इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Content writing se paise kaise kamaye जी हां अगर आप लेख लिख कर पैसे कैसे कमाए खोज रहे हैं तो आप सही जगह हैं क्योंकि यहां पर मैं आपको ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जहां पर Article writing करके अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं।
वैसे तो आजकल ऑनलाइन पैसे कमाना आसान है और इसकी वजह से कोई भी आदमी 10 से 15000 महीने आराम से कमा सकता है। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए पर पूरे डिटेल में पोस्ट लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं जिसमें मैंने बहुत सारे पैसे कमाने के आसान तरीके बताए हैं।
लेख लिखकर कोई भी पैसे कमा सकता है। कंटेंट राइटिंग आसान है और इसे कहीं पर भी रहकर किया जा सकता है। इससे पहले मैंने स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए पर आर्टिकल लिखा था उसमें भी मैंने यह तरीका बताया था। इस लेख में विस्तार से जानेंगे Article writing se paise kaise kamaye 2023.
अगर रोज Content writing किया जाए तो ऑनलाइन ₹500 से लेकर ₹1000 तक आसानी से कमाए जा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि लेख लिखने का कार्य करते हैं और उसके बदले में उसे काफी अच्छा खासा पैसे दिए जाते हैं।
हालांकि कुछ काम करके पैसे कमाने के लिए हमें सीखना पड़ता है। जिसका उनसे आप पैसे कमाएंगे उस काम को करने का हुनर आपके अंदर होना चाहिए। अगर आप एक Article writing करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको कंटेंट लिखने का Idea पता होना चाहिए।
चलिए हम देखते हैं अच्छी तरह से कि एक कंटेंट राइटर के अंदर क्या-क्या हुनर होना चाहिए और कंटेंट राइटिंग किस तरह से करना चाहिए एवं कंटेंट राइटिंग का काम कहां मिल सकता है, Content Writing Se Paise Kaise Kamaye इन सब चीजों को हम थोड़े अच्छी तरीके से नीचे में समझते हैं।
Content writing करें.
Content writing से पैसे कमाने के लिए पहले आपको कंटेंट को लिखना होगा। आपके द्वारा बनाए गए कंटेंट अगर उपयोगकर्ताओं के हिसाब से ठीक-ठाक है तो उस कंटेंट का मूल्य आपको बहुत अच्छा खासा मिल सकता है। इसलिए अगर आप कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले कंटेंट राइटिंग सीखे।
कंटेंट राइटिंग का काम आपको ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफार्म पर मिल जाएगा। किसी किसी जगह पर आप कहानी लिखकर भी पैसे कमा सकते हो और वही कंटेंट राइटिंग बहुत से प्रकार के होते हैं तो अलग-अलग कैटेगरी पर अलग-अलग विषयों के हिसाब से हमें कंटेंट लिखना होता है। अगर Share पैसे कैसे कमाए ढूंढ रहे हैं तो इस बार भी मैंने पोस्ट लिखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग का काम आपको कौन देता है.
Cloudhindi.com के जैसे छोटे-छोटे sites पर आपको content writing job मिल सकता है। हिंदी कंटेंट की मांग बहुत ज्यादा है क्योंकि इंटरनेट पर hindi sites बहुत ही ज्यादा बन रही है और उसे मैनेज करने के लिए वेबसाइट owner को कंटेंट राइटर की जरूरत पड़ती है।
अभी के समय में ज्यादा से ज्यादा news website लोग बना रहे हैं और उस पर काम करने के लिए उन्हें content writer की आवश्यकता है। अगर आप भी कंटेंट राइटिंग का काम खोज रहे हैं तो अभी हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज करें मैं आपको कंटेंट राइटिंग का काम तुरंत दिलाऊंगा। इसके साथ-साथ अगर आप content writing सीखना चाहते हैं तो मैं आपको बिल्कुल Free में सिखाऊंगा और आपका लिखा हुआ पोस्ट internet पर भी पोस्ट किया जाएगा।
किसी के लिए लेख लिखने से पहले आपको लेख लिखने की कला आनी चाहिए। अगर आपके द्वारा लिखे हुए कंटेंट किसी भी blog owner को पसंद आता है तो वह आपसे खुद कांटेक्ट करेगा। इसलिए कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए पहले कंटेंट लिखने की कला अपने अंदर लाएं।
Content writing se paise Kaise Kamaye.![कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं [ 75000 हजार महीना ] Content Writing Se Paise Kaise Kamaye.](https://i0.wp.com/cloudhindi.com/wp-content/uploads/2023/07/20230709_193214_0000.png?resize=300%2C214)
जैसा कि मैंने अभी आपको कल बताया था कि इंटरनेट पर हर रोज लाखों में blog से बनते हैं। blog अलग-अलग भाषाओं पर बनाया जाता है और अधिकतर इंटरनेट पर हिंदी भाषा में blog मौजूद है। अगर आप हिंदी में लेख लिख लेते हो तो यह आपके लिए काफी अच्छा काम है।
कंटेंट राइटिंग करते समय आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है। आपको पता होना चाहिए कि किस keyword को कहां पर इस्तेमाल किया जाए ताकि कंटेंट राइटर को भी अच्छा लगे और पढ़ने वाले को भी अच्छा लगे एवं गूगल पर अपलोड होगा तो वह top 10 में rank भी कर जाए कुछ इस प्रकार का पोस्ट आपको लिखना होगा।
अच्छा कंटेंट लिखने के लिए और उस पर लिखे हुए कंटेंट से पैसे कमाने के लिए कंटेंट में क्या-क्या चीजें होना आवश्यक है वह हम नीचे देखते हैं –
- टॉपिक ढूंढे.
- टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च करें फिर लिखें.
- आसान भाषा का इस्तेमाल करें.
- स्टेम बाय स्टेप समझाएं.
- बारीकी से बताएं.
- SEO friendly content लिखे.
अब ऊपर बताए गए चीजों को ध्यान में रखकर पोस्ट लिखेंगे तो एक पोस्ट लिखने का अच्छा amount मिल सकता है। चलिए अब हम देखने की वह कौन कौन से platform है और कौन-कौन से से company है जो कि हमें कंटेंट राइटिंग का job देगी।
1. Blog पर Content writing से पैसे कमाएं.
कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आप blog भी बना सकते हो। हालांकि जो आप content लिखते हो वह blog पर ही पब्लिश किया जाता है. शुरुआती समय में अगर आप एक कंटेंट राइटर बन कर और कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए blogging काफी अच्छा रहेगा।
blogging एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर किसी भी जानकारी को text format में दी जाती है। अगर आपको लिखने का शौक है और आप किसी भी चीज को text format मैं अच्छी तरह से समझाते हो या बता सकते हो तो ऐसे मैं आप ब्लॉगिंग कर सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले ब्लॉग बनाना होगा। Blog पर Content writing करके महीने का लाखों रुपए तक कमाया जा सकता है।
अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए तो इस पर मैंने पूरी डिटेल में आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं। जैसा कि मैंने कहा, blogging एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर किसी भी जानकारी को text format में दी जाती है। blogging से article writing से पैसे कमाने के लिए आपके पास ब्लॉग होना चाहिए।
Blog बनाने के बाद उस पर content writing का काम शुरू कर देना है। अच्छे-अच्छे topic और जो topic लोग ज्यादा गूगल में search करते हैं वह topic पर आपको आर्टिकल लिखनी है। कम से कम blog में 30 आर्टिकल लिखनी है जिसके बाद गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देना है। Google Adsense एक ads network होती है। अगर आप ढूंढ रहे हैं Ads देखकर पैसे कैसे कमाए तो इस पर भी मैंने पहले आर्टिकल लिख रखा है.
Google Adsense आपके ब्लॉग पर पब्लिश किए गए content पर अपनी विज्ञापन दिखाएंगे और उस विज्ञापन पर click आने के बाद उसके पैसे आपको देंगे। यह कमाई आपको तभी होगी जब आपके blog पर गूगल के माध्यम से लोग content पढ़ने आते हो। तो इस प्रकार से आप है blog बनाकर उस पर content writing करके पैसे कमा सकते हो।
Blog/Website बनाना बिल्कुल आसान है. अगर आप Website कैसे बनाएं जानना चाहते हैं तो मैंने इस पर पहले ही लिख लिख रखा है और आपको बता दो, एक वेबसाइट बनाने के लिए हमें होस्टिंग और डोमेन की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप Hosting खरीदना चाहते हैं तो हमारा पोस्ट Hostinger से Hosting कैसे खरीदें या फिर bluehost से Hosting कैसे खरीदें पोस्ट पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- 10 + पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – 80 हजार महीने कमाएं।
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 35+ new business ideas in hindi [ 2 लाख ]
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
- Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके]
- [ Top 20+ ] Ads Se Paise Kaise Kamaye – विज्ञापन से पैसे कैसे कमाएं।
2. Freelancer पर Content writing से पैसे कमाएं.
आपने Freelancer का नाम जरूर सुना होगा। फ्रीलांसर एक ऐसा filde जिसमें सभी प्रकार के क्षेत्र में काम करने वाले फ्रीलांसर मिल जाते हैं। इसकी official website भी है जहां पर आप एक फ्रीलांसर के तौर पर कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं और रोज के ₹500 से ज्यादा कमा सकते हैं।
फ्रीलांसर में दूसरे के लिए काम करना होता है जिसके बदले आपको अच्छी खासी अमाउंट दिए जाते हैं। फ्रीलांसर के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा भी बहुत सारे site है जहां पर आपको content writing का job मिल सकता है। नीचे मैं कुछ ऐसी वेबसाइट का नाम बताने जा रहा हूं जिस पर आपको कंटेंट राइटिंग का जॉब आसानी से मिल सकता है।
- Freelancer.
- Upwork.
- Fiverr.
यह ऊपर मैंने फ्रीलांसर से जुड़े काफी popular वेबसाइट के नाम बताएं। इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे काम मिल जाएंगे। Content writing का काम करके आप महीने के ₹30000 से ज्यादा कमा सकते हो। ऐसे वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले जाकर इसमें profile बनानी है और प्रोफाइल में अपने बारे में अच्छी जानकारी देनी है।
Fiverr काफी पॉपुलर freelancing वेबसाइट है जहां पर आपको कंटेंट राइटिंग का काम आसानी से मिल सकता है। अगर आप सच में कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो अभी Fiverr से पैसे कैसे कमाए पोस्ट पढ़े। फ्रीलांसर जैसे वेबसाइट पर प्रोफाइल को कंप्लीट बनाने के बाद वहां पर आप आसानी से किसी भी काम को ढूंढ सकते हैं और उसको करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
3. Quora पर कंटेंट राइटिंग करें.
Quora काफी पॉपुलर वेबसाइट है और इसका एप्लीकेशन भी इंटरनेट पर उपलब्ध है। अगर आप कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Quora सबसे अच्छा रहेगा। अभी के समय में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि Quora का इस्तेमाल करके ना केवल Content Writing बल्कि विभिन्न तरीकों से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
आज से कुछ समय पहले मैंने Quora से पैसे कैसे कमाए पर पोस्ट लिखा था जिसमें मैंने 1-1 प्रोसेस बताया था तो आप चाहे उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं, Quora एक ऑनलाइन क्वेश्चन आंसर वेबसाइट है जहां पर लोग आकर अपने सवाल पूछते हैं और वहीं कुछ लोग उस सवाल के जवाब देते हैं।
Quora पर कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसके official website पर जाकर अपने ईमेल आईडी की सहायता से अकाउंट बना ले. फिर वहां पर आपके मन में जो भी सवाल है उसको वहां पर पूछे और आपको जो सवाल का जवाब मालूम है उसका जवाब भी देते जाए। इससे आपके सवाल और जवाब पर आपवोट मिलेंगे जिससे आपका Followers तेजी से बनेगा।
जब आपके दिए गए जवाब पर अच्छा खासा view आने लग जाए तब आप Quora पर किसी भी प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल को राइटिंग करके एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे करें वाला पोस्ट जरूर पढ़ें।
अगर आप लंबे समय तक Quora का इस्तेमाल करते हैं तो Quora की तरफ से एक पार्टनर प्रोग्राम का आमंत्रण मिलेगा जिसके बाद आप जितना सवाल और जवाब करोगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। आपको बता दो, आपको जो पैसे मिलेंगे $ dollar में मिलेंगे और उस डॉलर को आप अपने पेपल अकाउंट के जरिए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो। तो इस तरीके से आपकी और आप पर Content writing करके पैसे कमा सकते हो।
4. Guest post से कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाए.
अगर आपको आर्टिकल लिखने का बहुत ही ज्यादा शौक है तो आपके लिए Guest posting काफी अच्छी opportunity होगी। अगर आपने गेस्ट पोस्ट का नाम पहली बार सुना है तो आपको बता दूं, Guest post का हिंदी में मतलब अतिथि पोस्ट होता है और इसका इस्तेमाल अधिकतर ब्लॉग और वेबसाइट चलाने वाले करते हैं।
गेस्ट पोस्टिंग के जरिए अच्छा खासा इनकम किया जा सकता है। गेस्ट पोस्टिंग कैसे काम करता है – Guest post एक शानदार कांसेप्ट है जिसमें अपने द्वारा लिखा हुआ कंटेंट किसी दूसरे ब्लॉग वेबसाइट के owner द्वारा दूसरे ब्लॉग वेबसाइट पर पब्लिश किया जाता है जिसके बदले वेबसाइट के owner उस Guest post करने वाले आदमी को कुछ पैसे या फिर एक powerfull backlink देता है।
गेस्ट पोस्टिंग से Article writing के जरिए पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी वेबसाइट में जाना है और वहां पर उसका contact details निकालना है। कांटेक्ट डिटेल निकालने के बाद उस वेबसाइट के owner से बात करना है और उसे बताना है कि मैंने आपके लिए Guest post लिखा है और अगर वह Accept करता है तो उसके बदले आपको ₹500 से लेकर ₹1000 तक दिए जा सकते हैं।
ऐसे बहुत सारे ब्लॉग वेबसाइट के मालिक हैं जो कि गेस्ट पोस्ट लेने के बदले पैसे नहीं देते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो कि गेस्ट पोस्ट लेने के बदले कुछ पैसे देते हैं। आप चाहे तो गेस्ट पोस्ट करने के साथ-साथ Backlink Selling करके भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप किसी दूसरे blog के owner से contact करें और उसे बताएं कि मैं आपके लिए Guest post के जरिए backlink बनाऊंगा. आपको ₹500 से लेकर ₹1000 तक देने होंगे।
फिर आपने जो Guest post लिखा है उस पोस्ट में उसका Link Add करें और फिर इंटरनेट पर कोई ऐसी वेबसाइट को ढूंढना है जो गेस्ट पोस्ट को स्वीकार करता है। जब वह गेस्ट पोस्ट स्वीकार करेगा तब आपने जिस को उस guest post की मदद से Backlink दिया है वह आपको ₹500 से लेकर ₹2000 तक दे सकता है एक Backlink बनाने का। तो इस तरह से आप गेस्ट पोस्टिंग के जरिए Content writing करके पैसे कमा सकते हैं।
5. UC news पर article writing से पैसे कमाएं.
अगर आप ब्लॉगिंग करके कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाना नहीं चाहते हैं यह आपको मुश्किल लग रहा है तो आप UC news जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म पर आर्टिकल राइटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं। UC news एक न्यूज़ शेयरिंग प्लेटफार्म है जहां पर कोई भी आदमी आकर अपने द्वारा लिखा गया न्यूज़ को पब्लिश कर सकता है।
UC news के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं और लोगों को पता नहीं कि हम यूसी न्यूज़ के जरिए भी कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आप लोगों ने UC Browser का इस्तेमाल तो जरूर किया है, जिसे Web Browser भी कहते हैं। इसी ब्राउज़र पर न्यूज़ दिखाने के लिए UC news एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है और UC news पर जो आर्टिकल राइटर होते हैं वह आकर आर्टिकल राइटिंग करते हैं और पैसे कमाते हैं।
UC news से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसके official application को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के सहायता से अकाउंट बना लेना है और रोजाना चार से पांच न्यूज़ लिखकर पब्लिश करना है जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलो वर्ष हो जाएंगे तब आप यूसी न्यूज़ से पैसे कमाने लग जाओगे।
- [Top 10+] Telegram Se Paise Kaise Kamaye – ₹90000 महीना
- Quora Se Paise Kaise Kamaye [10+ तरीके] लाखों रुपए महीने कमाओं
- Best 20+ चिड़िया वाला गेम | Chidiya Wala Game Download
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
6. News dog से पैसे कमाएं.
News dog बिल्कुल यूसी न्यूज़ की तरह ही है। न्यूज़ डॉग पर आप किसी भी न्यूज़ के बारे में आर्टिकल लिख कर published सकते हैं। जिस प्रकार से आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो एवं रिल्स अपलोड करके अपना फॉलोअर्स बना सकते हैं उसी प्रकार से News dog पर न्यूज़ को लिखकर अपना फॉलो वर्ष बना सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं।
News dog से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और अपने ईमेल और मोबाइल नंबर की सहायता से यहां अकाउंट बना ले अकाउंट बना लेने के बाद अब आपको इस पर ट्रेंडिंग न्यूज़ पर 500 वर्ड से लेकर 1000 वर्ष तक के आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना है जब आपके अकाउंट पर Followers बढने लग जाए तब आप उससे नेटवर्क मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कामों को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
7. Social media पर article writing से पैसे कमाएं.
अभी के समय में इंटरनेट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी सारे हैं आप चाहें तो इनमें से किसी भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंटेंट राइटिंग का काम करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ट्विटर और फेसबुक पेज इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अगर अच्छी तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो इससे बिना पैसे के पैसे कमाया जा सकता है।
सोशल मीडिया से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होगा। कोई ऐसे टॉपिक पर पेज बनाएं जहां पर आप आर्टिकल राइटिंग अच्छी तरह से कर पाओ। आप चाहे तो न्यूज़ या फिर शायरी पेज बना सकते हो। ऐसे पेज पर आपको टेक्स्ट में आर्टिकल लिखना है और किसी भी जानकारी को शब्दों में लोगों को बताना है।
आप चाहे तो ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय में ट्विटर पर भी मोनेटाइजेशन का फीचर on कर दिया गया है। ट्विटर पर लंबे कंटेंट लिखने की कोई आवश्यकता नहीं अगर आप 500 से 600 वर्ड के आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हो तो भी आप का आर्टिकल गूगल में रैंक हो जाएगा और उस पर ट्रैफिक भी आएगा।
जब आप के ट्विटर अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स हो जाए और आपके कंटेंट पर व्यूज आने लग जाए तो आप उनसे अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते हो जैसे कि एपलेट मार्केटिंग नेटवर्क मार्केटिंग और ट्विटर के मोनेटाइजेशन से पैसे कमा सकते हो।
8. Content Writing Agency से पैसे कमाएं.
आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आप चाहें तो कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलने के लिए आपको एक भी रुपए की इन्वेस्टमेंट करने की कोई आवश्यकता नहीं आप बिल्कुल फ्री में कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोल सकते हैं और इनसे हजारों रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।
जैसा कि मैंने आपको बताया था कि आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट बन रहे हैं और उन सारे वेबसाइट पर काम करने के लिए आर्टिकल राइटर की जरूरत है इसलिए लोग इंटरनेट पर ढूंढते हैं कोई ऐसा बंदा जो उसके लिए लेख लिख पाए। जब कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलेंगे तब आपके पास बहुत सारे काम आएंगे जिसके जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग एजेंसी बनाने के लिए आपको टीम बनानी होगी। शुरुआत में 5 से 10 लोगों की टीम बना लें और एक कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोले। आप जैसे जैसे लोग आपको आर्डर देंगे उस तरीके से आप काम करते जाएं जिसके बाद काम कराने वाले व्यक्ति आपको पैसे देंगे। इस तरीके से आप कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोल के पैसे कमा सकते हैं।
9. News website पर आर्टिकल लिख कर पैसे कमाए.
अगर आप आर्टिकल लिख कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगी जहां पर सिर्फ ईमेल आईडी की मदद से साइन अप करना होता है और वहां पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करना होता है जिसके बाद वह वेबसाइट हमें पैसे देती है। आप चाहे तो खुद का भी न्यूज़ वेबसाइट बनाकर उस पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप न्यूज़ वेबसाइट या फिर job website बनाना नहीं जानते हैं तो इस पर मैंने पहले भी आर्टिकल लिख रखा है Job Website कैसे बनाएं आप से पढ़ सकते हैं। इसके अलावा आप डेलीहंट के लिए आर्टिकल राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले डेलीहंट के पब्लिशर प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होगा जब डेलीहंट आपको अप्रूवल दे देगा तब उसके लिए कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
ऐसे बहुत सारे न्यूज़ वेबसाइट आपको इंटरनेट पर नजर आ जाएंगे जो कि डेलीहंट की तरह है लोगों से आर्टिकल लिखवा कर उनको पैसे देती है। इस टॉपिक पर आपको यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जाएंगे आप वहां से देखकर आसानी से सीख सकते हैं।
10. Article writing course बनाकर पैसे कमाएं.
दोस्तों कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने के इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके हैं बस उनके बारे में आपको मालूम होना बहुत जरूरी है। आर्टिकल राइटिंग अगर आप अच्छी तरह से सीख गए हो और लोगों के लिए अच्छी तरह से आर्टिकल लिख लेते हो तो आप कंटेंट राइटिंग कोर्स बनाकर उसे सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
अपने द्वारा बनाए कोर्स में आप बता सकते हैं कंटेंट राइटिंग कैसे करना है एवं कंटेंट राइटिंग के लिए क्या-क्या जरूरी है यानी कि एक पूरी कोर्स बनाना है और उसे उन लोगों के साथ सेल करना है जो कि कंटेंट राइटिंग बिल्कुल भी नहीं जानता है। आप अपने कोर्स का कीमत ₹500 से लेकर ₹1000 तक रख सकते हैं लोग इसे जरूर खरीदेंगे और इस तरीके से आप आर्टिकल राइटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
तो अगर आप कंटेंट Content Writing Se Paise Kaise Kamaye ढूंढ रहे हैं तो मैंने आपको इस लेख में ऐसे बहुत सारे तरीके बता दिए हैं जिनके जरिए कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है और ऐसे ही जानकारी पढ़ने के लिए आप हमारे blog पर विजिट करते रहें।
ये भी पढ़ें –
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ]
- Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं
- bank se paise kaise kamaye – mini bank kaise khole
- Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं।
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ]
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ]
Article writing करके पैसे कैसे कमाए – वीडियो देखें.
FAQ.
कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए या फिर आर्टिकल लिख कर पैसे कैसे कमाए पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल जवाब हैं जिनको पढ़ना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Q. कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं ?
कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए Content writing से पैसे कमाने के लिए पहले आपको कंटेंट को लिखना होगा। आपके द्वारा बनाए गए कंटेंट अगर उपयोगकर्ताओं के हिसाब से ठीक-ठाक है तो उस कंटेंट का मूल्य आपको बहुत अच्छा खासा मिल सकता है। इसलिए अगर आप कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो पहले कंटेंट राइटिंग सीखे।
जब आप एक बार Content writing सीख जाते हो तो अब आप blog बनाकर उस पर आर्टिकल डालकर कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हो और वही दूसरे के लिए गेस्ट पोस्ट लिखकर भी पैसे कमा सकते हो इसके साथ-साथ freelancing जैसे कामों को करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
Q. एक कंटेंट राइटर कितना कमा सकता है ?
अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग करने का कुछ सालों का अनुभव है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। एक कंटेंट राइटर कितना कमा सकता है यह बात उसके अनुभव पर निर्भर करता है अगर आपके पास दो 3 सालों का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है तो आप एक कंटेंट लिखने का ₹500 से ₹1000 तक ले सकते हैं। वहीं खुद का वेबसाइट और ब्लॉग बनाकर कंटेंट राइटिंग का काम करके लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
Q. कंटेंट राइटर को पैसा कैसे मिलता है ?
डिपेंड करता है कि आप किस प्लेटफार्म पर किसके लिए काम कर रहे हैं। अगर आप किसी दूसरे आदमी के लिए कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं तो वह आदमी आपको बैंक अकाउंट यूपीआई के जरिए पैसे आपको देगा वहीं अगर कोई वेबसाइट में अकाउंट बनाकर या फिर ब्लॉक बनाकर कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा रहे हैं तो आपको वह पैसा डॉलर में मिल सकता है जोकि बैंक अकाउंट में आ जाता है।
Q. क्या कांटेक्ट लिखकर अमीर बन सकते हैं ?
अगर आपको कंटेंट राइटिंग का अच्छा हुनर है और आप काफी अच्छे लिख लेते हैं तो आप आर्टिकल राइटिंग करके अमीर बन सकते हैं। हर फील्ड में पैसा है बस दिमाग लगाने की जरूरत होती है। आज के समय में एक कंटेंट राइटर ₹50000 से लेकर ₹70000 तक महीना कमाते हैं तो आप समझ सकते हैं कि एक कंटेंट राइटिंग का काम करके अमीर बना जा सकता है।
- Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं। Fiverr In Hindi 2023. हिन्दी में
- Anydesk App क्या है – इसका इस्तेमाल कैसे करें 2023. हिन्दी में जानें।
- Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]
- Online Survey से पैसे कैसे कमाएं – लाखों करोड़ों रुपए कमाने का मौका दे रही है.
- Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं । हिंदी में
- Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
- Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ]
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ]
- Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ]
निष्कर्ष –
तो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख Content Writing Se Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आया होगा। अगर आप सच में Content Writing Karke Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं तो हमारे बताए गए तरीकों को आप अपना कर कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
ऐसे ही रोजाना अच्छी अच्छी जानकारियां पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें और वहीं अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो वह कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जिसका जवाब मैं जरूर से जरूर दूंगा।
0 Comments