• Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram
  • Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram Pinterest
Cloud HindiCloud Hindi
Contact Us
Cloud HindiCloud Hindi
You are at:Home»Make money»Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ] 5 सबसे शानदार तरीका।
Make money

Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ] 5 सबसे शानदार तरीका।

By NelsonJune 20, 202321 Mins Read
Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
20220717 205952 0000

नमस्ते दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले winzo se paise kaise kamaye. अगर आपको ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है तो आज ही आपको winzo डाउनलोड करना चाहिए। यहां पर आप छोटे-छोटे गेम्स को खेल कर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं। इस पोस्ट बताऊंगा, में विंजो से कितना कमाया है वह proof में आपको दूंगा।

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिसको winzo application के बारे में मालूम नहीं होगा तो इस पोस्ट में हम पहले winzo app क्या है उसके बारे में जानेंगे उसके बाद हम जानेंगे winzo app से पैसे कैसे कमाए। आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन है और सभी ऑनलाइन गेम खेलते हैं और ऐसे बहुत लोग हैं जो कि गेम खेलकर महीने का हजारों रुपए कमाते हैं।

तो अगर आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पुरा पढ़ें। इस पोस्ट में, winzo app क्या है, winzo se paise kaise kamaye, winzo me account kaise banaye जैसे टांपिक को बारी बारी से जानेंगे।

दोस्तों अगर आपके पास एक स्मार्टफोन हैं और आप चाहते हैं गेम खेल कर कुछ extra income करने का तो आज का पोस्ट पुरा पढ़ें. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप winzo app के बारे में अच्छे से जान जाएंगे एवं यह भी जान जाएंगे कि winzo से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके है एवं हम विजो से पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं winzo se paise kaise kamaye.

Contents hide
1 Winzo क्या है.
2 Winzo app real or fake.
3 Winzo app डाउनलोड करें.
4 Winzo में register करें.
5 Winzo se paise kaise kamaye.
5.1 1. Fantasy team से winzo से पैसे कमाएं.
5.2 2. Refar से winzo से पैसे कमाएं.
5.3 3. Games से winzo से पैसे कमाएं.
5.4 4. Spin से winzo से पैसे कमाएं.
5.5 5. Daily tasks से winzo से पैसे कमाएं.
6 Winzo app से पैसे कैसे निकालें.
7 Winzo app से refer का पैसा निकालें.
8 Winzo app किस देश का है.
9 FAQ.
9.1 Q. विंजो एप कैसा हैं?
9.2 Q. विंजो एप में क्या होता है?
9.3 Q. क्या विंजो असली पैसे देता है?
9.4 Q. विंजो एप का मालिक कौन है?
10 निष्कर्ष-

Winzo क्या है.

विंजो एप ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको 70 से भी ज्यादा गेम खेलने को मिलेंगे। विंजो में आप गेम खेल कर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं यह एक तरह से ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन है। विंजो में कमाए हुए पैसे को आप अपने Paytm या फिर bank account मैं आसानी से transfer कर सकते हो।

point. Information.
Name winzo
Install link Winzo Game Download
 Referral Code 4afff829
Site Https://Www.Winzogames.Com/
Payment option UPI, Paytm, Bank Transfer

Winzo एक gaming एप्लीकेशन है और इस वजह से इसमें बहुत से तरह के रोज contest आते रहते हैं इसमें आप जुड़कर और उस गेम को पूरा करके बढ़िया income generate कर सकते हो। इस ऐप में कुछ ऐसे भी contest चलते रहते हैं जिसमें अगर आप जीत जाते हो तो लाखों रुपए से भी ऊपर आपको इनाम दिया जाता है।

Winzo में मौजूद gems को खेलने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं यानी कि आपको कुछ entry fees देनी होती है entry fees देने के बाद आप गेम को खेल सकते हो और अगर आप उस खेल जीत जाते हो उसका prize आपको तुरंत दे दिया जाता है और उस पैसे को आप आसानी से अपने पेटीएम में ले सकते हो।

  • [Top 10+] Telegram Se Paise Kaise Kamaye – ₹90000 महीना, 
  • Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
  • Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
  • Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
  • Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ] 
  • 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज

Winzo app real or fake.

आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो कि यह समझते होंगे कि winzo से गेम खेल कर पैसे तो winzo wallet में कमाए जा सकते हैं लेकिन क्या उससे निकालें भी जा सकते हैं तो जी हां उसके पैसे निकाले जा सकते हैं और उस पैसे को आप अपने bank account, Paytm और UPI के through निकाल सकते हैं।Winzo app se paise kaise kamaye

नीचे मैं आपको एक screen shot दे रहा हूं आप नीचे की स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि अभी तक मैंने ₹6000 विंजो की मदद से कमा लिया है और उस पैसे को मैंने अपने बैंक अकाउंट में transfer किया है तो आप यह मत सोचना कि winzo एक fake app है यह एक विश्वासनीय पैसे वाला ऐप है।

Winzo app डाउनलोड करें.

अगर आप winzo से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में download करना होगा। यह एप्लीकेशन बाकी एप्लीकेशन की तरह Play Store पर उपलब्ध नहीं है यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा जिसके कारण आपको डाउनलोड करने में दिक्कत आ सकती है इसलिए हम आपको नीचे step by step winzo app install करने का तरीका बताते हैं।

  • अपने मोबाइल फोन में गूगल ओपन करें और search करें winzo.
  • अगर आपको विंजो का download link चाहिए तो नीचे download पर click करें.
  • Download now
  • Google पर winzo search करने के बाद आपको पहले नंबर पर इसकी official website नजर आएगी.
  • विंजो की official website पर click करने के बाद आपको Get download का option नजर आएगा उस पर click करें.winzo se paise kaise kamaye
  • Click करने के बाद आपके device में winzo application का file download होना शुरू हो जाएगा.
  • Download होने के बाद install पर click करके अपने मोबाइल डिवाइस मैं install करें.

अगर आपके डिवाइस में विंजो का डाउनलोड फाइल नहीं मिल रहा है तो नीचे का स्टेप्स फॉलो करें.

  • अगर आपके मोबाइल फोन में chrome browser है तो chrome open करें.
  • Chrome के होम पेज में right side में 3 dot दिखाई देगा उस पर click करें.
  • वहां पर आपको download का option दिखेगा उस पर click करें.
  • वहां पर जो file अभी download हुई है विंजो का उस पर क्लिक करें और इंस्टॉल पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके मोबाइल फोन में कुछ परमिशन मांगेगा उस परमिशन को on कर दें जिसके बाद आपके device में winzo app install होना शुरू हो जाएगा.
  • अब आपके मोबाइल फोन में winzo app install हो चुका है.

अब आपके स्मार्टफोन में भी जो एप्लीकेशन डाउनलोड हो चुका है अब हम नीचे देखते हैं कि विंजो में हम अकाउंट कैसे बनाएं।

ये भी पढ़ें-

  • Quora Se Paise Kaise Kamaye [10+ तरीके] लाखों रुपए महीने कमाओं 
  • Best 20+ चिड़िया वाला गेम | Chidiya Wala Game Download 
  • शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके] 
  • Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
  • Upstox से पैसे कैसे कमाएं.

Winzo में register करें.

चलिए अब देखते हैं कि कैसे हम winzo में account बनाकर पैसे कमा सकते हैं नीचे मैंने बताया है उसको follow करके आप आसानी से winzo में register कर सकते हैं यानी कि account बना सकते हैं।

  • अपने मोबाइल फोन में विंजो एप्लिकेशन को open करें.
  • ओपन करने के बाद आपको language select करने के लिए कहा जाएगा language select करके continue करें.
  • उसके बाद आपको कुछ वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा तो वेरीफाई कर ले और मोबाइल कुछ चीजों का परमिशन मांगेगा उसे allow कर दें.
  • अब अगले पेज में आपसे mobile number डालने के लिए बोला जाएगा मोबाइल नंबर डाले.Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे verify कर ले.
  • ऊपर बताए गए सभी steps को follow करने के बाद आपका सफलतापूर्वक अकाउंट winzo पर बन चुका है.

यहां तक आपने अब winzo application पर account पर बना लिया है इन सभी कामों को करने के बाद अब हम जानते हैं कि कैसे आप ही winzo की मदद से हजारों रुपए रोज कमा सकते हैं क्या-क्या तरीके हैं winzo से पैसे कमाने का चलिए पढ़ते हैं।

Winzo se paise kaise kamaye.Winzo se paise kaise kamaye.

Winzo app से पैसे कमाने के लिए आपको विंजो एप्लीकेशन में बहुत से तरीके मिल जाएंगे पैसे कमा लेते हैं तो चलिए हम देखते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनके जरिए आप विंजो की मदद से इनकम कर सकते हैं।

इससे पहले winzo application में 70 से ज्यादा game हुआ करता था लेकिन अब winzo application में 100 से ज्यादा game हो चुके हैं और उन games को आप खेलकर काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है। जब आप winzo में गेम खेलते हो तो वहां पर विरोधी के साथ आपको game खेलने होते हैं अगर आपके विरोधी जीत जाते हैं तो उसको पैसे मिलते हैं अगर आप जीत जाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।

1. Fantasy team से winzo से पैसे कमाएं.

winzo से पैसे कमाएं.

आपके पास मोबाइल फोन है तो आपने कभी ना कभी कोई गेम तो जरूर खेला होगा. ऐसे game में आपने कभी Fantasy game तो जरूर खेला होगा अगर आप cricket खेलने के शौकीन है या फिर cricket देखने के शौकीन है तो आपने कभी न कभी किसी application पर Fantasy team तो जरूर बनाया होगा जैसे कि MPL, dream11 जैसे एप्लीकेशन पर टीम तो जरूर बनाया होगा उसी प्रकार से आप यहां पर भी टीम बनाकर अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

विंजो एप्लिकेशन में आप फेंटेसी लीग में जाकर वहां आप देख सकते हैं कि कितने तरह के अभी team बनाने का option चल रहा है और आपको जिस मैच का टीम बनाने का मन कर रहा है उसका बना सकते हैं अगर आपके द्वारा टीम बढ़िया बनाया गया है तो इसमें आपको ₹500000 से ऊपर जीतने का संभावना रहता है। इस एप्लीकेशन में Fantasy वाले गेम में अलग-अलग प्रकार के नगद राशि देने की बात रहती है।

इस एप्लीकेशन में बहुत से तरह के contest चलते रहते हैं और उनकी prize राशि अलग अलग रहती है और उसमें टीम बनाने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं जैसे कि वो राशि हो सकती है ₹20 या ₹50 तो फिर तो किसी भी contest में भाग लेने के लिए अलग-अलग entry fees होती है।

दोस्तों Fantasy team वाले गेम में टीम बनाना आसान बात नहीं है यहां टीम बनाना बहुत ही मुश्किल काम है और जिसको अनुभव है वही इसमें एक अच्छा टीम बना सकता है। जैसे कि मैंने ऊपर बताया कि अगर आप बढ़िया टीम बना लेते हो तो 5 लाख से ऊपर रुपए जीत सकते हैं। इसी कारण से विंजो खोलो काफी पसंद करते हैं और आए दिन यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर हो चुका है।

जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में हर filled में competition है तो उसी प्रकार Fantasy team वाले गेम में काफी कंपटीशन रहता है क्योंकि यहां पर लाखों से ज्यादा लोग एक ही समय में टीम बनाते हैं। और उनमें से कुछ ही ऐसे भाग्यशाली लोग होते हैं जो कि team को सही सही और अच्छा बनाते हैं और सिर्फ वही लोग इनाम जीतते हैं।

तो अगर आपको लगता है कि हम winzo app से पैसे कैसे कमाए तो आप विंजो पर Fantasy team बनाकर लाखों रुपए जीत सकते हो। Fantasy team बनाने के लिए आपके पास sports से जुड़ी जानकारियां होनी चाहिए और इसका अनुभव होना चाहिए क्योंकि इसमें sports से ही related contest चलते रहते हैं।

  • नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें.
  • धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए .
  • Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ] 

2. Refar से winzo से पैसे कमाएं.

Winzo application में पैसे कमाने का सबसे जबरदस्त तरीका है और वह तरीका है refer and earn का इस तरीके से लोग रोजाना हजारों रुपए कमाते हैं और उस पैसे को अपने Paytm या फिर bank account में transfer करते हैं इस कारण से यह application काफी ज्यादा popular है। अगर आपके refferal link से कोई आदमी अपने मोबाइल फोन में winzo app download करता है तो उसका पैसा आपको तुरंत दिया जाता है।

आप लोगों को विश्वास नहीं होगा मैंने refferal के जरिए winzo की मदद से ₹6000 अभी तक कमाए। Winzo app के refferal link को आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप और टि्वटर जहां पर ज्यादा ऑडियंस हैं आपको वहां पर आप इस लिंक को शेयर कर सकते हैं और जब आपके link से कोई आदमी विंजो एप डाउनलोड करेगा तो उसका commission आपको तुरंत देंगा।

फिलहाल अभी winzo पर बताया जा रहा है कि एक रेफर करने के ₹100 दिए जाते हैं अबे एक refer करने के ₹42 दिए जा रहे हैं तो ऐसे में अगर आप 10 रेफर 1 दिन में करते हो तो 420 रुपए आपको तुरंत मिलेंगे और वही आप 1 दिन में ₹50 रेफर करते हो तो 2100 रूपए आपको मिलेंगे। यह रेफर कमीशन समय-समय पर बदलता रहता है कभी एक रेफर करने के ₹100 दिए जाते हैं तो कभी एक रेफर करने के ₹30 भी दिया जाता है।

रेफर एंड अर्न वाला सिस्टम काफी अच्छा है क्योंकि अगर आप अपने रेफरल लिंक को किसी सोशल मीडिया साइट पर एक बार शेयर करते हो तो अगर कोई आदमी 10 दिन बाद भी उस लिंक से या फिर 1 महीने बाद भी उस लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो उसके रुपए आपको मिलेंगे। तो इसमें ज्यादा मेहनत नहीं है और कम मेहनत में आप एक अच्छा इनकम कर सकते हो।

आपके रेफर लिंक से जो आदमी डाउनलोड करेगा उसको भी कुछ कमीशन मिलेगा और उसके रजिस्टर्ड करने पर आपको ₹42 मिलेंगे और वह जब अपने विंजो वॉलेट में कैश ऐड करेंगे तो उसके पैसे आपको अलग से मिलेंगे तो यह काफी शानदार है और इसे आपको जरूर करना चाहिए।

विंजो एप में रेफर किए हुए पैसे को देखने के लिए आप winzo के होम पेज पर आ जाएं और वॉलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वहां पर आपको टोटल रेफर का पैसा दिख जाएगा और आपने 1 दिन में कितने रेफर किए हैं वह सभी आपको दिख जाएंगे। तो दोस्तों यहां पर आपको रेफर करने के ₹42 मिल गए हैं और अगर आप 1 दिन में 10 रेफर भी करते हो तो आप ₹500 कमा सकते हो बस आपको लिंक कहीं पर शेयर कर देना है। winzo app se paise kaise kamaye ढूंढ रहे हैं तो अभी विंजो डाउनलोड करें और पैसे कमाना शुरू करें।

  • 10+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 60 हजार ] इस रोजगार से 2022 में कमाएं।
  • Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ] ऐसे करें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश ।

3. Games से winzo से पैसे कमाएं.

Winzo पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके उपलब्ध है और उन में से सबसे मोस्ट पॉपुलर तरीका है गेम खेल कर पैसे कमाने का यहां पर आपको 70 से भी ज्यादा गेम्स पहले देखने को मिलते थे लेकिन अब इसको 100 से ज्यादा गेम कर दिया गया है। और आप किसी भी गेम को इस एप्लीकेशन की मदद से जब खेलते हो और उसमें जीत जाते हो तो उसका ईनाम आपको तुरंत दिया जाता है।

गेम से पैसे कमाने का तरीका जो winzo पर है इसके कारण विंजो काफी पॉपुलर लोगों के बीच हुआ. अभी तक काफी लोगों ने download कर रखा है और गेम खेलकर winzo की मदद से हजारों रुपए रोज कमा रहे हैं। पहले यहां application play store पर उपलब्ध था लेकिन कुछ समस्या के कारण इसे प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा अभी आप विंजो एप्लिकेशन को मेरे दिए गए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

विंजो एप पर आपको 100 से भी ज्यादा गेम्स देखने को मिलते हैं और उनमें से आपको जो गेम खेलने मैं अच्छा लगता है उस गेम्स को प्ले करके आप खेल सकते हैं लेकिन गेम को प्ले करने से पहले आपको कुछ पैसे देने होंगे और उस पैसे को फिर से वापस पाने के लिए आपको उस गेम में जीतना होगा तभी आपको वह पैसे वापस मिलेंगे तो चलिए देखते हैं कि वह कौन कौन से गेम है जिसे आप खेल के winzo से पैसे कमा सकते हो।

Free fire – दोस्तों आज के समय में बच्चा बच्चा फ्री फायर और पब्जी खेलने के शौकीन है अगर उस गेम को आप विंजो पर खेलते हो तो आपको यहां पर अच्छा खासा इनाम जीतने को मिल सकता है। हमें लगता है कि गेम लोगों के लिए विंजो एप्लिकेशन काफी अच्छा है क्योंकि यहां पर उनको बहुत सारे गेम्स मिलते हैं और उनमें से सबसे अच्छा गेम आ जाता है free fire आप विंजो में फ्री फायर खेल के अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

मैंने देखा है कि फ्री फायर खेलने वाले लोग ज्यादातर फ्री फायर डायमंड पाना चाहते हैं और विंजो पर फ्री फायर का डायमंड बहुत ही सस्ता मैं आपको मिल जाएगा और आप यहां से बहुत आसानी से खरीद भी सकते हैं। ‌ अब जो लोग फ्री फायर खेलने में माहिर हैं वह लोग विंजो की मदद से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं यहां पर आपको फ्री फायर अपने विरोधी के साथ खेलना होता है।

विंजो एप्लिकेशन की मदद से जब आप फ्री फायर खेलते हैं तब किसी को kill करते हैं यानी कि मारते हैं तो आपको एक मारने के ₹20 से ज्यादा रुपए मिलते हैं तो ऐसे करके अगर आप ढेर सारा killing करते हो तो आपको बहुत ज्यादा पैसा बनेगा और ऐसे ही करके लोग महीने के लाखों रुपए से ज्यादा कमाते हैं।

World War Game – आपने वर्ल्ड वार का नाम तो कभी ना कभी जरूर सुना होगा और इस गेम को कभी ना कभी जरूर खिला होगा इस गेम को अपने स्मार्टफोन में आप आसानी से खेल सकते हैं। विंजो एप्लिकेशन का डैशबोर्ड समझना बिल्कुल आसान है जिसके कारण लोग काफी ज्यादा डाउनलोड कर रहे हैं। सबसे कमाल की बात यह है कि यहां पर आपको कुछ ऐसे गेम्स मिल जाएंगे जहां पर लाखों रुपए जितने का मौका दिया जाता है।

विंजो एप्लिकेशन पर वर्ल्ड वार्ड के अलावा बहुत सारे गेम्स देखने को मिल जाएंगे और उसको खेलने के बाद आप नगद राशि जीत सकते हैं तो चलिए देखते हैं नीचे वह कौन कौन से गेम है जिसको आप खेल कर winzo से पैसे कमा सकते हो।

  • Free Fire
  • Cricket
  • Ludo King
  • Pool
  • Fruit Samurai
  • Rapid Shoot
  • Basketball
  • Quiz Game
  • Penalty Shoot
  • Memory Mania

ऊपर मैंने जितने भी गेम के नाम लिए हैं इन ज्ञान को आप विंजो एप्लिकेशन में खेल सकते हो और जीतने के बाद आप अच्छी खासी रकम जीत सकते हो इसकी मदद से लोग महीने के हजारों रुपए कमा रहे हैं।

WinZoBaazi – विंजो एप्लिकेशन में गेम्स के अलग-अलग कैटेगरी हैं और उस कैटेगरी में अलग-अलग प्रकार के गेम हैं तो उसी प्रकार से विंजो बाजी में आपको अलग-अलग तरह के गेम देखने को मिलेंगे जैसे कि battle games, teen Patti, casual sports, cricket games, racing games, car games, action games. यह सब गेम आपको विनोबाजी में देखने को मिलेगा।

Daily Puzzle – विंजो एप में आप पजल गेम को खेल कर उसमें जीतकर आप 1 दिन में कम से कम हजार रुपए जरुर कमा सकते हैं। विंजो पर किसी भी पजल गेम को प्ले करने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होगी या एंट्री फीस काफी कम होती है। एंट्री फीस अलग-अलग पजल गेम्स के हिसाब से अलग-अलग तरह से होता है।

  • Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं। Fiverr In Hindi 2023. हिन्दी में
  • Anydesk App क्या है – इसका इस्तेमाल कैसे करें 2023. हिन्दी में जानें।
  • Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]
  • Online Survey से पैसे कैसे कमाएं – लाखों करोड़ों रुपए कमाने का मौका दे रही है.
  • Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं । हिंदी में

4. Spin से winzo से पैसे कमाएं.

अक्सर हमने देखा है कि ज्यादातर गेमिंग एप्लीकेशन में spin rewards का ऑप्शन होता है उसी प्रकार विंजो एप्लिकेशन में आपको एस्प्रिन का ऑप्शन देखने को मिलेगा। हमको मालूम है कि आप spin rewards ज्यादा रूपए नहीं कमा सकते हो लेकिन अगर आप विंजो एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको डेली एक बार जरूर spin करना चाहिए।

यहां आप जितनी बार spin करोगे आपको उतना बाहर कुछ ना कुछ भी rewards मिलेगा और यहां पर आपको अलग-अलग prize देखने को मिलते हैं।

5. Daily tasks से winzo से पैसे कमाएं.

आप लोगों को मालूम है कि winzo एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है और यहां पर बहुत सारे गेम्स उपलब्ध है उनके साथ यहां पर आपको Daily tasks पूरा करने का भी ऑप्शन दिया जाता है और आप इस Daily tasks को पूरा करके अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं। winzo से पैसा कमाने के ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप रोज के हजारों रुपए कमा सकते हैं।

विंजो एप्लिकेशन में आपको बहुत सारे offers आते रहेंगे यह ऑफर तभी आपको आएंगे जब आप winzo application का लगातार उपयोग करोगे। इस पोस्ट में winzo से पैसे कैसे कमाए हैं मैंने आपको 5 तरीके बताएं हैं। winzo से पैसे कमाने के इन पांचों तरीकों से आप महीने के कम से कम 10-20 हजार रुपए आराम से कमा सकते हो।

यहां पर आपको बहुत सारी टॉक्स मिलते हैं जैसे कि गेम खेलना और लोगों को अपने लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाना इसके बदले में आपको तुरंत पैसे दिए जाते हैं तो इन छोटे-मोटे ट्रांसकों को पूरा करके आप 1 दिन में कम से कम ₹1000 से ऊपर या फिर ₹5000 से ऊपर भी कमा सकते हो यह निर्भर करता है कि आप 1 दिन में कितना इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हो।

  • Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
  • Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ]
  • Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ] 
  • Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ]

Winzo app से पैसे कैसे निकालें.

अब आपने भी जोर से पैसे कमा लिया है हम बड़ी आते हैं कि नहीं जो से पैसे कैसे निकालते हैं तो चलिए बताते हैं आपको विंजो से पैसे कैसे निकालते हैं।

Step-1. सबसे पहले winzo application open करें.

Step-2. Wallet वाले option पर click करें.Screenshot 2022 11 19 19 47 53 677 edit com.winzo .gold

Step-3. वह आपको तीन option देखने को मिलेंगे.

Step-4. पैसे निकालने पर क्लिक करें.

Step-5. और आप Paytm या UPI में निकालना चाहते हैं तो वह नंबर दर्ज करें.

Step-6. कितना पैसा निकालना चाहते हैं वह लिखें और withdrawal पर click करें।

विंजो से आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले सकते हैं या फिर पेटीएम में भी ले सकते हैं इनके अलावा और दो ऑप्शन होते हैं आप उन सभी मैं पैसे ले सकते हैं।

Winzo app से refer का पैसा निकालें.

आपने बहुत सारा रेफर कर दिया है अगर आप winzo से रेफर का पैसा नहीं निकालना जानते हैं तो नीचे देखते हैं कि Winzo app से refer का पैसा कैसे निकालते हैं। विंजो एप ओपन करें, रेफर पर क्लिक करें और अगर आपका पैसे निकालने का अमाउंट पूरा हो गया है तो withdrawal पर क्लिक करें और पेटीएम या फिर UPI number दर्ज करें और amount लिखें और withdrawal करें।

Winzo app किस देश का है.

विंजो एप एक भारत एप्लीकेशन है और इसका मालिक Chanchal Kurele, Paavan Nanda, Saumya Singh Rathore है और यह सभी लोग भारत के रहने वाले हैं इन तीनों लोगों में विंजो एप्लिकेशन को बनाया है।

  • WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ]
  • Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
  • Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
  • Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
  • Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
  • Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
  • facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ]

FAQ.

अब winzo से पैसे कैसे कमाएं पोस्ट से रिलेटेड कुछ प्रश्न होंगे आपके उस प्रश्न का जवाब अभी मैं नीचे दे रहा हूं कृपया उसे भी पढ़ें।

Q. विंजो एप कैसा हैं?

Winzo app online gaming social platform है और यहां पर बहुत सारे games होते हैं जिसे खेल कराओ पर रोज के कम से कम हजार रुपए कमा सकते हो।

Q. विंजो एप में क्या होता है?

विंजो एप्लिकेशन मैं आपको गेम खेलना होता है और अपने रेफरल लिंक से लोगों को डाउनलोड करवाना होता है इसके बदले में आपको winzo पैसे देती है और उन पैसों को आप पेटीएम यूपीआई बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो।

Q. क्या विंजो असली पैसे देता है?

Winzo सच में पैसे देती है इसमें गेम खेलोगे तो उसका पैसा अलग मिलेगा और रेफर करोगे तो उसका पैसा अलग मिलेगा। मैंने विंजो से रेफर करके अभी तक ₹6000 से ज्यादा कमा लिया है आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Q. विंजो एप का मालिक कौन है?

इसका मालिक Chanchal Kurele, Paavan Nanda, Saumya Singh Rathore है और यह सभी लोग भारत के रहने वाले हैं इन तीनों लोगों में विंजो एप्लिकेशन को बनाया है।

निष्कर्ष-

दोस्त हम उम्मीद करते हैं क्या आपको हमारा यह लेख winzo se paise kaise kamaye पसंद आया होगा और इससे काफी अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर हमारा इस पोस्ट से आपको कुछ नया जाने को मिला है और आप विंजो की मदद से कुछ एक्स्ट्रा इनकम कर पा रहे हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी पैसे कमा पाएं।

और इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरुर शेयर करें जैसे कि व्हाट्सएप टि्वटर फेसबुक इन जैसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और आपका जो भी सवाल है उसे एक कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

winzo app se paise kaise kamaye
Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Previous Article[Top 10+] Telegram Se Paise Kaise Kamaye – ₹90000 महीना, टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | हिंदी में 2023.
Next Article Referral Code Meaning In Hindi [ 20+ Code ] Referral Code कैसे बनाये | हिंदी में.
Nelson
  • Website
  • Pinterest
  • Instagram

Welcome, I'm Nelson, your cloud enthusiast and guide at CloudHindi.com. Join me in unraveling the intricate world of cloud technology, one byte at a time. Let's soar through the virtual skies together.

Related Posts

15+ ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका – 1 लाख रुपए महीना कमाए. हिंदी में

October 3, 2023

Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी

September 16, 2023

51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस से कमाओं पैसे।

September 5, 2023
Add A Comment

Leave A Reply Cancel Reply

Most Popular

Get Ready for New Times Hair’s Black Friday Extravaganza!

By NelsonNovember 20, 2023

Black Friday is just around the corner, and for all the hair enthusiasts out there,…

Exploring Canada’s Natural Wonders – A Bucket List for Your Trip

What Do the Beste Mastercard Accounts Have to Offer?

What Are the Best Vitamins for Hair Growth?

Gallery

Subscribe to Updates

Get the latest creative news from Cloudhindi about Business, Fashion and News.

Editor's Picks

Personalized Artistry: Transforming Home Decor with Custom Canvas Prints and Photo Tiles

Navigating the IT Certification Journey: The Power of Practice Tests and the Pitfalls of Exam Dumps in Microsoft, Cisco, and CompTIA

How Micro Inverters Work

Cloudhindi.com © 2023 All Right Reserved
  • Privacy policy
  • Contact us
  • Sitemap

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.