नमस्कार दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं youtube par sabse jyada subscriber kiske hai तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको sabse jyada subscriber in YouTube के बारे में बहुत ही विस्तार से बताऊंगा जिससे आप जान जाएंगे sabse jyada subscriber in YouTube in India 2022.

पहले के जमाने में जब हमारे पास smartphone नहीं हुआ करता था तब के समय में ऐसे सवाल हमारे मन में नहीं आते क्योंकि हमारे पास स्मार्टफोन नहीं थे और साथ ही साथ ऐसे digital चीजों से वाकिफ नहीं थे। लेकिन आज के दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले platform है वह प्लेटफार्म है यूट्यूब जहां पर आज के समय में लाखों एवं करोड़ों वीडियो रोज अपलोड किए जाते हैं।

और youtube की मदद से हम किसी भी जानकारी को बिल्कुल free में ले सकते हैं बस आपके smartphone में एक recharge plan से रिचार्ज होना चाहिए। यूट्यूब की मदद से हम किसी भी चीज को घर बैठे देख सकते हैं उनकी जानकारी ले सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।

आज से 10 साल पहले जब इंटरनेट का विस्तार नहीं हुआ था तब लोग अपने घर में लगे TV पर टीवी सीरियल को देखकर entertain करते थे लेकिन आज के समय में हम देखते हैं कि बहुत से ऐसे लोग हैं जोकि TV serial देखना बिल्कुल बंद कर दिया ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे पास स्मार्टफोन है और हमारे स्मार्टफोन में इतने फीचर्स है कि हमें टीवी देखने का मन ही नहीं करता है।

कोई भी फिल्म नया रिलीज होता है तो उसे हम यूट्यूब की मदद से बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं तो ऐसे में हमें टीवी की जरूरत नहीं पड़ती है। ऐसे में हम जानना चाहते हैं जो लोग हमें जानकारी देते हैं उनकी पहुंच कितनी दूर तक है और उनके अभी तक यूट्यूब पर कितने ज्यादा सर्च करते है इसलिए हम सर्च करते हैं youtube पर सबसे ज्यादा subscriber किसके हैं।

दोस्तों आज किस आर्टिकल में है बड़े युद्ध की बात करेंगे जो कि यूट्यूब के स्टार हो चुके हैं और उनके हाल फिलहाल में काफी ज्यादा सब्सक्राइब चलिए हम देखते हैं वह कौन-कौन से Youtube star है जिनके सब्सक्राइबर मिलियंस से भी ऊपर है। चलिए देखते हैं यूट्यूब पर सबसे ज्यादा subscriber किसका है।

youtube par sabse jyada subscriber kiske hai.youtube par sabse jyada subscriber kiske hai

चलिए देखते हम बड़े youtube के channel को और उनके नाम को और देखते हैं उनके कितने subscriber हैं और वह किस तरह के वीडियो बनाते हैं। आप लोगों ने देखा होगा कि यूट्यूब पर अलग-अलग topic से related videos उपलब्ध होते हैं और बहुत सारे वीडियो होने के कारण हमें यह नहीं पता चलता है कि youtube पर सबसे ज्यादा subscriber किसके हैं।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम उन बड़े युटयुबर की बात करेंगे जो कि अपने चैनल पर मिलियंस से भी ज्यादा सब्सक्राइब जुटा लिए हैं।

Youtube download karna hai तो ये पढ़ें youtube kaise download karen

1. T-Series.

आप लोग गाने वाले वीडियो तो जरूर देखते होंगे जो कि नए-नए रिलीज होते हैं। इन सब वीडियो को आप टी सीरीज पर बहुत ही आसानी से देख सकते हो और यह चैनल पर आपको बहुत सारी वीडियो देखने को मिलेंगे जिससे आपका मनोरंजन भरपूर होगा। T-Series का अभी तक का सब्सक्राइबर 215 मिलियन है।

T-Series के चैनल के वीडियो को अभी तक लोगों के द्वारा 1,89,88,53,78,245 बार देखा गया है।

2. SET-india.

SET-india पर आपको सीरियल सब देखने को मिलते हैं इस चैनल पर बहुत सारे ऐसे जो हैं जिन्हें हम परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। SET-india, Sony का चैनल है। इस चैनल पर अभी तक 78000 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं वही इस चैनल की कुल सब्सक्राइबर की बात करें 13.2 लाख हैं।

इस चैनल पर क्राइम पेट्रोल, सुपर डांसर, Indian idol जैसे पॉपुलर shows आपको देखने को मिलेंगे। इसके साथ-साथ बहुत से आपको सीरियल असली देखने को मिलेंगे जो कि रोजाना टाइम टेबल पर दिखाए जाते हैं।

3. Zee music company.

Zee music company, zee TV काही चैनल है और इस चैनल पर आपको नए नए रिलीज हुए वीडियो दिखाई देंगे। इस चैनल पर मुख्य तौर पर गाने वाले वीडियो जो कि नए नए रिलीज होते हैं वह वाले दिखाए जाते हैं और अभी तक इस चैनल ने 6200 वीडियो अपलोड कर रखा है।

इतने वीडियो में इस चैनल ने 8.37 मिलियन सब्सक्राइबर्स उठा रखा है।

4. goldmines telefilms.

आप लोग साउथ के फिल्म को जरूर देखते होंगे और यह फिल्म काफी शानदार होते हैं तो इस तरह के फिल्म इस चैनल पर अपलोड किए जाते हैं और इस चैनल पर अभी तक टोटल फिल्म 3000 से भी ऊपर अपलोड किए जा चुके हैं और इतने फिल्म अपलोड करने के बाद इसके चैनल का टोटल subscriber 7 मिलियन के आसपास है।

5. Sony SAB.

इस TV channel को आप लोग तो जरूर जानते होंगे. इस चैनल पर काल्पनिक धारावाहिक सीरियल को चलाया जाता है वहीं इस टीवी चैनल का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर टोटल 51000 से भी अधिक वीडियो अपलोड किया गया है और अभी तक यूट्यूब चैनल के subscriber 60 लाख से भी ऊपर है।

इस चैनल पर आपने देखा होगा कि तारक मेहता जो कि काफी पॉपुलर टीवी सीरियल है और यह सीरियल सोनी सब पर दिखाया जाता है तो ऐसे और भी सीरियल है जो की सोनी सब पर दिखाए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:-

भारत में youtube पर सबसे ज्यादा subscriber किसके हैं – लाखों में.

ऊपर मैंने बहुत ही कम ऐसे बड़े youtube channel के बारे में बताया है जिसके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब हो रहा है लेकिन और भी चैनल मौजूद है मैं उनका लिस्ट नीचे दे रहा हूं आप लिस्ट में देख सकते हैं भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं।

Sabse bada youtube channel. Sabse jyada subscriber.
T-Series 210 Million
SET India 129 Million
Zee Music Company 82 Million
Goldmines Telefilms 67 Million
Sony Sab 64 Million
Zee TV 61 Million
Shemaroo FilmiGaane 58 Million
ChuChu TV Nursery Rhymes & Kids 54 Million
Wave Music 51 Million
Aaj Tak 50 Million
Sony Music India 50 Million
Colors Tv 50 Million
Tips Official 49 Million
T-Series Bhakti Sagar 48 Million
YRF 44 Million

Sabse bada youtuber in india.

अब हम उन चैनलों की बात करेंगे जो कि आपको मनोरंजन करने का काम करती है और उस चैनल को आप लोग जानते भी होंगे और कभी-कभी देखते भी होंगे चलो देखते हैं वह कौन-कौन से बड़े हैं जिनके यूट्यूब पर सबसे ज्यादा subscriber है।

ये भी पढ़ें.

1. Carryminat.

आज के लड़के जो कि मोबाइल फोन रखते हैं और यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं वह लोग तो Carryminat को जरूर जानते होंगे और उनके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे दोस्तों अगर आपको पता नहीं है Carryminat कैसा कंटेंट अपने youtube channel पर अपलोड करता है तो मैं आपको बता दूं Carryminat roast वीडियो बनाकर अपलोड करता है।

Roast video वह काफी शानदार तरीके से बनाते हैं जिससे लोगों को काफी पसंद आते हैं उनके वीडियो और काफी लाइक एवं कमेंट करते हैं और channel की टोटल subscriber की बात करें तो, 35 मिलियन से भी अधिक है। इतने subscriber यह अपने शानदार content बनाने की वजह से जुटा पाए हैं।

2. Total gaming.

यह एक gaming channel है और यहां पर आपको बहुत सारी video games के वीडियो देखने को मिलेंगे क्योंकि इस चैनल पर सिर्फ और सिर्फ वीडियो गेम का ही वीडियो अपलोड किया जाता है और इस चैनल की टोटल subscriber की बात करें तो, 32 मिलियन से अधिक है।

इतना सारा subscriber इसलिए जुटा पाया है क्योंकि यह बहुत ही लाजवाब तरीके से game को खेलते हैं और उसका वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं अपने यूट्यूब चैनल पर तो हमें लगता है कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा subscriber एक तो Carryminat का है और दूसरा नंबर पर टोटल गेमिंग का. क्योंकि बहुत ही कम ऐसे मनोरंजन करने वाले चैनल है जिसके उतना ज्यादा सब्सक्राइब नहीं है।

3. BB ki vines.

यह चैनल पर भी कॉमेडी वाले वीडियो को अपलोड किया जाता है और इस चैनल पर बनाए गए वीडियो को काफी लोग पसंद करते हैं लाइक करते हैं और इस चैनल की टोटल सब्सक्राइबर की बात करें तो 25 मिलियन से अधिक है जो कि काफी अच्छा है।

4. Ashish chanchlani vines.

दोस्तों इस Youtube चैनल के तो बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि फैन हो गए हैं क्योंकि इस चैनल पर बहुत ही शानदार तरीके से कांटेक्ट को बनाया जाता है और इस चैनल के वीडियो को देखने में काफी मजा आता है थोड़ा गाली वाली सब रहता है लेकिन गाली वाला वीडियो है हम लोगों को ज्यादा पसंद आता है।

इस चैनल पर अगर हम टोटल सब्सक्राइबर की बात करें तो उस 27 मिलियन से अधिक है और यह जो वीडियो बनाते हैं इनके वीडियो में बहुत सारे लाइक और कमेंट आते हैं।

5. Round2hell.

यह चैनल तो मेरा खासम खास है और मैं इस चैनल को बहुत ही support करता हूं और इस चैनल के बहुत सारे वीडियो को हम देखता भी हुं।‌ दोस्तों इस चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड नहीं किया जाता है क्योंकि इस चैनल के कंटेंट को बनाने में ही 4 से 5 महीने लग जाते हैं और कंटेंट भी बहुत जबरदस्त होता है।

बाकी यह comedy channel है आप इस चैनल के वीडियो को देखकर काफी मनोरंजन होंगे और इस यूट्यूब चैनल के अभी सब्सक्राइबर की बात करें, 25 मिलियन के पार टोटल subscriber बढ़ाएं और हमें लगता है कि आगे जाकर इस चैनल का subscriber और भी बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें:-

India me YouTube per sabse jyada subscriber kiske Hai.

तो दोस्तों अभी ऊपर आपने जाना कि इंडिया के वह कौन-कौन से यूट्यूब स्टार हैं जिनके subscriber 1 मिलियन से भी अधिक है दोस्तों इस पोस्ट में मैंने बहुत से चैनलों का नाम नहीं लिया है लेकिन इस चैनल से भी कुछ चैनल चार कदम आगे चलता है और कुछ ऐसे भी चैनल यूट्यूब पर मौजूद हैं जिनके views billion तक पहुंच जाते हैं।

Sabse bada youtube channel Sabse jyada subscriber.
T-Series 210 Million
YouTube Movies 149 Million
Cocomelon 131 Million
Music 115 Million
PewDiePie 111 Million
SET India 129 Million
Kids Diana Show 91 Million
MrBeast 91 Million
Like Nastya 88 Million
WWE 86 Million
Zee Music Company 82 Million
Vlad and Niki 79 Million
5-Minute Crafts 75 Million
Justin Bieber 67 Million
Canal KondZilla 65 Million

अगर आप लोग यूट्यूब की मदद से जाना चाहते हैं कि youtube par sabse jyada subscriber kiske hai. तो नीचे मैंने वीडियो दे रखा है आपको नीचे प्ले करके वीडियो में देख सकते हैं कि इंडिया में सबसे ज्यादा यूट्यूब पर सब्सक्राइबर किसके हैं।

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों मैं आप से उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल youtube par sabse jyada subscriber kiske hai को पढ़कर आप जान गए होंगे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं तो अगर आप जान गए हैं तो हमारे इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और आपका कोई सवाल हो तो वह कमेंट बॉक्स में पूछें।


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *