क्या आप जानना चाहते हैं instagram par sabse jyada followers kiske hai ? अगर आप नहीं जानते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं वह बताने वाला हूं और जिनसे आप जान पाएंगे कि हमारे भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा किसके फॉलोअर्स हैं 2022.

आप मेरे से कुछ ऐसे शायद ही लोग होंगे जो कि इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करते होंगे. आज के समय में सभी के पास smartphone है और सभी लोग social media का भरपूर लाभ उठाते हैं ऐसे में सबसे लोकप्रिय social media platform Instagram भी आ जाता है इंस्टाग्राम पर हम लोग photo, stories, reels video को upload कर सकते हैं instagram की मदद से बड़े-बड़े film stars को भी follow कर सकते हैं।

दोस्तों आप जरूर instagram का इस्तेमाल करते होंगे इसलिए आपने खोजा कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है. अगर आपका भी account instagram पर है और आप जानना हैं कि विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं या फिर भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स किसके हैं जानना चाहते हैं तो आज कि पोस्ट मदद से आप जान जाएंगे कि instagram par sabse jyada followers kiske hai.

एक वह दौर था जब हमारे पास पहली बार smartphone आया था तब हम लोग ज्यादातर फेसबुक का इस्तेमाल करते थे क्योंकि उस समय फेसबुक बहुत ही चर्चित है यानी कि बहुत ही popular थे इसलिए हम लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते थे और धीरे-धीरे आगे जाकर इन चीजों में विकास हुआ और फिर whatsapp, instagram twitter लांच हुआ। जब instagram लांच हुआ तो लोगों को काफी इंस्टाग्राम पसंद आया और इसका काफी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

आप लोगों को शायद पता नहीं होगा लोग इंस्टाग्राम की मदद से followers को increase कर लाखों रुपए महीने कमाते हैं वह भी घर बैठे अगर आपको नहीं मालूम है तो मैंने इस पर पहले से ही पोस्ट लिखा है आप वह पढ़ सकते हैं फिलहाल आज के समय में लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा followers पुराने की कोशिश कर रहे हैं।

तो चलिए अब हम बात करते हैं कि instagram par sabse jyada followers kiska hai

instagram par sabse jyada followers kiske hai.instagram par sabse jyada followers kiske hai

तो दोस्तों अब हम आपको नीचे एक-एक करके वह वह instagram account के बारे में बताऊंगा जिनके बहुत ही ज्यादा followers हैं। हम जिस चीज का इस्तेमाल करते हैं या फिर हम जिस field में रहते हैं तो हम जानना चाहते हैं कि इस filed में सबसे आगे कौन है और वह कितना उभरा हुआ है उसी प्रकार इंस्टाग्राम हम लोग चलाते हैं और हम लोग followers बढ़ाने के चक्कर में रहते हैं।

ऐसे में हम जानना चाहते हैं कि instagram पर सबसे ज्यादा followers किसके हैं क्योंकि यह दिलचस्प वाली बात है इसलिए हम जानना चाहते हैं तो हम चलिए आपको बताते हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर किसके हैं।

1. Instagram.

अब आप सोच रहे हैं कि मैंने इंस्टाग्राम का ही पहले नाम क्यों लिया ? क्योंकि सबसे पहले नंबर पर instagram के official account पर इसके बहुत ही ज्यादा followers। इंस्टाग्राम के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 505 मिलियन followers है। इसने अभी तक सात हजार से ऊपर पोस्ट किए हैं। वही इंस्टाग्राम 124 लोगों को फॉलो करती है।

यह सबसे popular सोशल मीडिया platform है तो स्वाभाविक है कि इसका बहुत ही ज्यादा फॉर लवर्स होगा।

2. cristiano.

अगर आप एक फुटबॉल लवर है यानी कि आपको फुटबॉल खेलने का बहुत ही शौक है तो आप cristiano को बखूबी जानते ही होंगे अगर आप नहीं जानते हैं तो आज जान लीजिए। ‌cristiano का भी सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स है। इसका अभी तक 440 मिलीयन फॉलोअर्स है। और यह एक फुटबॉलर है।

इसने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3000 से ऊपर पोस्ट कर रखा है और वही 513 लोगों को फॉलो करता है।

3. Ariana Grande.

एरियाना ग्रांडे को आप लोगों में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे क्योंकि यह एक संयुक्त राष्ट्र की रहने वाली है। और यह एक संगीतकार होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी है और वह इसकी इंस्टाग्राम की followers की बात करें 310 मिलियन है जो कि काफी अच्छा है। इसने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5000 पोस्ट कर रखा है और वही यह 775 लोगों को फॉलो करती है।

4. Dwayne Johnson.

इंस्टाग्राम पर इनके बहुत से फेक प्रोफाइल लोगों ने बना रखा है जिससे असली प्रोफाइल को पहचानना बिल्कुल मुश्किल है इसलिए मैंने सर्च किया इस नाम को और जो मुझे सही लगा उसके मुताबिक मैं बता रहा हूं। यह एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक पेशेवर पहलवान भी है और इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर टोटल 221 मिलियन से ज्यादा फॉलो वर्ड है।

5. Kylie Jenner.

पांचवे नंबर पर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा followers Kylie Jenner का हैं। यह एक मॉडल है और इसकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल followers 330 million है। इसलिए अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6000 से ऊपर पोस्ट कर रखी है।

क्रम संख्या नाम फॉलोअर्स (Millions) पेशा
01 Instagram 490 कंपनी
02 Cristiano Ronaldo 424 फुटबॉल प्लेयर
03 Kylie Jenner 326 टीवी शो पर्सनालिटी
04 Lionel Messi 317 फुटबॉलर
05 Selena Gomez 310 एक्ट्रेस
06 The Rock 308 रेसलर
07 Ariana Grande 304 एक्ट्रेस
08 Kim Kardashian 289 टीवी शो पर्सनालिटी
09 Beyoncé 248 म्यूजिशियन
10 Justin Bieber 229 सिंगर

तो दोस्तों अपने ऊपर जाना की instagram par sabse jyada followers kiske hai। चलिए अब हम देखते हैं कि भारत में वह कौन कौन से हंसतिया हैं जिनके इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं।

India me instagram par sabse jyada followers kiske hai.

तो दोस्तों हम जानते हैं भारत में instagram पर सबसे ज्यादा followers किसके हैं. ऊपर हमने विदेशों मैं रहने वाले व्यक्ति के instagram पर followers के बारे में बताएं अब हम नीचे बात करेंगे कि भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है।

1. Priyanka Chopra.

प्रियंका चोपड़ा भारत की जानी-मानी अभिनेत्री है फिल्मों में काम करने के साथ यह अपना समय सोशल मीडिया पर भी देती है। इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम बाल फॉलो वर्ष की बात करें तो 77.7 million है।

2. Shraddha Kapoor.

आप लोग श्रद्धा कपूर को तो जरूर जानते होंगे और इनकी फिल्मों को भी आपने देखा होगा यह एक भारतीय अभिनेत्री है जो कि फिल्मों में काम करती है इसके इंस्टाग्राम आईडी भी है जिस पर 72 मिलियन से ज्यादा फॉलो वर मौजूद है।

3. Neha Kakkar.

आप लोग नेहा कक्कड़ के द्वारा गाए हुए संगीत को तो जरूर सुने होंगे और नेहा कक्कड़ को भी आप लोग जानते ही होंगे। नेहा कक्कड़ एक संगीतकार है और यह अपना समय सोशल मीडिया पर भी व्यतीत करती हैं इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 69.8 million followers है।

4. Deepika Padukone.

दीपिका पादुकोण एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और आप जरुर जानते होंगे और इनकी फोटो भी आपने देखी होगी और भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की लिस्ट में इसकी भी इंस्टाग्राम अकाउंट आ जाती है। इसके इंस्टाग्राम अकाउंट में कुल मिलाकर 66.4 million followers है।

5. Narendra Modi.

हमारे देश के प्रधानमंत्री को आप तो जरूर पहचानते होंगे। माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी तक 62.2 million followers है। इसने अभी तक 525 पोस्ट किए हैं और एक भी लोगों को फॉलो नहीं करते हैं।

क्रम संख्या नाम फॉलोअर्स (Millions) पेशा
01 विराट कोहली 189 क्रिकेटर
02 प्रियंका चोपड़ा 75.9 अभिनेत्री
03 श्रद्धा कपूर 70.7 अभिनेत्री
04 नेहा कक्कड़ 68.8 सिंगर
05 नरेंद्र मोदी 66.6 माननीय प्रधानमंत्री
06 दीपिका पादुकोण 65.6 अभिनेत्री
07 कैटरीना कैफ 63.1 अभिनेत्री
08 आलिया भट्ट 62.1 अभिनेत्री
09 अक्षय कुमार 61.3 अभिनेता
10 जैकलीन फर्नांडीज 59.6 अभिनेत्री

तो आज किस पोस्ट में आप ने जाना कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही ज्यादा followers है लेकिन मैं उनमें से बहुत ही कम लोगों का नाम लिया हो सकता है कि इससे भी ज्यादा फॉलोअर्स किसी आदमी का हो।

ये भी पढ़ें.

Video.

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों आज की पोस्ट instagram par sabse jyada followers kiske hai को पढ़कर आप जान गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं अगर मैंने किसी ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लिया है जिनके की बहुत ही ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर मौजूद है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं आप हम उनके बारे में भी जानकारी दे देंगे जिनसे बाकी के लोगों को ही पता चलेगा कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किस का है।

इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी जान पाएंगे इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसका है।


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *