search का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल पर Video Search करें.
जिस प्रकार से आप अलग-अलग तरह की जानकारी गूगल पर पा सकते हैं उसी तरह से आप अपनी मर्जी का कोई भी original video गूगल की मदद पर पा सकते हैं और गूगल पर live देख सकते हैं। गूगल की मदद से किसी भी प्रकार की वीडियो देखने के लिए आपको सबसे पहले वीडियो का title लिखना है या फिर topic लिखना है और उसके अंत में video लिख देना है और search कर देना है।
अब आपको उससे जुड़े काफी सारे नतीजे दिखाई देंगे जहां पर वीडियो भी शामिल होगा। जैसे कि गूगल पर search कैसे करें वीडियो, आपको कुछ इस प्रकार से search करनी है जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे वीडियो आ जाएंगे अपनी मर्जी के हिसाब से आप किसी भी वीडियो को play करके देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- Top 20+ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 60-70 हजार महीना ]
- amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
- Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।
गूगल पर दुकान सर्च करें.
अक्सर हम लोग कभी कभार अनजान शहर में घूमने जाते हैं और रहने भी जाते हैं। अनजान शहर में हमें कोई अच्छे दुकान के बारे में मालूम नहीं होता है जिसकी वजह से हम समय पर किसी भी सामान को नहीं खरीद पाते हैं। अच्छी दुकान और नजदीक में दुकान ढूंढने के लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं गूगल आपको दुकान भी ढूंढ कर दे सकता है।
गूगल पर किसी भी दुकान को ढूंढने के लिए आपको इसका तरीका मालूम होना चाहिए। तो चलिए देखते हैं कि हम किस प्रकार से अपने आसपास मौजूद दुकान को गूगल की मदद से ढूंढ सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल open करें.
Step-2. जिस प्रकार की दुकान ढूंढनी है उसका नाम लिखे और उसके अंत में near me लिखें और search करें, उदाहरण के लिए shoping mall near me.
Step-3. इस प्रकार से सर्च करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल डिवाइस का location on कर ले और फिर सर्च करें.
Step-4. Search करने के बाद आपके नजदीक या फिर आसपास में जितने भी दुकान होंगे वह सभी दुकान गूगल पर दिखाई देंगे और उसके बारे में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तो ऊपर बताए गए तरीकों से आप गूगल की मदद से किसी भी प्रकार की दुकानों को ढूंढ सकते हैं।
गूगल पर Flight Search करें.
गूगल आज के समय में हम लोगों को बहुत सारी सुविधाएं देती है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने सफर को काफी आसान बना सकते हैं। अगर हम लोग कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं और हमें यह मालूम नहीं कि वहां जाने के लिए कौन सा train और Flight चलता है तो इसके लिए हम गूगल की मदद ले सकते हैं गूगल हमें बताएगा।
किसी भी जगह Flight जाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि कौन-कौन से Flight कौन कौन से एरिया में चलते हैं अगर आपको नहीं मालूम तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। Flight मालूम करने के लिए आप इस प्रकार से गूगल पर सर्च कर सकते हैं जैसे कि Patna to Delhi Flight जिसके बाद गूगल आपको बताएगा।
गूगल पर मैप देखें.
अभी ऊपर मैंने किसी topic पर बात किया कि किस प्रकार से google की मदद से Flight का पता लगा सकते हैं। आज के समय में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो कि लोगों से पूछ पूछ कर रास्ते के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. आज का समय digital हो चुका है और आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास smartphone हुआ करता है जिसके कारण वह कहीं भी आसानी से जा सकता है।
गूगल हमें बहुत सारी सुविधाएं देती है अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपको उस रास्ते के बारे में मालूम नहीं है कि किस प्रकार से जाना है कौन-कौन से रास्ते जाते हैं तो ऐसे में आप गूगल मैप की सहायता ले सकते हैं गूगल map बताएगा कि कौन कौन से रास्ते आपको चलना है चाहिए।
आपको जिस जगह पर जाना है उस जगह को गूगल पर सर्च करें, उससे पहले आप अपने मोबाइल फोन का location on कर ले. गूगल पर सर्च करने के बाद आपको एक map वाला option दिखाई देगा उस पर क्लिक करनी है जिसके बाद गूगल खुद-ब-खुद उस रास्ते या फिर उस स्थान पर निशान लगा देगा तो आप इस प्रकार से गूगल के माध्यम से रास्ते का पता देख सकते हैं।
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ] 16+ whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ] गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस से कमाओ पैसे
गूगल पर समाचार देखें.
आज के समय में हम लोगों को न्यूज़ देखना काफी पसंद है और हम लोग किसी भी प्रकार के समाचार को मोबाइल फोन के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिस समाचार को हम देखना चाहते हैं वह समाचार हमें नहीं मिलता है उसके बदले और कोई समाचार दिखने लग जाता है तो ऐसे में आप गूगल की मदद से मन पसंदीदा समाचार देख सकते हैं।
पसंदीदा समाचार देखने के लिए गूगल पर आपको वो टॉपिक लिखनी है और सर्च कर देनी है. उसके बाद आपको news का एक option दिखाई देगा उस पर click करनी है जिसके बाद आपको उससे संबंधित बहुत सारे समाचार दिखने लग जाएंगे। अगर आप एक मोबाइल फोन उपयोग करता है तो आप के मोबाइल फोन में गूगल जरूर होगा, आप google discover के माध्यम से अपने आसपास के और जो tranding news चल रही है उसके बारे में पता कर सकते हैं।
गूगल से दूरी चेक करें.
गूगल की सहायता से हम एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी को बस एक ही क्लिक में पता कर सकते हैं। एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी मापने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना आना चाहिए तभी आप सही सही दूरी नाप सकते हैं। गूगल की मदद से दूरी नापने के लिए आपको जगह का नाम और आपको जिस जगह पर जाना है उस जगह का नाम लिखकर सर्च कर देना है।
उसके बाद उस स्थान के बीच की दूरी आपको गूगल खुद ब खुद बता देगी। गूगल पर आपको कुछ इस प्रकार से सर्च करनी है, Delhi to Mumbai distance, इस तरीके से आप आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान की बीच की दूरी को गूगल की मदद से माप सकते हैं।
गूगल से वित्तीय जानकारी प्राप्त करें.
सभी लोग आज के समय में कहते हैं कि हमें किसी भी चीज की जानकारी चाहिए तो वह गूगल से पूछना चाहिए क्योंकि गूगल हमेशा ही सही जानकारी देता है। अगर आपको वित्तीय जानकारी चाहिए तो गूगल की मदद से आप बिल्कुल सटीक वित्तीय से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विद्या को इंग्लिश में financial भी कहते हैं।
आज के समय में बहुत से लोग share market में पैसे लगा रहे हैं और ऐसे में उन लोगों को शेयर का कीमत पता होना चाहिए। अगर आपको किसी भी share के बारे में जानकारी चाहिए या फिर उसका क्या कीमत चल रहा है यह जानना है आपको तो इसके लिए गूगल पर उस share का नाम और अंत में share price लिख देना है और सर्च कर देना है जिसके बाद गूगल आपको बताएगा उस share का कितना भाव चल रहा है।
इसके साथ-साथ अगर आप किसी अन्य देश के currency के बारे में जानना चाहते हैं तो इसमें आप गूगल की सहायता ले सकते हैं गूगल आपको बस एक ही click में इसकी जानकारी दे देगा। किसी अन्य देश के currency को अपने भारतीय currency से तुलना या फिर आप जानना चाहते हैं कि हमारे देश में दूसरे देश के करंसी कितना होता है तो आप गूगल की सहायता ले सकते हैं।
जैसे हमें America के currency के बारे में जानना है तो इसके लिए हम गूगल पर सर्च करेंगे dollar to INR. तो आप इस प्रकार से किसी भी अन्य देश के करेंसी के बारे में आसानी से जान सकते हो।
गूगल पर Special Query Search करें.
अगर आप कुछ ऐसी जानकारी को ढूंढ रहे हैं जो आपकी खोज से सीधा सीधा मिले तो इसके लिए आपको गूगल पर कुछ तरीके से सर्च करना होगा जिसके बाद गूगल आपको उसके बारे में काफी exact information देगा। अगर आपकी कोई पसंदीदा वेबसाइट है जहां पर आपको आर्टिकल पढ़ना काफी पसंद आता है और उस वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को पढ़ना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग तरीके से सर्च करना होगा।
जैसे कि अगर आप cloudhindi.com के पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं और जानना चाहते हैं गूगल के माध्यम से किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं तो आपको कुछ इस तरह से चार्ज करना है, Google se paise Kaise kamaye cloudhindi जिसके बाद गूगल cloudhindi से संबंधित जानकारी आपको देगी। इस तरह से आप अपने Special Query को गूगल में सर्च कर सकते हैं।
गूगल पर Search History Delete करें.
रोजाना हम लोग गूगल पर अनेक तरह के शब्दों को Search करते रहते हैं और उसके बारे में जानना हम पसंद करते रहते हैं। गूगल पर जो चीज हम सर्च करते हैं वह Search History गूगल save कर लेता है जिसे कोई भी आदमी आसानी से देख सकता है और इस Search History को हटाने के लिए हमें कुछ steps को follow करनी होती है जिसके बाद यह Search History Delete हो जाती है।
सबसे पहले गूगल में जाएं और सेटिंग में जाएं settings में जाने के बाद settings and privacy वाले option पर click करें उसके बाद एक और option आएगा. Clear browsing deta का option होगा उस पर आपको click करना है जिसमें आपके द्वारा search किए हुए जितने भी क्वेरी होते हैं वह सभी सेव होते हैं Clear browsing deta पर query करने के बाद वह सभी query delete हो जाएगी जिसे हम में google पर सर्च किया था।
ये भी पढ़ें-
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज
निष्कर्ष –
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख google search kaise kare आपको पसंद आया होगा और आपने google से संबंधित बहुत सारी जानकारी जानी होगी। इस post के माध्यम से आप जान गए होंगे कि हम गूगल पर किस तरह से जानकारी को search कर सकते हैं। अगर आज का हमारा यह लेख पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें।
अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो comment box में पुंछ सकते हैं और जाते-जाते इस पोस्ट को social media platform पर जरूर share करें जिससे इसके बारे में अन्य लोग भी जान पाए।