नमस्ते दोस्तों, क्या आप का भी सपना Collector बनने का है और आप जानना चाहते हैं Collector Kaise Bane तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको कलेक्टर कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं. इसलिए आज का हमारा यह पोस्ट काफी informatnail होने वाला है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
अभी के समय में हमारे भारत में अधिकतर लोग एक सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. और वह सरकारी नौकरी बड़े से बड़े पद पर करना चाहते हैं. आपको पता ही होगा, Collector का पद कितना ऊंचा है. इसलिए आज के समय में ज्यादातर नौजवान Collector बनना चाहते हैं लेकिन आपको बता दूं, एक कलेक्टर बनने के लिए हमें काफी कुछ चीजों की पढ़ाई करनी होती है और कलेक्टर की परीक्षा में अगर हम उत्तीर्ण हो जाते हैं तभी हम कलेक्टर बन पाते हैं.
हमें उम्मीद है कि आपको पता होगा कलेक्टर काफी ऊंचा पद होता है और इसे प्राप्त करने के लिए हमारे पास अनुभव के साथ-साथ ज्ञान भी होना बेहद जरूरी होता है और इस नौकरी को हर कोई नहीं पा सकता है क्योंकि इस Job को पाने के लिए पढ़ाई काफी अच्छी करनी पड़ती है और ऐसा कुछ लोग ही कर पाते हैं. अगर आप भी Government Job की तलाश में है तो मैंने पुलिस कैसे बने पर पोस्ट लिखा है इसके साथ-साथ बैंक मैनेजर कैसे बने, पर भी पूरी डिटेल में post लिखा है आप पढ़ सकते हैं.
एक Collector का पद काफी ऊंचा है क्योंकि इसे एक जिले की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर होती है. अपने इलाके के जिले में चल रहे हर घटनाओं पर नजर रखना होता है इसके साथ साथ जो सरकारी योजना और Crime से जुड़े और भी अन्य कामों को ध्यान में रखकर जिले को चलाना होता है और यह काम काफी जिम्मेवारी वाला काम होता है इसलिए ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो कलेक्टर बन पाते हैं.
तो चलिए देखते हैं Collector Kaise Bane और कलेक्टर बनने के लिए हमें क्या पढ़ना होगा एवं किन Course को करना होगा और हमारी शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए, जितनी भी जरूरी जानकारी होती है वह सभी हम नीचे जानते हैं तो इसलिए Post को अच्छी तरह से पढ़े क्योंकि इस पोस्ट को मैंने काफी research करके लिखा है.
Collector क्या है.
Article Type | Govt Job. |
Job Name | DM, IAS, जिला कलेक्टर. |
Age Limit | 21-32. |
Qualification | Graduation Complete |
Salary | 56,000/2,50,000 Per month. |
Apply Link | Apply Now |
Collector एक उच्च पद के पदाधिकारी होता है जिसे इस के नाम से भी लोग जानते हैं। जब आप एक कलेक्टर बन जाते हैं तब आपको सरकार की ओर से बहुत से अधिकार मिलते हैं इतना ही नहीं यह पद काफी सम्मानजनक पद होता है जिसे आपके समाज के लोग काफी अच्छी नौकरी मानते हैं।
एक जिला कलेक्टर को जिले के सभी कार्यभार राज्य में जिम्मेदारी रहता है। एक जिला कलेक्टर अपने जिले का हर छोटे से बड़े निर्णय को ले सकता है और उसका वह उत्तरदाई भी होता है। हम लोग कलेक्टर को आम भाषा में DM या फिर IAS जैसे भाषा से उच्चारण करते हैं और उसे पहचानते हैं। यह पद हमारे भारत देश का काफी प्रतिष्ठित पद होता है और इसमें कार्यरत व्यक्ति प्रतिष्ठित अधिकारी कहलाता है।
हमारे भारत में बहुत से राज्य हैं और राज्यों के अंदर बहुत सारे जिले हैं और वहां के कानून व्यवस्था को ठीक से बनाए रखने के लिए एक Collector का चयन किया जाता है और वह कलेक्टर पूरे जिले का मालिक होता है। इसका काम जिले में कानून व्यवस्था और शांति को बनाए रखना होता है। एक जिला अधिकारी किसी भी तरह का निर्णय ले सकता है।
यह भी पढ़ें –
- पुलिस कैसे बने.
- बैंक मैनेजर कैसे बने.
- Motivational speaker कैसे बनें – सफल मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बनते हैं.
- YouTuber Kaise Bane [Top 10+]
- क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना पड़ता है
- insurance agent kaise bane – लाखों में कमाएं.
- film director kaise bane – 10 करोड़ से ज्यादा रुपए ऐसे कमाते हैं
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
कलेक्टर के कार्य.
तो अभी हमने ऊपर पढ़ा, एक Collector कौन होता है और कलेक्टर का काम क्या होता है। अब हम जानेंगे Collector के काम क्या-क्या होते हैं। दोस्तों वैसे तो सभी जानते हैं कि कलेक्टर का पद काफी ऊंचा पद होता है और यह हमारे समाज में काफी सम्मानजनक नौकरी मानी जाती है। यह पद इस Lavle के पद होते हैं एक कलेक्टर को इस के नाम से भी जाना जाता है।
कलेक्टर के कुछ मुख्य कार्य –
कलेक्टर (Collector) का पद एक भारतीय डिस्ट्रिक्ट के प्रशासनिक और विकास कार्यों को प्रबंधित करने के लिए बनाया गया है, और यह सरकार के विभिन्न कार्यों का प्रबंधन करता है। यह पद भारत के गणराज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पाया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को सफलतापूर्वक प्रबंधित करना है।
यहां कलेक्टर के मुख्य कार्यक्षेत्रों का विवरण दिया गया है:
- प्रशासनिक प्रबंधन – कलेक्टर डिस्ट्रिक्ट के प्रशासनिक हेड होते हैं और वह डिस्ट्रिक्ट के नियमों और कानूनों का पालन करवाते हैं। वे डिस्ट्रिक्ट के न्यायिक, पुलिस और प्रशासनिक संरचना के प्रमुख होते हैं और सुरक्षा और कानून व्यवस्था का प्रबंधन करते हैं।
- वित्तीय प्रबंधन – कलेक्टर राजस्व और वित्त से संबंधित कार्यों का प्रबंधन करते हैं। वे टैक्स कलेक्शन, भूमि और संपत्ति प्रबंधन, और सरकारी वित्त का प्रबंधन करते हैं।
- विकास कार्य – कलेक्टर विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रोजेक्ट्स का प्रबंधन करते हैं जो समाज के विकास को सुनिश्चित करने के लिए शुरू किए जाते हैं। उन्हें जिले के सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए योजनाएं बनानी और लागू करनी होती हैं।
- चुनाव प्रबंधन – कलेक्टर चुनावों के समय वोटिंग प्रक्रिया का प्रबंधन करते हैं, और वे चुनावी विधियों का पालन करवाते हैं।
- सामाजिक कल्याण – कलेक्टर गरीब और दलित समुदायों, मानवाधिकारों, और सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों का समर्थन करते हैं और सरकारी योजनाओं के तहत उनके लिए लाभ पहुंचाने का कार्य करते हैं।
Collector का पद deputy commissioner, district magistrate, district collector, या अन्य नामों पर जाना जा सकता है, और उनके आधीनस्थ कार्यक्षेत्र डिस्ट्रिक्ट के आधार पर विभिन्न हो सकते हैं। वे राज्य सरकार के अधिकारी होते हैं और उनके कार्यक्षेत्र में district के सभी प्रशासनिक, वित्तीय, और विकास कार्य
Collector का दायित्व.
- एक Collector का दायित्व, जिले मैं भूमि मूल्यांकन का भी कार्य होता है.
- भूमि अधिग्रहण करने का भी काम होता है.
- भूमि रिकॉर्ड का रखरखाव, भूमि राजस्व का संग्रहण, भूमि सुधार एवं जूतों का एकीकरण करना.
- सिंचाई बकाया, उत्पाद शुल्क, बकाया आयकर वसूलने का काम.
- जिले में मौजूद लोगों को बाढ़, सूखा, महामारी जैसे प्राकृतिक आपदाओं से बचाना
- कृषि लोन का वितरण करना.
- जिला योजना केंद्र की अध्यक्षता का काम..
जिला मजिस्ट्रेट के काम.
- एक जिला कलेक्टर का काम जिले में हो रहे अपराधिक घटनाओं का नियंत्रण करना.
- जिला कलेक्टर अधीनस्थ कार्यकारी मजिस्ट्रेट का निरीक्षण करने का भी जिम्मेदार होता है.
- जिला कलेक्टर पुलिस और जेलों का निरीक्षण करता है.
- अपराध प्रक्रिया से संबंधित मुकदमों की सुनवाई करने में भी जिला कलेक्टर का भूमिका रहता है.
- एक जिला कलेक्टर सरकार को हर वर्ष अपराध प्रतिवेदन को प्रस्तुत करता है.
- जिला कलेक्टर का काम मस्लोव एवं मंडल आयुक्त को अवगत कराने का काम भी करता है.
- जिला कलेक्टर ही ऐसा होता है जो कि अपने मंडलायुक्त की अनुपस्थिति में जिला में विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भी काम करता है.
Collector Banne Ke Liye Subject.
तो अब हम जानेंगे एक Collector बनने के लिए हमें किस प्रकार से तैयारी करनी चाहिए और हमें ऐसे कौन-कौन से किताब है जिसे पढ़ना चाहिए। जैसा कि मैं आपको पहले भी बताया था कलेक्टर UPSC से संबंधित है। अगर आप यूपीएससी की किताब ढूंढ रहे हैं और वह भी Online तो अभी मैं कुछ ऐसी किताब के बारे में बताने वाला हूं जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आपको किताब ऑनलाइन मंगाना होगा जिसके लिए मैंने Link भी लगा दिया है।
Indian Economy ( भारतीय अर्थव्यवस्था )
हमारे भारत में लगभग जितने भी सिविल सेवा परीक्षा होती है उसमें अक्सर भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए आपको भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित किताब पढ़ना चाहिए अगर आप भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित अच्छे Book की तलाश में है तो मैं आपको भारत अर्थव्यवस्था नाम के किताब को खरीदने का सलाह दूंगा क्योंकि इस किताब को काफी हद तक लोगों ने पसंद किया है और अक्सर किसी से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
इस किताब के लेखक का नाम रमेश सिंह है और वही इस किताब को आप ऑनलाइन अमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हो। इस किताब में भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित जितने भी Topic होते हैं उनके बारे में काफी विस्तार से जानकारी दिया हुआ है जिन्हें पढ़कर भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में अधिक जा सकते हैं।
Student Atlas ( स्टूडेंट अटलस )
Student Atlas किताब को Oxford की तरफ से बनाया गया है। यह किताब UPSC के छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसे पढ़ने की सलाह देता हूं। इस किताब में आपको भारतीय एटलस से संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण जानकारी होती है वह सभी पढ़ने को मिल जाएगी। खास बात यह है कि इस किताब को Student की समझ से बनाया गया है यानी कि इस किताब को स्टूडेंट आसानी से समझ सकता है और पढ़ सकता है।
यह किताब आपके Local Market में भी मिल जाएगा। इसके साथ-साथ इस किताब को आप Online भी Oder कर सकते हो। यह किताब Flipkart और Amazon जैसे Shopping platform पर आसानी से मिल जाएगा जहां से आप आसानी से खरीद सकते हो इसके अलावा आपको E-book भी मिल जाता है।
Indian Art And Culture ( भारतीय कला एवं संस्कृति )
हमारे भारत देश में कला एवं संस्कृति का भी प्रचलित है और इसी से हमारा भारत महान है। जैसा कि अगर आप भारत में रहते हो तो आपके पास भारत के कला एवं संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है और वहीं अगर आप एक Collector बनने की तैयारी कर रहे हो तब तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। इस किताब की मदद से आप बहुत अच्छी तैयारी कर सकते हैं। इस किताब को छात्रों के द्वारा काफी अच्छा खासा Feedback मिला हुआ है।
आपको बता दूं, इस किताब में आपको प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक भारतीय कला एवं संस्कृति के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है और वही इस किताब के लेखक का नाम नितिन सिंघानिया है। यह किताब में अगर आप Oder करना चाहते हो तो यह आपको ऑनलाइन Flipkart और Amazon पर आसानी से मिल जाएगा जहां से आप आसानी से इसे खरीद सकते हो।
- LLB full form in hindi.
- NGO full form in hindi.
- Kyc full form in hindi.
- NRI full form in hindi.
- UPI full form in hindi
Collector Kaise Bane.
तो अब जानते हैं कलेक्टर कैसे बने, जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए सबसे पहले हमें दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को पास करना होता है और वहीं अगर हम Graduation complete कर लेते हैं तो हमें बहुत सारे जब मिलने के अवसर मिल सकते हैं। वहीं अगर हम Collector बनने की बात करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास करना होगा फिर ग्रेजुएशन की पढ़ाई किसी एक Subject से Complete करना होगा।
और ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद UPSC में इस के लिए Apply करना होगा जब आप IAS कि इस परीक्षा को अच्छी तरह से पास कर लेते हो तब आप एक आईएएस अधिकारी बन जाते हैं और इसके बाद आपका प्रमोशन होता है जिसके बाद जिला कलेक्टर बना दिया जाता है। यह सुनने में आपको बहुत ही आसान लगता होगा लेकिन एक जिला Collector बनने के लिए हमें बहुत सारे प्रक्रिया से गुजरना होता है। सभी प्रक्रिया के बारे में हम काफी Details में जानेंगे और जानेंगे कि एक Collector कैसे बनते हैं।
दसवीं कक्षा पास करें.
अगर आप जिला कलेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले दसवीं क्लास पास करना होगा और वह भी अच्छे अंकों के साथ। अगर दसवीं में आपका अच्छा अंक नहीं आया है और आप सिर्फ पास हो गए हैं तो ऐसे में आपके पास जानकारी बहुत कम होगी और आने वाले 12वीं क्लास में आपके पास knowledge कम होगा इसलिए आपको दसवीं की परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से करना है और अच्छे नंबरों के साथ पास करना है।
12वीं की परीक्षा पास करें.
जब आप एक बार दसवीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास कर लेते हैं तब आपको आने वाले 11वीं और 12वीं मैं किसी भी एक सब्जेक्ट के साथ 12वीं कक्षा पास करना होगा आप चाहे तो Science, Commerce या फिर Arts किसी भी Subject से 12वीं कक्षा पास कर सकते हैं। आपको बता दूं, 11वीं और 12वीं की परीक्षा मैं आपको अच्छे नंबर लाना है। अगर आपके 11वीं और 12वीं में अच्छे नंबर आते हैं तो स्वाभाविक है कि आपके पास अच्छी नॉलेज होगी।
अगर आप 10वीं और 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो आपको इस की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी और College में अच्छे Marks से पास होने में आपको आगे मदद मिलेगा। वैसे आपको बता दूं, एक IAS Officer बनने के लिए Class 11वीं और 12वीं में कोई भी न्यूनतम Mark की सीमा नहीं दी गई है लेकिन आपकी ओर से यही कोशिश होनी चाहिए की 11वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे से अच्छे Mark आना चाहिए।
ग्रेजुएशन पूरा करें.
जब आप एक बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास कर लेते हैं तो अब बारी आती है आपको Graduation complete करने का। Graduation Complete आप किसी भी Subject के साथ मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। बिना ग्रेजुएशन के डिग्री के साथ आप UPSC के परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं और ना ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं इसलिए आपको ग्रेजुएशन किसी भी एक Subject से Complete कर लेना है
आपको बता दूं, Graduation complete आपको अच्छे अंकों के साथ करना होगा। मैंने इससे पहले आपको बोला था कि 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक आना चाहिए क्योंकि UPSC के परीक्षा में अक्सर 10वीं और 12वीं से संबंधित ही सवाल पूछे जाते हैं तो अगर आप अच्छी तरह से पढ़ कर लेते हैं और अच्छे अंकों के साथ पास हो जाते हैं तो आप यूपीएससी की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
UPSC Exam के लिए फॉर्म भरे.
जब एक बार ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हो तब आप UPSC के Exam दे सकते हो। UPSC के परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको Form को Fill करना होगा। कोई भी छात्र जिला Collector की तैयारी तभी कर सकता है जब वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर लेता है। ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आप आसानी से यूपीएससी का फॉर्म फिल कर सकते हैं।
बहुत से छात्रों को जानकारी नहीं होगी कि UPSC परीक्षा के लिए Form कैसे भरते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आप अपने नजदीकी ऑनलाइन वाले दुकान में जाकर Apply कर सकते हैं वहीं अगर आपके पास Laptop या फिर Computer है तो आप अपने मोबाइल फोन के भी जारी आवेदन कर सकते हैं। अपने Smartphone की मदद से फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको UPSC की Official Website पर जाना होगा जहां पर Online Apply का बटन होगा उसे पर क्लिक करके आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
यूपीएससी परीक्षा के लिए Form कैसे भरते हैं इसकी Detail जानकारी मैं नीचे बताया है। एक बार जब आप यूपीएससी की परीक्षा के लिए फॉर्म भर देते हो तो उसके कुछ समय बाद यूपीएससी की परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें आपको पता नहीं होगा कि यूपीएससी में इस Lavle के परीक्षा में कितने पेपर होते हैं और यूपीएससी की परीक्षा किस पैटर्न पर आधारित है अगर आपको यह सब नहीं मालूम तो इसकी जानकारी मैं नीचे दिया है।
यूपीएससी में इस लेवल की परीक्षा का फॉर्म भरने के बाद आपको तीन पेपर देने होते हैं जो की निम्नलिखित है –
- प्रारंभिक परीक्षा.
- मुख्य परीक्षा.
- साक्षात्कार.
प्रारंभिक परीक्षा पास करें.
यूपीएससी के जरिए इस का फॉर्म भरने के बाद सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार से प्रारंभिक परीक्षा ली जाती हैं जिसे हम UPSC Pre Exam भी कहते हैं। अगर आप IAS बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है इस परीक्षा में आपको दो पेपर देने होते हैं और यह दोनों पेपर एक ही दिन में देने होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक पेपर में सवाल का जवाब देने के लिए आपके पास 2 घंटे का समय दिया जाता है।
Papers. | Subject. | Mark. | Time. |
Paper–1 | सामान्य अध्ययन | 200 | 2 घंटे |
Paper-2 | एटीट्यूड टेस्ट-CAST | 200 | 2 घंटे |
Total Mark | 400 | 4 घंटे. |
जैसा कि इसमें 2 Paper होते हैं और हर एक Paper 200 अंकों के होते हैं। इस प्रारंभिक परीक्षा में पहले पेपर में आपको 100 प्रश्न देखने को मिल जाएंगे वहीं दूसरे पेपर में आपको 80 प्रश्न मिल जाएंगे और प्रत्येक सही प्रश्न होने पर आपको दो अंक मिलते हैं और वहीं अगर आपने गलत जवाब दिया है तो यहां पर नकारात्मक अंक भी होते हैं प्रत्येक गलत प्रश्न पर आपको .33 अंक काटे जाते हैं। UPSC की प्रारंभिक परीक्षा आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषयों में मिल जाएगी आप चाहे तो हिंदी में भी दे सकते हैं और अंग्रेजी में भी देख सकते हैं इस परीक्षा को।
मुख्य परीक्षा पास करें.
जब आप एक बार प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हो तब आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है। प्रारंभिक परीक्षा के मुकाबले मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न काफी कठिन होंगे और इसका जवाब आपको देना बहुत जरूरी है। मुख्य परीक्षा में आपको 9 Paper का परीक्षा देना होगा जिसमें आपको 5 या फिर 7 दिनों तक का समय लग सकता है।
आपको बता दूं, जो उम्मीदवार सामान्य अध्ययन में Cut-off और वहीं सामान्य अध्ययन में 33% प्राप्त करता है उसी को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है। मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वर्णनात्मक होंगे और इसमें पूछे जाने वाले पेपर A और B भाषा के Paper होते हैं। इसमें आपको वैकल्पिक-1 और वैकल्पिक-2 के अनुसार तरह-तरह के विषय देखने को मिल जाते हैं जिनमें से आप किसी पेपर का चुनाव कर सकते हैं।
नीचे सिविल इंजीनियरिंग, भू-विज्ञान,अर्थशास्त्र, इतिहास जैसे कुछ उदाहरण दे रहे हैं –
क्र०सं० | प्रश्न पत्र | कुल अंक |
1. | सामान्य अध्ययन ( प्रश्न पत्र – 1 ) | 250 |
2. | सामान्य अध्ययन ( प्रश्न पत्र – 2 ) | 250 |
3. | सामान्य अध्ययन ( प्रश्न पत्र – 3 ) | 250 |
4. | सामान्य अध्ययन ( प्रश्न पत्र – 4 ) | 250 |
5. | सामान्य अध्ययन ( प्रश्न पत्र – 5 ) | 250 |
6. | सामान्य अध्ययन ( प्रश्न पत्र – 6 ) | 250 |
7. | हिन्दी भाषा ( अनिवार्य ) | 300 |
8. | अंग्रेजी ( अनिवार्य ) | 300 |
9. | निबंध लेखन | 250 |
Interview दे.
जब आप एक बार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तब आपको UPSC के जरिए Interview में आमंत्रित किया जाता है और यह अंतिम चरण होता है। अब इस इंटरव्यू में कोई भी Question Fix नहीं होता है विद्यार्थी से किसी भी Subject से संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछा जा सकता है। Interview में विद्यार्थी का दिमाग Check किया जाता है इसलिए किसी भी प्रश्न को घुमा फिरा कर पूछा जाता है। Interview के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब अगर आपने सही दिया है तो आपको IAS की Traning के लिए भेज दिया जाता है।
Collector की ट्रेनिंग पूरा करें.
जब आप एक बार UPSC के द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ और अच्छी तरह से पास हो जाते हैं तब अंत में UPSC के जरिए एक Merit list जारी किया जाता है अगर उस Marit List में आपका नाम होगा तभी आप जिला अधिकारी बन सकते हैं। मेरिट लिस्ट में उसी उम्मीदवार का नाम आता है जिसका सबसे ज्यादा अंक और सबसे अच्छा होता है। अगर आपका अंक कम है तो आपको IPS या फिर IFS अधिकारी बनाया जाता है।
किसी भी तरह के अधिकारी को उनके अंकों के हिसाब से उन्हें बनाया जाता है। जब इंटरव्यू अच्छी तरह से पास कर लेते हैं तब आपको Traning के लिए LBSNAA भेजा जाता है जहां पर आपको 2 साल की Traning पूरी करनी होती है। एक जिला Collector इन सभी प्रक्रिया को फॉलो करके एक जिला कलेक्टर बनता है।
यह भी पढ़ें –
- Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं। Fiverr In Hindi 2023. हिन्दी में
- Anydesk App क्या है – इसका इस्तेमाल कैसे करें 2023. हिन्दी में जानें।
- Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]
- Online Survey से पैसे कैसे कमाएं – लाखों करोड़ों रुपए कमाने का मौका दे रही है.
- Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं । हिंदी में
- Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
- Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ]
- Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ]
- Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ]
कलेक्टर बनने के लिए योग्यता.
कलेक्टर बनने के लिए हमारे पास शिक्षा के साथ-साथ कुछ शारीरिक योग्यता भी हमारे पास होना चाहिए। अभी अब नीचे सारी जी की योग्यता के साथ-साथ कुछ खास Qualification के बारे में जानेंगे जो आपके अंदर होना ही होना चाहिए। सरकार ने जिला Collector बनने के लिए कुछ योग्यता को रखी है अगर आप उसे पूरा कर लेते हैं तो आप जिला कलेक्टर बन सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता.
कलेक्टर बनने के लिए सबसे पहले हमें UPSC की परीक्षा देनी होगी और यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए सबसे पहले हमें 10 और 12वीं कक्षा पास करनी होगी वह भी अच्छे अंकों के साथ अगर आप अच्छे अंकों के साथ दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास कर लेते हो तो आपके पास अच्छी जानकारी होगी और फिर 10वीं और 12वीं कर लेने के बाद आपको Graduation complete करना है किसी एक Subject से।
आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री में 50% अंक होना अनिवार्य है वहीं अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कंप्लीट नहीं किया है तो आप UPSC का Form नहीं भर सकते हैं और यूपीएससी की परीक्षा नहीं दे सकते हैं। यूपीएससी की परीक्षा वही दे सकता है जो हमारे भारत के मूल निवासी हैं।
उम्र सीमा.
जिला कलेक्टर बनने के लिए सरकार की ओर से कुछ आयु सीमा का निर्धारण किया गया है अगर आपका आयु उसके बीच होगा तो आप जिला Collector बन सकते हैं और UPSC का फॉर्म भर सकते हैं। वहीं अगर आपकी आयु अधिक है या फिर उससे कम है तो आप यूपीएससी का फॉर्म नहीं भर सकते हैं और जिला कलेक्टर नहीं बन सकते हैं तो चलिए देखते हैं कलेक्टर बनने के लिए आयु सीमा क्या है।
- अगर उम्मीदवार खराब जनरल कैटेगरी के अंतर्गत है तो उसकी उम्र 21 वर्ष से 32 वर्ष होना चाहिए और वही जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए आयु सीमा में छूट नहीं है।
- OBC कैटेगरी का 21 वर्ष से 32 वर्ष होना चाहिए लेकिन ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार को 3 वर्षों की छूट देने का प्रावधान है।
- SC/ST उम्मीदवार का 21 वर्ष से 32 वर्ष आयु होना चाहिए, SC/ST उम्मीदवार को 5 साल की छूट का प्रावधान है।
कलेक्टर बनने के लिए तैयारी कैसे करें.
तो अगर आप Collector Kaise Bane या फिर कलेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको पूरी मेहनत के साथ इसकी तैयारी करनी होगी क्योंकि आप जानते हैं यह हमारे भारत के सबसे प्रतिष्ठित पद होता है और इस सम्मानजनक Post को पाने के लिए हमारे पास ज्ञान भी होना चाहिए। हमें मालूम है कि ऐसे बहुत सारे Student है जो की कलेक्टर की परीक्षा देते हैं और उसमें वह असफल हो जाते हैं जिसके कारण वह demotivate हो जाता है और तैयारी करना छोड़ देते हैं।
Collector जैसे बड़े पद की नौकरी पाने के लिए हमें अच्छी ढंग से पढ़ाई करनी होती है और अगर हमको सही तरह से कोई Guide करता है तो हम पहली बार में ही इस परीक्षा में पास हो सकते हैं लेकिन शुरुआती समय में बहुत सारे Student को Guide करने वाला आदमी नहीं होता है जिसके कारण उन्हें Course के बारे में नहीं मालूम होता है और उन्हें किस टाइप से पढ़ना चाहिए यह भी मालूम नहीं होता है और इसी वजह से वह परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं।
जब आप किसी भी बड़े परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं तब आपको Motivate रहना होता है आपको हर समय मोटिवेट रहना बहुत जरूरी है। मोटिवेशन के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं और वहीं कुछ अच्छे-अच्छे दोस्तों से भी मिल सकते हैं जो कि आपकी तरह ही जॉब की तैयारी कर रहा है जब आपका सोच पॉजिटिव रहेगा तब आपकी तैयारी भी काफी अच्छी रहेगी।
मुझे कुछ आपके लिए जरूरी जानकारी दे रहा हूं जो की एक कलेक्टर की तैयारी करने में काफी मदद करेगी और आपको किन-किन चीजों पर ध्यान रखना चाहिए उसे सभी चीजों के बारे में मैं नीचे बताया है तो कृपया अच्छी तरह से पढ़ ले।
- अगर आप Collector बनना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और आप निर्धारित कर ले कि हमें कलेक्टर ही बनना है। तो आपका मेहनत पूरी तरह से Collector बनने पर रहेगा और ऐसे में आप अच्छी तैयारी कर पाएंगे।
- कलेक्टर बनने के लिए आपको कलेक्टर के Exam Pattern और उसके जो syllabus है उनके आधार पर कलेक्टर की परीक्षा की तैयारी करना होगा. इससे आप सही दिशा में और सही Course पर अपना समय विताकर मेहनत कर पाओगे. इससे आपको जल्दी सफलता भी मिलेगी।
- आपको अपनी दिनचर्या के हिसाब से एक Time table तैयार करना है और उस Time table को Follow करना है जब आप UPSC की परीक्षा टाइम टेबल के साथ करोगे तो आपका रिजल्ट अच्छा आएगा।
- जिस विषय में आपको लग रहा है कि आप कमजोर है उसे विषय पर अधिक ध्यान दें और उसे मजबूत करने की कोशिश करें।
- Collector बनने के लिए आपके पास जनरल नॉलेज और Current affairs से संबंधित जानकारी होना बेहद जरूरी है क्योंकि इसी से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। आपको english या फिर Hindi News Paper और साथ में TV भी लगातार देखना है क्योंकि UPSC में जो हमारे देश में चल रहा है उसी से संबंधित सवाल भी पूछा जाता है।
- पहली बार यूपीएससी की तैयारी करते समय आपको समझ नहीं आएगा कि हमें कौन से किताब से तैयारी करनी चाहिए मैंने तीन किताबों के बारे में पहले ही बता दिया है आपने घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं।
- Collector बनने की तैयारी करने के लिए आपको एक अच्छे Teacher और Coaching संस्थान से तैयारी करने की आवश्यकता है. हो सकता है कि आपके आसपास में अच्छी कोचिंग संस्थान नहीं हो, तो आप बड़े शहरों में जाकर IAS की तैयारी कर सकते हैं।
- एक कलेक्टर बनने के लिए आपको अच्छी तरह से तैयारी करनी होगी इसके लिए Sub-inspector के पिछले 2 से 5 सालों के Paper को अच्छी तरह से हल करें और उसका रिवीजन भी करें।
- परीक्षा की तैयारी करने के साथ-साथ आपको अपने स्वास्थ्य को भी देखना होगा क्योंकि बाद में जब आप Exam Clear कर दोगे तब आपका फिजिकल टेस्ट होगा और जब आपका फिजिकल टेस्ट सही आएगा तभी आप कलेक्टर बन पाओगे इसलिए अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें।
- किसी ऐसे कोचिंग सेंटर को Join करें जो की 10 से 15 सालों से चला आ रहा है और उसमें काफी सफलता मिल रही है Student को। आप चाहे तो ऑनलाइन भी कलेक्टर की तैयारी कर सकते हैं काफी अच्छे टीचर मिल जाएंगे।
Collector बनने के लिए जरूरी दस्तावेज.
तो अब सभी जानकारी को जानने के बाद अब हम जानेंगे Collector बनने के लिए हमारे पास कौन-कौन से required document होने चाहिए। नीचे में कलेक्टर बनने के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है वह भी बताऊंगा और वह Process Online होने वाला है जिसे आप अपने मोबाइल फोन से आराम से कर सकते हैं। तो चलिए पहले हम देखते हैं वह कौन-कौन से हैं जरूरी दस्तावेज जो आपके पास होना जरूरी है।
- पहचान प्रमाण पत्र.
- निवास प्रमाण पत्र.
- जाति प्रमाण पत्र.
- ग्रेजुएशन पास की मार्कशीट.
- दो पासपोर्ट साइज फोटो.
- अपना मोबाइल नंबर.
- अपना ईमेल आईडी.
- सिग्नेचर.
- थंब इंप्रेशन.
तो ऊपर बताए गए दस्तावेज आपके पास है तो चलिए जानते हैं कलेक्टर बनने के लिए आवेदन कैसे करते हैं।
कलेक्टर बनने के लिए आवेदन कैसे करें.
Collector बनने के लिए सबसे पहले हमें आवेदन करना होगा और आवेदन तभी आता होता जब कोई Notification या फिर Requirement आती है। अगर नोटिफिकेशन या फिर Requirement जारी नहीं किया गया है तब आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। तो चलिए देखते हैं कि जब नोटिफिकेशन जारी होता है तब हम किस प्रकार से UPSC के Official Website पर जाकर Collector के लिए Apply कर सकते हैं।
- सबसे पहले UPSC की Official Website पर चले जाएं.
- ऑफिशल वेबसाइट पर आपको Home Page पर Examination का tab दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है.
- Click करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारे Option आएंगे उनमें से आपको Apply Online बटन पर click करना है.
- इतना कर लेने के बाद अब आपको online examination for various वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको एक civil service examination का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है.
- फिर आपको एक और Option नजर आएगा start IAS registration with part 1 का इस पर आपको Click करना है.
- सभी चीजों को Follow करने के बाद अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा, वहां पर अपना जितना भी Person Details है वह सभी जानकारी वहां दर्ज करें.
- अब आपसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे जाएंगे जो कि आपको Official Website पर अपलोड करना है, सभी दस्तावेज को वहां पर Upload कर दें.
- सभी चीजों को कर लेने के बाद अब आपको एक ऑप्शन नजर आएगा declaration accepted का, उसे accept कर लें.
- आपने जितने भी जानकारियां दी है उन सभी को एक बार जरूर चेक कर लें और अंतिम में ₹100 का शुल्क लिया जाएगा शुल्क जमा करके फॉर्म को Submit कर दें.
ऊपर बताए गए Steps को Follow करके आप Collector के लिए Apply कर सकते हैं और आप जिला कलेक्टर के लिए तैयारी कर सकते हैं।
Collector का एडमिट कार्ड कैसे निकालते हैं.
जब आप एक बार Collector के लिए आवेदन कर देते हैं तब आपको अच्छी तरह से तैयारी करना होता है और जब परीक्षा का समय आता है तब परीक्षा में शामिल होने के लिए हमें admit card की जरूरत पड़ती है तो चलिए हम देखते हैं Collector का एडमिट कार्ड ऑनलाइन किस प्रकार से डाउनलोड करना है।
- सबसे पहले आपको UPSC की Official Website पर चले जाना है.
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर प्रवेश पत्र Login का Option मिलेगा उसे पर क्लिक करना है.
- अब वहां पर आपको दिशा निर्देश दिखेगा उसे अच्छी तरह से पढ़ लेना है और Check Box पर के ऊपर क्लिक करना है.
- अगले पेज में सिविल सेवन परीक्षा पंजीकरण संख्या और रोल नंबर का Option दिखाई देगा उसमें से किसी एक ऑप्शन को चुन ले.
- फिर आपको पंजीकरण संख्या और रोल नंबर जन्मतिथि जैसी जानकारियां देनी है.
- उसके बाद आपके मोबाइल डिवाइस के Screen पर आपका Admit Card दिखाई दे दिया जाएगा.
- अब आपको उसे एडमिट कार्ड का Print निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
ऊपर बताए गए इस Step को Follow करके आप आसानी से Admit card को डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा देने जाते वक्त उसे ले जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- 10 + पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – 80 हजार महीने कमाएं।
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
- Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके]
कलेक्टर की सैलरी कितनी होती है.
सभी चीज कर लेने के बाद जब कोई उम्मीदवार Collector बन जाता है तो उन्हें सरकार की तरफ से अच्छा खासा सैलरी दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं Collector की सैलरी कितनी होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं, सातवें वेतन आयोग के तहत जिला कलेक्टर को सैलरी लगभग 56,100 रुपए तक का होता है। और जब यही कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंचते हैं तो इनकी सैलरी 2,50,000 रुपए कर दी जाती है।
FAQ. कलेक्टर कैसे बने.
तो हमें लगता है कि आप आज के हमारे इस लेख Collector Kaise Bane को पढ़कर काफी कुछ जाना होगा और आप आज से ही Collector बनने के लिए तैयारी शुरू कर दिया होगा। इस Post से संबंधित कुछ नीचे सवाल हैं जिनका मैंने जवाब भी दिया है उनको एक बार जरूर पढ़ते जाएं।
Q. जिला कलेक्टर को 1 महीने में कितनी सैलरी मिलती है ?.
जब आप UPSC की परीक्षा देकर जिला कलेक्टर बन जाते हैं तब सरकार की तरफ से अच्छी खासी सैलरी दी जाती है। एक जिला कलेक्टर यानी कि IAS Officer को मासिक तनख्वाह लाखों रुपए तक दी जाती है। वही साथ में वेतन आयोग के अनुसार IAS अधिकारी या जिला कलेक्टर का मूल वेतन 56100 होता है।
Q. कलेक्टर की पढ़ाई कितने सालों तक की होती है ?
Collector बनने के लिए सबसे पहले हमें UPSC की परीक्षा देना होता है और इसकी तैयारी हमें 2 साल लगातार करनी होती है और वही Joining Process में भी कुछ समय लग जाते हैं तो टोटल समय 2 से 3 साल कलेक्टर बनने में लग जाते हैं यानी कलेक्टर की पढ़ाई में 3 साल लगते हैं।
Q. जिले में कितने कलेक्टर होते हैं ?
किसी भी जिले में केवल एक ही कलेक्टर होता है चाहे जिला कितना ही बड़ा क्यों ना हो, वहां जिले की देखभाल के लिए जिला कलेक्टर एक ही होता है। सरकार की ओर से एक जिला कलेक्टर नियुक्त किया जाता है जो कानूनी व्यवस्था एवं भू राजस्व व्यवस्था जैसे सभी विभागों को देख रेख कर सकें।
Q. जिला कलेक्टर को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
जिला कलेक्टर को हिंदी भाषा में उपयुक्त या फिर जिला कलेक्टर ही कहा जाता है। जिला कलेक्टर को अलग-अलग नाम से जाना जाता है और अधिकतर जिला कलेक्टर के ही नाम से जाना जाता है।
Q. क्या दसवीं के बाद कलेक्टर बन सकते हैं ?
दसवीं करने के बाद आप जिला कलेक्टर बन सकते हैं। दसवीं कर लेने के बाद आपको 11वीं और 12वीं करनी होगी फिर आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा इसके बाद आप यूपीएससी की तैयारी करके जिला कलेक्टर बन सकते हैं।
Q. कलेक्टर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें ?
अगर आप कलेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं कर लेने के बाद ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से कर लेना है। फिर UPSC में IAS के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस की परीक्षा में पास हो जाने के बाद आप एक जिला कलेक्टर या फिर IAS अधिकारी बन जाते हैं. इस प्रकार से आप 12वीं के बाद जिला कलेक्टर बन सकते हैं।
Q. कलेक्टर बनने के लिए कौन सा विषय पढें ?
अगर आप कलेक्टर बनना चाहते हैं और कलेक्टर की तैयारी करना चाहते हैं तो आप भारतीय अर्थव्यवस्था और स्टूडेंट अटलस इसके साथ-साथ भारतीय कला एवं संस्कृति का किताब पढ़ सकते हैं और यह किताब आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी।
Q. कलेक्टर बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए ?
एक जिला अधिकारी यानी कि कलेक्टर बनने के लिए योग्यता होने के साथ-साथ आपका हाइट भी थोड़ा अच्छा होना चाहिए तभी आप जिला कलेक्टर बन सकते हैं। एक जिला कलेक्टर की लंबाई 5 फीट 6 इंच तक होनी चाहिए।
निष्कर्ष –
तो उम्मीद करता हूं कि मैं आज के इस आर्टिकल Collector Kaise Bane मैं आपको पूरी जानकारी दिया होगा। आप ऊपर बताए गए जानकारी को पढ़ कर जान सकते हैं कि एक जिला कलेक्टर कैसे बना जा सकता है और आप जिला कलेक्टर कैसे बन सकते हैं। दोस्तों अगर आपको जिला कलेक्टर कैसे बने से संबंधित पोस्ट से कुछ सवाल है तो आप उसे नीचे Comment Box में पूछ सकते हैं जिसका जवाब में देने की कोशिश करूंगा।
और इस Post को उन साथियों के साथ जरूर Share करें जो कि जिला कलेक्टर बनना चाहते हैं। Post को पूरे पढ़ने के बाद इसे अपने whatsapp पर Facebook पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी जा पाए की एक जिला कलेक्टर कैसे बन जा सकता है।