Ads Se Paise Kaise Kamaye – आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं ऑनलाइन ऐड से पैसे कैसे कमाए इसलिए इस पोस्ट में हम ऐसे बेहतरीन Ads Dekh Kar Paise Kamane Wala App के बारे में बात करेंगे जिनसे आप सच में पैसे कमा सकते हो। चलिए जानते हैं कि हमारे भारत में ऐसा कौन सा एप है जो वीडियो देखने पर पैसे देती है।
हम लोगों मैं से ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि सोशल मीडिया platform का इस्तेमाल करते हैं। आपने कई बार देखा होगा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कभी-कभी ads दिखाई देती है या इनके अलावा अगर हम Google पर कोई भी वेबसाइट सर्च करते हैं तो उसमें विज्ञापन दिखाई देती है. वहां पर अगर हम विज्ञापन देखते हैं तो हमें विज्ञापन देखने के पैसे नहीं मिलते हैं।
सोचिए अगर आपको विज्ञापन देखने के बदले पैसे दिए जाए तो कितना अच्छा होगा। इस लेख में हम विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए के बारे में बात करेंगे। इस लेख में ऐसे शानदार Ads Dekh Kar Paise Kamane Wala App के बारे में बात करेंगे जो वाकई ऐड देखने पर हमें पैसे देती है। विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के लिए या फिर विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए हमारे पास कोई भी आवश्यक की डिग्री होना जरूरी नहीं है।
आज से कुछ दिन पहले मैंने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पर पोस्ट लिखा था और इसके अलावा सर्वे करके पैसे कैसे कमाए पर भी मैंने लेख लिखा था जिसमें पैसे कमाने के बहुत से आसान तरीके बताए थे अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ा है तो पैसे कमाने से संबंधित पोस्ट हमारे वेबसाइट पर जरूर पढ़ें ताकि आपको ऐसे पैसे कमाने के आइडिया मिलते रहेंगे।
अगर आप Online Ads Dekh Kar Paise Kaise Kamaye app खोज रहे हैं तो आपको हमारा लेख पूरा पढ़ना चाहिए. इस लेख में ऐसे कई website और apps के बारे में बात करेंगे जो आपको वास्तव में ads देखने के बदले में पैसे देती है। तो चलिए देखते हैं विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए या फिर Ads Se Paise Kaise Kamaye.
विज्ञापन (Ads) क्या है.
Ads का मतलब हिंदी में विज्ञापन होता है और इसका अर्थ प्रचार करना होता है। आज के समय में जितने भी नई नई कंपनियां मार्केट में lounch हो रही है वह अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक costumer तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेता है और विज्ञापन को ही हम ads कहते हैं। Ads के जरिए बहुत ही कम समय में बिजनेस को बहुत आगे तक बढ़ाया जा सकता है।
अभी के समय में हम लोग smartphones का इस्तेमाल करते हैं आज से कुछ समय पहले जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करता था तो हम लोग टीवी देखते थे। आपने कई बार देखा होगा कि टीवी पर कोई भी सीरियल या फिर film देने के बाद ब्रेक लेता है और उस ब्रेक के बीच कुछ advertisement चलती है वो advertisement किसी कंपनी या फिर प्रोडक्ट का प्रचार करती है।
और अपने मोबाइल फोन में भी आपने देखा होगा कि youtube और फेसबुक जैसे पापुलर सोशल मीडिया platform पर हमेशा वीडियो के बीच में ads चलती रहती है। आपको बता दूं यह विज्ञापन खुद-ब-खुद नहीं चलती है इसको चलाने के लिए भी इसके पीछे कुछ आदमी काम करते हैं जो अपने बिजनेस को ग्रो करना चाहते हैं। अभी आपने जिस साइट पर विज्ञापन देखकर पैसे कमाए पढ़ रहे हैं वहां पर भी कुछ ना कुछ ऐड चल रही है।
यह बड़ी-बड़ी कंपनियां ads चलाने के बदले प्रचार करने वाले को कुछ पैसे देती है जिसके बदले ads रन करती है। अभी हमारे blog पर कुछ तरह-तरह के ऐड दिखाई दे रहे होंगे। जिस कंपनी के एड्स हमारे साइट पर दिखाई दे रही है वह कंपनी हमें पैसे देती है इसलिए उनकी ads हमारी साइट पर चल रही है तो इस प्रकार से ads का इस्तेमाल प्रचार करने के लिए किया जाता है।
विज्ञापन से पैसे कैसे कमाए.
आज के समय में विज्ञापन की बदौलत जो नई नई कंपनी मार्केट में लांच हो रही है वह बहुत ही कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बना लेती है। इसके अलावा विज्ञापन के जरिए लोग आज के समय में लाखों रुपए महीने कमाते हैं। अभी हम आपको बताएंगे कि कैसे आप विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हो।
अगर आप भी अन्य लोगों की तरह विज्ञापन से लाखों रुपए की कमाई करना चाहते हो तो ads के जरिए अलग अलग तरीके से कमाई कर सकते हैं। इस लेख में ads से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में हम आपको बताएंगे और आपको बताएंगे Ads Dekh Kar Paise Kamane Wala App/website कौन-कौन से हैं जिनकी बदौलत आप रोजाना हजारों रुपए कमा सकते हो।
इस लेख में मैं आपको विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए आपको 3 तरीके बताऊंगा जिसमें से आप किसी एक तरीके को करके अच्छा खासा पैसा बना सकते हो। पहला आप ads लगाकर पैसे कमा सकते हो दूसरा, ads को दूसरे लोगों को दिखाकर भी पैसे कमा सकते हो फिर उसी ads को खुद देखकर भी पैसे कमा सकते हो तो इस तरीके से विज्ञापन से पैसे कैसे कमाना है इसके बारे में हम बात करेंगे।
Ads लगाकर पैसे कैसे कमाते हैं.
अगर आप विज्ञापन से पैसे कमाना चाहते हो तो यह बहुत आसान है। अगर आपको विज्ञापन लगा कर पैसे कमाना चाहते हो तो बहुत ही आसानी से कमा सकते हो और इसकी मदद से महीने के हजारों रुपए तक कमा सकते हो। विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ऐसा platform या फिर property होना चाहिए जिस का मालिकाना हक आपके पास हो और आपके पास ऑडियंस हो तभी आप विज्ञापन लगाकर पैसे कमा सकते हो।
विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉक होना जरूरी है। अभी आप जो लेख , online ads dekh kar paise kaise kamaye, को पढ़ रहे हैं वह एक ब्लॉग है आपको कुछ इसी प्रकार का खुद का ब्लॉग बनाना होगा। अगर आप blog क्या है एवं website या blog कैसे बनाते हैं नहीं जानते हैं तो इस पर भी मैंने पहले लिख लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।
Ads लगाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक blog बनाना होगा जिसके बाद उस पर कुछ content upload करना होगा। कंटेंट अपलोड करने के बाद Ad network का अप्रूवल लेना होगा। सबसे पॉपुलर ad network, google adsense का अप्रूवल ले सकते हैं जो कि अभी के समय में गूगल ऐडसेंस दुनिया में जितने भी वेबसाइट है उन सभी पर एड्स दिखाती है।
जब आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ad network का ads लगाओगे तो आपको यह ऐड नेटवर्क कंपनी हर महीने कुछ न कुछ रुपए प्रदान करेगा। Ad network आपको तभी पैसे देगा जब आपके पास ऑडियंस होगा. अगर आपके blog website पर बिल्कुल भी लोग पढ़ने नहीं आते हैं तो आपको एक भी पैसे नहीं दिया जाएगा। इसलिए अगर आप ads दिखा कर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले blogging क्या है के बारे में पढ़ें।
Ads दिखाकर पैसे कैसे कमाते हैं.
अगर आप ऐड दिखाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट या फिर कोई youtube channel होना जरूरी है। अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी एक चीज है तो आप आसानी से ads दिखा कर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास ना तो website है और ना ही youtube channel है तो आप किस प्रकार से लोगों को विज्ञापन दिखा कर पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने के लिए आप Google Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर Facebook का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको कोई ऐसा कंपनी का प्रोडक्ट को parmote करना है जो आप को प्रमोट करने पर कंपनी वाले कुछ पैसे देती है। या इसके अलावा आप कोई affiliate program में join हो जाएं और वहां पर मौजूदा प्रोडक्ट का affiliate link निकालकर फेसबुक और Google Ads की मदद से उसका Ads बनाकर सोशल मीडिया platform पर run करवाएं।
अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में जानकारी नहीं है तो सबसे पहले Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing कैसे करें यह बारे में जरूर पढ़ें। सबसे पहले किसी Affiliate product को चुन लेना है फिर उसका एक अच्छा सा Ads बनाना है, Ads बनाने के बाद उसे Facebook और Google Ads की मदद से लोगों तक पहुंचाना है जब लोग आपके Ads को देखकर link पर क्लिक करके प्रोडक्ट को buy करेगा तब आपको पैसे मिलेंगे।
Ads Se Paise Kaise Kamaye.
ऊपर हमने जाना कि कैसे हम Ads को दिखा कर पैसे कमा सकते हैं और Ads को लगाकर पैसे कैसे कमा सकते हैं। अब हम जानेंगे कि Ads को देखकर पैसे कैसे कमाते हैं। अभी मैं आपको नीचे Ads DekhKar Paise Kamane Wala App के बारे में बताने वाला हूं फिर Ads DekhKar Paise Kamane Wala Website के बारे में बताऊंगा तो चलिए देखते हैं।
Ads DekhKar Paise Kamane Wala Website.
अगर आप गूगल पर किसी भी टॉपिक को सर्च करके उससे संबंधित लेख को पढ़ते हैं तो वहां हमें कुछ विज्ञापन दिखाई देती है लेकिन उस विज्ञापन को देखने के बदले हमें पैसे नहीं दिए जाते हैं। इसलिए अभी हम पहले देखेंगे कि ऐड देखकर पैसे कमाने वाला वेबसाइट कौन-कौन सा है जिस पर हम एड्स को देखकर पैसे कमा सकते हैं।
1. Ysense.
Ysense पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है और इसकी मदद से बस कुछ ही मिनट में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। Ysense survey website है जहां पर सर्वे पूरा करने के बदले हमें पैसे दी जाती है। इससे पहले मैंने सर्वे से पैसे कैसे कमाए पर पोस्ट लिखा है जहां पर मैंने Ysense के बारे में बहुत ही विस्तार से जानकारी दिया है आप उसे पढ़ सकते हैं।
जैसा कि मैंने बताया कि Ysense एक ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट है और यहां पर आपको तरह तरह के tax दिए जाते हैं और उन में से एक टैक्स ऐसा भी होता है जिसमें आपको सिर्फ ads देखने होते हैं और उसके बदले वाइसेंस आपको कुछ रुपए प्रदान करते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए एड्स देखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले वाइसेंस पर जाकर अकाउंट बनाना होगा।
अब ऐसे बहुत सारे विज्ञापन से पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जो कि अपने अनुसार Ads चलाती है लेकिन अगर आप वाइसेंस की मदद से ऐड देखकर पैसे कमाना चाहते हो तो आपको आपके अनुसार ही ads दिखाए जाएंगे. क्योंकि जब आप पहली बार Ysense पर अकाउंट बनाओगे तो उसी समय आपका लोकेशन और उम्र पूछा जाता है. आपके उम्र और लोकेशन के हिसाब से वाइसेंस आपको ऐड दिखाते हैं।
Ysense वेबसाइट की मदद से एक व्यक्ति ने करीब ₹10000000 से अधिक रुपए कमाए हैं और अभी के समय में इस वेबसाइट का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए लाखों लोग कर रहे हैं। Ysense की मदद से हर महीने लोग 15 से ₹20000 कमा रहे हैं इसके बारे में अगर आपको अच्छी तरह से जानकारी चाहिए तो आप हमारा यह लेख सर्वे से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते हैं।
Ysense वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यहां जो आपके पैसे बनते हैं वह आपको डॉलर में दिए जाते हैं। जब आपके अकाउंट में $10 पूरे हो जाते हैं तो उसे आप withdral कर सकते हैं। Withdrawal करने के लिए आप PayPal या फिर Payoneer अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- 10 + पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – 80 हजार महीने कमाएं।
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
- Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके]
2. NeoBux.
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जिसमें से कुछ आपको ads देखने पर पैसे देती है और वहीं कुछ ऐसे वेबसाइट है जहां पर ads देखने के साथ-साथ आपको click करने के भी पैसे देती है तो अगर आप ads पर क्लिक करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए NeoBux Website काफी अच्छा रहेगा।
NeoBux पर एड्स देखकर और उस पर क्लिक करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए आप इसे गूगल पर सर्च कर सकते हैं और गूगल की मदद से इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर अकाउंट बना लें।
अकाउंट बनाने के बाद अब यहां पर आपको 30 से अधिक ads देखने को मिलेंगे. अब आपको उन ads को देखना है और उन पर बाड़ी बाड़ी से क्लिक करना है जिसके बदले आपको NeoBux वेबसाइट पैसे देगी। इसके अलावा अगर आप NeoBux से अधिक पैसा कमाना चाहते हो तो इसके रेफर एंड अर्न वाले प्रोग्राम की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
आपको बता दूं NeoBux में आप किसी भी तरीके से जब पैसे कमाओगे तो वह पैसे आपके wallet में add होगा और वो dollar में होंगे। डॉलर प्राप्त करने के लिए आपके पास पाइपल अकाउंट होना अनिवार्य है तभी आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
3. GptPlanet.
जिस प्रकार से मैंने ऊपर एड्स देखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बात किया है उसी प्रकार से यह वेबसाइट भी है और उसी तरह से यह भी काम करते हैं। GptPlanet पर जो ऐड डालते हैं उसे आपको देखना होता है साथ-साथ उस पर आपको क्लिक भी करना होता है जब आप उस पर क्लिक करोगे तब आपको पैसे दिए जाएंगे।
GptPlanet की सबसे खास बात यह है कि अभी तक जितने भी इंटरनेट पर ऐड देखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट है उससे अधिक पैसे GptPlanet देती है और इसकी वजह से इस वेबसाइट को high paying website भी कहा जाता है। जो लोग पहले से ऐड देखकर या फिर विज्ञापन देखकर पैसे कमा रहे हैं अगर आप उनसे पूछोगे कि विज्ञापन देखकर पैसे कमाई करने के लिए सबसे बेहतर वेबसाइट कौन सी है तो वह आपको GptPlanet के ही बारे में बताएगा।
GptPlanet की मदद से अगर आप किसी भी एप्स को देखते हो और उस पर क्लिक करते हो तो आपको 0.01 डॉलर दिए जाते हैं जो कि काफी अच्छा है। GptPlanet वेबसाइट की शुरुआत 2010 में हुई थी और जब से इंटरनेट का चलन बढ़ता गया तब से लोग विज्ञापन की मदद से पैसे कमाने के लिए GptPlanet का इस्तेमाल करने लगे। अभी के समय में इस वेबसाइट का इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं।
यहां पर आपको ads की कोई limit नहीं दी जाती है यानी कि यहां पर unlimited ads होते हैं आप जितने चाहो उतने ads को देख सकते हो और उनसे पैसे कमा सकते हो और आपको बता दूं, GptPlanet पूरे वर्ल्ड में काम करती है यानी कि यह एक इंटरनेशनल वेबसाइट है। इसे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा।
4. Bux Leader.
आपको बता दूं बात Bux Leader चाइनीस वेबसाइट है जोकि earn by watching ads website है और इस वेबसाइट को ads watching earning website भी कहते हैं इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप एड्स को देखकर वहां पर कुछ activity करके अच्छा खासा डॉलर कमा सकते हो। इस वेबसाइट को मुख्य तौर से ads दिखाने के लिए ही बनाया गया है।
Bux Leader से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ details की आवश्यकता होगी जैसे कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर ओटीपी को वेरीफाई करें जिसके बाद आपका अकाउंट Bux Leader पर बन जाएगा।
Bux Leader पर अकाउंट बनाने के बाद आपको इसका होम पेज पर आ जाना है और view ads वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको कुछ ads दिखाई देंगे उस पर क्लिक करने के बाद आपको डॉलर में पैसे बनेंगे। इस साइट पर अगर आपको 30 सेकंड का ads दिखाई देता है तो आपको 0.01$ मिलता है। विज्ञापन जितना लंबा होगा आपको उतने ही अधिक पैसे दिए जाएंगे।
अगर आप online ads dekh kar paise kaise kamaye ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Bux Leader वेबसाइट काफी अच्छा होगा क्योंकि यह ads dekh kar paise kamane wala website है इसका उपयोग करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
5. Scarlet-Click.
Scarlet-Click एक विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाला व्यवसाई है जहां पर आपको पे पर क्लिक के अनुसार पैसे दिए जाते हैं। Scarlet-Click का ऑफिशियल वेबसाइट जोकि Scarlet-Click.info है। इस वेबसाइट पर आप किसी भी प्रकार का ads देखेंगे तो उसके आपको पैसे दिए जाएंगे। खासतौर पर इस वेबसाइट को विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है।
इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि आज के समय में अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं और इस वेबसाइट का इस्तेमाल करीब 4400000 से अधिक लोग कर रहे हैं तो आप समझ सकते हैं कि यह वेबसाइट कितना भरोसेमंद है। अभी तक जितने भी लोग इस वेबसाइट पर काम कर रहे हैं वह सभी काफी संतुष्ट हैं और उन्हें समय-समय पर पैसे भी दिए जाते हैं।
बाकी ऐड देखकर पैसे कमाने वाला वेबसाइट की तरह ही यह भी एक high paying ads website है जो कि काफी पॉपुलर है। इस वेबसाइट पर आप किसी भी ads पर क्लिक करोगे तो उस पर आपको 0.01$ दिया जाता है जो आपके अकाउंट में आसानी से जमा भी हो जाता है। जब आपके वॉलेट में $2 पूरे हो जाते हैं तब उस पैसे को आप अपने पेपल अकाउंट के जरिए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर आपको आगे जाकर एड्स देखने में रुचि नहीं आए तो आप यहां पर सर्वे कंप्लीट करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा अगर आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके डिफरेंट एंड वाले प्रोग्राम को ज्वाइन करके वहां से इसे रेफर करके अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हो। आपको बता दो इसमें कई सारे टूर्नामेंट चलते रहते हैं जिसमें आप किसी भी टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके $100 तक कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ]
- Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं
- bank se paise kaise kamaye – mini bank kaise khole
- Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं।
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ]
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ]
Ads DekhKar Paise Kamane Wala App.
दोस्तों ऊपर हमने जाना कि एड्स देखकर पैसे कमाने वाला वेबसाइट कौन-कौन सा है अब हम जानेंगे ऐड देखकर पैसे कमाने वाला एप्लीकेशन कौन कौन सा है जिसके जरिए हम आसानी से पैसे कमा सकते हैं। विज्ञापन देखकर पैसे कमाना वाला वेबसाइट में कभी-कभी जब नेटवर्क काम नहीं करता है तो हम जो task पूरा कर रहे हैं वह आधा अधूरा रह जाता है इसलिए हम लोग विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाला app को ज्यादा पसंद करते हैं।
अभी हम नीचे जानेंगे ऐसे कौन कौन से एप्लीकेशन हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं।
1. Watch Ads Earn Money.
अगर आप एक विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाला आपकी खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Watch Ads Earn Money एप्लीकेशन काफी बेहतर होगा क्योंकि यह एप्लीकेशन मुख्य तौर से ऐड देखकर पैसे कमाने का ही काम करती है इसलिए अभी के समय में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करीब 1 मिलियन से अधिक लोग कर रहे हैं।
एक प्रकार से यहां एप्लीकेशन Ads Dekho Paise Kamao पर आधारित है जहां पर आपको विज्ञापन के साथ-साथ बहुत सारे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं। किस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Watch Ads Earn Money ऐप को डाउनलोड करना होगा चलिए देखते हैं कि किस प्रकार से हम इससे पैसे कमा सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए.
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद वहां सर्च करें Watch Ads Earn Money.
- सर्च करने के बाद इसका ऑफिशल एप्लीकेशन आ जाएगा उस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले.
- आवश्यक जानकारी देकर इस पर अकाउंट बना लें.
Watch Ads Earn Money ऐप पर अकाउंट बनाना बिल्कुल आसान है। अकाउंट बनाने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे विज्ञापन दिखाई देंगे उस विज्ञापन को देखने के बदले आपको पैसे दिए जाएंगे। इसके अलावा इससे अधिक पैसे कमाने के लिए यहां पर आपको वीडियो ऐड भी देखने को मिलेगा उसके साथ-साथ गेम भी देखने को मिलेगा जिसको खेलने पर आपको पैसे दिए जाते हैं।
2. Adstube App.
अगर आप विज्ञापन देखकर पेटीएम नगदी कमाने वाला एप खोज रहे हैं तो आपके लिए Adstube App काफी अच्छा रहेगा क्योंकि यह ads देखकर पैसे कमाने वाला वेबसाइट है और एड्स के अलावा यहां पर आपको task भी दिए जाते हैं जिन को पूरा करने पर पैसे दिए जाते हैं। इसका ऑफिशियल एप्लीकेशन है जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर पर यह आपको बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिल जाता है जहां पर इस एप्लीकेशन का साइज मात्र 14 एमबी है और इस एप्लीकेशन को जून 2021 में बनाया गया था। एप्लीकेशन काफी शानदार है क्योंकि विज्ञापन देखकर पेटीएम नगदी कमाने वाला ऐप है। इस एप्लीकेशन से कमाए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो इसके अलावा अपने यूपीआई आईडी में भी आसानी से पैसे प्राप्त कर सकते हो।
Adstube App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले डाउनलोड करना होगा। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जहां से आप Ads DekhKar Paise Kamane Wala App Download कर सकते हो। चलिए देखते हैं कि इस एप्लीकेशन को किस प्रकार से डाउनलोड करना है और पैसे कमाना है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद सर्च बार में सर्च करें, Adstube App.
- उसके बाद इसका ऑफिशल एप्लीकेशन देखने को मिल जाता है आपको उस पर क्लिक करना है और डाउनलोड कर लेना है.
एप्लीकेशन आपको पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके देती है जिनकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो. अगर आप चाहते हैं कि सिर्फ और सिर्फ ऐड्स देखकर ही पैसे कमाए तो यहां पर एड्स देखकर अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके अलावा यहां पर आपको अन्य एप्लीकेशन की तरह यहां पर भी गेम देखने को मिल जाता है।
3. PPC Ads Earning App.
PPC Ads Earning App का ऑनलाइन ऐड देखकर पैसे कमाने का एप्लीकेशन है जो कि आज के समय में काफी पॉपुलर है। यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाता है और इस एप्लीकेशन को 25 सितंबर 2021 को लांच किया था और तब से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल काफी लोग कर रहे हैं।
अगर आप अपने फ्री टाइम में वीडियो ऐड देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एप्लीकेशन काफी शानदार होगा। तो चलिए देखते हैं कि PPC Ads Earning App को किस प्रकार से डाउनलोड करना है और पैसे कमाना है।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है.
- गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद वहां पर सर्च बॉक्स में आपको टाइप करना है, PPC Ads Earning App.
- सर्च करने के बाद आपको इसका ऑफिस से ऑल एप्लीकेशन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है.
PPC Ads Earning App को डाउनलोड करने के बाद वहां पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके अकाउंट बना ले। यहां पर अकाउंट बनाने के बाद पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन दिए जाते हैं। तो अगर आप खोज रहे हैं online ads dekh kar paise kaise kamaye तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।
- [Top 10+] Telegram Se Paise Kaise Kamaye – ₹90000 महीना
- Quora Se Paise Kaise Kamaye [10+ तरीके] लाखों रुपए महीने कमाओं
- Best 20+ चिड़िया वाला गेम | Chidiya Wala Game Download
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
4. Earn From Ads App.
Earn From Ads App के नाम से ही पता चलता है कि इस एप्लीकेशन को खासतौर पर विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के लिए ही बनाया गया है। इस एप्लीकेशन की मदद से अगर आप किसी भी तरह के एड्स को देखते हैं तो वह आपको पैसे दिए जाते हैं। इस एप्लीकेशन को अभी तक 50000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर चुका है।
तो चलिए देखते हैं कि इस एप्लीकेशन को हम किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं और अकाउंट बनाकर पैसे किस प्रकार से विज्ञापन देखकर कमा सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लें.
- गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च करें, Earn From Ads App.
- उसके बाद इसका ऑफिशियल ऐप आ जाएगा उस पर क्लिक करने के बाद से डाउनलोड कर लें.
- फिर अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लें.
Earn From Ads App डाउनलोड करने के बाद इसमें आपको अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी जिसके बाद आसानी से अकाउंट बंद कर तैयार हो जाएगा अब अकाउंट बन जाने के बाद इसमें जो मौजूद ऐड है उनको देखकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हो।
5. AdWallet App.
AdWallet App एक ऑनलाइन एप्स देख कर पैसे कमाने वाला ऐप है और इसकी मदद से आप सिर्फ और सिर्फ विज्ञापन देखकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। इसका ऑफिशल एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाता है जहां से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। एप्लीकेशन को जून 2021 में लांच किया गया था और अभी तक 50000 से अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
AdWallet App बहुत ही कम समय में लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ और इस एप्लीकेशन को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हो तो प्ले स्टोर पर मात्र 13 एमबी खर्च करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। तो चलिए देखते हैं इसे किस प्रकार से डाउनलोड करना है और पैसे कमाना है।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है.
- प्ले स्टोर पर जाने के बाद वहां पर सर्च बॉक्स में सर्च करना है, AdWallet App.
- इसके बाद इसका ऑफिशल एप्लीकेशन आ जाएगा जिस पर आप को क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है.
इसे पैसे कमाने के लिए आपको डाउनलोड करने के बाद यहां पर अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी। एप्लीकेशन आपको छोटे-छोटे विज्ञापन देती है जिसे देखने पर आपको पैसे दिए जाते हैं। इसके अलावा अगर आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो यहां पर सर्वे कंप्लीट कर सकते हैं।
तो अगर आप ऑनलाइन ऐड देखकर पैसे कैसे कमाए खोज रहे हैं या फिर विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए AdWallet App जैसे बेहतरीन एप्स पैसे कमाने के लिए काफी बेहतर होगा।
- Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं। Fiverr In Hindi 2023. हिन्दी में
- Anydesk App क्या है – इसका इस्तेमाल कैसे करें 2023. हिन्दी में जानें।
- Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]
- Online Survey से पैसे कैसे कमाएं – लाखों करोड़ों रुपए कमाने का मौका दे रही है.
- Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं । हिंदी में
- Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
- Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ]
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ]
- Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ]
Ads देखकर प्रतिदिन ₹3000 कमाए.
FAQ.
ऑनलाइन ऐड से पैसे कैसे कमाए या फिर Ads Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित कुछ सवाल जवाब हैं जिनको आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
Q. एड्स देखकर पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
अगर आप ऐड देखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो Ysense देसी पॉपुलर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। Ysense वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यहां जो आपके पैसे बनते हैं वह आपको डॉलर में दिए जाते हैं। जब आपके अकाउंट में $10 पूरे हो जाते हैं तो उसे आप withdral कर सकते हैं। Withdrawal करने के लिए आप PayPal या फिर Payoneer अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q. ऐड देखकर कितना कमाया जा सकता है ?
अगर आप सोच रहे हैं ऐड देखकर कितना कमाया जा सकता है तो आपको बता दूं आप किसी भी ऐड देखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट पर 5 से 6 घंटे देकर रोजाना $5 से लेकर $8 तक कमा सकते हो।
निष्कर्ष –
दो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेगा आपको पसंद आया होगा और इस लेख Ads DekhKar Paise Kamane Wala App या विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा। आपको बता दूं मैंने जितने भी इस लेख में वेबसाइट और एप्स के बारे में बताया है वह सभी निजी है और उसे कभी भी उसके ओनर द्वारा बंद किया जा सकता है।
तो अगर आप एड्स देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे बताए गए लेख में वेबसाइट और एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि अन्य लोग भी जान पाए Ads Se Paise Kaise Kamaye. और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो उसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
0 Comments