हेलो आज हम बात करने वाले हैं motivational speaker kaise bane. दोस्तों आज के समय आप भी एक motivational speaker बनना चाहते हैं तो मेरी तरफ से काफी सारी शुभकामनाएं। मैं इस काम के लिए सराहना करता हूं। अगर आप जानना चाहते हैं मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बने तो आज का हमारा यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए।

आपको पता होगा कि एक मोटिवेशनल स्पीकर का क्या काम होता है. एक motivational speaker अपनी बातों से लोगों को motivate करता है और उसे जिंदगी कैसे जीनी चाहिए वह बातें वह बताते हैं तो यह काम बहुत अच्छा है और अगर आप भी ऐसे काम को करना चाहते हैं तो बहुत ही बढ़िया है। मैंने अक्सर देखा है कि जब लोग किसी बात को लेकर काफी tention में रहते हैं तो वह motivational video देखते हैं।

आज के समय में एक मोटिवेशनल स्पीकर की मान सम्मान बहुत है. आपको पता होगा कि आज के समय में जो लोग motivational speaker बनते हैं उसके पीछे कुछ उद्देश्य छुपा होता है और उसी उद्देश्य को लेकर वह यह काम शुरू करते हैं। मोटिवेशनल स्पीकर लोगों को हिम्मत देने का काम करता है तो चलिए देखते हैं मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बनते हैं।

Motivational speaker kaise bane.

अगर हम एक मोटिवेशनल स्पीकर की बात करें तो उनका काम होता है अपने विचारों से दर्शकों को प्रेरित करना। हम लोग अक्सर अपने जीवन में अलग-अलग तरह के अध्यापक और professor के lecture सुने होंगे लेकिन उन सभी के lecture से अच्छा एक motivational speaker का lecture अच्छा होता है. हमें मोटिवेशनल स्पीकर्स की बातों को सुनने में काफी अच्छा लगता है क्योंकि वह अपने अनुभव के साथ कुछ बातें बताते हैं।

मोटिवेशनल स्पीकर की बात करें तो यह एक प्रेरक वक्ता है. यह एक ऐसा वक्ता होता है जो कि सामने बैठे हुए दर्शकों को अपनी बातों से प्रेरित कर लेता है. यह तरह-तरह की प्रेरणा भरी बातें लोगों को बताता है और वह बातें काफी हद तक सच होती है। अधिकतर motivational speaker की कोशिश रहती है कि वह लोगों जिंदगी में आगे कैसे बनना है वह बताते हैं। ऐसे स्पीकर दर्शकों को समझाने के लिए कुछ सच्ची घटना और मुहावरों और कविताओं का भी इस्तेमाल करते हैं।

ऐसा नहीं कि इन लोगों के मन में जो आया वह direct बोल देते हैं, उसको बोलने के लिए भी पहले से तैयारी करके आनी होती है उसकी पूरी तरह से pratice करते हैं फिर दर्शकों के सामने जाकर वह अपनी बातों को अच्छी तरह से रखते हैं जिससे बैठे हुए दर्शक उनकी बातों को सुनकर काफी प्रेरित होते हैं तो यही है एक मोटिवेशनल स्पीकर का काम।

ये भी पढ़ें –

Motivational speaker का क्या काम है.

इतना तो आपने जान लिया कि एक Motivational speaker का काम लोगों को प्रेरित करना होता है. यह अपने नए नए विचारों को और लोगों के सामने रखते हैं और उन्हें बताते हैं कि कामों को कैसे करना चाहिए और हमें अपनी जिंदगी को किस तरह से जीनी चाहिए। एक मोटिवेशनल स्पीकर का सोचने का नजरिया ही कुछ और होता है जो कि उसे काफी professional बनाता है।

मोटिवेशनल स्पीकर्स को ज्यादातर आमंत्रित प्रोग्राम, पॉडकास्ट, कॉन्फ्रेंस, सेमिनार आदि जैसे कामों में बुलाया जाता है। बड़े-बड़े कंपनी अपने कंपनी में मोटिवेशनल स्पीकर्स को बुलाते हैं ताकि उनकी बातों को ज्यादा से ज्यादा लोग सुने और अपने जीवन में उतारें जिससे जिंदगी थोड़ी आसान हो जाती है।

कभी-कभी हम लोग काफी dipression में चले जाते हैं और हम पूरी तरह से टूट जाते हैं जब हमारे हौसले कम होने लगते हैं तो हमें जीने का मन नहीं करता है और ऐसे समय में हमें एक मोटिवेशनल स्पीकर की बातों को ध्यान से सुनना और समझना चाहिए। आज के समय में मानव जीवन काफी संघर्ष से भरा हुआ है और आपको अपनी जिंदगी संघर्ष करते हुए अच्छी तरह से कैसे जीनी है यह हमें एक Motivational speaker बताते हैं।

आपने देखा होगा कि आज के समाज में जब कोई भी काम लोग शुरू करते हैं तब उसके आसपास के लोग उसका मजाक उड़ाते हैं ऐसे नकारात्मक बातों को सुनकर अक्सर लोगों का मन छोटा हो जाता है और वह सोचता है कि मैं इस काम को छोड़ दूं. पर एक मोटिवेशनल स्पीकर ऐसे समय में बहुत से अच्छी-अच्छी बातें बोलती हैं जिसे सुनने के बाद हमें जिंदगी में आगे बढ़ने का हौसला मिलता है।

एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर अपने communication skill के लिए जाना जाता है। एक मोटिवेशनल स्पीकर stage पर जाने से पहले stage के पीछे वह बहुत सारी मेहनत करते हैं ताकि वह अपने विचारों को दर्शकों के साथ अच्छे से बोल पाए, बता पाए। जिस प्रकार से गायक गाना गाने से पहले लिरिक्स लिखते हैं उसी प्रकार से मोटिवेशनल स्पीकर lecture देने से पहले script लिखते हैं और उसकी script के हिसाब से वह lecture देते हैं। 

यानी कि एक मोटिवेशनल स्पीकर पूरी planing के साथ stage पर जाकर तब lecture देते हैं। ऐसे लोगों के अंदर काफी धैर्य होता है और अगर आप भी एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर धैर्य रखना होगा. आपने देखा होगा कि बहुत सारे मोटिवेशनल स्पीकर जो बातें बोलते हैं वह काफी शुद्ध और सरल भाषा में बोलते हैं ताकि हम उसे आसानी से समझ सके।

हमारी बातों को पढ़कर आपको पता लग गया होगा कि एक प्रेरक वक्ता बनने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए और हमारे अंदर क्या-क्या होना चाहिए और भी बहुत सारी बातें हम आपको बताएंगे जिनको आप को ध्यान में रखना है और उनके हिसाब से कामों को करना है। जब आप एक मोटिवेशनल स्पीकर बनने की सोचते हो तो आपका सोच भी कुछ अलग होना चाहिए।

मोटिवेशनल स्पीकर बनने की वजह.Motivational speaker kaise bane

मोटिवेशनल स्पीकर बनने से पहले आपको खुद को पूछना होगा कि आप मोटिवेशनल स्पीकर क्यों बनना चाहते हैं. आपको पता करनी होगी कि मोटिवेशनल स्पीकर बनके आप क्या करोगे। ऐसी चीजों में अगर आपको बहुत ही रुचि होती है तभी ऐसे कामों को शुरू करें अन्यथा छोड़ दें। हमारा दिल और दिमाग जहां लगता है वही हम सफल होते हैं इसलिए मोटिवेशनल स्पीकर बनने से पहले अपने आप को एक बार जरूर पूछें।

अगर आप चाहते हैं कि हमारे आसपास के समाज के लोग अच्छी प्रगति करें और अच्छी सोच रखें और आप चाहते हैं कि हमारी बातों को सुने इसके लिए आपको अपने अंदर बहुत सारी बदलाव को लाना होगा। आपके अंदर कुछ यूनिक होनी चाहिए। आपको अपने विचारों को खुला रखना है और काफी positive mind रखना है।

ये भी पढ़ें – 

Motivational speaker बनने के लिए क्या करें.

एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर बनने के लिए बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है और आपको बहुत सारी मेहनत भी करनी होगी। आपके अंदर बोलने की कला होनी चाहिए. अगर आपके पास शैक्षणिक योग्यता बहुत कम है तो इस पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें क्योंकि इसके बारे में आपसे कोई नहीं पूछेगा। लेकिन आप जितनी ज्यादा पढ़ाई करोगे आपके पास जितनी ज्यादा जानकारी रहेगा आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा।

क्योंकि आप लोगों को पता है जिनके पास ज्ञान है लोग उसी को गुरु बनाते हैं और उन्हीं की बातों से प्रेरणा लेते हैं। तो चलिए देखते हैं कि एक मोटिवेशनल स्पीकर के लिए क्या-क्या जरूरी है और मैं किन-किन बातों पर शुरुआती समय में ध्यान देना चाहिए।

Motivational speaker कोर्स join करें.

आपने देखा होगा कि एक मोटिवेशनल स्पीकर का बोलने का तरीका ही कुछ अलग होता है. अगर आप एक Motivational speaker बनना चाहते हैं तो आपके अंदर बोलने की कला होनी चाहिए अगर आप अच्छी तरह से बोल लेते हो तो दर्शकों को आपकी बात सुनने में अच्छा लगेगा। हमें मालूम है अभी आप बोलने की कला नहीं जानते हो लेकिन इसे सीखने के लिए आप कोई course join कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ आपको अपना body language भी change करना होगा यानी कि बात करने का तरीका के साथ-साथ आपको अपने शरीर में भी कुछ बदलाव करने होंगे। जब भी आप किसी से बातें करें तो बातों के हिसाब से अपने शरीर को direction दें इससे सुनने वालों का ध्यान आपकी और होगा और उसे अच्छा भी लगेगा।

Public speaking course करें.

एक मोटिवेशनल स्पीकर को बोलने का बेहतरीन तरीका आना चाहिए और यह काफी हद तक मायने रखता है। अगर आपके अंदर अच्छी बोलने की कला होगी तो आप आगे जाकर एक अच्छा मोटिवेशनल स्पीकर बन सकते हैं। कोई भी आदमी जन्म से ही बोलने का तरीका नहीं जानता है उसे देखना पड़ता है और इंसान के पास बोलने की कला होती है उनकी बातों को सुनने में लो काफी intrest रखते हैं।

हम लोगों को मालूम है कि ऐसे तो हम जिंदगी में हम लोग कुछ अपने अंदाज में बात करते हैं लेकिन जब हम मोटिवेशनल स्पीकर बनेंगे तब हमें लाखों लोगों के बीच बोलना होता है और वहां अपनी बातों को प्रस्तुत करने के लिए अपने बात करने का तरीका कुछ हटके होना चाहिए। अभी शुरुआती समय में अलग-अलग मोटिवेशनल स्पीकर के speech को देख सकते हैं।

और इन सभी चीजों को करते हुए कभी कभार आपको public speaking group में जाकर भाग लेना है और वहां पर अपने विचारों को लोगों के साथ रखना है। इसके अलावा आज के समय में शहर में भी ऐसे बहुत से classes आ गए हैं जहां पर आप public speaking course आसानी से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

रोजाना अभ्यास करें.

अगर हम किसी भी काम को करना चाहते हैं और उसे सीखना चाहते हैं तो उसके लिए हमें रोजाना उस काम से जुड़े कुछ न कुछ अभ्यास करना होता है। आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे आपके पास उतना ही ज्यादा experience आएगा। अपने दिनचर्या में इसे जरूर शामिल करें। 

एक मोटिवेशनल स्पीकर हमेशा कुछ ना कुछ सीखते ही रहता है और कुछ नया जानने की कोशिश में रहता है तभी तो वह लोगों के सामने नए-नए बातों को रख पाएगा। आपको रोजाना किताबों को पढ़नी है और उस किताब को बोल बोल कर पढ़ें, इससे आपकी बोलने की सेली थोड़ी थोड़ी बदल जाएगी। इसके साथ-साथ बहुत सारी बातें हैं जिनको आपको नोटिस करने हैं और उन पर आपको काम करनी है। 

विचारों को विकसित करें.

आपको अपने विचारों को आज के समय के हिसाब से रखना है क्योंकि अगर आप अपनी सोच को और विचार को पुराने समय की तरह रखोगे तो एक रिश्ता पर मोटिवेशनल स्पीकर नहीं बन पाओगे। आपको अपने समाज के लोगों के साथ कुछ समय बितानी है इससे आपको पता लगेगा कि हमारे समाज के लोग किस प्रकार के सोच रखते हैं और उन्हें किन-किन बातों को जानना काफी पसंद होता है।

और अगर आप अपने विचारों को खुला रखेंगे तो जो दर्शक होंगे वह आपके बातों को सुनने में बहुत ही प्रेरित होंगे। आपको हमेशा कोशिश करनी है कि आप जो बोल रहे हैं उन्हें सुनने के लिए लोग तरसे और आपसे और काफी सारी बातें सुन ना चाहे, यह सब तभी हो पाएगा जब आपके विचार विकसित होंगे। अब ऐसे बहुत से तरीके हैं और बहुत सारे पॉइंट है जिसको ध्यान में रखकर आप अपने विचार को विकसित कर सकते हैं

Social media पर चैनल बनाएं.

हमें पता है शुरुआती समय में आपके बातों को और विचारों को कोई सुनना पसंद नहीं करेगा। आज के समय में सभी लोग social media platforms का इस्तेमाल करते हैं और आप को भी इच्छा है कि आप अपनी बातों को लोगों के सामने जाहिर कर सके इसके लिए youtube पर आपको अपना खुद का चैनल बनाना होगा।

आज के समय में youtube पर ऐसे बहुत सारे मोटिवेशनल स्पीकर है जो कि काफी popular है और यूट्यूब की मदद से ही आज छोटे से छोटे मोटिवेशनल स्पीकर आज के समय में बहुत बड़े स्पीकर बन गए हैं। तो आपको ऐसे छोटे-छोटे point को ध्यान में रखना है और ऐसे ही काम करना है। जब आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करोगे तो धीरे-धीरे लोग आपको जानने लग जाएंगे। 

इसके साथ-साथ Facebook, instagram जैसे popular सोशल मीडिया platform पर अपना account बनाएं और वहां पर अपना content published करें अगर आपका बोला हुआ इस बीच लोगों को पसंद आता है तो आप रात और आप तो वायरल हो सकते हैं और बड़े बड़े event और प्रोग्राम में आने का आमंत्रण आपको मिल सकता है।

रोजाना Reading करें.

अभी कुछ समय पहले मैंने आपको learning के बारे में बताया, आप जितनी ज्यादा पढ़ाई करोगे आपके लिए उतना ही फायदा रहेगा। और खास बात एक मोटिवेशनल स्पीकर को बोलने की आदत होनी चाहिए. आपको ऐसे अलुल जलुल किताबें नहीं पढ़नी है जिस किताब से आप कुछ सीख सकते हो उसी किताब के बारे में पढ़ें और उस किताब को बोल बोल कर पढ़ें।

आप चाहें तो इंटरनेट पर online book पढ़ सकते हैं। ऐसे बहुत से किताबें हैं market में, जिसे पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा आप चाहे तो किसी भी ऐसे महान व्यक्ति के जीवन परिचय के बारे में पढ़ सकते हैं। और मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप बड़े से बड़े सफल व्यक्ति के जीवन परिचय को काफी ध्यान से पढ़ें इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

Personality और body लैंग्वेज बदले.

एक मोटिवेशनल स्पीकर के अंदर बोलने की कला होने के साथ-साथ उसे किस time पर किस तरह से बॉडी को मोमेंट करना है वह पता होना चाहिए। आज के समय से बहुत सारे लोग हैं जो कि अपने बॉडी लैंग्वेज पर ज्यादातर ध्यान नहीं देते हैं। ‌अगर आपके अंदर बॉडी लैंग्वेज अच्छी है तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

पर्सनैलिटी अगर आपकी अच्छी होगी तो आप से लोग मिलना भी काफी पसंद करेंगे और अपने बोलने और चलने का स्टाइल थोड़ा यूनिक रखना है। इसको करने के लिए आप पर्सनल डेवलपमेंट का पूरा कोर्स कर सकते हैं जहां पर आपको बॉडी से रिलेटेड जितने भी इंपोर्टेंट बातें होती हैं वह सभी सिखाई जाती है और ऐसे भी आज के समय में आप इंटरनेट की मदद से बहुत कुछ जान सकते हैं।

गूगल से जुड़े पोस्ट –

दुसरे मोटिवेशनल स्पीकर को देखें.

बड़े से बड़े मोटिवेशनल स्पीकर के वीडियो को देखें और देखें कि वह किस प्रकार से अपने विचार को लोगों के साथ रखते हैं और वह क्या-क्या बातें करते हैं। आपको हमेशा जीवन में कुछ आगे करने की और बाधाओं को कैसे डालकर जीवन में आगे बढ़ना है ऐसी बातों को ध्यान में रखकर काम करना है। एक मोटिवेशनल स्पीकर का काम होता है साहस देना तो हमेशा अपने दिमाग को पॉजिटिव रखे हैं।

और जो अभी बड़े से बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैं उनके जीवन परिचय को पढ़ें उनके बारे में अधिक से अधिक जाने की आखिर उसने अपनी जिंदगी में सफल कैसे हुआ। ऐसी चीजें अगर आप पढ़ोगे तो आपको भी मोटिवेशन मिलेगा और हमें लगता है कि आगे जाकर आप एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर बन सकते हो।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख motivational speaker kaise bane पोस्ट पसंद आया होगा और इस पोस्ट की मदद से आपने बहुत कुछ जाना होगा। अगर आप भी एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें। और जाते-जाते किस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते जाएं।

इस पोस्ट को व्हाट्सएप पर जरूर शेयर कीजिएगा इससे आपके सगे संबंधी भी जान पाएंगे कि एक मोटिवेशनल स्पीकर कि इंसान की जिंदगी में क्या अहमियत होती है और एक मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बना जाता है।


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply