Hosting hosting reviews in hindi – आप भी इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं इसलिए बेहतर होस्टिंग सेवा की खोज कर रहे हैं तो आज का पोस्ट Hostinger se Hosting kaise kharide खास तौर पर आपके लिए है। Hostinger hosting buy करने के लिए और हमारा 3 साल का Hostinger के साथ कैसा रहा experience, यह जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।
वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे आज के समय में hosting company आ गए हैं. सभी hosting company के plans का price अलग है। अभी हम बात करने वाले हैं Hostinger se Hosting buy kaise kare और आपके लिए Hostinger को कौन सा plan best रहेगा।
वैसे दोस्तों में 4 साल से blogging कर रहा हूं और इन 3 साल में मेने सबसे ज्यादा Hostinger का hosting plan use किया हूं इसलिए मैं आपको बता सकता हूं, आपके लिए Hostinger का Hosting plan लेना कितना सही रहेगा। इस लेख की मदद से हम जानेंगे, Hostinger से website setup कैसे करते हैं।
अभी तक इंटरनेट पर मेने बहुत सारे hindi blog बनाए हैं और उन सभी में Hostinger का Hosting plan का use किया हुं क्योंकि ये अन्य hosting company के मुकाबले अच्छी services provide करती है इसके साथ-साथ नया blogger इसके interface को आसानी से समझ सकता हैं जिससे wordpress control करना आसान हो जाता है।
चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Hostinger se Hosting kaise kharide, Hostinger का कौन सा hosting plan new blogger के लिए सही रहेगा और Hostinger की help से wordpress install कैसे करते हैं। Hosting hosting reviews in hindi.
Hostinger se Hosting kaise kharide.
जब हम देखते हैं Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदें। Web Hosting खरीदना आसान है इसलिए Hosting खरीदने से पहले Hostinger की basic information को जान लेते हैं। Hostinger अपनी web hosting की सेवा 2004 से देती चली आ रही है।
शुरुआती समय में Hostinger अपनी web hosting free में provide कराती थी जिसके कुछ समय बाद paid Web Hosting सेवा देने लगी। इस कंपनी का पहला नाम, Hosting Media हुआ करता था। जब इस कंपनी को 2011 में अच्छी खासी users मिलने लगी तब इन्होंने Hosting Media नाम बदलकर Hostinger रखा।
आज के समय में भारत का सबसे सस्ता और अच्छी services provide करने वाला web hosting company, Hostinger हैं। अभी Hostinger, 174 देशों में अपनी web hosting service दें रही है। अच्छी web hosting सेवा देने के चलते इनके पास करोड़ों से ज्यादा users है।
इस लेख में Web hosting kaise kharide जानने से पहले में अपना 3 साल का Hostinger के services इस्तेमाल करने का experience बताऊंगा। और फिर बताऊंगा आपके लिए best web hosting कौन सा अच्छा हो सकता है।
Hostinger Web Hosting Review In Hindi.
तो अब बात करते हैं Hostinger review in india. तो दोस्तों यहां से शुरू होती है मेरा 3 साल का Hostinger Web Hosting इस्तेमाल करने का experience. किसी भी product या services में negative aur positive दोनों बात होती है।
जब मेने पहला blog बनाने की सोच रहा था तो समझ नहीं आ रहा था कि कौन से कंपनी का web hosting use करना हमारे blog के लिए सही रहेगा। तब मैंने यूट्यूब पर web hosting से संबंधित वीडियो देखना शुरू किया तो उसमें ज्यादातर blogger ने बताया, Hostinger काफी अच्छी सर्विस देती है और इसे इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है।
तब मेंने 2000 रुपए लगाकर Hostinger का single web hosting plan को खरीदा, जिसमें इन्होंने 1 website host करने का option दिया इसके साथ-साथ 10000 monthly visitor को संभालने की capacity थी। Blog new था तो अच्छी तरह से blog run कर रहा था।
इसमें मैंने एक चीज का अनुभव किया, Hostinger के single web hosting plan में blog तभी तक अच्छी चलेगी जब तक blog पर कम post है और कम ट्रैफिक है। जैसे ही blog पर 20-30 से ज्यादा post published किया तो उसके बाद ranking स्थिर होने लगी। ranking स्थिर होना स्वाभाविक था क्योंकि single web hosting जो use कर रहा था।
उसके बाद email पर hosting upgrade करने का mail आने लगा, तब मैंने Hostinger के Premium Web Hosting plan से blog को upgrade किया। upgrade करने के बाद blog पर विजिटर की संख्या बढ़ने लगी और गूगल में अच्छी खासी rank भी करने लगी। Premium Web Hosting plan में 25000 monthly visitor control करने की capacity थी।
लेकिन इस बीच मैंने आपको एक बात बताना भूल गया, कम कीमत के hosting plan होने की वजह से बार बार site down होने का नोटिफिकेशन आता रहता था और सच में कुछ समय के लिए blog offline हो जाता था। लगभग मैंने 60 पोस्ट किया जिसके बाद Hostinger के Business Web Hosting plan से blog को upgrade किया।
Business Web Hosting में upgrade करने के बाद हमें काफी कुछ अच्छा देखने को मिला। पहले साइट पर 25000 traffic था जिसके बाद user की संख्या में improvement होने लगी, blog की speed अच्छी हो गई जिसके कारण अच्छी खासी इनकम रोज का बनने लगा।
- blogging kya hai – blog से 1 लाख कैसे कमाते हैं।
- Blogging से पैसे कैसे कमाएं – [ 2 लाख महीने ] 15 तरीके.
- bluehost se hosting kaise kharide [ 45% off ] पुरा प्रोसेस हिंदी में 2022।
- Website kaise banaye [ 2 लाख ]
Hosting Web Hosting की पॉजिटिव बातें –
जैसा कि मैंने ऊपर कहां था, किसी भी product या services में negative aur positive दोनों बात होती है. उसी तरह से Hostinger hosting में कुछ positive बातें भी है जिसे नीचे पढ़ते हैं।
- भारत की सबसे सस्ती होस्टिंग सेवा प्रदान की जाने वाली web hosting company Hostinger हैं।
- 30 Days का money back guarantee देता है. अगर आपको 30 Days में इसकी service अच्छी नहीं लगती है तो आप अपना पैसा वापस ले सकते हैं।
- Hostinger आपको unlimited Free Email देती है जो काफी प्रोफेशनल होती है।
- Hostinger आपकी वेबसाइट को अच्छी तरह से load होने के लिए super fast light speed server प्रदान करती है।
- Hostinger की premium web hosting खरीदने पर, ₹749.00 value का domain name बिल्कुल फ्री में देता है।
- यह आपके site के लिए lifetime SSL certificate बिल्कुल फ्री में देता है।
- Hostinger Web hosting, 99.9% uptime guarantee के साथ देता है।
- Solid uptime and super-fast server response times के साथ साथ Cache manager के साथ Faster loading देती है।
- WordPress या web hosting से संबंधित मदद के लिए ये आपको अच्छी customer support देते हैं।
- Website fast load होने के लिए Click Installer, PHP7 Support, Git Support, Optimized for WordPress, Cutting Edge NGINX Caching, HTTP/2, LiteSpeed Cache प्रदान करती है।
- Hostinger अपने hosting users को website builder का फीचर देता है जिससे वेबसाइट अपनी तरह से डिजाइन किया जा सकता है।
- यह अपने वेब होस्टिंग के साथ-साथ Unlimited features देता है।
- Hostinger support email –
तो यह थे ऊपर Hostinger की कुछ खास बातें हैं। Cloudhindi Hostinger पर Host है. यह एकमात्र ऐसी hosting service देने वाली कंपनी है जो आपको कम कीमत में बहुत ज्यादा features available कराती हैं। मैं आपको recommend करता हूं अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करने जा रहे हैं तो Hostinger के साथ शुरू करें।
अगर आप Hostinger की Hosting कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो हमारे link से आप खरीद सकते हैं जिसकी मदद से आपको 70% से लेकर 75% discount मिलेगी।
Hosting Web Hosting की नेगेटिव बातें –
Hostinger की कुछ नेगेटिव बातें हैं जो कि लगभग सभी होस्टिंग कंपनियों में होती है। चलिए देखते हैं कि वह कौन से नेगेटिव बातें हैं।
- Hostinger अपने ज्यादा price वाले hosting plan में daily backup देता है जो कि ₹ 279/mo शुरू होती है।
- अगर आप कम समय के लिए होस्टिंग खरीदने जा रहे हैं तो यहां high hosting price होगा वहीं अगर आप 2-3 साल के लिए होस्टिंग खरीद रहे हैं तो कम कीमत पड़ेगा।
- Hostinger के domain or Hosting renewal कराते समय थोड़े ज्यादा पैसे लगेंगे जो कि सभी होस्टिंग कंपनी वाले लेते हैं।
- होस्टिंग खरीदने के अलावा अगर आप Hostinger से domain खरीदते हैं तो यह आपको 30 Days money back guarantee नहीं देता है।
तो यह ऊपर मैंने Hostinger के होस्टिंग प्लान के कुछ नहीं ऐसी बातें बताई है जो कि अभी के समय में सभी होस्टिंग कंपनियों में होती है। लेकिन यहां आपको Hostinger के फायदे भी देखनी चाहिए। अगर आप सस्ते में एक अच्छी और reliable hosting buy करना चाहते हैं तो Hostinger best है।
ये भी पढ़ें-
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye – लाखों में कमाए
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज
Hostinger के कौन-कौन से hosting plans है.
अब हम नीचे Hostinger के 3 best web hosting plan के बारे में बात करेंगे जो कि most popular hosting plans है। इसके साथ साथ हम इनके फीचर के बारे में भी बात करेंगे।
Shared Hosting में आपको 3 web hosting plans देखने को मिल जाते हैं जिसे काफी इस्तेमाल किया जाता है। चलिए देखते हैं वो कौन कौन से 3 web hosting है जो काफी popular है।
Single Web Hosting.
Hosting features –
- 1 Website.
- 30 GB SSD Storage.
- ~10 000 Visits Monthly.
- 1 Email Account.
- 100 GB Bandwidth.
- 2 Databases.
- 2 sub domain.
- free SSL.
Premium Web Hosting.
Hosting features –
- 100 Websites
- 100 GB SSD Storage
- ~25 000 Visits Monthly
- Free Domain (₹749.00 value)
- Free Email
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Databases
- Unlimited Free SSL
- 100 Subdomains
Business Web Hosting
Hosting features –
- 100 Websites
- 200 GB SSD Storage
- ~100 000 Visits Monthly
- Free Domain (₹749.00 value)
- Free Email
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Databases
- Unlimited Free SSL
- 100 Subdomains
Premium web hosting में अनलिमिटेड ईमेल बनाने का ऑप्शन मिल जाता है और 100 वेबसाइट host कर सकते हो। मैं आपको बता दूं, अगर आप web hosting खरीद रहे हैं तो लंबे समय के लिए Hosting खरीदें इसमें आपको discount बहुत ज्यादा मिलेगा वहीं अगर आप कम समय के लिए Hosting खरीदेंगे तो आपसे बढ़ा चढ़ाकर पैसा लिया जाएगा।
नीचे link दिया हूं, अगर आप Hosting खरीदना चाहते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नीचे दिए गए link से hosting खरीदते हो तो आपको Up to 75% off Web Hosting मिलेगा बाकी आपकी मर्जी है।
Cloud hosting.
Shared web hosting के बाद आता है cloud hosting, इसमें भी आपको 3 powerfull hosting देखने को मिल जाती है। अगर आपके वेबसाइट पर millions में ट्रैफिक आता है या फिर मजबूत server वाले वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो cloud hosting के 3 hosting plan में से किसी एक को खरीद सकते हैं।
Cloud Startup
Hosting features –
- 300 Websites
- 200 GB SSD Storage
- Free Email
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Databases
- 3 GB RAM
- 2 CPU Cores
- Unlimited Free SSL
- Daily Backups (₹1,380.00 value)
- Free Domain (₹749.00 value)
Cloud Professional
Hosting features –
- 300 Websites
- 250 GB SSD Storage
- Free Email
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Databases
- 6 GB RAM
- 4 CPU Cores
- Unlimited Free SSL
- Daily Backups (₹1,380.00 value)
- Free Domain (₹749.00 value)
Cloud Enterprise
Hosting features –
- 300 Websites
- 300 GB SSD Storage
- Free Email
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Databases
- 12 GB RAM
- 6 CPU Cores
- Unlimited Free SSL
- Daily Backups (₹1,380.00 value)
- Free Domain (₹749.00 value)
WordPress Hosting.
Hostinger की काफी अच्छी web hosting service WordPress Hosting देती है जो निम्नलिखित है।
WordPress Pro
Hosting features –
- 300 Website
- 200 GB SSD Storage
- ~200 000 Visits Monthly
- Free Email
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Databases
Hosting kaise kare – होस्टिंग कैसे खरीदें.
आशा है कि आपने Hostinger के web hosting plan के बारे में अच्छी तरह से जान गए होंगे। नीचे मैं आपको बताता हूं कि कैसे आप Hostinger से web hosting खरीद सकते हो। मैं आपको suggest करूंगा अगर आप Hosting खरीद रहे हैं तो Hostinger के premium plan को जरूर खरीदें इसमें आपको एक free मिलता है जिसका वैल्यू ₹749.00 है।
दोस्तों अगर आप हमारे offer link से hosting खरीद रहे हैं तो हो सकता है आपको Free Domain का option ना मिले लेकिन बहुत कम कीमत में Hosting आपको मिल जाएगा। Free domain कैसे लेना है, वो आप नीचे वीडियो की मदद से जान सकते हो।
Offer link से Hostinger की site open करें –
अगर आप सस्ती कीमत में hosting buy करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिंक का इस्तेमाल कर Up to 75% off Web Hosting खरीद सकते हैं।
अगर आपको hosting खरीदने में हमारी मदद चाहिए तो आप हमें सोशल मीडिया पर संपर्क कर सकते हैं मैं आपकी पूरी कोशिश करूंगा।
Link पर Click करने के बाद एक new page open होगा जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
आपको पहले नंबर पर claim deal का option दिखाई देगा. यहा Hostinger का premium plan पहले से दिखाई देगा। थोड़ा सा नीचे scroll करना है जहां web hosting Choose करने का option देखने को मिल जाता है. Left right swipe करने पर Shared Hosting के तीनों plans को देख सकते हैं। Hosting plan select करें.
Add to Cart करें.
Add to Cart पर क्लिक करने के बाद एक new page open होगा जहां आपसे पूछा जाएगा कि आप कितने दिनों के लिए Hosting service लेना चाहते हैं। मैं आपको suggest करता हूं, 48 month के लिए Hosting buy करें जिसमें 3 month Free hosting इस्तेमाल करने का option रहता है।
इसके साथ-साथ 48 month का लेने के बाद hosting की कीमत बहुत कम पड़ेगी और एक top level domain फ्री में मिलेंगा।
Account बनाएं.
होस्टिंग सेवा चुनने के बाद अब आपको अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा। उसी पेज में नीचे आपको फेसबुक और गूगल अकाउंट के जरिए अकाउंट बनाने का option मिल जाता है आप direct account बना सकते हैं।
Payment details डालें.
अकाउंट बनाने के बाद अब आपसे Payment information मांगी जाएगी। यहां पर payment pay करने का बहुत सारा option मिल जाता है जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
Payment options चुनने के बाद payment को पूरा करें जिसके बाद आपका hosting खरीदा चला जाएगा। जो आपने होस्टिंग खरीदा है वह hostinger खाते में दिखाई देगा।
Website setup करें.
होस्टिंग सेवा खरीदने के बाद अब होस्टिंग को वर्डप्रेस पर सेट करना होता है आप नीचे का वीडियो देखकर आसानी से सेट कर सकते हैं।।
पैसे कमाएं से जुड़े पोस्ट पढ़ें –
- आनलाइन पैसे कैसे कमाएं.
- गांव में पैसे कैसे कमाएं.
- गूगल से पैसे कैसे कमाए.
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं.
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं.
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं.
- धनी ऐप से पैसे कैसे कमाएं.
- Whatsapp से पैसे कैसे कमाएं.
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए.
- Winzo से पैसे कैसे कमाएं.
- पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमाए.
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए.
निष्कर्ष –
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई होगी और हमारा यह लेख Hosting hosting reviews in hindi, Hostinger se Hosting kaise kharide, Hosting kaise kharide आपको पसंद आई होगी अगर आपका कोई सवाल होगा तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
आपको बता दें कि मैंने इस आर्टिकल में offer लिंक दिया है अगर आप हमारे लिंक से hosting buy करते हैं तो 75% ऑफ होस्टिंग मिलेगा ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर सवाल जवाब कर सकते हैं।