नमस्कार दोस्तों क्या आप amazon ka dealer kaise bane या amazon ki franchise kaise le खोज रहे हैं ? तो आज के पोस्ट में अमेज़न फ्रेंचाइजी कैसे लें, इसके बारे में आपको पुरी जानकारी देने वाला हुं जिससे आप amazon ki agency लेकर business कर सकते हो.
amazon ये भारत की कंपनी नहीं है ये एक अमेरिकी Multinational Technology company है. amazon पुरे विश्व में सबसे बड़ा marketplace है इसकी शुरुआत 5 July 1994 में बेलेव्यू, वाशिंगटन में जेफ बेजोस के द्वारा किया गया था. amazon पुरी दुनिया का सबसे बड़ा internet company है और बहुत ही कीमती है.
amazon यह अभी सभी तरह के प्रोडक्ट को आनलाइन सप्लाई करता है चाहें product छोटा हो या बड़ा। अमेजन कंपनी की जब शुरुआत हुई थी तब इसके द्वारा book selling किया जाता था जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे इसका सब कुछ बदल गया. अभी amazon electronics, software, video games, apparel, furniture, food, toys and jewelry जैसे सभी सामानों को online selling करता है।
शुरुआत में इस कंपनी में काम करने के लिए लोग नहीं थे इसलिए उस समय इसे ज्यादा ग्राहक नहीं मिलता था. लेकिन आज के समय में amazon के 100 million से ज्यादा ग्राहक है और 5 लाख से ज्यादा इसमें आदमी काम करते हैं. हमारे भारत में अमेजन 36000 से ज्यादा outlets खोल रखा है जिससे amazon ki dealership करने वाले आदमी को बहुत फायदा होता है.
आज भी हमारे भारत के बहुत से जगह में amazon ki agency नहीं है जिससे ज्यादा लोग इसका लाभ नहीं लें पाते हैं. ऐसे में अगर आप amazon ki delivery franchise लें लेते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा. अगर आप चाहते हैं किसी जगह पर आउटलेट खोलना तो आपको सबसे पहले amazon ki franchise लेनी होगी यानी कि amazon ka dealer बनना होगा उसके बाद आप सामान सेलिंग का काम कर सकते हो.
इसलिए आज के इस पोस्ट amazon ki franchise kaise le के बारे में पुरी जानकारी देने वाला हुं जिससे आप amazon ka dealer या amazon ki delivery franchise लें सकते हैं. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन से ये सवाल हट जाएगा, फ्रेंचाइजी कैसे लें amazon ।
amazon franchise क्या है
amazon ka dealer या फिर amazon franchise लेने से पहले इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है. तो चलिए जानते हैं amazon ki delivery franchise क्या है.
कोई कंपनी जो अपने नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा जगहों तक पहुंचाना चाहता है जैसे कि अमेजॉन, ऐसे कंपनी खुद जाकर वहां काम नहीं कर सकती ऐसे में वो कंपनी के नाम का branch खोलने का offer देता है. लोग जो अमेजन के साथ मिलकर बिजनेस करना चाहते हैं वो लोग इनके प्रोडक्ट को sell करते हैं. इसी को amazon ki delivery franchise या amazon ki dealership कहते हैं।
amazon franchise लेने के बाद आपको amazon के प्रोडक्ट को, जो लोग आडर किया है उनके पास आपको प्रोडक्ट पहुचानी होती है।
amazon ki agency लेनें के लिए जरूरी चीजें.
अमेजॉन का डीलरशिप लेने के लिए हमें कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का जरूरत पड़ता है जिसके बाद हम आसानी से अमेजन का डीलरशिप ले सकता हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं amazon ki agency लेने के लिए कौन कौन से document की आवश्यकता होगी है.
amazon ki delivery franchise लेनें के लिए आपको दो तरह के डॉक्यूमेंट लगेंगे एक personal और एक property document लगेंगे.
1. personal documents.
- ID proof.
- Aadhar card.
- Pan card.
- Voter ID.
2. Address proof.
- Ration card.
- Gas passbook.
3. Bank passbook.
4. Photo, mobile number, email address.
5. Qualification document.
property document.
- Complete property document.
- Lease agreement.
- All type noc.
ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट अगर आपके पास है तभी आप अमेज़न की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं.
ultratech cement agency kaise le – आवेदन कैसे करें। पुरी जानकारी हिंदी में
amazon ki franchise लेनें के आवश्यक जगह.
अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके पास जगह भी होना चाहिए क्योंकि आपको अमेज़न डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद अमेजन के द्वारा सामान भेजा जाएगा यानी कि जो लोग सामान Oder करेंगे वह आर्डर वाला सामान आपके पास आएगा उस सामान को रखने के लिए आपके पास एक गोडाउन जैसा रूम होना चाहिए और उसके साथ-साथ एक ऑफिस भी होना चाहिए जहां आप बैठ कर काम कर सकते हैं. इसके लिए 1000 Square Feet To 1500 Square Feet जमीन आपके पास होना जरूरी है।
लेकिन अगर आपके पास में खुद का अपना जमीन नहीं है तो आप किराए पर जमीन ले सकते हैं और जब बाद में आपके पास धीरे-धीरे पैसे आने लग जाए तब आप खुद का जमीन खरीद लें.
amazon ka dealer बनने के लिए जरूरी चीजें.
- Office.
- Computer, Printer, Scanner, Bar Code Scanner, Internet connection.
- KYC documents.
- Cargo Ven (5cm Load Capacity).
- Delivery boy.
amazon ki dealership लेने के लिए आपको टोटल लागत Around Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs investment करने पड़ेंगे. अगर आपके पास खुद की जमीन है तो इतने पैसे नहीं लगेंगे. और amazon franchise fees, Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs लग सकता है।
इसके साथ-साथ आपको अपना Cargo Ven खरीदना पड़ेगा वह भी अपने पैसे से।
how to apply for amazon franchise in india.
amazon ka dealer बनने के लिए हमें अमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर amazon ki franchise के लिए अप्लाई करना पड़ेगा तो चलिए मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि कैसे आप अमेज़न फ्रैंचाइज़ी ऑनलाइन आवेदन करें, amazon ki franchise kaise le in hindi.
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल में सर्च करें Amazon Logistics और इसे ओपन करें.
- Amazon Logistics के home page में apply का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें.
- अगले पेज खुल जाने के बाद आपको create a account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज में users name, email id, password डालें. आपने जो ईमेल आईडी दिया है उस पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
- अगले पेज में start button दिखेगा उस पर क्लिक करने के बाद फिर आपको get started का बटन दिखेगा फिर उस पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने amazon franchise apply form आ जाएगा.
- उसके बाद आपसे जो भी बेसिक इनफॉरमेशन मांगी जा रही है वह भरे एवं amazon franchise क लिए apply कर दें.
अब आप जान गए होंगे amazon ki franchise kaise le और इसके साथ साथ अमेज़न फ्रैंचाइज़ी ऑनलाइन आवेदन करें, how to apply for amazon franchise in india भी जान गए होंगे.
amazon ki franchise kaise le video.
नीचे वीडियो में आपको Amazon ki dealership kaise le और apply कैसे करते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी बताई हुई है।
Video cradit:- kamao or kamane do
amazon franchise profit margin.
अब बात करते हैं amazon franchise profit margin कितना होगा. मान लीजिए कि आप 1 दिन में 300 आडर डिलीवरी करते हैं और हर एक डिलीवरी पर ₹50 आपको बचता है तो आप 1 दिन में ₹15000 कमाए और इसे अगर हम महीने में लें तो 4 लाख 50,000 हजार रुपए कमा सकते हो. यह तो मैंने एक अनुमान से बताया कि आप महीने में 4 लाख 50,000 हजार रुपए कमा सकते हो.
तो आप सोच सकते हैं कि आप महीने में amazon franchise की मदद से 4 लाख 50,000 हजार रुपए कमा सकते हो.
Amazon Franchise Contact Number.
अगर आपको Amazon Franchise से जुड़े कोई अन्य सवाल है तो आप इस नंबर 1800 3000 9009 पर कांटेक्ट कर सकते हैं एवं Amazon Franchise से जुड़े बातों को जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 40000 हजारा ] 14 तरीके से घर बैठे पैसे कमाएं। जानें हिंदी में
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
निष्कर्ष:-
अब मैं यही उम्मीद करूंगा कि amazon ki franchise kaise le in hindi से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा. अगर आपको सही जानकारी मिली है तो इस पोस्ट amazon ka dealer kaise bane को पढ़ने के बाद फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर में से किसी भी एक प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट amazon ki agency le को पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट की जानकारी को जाने।