YouTuber Kaise Bane – आज के छोटे से लेख में बात करने वाले हैं how to become a youtuber in Hindi. अगर आज के समय में आप यूट्यूब पर बनना चाहते हैं तो हमारा आज का लेख आपके लिए काफी information वाला है। हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें।
अगर आज के समय में यानी कि इस compitition के जमाने में अगर आप एक successful YouTuber बनना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बहुत सारी मेहनत करनी पड़ेगी। आंख बंद करके मेहनत नहीं करनी है बस आपको उन छोटे-छोटे points को अपने ध्यान में रखकर काम करना है जिससे आप कम समय में अपने channel grow कर सकते हो और एक अच्छा youtuber बन सकते हो।
वैसे अभी के दौर में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उन तरीकों में से सबसे ज्यादा popular blogging और youtube है. इन दोनों में से किसी एक काम को करते हैं तो लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हों। पर लाखों रुपए कमाने के लिए हमें successful होना बहुत जरूरी है।
इससे पहले मैंने youtube से पैसे कैसे कमाएं और youtube channel grow कैसे करें पर लेख लिखा है अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं और काफी कुछ नया सीख सकते हैं।
किसी भी field में successful होने के लिए हमें मेहनत करने की आवश्यकता होती है और मेहनत अगर पूरी planing के साथ की जाए तो हम बहुत ही कम समय में कामयाब हो सकते हैं। अगर आप कम समय में successful youtuber Kaise bane जानना चाहते हैं तो post में मैंने जितने सारे point cover किए हैं उनको आपको follow करनी है।
YouTuber Kaise Bane – 2023.
जैसा कि आपको मालूम है कि आज के compition के जमाने में किसी भी fileld में काफी ज्यादा मेहनत करनी होती है और सभी हमें उसका अच्छा परिणाम मिलता है। आज का दौर internet का है और लोग पैसे कमाने के लिए ज्यादा इधर-उधर नहीं भटकते हैं बल्कि वह अपने smartphone में कुछ काम करके ही ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा लेते हैं।
वैसे तो इंटरनेट पर video upload और watching करने वाले काफी सारे platform है लेकिन उनमें से ज्यादा popular youtube है। यूट्यूब पर करोड़ों में audience है और लाखों में creaters है। आपको जिस तरह का content चाहिए या फिर जिस तरह का जानकारी चाहिए वह आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी यूट्यूब पर जो creaters है वह महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो चाहते हैं कि हम भी एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बने और यूट्यूब से पैसे कमा सकें. Youtuber बनना कोई बच्चों का खेल नहीं, एक यूट्यूबर बनने के लिए आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है तभी आगे जाकर आप एक अच्छे Youtuber बन सकते हो। इस लेख में आपको कुछ ऐसे ऐसे point बताएंगे जो कि आपके लिए काफी important होंगे अगर उस को ध्यान में रखकर Youtube पर काम करोगे तो आप जरूर successful YouTuber बन सकते हो।
हमें मालूम है कि अधिकतर हमारे इस Post YouTuber Kaise Bane in hindi, how to become a youtuber वाले पोस्ट को अधिकतर student पढ़ने आए होंगे क्योंकि स्टूडेंट चाहते हैं कि हम अपनी पढ़ाई का खर्च खुद पर निकाले. वैसे student पैसे कैसे कमाएं पर भी पोस्ट लिख रखा हूं। आपको जानकर हैरानी होगी आज के समय में लोग यूट्यूब पर अपना कैरियर भी सेट कर लिया है और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने यूट्यूब की कमाई से करोड़ों का घर बनाया है और अपनी मनपसंद चीजें खरीदी है।
चलिए देखते हैं एक successful YouTuber कैसे बन सकते हैं। मैंने जितने सारे पॉइंट कवर किए हैं उन सभी point को आपको ध्यान में रखना है औरत के मुताबिक काम करनी है।
यूट्यूबर बनने की वजह.
आप कोई भी काम करो लेकिन उस काम को करने से पहले आपको कारण पता होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आपने उस काम को क्यों शुरू किया है या फिर क्यों शुरू करना चाहते हैं। अगर यह बातें आपके Mind में clear है तभी काम शुरू करें क्योंकि मैंने अक्सर देखा है कि लोग काम तो शुरू कर देते हैं लेकिन थोड़े समय बाद काम करना छोड़ देते हैं।
लोगों के जीवन में काफी सारी problem होती है और उन problem को अलग अलग तरीके से solve किया जा सकता है। हमें मालूम है कि आप में से कुछ लोग होंगे जिसे पैसों की काफी need होगी या फिर कुछ ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें youtube पर video बनाना काफी पसंद होगा, ऐसे जितने सारे भी लोग हैं वह सभी चाहते हैं कि हम एक successful YouTuber बनें।
मैंने अक्सर ज्यादातर देखा है कि लोग किसी के देखा देखी करने में youtube channel शुरू कर देते हैं लेकिन फिर कुछ समय बाद उसे यूट्यूब पर काम करना पसंद नहीं होता जिसके कारण वह एक successful YouTuber, बोले तो YouTuber नहीं बन पाते हैं। कोई भी platform हो या फिर कोई भी fileld हो कहीं पर भी successful होने के लिए आपको planing के साथ काम करनी होगी।
तो आप पहले तय कर लें कि आप जो यूट्यूब चैनल बनाएंगे उस channel पर आपको किस तरह की जानकारी लोगों को देनी है और यह मालूम कर ले कि आपको किस fileld या फिर किस कैटेगरी में रुचि है। अगर आप अपनी पसंद के हिसाब से काम करेंगे तो जरूर वह काम में सफल हो पाएंगे।
यूट्यूबर बनने के लिए जरूरी चीजें.
youtube पर काम करने के लिए कुछ जरुरी चीज आपके पास होने चाहिए तभी आप अच्छी तरह से youtube पर वीडियो upload कर सकते हो। ऐसे बहुत सारे नीच और कैटेगरी है जिनमें आप बिना camera के भी काम कर सकते हैं. अगर आपको अपनी face Velu बढ़ानी है तो आपको camera की मदद से वीडियो बनानी है।
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि यूट्यूब पर बिना कैमरा की मदद से यानी background मैं काम करके यूट्यूब से लाखों रुपए कमा रहे हैं। आपको वह कैटेगरी भी बताऊंगा जिसमें आप background में काम करके face वैल्यू बढ़ाना चाहते हैं तो आपको वीडियो में अपना चेहरा दिखाना होगा। तो चलिए देखते हैं कि एक नए यूट्यूब और के लिए क्या-क्या चीजें होना जरूरी है जिनसे वह अच्छी वीडियो बना पाए।
आज के समय में लोग अच्छी content देखना पसंद करते हैं. अगर आपके कंटेंट की quality अच्छी है तो लोग पसंद करेंगे और जब लोग पसंद करेंगे तो आप कम समय में सफल यूट्यूबर बन जाओगे। चलिए देखते हैं कि एक नए यूट्यूबर के पास normally कौन कौन सा gadgets होने चाहिए।
- वीडियो बनाने की जगह –
- कैमरा और माइक –
- एडिटिंग सॉफ्टवेयर –
वीडियो बनाने की जगह –
अगर आपने अपनी catagory को चुन लिया है और आपको लग रहा है कि हमें अब video बनानी चाहिए तो इससे पहले आपको वह जगह अच्छी कर लेनी है जहां पर आप video shoot करोगे। आपके वीडियो के background अच्छे होने चाहिए इससे video की quality बेहतर होगी। जिस भी रूम में video shoot करें तो वहां का वातावरण बिल्कुल शांत होना चाहिए इससे आपके वीडियो की voice quality बहुत अच्छी होगी। एक तरह से आपको एक ऐसा रूम चुनना है जिसमें आप सिर्फ और सिर्फ काम कर सकें।
कैमरा और माइक –
जैसा की आप सभी लोगों को पता है camera और mic के बिना आप YouTube पर बिल्कुल भी काम नहीं कर सकते हैं. Youtube पर काम करने के लिए आपके पास camera और mic होना बेहद जरूरी है। आपके पास बेहतर quality की माइक होनी चाहिए जितनी ज्यादा बेहतर quality की mic होगी तो आपकी आवाज बहुत मधुर recording होगी।
Mic के साथ-साथ आपके पास एक अच्छा सा कैमरा भी होना चाहिए. अगर आपके पास camera अच्छा रहेगा तो तभी आप video को अच्छी तरह से shoot कर पाओगे। हमें मालूम है कि शुरुआती समय में किसी भी लोगों के पास अच्छा कैमरा नहीं होता है और जरूरी नहीं कि आपके पास DSLR camera होना चाहिए, अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आप उसके camera से recoding करके अपलोड कर सकते हैं।
एडिटिंग सॉफ्टवेयर –
जब हम यूट्यूब के लिए video recording कर लेते हैं तो अब बारी आती है video editing का। अपनी वीडियो को बेहतर प्रदर्शन देने के लिए अच्छी तरह से आपको edit करनी होगी और edit करने के लिए आपके पास editing tool होना चाहिए। एडिटिंग टूल की मदद से बहुत से media को add कर सकते हो। जिससे आपकी वीडियो काफी लाजवाब बनेगी।
इंटरनेट पर बहुत सारे editing tool है और एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पर सकते हैं और हमें मालूम है कि शुरुआती समय में कोई भी नया youtuber पैसे लगाना नहीं चाहता है। नए लोगों के लिए सबसे बेहतर kinemaster video editing apps best है. kinemaster की मदद से आप किसी भी वीडियो को काफी बेहतर तरीके से एडिट कर सकते हो। kinemaster के अलावा भी और भी बहुत सारे एडिटिंग टूल है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
- Filmora.
- Powerdirector.
- Canva.
- Premier Pro.
- Final Cut Pro X.
Youtube से संबंधित पोस्ट –
- youtube से पैसे कैसे कमाएं
- youtube channel grow कैसे करें
- YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसका है.
- Youtube download karna hai 1 मिनट में तो ये पढ़ें.
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना
Topic का चयन करें.
मैंने आपसे ऊपर कहा था कि Youtube पर काम करने के लिए बहुत सारे Topic हैं और आपको अपने पसंद के अनुसार किसी भी टॉपिक पर काम करना है तभी आप आगे जाकर एक अच्छे youtuber बन सकते हो। इंटरनेट पर आपको बहुत सारे टॉपिक जैसे कि educational, technology, entertainment, gaming, news, comedy देखने को मिल जाते हैं इनमें से आपको उसी topic पर काम करनी है जिसके बारे में जानकारी हो।
उसी topic को चुनें जिसके बारे में आपको बात करना पसंद हो और उस topic को बताने में आपको रुचि हो, अगर आप अपने पसंद के हिसाब से टॉपिक को चुनते हो तो काफी लंबे समय तक आप काम कर पाओगे।
- यूट्यूब पर काम करने के लिए एक चैनल की कैटेगरी चुने.
- केवल उसी कैटेगरी का चुनाव करें जिसमें आपको इंटरेस्ट हो.
- Intrest के हिसाब से काम करने पर हमें उस topic के बारे में अधिक जानकारी रहती है.
- इंटरनेट पर बहुत सारे कैटेगरी है जैसे, education, motivational, health and fitness, beauty, fashion, technical इनमें से किसी भी कैटेगरी पर आपका इंटरेस्ट जरूर होगा.
- Intrest के हिसाब से काम करने पर आपको उस topic के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रहती है और आपको बताने में भी अच्छा लगता है.
ऑडियंस के अनुसार वीडियो बनाएं.
अपने यूट्यूब चैनल के लिए category चुनाव करने के बाद आपको तय करना है कि आप जो वीडियो बना रहे हैं और वो video जो audience देखेगी वह audience किस प्रकार की है और वह क्या देखना पसंद करती है यह आपको जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर आप audience के हिसाब से content बनाओगे तो आपका content काफी ज्यादा पसंद किया जाएगा और youtube पर काफी ज्यादा support भी मिलेगा।
चलिए देखते हैं कि आप अपने youtube audience को कैसे पहचान सकते हैं और उसको आपके वीडियो में क्या-क्या देखना पसंद है यह जानने के लिए आपको कौन-कौन सी चीजें करनी है –
- सबसे पहले पता करें आपकी Target audience कहां की है.
- आपका कंटेंट किस उम्र के लोगों के लिए है.
- आपका audience क्या चाहती है और क्या नहीं चाहती हैं यह जरूर जाने.
- आपके वीडियो audience के intrest के हिसाब से है कि नहीं, यह मालूम करें.
- आप जो वीडियो में information देते हो उसे ऑडियंस किस तरह से देखना पसंद करती है.
- आप अपने यूट्यूब ऑडियंस को जितनी ज्यादा importance दोगे उतनी ज्यादा और इतनी जल्दी यूट्यूब पर successes हो पाओगे.
- audience के intrest को जानने के लिए आप अपने हर वीडियो के comment में जाकर ऑडियंस का कमेंट पढ़े.
ये भी पढ़ें –
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye – लाखों में कमाए
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज ]
यूट्यूब चैनल बनाएं.
Youtube से जुड़े बाकी बातें हम बाद में करेंगे लेकिन सबसे पहले आपको अपने intrest और category के हिसाब से youtube पर एक channel बना लेना है। यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपको एक भी रुपए देने की कोई जरूरत नहीं आप बिल्कुल free में यूट्यूब पर channel बना सकते हो। यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आप YouTube studio या फिर website use कर सकते हैं।
Youtube पर चैनल बनाते समय आपको वह Email id चुननी है जो आपके मोबाइल में काफी सुरक्षित है. Channel बनाने के लिए email id होना जरूरी है। चैनल बनाकर अपने चैनल को काफी अच्छी तरह से design करें. यूट्यूब चैनल की हर settings आपको अच्छी तरह से करनी है जोकि करना बहुत जरूरी है और सभी settings को अच्छी तरह से करने के बाद तभी video upload करनी है।
वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित करें.
Time table लगभग आज के समय में हर fileld में काफी important है। कोई भी काम करो तो उसका एक time table set कर लो जिससे काम में जल्द से जल्द आपको सफलता मिलेगी। हमें लगता है कि यूट्यूब पर काम करना एक तरह से online business है और बिजनेस में time table काफी ज्यादा matter करता है।
हमने देखा है कि बहुत से लोगों ने youtube channel बनाया कैटेगरी भी चुन लिया लेकिन जब वीडियो upload करने की बारी आती है तो वह किसी भी समय अपने वीडियो को अपलोड कर देते हैं जो कि बहुत गलत है। आपको अपने वीडियो upload करने के लिए एक निर्धारित समय चुना है और उसकी निर्धारित समय में आपको सप्ताह में एक बार या फिर हर रोज एक वीडियो अपलोड करना है।
निर्धारित समय के अनुसार वीडियो अपलोड करने से आपके ऑडियंस को पता लग जाएगी कि आपके वीडियो कितने बजे तक में चैनल पर published हो जाता है। और कभी-कभी जब आप लंबे समय तक यूट्यूब पर किसी भी तरह का काम नहीं करते हो यानी की वीडियो अपलोड नहीं करते हो तो धीरे-धीरे यूट्यूब आप की ranking को down करती जाएगी इसलिए अपने काम को जिम्मेदारी के साथ करें।
वीडियो क्वालिटी अच्छा रखें.
हमें लगता है कि आप यूट्यूब पर जो भी चैनल बनाए होंगे वह चैनल पर informational content ही provide करते होंगे। जब आप अपनी वीडियो मोबाइल में recording करके रखते हैं तो वह वीडियो काफी साधारण होता है उस वीडियो को मजेदार बनाने के लिए वीडियो editing software की मदद से animation add करना है।
जब भी आप अपने यूट्यूब के लिए वीडियो recording करें तो कोशिश करें कि आपकी वीडियो की quality अच्छी हो अगर आपके वीडियो की quality अच्छी होगी और उसके साथ साथ जो आप जानकारी देंगे वह सही रहेगी तो ऑडियंस आपको जरूर से जरूर पसंद करेगी। और आप जानते ही हो एक बार successful होने के बाद पैसा ही पैसा होता है।
Thumbnail और title अच्छा रखें.
वीडियो बनाने के बाद जब अपलोड करने की बारी आती है तो उससे पहले आपने जितनी वीडियो को एडिटिंग की है उतनी ही ज्यादा वीडियो के Thumbnail को edit करनी है। आपके यूट्यूब वीडियो का Thumbnail जितना ज्यादा attractive होगा उतना ही ज्यादा लोग आपके वीडियो पर क्लिक करें। और आपको मालूम होगा कि जिस वीडियो पर अधिक से अधिक click आता है तो उस वीडियो को यूट्यूब खुद सपोर्ट करता है।
जब भी आप वीडियो बनाएं तो उससे पहले अपने Thumbnail को काफी ज्यादा अच्छी तरह से edit करें. जितनी अच्छी तरह से Thumbnail दिखेगी उतना ही ज्यादा click आएगा और जब click आएगा तो आपका वीडियो खुद-ब-खुद viral होगा। थंबनेल बनाने के लिए आप सबसे popular software और ऐप, canvas का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप काफी बेहतरीन Thumbnail बना सकते हैं।
आप जो भी Thumbnail बना रहे हो, जिस वीडियो के लिए Thumbnail बना रहे हो उसमें गलत जानकारी बिल्कुल भी ना लिखें। क्योंकि हमने कई बार देखा है कि लोग अधिकतर clickbait करना पसंद करते हैं और ये तरीका illegal है। आपको अपने Thumbnail में वही लिखना है जो कि आपने वीडियो में बता रखा है. आपके audiance को आप पर trust होगा तभी तो आप आगे बढ़ पाओगे इसलिए ईमानदारी से काम करें।
Thumbnail के बाद आप title की बारी आती है. जब आप अपने वीडियो को अपलोड करते हो उसी समय title का option होगा. उसमें आपको अपने title को काफी बेहतरीन बनानी है यानी कि मजेदार बनाने हैं। और अपनी title में वीडियो जिस कैटेगरी और जिस विषय पर बना हुआ है उस keyword को अच्छे से mention करें।
मैं इतना दावे के साथ कह सकता हूं अगर आप यूट्यूब पर click bat करोगे तो वह थोड़े समय के लिए सही रहेगा लेकिन इससे आप पर audience विश्वास बिल्कुल भी नहीं करेगी और जब विश्वास नहीं होगा तो आप एक successful YouTuber कभी नहीं बन पाओगे।
गूगल से जुड़े पोस्ट –
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
- Google mera naam kya hai.
- Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
- Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
आत्मविश्वास बनाए रखें.
जब हम लोग परिश्रम करते हैं और उसका फल नहीं मिलता है तो हम लोग निराश हो जाते हैं और उस काम को करना छोड़ देते हैं। दोस्तों youtube पर सफल होने और यूट्यूब से पैसे कमाने में थोड़ी मेहनत और समय जरूर लगती है लेकिन जब आप एक बार सफल हो जाते हो तो आपको किसी भी चीजों की कमी नहीं रहती है।
हमने बहुत से नए youtuber को देखा है कि उन्होंने अपने youtube channel शुरू कर लिया और वीडियो डालने शुरू कर दिया लेकिन काफी समय बीतने के बाद उसके वीडियो पर view नहीं आते थे और ऐसी स्थिति में वह यूट्यूब पर काम करना बंद कर देते थे। इसलिए मैं कहता हूं किसी भी काम को करने से पहले अपने अंदर आत्मविश्वास जरूर लाएं और हरदम उस काम को लेकर motivate रहे।
YouTube analytics से आडियंस पहचाने.
जब आपके यूट्यूब वीडियो पर views धीरे-धीरे आने लग जाए तब YouTube analytics पर आपको जरूर ध्यान देनी चाहिए। इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपके वीडियो में कितने दर्शक देखने में रुचि रखते हैं और कितनी देर देखते हैं और आपको अपनी वीडियो में क्या क्या बदलाव करना चाहिए वह YouTube analytics के माध्यम से पता कर सकते हैं।
YouTube analytics की मदद से आप देख सकते हैं कि आप के वीडियो पर ऑडियंस कितनी देर रुकते हैं और वीडियो को कितनी देर तक देखते हैं अगर आपको लगता है कि आपका वीडियो ऑडियंस बहुत कम देखती है तो अपने वीडियो में बदलाव कर सकते हैं। वैसे youtuber बोलना आसान है लेकिन बनना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसमें बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है।
सबसे जरूरी और सबसे महत्वपूर्ण आप जो भी content बनाएंगे वह कोशिश करें कि किसी का copy ना हो. क्योंकि copy content ऑडियंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है और ऐसे कंटेंट यूट्यूब में भी rank नहीं होती है तो आप अपनी तरफ से काफी कोशिश करें और ऑडियंस को unique information provide करें।
आजकल के समय में आप जितना unique रहोगे आपको लोग इतना ज्यादा पसंद करेंगे। आज के समय में लोग नई नई चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप जो भी बताएं उसके बारे में थोड़ी बहुत research करें और फिर उस पर वीडियो बनाएं।
YouTube SEO के बारे में जाने.
यह youtube का सबसे main part होता है. इसे समझना हर नए youtuber के लिए बहुत जरूरी है। इसकी जानकारी के बिना आप यूट्यूब पर कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। यह एक ऐसा process है या फिर एक ऐसा तरीका है जिसकी वजह से आप का वीडियो रातों-रात वायरल भी हो सकता है। SEO यूट्यूब को बताता है कि आपका वीडियो किस topic पर बना है और किस तरह के ऑडियंस को आपकी वीडियो दिखानी चाहिए।
लगभग मैंने जितने सारे बात इस article में बताए हैं उससे भी ज्यादा बातें SEO में आ जाता है। SEO का मतलब Search engine optimisation होता है। इसे सीखने के लिए आप course भी खरीद सकते हैं और वही free में सीखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि अपने चैनल पर फ्री में YouTube SEO सिखाता है।
YouTube SEO सीखने के लिए wscubetech और Algrow की मदद ले सकते हैं यह दोनों चैनल आपको बिल्कुल सही जानकारी प्रदान करती है अगर आप इनके बताए गए हर एक एक point को follow करते हैं और समझते हैं तो कम से कम आप 6 महीने में YouTube SEO को सीख सकते हैं।
हमेशा सीखते रहे.
यूट्यूब पर जब काम करेंगे तो यह आपका काम होगा और आपको इसे जिम्मेदारी पूर्वक करना होगा। अभी मैंने ऊपर YouTube SEO के बारे में बात किया, यह एक ऐसी चीज है जिसे कोई भी आदमी पूरा नहीं सीख सकता है क्योंकि यूट्यूब समय-समय पर कुछ ना कुछ update लाते रहते हैं और कुछ ना कुछ बदलाव करते रहते हैं और उसी के हिसाब से YouTube SEO का काम करने का तरीका भी बदलते रहता है।
आपको हर रोज SEO से जुड़े टॉपिक पर थोड़ी बहुत रिसर्च करते रहना है इससे आपको यूट्यूब की हर नई अपडेट के बारे में मालूम चलेगी और उसके हिसाब से आप अपने चैनल पर काम करेंगे तो जरूर है कि आप बहुत कम समय में एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन सकते हैं।
FAQ.
इस लेख से संबंधित नीचे कुछ प्रश्न है उसका जवाब भी दिया गया है तो एक बार जरूर पढ़ें –
Q. यूट्यूबर बनने से क्या फायदा है ?
यूं तो YouTuber शब्द सुनने में छपरी लगता है लेकिन इसमें पैसा बहुत ज्यादा हैं। जब कोई यूट्यूब और बन जाता है और उसकी वीडियो वायरल होने लग जाती है तो उसे बहुत सारे लोग जानने लग जाते हैं। पैसे कमाने के multiple source खुलते जाते हैं और महीने के लाखों की कमाई करते हैं। जगह जगह पर उनके सब्सक्राइबर मिलते हैं और उसे काफी मान सम्मान देते हैं जो कि एक यूट्यूबर बनने का सबसे बड़ा फायदा है।
Q. यूट्यूबर बनने के लिए पढ़ाई करनी पड़ती है ?
यूट्यूब और बनने के लिए आपके पास कोई भी डिग्री की जरूरत नहीं है बस आपको थोड़ा बहुत पढ़ना लिखना आना चाहिए और शब्दों को समझना आना चाहिए। इस फील्ड में आने के बाद आपको learning करनी होती है आप जितनी ज्यादा लर्निंग करोगे आपके पास उतनी ज्यादा नॉलेज होगी और इतने जल्दी successful भी होंगे।
ये भी पढ़ें:-
- KYC क्या है – KYC full form in hindi । केवाईसी के बारे में जानकारी हिंदी में
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 40000 हजारा ] 14 तरीके से घर बैठे पैसे कमाएं। जानें हिंदी में
निष्कर्ष –
दोस्तों youtuber kaise bane वाले post से आपको पता चल गया होगा कि एक successful YouTuber और बनने के लिए हमें काफी ईमानदारी से और मेहनत से काम करनी होगी। इसमें आपको अपने ऑडियंस को काफी quality or unique information देनी होती है जिसके बाद आपको लोग पसंद करने लग जाते हैं जिससे कम समय में एक सक्सेसफुल यूट्यूब पर बना जा सकता है।
मैंने जितने सारे point लेख में cover किए हैं उन सभी को अगर आप follow करते हो तो हमें लगता है कि आप एक दिन जरूर successful YouTuber बन जाओगे। अगर आपको हमारा यह लेख how to become a youtuber in Hindi पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उससे नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।