atm se paise kaise nikale ?… क्या आप atm se paise kaise nikale जानना चाहते हैं यानी कि आपको एटीएम से पैसे निकालना नहीं आता है तो आज के हमारे इस पोस्ट एटीएम से पैसे कैसे निकाले को पढ़कर आप जरूर ATM में जाकर पैसे निकाल सकते हैं। इसलिए आज के हमारे इस post को ध्यान से पढ़ें ताकि एक एक point आपको समझ में आ जाएं।
आज के जमाने में लगभग सभी इंसान के पास ATM card मौजूद रहता है. हम लोग ATM का उपयोग इसलिए करते हैं क्योंकि हमें ज्यादा पैसे pocket में रखना पसंद नहीं होता, और तो और ज्यादा पैसे pocket में रखने से कुछ खतरा भी बना रहता है और इस पैसे की security के लिए हम ATM card का इस्तेमाल करते हैं। एटीएम कार्ड में हमारे जितने भी Bank account में balance है वह सभी होते हैं।
पर अगर आपके Bank account में balance है और वह बैलेंस आपके ATM card में भी है और आप चाहते हैं कि हम उस पैसे को अपने ATM से निकालें तो इसके लिए आपको एटीएम से पैसे निकालने का process पता होना चाहिए तभी आप ATM से पैसे निकाल पाओगे।
हमने देखा है ज्यादातर लोगों ने ATM card को तो बना लिया है लेकिन वह एटीएम कार्ड का सही सही उपयोग करना नहीं जानते। वैसे तो ATM card के बहुत से फायदे होते हैं उन फायदों को भी आज के इस पोस्ट ATM से पैसे कैसे निकाले मैं आपको बताएंगे। तो आज के हमारे इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़ें।
ATM se paise kaise nikale.
दोस्तों हमें लगता है जब आप एटीएम से पैसे निकालना नहीं जानते हैं तो जाहिर सी बात है कि आप ATM के बारे में नहीं जानते होंगे अगर जानते भी होंगे तो इसका पूरा details यानी कि पूरा जानकारी आपको पता नहीं होगा इसलिए हम आपको नीचे पहले ATM क्या है इसके बारे में बताएंगे और उसके बाद हम आपको एटीएम से पैसे निकालने का process भी बताएं।
तो सब्र रखें और जो भी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है वह सिर्फ आपकी जरूरत के लिए है आप उसे जरूर पढ़ें और यह जानकारी आपको कभी भी अपने जीवन में सहायता कर सकती है। तो चलिए जानते हैं एटीएम कार्ड क्या है।
ATM kya hai.
आप लोगों को पता ही होगा कि ATM एक मशीन होता है और इस मशीन में पैसे रखे होते हैं. यह मशीन पैसे निकालने वाला मशीन होता है। एटीएम मशीन के चलते हमें काफी सहूलियत होती है. एटीएम का फुल फॉर्म Automated teller machine है। एटीएम मशीन के जरिए हम कहीं भी अपने पैसे को निकाल कर उसको इस्तेमाल में ला सकते हैं।
आज के जमाने में digital तरीके से पैसे का लेनदेन होता है और इस डिजिटल तरीके से पैसे की लेनदेन करने के लिए हमारे पास एक ATM card होना जरूरी होता है। ATM card के रहने से हमें ज्यादा पैसों की फिक्र नहीं होती है। आज के जमाने में हर शहर में एटीएम मशीन उपलब्ध है और शहर में 24 घंटे यह मशीन खुली रहती है। अब तो गांव में भी ATM machine लगाए जा रहे हैं।
ATM machine की पहली बार अविष्कार 1967 में हुई थी. इस मशीन का आविष्कार John Shepherd Baron ने किया था। अविष्कार करने के बाद जब या मशीन अच्छे ढंग से काम करने लगे तब इस मशीन को 1987 ईस्वी में सभी जगह, शहरों में धीरे धीरे लगाने का काम शुरू हो गया। जिसके बाद से एटीएम मशीन से लोग काफी सुविधा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें.
नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए 2022 में इस बिजनेस को शुरू कर।
ATM card kya hai.
ऊपर तो हमने ATM machine के बारे में जाना लेकिन ATM से पैसे निकालने के लिए ATM card का होना बहुत जरूरी होता है इसलिए हम एटीएम कार्ड के बारे में भी जानते हैं तो चलिए बात करते हैं ATM card क्या है।
एटीएम कार्ड एक छोटा सा Card होता है और यह Card plastic का बना होता है. ऐसे एटीएम कार्ड को हम credit card भी बोलते हैं। खाताधारकों को सुविधा देने के लिए ATM card को बनाया गया है। इस कार्ड के जरिए व्यक्ति महंगे से महंगे सामान को खरीदते समय इस कार्ड के जरिए पैसे को ऑनलाइन चुका सकते हैं।
ATM card के दो तरह के होते हैं. पहला है credit card और दूसरा है debit card। Debit card खाताधारकों को दिया जाता है जो कि current या serving account बनाए हुए हैं ऐसे लोगों को बैंक डेबिट कार्ड प्रदान करते हैं जिससे वह कहीं पर भी एटीएम मशीन में जाकर कार्ड को swipe करके पैसे निकाल सकते हैं।
वही credit card में credit limit होता है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस कार्ड की मदद से पैसे को उधार ले सकते हैं लेकिन जो आप पैसे लेंगे वह पैसे आपको समय पर लौटाना भी होगा. फिर से अगर आप पैसे को लौटा देते हैं तो फिर से आपको एक credit मिल जाता है जिससे कि आप कहीं पर भी आपातकालीन स्थिति में आप पैसे को उधार ले सकते हैं ।
तो बस यही होता है credit और debit card में अंतर, यहां तो आपने ATM machine क्या है एवं ATM card क्या है दोनों के बारे में जान लिया है तो अब हम आपको डायरेक्ट बताते हैं ATM se paise kaise nikaalte hain.
ATM se paise kaise nikale.
जो लोग या फिर जो नए खाताधारक नया ATM card बनवाते हैं वह लोग सोचते हैं कि यह तो बड़ा भारी काम है ATM से पैसे निकालने का… दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है जो इंसान के लिए भारी होता है अगर आप काम करने का तरीका जान जाओगे तो आपके लिए सब चीज आसान हो जाएगा।
उसी प्रकार से अगर आपको एटीएम से पैसे निकालने नहीं आते हैं और आप सोच रहे हैं कि यह तो बड़ा भारी ही काम है तो आप गलत सोच रहे हैं क्योंकि यह तो बहुत ही आसान काम है इसे कोई भी कर सकता है बस आपको एटीएम से पैसे निकालने का तरीका आना चाहिए।
आप में से ऐसे बहुत से लोग हैं जो सोचते हैं कि बैंक तो बहुत सारे हैं और वह बैंक के credit card भी अलग अलग होंगे तो क्या एटीएम से पैसे निकालने का भी process अलग अलग हो सकता है?… तो बिल्कुल नहीं सभी ATM card से पैसे निकालने का तरीका बिल्कुल सामान्य है। आपकी सुविधा के लिए मैंने नीचे फोटो में बताया है कि आप कैसे एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
तो फिकर मत करिए यहां मैं state bank of india का ATM card से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में बताया है। अगर आप लोगों का Punjab national bank, Bank of Baroda, HDFC, ICICI जैसे बैंकों में अकाउंट बना हुआ है और उसका डेबिट कार्ड है तो आप मेरे बताए गए तरीके से बहुत ही आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। ATM se paise kaise nikale step by step नीचे बताया है।
Step-1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी ATM machine के पास जाएं.
Step-2. एटीएम मशीन के पास जाने के बाद आपको एक chip लगाने वाला स्थान दिखाई देगा वहां पर आपको अपना ATM card लगाना है.
Step-3. एटीएम मशीन में ATM card लगाने के बाद आपको वहां 3 से 5 सेकंड इंतजार करना है उसके बाद एटीएम कार्ड को निकाल लेना है.
Step-4. बहुत ATM machine में ATM card अंदर चला जाता है इसलिए अगर आपका भी कार्ड अंदर चला जाता है तो घबराए नहीं, काम होने के बाद आपका कार्ड आपके पास आ जाएगा.
Step-5. एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद आपसे भाषा का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा. यहां 2 भाषा उपलब्ध है hindi और English इन दोनों में से किसी एक का चुनाव करें.
Step-6. उसके बाद आपके सामने ATM card का पिन डालने के लिए बोला जाएगा. अपने 4 अंकों के एटीएम पिन को वहां पर दर्ज करें.
Step-7. एटीएम पिन डालने के बाद please enter pin वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आगे का प्रोसेस जारी रखें.
Step-8. आगे आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे लेकिन आपको घबराने नहीं है यहां पर आपको पैसे निकालने हैं तो withdrawal पर क्लिक करें.
Step-9. आगे आपसे पूछा जाएगा कि आप कितना रुपए निकालना चाहते हैं. इसमें आप मिनिमम ₹100 से लेकर ₹10000 तक निकाल सकते हो.
Step-10. अगर आपके द्वारा डाली गई राशि की संख्या गलत हो गई है तो आप re-enter वाले button पर click करके फिर से amount की संख्या डालकर ok पर क्लिक करके पैसे को निकाल सकते हो.
Step-11. आगे की screen पर आपसे पूछा जाएगा कि आप रसीद लेना चाहते हैं या नहीं, अगर आप पर्ची को लेना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा no पर क्लिक करें.
Step-12. इन सभी प्रक्रिया को पूरे करने के बाद आपका पैसा वहां पर काउंटिंग होने लगता है और उसके बाद एटीएम मशीन से बाहर आने लग जाता है.
Step-13. एटीएम मशीन में अपने पैसे को अच्छी तरह से गिन लें और गिनने के बाद ATM machine पर एक पीला बटन रहेगा कैंसिल का, उस पर क्लिक करके तभी एटीएम मशीन से बाहर आए.
तो मेरे बताए गए steps को आप follow करके किसी भी bank account के ATM card से आप ATM machine में जाकर ATM से पैसे निकाल सकते हो अगर आपको कहीं भी दिक्कत होती है तो एटीएम मशीन के बाहर गार्ड होता है उस गार्ड से आप आसानी से मदद ले सकते हो।
ये भी पढ़ें:-
- YouTube se paise Kaise kamaye [ 2 लाYouTubeख ] YouTube से पैसे कमाने के तरीके। 2022 हिंदी
- Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
ATM card के प्रकार.
आपको शायद नहीं पता होगा एटीएम के कार्ड के भी प्रकार होते हैं. एटीएम कार्ड चार प्रकार के होते हैं जिसके नाम नीचे बताए गए हैं।
- Master Debit Card
- Maestro Debit Card
- Visa Debit Card
- Rupay Debit Card
ATM मशीन से सुविधाएं.
आप लोग एटीएम कार्ड का एवं एटीएम मशीन इन दोनों से सुविधाएं लेते हो लेकिन आपको इन दोनों से क्या-क्या सुविधाएं मिल सकते हैं या हम आपको निचे बताते हैं।
- एटीएम मशीन से आप 24 घंटे में से कभी भी और कहीं भी आसानी से पैसे को निकाल सकते हैं।
- एटीएम मशीन के जरिए आप दूसरे देश के currency को निकाल सकते हैं।
- पैसे निकालने के लिए आपको बैंक के बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- एटीएम कार्ड एवं एटीएम मशीन उन लोगों के लिए ज्यादा लाभदायक है जोकि ट्रैवल करते हैं।
- एटीएम मशीन आपको बहुत ही सुरक्षा प्रदान करती है।
एटीएम मशीन से पैसे निकालते समय सावधान रहें.
दोस्तों जहां पैसे की बात आती है वहां पर हमें ज्यादातर खतरा बना रहता है. अगर हम ATM से पैसे निकालते समय सावधान ना रहे तो हमारा हो सकता है बैंक अकाउंट पूरा का पूरा खाली हो जाए। आपने आए दिन ऐसी घटनाओं को सुनते हैं और देखते आ रहे हैं तो आपको जरूर इस पर विचार करना चाहिए और इस पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए।
हम आपको कुछ tips देंगे इससे आप ATM से पैसे निकालते समय सुरक्षित रहेंगे और आपका अकाउंट का पैसा भी सुरक्षित रहेगा. बिल्कुल बारीकी से नीचे मैंने बताया है आपसे जरूर उसे जरूर पढ़ें।
1. ATM machine के अंदर जाने से पहले यह देख ले कि ATM machine के अंदर कोई और भी आदमी है. अगर कोई और भी आदमी है एटीएम मशीन के बाहर नहीं आना चाहता है तो आप ATM के सामने खड़े गार्ड को बोल कर उसकी शिकायत कर सकते हैं।
2. अपने atm card कार्ड को ATM machine में जब दर्ज करें तब वहां देखे कोई आदमी ना रहे हैं क्योंकि अगर आपका ATM pin कोई आदमी देख लेता है तो हो सकता है कि वह आदमी आपका अकाउंट खाली कर दे।
3. आप अपने ATM card से किसी दूसरे व्यक्ति के जरिए पैसे को ना निकाले ऐसा करने से वह आपके ATM card का गलत फायदा भी उठा सकता है।
4. अपने ATM pin की जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. इस पिन को आप महीने में जरूर बदलते नहीं ऐसा करने से आपके अकाउंट का बैलेंस और एटीएम में रखा पैसा सुरक्षित रहेगा।
5. आपके एटीएम के साथ या आपके साथ कोई धोखाधड़ी महसूस होने पर आप डायरेक्ट इसकी शिकायत बैंक से कर सकते हैं।
तो दोस्तों पर बताए गए छोटे मोटे बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने एटीएम में रखें पैसे को सुरक्षित रख सकते हो।
अगर आप का वीडियो में समझना चाहते हैं कि ATM se paise kaise nikale तो नीचे वीडियो है आपने वीडियो में भी देख सकते हैं कि एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं।
ये भी पढ़ें:-
FAQ – ATM se paise kaise nikale.
आप में से बहुत से लोगों के पास कुछ सवाल होते होंगे. आपके सवाल को मैं नीचे बता रहा हूं और उसका जवाब भी दे रहा हूं तो कृपया इस सवाल-जवाब को भी जरूर पढ़ें।
Q. ATM से रुपए कैसे निकाले जाते हैं?
Ans-: ATM से पैसे निकालने के लिए आपके पास ATM card के साथ-साथ एटीएम पिन होना चाहिए. आपके पास एटीएम कार्ड होने के बाद आपको अपने नजदीकी ATM machine के पास जाना है और वहां पर कार्ड को मशीन में लगाना है और फिर एटीएम का 4 अंकों का पिन डालकर वहां पर वेरीफाई करना है और उसके बाद आप जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं वह अमाउंट लिख कर विड्रॉल पर क्लिक कर दें जिसके बाद एटीएम से रुपए निकल जाएंगे।
Q. ATM और debit card में क्या अंतर है?
Ans:- ATM card के दो तरह के होते हैं. पहला है क्रेडिट कार्ड और दूसरा है डेबिट कार्ड। डेबिट कार्ड खाताधारकों को दिया जाता है जो कि करंट या सेविंग अकाउंट बनाए हुए हैं ऐसे लोगों को बैंक डेबिट कार्ड प्रदान करते हैं जिससे वह कहीं पर भी एटीएम मशीन में जाकर कार्ड को स्वाइप करके पैसे निकाल सकते हैं।
वही क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट लिमिट होता है। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस कार्ड की मदद से पैसे को उधार ले सकते हैं लेकिन जो आप पैसे लेंगे वह पैसे आपको समय पर लौटाना भी होगा. फिर से अगर आप पैसे को लौटा देते हैं तो फिर से आपको एक क्रेडिट मिल जाता है जिससे कि आप कहीं पर भी आपातकालीन स्थिति में आप पैसे को उधार ले सकते हैं ।
ये भी पढ़ें:-
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
निष्कर्ष:-
तो दोस्तों आज की पोस्ट ATM se paise kaise nikale से आपने कुछ सीखा होगा. अगर आप सही में किस पोस्ट के जरिए कुछ नया सीखा है तो हमारे इस पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट पर जरूर शेयर करें और अपने दोस्तों को भी बताएं कि ATM से पैसे कैसे निकालते हैं 2022।
आपको कहीं पर भी कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हम उसका जवाब तुरंत से तुरंत देने की कोशिश करेंगे और हां जाते-जाते याद रखें, इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।