नमस्ते आज हम बात करने वाले हैं Telegram Se Paise Kaise Kamaye. अगर आप भी टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हो और इससे पैसे कमाना चाहते हो तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें। इस लेख में टेलीग्राम से पैसे कमाने के कामयाब तरीके के बारे में बात करेंगे।
वैसे तो इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद हैं लेकिन उनमें से काफी अच्छा पैसे कमाने का माध्यम टेलीग्राम भी हो सकता है। अगर आप टेलीग्राम का ठीक से इस्तेमाल करते हो तो टेलीग्राम की मदद से लाखों रुपए महीने तक कमा सकते हो। इस टेलीग्राम चैनल की मदद से आप कुल मिलाकर 16 तरीकों से इनकम कर सकते हो।
आजकल के स्टूडेंट जो कि स्कूल जाते हैं वह लोग भी टेलीग्राम की मदद से 40 से ₹50000 की इनकम करके अपना खर्चा निकाल लेते हैं। बस आपको बता दूं, टेलीग्राम एक मैसेजिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए।
Telegram Se Paise Kaise Kamaye लेख में हम दो तीन टॉपिक को एक साथ कवर करेंगे ताकि हम टेलीग्राम चैनल के बारे में काफी अच्छी तरह से जान लें और आगे जाकर हमें टेलीग्राम से पैसे कमाने में कोई दिक्कत ना आए इसलिए हम सभी टॉपिको बारी-बारी से समझेंगे। तो पहले जानते हैं, Telegram Channel Kya Hai.
Telegram के बारे में.
दोस्तों अगर आप टेलीग्राम से परिचित नहीं है तो मैं आपको बता दूं टेलीग्राम व्हाट्सएप और फेसबुक की तरह ही एक मैसेंजर एप है जोकि मोबाइल डाटा पर काम करता है। टेलीग्राम के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए हमें रिचार्ज की आवश्यकता नहीं पड़ती है बिना रिचार्ज किये ही हम वाईफाई या फिर cellular data की मदद से बात कर सकते हैं।
टेलीग्राम मैसेंजर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जैसे कि windows, macos, Android, iOS or Linux इन सभी तरह के डिवाइस पर टेलीग्राम को एक्सेस किया जा सकता है। टेलीग्राम से किसी भी व्यक्ति से बात करने के लिए अगले व्यक्ति के मोबाइल डिवाइस में भी टेलीग्राम एप्लीकेशन होना चाहिए तभी आप एक दूसरे से टेलीग्राम के माध्यम से बात कर सकते हैं।
जैसा कि मैंने बताया टेलीग्राम व्हाट्सएप के तरह ही एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है और इसकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति से मैसेज पर बात कर सकते हैं। यह बात ही पुराना मैसेजिंग एप्लीकेशन है। टेलीग्राम को Pavel duro ने बनाया था। टेलीग्राम को बनाने वाला Pavel duro मैं मार्च 2013 में टेलीग्राम को बनाया था और उसी समय से प्ले स्टोर पर भी लॉन्च किया गया।
हालांकि इतने समय बीत जाने के बाद भी टेलीग्राम का इस्तेमाल ज्यादा लोग नहीं करते हैं वो इसलिए क्योंकि लोग इसके बारे में अच्छी तरह से जानते नहीं हैं। जिस प्रकार से आप को व्हाट्सएप में text chat और photo, video, link के अलावा और भी मीडिया फाइल सेंड करते हैं उसी तरह से आप टेलीग्राम में भी ऐसे मीडिया फाइल को सेंड कर सकते हैं और किसी से भी बात कर सकते हैं।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है.
अभी भी हमको लग रहा है कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनको लगता है कि हम टेलीग्राम की मदद से पैसे नहीं कमा सकते हैं तो मैं आपको बता दूं, आप भ्रम में हैं और इस भ्रम से आपको बहुत जल्द निकल जाना चाहिए। टेलीग्राम की मदद से जो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो दसवीं क्लास में, वह लोग 15 से ₹20000 महीने कमा रहे हैं।
तो चलिए देखते हैं 15 से ₹20000 कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए जिसकी मदद से आप टेलीग्राम के माध्यम से पैसे कमा सकते हो। हमारे भारत में telegram से real money earn करने के लिए हमारे पास तीन-चार चीजें होना आवश्यक है।
- आपके मोबाइल डिवाइस में टेलीग्राम एप्लीकेशन होना चाहिए.
- एक अच्छा नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिए.
- टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक टेलीग्राम चैनल होना चाहिए.
- कम समय में अधिक पैसा टेलीग्राम से कमाने के लिए आपके पास 5000 members होना चाहिए.
- कंटेंट बनाने के लिए आपके पास पहले से जानकारी होनी चाहिए.
- टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, paid promotion की मदद ले सकते हो.
- टेलीग्राम से कमाए हुए पैसे को ट्रांसफर करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट या फिर यूपीआई पेटीएम, गूगल पर जैसे पैसे प्राप्त के तरीके होने चाहिए.
तो ऊपर बताए गए चीजों को अगर आपको उपलब्ध कर लेते हैं तो आप बहुत ही कम समय में टेलीग्राम की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
Telegram channel बनाएं.
अगर आप Telegram se earning kaise kare जानने के लिए बेहद उत्सुक है और टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए वह तरीके भी ढूंढ रहे हैं जिनके मदद से आप अच्छी खासी इनकम कर पाए तो इससे पहले आपके पास एक टेलीग्राम चैनल होना जरूरी है क्योंकि आपके पास टेलीग्राम चैनल होगा तभी आप टेलीग्राम की मदद से पैसे कमा सकते हो।
आप एक टेलीग्राम चैनल का उदाहरण हमारे बनाए हुए टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके देख सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि आप अपना खुद का चैनल किस प्रकार से बना सकते हो और उसे अच्छी तरह से कैसे मेंटेन कर सकते हो।
- अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड कर ले या फिर आप इसका ऑफिशल वेबसाइट telegram.org से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- टेलीग्राम एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करके ओपन कर ले.
- अब आपको टेलीग्राम में लॉगिन करना है, लॉगिन करने के लिए अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी वेरीफाई करें.
- मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने के बाद आपको नीचे एक एडिटिंग या फिर पेंसिल आइकन जैसा ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है.
- पेंसिल आइकन पर क्लिक करने के बाद अब आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे – new group, new secret chat और New channel, आपको New channel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- New channel पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना नाम और Channel Discription के साथ-साथ अपनी profile photo भी लगानी है और उसे सेव कर देना है.
- सभी चीजें कर लेने के बाद आपको पर राइट साइड में एक साइन का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके पूरी सेटिंग को सेव कर देना है और उसके साथ-साथ किसी एक मेंबर को उसमें जोड़ देना है.
सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका टेलीग्राम चैनल बन जाएगा अब आपको इस चैनल में नए नए लोगों को जोड़ना है और जितना हो सके उतना लोगों को टेलीग्राम चैनल में जोड़ते जाएं. इससे टेलीग्राम पैसे कमाने के बहुत से तरीके हो जाएंगे।
Telegram Se Paise Kaise Kamaye – How To Earn money from telegram.
तो दोस्तों अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो अब मैं आपको ऐसे शानदार तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप टेलीग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। एक टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के लिए हमें बहुत सारे तरीके मौजूद होते हैं उन तरीकों से पैसे कमाने के लिए हमें उनके बारे में अच्छी तरह से जानना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं टेलीग्राम एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग Text message के अलावा और भी फाइल को सेंड कर के लोगों से बात कर सकते हैं। टेलीग्राम आपको एक ग्रुप बनाने का ऑप्शन देता है जहां पर 20000 फॉलो वर्ष तक आप जोड़ सकते हो। टेलीग्राम से जुड़ने के हमें काफी सारे फायदे भी मिलते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं टेलीग्राम से पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं तो मैं आपको बता दूंगा टेलीग्राम से पैसे कमाने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप हजारों रुपए हर महीने कमा सकते हो वह भी सिर्फ पार्ट टाइम करके। तो चलिए जानते हैं टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में और जानते हैं टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए।
ये भी पढ़ें –
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- 10 + पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – 80 हजार महीने कमाएं।
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- अनपढ़ पैसे कैसे कमाए -10 तरीके से ₹50000 महीना कमाए।
- Top 20+ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 60-70 हजार महीना ]
- amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
- Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके]
1. Affiliate Marketing करके Telegram से पैसे कमाएं.![[Top 10+] Telegram Se Paise Kaise Kamaye - ₹90000 महीना, टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए | हिंदी में 2023.](https://i0.wp.com/cloudhindi.com/wp-content/uploads/2023/06/20230619_153654_0000.png?resize=300%2C214)
अगर आप कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे हैं जिससे टेलीग्राम की मदद से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके तो आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा ऐसे affiliate marketing. एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से बस चंद महीनों में लाखों रुपए कमाया जा सकता है। अगर आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पहली बार सुना है तो इस पर मैंने पूरी डिटेल में पोस्ट लिखा है एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए.
एफिलिएट मार्केटिंग है कैसा काम है जिसमें हमें दूसरे कंपनी या फिर सर्विसेस को अपनी ओर से सेल करना होता है जिसके बदले हमें कुछ कमीशन दिया जाता है। टेलीग्राम की सहायता से एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। सबसे पहले आपको कोई ऐसा एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो जाना है जहां पर उत्पादों का प्रमोशन करने पर हमें पैसे दी जाती है।
जब कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम मैं शामिल होंगे तब वहां पर आपको उत्पाद दिया जाएगा उस उत्पाद को प्रमोशन करने के लिए वह कंपनी या फिर वेबसाइट हमें एक एफिलिएट लिंक भी देता है अगर हम उस लिंक के जरिए उसके प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं और वह प्रोडक्ट बिक जाता है तो उस प्रोडक्ट में से कुछ कमीशन हमें प्राप्त होता है। दिए जाने वाले कमीशन पहले से तय किया होता है।
सामान्य रूप से एफिलिएट कमिशन 1% से लेकर 50% तक के बीच होता है और ऐसे कई बड़े एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी है जो कि आपको 80% तक कमीशन देता है। आज से पहले आपने टेलीग्राम पर ऐसा चैनल जरूर ज्वाइन किया होगा जहां पर loot offers और discount deals के बारे में जानकारी दी जाती है अक्सर ऐसे टेलीग्राम चैनल किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर दी है जिसके बदले प्रमोट करने वाले व्यक्ति को अच्छा खासा कमीशन दिया जाता है।
इसी प्रकार से अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो कोई ऐसा चैनल बनाएं जहां पर अधिक से अधिक लोग आए और आपके बताए गए प्रोडक्ट को वह जरूर खरीदें। तो चलिए अब देखते हैं कैसे कौन-कौन से affiliate marketing कंपनी या फिर वेबसाइट है जिसके प्रोडक्ट को सेल करने पर हमें अच्छा खासा कमीशन दिया जाता है।
टेलीग्राम पर affiliate मार्केटिंग करने की वेबसाइट –
- Amazon affiliate program.
- Hostinger hosting affiliate.
- Bluehost hosting affiliate.
- LeadsGuru Affiliate.
ऊपर बताए गए किसी एक एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको बताए गए किसी एक एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल हो जाना है फिर वहां मौजूद उत्पादों को affiliate link में बदलकर उसे प्रमोट करना है जिसके बदले आपको कमीशन दिया जाएगा।
2. Refer and earn करके Telegram से पैसे कमाएं.
टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका रेफर एंड अर्न का भी है जिसकी मदद से हम अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। हाल ही में मैंने रेफर एंड अर्न के जरिए ₹10000 तक कमाए हैं। सबसे पहले महीने विंजो एप्लीकेशन में रजिस्टर किया और वहां पर रजिस्टर करने के बाद उस एप्लीकेशन को रेफर किया जिसके बाद धीरे-धीरे हमने ₹10000 तक कमाए. आपको विश्वास दिलाने के लिए मैं नीचे विंजो का स्क्रीनशॉट भी दे रहा हूं।
रेफर एंड अर्न की सहायता से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपके पास एक टेलीग्राम चैनल या फिर टेलीग्राम ग्रुप होना चाहिए और उस ग्रुप या फिर चैनल में कम से कम 5000 मेंबर होना जरूरी है। अब आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है जो कि refar and earn पर आधारित है। रेफर एंड अर्न करने के लिए आप winzo, upstox, groww जैसे अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो। इस तरह के एप्लीकेशन आपको एक रेफर करने पर ₹500 से लेकर ₹1000 तक देती है।
रेफर करके टेलीग्राम से पैसे वाला ऐप.
टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास अधिक से अधिक मेंबर होना चाहिए। एक अच्छा खासा कमाई करने के लिए हमारे पास एक अच्छा कमीशन देने वाला एप्लीकेशन में होना जरूरी है। अगर आपके पास कोई ऐसा टेलीग्राम चैनल है जहां पर आप किसी चीज के बारे में जानकारी देते हो या फिर education से संबंधित कोई चैनल है तो वहां पर रेफर एंड अर्न की मदद से टेलीग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
- Winzo – ₹35 से लेकर ₹100 तक.
- Upstox – एक रेफर करने पर ₹500.
- Google pay – एक रेफर करने पर ₹100- 225.
- Paytm – एक रेफर करने पर ₹100.
- CoinDCX – एक रेफर करने पर ₹150.
ऊपर बताए गए किसी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले और अगर आपके पास टेलीग्राम चैनल पहले से मौजूद है तो वहां पर उस एप्लीकेशन को रेफर करें जिसकी मदद से 1 दिन में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
3. Sponsored से करके टेलीग्राम से पैसे कमाएं.
टेलीग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा माध्यम स्पॉन्सर पोस्ट भी है. स्पॉन्सर की मदद से टेलीग्राम पर एक बार में महीने का 20 से ₹25000 कमाया जा सकता है। स्पॉन्सर्ड की मदद से पैसे कमाने के लिए आपके टेलीग्राम चैनल पर अधिक से अधिक मेंबर होना चाहिए। एक बार में आप अपने टेलीग्राम चैनल पर 20000 तक सदस्य जोड़ सकते हो अगर 15000 भी सदस्य आपके चैनल पर मौजूद है तो स्पॉन्सर की मदद से टेलीग्राम पर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है.
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे नए-नए वेबसाइट और प्रोडक्ट लॉन्च होते रहते हैं उस प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगों तक कम समय में पहुंचाने के लिए प्रोडक्ट के मालिक उसका प्रचार करते हैं। प्रचार करने के लिए प्रोडक्ट के मालिक कुछ ऐसे प्लेटफार्म जहां पर अधिक से अधिक का आदमी मौजूद होता है वह उससे कांटेक्ट करता है और उससे deal करता है. और जब वह deal करता है तब वह पैसा एक बार में ही दे दिया जाता है।
अक्सर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि टेलीग्राम चैनल बना लेते हैं और उसमें अधिक से अधिक सदस्य को भी जोड़ लेते हैं लेकिन टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाना है उसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो मैं आपको बता दूं अगर आपके पास भी कोई ऐसा टेलीग्राम चैनल या फिर ग्रुप है तो आप स्पॉन्सरशिप की मदद से अच्छा खासा कमाई कर सकते हो।
4. E-book sell से करके टेलीग्राम से पैसे कमाएं.
आजकल के जमाने में लोग किताबों को अभी भी पढ़ते हैं। किताब पढ़ने वाले व्यक्ति जो किताब पढ़ने के शौकीन होते हैं वह अपने मोबाइल डिवाइस पर भी किताब पढ़ते हैं। e-book बेचकर आप टेलीग्राम पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। अगर आपके पास टेलीग्राम चैनल है और उसमें अच्छा खासा फॉलो वर है तो आपको तय करना है कि आपके पास जो ऑडियंस है वह किस प्रकार की है।
आपके टेलीग्राम चैनल में जिस प्रकार की ऑडियंस होगी आपको उसी से संबंधित e-book को बनाना है और फिर उसकी बुक को टेलीग्राम चैनल की सहायता से बेचना है इस तरीके से आप टेलीग्राम पर e-book बेच कर भी पैसे कमा सकते हो। अगर आपको यह बुक बनाना नहीं आता है तो सबसे पॉपुलर इंस्टामोजो वेबसाइट पर आपको अकाउंट बना लेना है जहां पर बहुत सारे e-book देखने को मिलेंगे वहां पर मौजूद इबुक को रिसेट करना है।
इंस्टामोजो की मदद से कोई भी e-book को sell करते हो तो जो प्रोडक्ट बिकेगा उसमें से कुछ कमीशन आपको दिया जाएगा तो इस तरह से आप e-book बेच कर टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो
5. Link shortener से करके टेलीग्राम से पैसे कमाएं.
लिंक शार्टनर की मदद से आप कभी भी किसी भी प्लेटफार्म से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Link shortener एक ऐसा जरिया है जिससे हम अलग-अलग प्लेटफार्म से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। किस माध्यम से टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए कोई ज्यादा झमेला नहीं करना पड़ता है बस आपको लिंक शार्टनर वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होता है और फिर वहां से लिंक कॉपी करके अपने टेलीग्राम चैनल में जाकर पेस्ट करना होता है।
मान लीजिए आपके पास एक टेलीग्राम चैनल है और वह चैनल शिक्षा से संबंधित है। शिक्षा से संबंधित टेलीग्राम चैनल पर आप किसी ऐसे subject का पीडीएफ लिंक डालोगे जिस पर क्लिक करके लोगों को डाउनलोड करना होगा. तो उस pdf के link को सबसे पहले आपको Link shortener वेबसाइट पर जाकर शार्ट कर देना होता है और फिर अपने टेलीग्राम चैनल में जाकर पेस्ट कर देना है अब उस लिंक के माध्यम से जितना लोग पीडीएफ को डाउनलोड करेगा आपको उतना अधिक पैसा बनेगा।
Link shortener कुछ इस प्रकार से किसी भी लिंक के साथ काम करता है – जब आप किसी लिंक को लिंक शार्टनर वेबसाइट की मदद से short करते हो तब वह लिंक शार्टनर वेबसाइट अपना लिंक उसमें add कर देता है और उस लिंक की मदद से जब कोई व्यक्ति किसी PDF को डाउनलोड करेगा तब उसके बीच Link shortener वेबसाइट की तरफ से कुछ ads चलेंगे जो की बहुत ही कम समय का होता है उस ऐड को देखते हुए कोई user की original link पर क्लिक करके प्रोडक्ट तक पहुंच जाता है तब आपको उसके पैसे मिलते हैं।
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अधिक से अधिक 5000 मेंबर हैं और आपने Link shortener की मदद से किसी भी लिंक को short करके वहां पर भेजा है तो अगर उस लिंक पर 1000 व्यक्ति क्लिक करता है तो आपको 400 से ₹500 दिए जाएंगे और उस पैसे को आप अपने पेटीएम अकाउंट या फिर बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारे लिंक शार्टनर वेबसाइट है और उनके भुगतान करने का तरीका भी अलग अलग है।
Telegram से पैसे कमाने के लिए कुछ पॉपुलर Link shortener website.
- ShrinMe.io
- Adf.Ly network
- Smoner.com
- ShrinkEarn.com
- Za.GI Shortener
- Shortzon.com
- Ouo.io
ये भी पढ़ें-
- Quora Se Paise Kaise Kamaye [10+ तरीके] लाखों रुपए महीने कमाओं
- Best 20+ चिड़िया वाला गेम | Chidiya Wala Game Download
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके]
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज
6. Channel sell से करके Telegram से पैसे कमाएं.
Telegram se paise kaise kamaye मैं अब हम बात करेंगे कि आप कैसे अपने टेलीग्राम चैनल को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो एवं टेलीग्राम चैनल को किस जगह पर बेचने पर आपको अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है। अगर आपके पास कोई ऐसा टेलीग्राम चैनल है जहां पर अधिक से अधिक के मेंबर जुड़े हुए हैं और उस चैनल को संभालने के लिए आपके पास समय नहीं है और वही उस चैनल को बेचना चाहते हैं तो इसके बदले आपको अच्छी खासी रकम दी जाएगी।
या अगर आप बहुत ही कम समय में किसी भी टेलीग्राम चैनल पर अच्छा खासा मेंबर जोड़ लेते हो और आप चाहते हो कि ऐसे ही करके हम टेलीग्राम से अधिक से अधिक पैसा कमाए तो इसके लिए आपको उस टेलीग्राम चैनल को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ बेचना होगा। आपको बता दूं टेलीग्राम पर मेंबर जोड़ना काफी मेहनत वाला काम होता है और ऐसे चैनलों को बेचना हमारे लिए काफी बड़ा फैसला है इसलिए थोड़ा सोच समझ कर करें।
खुद का टेलीग्राम चैनल बेचने के लिए आपको कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है आपको फेसबुक या फिर ऐसे सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना है जहां पर लोगों को टेलीग्राम चैनलों की रिक्वायरमेंट है। आप सोशल मीडिया की मदद से ग्राहक को आसानी से ढूंढ सकते हैं। चैनल पर यदि 10000 मेंबर है तो उस चैनल को आप करीब ₹15000 से लेकर ₹20000 तक के बीच में भेज सकते हो।
टेलीग्राम चैनल बेचने के लिए इच्छुक ग्राहक कहां मिलेगा.
- Facebook.
- Whatsapp.
- Digital marketing company.
- Social media.
आपको मैं एक बात देता हूं, telegram channel बेचते समय आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकता है इसलिए फेसबुक या फिर व्हाट्सएप की मदद से कहीं पर भी deal करें तो group के जो admin है उनसे संपर्क करके ही deal करें इससे धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।
7. Paid channel बनाकर टेलीग्राम से पैसे कमाएं.
अगर आपके पास कोई ऐसा टेलीग्राम ग्रुप या फिर चैनल है जहां पर आप प्रीमियम कॉस्ट या फिर प्रीमियम कंटेंट को लोगों के साथ साझा करते हो तो उस चैनल पर Paid subscription करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। मान लीजिए कि आपके पास कोई शिक्षा से संबंधित टेलीग्राम चैनल है उस चैनल पर कुछ प्रीमियम जो कंटेंट आप अपलोड करते हैं उस कंटेंट को अपलोड करने के लिए आप ऑडियंस से पैसे ले सकते हैं।
जिस प्रकार से हम अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करने के लिए रिचार्ज भरते हैं उसी प्रकार से हम प्रतिमा लोगों से किसी कोर्स या फिर कोई प्रीमियम कंटेंट साझा करने के बदले उससे हमें एक बार महीने में पैसे लेना है तो इस तरीके से हम टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका चैनल काफी पॉपुलर है तो उस चैनल में जुड़ने वाले व्यक्ति से भी पैसे ले सकते हैं।
Paid channel ideas.
- शिक्षा से संबंधित टेलीग्राम चैनल.
- क्रिप्टो और शेयर बाजार से संबंधित टेलीग्राम चैनल.
- फिल्म और वेब सीरीज से संबंधित टेलीग्राम चैनल.
- फैंटसी एप का टीम बनाने से संबंधित चैनल.
8. Ads sell करके टेलीग्राम से पैसे कमाएं.
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छा खासा मेंबर है तो आपको घर बैठे रोजगार के तरीके नहीं ढूंढना चाहिए बल्कि उस टेलीग्राम पर मौजूदा मेंबर से इनकम का secure ढूंढना चाहिए। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी दूसरे कंपनी या फिर प्रोडक्ट को अपने चैनल की मदद से प्रमोट करना होता है इसके बाद जो प्रोडक्ट के मालिक होते हैं वह आपको पैसे देती है। टेलीग्राम की मदद से जब हम कोई भी Ads sell करेंगे तो उसके पैसे पहले ले लेंगे।
जब आप कोई भी कंपनी आपके प्रोडक्ट के मालिक से यह डील करोगे तो उसी समय आपके और ग्राहक के बीच एक एग्रीमेंट तय होगा कि आपने कितने समय के लिए उनके एप्स को अपने टेलीग्राम चैनल में चलाएंगे और उनके हिसाब से ही आपको पैसे मिलेंगे। वही आगे चलकर अगर आपसे कोई ब्रांड संपर्क करता है तो उनका भी प्रमोशन करके आप हम से पैसे ले सकते हो।
टेलीग्राम से प्रमोशन करने के लिए ग्राहक यहां से लाएं.
- अपनी टेलीग्राम चैनल पर इस विषय पर पोस्ट करें.
- सीधे ब्रांड से संपर्क करें.
- सोशल मीडिया पर मौजूदा ग्रुप पर ग्राहक ढूंढें.
- इंस्टाग्राम influencer से संपर्क बनाएं.
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके टेलीग्राम ग्रुप में अधिक से अधिक मेंबर होना चाहिए तभी आप इस तरीके से टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो।
9. Paid course sell करके टेलीग्राम से पैसे कमाएं.
अगर आपके पास किसी अच्छे विषय पर टेलीग्राम चैनल बनाया हुआ है और उसी से संबंधित उसमें मेंबर भी जुड़े हुए हैं तब आप उसमें Paid course sell करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपका टेलीग्राम चैनल कुछ महत्वपूर्ण विषय पर होना चाहिए जैसे कि – finance, education, fitness, lifestyle से संबंधित। अगर इससे संबंधित है आपका चैनल है तो इसी टॉपिक पर चार्ट बनाकर या फिर पीडीएफ बनाकर course sell सकते हो।
इस तरीके से पैसे कमाने मैं थोड़ा समय लगेगा क्योंकि यहां पर आपको कोई कोर्स बनाना होगा या फिर पीडीएफ बनाना होगा ऐसी चीजें बनाने में काफी समय की खपत होती है। पीडीएफ या फिर कोर्स एक बार बन जाने के बाद आप उस चीज से काफी समय तक पैसे कमा सकते हो।
बढ़िया कोर्ट बनाने का आईडिया.
- डिजिटल मार्केटिंग संबंधित.
- यूट्यूब चैनल ग्रो से संबंधित.
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से संबंधित.
- फिटनेस से संबंधित.
- ऑनलाइन पैसे कमाए से संबंधित.
आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे नए लोग हैं जो कि खुद तो एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानते नहीं और वह लोगों को इसके बारे में जानकारी देते हैं। अगर आप भी ऐसा कर सकते हैं तो आप भी course बनाकर टेलीग्राम ग्रुप पर sell करके अच्छा पैसा पैसा कमा सकते हैं।
10. Donation से Telegram से पैसे कमाएं.
अगर आपके पास कोई ऐसा चैनल है जहां पर किसी भी तरह की जानकारी आप बिल्कुल मैं तुम्हें लोगों को देते हो तो ऐसे टेलीग्राम चैनल से आप डोनेशन का बटन लगाकर अच्छा खासा इनकम कर सकते हो। ऐसा करने के बाद जिस लोगों को आपके कंटेंट से सहायता मिलेगी वह आपको डोनेशन बटन की मदद से कुछ डोनेशन देंगे और यही आपकी कमाई होगी।
आप जिस जगह पर डोनेशन लेना चाहते हो वहां पर मौजूदा ऑडियंस को डोनेशन देने पर मजबूर ना करें ऐसा करने पर आप एक भिखारी कहलाएंगे। अगर आप के बनाए हुए कंटेंट से लोगों को कुछ मदद मिल रही है तभी लोग अपनी इच्छा से आपको डोनेशन देगा। लोग आपकी मदद से ₹500 से लेकर ₹1000 तक के डोनेशन देकर आपकी मदद कर सकता है।
टेलीग्राम से डोनेशन प्राप्त करने के तरीके.
- अपने द्वारा बनाए गए कंटेंट के बीच में डोनेशन बटन लगाएं.
- डोनेशन के बटन में अपने भुगतान के तरीके जरूर जोड़े.
- बनाए हुए कंटेंट के नीचे अपने डोनेशन के बारे में बताएं.
- समय-समय पर लोगों को अपनी तरफ से डोनेशन के बारे में बताते रहें.
डोनेशन के जरिए अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं, डोनेशन आप तभी लें जब आपको कोई चीज लोगों को नया सिखा रहे हैं या फिर कोई ऐसा ज्ञान जो कि मार्केट में ज्यादा नहीं है।
11. Traffic sell करके Telegram से पैसे कमाएं.
अगर आपके पास कोई यूट्यूब चैनल या फिर कोई वेबसाइट है जहां पर एफिलिएट मार्केटिंग आप करते हो और उस प्लेटफार्म पर व्यूज नहीं आ रहे हैं तो आप अपने टेलीग्राम चैनल की मदद से उस पर व्यूज भेज सकते हो। वहीं अगर आपके पास अच्छा खासा टेलीग्राम मेंबर है तो अन्य लोगों के ब्लॉक या फिर वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर उससे पैसा ले सकते हो।
ट्रैफिक सेल करके या फिर खुद की वेबसाइट पर टेलीग्राम से ट्रैफिक लेने के लिए आपको अपना खुद का वेबसाइट बनाना होगा फिर उस पर कंटेंट डालकर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर टेलीग्राम की मदद से ट्रैफिक डालना है जिसके बाद आपका इनकम शुरू हो जाएगा। जितना अधिक आदमी आपके लिखे हुए कंटेंट को पड़ेगा आपको उतने ही अधिक पैसे बनेंगे।
इसके जरिए अगर आपके ब्लॉग पर शुरुआती समय में ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो इससे ट्रैफिक ला सकते हैं और आने वाले समय में आपके ब्लॉग पर खुद से गूगल से ट्रैफिक आएगा और उससे आप अच्छी खासी इनकम कर पाओगे। तो हमें लगता है कि यह टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए या फिर टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके आपको पसंद आया होगा।
12. You tube पर subscriber भेज कर पैसे कमाएं.
आज के समय में जिसे देखो वही यूट्यूब चैनल बना रहा है। लेकिन आज के इस कंपटीशन के युग में बहुत ही ऐसे कम लोग हैं जो कि यूट्यूब पर सक्सेसफुल हो पाता है। अगर आपने भी नया नया यूट्यूब चैनल बनाया है और उस पर व्यूज बहुत ही कम आ रहे हैं तो आप अपने टेलीग्राम चैनल पर मौजूदा मेंबर की मदद से वहां पर भी उस भेज सकते हैं ऐसा करने पर आपको व्यूज के साथ-साथ सब्सक्राइब भी मिलेगा।
आपके यूट्यूब चैनल के वीडियो पर भी हो जाएंगे तभी आपकी कमाई होगी और view के साथ-साथ यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब और बढ़ाना भी बहुत जरूरी है। इस तरीके से आप अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो कर सकते हैं। अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया है और वीडियो वायरल नहीं होता है तो जब आप डायरेक्ट ट्रैफिक भेजोगे तब आपका वीडियो वायरल होगा।
- Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं। Fiverr In Hindi 2023. हिन्दी में
- Anydesk App क्या है – इसका इस्तेमाल कैसे करें 2023. हिन्दी में जानें।
- Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]
- Online Survey से पैसे कैसे कमाएं – लाखों करोड़ों रुपए कमाने का मौका दे रही है.
- Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं । हिंदी में
- Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
- Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ]
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ]
- Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ]
टेलीग्राम से पैसे कमाने के फायदे.
अगर आप Telegram se paise kamane ke fayde जानना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे बता रहा हूं। सबसे बड़ा फायदा अगर कोई आदमी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए खोज रहा है तो वह अपने मोबाइल फोन में सिर्फ टेलीग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पैसे कमा सकता है। टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यहां पर आप अपनी मर्जी के हिसाब से जब भी समय मिले तब काम कर सकते हैं।
- टेलीग्राम की मदद से घर बैठे पैसा कमाया जा सकता है.
- अपने मर्जी के हिसाब से टेलीग्राम पर पार्ट टाइम काम किया जा सकता है.
- सबसे बड़ा फायदा इसमें हमारा कोई boss नहीं होता है इसमें हम खुद बॉस होते हैं.
- टेलीग्राम में बहुत ही कम समय में अच्छा खासा मेंबर को जोड़कर कम समय में कमाई किया जा सकता है.
- टेलीग्राम पर अधिक समय देने की आवश्यकता नहीं, मात्र 2 से 3 घंटे काम करके पैसे कमाया जा सकता है.
- टेलीग्राम की मदद से महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकते हैं.
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए से संबंधित नीचे वीडियो है इस वीडियो को देखकर आप जान सकते हैं। विडियो में से कई सारे तरीके बताए गए हैं जिनके जरिए अच्छा खासा कमाई telegram के जरिए किया जा सकता है।
FAQ.
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए से संबंधित पोस्ट से कुछ सवाल जवाब हैं जिसका जवाब मैंने नीचे दिया है उसे जरूर पढ़ें।
Q. क्या टेलीग्राम चैनल से पैसे मिलते हैं ?
टेलीग्राम सच में हमें पैसे देती हैं. टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए हमें एफिलिएट मार्केटिंग और पैड प्रमोशन जैसे कामों को करके टेलीग्राम से आसानी से पैसे कमाया जा सकता है। टेलीग्राम चैनल आपको खुद भुगतान नहीं करती है टेलीग्राम चैनल की मदद से आप जिस कंपनी का प्रोडक्ट के लिए काम करते हैं वह सर्विस या फिर कंपनी आपको पैसे देती है। भुगतान के तरीके विभिन्न हो सकते हैं।
Q. टेलीग्राम से पैसे कैसे भुगतान करता है ?
टेलीग्राम चैनल आपको खुद भुगतान नहीं करती है टेलीग्राम चैनल की मदद से आप जिस कंपनी का प्रोडक्ट के लिए काम करते हैं वह सर्विस या फिर कंपनी आपको पैसे देती है। भुगतान के तरीके विभिन्न हो सकते हैं।
Q. टेलीग्राम चैनल के क्या फायदे हैं ?
अगर आप Telegram se paise kamane ke fayde जानना चाहते हैं तो मैं आपको नीचे बता रहा हूं। सबसे बड़ा फायदा अगर कोई आदमी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए खोज रहा है तो वह अपने मोबाइल फोन में सिर्फ टेलीग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पैसे कमा सकता है। टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि यहां पर आप अपनी मर्जी के हिसाब से जब भी समय मिले तब काम कर सकते हैं।
Q. टेलीग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
टेलीग्राम से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। इसकी मदद से रोज के हजारों रुपए कमाया जा सकता है अगर आप टेलीग्राम पर ठीक से काम करोगे तो आपको हर महीने 1000 की कमाई हो सकती है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट telegram se paise kaise kamaye पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें उन्हें भी बताएं कि वह लोग टेलीग्राम की मदद से ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से वह पैसे कमा सकते हैं।
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ]
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ]
अगर आपके मन में इस लेख को लेकर कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जिसका जवाब मैं जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा।
0 Comments