क्या आप एक new Youtuber है और अपना नया यूट्यूब चैनल को grow करना चाहते हैं तो आजकल एक खास तौर पर आपके लिए है। इस लेख में youtube channel grow kaise kare के बारे में आपको पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप अपने यूट्यूब नया चैनल को कम समय में grow कर पाओगे।
आपको बता दें, मैं इस लेख में जो भी आपको जानकारी देने वाला हूं वह सभी मैंने काफी रिसर्च करके तब लिखा है इसलिए यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि आपके लिए काफी useful Post है। आपको पता होगा कि यूट्यूब चैनल शुरू करना काफी आसान है। पर हमें यह मालूम नहीं होता youtube channel grow कैसे करते हैं।
इसलिए हम ढूंढते है, How To Grow YouTube Channel In Hindi. समय के साथ सब कुछ बदल चुका है उसी प्रकार यूट्यूब पर, YouTube channel grow करने का तरीका भी बदल चुका है। अगर हम आज के समय को देखते हुए वीडियो बनाए तो हमारा चैनल जरूर ग्रो करेगा।
चलिए शुरू करते हैं ज्ञान भरी बातें और जानते हैं, youtube channel grow kaise kare. इस पोस्ट में मैंने उन points को बताया है जो कि एक new Youtuber के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसलिए हर एक चीज को ध्यान से पढ़ें और समझे।
YouTube Channel Grow Kaise Kare – How to Grow YouTube Channel in hindi.
आज के समय में हर field में compitition काफी बढ़ चुका है जिसके कारण आगे बढ़ना बहुत मुश्किल हो गया है। जब कोई अपना नया यूट्यूब चैनल बनाता है तो वह बड़े-बड़े सपने देखते हैं. और लाखों कमाने का सपना दिन में देखते हैं।
लेकिन इस सपने को सच करने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और मेहनत ऐसे नहीं करनी होगी इसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान रखनी होगी। Cloudhindi एक blog/website है और इसको grow करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ी।
वैसे हम youtube channel grow के बारे में बात कर रहे हैं। अभी साल 2023 चल रहा है और इस साल बहुत से लोग search कर रहे हैं youtube channel grow kaise kare 2023 या How to Grow YouTube Channel in hindi 2023, बदलते वर्ष की तरह सब कुछ बदल गया है।
नीचे हम जानेंगे कि new youtube channel grow किस प्रकार से किया जाता है। YouTube algorithm हर साल की भांति इस साल भी बदल गया है। YouTube algorithm पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. अगर इसके अनुसार काम किया जाए तो आपका youtube channel 1 month में grow हो जाएगा।
लगभग सभी blog/website youtube channe grow करने का Tips देता है लेकिन YouTube algorithm पर कोई बात नहीं करना चाहता है। नीचे हम आपको बताते हैं YouTube algorithm 2023 में क्या बदलाव आया है।
YouTube algorithm in hindi 2023.
जो youtuber, YouTube algorithm को समझ गया वह आसानी से successful बन सकता है। YouTube channel grow करने के क्या tips and tricks हैं उसके बारे में हम बाद में बात करेंगे।
2023 मैं YouTube algorithm मैं काफी कुछ बदलाव आया है चलिए देखते हैं कि वह कौन-कौन से बदलाव है। अगर आप YouTube algorithm के अनुसार चलते हो तो आपका यूट्यूब चैनल 4 महीने में Grow हो जाएगा। नीचे एक वीडियो है उस वीडियो को आप देखकर समझ सकते हैं YouTube algorithm को hindi में।
अगर आपने अभी ऊपर YouTube algorithm से संबंधित वीडियो को पूरा देखा है तो समझ गए होंगे, new youtube channel grow करने के लिए starting में अधिक subscriber की जरूरत नहीं है। जब एक यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हैं तो इससे पहले आपको एक अच्छा सा topic पकड़ लेना है।
आपको पता होगा youtube पर लोग उन्हीं video को देखते हैं जिनसे की उनको कुछ नया सीखने को मिले। आपको एक ऐसे topic का चुनाव करना है जिसका हमेशा लोगों के बीच मांग रहती है। अगर आपके पास इसका idea नहीं है तो मैं आपको कुछ youtube channel idea भी दे दूंगा जिससे आप कम समय में यूट्यूब चैनल को grow कर सकते हैं।
आगे youtube channel के ideas जानने से पहले मैं आपको एक secret YouTube channel idea दे रहा हूं और हमें लगता है कि इस topic के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। मैं जो topic बताऊंगा इस पर audience बाहर से आएंगे यानी कि अमेरिका से आएंगे।
इस टॉपिक पर काम करने के लिए आपको मात्र 1 घंटे का समय देना है और इसमें आप आराम से 30,000 कमाई कर सकते हैं। यह topic पर आपको सिर्फ 30 सेकंड या फिर 1 मिनट का वीडियो बनाना है इससे ज्यादा का वीडियो नहीं बनाना है।हमें खुद समझ नहीं आ रहा है कि उस टॉपिक को मैं क्या नाम दूं बस मैं आपको इशारे इशारे में बता देता हूं।
आपको ऐसा वीडियो बनाना है जैसे कि how to grow youtube channel या फिर how to change instagram password , ऐसे topic पर आपको सिर्फ mobile screen की screen recording करनी है और text की मदद से उसे समझाना है और आपको वीडियो सिर्फ 1 मिनट का बनाना है।
मैंने यूट्यूब पर इससे संबंधित बहुत सारे चैनल देखे हैं जो कि बिना कुछ किए महीने के ₹30000 से ऊपर कमा रहे हैं। अब जो serious person है YouTube channel को लेकर और वह चाहते हैं कि हम अपने face को वीडियो में present करें तो ऐसे आदमी के लिए बहुत सारे यूट्यूब चैनल का आईडिया है। अगर आपको YouTube channel ideas नहीं पता है तो मैं आपको कुछ नहीं से बता देता हूं।
- Short comedy channel.
- Mimicry channel.
- Spoof channel.
- Animation channel.
- Moto vloggging channel.
- village vlogging channel.
- Couple vlogging channel.
- Lifestyle vlogging channel.
- Cooking channel.
- Yoga channel.
नए youtuber लोगों की आदत होती है कि वह बार-बार अपने topic पर से ध्यान हटा देते हैं और अलग-अलग topic पर काम करने लग जाते हैं तो दोस्तों ऐसे channel जल्दी grow नहीं होते हैं और आपको यूट्यूब पर success पाना है तो किसी एक टॉपिक को पकड़ कर उस पर पूरे मन लगाकर काम करना है।
Keyword research करें.
Cloudhindi पर लगभग जितने भी article लिखता हूं उससे पहले keyword research कर लेता हूं क्योंकि हमें traffic चाहिए इसलिए किसी भी post को लिखने से पहले उस टॉपिक पर हम keyword research करते हैं। Blogging मैं keyword research टूल बहुत सारे हैं लेकिन youtube channel के लिए कीवर्ड रिसर्च टूल बहुत कम है और बहुत कम लोगों को इसके बारे में मालूम है।
अगर आप अपने new YouTube channel fast grow करना चाहते हैं आपको keyword research पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। कीवर्ड रिसर्च करने से हमें targeted audience मिलती है जिसके कारण view मिलने के काफी ज्यादा chances हो जाते हैं।
आपको मालूम नहीं होगा कि youtube channel के लिए keyword research किस tool से करें। Vidiq एक बेहतरीन एप्लीकेशन है इसकी जगह से आप अपने YouTube videos के लिए keyword research बिल्कुल free में कर सकते हैं।
Vidiq आपके चैनल का access लेता है और आपके चैनल में क्या कमी है उनको यह analyse करता है और आपको बताता है channel optimise करने के लिए। तो अगर आप पहली बार वीडियो बनाने जा रहे हैं और आप अपने YouTube channel को grow करना चाहते हैं तो आपके लिए Vidiq app सबसे बढ़िया है। इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें:-
- Youtube download karna hai 1 मिनट में तो ये पढ़ें.
- wi-fi kaise connect kare – किसी भी मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करें ।
- YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसका है.
- Facebook password कैसे करें – 2 तरीके से Facebook password जानें।
- Realme kaha ki company hai – रियल मी का मालिक कौन है.
- oneplus kaha ki company hai – Oneplus के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।
Planning करें.
Keyword search करने के बाद हमने जो topic निकाला है उस पर हमें ठीक ढंग से planning करनी है। Planing हमें यह करनी है कि उस topic पर किस प्रकार से वीडियो बनाया जाए ताकि लोगों को अच्छा लगे, इसकी planning हमें करनी होगी।
अब क्या planing करनी है वह नीचे बताते हैं। अगर आप किसी भी videos को बनाने की planning कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले topic के बारे में keyword research कर लेनी। अगर आपको उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो इंटरनेट से उसकी जानकारी पहले जुटा लें। फिर वीडियो बनाने का प्रयास करें।
Script लिखें.
Video की topic को चुनने के बाद उस पर planning करनी है ताकि आपकी वीडियो audience को अच्छी लगे और तभी आपका YouTube channel grow होगा। जब आप अपने चैनल के लिए script लिख कर वीडियो बनाते हो तो आपके video quality बेहतर होती है।
script का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपको पता होता है कि वीडियो में कब क्या चीज बोलनी है। आप जो वीडियो बनाएंगे वह वीडियो लाखों लोग देखेगी और आपको script लिखते समय यह बात ध्यान में रखना है।
लिखते समय आपको बहुत बार गलती होगी लेकिन आपको अच्छी तरह से एक बढ़िया script तैयार करनी है। अगर आपको मालूम नहीं कि script कैसे लिखते हैं तो आप इसके बारे में youtube से सीख सकते हैं। यूट्यूब पर आपको ऐसे सैकड़ों वीडियो मिल जाएंगे जहां पर बताया गया है कि एक अच्छा script कैसे तैयार किया जाता है।
अगर एक नया youtuber script लिखकर वीडियो बनाए तो उसका new YouTube channel fast grow होगा।
Video सही से बनाएं.
यूट्यूब में video की quality matter करता है। आपके यूट्यूब वीडियो की quality अच्छी नहीं है तो आपके वीडियो को audience नहीं देखेगी। वीडियो बनाने से पहले set-up अच्छी कर ले ताकि वीडियो अच्छी तरह से recoding हो। अगर आप recoding अच्छी तरह से करोगे तो वीडियो को editing करने में ज्यादा परेशानी या फिर झमेला नहीं आएगा।
शुरुआती समय में नए लोगों के पास अच्छा camera नहीं होता है ना तो उसके पास ना अच्छा mic होता है जिसकी वजह से वीडियो अच्छी नहीं बन पाती है। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल फोन से भी वीडियो को बनाते हो तो वह अच्छा बनेगा पर आपको वह तरीका मालूम होना चाहिए।
आपने जो topic video के लिए find किया है उस topic के बारे में अच्छे से information लीजिए उसके बाद कैमरा को अच्छी जगह set करें फिर recoding शुरू करें। अगर आपको recoding के बाद बीच-बीच में गलती भी हो जाए तो उसे आप बाद में काट करके निकाल सकते हैं।
वीडियो बनाने के बाद का काम होता है वीडियो को editing करना। अगर आपके पास मोबाइल फोन और आप चाहते हैं कि मोबाइल से अच्छी video editing किया जाए तो इसके लिए kinemaster का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बेहतरीन video editing mobile app है।
ये भी पढ़ें:-
- Instagram का password कैसे पता करें [ 4 तरीके से ]
- Instagram Par sabse jyada followers kiske hai [ करोड़ों लाखों में ]
- Instagram website me kya likhe – [ ये लिखें ] इंस्टाग्राम में वेबसाइट में क्या लिखें। हिंदी
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
Editing करें.
जैसा कि आप जानते हैं कि एक वीडियो को अच्छी तरह से दिखाने के लिए हमें edit करना होता है और edit करने के लिए एक अच्छा software हमारे पास होना बहुत जरूरी होता है। हम लोगों के पास शुरुआती समय में laptop या फिर कंप्यूटर नहीं होता है जिसके कारण हम बड़े software से अपने वीडियो को edit नहीं कर सकते हैं।
लेकिन आज के समय में मोबाइल फोन की मदद से वीडियो editing करने के लिए बहुत सारे software मौजूद है। अगर आप ऐसे free video editing app को इस्तेमाल में लाते हैं तो आप एक बेहतरीन video edit कर पाओगे तो चलिए देखते हैं कि वह कौन कौन से software है जो कि हमारे यूट्यूब वीडियो एडिट करते समय काम आएगा।
Voice editing ऐसे करें.
हम जानते हैं कि आप वीडियो को अच्छी तरह से Edit कर लोगे, लेकिन वीडियो में जो voice होती है उस voice की quality को भी अच्छा करना आपकी जिम्मेदारी है। आपने देखा होगा बहुत से बड़े-बड़े motivation channel के वीडियो के voice काफी शानदार होते हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से voice को एडिट किया है। Voice को अच्छी तरह से Edit करने के लिए आप audacity सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि या सॉफ्टवेयर आपको laptop में install करने के लिए मिलता है और आप अपने laptop की मदद से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
लेकिन जिनके पास मोबाइल फोन है वह यूज़र Lexis audio editor app का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है। Lexis audio editor app मैं voice को अच्छी तरह से record करने के लिए सबसे पहले आपको voice को अलग से recoding करनी होगी फिर इस एप्लीकेशन में डाल कर अच्छे से filter लगाकर आप Edit कर सकते हैं और आवाज में एक अच्छी ऊर्जा दे सकते हैं जिससे कि लोगों को सुनने में अच्छा लगेगा।
Video editing इससे करें.
वैसे तो मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए kinemaster काफी फेमस एप्लीकेशन है आप इसकी मदद से अच्छे से अच्छे वीडियो को edit कर सकते हो और इसके अलावा भी बहुत सारे video editing software या फिर एप्लीकेशन मोबाइल फोन के लिए available है जिनकी मदद से आप वीडियो को अच्छा बना सकते हो।
नीचे कुछ ऐसे एप्लीकेशन का नाम बता रहा हूं जो आपको मोबाइल से video editing करने में काम आएगी और आप इसकी मदद से वीडियो को एडिट करके अपने new YouTube channel fast grow कर सकते हो।
- Kinemaster.
- Powerdirector.
- Filmora.
- Lightroom editor.
ऊपर जो चार application की मदद से अच्छा वीडियो Edit कर सकते हो। और मैं आपको बता दूं, video editing करते समय over editing बिल्कुल ना करें यह आपकी वीडियो की quality खराब कर देती है और इसकी वजह से audience आपकी video को देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है।
आज के समय में video editing अच्छा कला हो गया है। वीडियो एडिटिंग की मदद से लोग लाखों रुपए महीने कमाते हैं अगर आप भी एक अच्छा video editor बन जाते हो तो यहां आपको दो तरीके से फायदे होंगे। एक तो आप अपना वीडियो एडिट करोगे और दूसरे के लिए भी वीडियो एडिट करोगे इसके लिए आपको अच्छी खासी रकम दी जाएगी।
SEO करें.
आज के समय में social media पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए आपको SEO का basic knowledge होना चाहिए। आप जिस post को पढ़ रहे हैं इस पोस्ट को गूगल के पहले नंबर या फिर दूसरे नंबर पर लाने के लिए हमने काफी कुछ किया है। SEO का मतलब, search engine optimise होता है।
आप जितनी अच्छी तरह से वीडियो को optimise करोगे आप के वीडियो उतना ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। चलिए देखने की वह कौन-कौन से settings है जो आपको जरूर करनी चाहिए।
Attractive thumbnail बनाएं.
आपके द्वारा बनाए गए thumbnail को देखकर ही ऑडियंस आपके वीडियो को देखता है। आपको मालूम है कि अगर thumbnail अच्छा हो तो लोग खुद video पर जल्दी से जल्दी click कर देते हैं। जब आप अपने video को पूरी बना लिया है तो आपको उसी topic से related एक अच्छा आकर्षित thumbnail बनाना है।
thumbnail seo का काफी important हिस्सा है। thumbnail बनाते समय, thumbnail में वही चीज डालें जो चीज आपने video में बता रखा है नहीं तो आपको ऑडियंस के जरिए अपशब्द सुनने को मिल सकता है। थंब नेल बनाने के लिए आप Canvas app का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको काफी अच्छी अच्छी थंब नेल बनाने की frame के साथ idea देता है।
Title बनाएं.
thumbnail जितना अच्छा रहेगा उतना हमारे लिए अच्छा होगा और thumbnail के साथ-साथ हमारे यूट्यूब चैनल के टाइटल भी काफी आकर्षित होना चाहिए जिसे पढ़कर लोग तुरंत title पर click करें। YouTube video का title किस प्रकार से लिखा जाता है आप अन्य यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो को देखकर सीख सकते हैं।
गूगल से जुड़े पोस्ट –
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
- Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
Description लिखें.
मैंने यूट्यूब पर नए लोगों को अक्सर देखा है कि वह Description खाली छोड़ देते हैं वह समझते हैं कि Description बेकार की चीजें हैं और इसमें समय देना व्यर्थ है। अक्सर बड़े-बड़े यूट्यूबर ही ऐसा करते हैं। अगर आप अपने new YouTube channel grow करना चाहते हैं तो शुरुआत में इन छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में जरूर रखें।
आपने जिस topic पर यूट्यूब वीडियो को बनाया है उस topic को जरूर अपने यूट्यूब के Description में mention करें। इससे लोगों को और यूट्यूब को पता चलेगा कि आपका वीडियो फलाना topic पर बनाया गया है और इससे आपका वीडियो viral होने का ज्यादा से ज्यादा chances है।
यूट्यूब के Description में अलग-अलग तरह के टॉपिक से जुड़े हुए कीवर्ड का इस्तेमाल करें। और यूट्यूब के Description में text के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण links भी दे, इससे s.c.o. काफी बेहतर हो जाती है।
Tags का इस्तेमाल करें.
आपने Tags का नाम तो जरूर सुना होगा। Tags मैं इतनी ताकत होती है कि आपके वीडियो को कुछ घंटों में लाखों मैं view लाकर दे सकती है बस आपको इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए। हमने देखा है कि ज्यादातर नया youtuber Tags का इस्तेमाल नहीं करते हैं और अगर करते भी हैं तो उसे ठीक तरीके से इस्तेमाल में नहीं करते हैं।
यूट्यूब वीडियो अपलोड करते समय जितनी भी settings आपको करने के लिए बोलती है वह सभी आपके लिए महत्वपूर्ण होती है। Tags डालते समय आपको रिसर्च करनी होगी कि कौन से टैग लोग ज्यादातर सर्च करते हैं और उसी के अनुसार आपको अपने वीडियो में Tags का इस्तेमाल करना है और इसी की वजह से ज्यादातर new youtube channel grow हो जाते हैं।
आपको बता दूं जो tags use करेंगे वह tag कोशिश करें कि वीडियो के keyword से संबंधित ही हो ताकि लोगों के search के हिसाब से वीडियो उसके सामने जाए और आपको इसकी वजह से वीडियो पर अच्छा खासा CTR or watch time मिलेगा।
Trending topics पर काम करें.
आपने topic भी select कर लिया और उसके बाद उस topic पर वीडियो भी बना दिया, आपने जिस topic पर वीडियो बनाया है और आपका चैनल जिस टॉपिक पर है उसी से related आपको tranding topic हर रोज खोज कर निकालनी है। और planing के साथ हर रोज वीडियो अपलोड करनी है।
ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करने पर आपको हर रोज नया नया ऑडियंस मिलेगा और जब आपके चैनल पर नए-नए ऑडियंस आएंगे तो खुद ब खुद आपके चैनल पर subscriber की संख्या मैं बढ़त आएगी। बहुत से लोगों को दिक्कत आती है कि ट्रेंडिंग टॉपिक कहां से खोजे। तो इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है आपको खुद यूट्यूब ट्रेंडिंग टॉपिक खोज कर देगा।
आपको यूट्यूब पर जाना है और #trending लिख कर सर्च कर देना है फिर आपके सामने बहुत सारे वीडियो आ जाएंगे और उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी कौन सा टॉपिक सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में है।
अगर आपने youtube channel शुरू कर लिया है तो आपके पास social media accounts तो जरूर होंगे। आप अपने YouTube channel के नाम से ही अलग-अलग सोशल मीडिया platform पर account बना ले और उस पर ज्यादा से ज्यादा follower को लाएं। और फिर जब अपने channel पर वीडियो अपलोड करें तो upload करने के बाद उसका लिंक उन social media platform पर जरूर शेयर करें.
जब शुरुआती समय में आपके वीडियो पर कुछ ना कुछ view आएंगे तो यूट्यूब को लगेगा कि आपके वीडियो को audience देखना पसंद करती है और इसकी वजह से यूट्यूब आपके वीडियो को खुद लोगों के YouTube feed में जाकर दिखाएगी और इससे बहुत जल्द youtube channel grow हो सकता है।
YouTube shots बनाएं.
हमने सुना है कि YouTube shots बहुत जल्द ही viral हो जाता है और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करना होता है। सबसे पहले आपको मौजूदा चैनल पर shots upload करनी है। YouTube shots उन्हीं topic पर बनाएं जिस टॉपिक पर आपका चैनल पहले से बना है।
आप किसी भी topic को खोज ले। खोजने के बाद उस पर मात्र 30 सेकंड से लेकर 40 सेकंड तक का छोटा सा वीडियो बनाना है और वह वीडियो काफी intresting होना चाहिए। आप जो shots बना रहे हैं shots से लोगों को कुछ नया सीखने को मिलना चाहिए। और उस shots को अपने चैनल पर अपलोड कर दें.
आपका shots बहुत ही कम समय में वायरल हो जाएगा। यूट्यूब शॉट्स आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का काम बहुत तेजी से करेगा। तो अगर आप नए हैं और youtube channel grow करना चाहते हैं तो यूट्यूब शॉर्ट्स पर जरूर काम करें।
ये भी पढ़ें-
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye – लाखों में कमाए
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज
vidiq app का इस्तेमाल करें.
लगभग मैंने जितने भी ऊपर youtube channel grow होने का Tips बताया है उनमें से कुछ काम vidiq app आपको करके देगा। vidiq app एक YouTube keyword research tool है। इस एप्लीकेशन को जब आप अपने चैनल से connect करोगे तो आपको यह खुद बताएगा कि आपके चैनल में क्या कमी है।
इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि YouTube पर अभी क्या tranding में चल रहा है और कौन से keyword पर महीने में कितना बार search किया जाता है। और अगर आप ऐसे keyword पर काम करेंगे तो आप की कमाई कितनी होगी इन सभी चीजों की जानकारी आपको vidiq app देता है। तो अगर आप एक new Youtuber हैं और आपने youtube channel grow करना चाहते हैं तो इसको जरूर इस्तेमाल करें।
FAQ. यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें.
How To Grow YouTube Channel In Hindi से जुड़े आप के कुछ प्रश्न होगे उनके जवाब को जानने के लिए आप काफी उत्सुक होंगे तो चलिए हम देखते हैं कि उनके क्या-क्या जवाब है।
Q. नया यूट्यूब चैनल कितने दिनों में ग्रो होता है?
अक्सर जब हम नए youtube channel की शुरुआत करते हैं तो हमारे मन में होता है नया यूट्यूब चैनल कितने दिनों में ग्रो होता है तो मैं आपको बता दूं कि इसका कोई समय सीमा या फिर fix किया गया नहीं है। आपकी मेहनत के अनुसार आपका channel grow होता है। YouTube पर 6 महीने में आपका चैनल ग्रो हो जाता है। से महीने में यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए आपको महीने में 4 helpful quality videos upload करनी है।
Q. यूट्यूब पर 1000 subscriber कैसे बढ़ाते हैं?
लोग किसी भी यूट्यूब चैनल को तभी subscribe करते हैं जब उसको लगता है कि यह चैनल सच में हमारे लिए अच्छा काम कर रही है। 1000 subscriber पुराना काफी आसान है। 1000 subscriber पुराने के लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनानी है और वीडियो में अपने शब्दों को काफी अच्छी तरह से व्यक्त करना है। 1000 subscriber पुराने के लिए आप हमारी paid service ले सकते हैं।
Q. यूट्यूब पर वीडियो किस समय डालना सही होता है?
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड सुबह के 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक के बीच में अपलोड करनी चाहिए और रात में 12:00 क्या आस-पास वीडियो अपलोड करनी चाहिए क्योंकि इस समय बहुत लोग सो जाते हैं और लोग जब जगते हैं तब अपना स्मार्टफोन खोलते हैं और ऐसे में अगर आप का वीडियो पहले से अपलोड रहेगा तो आप के वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यू आएंगे।
Q. यूट्यूब वीडियो वायरल कैसे करें?
यूट्यूब वीडियो वायरल करने का कोई भी आसान तरीका नहीं है। अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करनी है और जब आप वीडियो अपलोड कर रहे हो तो वीडियो की सभी सेटिंग्स को अच्छे से करना है तब जाकर आप का वीडियो यूट्यूब पर रातों रात वायरल हो जाएगा।
निष्कर्ष –
तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा इस लेख How To Grow YouTube Channel In Hindi पसंद आई होगी. अगर आप youtube channel grow kaise kare 2023 खोज रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा रहा होगा।
अगर आपको लगता है कि मैंने इस पोस्ट में अच्छी तरह से जानकारी नहीं दी है तो आप हमें बता सकते हैं मैं इस पोस्ट को फिर से अपडेट करूंगा। अगर आपको हमसे कुछ मदद चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें मैं आपसे जरूर संपर्क करने की कोशिश करूंगा। इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।
पैसे कमाएं से जुड़े पोस्ट पढ़ें –
- आनलाइन पैसे कैसे कमाएं.
- गांव में पैसे कैसे कमाएं.
- गूगल से पैसे कैसे कमाए.
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं.
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं.
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं.
- धनी ऐप से पैसे कैसे कमाएं.
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं.
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए.
- Winzo से पैसे कैसे कमाएं.
- पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमाए.
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए.