नमस्ते दोस्तों आज के इस blog post में हम बात करने वाले हैं की ,, Blog se paise kaise kamaye, blogging se paise kaise kamaye, हमें लगता है कि आपने पहले कभी Blogging के बारे में सुना है इसलिए आप जानना चाहते हैं कि blogger, blogging से पैसे कैसे कमाते हैं. तो अगर आप जानना चाहते हैं कि blog से पैसे कैसे कमाए तो पोस्ट पूरा पढ़ें क्योंकि आज का पोस्ट काफी intresting and informational होने वाला है आपके लिए.
दोस्तों blog के जरिए एक blogger कोई भी जानकारी लिखकर अपने ब्लॉग पर डालता और उस blog post को पढ़ने के लिए लोग आते हैं और जो लोग आते हैं उनके site पर उन्हीं लोगों से उनकी कमाई होती है. आज के समय में internet पर आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जहां पर रोज ढेर सारे content publis किया जाता है.
तो अगर आप जानना चाहते हैं कि वह कौन कौन से ऐसे तरीके हैं जिनसे ब्लॉगर blog से लाखों रुपए महीने कमाता है या फिर अगर आपने कोई ब्लॉग बनाया है या फिर आगे बनाने वाले हैं तो आप जानने के लिए उत्सुक होंगे कि Blogging se paise kaise kamaye 2023. इसलिए आज के इस पोस्ट को मैंने बड़ी फुर्सत में लिखा है और blog से लोग पैसे कमाते हैं वह वह तरीके इस post में आज मैंने बताएं.
इस पोस्ट में सभी informational को मैं cover करने वाला हूं यानी कि बारी-बारी से बताने वाला हूं, इसलिए पोस्ट को अच्छे ढंग से पढ़ें.
Blogging कैसे काम करता है.
एक ऐसा जरिया है जहां पर हमें एक website बनाने होती है और वेबसाइट बनाने के लिए हमें Domain और Hosting की जरूरत पड़ती है. डोमेन और होस्टिंग की मदद से एक वेबसाइट बनाने के बाद उस पर काम करना होता है और किसी भी अपनी पसंद की Topic को लेकर उस पर Content Writing करना शुरू कर देते हैं.
हमारे द्वारा लिखे हुए Post को एक URL के जरिए लोग पढ़ते हैं और जब लोग उस पर आते हैं तो हमारे Site पर ads लगे होते हैं और ads के साथ साथ बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके जुड़े होते हैं और जब ऑडियंस अपनी जरूरत के अनुसार हमारी site से कुछ लेता है या फिर कुछ चीजों पर क्लिक करता है तो उनके बदले में हमें पैसे मिलता है.
ब्लॉगिंग करने के लिए आपको दो Platform मिलते हैं अब आपकी मर्जी है कि आप किस पर करना चाहते हैं blogging, पहला तो आपको एक Free वाला blog बनाने का ऑप्शन मिल जाता है जहां पर आप फ्री में blog बनाकर कंटेंट बना सकते हो और उस पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते हो.
दूसरा है वर्डप्रेस अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे हैं तो आप WordPress पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं. वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको डोमेन एंड होस्टिंग की जरूरत पड़ती है और इसी में आपको इन्वेस्टमेंट करनी होगी शुरुआत में आपको 3 हजार के करीब में blog बनाने में खर्च आ सकता है.
अगर आप ब्लॉक वेबसाइट बनाना नहीं जानते हो तो इस पर मैंने पहले ही आर्टिकल लिख रखा है की ,,वेबसाइट कैसे बनाएं,, और दूसरा आर्टिकल भी मैंने blogging से रिलेटेड ही लिखा है जोकि है ,,ब्लॉगिंग क्या है,, आप इन दोनों आर्टिकल को पढ़कर ब्लॉगिंग के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं और एक नई नई साइट बना सकते हैं.
आज के समय में मैं देख रहा हूं कि इंटरनेट पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो की Video Vlog बनाते हैं.इसके जरिए भी लोग काफी ज्यादा कमाई कर रहे हैं लेकिन internet पर बहुत से लोगों को देखा है कि Video Vlog को blogging कहने लगे जो कि इसका सही नाम नहीं है.
मैं उन लोगों को बता दूं हम लोग को एक post लिखने के लिए काफी रिसर्च करनी होती है और रिसर्च करने के बाद उस post को पूरी details में लिखनी होती है और हर एक एक जानकारी साफ-साफ देनी होती है.
जब हम पूरी post को complete कर देते हैं तब उसे पब्लिश करते हैं और जब हम पब्लिक करते हैं तो उसके बाद का काम रहता है कि उसे गूगल में रैंक कराना तो भाई इतना काम करने में हालत खराब हो जाती. जो लोग Video Vlog को ब्लॉगिंग कहते हैं कृपया उसे ब्लॉगिंग ना कहें. ऐसी बातों से हम ब्लॉगर लोगों को दुख होता है Yaar.
खैर छोड़ो अभी हम बात करने वाले हैं कि हमें ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए हमारी blog/website की क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए जिससे कि हम लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं.
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए blog की योग्यताएं.
जब हम किसी job में join होना चाहते हैं या फिर वह selection लेता है तो वह job company हमारे अंदर कुछ eligibility देखती है जिनके बाद हमें job देती है ठीक उसी प्रकार से अगर आप blog से लाखों रुपए महीने कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपके blogging में ठीक-ठाक योग्यताएं यानी कि knowledge होना चाहिए तभी आपको blog से पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल सकते हैं.
यहां मैं नीचे अपने experience के हिसाब से जितना मैंने आज तक blogging field में अनुभव किया है उसके हिसाब से बताऊंगा कि blog से पैसे कमाने के लिए, एक blog की योग्यताएं क्या-क्या होनी चाहिए. तो चलिए पढ़ते हैं.
- blog से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक साइट होना जरूरी है.
- आपका blog का डिजाइन काफी शानदार होना चाहिए यानी कि यूजर फ्रेंडली होना चाहिए ताकि आने वाले यूजर को कोई भी कंटेंट समझने में आसान लगे.
- blogging से लाखों रुपए कमाने के लिए, ब्लॉगिंग को एडवांस तरीके से करना होगा.
- ब्लॉगिंग को एडवांस तरीके से करने के लिए आप इसे वर्डप्रेस पर साइट बनाकर वहां पर काम कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारे option दिए जाते हैं.
- वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको domain और hosting खरीदनी होगी और इन दोनों को एक दूसरे से कनेक्ट करना होगा. टोटल खर्च चार हजार के करीब में लगेगा. अगर आप खुद से वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट पढ़े ,,वेबसाइट कैसे बनाएं.
- ब्लॉगिंग के जरिए महीने में पैसे कमाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना होगा.
- गूगल ऐडसेंस तभी अप्रूव करता है जब आपकी साइट उसके नियम और शर्तों के अनुसार बनाई गई हो. इसके बारे में हम नीचे बात करेंगे.
- कमाए हुए पैसे को ट्रांसफर करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना आवश्यक है.
दोस्तों अगर आपके पास पहले से blog है और उस पर google adsense नहीं मिल रहा है और आप सोच रहे हैं कि AdSense approval क्यों नहीं मिल रहा है तो उसका कुछ कारन नीचे बता देता हूं.
हो सकता है कि आप जो content बना रहे हो वह google adsense की नजरों में quality नहीं होता हो तो कोशिश करें कि आप जो भी content बना रहे हैं वह बिल्कुल original होना चाहिए यानी कि अपने से लिखा होना चाहिए.
दूसरी बात, आपका blog का design अच्छा होना चाहिए. आपके site में menu होना चाहिए. Social media follow बटन होना चाहिए. आपकी site में अब About us, Contact us, disclaimer, terms and conditions जैसे Important Page होना जरूरी है.
अगर यह सभी चीजें आपके website में मौजूद तो आप बहुत ही आसानी से google adsense का approval ले सकते हैं. अभी के समय में मैं ज्यादातर देख रहा हूं कि नए blogger जो की blog बनाए हैं और वह गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो उन्हें low velu content प्रॉब्लम आता है।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है और जितना भी मैंने बताया वह सभी important page’s आपके blog में मौजूद है तभी approval नहीं मिल रहा है तो आप हमें contact कर सकते हैं इसमें मैं आपकी सहायता कर सकता हूं.
अब आते हैं मेन मुद्दे की बात पर कि वह ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जिनके जरिए हम लोगों से लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं.
Blog से पैसे कैसे कमाए.
दोस्तों blog के जरिए ऐसे बहुत से आदमी है जो कि घर बैठे content बनाते हैं और उसे google पर publish करते हैं और google उन्हें लाखों या फिर हजारों में traffic देता है. उनकी मदद से वह लोग महीने में लाखों रुपए की इनकम जनरेट कर लेती है.
यह लाखों का इनकम एक ही तरीके से जनरेट नहीं होता है इतने पैसे कमाने के लिए हमें बहुत से तरीकों को अपने blog पर apply करना होता है तब जाकर इतना सारा पैसा महीने में बन पाता है.
अभी हम नीचे आपको बताएंगे कि आप भी ऐसे कौन-कौन से तरीके को अपने blog पर apply करके लाखों में इनकम बना सकते हो महीने की. दोस्तों अगर आपने हाल फिलहाल में ही blogging शुरू की है और आपके site पर traffic बिल्कुल भी नहीं आ रहा है तो जल्दबाजी में blog को ना छोड़े, क्योंकि इसमें समय लगता है और जब आपका traffic आने लग जाएगा तब तो बहुत अच्छा होगा.
Blogging में एक बात तो है आप जितना ज्यादा traffic लाओगे, वह भी google के जरिया तो आपको कमाई भी बहुत होगी. तो आप ध्यान दें कि, अपने blog का ट्रैफिक बनाएं और अच्छी तरह से काम करें. आज का समय internet का है और internet के जमाने में लोग blogging को भी अपना career चुन लिया है और इससे वह जिंदगी भर पैसे कमा सकता है.
जो लोग blogging को अपना career बनाना चाहते हैं तो उन लोगों को मैं बता दूं कि जब भी आप blogging करें तो पैसे कमाने का स्रोत एक नहीं रखें बल्कि अनेकों स्रोत रखें क्योंकि आप तो इसी पर निर्भर होने वाले हैं तो जब आपके multiple income source होंगे तो आपको कभी भी पैसे की कमी महसूस नहीं होगी।
अगर आगे जाकर एक या दो तरीके में कुछ हो भी जाता है तो भी आपको पैसे आएंगे तो अभी फिलहाल में हम यही बात करेंगे कि वह कौन-कौन से multiple तरीके हैं जिनको हम अपने Blog पर apply करके लाखों में कमा सकते हैं.
अभी जो हमको जितने भी तरीके मालूम है और जो जो तरीके से लोग पैसे कमा रहे हैं असली में उन सभी तरीकों को मैं आपके सामने विस्तार से बताने वाला हूं तो हर एक एक पॉइंट को ध्यान से पढ़ें.
ये भी पढ़ें-
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ]
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ]
1. Ads से blog से पैसे कमाए.
अभी के समय में हमारे भारत में हमें लगता है कि 50% से ज्यादा लोग ब्लॉगिंग करना शुरू कर दी हैं और वह लोग जल्दी पैसे कमाने के लिए ads का सहारा लेता है. अभी market में आपको बहुत सारे advertisement company देखने को मिल जाएगी जहां पर आप अपने blog का अप्रूवल लेकर उसका ads चला सकते हो.
अभी के समय में सबसे ज्यादा popular और सबसे ज्यादा पैसे देने वाली ads network जो है उसका नाम है google adsense. जितने भी market में ads network है उन सभी ads network से ज्यादा google adsense अपने publisher को पैसे देती है. हर नए blogger की पहली पसंद है पैसे कमाने का google adsense.
गूगल ऐडसेंस के नाम से ही पता चलता है कि यह गूगल का खुद का product बनाया हुआ है जिसके कारण लोग इससे काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं. आपको विश्वास नहीं होगा इस ad network के जरिए लोग लाखों की कमाई करते हैं.
अब आपको लगता होगा कि ज्यादा से ज्यादा एक लाख, ₹200000 महीने कमाता होगा, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो गूगल ऐडसेंस की मदद से महीने में 10 से 1200000 कमा रहे हैं.
गूगल ऐडसेंस किसी भी blog को approval तब देता है जब उस site का content, गूगल ऐडसेंस के policy के अनुसार बना हुआ हो. Blogger अपने site पर गूगल ऐडसेंस का approval लेकर उस पर ads लगाते हैं. और महीने में dollar कमाते हैं अगर आप भी डॉलर कमाना चाहते हैं, website बनाना चाहते हैं तो हमारा यह पोस्ट जल्दी से जल्दी पढ़ें की website kaise banaye.
गूगल ऐडसेंस का approval लेने के लिए और इस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप blogger.com पर जाएं और वहां पर blog बनाएं. blogger.com आपको मुफ्त में ब्लॉक बनाने का ऑप्शन देता है यह ऑफिशियल domain, blogspot.com लाइफ टाइम के लिए बिल्कुल फ्री में आपको देता है. ब्लॉगर पर blog बनाने के बाद आपको उसे अच्छी तरह से डिजाइन कर लेना है.
उसके बाद उस पर 20 से 25 post publish करें उसके साथ साथ जितने भी जरूरी page होते हैं वह बनाएं. उसके बाद google adsense के लिए apply करें. हम आपको बता दें आप किसी भी site पर ऐडसेंस अप्रूवल लो तो उस blog पर कम से कम 200 से ज्यादा traffic होनी चाहिए.
Google Adsense approval उसी blog को देता है जिस blog पर traffic आता हो. अगर traffic नहीं भी आता हो तो भी आपका blog ऐडसेंस अप्रूवल भी गया तो भी कमाई नहीं होगा. इसलिए AdSense apply करने से पहले अपने blog पर traffic लाएं क्योंकि बाद में जब आप ads लगाएंगे तब आपका blog का loading speed slow हो जाएगा और slow होने के बाद आपका blog rank नहीं कर पाएगा जिसके कारण ट्रैफिक नहीं मिल पाएगा.
अभी हमारे blog के बीच-बीच में आपको कहीं ना कहीं छोटे-छोटे और प्रोफेशनल तरीके से बने हुए फोटो दिखाई देते होंगे वह फोटो गूगल ऐडसेंस का ads है और उसी को हम गूगल ऐडसेंस कहते हैं.
मेरे बताए गए बातों को आप ध्यान में रखकर blog को बनाकर खुद पर कंटेंट डालते हो और ट्रैफिक लाते हो तो आप बहुत ही जल्द blog से हजारों रुपए महीने कमा सकते हो.
यहां तक मैंने बता दिया कि ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या जरूरी है. अब हम आपको नीचे बताएंगे कि आप खुद से ऐडसेंस के लिए apply कर सकते हो और approval ले सकते हो.
ऐडसेंस अकाउंट बनाएं.
- सबसे पहले अपने डिवाइस में browser ओपन करें और वहां सर्च करें ,, google adsense,,
- यह search करने के बाद आपके सामने बहुत सारे result आ जाएंगे लेकिन आपको गूगल ऐडसेंस के वेबसाइट को ओपन करना है
- ऐडसेंस के official वेबसाइट पर जाने के बाद वहां पर एक get started का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.
- क्लिक करते हैं आपसे जीमेल के द्वारा login करने के लिए बोला जाएगा तो login कर ले.
- उसके बाद आपका जो साइट है जो domain name है उसका मेन URL वहां पर दर्ज करना है और नीचे कुछ बेसिक इनफार्मेशन को सही-सही फील कर देना है.
- सभी चीजों को करने के बाद submit बटन पर क्लिक कर दें.
इन सभी process को ठीक ढंग से follow करने के बाद आपका blog गूगल ऐडसेंस टीम के पास review के लिए चला जाएगा. अब वह आपके site को चेक करेगा, blog को चेक करेगा कि उसके policy के अनुसार इस पर कंटेंट मौजूद है कि नहीं! फिर उसके बाद आपको कुछ सप्ताह बाद एक email भेजेगा जिसमें हो सकता है कि वह आपको approve भी कर दें और reject भी कर दें, तो यह इंफॉर्मेशन आपको ईमेल के जरिए गूगल ऐडसेंस टीम दे देगी.
blog पर approval मिलने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस ads लगाने का परमिशन दे देता है और उसे ads को जब आप अपने blog में लगाओगे कोई भी यूजर आएगा. अगर उसे ads पसंद आता है उस पर क्लिक करता है तो उसके आपको dollar बनेंगे. और गूगल ऐडसेंस का नियम है कि जब आपके ऐडसेंस अकाउंट में $100 हो जाएंगे तब वह आपको payout देता है और यह डॉलर आपको आपके बैंक में इंडियन करेंसी के रूप में दे दिया जाता है.
इस तरीके के जरिए आप अपने blog से लाखों में कमा सकते हो हजारों में कमा सकते हो.
2. Ezoic से 2x, ब्लॉग से पैसे कमाए.
दोस्तों जिन लोगों को Blog है और वह लोग Blog से ज्यादा कमाई नहीं कर पा रहे हैं. गूगल ऐडसेंस के जरिए तो उन लोगों के लिए Ezoic काफी अच्छा ऑप्शन होता है. Ezoic AD Network आपके गूगल ऐडसेंस के Earning को डबल बना देता है. यानी कि आप इसकी मदद से गूगल ऐडसेंस में डॉलर ज्यादा कमा सकते हो.
ऊपर मैंने गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के Term and condition बताया था ठीक उसी प्रकार इसका भी Term and condition है. इसका भी आपको अप्रूवल लेना होगा जिस प्रकार से Google AdSense का अप्रूवल आपने लिया है उसी प्रकार से आपको इसका भी अप्रूवल लेना होगा और Ezoic का Approval लेना आसान बात नहीं है.
Ezoic AD Network अप्रूवल आपको तभी देगा जब आपके blog पर गूगल ऐडसेंस का Approval पहले से ही मिला होगा क्योंकि यह आपके गूगल ऐडसेंस के जरिए अपने blog पर काम करेगा. आपको बता दूं, google adsense का partner अभी Ezoic है इसलिए यह दोनों एक साथ मिलकर आपकी site पर काम करेंगे जिसके बाद आपका जो कमाई होगा वह डबल हो जाएगा.
आप लोगों को कुछ खास बात बता दूं, जब आपके ब्लॉग पर traffic होगा तभी आप को Ezoic की मदद से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हो. अगर आपके ब्लॉग पर भारत से traffic आता है तो आपको आपके ब्लॉग से कमाई नहीं होगी वहीं अगर आपके ब्लॉग पर अमेरिका जैसे देशों से ट्रैफिक आता है तो आप 1 दिन में बहुत ही ज्यादा कमा सकते हो.
Ezoic को आपको अपने ऐडसेंस अकाउंट से connect करना होगा जब यह दोनों connect हो जाएंगे तब आपकी साइट पर अच्छी तरह से काम करने लग जाएगा. इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसके official वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको एक sine up बटन देखने को मिलेगा.
Sine up button पर click करने के बाद आपको कुछ basic information डालनी होगी. सही-सही सब information डालने के बाद आप ही join के लिए अपने ब्लॉग को अप्लाई कर सकते हैं और आपको अप्रूवल मिलने के बाद आप ही Ezoic के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं एवं आगे जाकर आप अपने ऐडसेंस पैसे को दोगुने पैसे में कमा सकते हो Ezoic की मदद से.
ये भी पढ़ें-
3. Affiliate marketing से blogging से पैसे कमाए.
अगर आपने blogging start कर दी है तो आपने affiliate marketing के बारे में तो जरूर सुना होगा. किस काम में बहुत ही ज्यादा पैसा होता है इसमें आप जितनी ज्यादा मेहनत करोगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा बनेगा बस इस काम में आपके पास ग्राहक लाने का हुनर होना चाहिए.
आज के समय में बहुत से लोग हैं जो कि अपने blog के मदद से affiliate marketing करते हैं और एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से लाखों रुपए महीने कमाते हैं. अभी कुछ दिन पहले मैंने एक यूट्यूब पर वीडियो देखा था,
जिसमें एक उमर कुरेशी नाम का लड़का, hosting और domain selling का affiliate अपने blog के जरिए करता था. वह बंदा महीने में 2 – 2.50 लाख रुपए कमा लेता था. आप भी उसका वीडियो देख सकते हैं यूट्यूब पर ,,सतीश K वीडियो,, यूट्यूब चैनल पर.
दोस्तों आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए लाखों में कमा सकते हैं. और affiliate marketing को आप अपने तरीके से कर सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग में बहुत से product आते हैं बस उसको आपको किसी भी माध्यम से sell करना होता है जब आप उसे सेल करने लग जाते हो तब आपको वहां से commission दिया जाता है.
बहुत से लोग सोचते हैं कि हम blog से सिर्फ गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप blogging से काफी ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग भी करना शुरू कर दे. आप किसी भी category से related, ब्लॉगिंग जब शुरू करोगे तो उसमें आपको बहुत सारे affiliate marketing कंपनी देखने को मिल जाएगी.
अभी सबसे ज्यादा फेमस affiliate program है तो वह प्रोग्राम है, Amazon affiliate program, हम लोगों को मालूम है कि Amazon दुनिया का नंबर वन shopping कंपनी है और इसकी मदद से दुनियाभर के लोग shopping करते हैं. इसके साइट पर आपको बहुत से प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं.
अमेजन अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा बिकने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम का एक opti दिया है जिसमें आप जुड़ कर उनके प्रोडक्ट को sell करके हजारों रुपए महीने कमा सकते हैं. amazon के affiliate program से पैसे कमाने के लिए आप इसके प्रोडक्ट का रिव्यू अपने ब्लॉग पर लिख सकते हैं और review के साथ-साथ कुछ प्रोडक्ट का affiliate लिंक भी लगा सकते हैं इससे होगा कि कि कोई भी यूज़र आपके लिंक से खरीदेगा तो उसका डायरेक्ट कमीशन आपको मिलेगा.
अभी के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत सारे कंपनी मिल जाएंगे जो कि Affiliate program में जुड़ने का मौका आपको देता है. आप उसमें join कर उनके प्रोडक्ट को selling करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. आपको एफिलिएट प्रोग्राम में join हो जाना है एवं जिस कैटागरी से related blog है उसी प्रकार का link अपने blog में लगा सकते हैं.
आपको link वहां लगाना है जहां पर यूजर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करते हैं. अभी मैं आपको नीचे बताने वाला हूं कि आप ब्लॉगिंग फील्ड में ऐसे कौन-कौन से niche है जिनके जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपए कमा सकते हैं तो चलिए देखते हैं.
Sell E-commerce Product.
जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप कितनी कंपनी के affiliate program में join होकर काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. आप Amazon और Flipkart के बारे में तो जरूर सुना होगा यह दोनों company shopping कंपनी है. इस platform पर आपको बहुत प्रोडक्ट देखने को मिल जाएंगे.
आपको करना यह है कि एक blog बना लेना है जो कि इसी से related होगा. आप direct affiliate में jion होकर उसके जितने भी प्रोडक्ट है उसके बारे में अपने ब्लॉग पर लिख सकते हैं यानी कि किसी भी प्रोडक्ट का आपको अपने ब्लॉग पर रिव्यू लिखना है और उसके साथ-साथ वहां पर लिंक लगा देना है.
कोई भी यूज़र आपके blog पर आएगा और उस affiliate लिंक के जरिए कोई भी सामान खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको दिया जाएगा. उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं.
अगर आप ब्लॉगिंग में affiliate मार्केटिंग के जरिए पैसा कमाना चाहते हो तो आप अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट के है affiliate में ज्वाइन होकर उनके प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं. शुरुआत में आपको कमाई कुछ भी नहीं होगी क्योंकि आपके पास audience नहीं आएगा इसलिए सबर रखें ठीक ढंग से काम करते हैं.
Sell Domain and Hosting.
अभी के समय में लोग internet पर रोज हजारों लाखों लोग blog बनाते हैं और बहुत से लोग ऐसे हैं जो जानना चाहते हैं कि वेबसाइट कैसे बनाएं या फिर मैं वेबसाइट बनाने के लिए कौन सा hosting provider सही रहेगा तो अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप एक blog इसी category पर बना सकते हैं.
जहां पर आप बता सकते हैं कि कौन सा hosting अच्छा होता है, कौन सा domain अच्छा होता है और इन सभी चीजों के review आपको बहुत ही शानदार तरीके से लिखना है और अंत में उसी पोस्ट में आपको होस्टिंग का एफिलिएट link लगा देना है. अगर आप blogging करते हो तो पवन अग्रवाल का नाम तो जरूर सुना होगा. इनका चैनल यूट्यूब पर है और यह hosting sell करके, हमें लगता है लगभग अभी तक में यह 10000000 रुपए कमा लिया होगा.
ऐसे बहुत सारे लोग आपको internet पर देखने को मिल जाएंगे जो कि ब्लॉगिंग के साथ-साथ है affiliate marketing करते हैं और काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं. अगर आप इस टॉपिक से रिलेटेड blog बनाएंगे और ऐडसेंस अप्रूवल लेंगे तो cpc भी आपको बहुत ज्यादा मिलेगा और डोमेन एवं होस्टिंग का sell होने का भी चांस ज्यादा रहेगा.
अगर आप अभी सोच रहे हैं कि blog se paise kaise kamaye तो यह वही तरीका आपके लिए अच्छा हो सकता है आप डोमेन और होस्टिंग का affiliate program join कर कर, इनके प्रोडक्ट को sell करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Sell software.
आजकल market में software का demand काफी ज्यादा बढ़ गया है. लोग इंटरनेट पर नए नए software सोचते हैं या तो video editing के लिए या फिर कोई file को edit करने के लिए. तो ऐसे में अगर आप नए नए software के बारे में reviews लिखेंगे तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा पाएगा क्योंकि इसमें commission आपको बहुत ही तगड़ा मिलेगा.
इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर आप सॉफ्टवेयर सेल करने का affiliate program में join कर उनके प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते हैं. अगर आप software selling का affiliate join करते हो तो इसमें आपको बहुत ही ज्यादा commission दिया जाता है.
मैंने देखा है कि बाकी है affiliate program में आपको 15 से 20 परसेंट का कमीशन दिया जाता है लेकिन वहीं अगर आप सॉफ्टवेयर से रिलेटेड affiliate में join करते हैं और इनके प्रोडक्ट को सेल करते हो तो आपको 80 से 90% का कमीशन दिया जाता है तो आप सोच सकते कितनी अच्छी बात है और कितना फायदा देने वाला काम है.
Health and Fitness.
अभी के समय में लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए काफी कुछ करते हैं और बहुत से फल फूल खाते हैं इसके साथ-साथ कुछ ऐसी दवाइयां भी आती हैं जिनके जरिए शरीर control में रहता है एवं body भी अच्छी बनी रहती है. लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं ,बॉडी को फिट रखने के तरीके, अगर आप इस से related blog वेबसाइट बनाते हो तो आप इसमें काफी ज्यादा कमा सकते हो.
इसमें आपको काफी ज्यादा प्रोडक्ट देखने मिल जाते हैं आप किसी भी हेल्थ एंड फिटनेस से रिलेटेड वेबसाइट में जाकर वहां पर उसके affiliate में ज्वाइन होकर उनके प्रोडक्ट sell करके काफी ज्यादा इनकम कर सकते हो.
तो अगर आप blog से पैसे या फिर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए खोज रहे हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग करें और मेरे द्वारा बताए गए केटेगरी से ब्लॉक बनाएं और प्रोडक्ट सेल करें.
4. Sponsored post से ब्लॉगिंग से पैसे कमाए.
आपने sponsored का नाम तो जरूर सुना होगा. स्पॉन्सर का मतलब ,,अतिथि पोस्ट,, होता है. अक्सर आपने यूट्यूब या फिर other platfom पर इसका नाम सुना होगा. इसमें होता यह है कि आपके पास अगर कोई यूट्यूब चैनल या फिर कोई ब्लॉग वेबसाइट है वह काफी अच्छा चल रहा है. उस पर काफी ज्यादा view आते हैं तो आपके पास स्पॉन्सर्ड पोस्ट आते हैं.
Sponsored post में आपको कोई भी कंपनी ऐसी website आपसे contact करती है और कांटेक्ट आपसे तभी करती है जब उसे लगता है कि आप उनके लिए कुछ काम कर सकते हो तभी वह आपसे contact करता है और जब वह आपको कांटेक्ट करेगा तब वह अपने प्रोडक्ट या फिर कंपनी का प्रचार करने के लिए आपको बोलेगा और उसके बदले में आपको वह अच्छी खासी रकम देते हैं.
मान लीजिए कि आपका ब्लॉग मेक मनी से related ब्लॉग है और उस पर आपने पोस्ट डाला है पैसे कमाने वाला है और यह पोस्ट गूगल में RANK गया है. अब जो मार्केट में नए एप्लीकेशन आए हैं पैसे कमाने वाले, लोग अपने एप्लीकेशन का प्रचार करेंगे इसके लिए वह आपसे कांटेक्ट करेगा क्योंकि आपका पोस्ट बहुत ही बेहतरीन और google में rank कर गया है.
अब वह एप्लीकेशन के founder आपसे बोलेगा कि इस पोस्ट में आप हमारे एप्लीकेशन का भी information दो और इसके बदले में मैं आपको पैसे दूंगा तो जब आप उसके एप्लीकेशन के बारे में उस पोस्ट में लिखोगे और उसे publish कर दोगे तो इसके बदले में वह एप्लीकेशन वाले आपको $50 से लेकर $100 तक दे सकता है यानी कि आप एक बार में ही ₹8000 तक कमा सकते हो.
अब बहुत से new blogger है जो कि सोचते हैं कि हम अपने ब्लॉग पर Sponsored offer कैसे ला सकते हैं ? नए blogger sponsor offer लाने के लिए आपके blog का डिजाइन अच्छा होना चाहिए. Blog पर मौजूद कंटेंट काफी बेहतरीन होना चाहिए और लोगों के लिए काफी जानकारी भरा पोस्ट होना चाहिए।
उसके साथ साथ आपके blog में contact us का पेज होना चाहिए. जब के ब्लॉग में contact us का पेज रहेगा तो, कोई भी कंपनी या फिर एप्लीकेशन Owner आपसे कांटेक्ट करने की कोशिश करेगा तो इस पेज की मदद से आप से तुरंत कांटेक्ट कर लेगा. इस तरीके से आप अपने ब्लॉग पर काफी ज्यादा स्पॉन्सर offer ला सकते हो.
इंटरनेट पर आपको बहुत से paid sponsored ship देने वाली वेबसाइट मिल जाएगी. लेकिन कुछ साइट ऐसी भी हैं जो कि फिलहाल में बंद हो चुकी है। मैं अभी flyout .io की बात कर रहा हूं यह blogger लोगों के लिए काफी अच्छा साइट था। यहां पर बस आपको जाना है और account create करना है।
फिर अपनी वेबसाइट के information डालनी है और आपको यह वेबसाइट html code देगा, उस code को आप अपने वेबसाइट head tag में paste कर देना है। इतना करने के बाद flyout की टीम आपकी वेबसाइट की समीक्षा करेगी और अगर आप की वेबसाइट उनके मुताबिक बनाया गया है और उन पर उनके मुताबिक कंटेंट बनाया गया है तो आपको वह जरूर approved कर देगा.
एक बार अप्रूवल मिलने के बाद यह साइट आपको खुद ब खुद sponsored post offer करने लग जाएगा. यह वेबसाइट जो आपको स्पॉन्सर पोस्ट देगी उस पर क्लिक करना होगा और वह एक नए पेज में खुलेगा और उस पेज में मौजूद कंटेंट को आपको copy करना होगा फिर उसे अपने ब्लॉग वेबसाइट में पब्लिश कर देना होगा. पब्लिश कर देने के बाद, जो पोस्ट आपने पब्लिक की है उसका लिंक आपको flyout में सबमिट करना है।
सबमिट करने के बाद उसके जितने भी पैसे बनेंगे वह आपको तुरंत दे देंगे. यह वेबसाइट $100 होने पर आपको payout देती है और यह payout, PayPal अकाउंट में ही देता है।
Flyout जैसे वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग वेबसाइट पर कम से कम 5 से 6000 का ट्रैफिक पर दिन आना चाहिए. और आपकी वेबसाइट पर जो भी कंटेंट है वह लोगों के लिए काफी मददगार होना चाहिए और सही सही जानकारी भरा पोस्ट होना चाहिए. अगर यह सब सही है तो आपको बहुत जल्द ही अप्रूवल दे देगा।
एक खास बात मैं बता दूं कि इस वेबसाइट पर आप किसी भी sponsored post का कीमत आप खुद set कर सकते हैं कि आप कितना उस sponsored post को करने के लेंगे, यानी कि आप अपने तरीके से पैसे को set कर सकते हो।
पर एक दुख की बात यह है कि अभी यह site खुल नहीं रही है और हमें लगता है कि उस site में कुछ गड़बड़ी हुई होगी जिसके कारण या अभी बंद पड़ी हुई है. आपको इंटरनेट पर और भी बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जहां से आप पैड स्पॉन्सरशिप के लिए blog को सबमिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ]
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ]
- नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें.
- धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए .
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
5. Backlink sell करके blog से पैसे कमाए.
अगर आप blog पर अच्छी तरह से यानी कि ढंग से काम कर रहे हो तो आपके blog पर बहुत सारा ट्रैफिक आता होगा इसके साथ-साथ अगर आपका ब्लॉग 1 या 1.5 साल पुराना हो गया हो तो इसका DA PA जरूर अच्छा होगा. DA का मतलब domain authority होता है और PA का मतलब page authority होता है।
तो अगर आपकी ब्लॉक की DA PA अच्छी है तो आप backlink को बेचकर के blog से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। जब आप की blog की DA, PA अच्छी होगी तो backlink खरीदने वाले व्यक्ति आपसे खुद ब खुद संपर्क करेगी। और एक जरूरी बात आपके ब्लॉग में about और contact का page होना बहुत जरूरी है।
आज के समय में हर field में compitition है और हर एक फील्ड में आपको एक से बढ़कर एक व्यक्ति देखने को मिल जाएंगे. ऐसे ही blogging का field है। आज से 5 साल पहले ब्लॉगिंग में लोग ज्यादा मेहनत नहीं करते थे बस थोड़े बहुत मेहनत करते थे और बहुत ज्यादा ट्रैफिक लाया करता था। लेकिन आज के समय में ब्लॉगिंग फील्ड में बहुत ही ज्यादा compitition है।
आप कितना ही अच्छा article क्यों न लिख लो इस article को गूगल के पहले नंबर पर लाने के लिए आपको backlink की आवश्यकता पड़ सकती है। अब आप सोचते होंगे कि ब्लॉग पोस्ट को बैकलिंक्स से क्या लेना देना है? जिस ब्लॉग पोस्ट को अलग-अलग साइट बार-बार पढ़ने के लिए recommend करती है उसी पोस्ट को गूगल पहले नंबर पर दिखाती है।
और जब आपके ब्लॉग पोस्ट का डोमेन अथॉरिटी और page authority अच्छी होगी तो गूगल उसे जरूर पहले नंबर पर दिखाएगा। ब्लॉगर लोग इसीलिए backlink खरीदा करते हैं. बहुत से ब्लागर हैं जो कि सिर्फ बैटरी को बेचकर काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं।
जब आपके साइट पर backlink खरीदने के लिए कोई कांटेक्ट करेगा तो उस backlink का कीमत आप खुद से निर्धारित कर सकते हैं क्योंकि blog आपका है और आप ने बनाया है इसलिए मूल्य का निर्धारण आप खुद करेंगे। अगर आपकी ब्लॉग का DA PA अच्छी है तो आप एक बैकलिंक्स का 2000 से ₹3000 तक ले सकते हैं।
अगर आप महीने में 10 या 15 बैकलिंक ₹2000 की दर से बेचते हो तो आप महीने में 20 हजार रुपए से बैंकलिंक बेचकर ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं। इन सभी तरीकों को बताने के बाद हम last में इन सभी तरीकों से कमाए हुए पैसों को एक साथ जोड़ेंगे और देखेंगे कि एक blog से कितना 1 महीने में कमाया जा सकता है।
6. Physical product sell करके blog से पैसे कमाए.
फिजिकल प्रोडक्ट का मतलब आप तो जानते ही होंगे. फिजिकल प्रोडक्ट वह है जो हमारे शरीर को fit एवं तंदुरुस्त रखने के लिए उपयोग में लाया जाता है। अगर आपका ब्लॉग हेल्थ और ब्यूटी से related बनाया गया है और उस पर इसी टॉपिक से जुड़े आर्टिकल पोस्ट करते हो तो आप उस साइट के जरिए Physical product sell कौशल करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
Beauty और health वाले niche में आपको बहुत सारे छोटे-छोटे कैटेगरी मिल जाते हैं और इन छोटे-छोटे कैटेगरी पर जब आप काम करेंगे तो आपके ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा और जब ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा तो प्रोडक्ट बहुत ही ज्यादा सेल होगा. यहां आप 2 तरीकों से कमा सकते हैं एक तो गूगल एडसेंस से अलग और फिजिकल प्रोडक्ट सेल करके आप अलग पैसे कमा सकते हो।
ऐसे blog/website से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी wo-commerce कंपनी या फिर वेबसाइट में जाकर जुड़ जाना है और वह वेबसाइट और कंपनी आपको कुछ प्रोडक्ट देगी और उसी प्रोडक्ट से related आपको आर्टिकल लिखना है। और wo-commerce कंपनी में जुड़ने के बाद उनके प्रोडक्ट का लिंक अपने आर्टिकल में लगाना लोगों को पसंद आएगा तो आपके link से वह प्रोडक्ट खरीदेगा जिसके बदले आपको अच्छा खासा पैसा दिया जाएगा।
अगर आपकी ब्लॉग वेबसाइट wordpress पर है तो आप बहुत ही आसानी से ऐसे प्रोडक्ट को sell कर पाओगे। आप plugin के जरिए अपने ब्लॉग में सभी product को List कर सकते हैं और payment gateway लगाकर आसानी से वैसे हुए प्रोडक्ट का पैसे अपने अकाउंट में ले सकते हैं।
7. Digital products sell करके blog से पैसे कमाएं.
आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल लोग बहुत करने लगे हैं और आज इंटरनेट के बदौलत बड़ी-बड़ी कंपनियां करोड़ों लोगों तक बस कुछ ही दिनों में पहुंच जाती है। इस इंटरनेट के जमाने में बढ़ती जरूरतों के अनुसार कुछ digital products भी available होते हैं और इंटरनेट के कुछ ऐसे सुविधा का लाभ उठाने के लिए हमें कुछ डिजिटल सेवा की आवश्यकता पड़ती है लेकिन वह हमें पैसे देने पर मिलती है।
जैसे कि मान लीजिए आपको अगर बहुत ही अच्छी photo professional तरीके से बनानी हो तो इसके लिए तो आप normal photo editor app से तो नहीं बना पाओगे इसके लिए आपको एक अच्छा सा software से फोटो को बनाना होगा और advance level के फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर फ्री में नहीं मिला करते हैं इसलिए सॉफ्टवेयर को खरीदना होगा तभी आप फोटो को अच्छी तरह से एडिट कर पाओगे।
उसी प्रकार लोग, गूगल पर सर्च करते रहते हैं की फोटो बनाने वाला कौन सा एप्लीकेशन अच्छा हो सकता है कौन सा software अच्छा हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट में इसके बारे में जानकारी देते हो और इसी कैटेगरी से related आपका ब्लॉग बनाया हुआ है तो आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
Digital products से जुड़े ब्लॉग अगर आप बनाते हो तो काफी फायदा होगा क्योंकि यहां पर आपको बहुत से प्रोडक्ट मिल जाएंगे बेचने के लिए। Digital products में आप udemy का course, godaddy के affiliate join कर सकते हो, ऐसे बहुत से प्रोडक्ट आपको देखने को मिल जाते हैं अगर आपको पता नहीं है तो मैं नीचे लिस्ट में बता देता हूं कि डिजिटल प्रोडक्ट्स में आपको कौन-कौन से वेबसाइट देखने को मिलते हैं जो कि डिजिटल प्रोडक्ट सेल करने के पैसे देती है।
- Udemy Affiliate Program.
- Canva Affiliate Program.
- GoDaddy Affiliate Program.
- Shutterstock Affiliate Program.
- Grammarly Affiliate Program.
- Microsoft Affiliate Program.
- Disney+ Partner Program.
- Shopify Affiliate Program.
- Wondershare Affiliate Program.
- InstaJet Affiliate Program.
Market मैं आपको एक से बढ़कर इसी तरह के digital product के affiliate program देखने को मिल जाएंगे और वहां पर आप आसानी से उसमें join कर, उसके product को sell करके काफी मात्रा में पैसे कमा सकते हैं। इस कैटेगरी में आपको डबल फायदे मिलने वाले हैं क्योंकि आपकी blog, digital products से related होगी और उसी का information होगा blog में, तो ऐडसेंस ऐसे कैटेगरी वाले blog में अच्छा खासा cpc देता है तो कमाई बहुत ज्यादा होगी।
8. Course बनाकर blog से पैसे कमाए.
आप अपने blog के जरिए किसी भी other आदमी के बनाए हुए course sell करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो. बहुत से लोग हैं जो कि किसी भी तरह का course को खरीदना चाहते हैं उनके बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर उसको खरीदने के बाद हमें कुछ फायदा मिलेगा या नहीं, इसके लिए वह गूगल पर सर्च करता है उस course के बारे में जानने के लिए।
आप इंटरनेट पर बहुत से ऐसे वेबसाइट को देखा होगा जहां पर किसी भी course के review के साथ-साथ उसका refferal link भी दे देते हैं इससे होता ये है कि लोग जानकारी पढ़ने के बाद उस रेफरल लिंक के जरिए उस course को खरीद लेता है तो इससे बहुत ही ज्यादा इनकम blog के मालिक को होता है।
मान लीजिए कि आपका ब्लॉग, ब्लॉगिंग से रिलेटेड कैटेगरी पर बनाया हुआ है और इसमें आपको इसको सेलिंग करना चाहते हैं तो इसमें भी आपको बहुत सारे Course मिल सकते हैं, जैसे web design course, website creation course और blogging full course जैसे बहुत सारे course इसमें देखने को मिल जाते हैं और इन कोर्स को अपने ब्लॉग वेबसाइट की मदद से selling करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
इस तरह से आपको बहुत सारे blog से पैसे कमाने के तरीके देखने को मिल जाते हैं. अब अगर आप course selling करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले उसका उसका लिंक और फोटो अपने blog में काफी अच्छे से लगा दीजिए साथ ही जब लोग खरीदेंगे तो पैसे देंगे, आपको उस पैसे को पाने के लिए एक अच्छा सा पेमेंट गेटवे सेट कर दे जिससे direct पैसे आपके account में आ जाएगा।
9. E-Book sell करके blogging से पैसे कमाए.
अब ज्यादातर लोग ऑफलाइन बुक पढ़ते तो है ही लेकिन आप लोग ऑनलाइन भी ज्यादा ही बुक पढ़ना पसंद करते हैं। और अगर आप अपने ब्लॉक की मदद से किसी भी तरह का इबुक को सेल करते हैं तो आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। मैं देख रहा हूं कि आज हर टॉपिक गई बुक में एफिलिएट सिस्टम हो गया है।
आप चाहे तो ई-बुक के मालिक से वह पूरा e-book खरीद लें. और उस e-book को अपने blog में लगाकर थोड़े से ज्यादा पैसे में selling करेंगे तो, इससे भी आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपको बहुत सारे ऐसे वेबसाइट मिल जाएंगे जहां पर आपको Affiliate member बनने का मौका दिया जाता है और वह आपको कहता है कि हमारा प्रोडक्ट सेल करो उसके बदले हम आपको पैसे देंगे तो ऐसे वेबसाइट में आप जाकर एफिलिएट मेंबर बन कर e-book को सेल कर सकते हो।
आप ऑनलाइन कुछ ना कुछ तो काम करते ही होंगे जैसे मान लीजिए क्या आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं और आपकी साइट अच्छी खासी rank कर रही है और उसकी मदद से आप अच्छा पेमेंट महीने में ले रहे हैं और इसके बारे में लोग भी जान रहे हैं। अब लोग जानना चाहेंगे कि आप किस तरीके से वेबसाइट को rank कराया और इतने पैसे कैसे कमा रहे हो।
जिस से related आप एक e-book तैयार करो और उसी e-book को एक fix price सेट करो और जहां लोग जानना चाहते हैं वहां पर इस e-book को sell करो। अगर आपके blog में आकर लोग पूछते हैं कि, आपने blog को कैसे rank कराया और कैसे पैसे कमा रहे हो तो आप अपने blog में e-book sell करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
अभी मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप e-book को बना सकते हैं अपने ब्लॉग वेबसाइट की मदद से उसे कैसे sell कर सकते हैं चलिए देखते हैं कि क्या process है e-book बनाने का।
ई बुक बनाने के लिए आपको लैपटॉप कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ेगी तो पहले इसकी व्यवस्था कर ले।
- अपने लैपटॉप में एमएस वर्ड को ओपन करें. एमएस वर्ड अगर आपके लैपटॉप में नहीं है तो इसे नीचे दिए गए लिंक से इंस्टॉल करें.
- एमएस वर्ड जब आपके लैपटॉप में ओपन हो जाए तब वहां पर एक कैटेगरी choose करना है। जिस category पर आप लिखना चाहते हैं उसका नाम दें और लिखना शुरु कर दें.
- एमएस वर्ड आपको लिखने के बहुत सारे फीचर्स देते हैं इसलिए जब लिखना शुरू करें तो बहुत ही शानदार तरीके से लिखें और एडिट करते जाएं.
- पूरा कंपलीट लिखने के बाद उसे पीडीएफ बना ले और उसे सेव कर ले.
- अब अपने द्वारा लिखे वही बुक को शानदार तरीके से दिखाने के लिए उसका cover आपको बनाना है. कवर बनाने के लिए आप canva का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सब कुछ कंप्लीट कर देने के बाद इसे अपने वेबसाइट पर सेलिंग के लिए सेट करते हैं.
- आपको ध्यान देना है जब आप अपने वेबसाइट पर सेलिंग के लिए लगाओगे तो उसके साथ-साथ पेमेंट गेटवे भी लगा देना क्योंकि जब भी कोई भी user आपका बुक खरीदेगा और उसका पेमेंट आपको लेना है तो इसके लिए आपको पेमेंट गेटवे सेट करना होगा.
- पेमेंट गेटवे razor pay जैसे और instamoz जैसे प्लेटफार्म की मदद से बना सकते हैं।
E-book की मदद से ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको इसके बारे में सही-सही जानकारी लानी होगी यानी कि e-book बनाने की पूरी जानकारी आपको यूट्यूब से ले लेनी है और आपको जिस विषय से संबंधित बुक बनानी है आप उस पर बना सकते हैं और blog में लगाकर ब्लॉक से पैसे कमा सकते हैं।
10. Services sell करके blog से पैसे कमाए.
अगर आप ब्लॉगिंग करते हो उसमें आपके blog पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है और बहुत ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर पढ़ते हैं. तो ऐसे में आप services से लोगों को देकर काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आपकी blog जिस कैटेगरी पर है,
उसी से related post publish होंगे और और उसी से रिलेटेड आपके पास बहुत ज्यादा information होगी. अगर आपको लगता है कि जो आपके पास इंफॉर्मेशन है वह लोगों के लिए उपयोगी है तो आप इसकी services sell कर सकते हैं
जैसे कि आप blogging करते हो और blogging filde मैं आपको बहुत सारी knowledge होगी जैसे कि SEO, website design, backlink बनाने के बारे में,, और अन्य चीजों के बारे में आपके पास जरूर information होगी। आप अपने blog की मदद से जो आप जानते हो वह लोगों को services देकर आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
मान लीजिए आप ब्लॉगिंग करते हैं तो वेबसाइट बनाना तो जरुर जानते होंगे और अच्छी तरह से design भी करना जानते होंगे. आप अपनी वेबसाइट में ऐसे जगह लिख दो कि, मैं आपका वेबसाइट 4000 में पूरा professional तरीके से बना सकता हूं तो जब नए blogger इसे पढ़ेंगे.
इसके benner आपके साइट पर लगे होंगे और इसे देखेंगे तो वह आपसे जरूर contact करेगा क्योंकि उसे अगर आप से वेबसाइट बनानी होगी तो वह आपसे जरूर कांटेक्ट करेगा।
वेबसाइट बनाना तो आप भली-भांति जानते ही होंगे इसमें आप उन नया blogger की सहायता कर सकते हैं जो की website बनाना नहीं जानते हैं आप उनके लिए वेबसाइट ₹4000 में बना कर उसे दे सकते हो इसमें आपको डबल फायदे मिलेंगे. WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए domain और Hosting की जरूरत पड़ती है।
जब आप उनसे ₹4000 लेंगे तो ₹4000 के डोमेन और होस्टिंग आ जाएंगे और आप और Hosting अपने affiliate link से ग्राहक को खरीदवाईएगा इससे होगा यह कि जब वह साल में दोबारा renval करेगा तो उसका पैसा आपको मिलता रहेगा और अभी जो आपके link से hosting खरीदा है उनका भी पैसा आपको मिल जाएगा. तो इन तरीकों से आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
इस तरह से आप ब्लॉगिंग से रिलेटेड कई तरह के services लोगों को दे सकते हैं और काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको काफी प्लानिंग के साथ काम करनी होगी।
ये भी पढ़ें-
- 10+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 60 हजार ]
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye – लाखों में कमाए
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज ]
12. Direct advertisement से blog से पैसे कमाए.
जब हमारी blog website कुछ समय बाद काफी popular हो जाती है और हमारे ब्लॉग वेबसाइट को काफी संख्या में लोग देखते हैं इसके साथ-साथ हमारे द्वारा provide किए जा रहे कंटेंट पर उसे काफी भरोसा हो जाता है तब Market में हमारा एक नाम हो जाता है।
जब हमारे नाम हो जाते हैं बहुत सारे लोग पहचानने लग जाते हैं तब हम लोगों के पास काफी सारी company आते हैं जो कि अपना product या फिर services advertisement कराना चाहते हैं। इस काम को करने के लिए हम किसी भी कंपनी मांगी कीमत ले सकते हैं और वह मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार भी हो जाते हैं।
अब जब वह आपसे contact करेंगे तब वह खुद बोलेगा कि हमें आपके वेबसाइट के फलाना जगह पर हम अपनी services का प्रचार करना चाहते हैं तो आप यह ऑफर ले सकते हैं और अपने हिसाब से उसके कंपनी या फिर product का benner बनाकर अपने side में लगा सकते हैं।
अब आपको यह बात भी कर लेनी है कि कितने समय के लिए आप अपने कंपनी आखिर product का benner लगवाना चाहते हैं क्योंकि आप उसे limit में रहने दे। जैसे मान लीजिए आपके साइट पर one million हो जाता है 1 महीने में तो आप करीब उनसे ₹30000 से ऊपर ले सकते हैं।
ऐसे advertisement new blogger को नहीं मिला करते हैं क्योंकि नए ब्लॉगर अभी तो इंटरनेट पर आए ही हैं ऐसे advertisement उन लोगों को मिलती है जो कि ब्लॉगिंग फील्ड में चार-पांच साल काम कर रहे हैं और उनकी वेबसाइट थोड़ी बहुत पुरानी भी हो गई है अब मार्केट में पहचान हो गई है तो उन लोगों को एडवर्टाइजमेंट मिलना काफी संभावना होता है।
13. Freelancing से blog से पैसे कमाए.
दोस्तों आप सिर्फ Freelancing के official वेबसाइट पर जाकर Freelancing नहीं कर सकते हो बल्कि अपने ब्लॉग वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी Freelancing कर सकते हैं और काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
अगर आपका आप blog किसी ऐसे कैटेगरी पर है जोकि वेब डेवलपमेंट और ईमेल मार्केटिंग से रिलेटेड हो और लोगों के लिए काफी उपयोग में आने वाली information है और काम है तो वहां पर आप Freelancing के जरिए काफी मोटा पैसा छाप सकते हैं।
मान लीजिए आपकी वेबसाइट web development से रिलेटेड है और उसी से रिलेटेड आप software and services सेल कर रहे हैं या फिर उनकी जानकारी दे रहे हैं तो कहीं ना कहीं आप here me एक option तो दोगे और उस option में आप अपना contact information दे सकते हैं जिससे कि किसी भी आदमी को अगर कोई काम करवाना हो तो वह आपसे contact कर पाएगा।
जैसे कि आप email marketing करना जानते हो और इनकी जानकारी आप अपने ब्लॉग में भी है लेकिन पूरी पूरी नहीं की है तो ऐसे में लोग आपसे जानना चाहते होंगे कि ईमेल मार्केटिंग कैसे करें इसके लिए वह आपसे contact करेगा और आप बताने के लिए उनसे कुछ रुपए charge में ले सकते हैं।
तो आप इस तरीके से ब्लॉग के जरिए Freelancing करके blog से पैसे कमा सकते हैं।
14. URL shortner से blog से पैसे कमाए.
आज के समय में URL shortner से पैसे कमाने का भी प्रचलन काफी ज्यादा चल रहा है और इनसे लोग अच्छे खासे dollar भी छाप रहे हैं। अगर आपको मालूम नहीं कि URL shortner कैसे काम करता है तो मैं आपको बता दूं यूआरएल शार्टनर मैं किसी भी link को paste करना होता है और वहां से यूआरएल को short कर लेना होता है।
यूआरएल शार्टनर की मदद से आप बड़े बड़े link को छोटे छोटे बना सकते हैं. आपके द्वारा दिए गए लिंक को वह URL shortner website अपने हिसाब से short करके आपको दे देगी जब भी कोई उधर उस link पर click करेगा तब उसे पहले उस URL shortner site के कुछ ads दिखाई देंगे फिर नीचे जाकर original link मिलेगा। तो इस प्रकार से URL shortner काम करता है।
अगर आपकी site movie downloading या फिर PDF downloading जैसे related blog है तो आप इनकी मदद से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यूआरएल शार्टनर क्लिक के पैसे देते हैं आपको जितने ज्यादा क्लिक मिलेंगे उतने ज्यादा पैसे देगा।
तो अगर आप की वेबसाइट पीडीएफ डाउनलोड मूवी डाउनलोड से रिलेटेड है तो आप ऐसे blog में URL shortner की मदद से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
15. Refar से blog से पैसे कमाए.
हमें सबसे अच्छा और सबसे बेहतरीन तरीका blog से पैसे कमाने का लगता है तो वह है refer and earn। जैसे कि मान लीजिए कि मेरा blog online पैसे कमाने से related blog है और मैं इसी से related blog पोस्ट डालता हूं।
मैं अपने ब्लॉग में अलग-अलग एप्लीकेशन नए-नए एप्लीकेशन के बारे में बताता हूं उनसे कैसे पैसे कमाना है इनके बारे में भी जानकारी देता हूं तो जब ऐसे जानकारी को audience आकर पढ़ेंगे और उसे अच्छा लगेगा तो वह उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहेगा।
हमने जिस एप्लीकेशन के बारे में पोस्ट में बताया है उस एप्लीकेशन को हम अपने डिवाइस में install करेंगे फिर अकाउंट बनाकर उसका refferal लिंक कॉपी करेंगे और जहां पर मैंने उससे एप्लीकेशन के बारे में information दिया है उस जगह पर उस एप्लीकेशन का link paste कर देंगे तो इसमें होगा यह कि कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करेगा।
तो उसका पैसा हमें एप्लीकेशन देगा. हमने देखा है ज्यादातर ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप्लीकेशन में रेफर एंड अर्न का सिस्टम है तो अगर आपका भी blog इस कैटेगरी से रिलेटेड है तो आप इसके जरिए भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
ब्लॉगिंग करने के फायदे.
अभी आपने ऊपर जाना या आप कौन-कौन से तरीके को आजमा कर एक ब्लॉग से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं अभी हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के क्या-क्या फायदे मिलते हैं। दोस्तों ब्लॉगिंग करने के बहुत सारे फायदे हैं हम जो लोग ब्लॉकिंग करके पैसे कमा रहे हैं वही जानते होंगे क्या-क्या फायदे होते हैं लेकिन अभी मैं आपको नीचे बताता हूं।
- ब्लॉगिंग जब आप करोगे तो इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं रहती है कि आपको आज काम करना है तो करना है इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से काम कर सकते हैं।
- आप कहीं भी रहो बस आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए और लैपटॉप, जिसमें ब्लॉग का सारा setup हो वह डिवाइस आपके पास होना चाहिए और इसे आप कहीं से भी control कर सकते हैं और कहीं से भी काम कर सकते हैं।
- Blogging करोगे तो इससे पैसे कमाने के आपको बहुत सारे रास्ते मिल जाएंगे और इस तरीके से आप ब्लॉगिंग के जरिए अपनी मर्जी के हिसाब से पैसे कमा सकते हो इसमें कोई लिमिट नहीं है आप जितना ज्यादा काम करोगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।
- आज से 5 साल पहले ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के इतने सारे रास्ते नहीं थे जितने कि आज अभी आप खुद देख लीजिए कि मैंने इस आर्टिकल में 10 तरीके से ज्यादा ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके बताएं तो आप समझ सकते हैं कि इस काम को करके कितना पैसा कमाया जा सकता है।
- खास बात यह है कि इसमें आपके ऊपर कोई दबाव नहीं रहता है आप इसमें खुद मालिक रहते हैं और आप चाहे तो इस काम को करवाने के लिए अलग से स्टाफ लगवा सकते हैं और अपना मजे से रह सकते हैं।
- ब्लॉगिंग सब कमाए हुए पैसे को आपको कहीं भी किसी को टेक्स के रूप में नहीं देना होता है इस प्लेटफार्म से कमाए हुए पैसे टोटल के टोटल आपके होते हैं।
तो आप देख सकते हैं कि ब्लॉगिंग करने के कितने सारे फायदे हैं। अगर आप ब्लॉक से पैसे कमाने के तरीके या फिर ब्लॉक से पैसे कैसे कमाए को वीडियो में देखना चाहते हैं तो आपको नीचे वीडियो मिल जाएगी उसमें पूरी की पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
Video credit – Satish k shorts
FAQ. Blogging se paise kaise kamaye.
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा ऊपर बताए गए ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए मैं आपको हमने 15 ऐसे तरीके बताए हैं जिन्हें आप अपने ब्लॉग पर आजमा कर महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
अब इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ सवाल होंगे आपके मन में उनका जवाब अभी मैं नीचे दे रहा हूं। तो कृपया उसे भी पढ़ें।
Q. ब्लॉगिंग करने से कितना पैसा मिलता है ?.
इस काम में बहुत पैसा है बस इस काम को करने के लिए आपके पास दिमाग होना चाहिए. Blogging में research करना होता है आप इस field में जितना research करोगे उसके हिसाब से आपको information मिलेगी और उतना ही ज्यादा पैसा भी मिलेगा। Blogging से पैसे कमाने के लिए कोई limit नहीं है इससे unlimited कमाया जा सकता है अभी के समय में कई ऐसे हमारे भारत में b l o g g e r है जोकि फुल टाइम blogging करते हैं। सबसे बड़े ब्लॉगर अमित अग्रवाल अभी लाखों में पैसे खेलते हैं।
Q. ब्लॉग से कमाई किस तरह से होता है ?.
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। अगर आपने ऊपर मेरे बताए गए तरीकों को पढ़ा होगा तो आप जरुर जानते होंगे blog से हम 10-15 तरीके से पैसे कमा सकते हैं. और इन सभी से tatal लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Q. ब्लॉग किस तरह से लिख कर कमाए ?.
अगर आप सोच रहे हैं कि blog post किस तरीके से लिखे तो आप हमारे द्वारा लिखे हुए article को देख सकते हैं। ब्लॉग लिखने के लिए, शुरुआत में article का intro लिखना है फिर बाद मे पोस्ट का structure लिखना है फिर बाद में पोस्ट का निष्कर्ष लिखना है तो आप इस तरीकों को इन छोटे-छोटे बातों को ध्यान में रखकर एक शानदार blog पोस्ट लिख सकते हो।
Q. कितने view पर blog से पैसे मिलते हैं ?.
कोई भी ad network या फिर कोई भी affiliate company आपको views के पैसे नहीं देते हैं बल्कि अगर उनको आपके site पर दिखाए गए ads और product पर, आपके site के द्वारा audience आ रहे हैं तभी वह आपको पैसे देते हैं। AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके site पर view आने के साथ-साथ ad पर click भी आना जरूरी है तभी आपको पैसे देता है।
Q. ब्लॉग में किस-किस माध्यम से पैसे कमाते हैं ?.
ब्लॉक से आप google adsense और affiliate marketing के जरिए काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और भी कई सारे तरीके हैं जैसे कि paid promotion, sponsored post, backlink selling जैसे तारीको को आप आजमा कर blog से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
Q. ब्लॉगिंग से महीने में कितना कमा सकते हैं ?.
अगर आप अभी भी सोच रहे हैं कि ब्लॉगिंग से महीने में कितना कमाया जाता है तो मैं कुछ average में ब्लॉगर की बात करूं तो महीने में 100 डॉलर तो जरूर कमाते हैं. वैसे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में कोई लिमिट नहीं है आप जितना ज्यादा मेहनत करोगे, जितना ज्यादा दिमाग लगाओगे उतना ज्यादा पैसा होगा।
Post conclusions.
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि हमारा यह पोस्ट blog se paise kaise kamaye आपके लिए काफी जानकारी भरा post रहा होगा और आपने इस पोस्ट को पढ़कर कुछ ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके पर action भी लेना शुरू कर दिया होगा और मैं यह कहूंगा कि अगर आप किसी भी तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो काम planing के साथ करें इससे यह होगा कि आपको success जल्दी मिलेगा और पैसे आप जल्दी कम आप आओगे।
अगर हमारा यह article आपको पसंद आया है तो इस आर्टिकल को फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करें ताकि आपकी मदद से वह लोग भी जान पाए कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं उसका जवाब मैं तुरंत के तुरंत देने की कोशिश करूंगा।