अगर आपके पास credit card se paise kaise nikale है तो आप जरूर जानना चाहते होंगे कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले. आज के इस लेख में हम आपको Credit Card से पैसे कैसे निकालते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी detail में दूंगा जिससे आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
आज के समय में normally सभी लोग Credit card का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना काफी आसान है और यह काफी सुविधाजनक है जिसके कारण बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए online shopping करते हैं क्योंकि इससे discount काफी मिलता है।
Credit card की मदद से किसी भी चीज को खरीदना आसान है और पैसे को सुरक्षित ढंग से रख सकते हैं। कई बार हम क्रेडिट कार्ड तो खरीद लेते हैं लेकिन हमें मालूम नहीं रहता कि क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं। आपको बता दें, अगर आपने पहले कभी Credit card नहीं बनाया है तो आपको बना लेना चाहिए।
लेकिन जब आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तब आपको इसका कुछ charges देना होगा तभी आप इसको अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए आप जितनी बार पैसे निकालोगे उस पैसे पर 2.5% charges लगेंगे। अगर आप बिना charges के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो हमारे लिए काम को पूरा पढ़ना चाहिए।
Credit card को इस्तेमाल करने से पहले ऐसे बहुत सारे नियम एवं शर्ते हैं जिसको जाना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। तो चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले इसके अलावा और भी बहुत सारे जानकारी क्रेडिट कार्ड के बारे में हम जानेंगे।
Credit card se paise kaise nikale.
जब आप Credit card लोगे और जब इसका इस्तेमाल करोगे, चाहे आप किसी भी तरह से इसका इस्तेमाल करो, इस्तेमाल करने पर आपको कुछ charges देने होंगे। अधिकतर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल online लेनदेन या फिर online shopping करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड के जरिए shopping करने से हमें भारी छूट मिलती है।
Credit card का इस्तेमाल हम 2 तरीकों से कर सकते हैं पहला online और दूसरा offline ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि credit card के जरिए online खरीदारी करना नहीं चाहते हैं बल्कि उन्हें कभी रुपए की जरूरत पड़ जाती है और ऐसे में जो समझदार व्यक्ति होते हैं वह कुछ जुगाड़ लगाकर अपने क्रेडिट कार्ड से कुछ पैसे Bank Account में transfer कर लेते हैं।
अगर आप भी बिना charges दिए क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे निकालना चाहते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने बैंक अकाउंट में पैसे transfer करना चाहते हैं आज का हमारा या लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है.
जैसा कि मैंने कहा अधिकतर लोग credit card का इस्तेमाल online लेनदेन के लिए करते हैं लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें पैसे की जरूरत पड़ जाती है और हमें argent cash निकालना होता हैं. जब हम कैश निकालते हैं तो हर एक transfer पर 1% से लेकर 3% तक tranfer charges लगता है।
अगर वही आप अपने credit card से पैसे Bank account में transfer करना चाहते हैं तो 2.5% charges लगेंगे या फिर इससे अधिक भी लग सकते हैं। अलग-अलग कंपनी के क्रेडिट कार्ड के money transfer charges अलग-अलग होते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको 1 लाख रुपए transfer करना है तो ऐसे में 2.5% charges के हिसाब से 97 हजार या 98 हजार ही मिलेंगे और बाकी के पैसे transfer charges में काटा जाएगा।
Credit card से ATM से पैसे कैसे निकाले.
तो दोस्तों अब अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और आप credit card se atm se paise kaise nikale जानना चाहते हैं तो हमारी दी गई जानकारी को आपको पूरी पढ़नी चाहिए। शायद आपको मालूम होगा debit card और credit card में अंतर होता है. Debit card के जरिए आप बिना किसी झंझट के ATM से पैसे निकाल सकते हैं वहीं अगर आप credit card से ATM के जरिए पैसे निकालना चाहते हैं तो इसमें कुछ process follow करनी होगी।
आपको मालूम होगा कि अधिकतर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल online transaction के लिए होता है. अगर हम किसी भी दुकान पर खरीदारी करने गए हैं और हमारे पास पैसे नहीं है तो हम क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे चुका सकते हैं. अगर आपको कुछ argent खरीदना है और आपके पास पैसे नहीं है तो credit card की मदद से कोई भी सामान खरीद सकते हैं, यह सबसे बड़ा फायदा है क्रेडिट कार्ड का।
और हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी को पैसे देने होते हैं और उस समय हमारे पास पैसे नहीं होते हैं लेकिन हम चाहते हैं कि क्रेडिट कार्ड के जरिए किसी को भी payment करें तो ऐसा नहीं होता है. लेकिन आज के इस लेख credit card se paise kaise nikale पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे इसके बाद credit card के जरिए पैसे किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- App Hide Kaise Kare – किसी भी कंपनी के मोबाइल में ऐप हाइड करें।
- Meesho par order cancel kaise kare – 1 मिनट में करें।
- wi-fi kaise connect kare – किसी भी मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करें । हिंदी में
- Whatsapp कैसे बनता है – Whatsapp ID ऐसे बनाएं। 1 मिनट में.
- सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग.
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए.
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में
Credit card से cash कैसे निकाले.
तो दोस्तों अब हम जानते हैं क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकाले. Credit card के जरिए एटीएम से पैसे आप आसानी से निकाल सकते हैं लेकिन इसमें आपको कुछ charges देनी होगी जिसे हम बाद में जानेंगे पहले जान लेते हैं credit card से atm से पैसे कैसे निकाले, उसके बाद हम इनके charges के बारे में जानेंगे।
- नजदीकी एटीएम मशीन में जाएं.
- अपने कार्ड को एटीएम मशीन में अच्छी तरह से फिट करें.
- अब क्रेडिट कार्ड लगाने के बाद एटीएम screen पर कुछ option show होंगे.
- सबसे पहले आपको अपनी भाषा select कर लेनी है.
- क्रेडिट कार्ड डालने के बाद हमें दो तीन तरह के option दिखाई देंगे जैसे कि, savings account, credit card.
- जैसा कि आप के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड का option चुनें.
- उसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का pin वहां पर enter करना है.
- आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना पैसा वहां enter करें, जिसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से आसानी से पैसे निकल जाएंगे.
तो ऊपर बताए गए steps को follow करके आप आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। अब हम नीचे क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ important points पर बात कर लेते हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।
- Airtel ka number kaise nikale – 7 तरीके से Airtel sim का नंबर पता करें।
- ATM se paise kaise nikale – 1 मिनट में ऐसे ATM से पैसे निकालें।
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए 2022 में इस बिजनेस को शुरू कर।
- Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
- Youtube download karna hai 1 मिनट में तो ये पढ़ें.
Credit Card ATM Withdrawal Charges.
तो अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और उस क्रेडिट कार्ड से एटीएम की मदद से पैसे निकाले हैं तो आपको कुछ charges लगे होंगे चलिए देखते हैं कि ऐसे कौन-कौन से charges होते हैं जो हमें credit card के जरिए ATM machine से पैसे निकालते समय लगते हैं। चाहे किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड हो जैसे कि SBI, Axis, HDFC जैसे बैंक की क्रेडिट कार्ड है तो आपको दो तरह के Charges देने होते हैं।
Cash advance fee.
यह चार्जेस तभी लगेंगे जब आप अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम मशीन से पैसे निकालते हैं. जैसा कि क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से पैसे निकालते हैं उसके तुरंत बाद Cash advance fee लागू हो जाता है। अब अगर आपके पास अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड है तो उनके Cash advance fee अलग-अलग है।
Finance charges.
भाई यह charges बहुत खतरनाक है और इससे सभी लोगों को डर लगता है। Finance charges आपको तभी लगते हैं जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से एटीएम मशीन से पैसे निकालते हैं और पैसे निकालने के बाद जब तक आप उस पैसे को नहीं भरते हैं यानी कि फिर से जमा नहीं करते हैं तब तक आपके द्वारा निकाले गए पैसों रोजाना intrest जोड़ता जाता है।
यानी कि आप सीधा और सरल भाषा में समझ सकते हैं कि यह Finance charges आप पर daily basis पर interest add करते जाता है। अगर आप इन charges से बचना चाहते हैं और क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको कुछ तरीके और नीचे बता रहा हूं जो आपको पढ़ने चाहिए।
क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने के नुकसान.
तो अब देखते हैं credit card के जरिए atm से पैसे निकालने के क्या नुकसान हैं। क्रेडिट कार्ड में जितनी limit दी जाती है उसका आप पूरा इस्तेमाल नहीं कर सकते. कोई भी क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको सिर्फ 20 से 40% तक ही पैसा निकालने का अनुमति देता है। आप जितनी बार पैसे निकालेंगे उस पैसे पर 1% से लेकर 2.5% तक charges लगेगा।
यानी कि अगर आपके क्रेडिट कार्ड में ₹10000 हैं और वह पैसे आप एटीएम की मदद से निकाल रहे हैं तो आपके पास 8 या ₹9000 ही आएंगे बाकी के 1 या डेढ़ हजार रुपए charges के तौर पर क्रेडिट कार्ड रख लेंगे। वहीं अगर जितना पैसा निकाले हैं वह पैसा नहीं भरते हैं तो आपके द्वारा निकाले गए पैसों रोजाना intrest जोड़ता जाता है।
तो यह है credit card से atm machine के जरिए पैसे निकालने के नुकसान। अगर आप charges से बचना चाहते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड से बिना चार्ज के पैसा निकालना चाहते हैं तो नीचे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
Credit Card Se Paise Kaise Nikale Bina Charge Ke.
अब हम कुछ ऐसे तरीके देखेंगे यानी कि credit card se online paise kaise nikale के बारे में जानेंगे। अगर हम क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन पैसे निकालते हैं तो हमें कोई चार्जेस देने की आवश्यकता नहीं। तो चलिए आप देखते हैं कि ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिसके जरिए क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं।
Phone pe से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
तो अब हम बात करते हैं Phonepe से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले. Online अगर आप अपने credit card से पैसे निकालते हैं तो आपको कोई भी charges नहीं लगेंगे बल्कि वह पैसे आपके bank account के जरिए निकलेंगे। अगर आप पहले से Phonepe app का इस्तेमाल करते हैं तो क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Phone pe एप्लीकेशन को open करें.
- Phonepe एप्लीकेशन के home screen में आ जाने के बाद rent payment वाले option पर click करना है.
- उसके बाद फिर कुछ option दिखाई देंगे लेकिन home/shop rent वाले option को चुनना है.
- अब rent amount का page open होगा, जितना पैसा निकालना है उतना अमाउंट दर्ज करें और property वाले जगह पर अपना नाम डाल सकते हैं.
- नीचे तीन option होंगे, अपने घर के सदस्य या फिर अपने किसी खास दोस्त का मोबाइल नंबर या फिर बैंक अकाउंट या यूपीआई आईडी डालें.
- जिसके बाद वह पैसे उसके अकाउंट में चल जाएंगे और आप आसानी से निकाल सकते हैं.
तो आप इस तरह से Phonepe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।
- PhonePe Kaise Chalu Kare – ऐसे करें अपने मोबाइल में फोन पे चालू ।
- wi-fi kaise connect kare – किसी भी मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करें ।
- Facebook password कैसे करें – 2 तरीके से Facebook password जानें। हिंदी में.
- Realme kaha ki company hai – रियल मी का मालिक कौन है. पुरी जानकारी हिंदी में।
- oneplus kaha ki company hai – Oneplus के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।
Paytm से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
अब देखते हैं पेटीएम की मदद से क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं।
- अपने मोबाइल फोन में पेटीएम एप्लीकेशन को open करें.
- Paytm app में add money का option पर click करें.
- जितने पैसे credit card से निकालने हैं उतने पैसे वहां लिखें और add money पर click करें.
- अब क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड की डिटेल दिखाई देंगी, आपको क्रेडिट कार्ड की details डालनी है.
- क्रेडिट कार्ड की detail डालने के बाद पैसे को अपने Paytm wallet में add कर ले.
- अब दोबारा से अपने पेटीएम एप्लीकेशन में आए और money transfer option पर क्लिक करें.
- आपको bank account में पैसे लेने हैं तो आपको बैंक अकाउंट वाले option को चुनना है और अकाउंट details भरनी है.
- पूरी डिटेल भरने के बाद आप आसानी से अपने पैसे को bank account में transfer कर सकते हैं.
- Transfer किए हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में जाकर बैंक से निकाल सकते हैं.
ऊपर बताए process में आपसे ₹1 भी चार्ज नहीं लिया जाता है आप बिल्कुल free में Paytm की मदद से credit card से पैसे निकाल सकते हैं।
Freecharge से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
अगर आपने पहले कभी Freecharge का नाम नहीं सुना है तो आपको बता दूं, यह finance related app है। इसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं।
- अपने मोबाइल फोन में Freecharge और payswiffset app डाउनलोड करके अकाउंट बना ले.
- ऐप ओपन करने के बाद पहले नंबर पर add money का option होगा उस पर क्लिक करें.
- जितना पैसा निकालना चाहते हैं उतना पैसा वहां लिखें.
- पैसा enter करने के बाद आगे बढ़े और फिर 2-3 option आपको दिखाई देंगे जिसमें से क्रेडिट कार्ड वाला option चुनना है.
- क्रेडिट कार्ड का option सुनकर अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा details भरें.
- क्रेडिट कार्ड का पूरा डिटेल भरने के बाद proceed to pay पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके credit card से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आप को वेरीफाई करनी है.
- वेरीफाई करने के बाद जो पैसे आपने दर्ज किए थे वह पैसे आपके Freecharge wallet में add हो गए हैं अब Freecharge wallet से अपने बैंक अकाउंट में transfer करके आसानी से निकाल सकते हैं।
तो आप इस तरह से बिना चार्ज दिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-
- Instagram का password कैसे पता करें [ 4 तरीके से ]
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- Instagram Par sabse jyada followers kiske hai [ करोड़ों लाखों में ] यहां जल्दी देखें। 2022
- Instagram website me kya likhe – [ ये लिखें ] इंस्टाग्राम में वेबसाइट में क्या लिखें। हिंदी
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
Petrol pump पर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले.
अगर आप कहीं जा रहे हैं और आपके पास कैसे मौजूद नहीं है बल्कि आपके पास credit card मौजूद है और आपको बस चंद पैसों की जरूरत है तो पेट्रोल पंप की मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल पंप वाले को क्रेडिट कार्ड से कुछ पैसे payment करके उस पैसे को ले सकते हो।
तो अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से एटीएम के जरिए पैसे निकालना चाहते हैं तो वहां पर आपको कुछ extra charges देने होंगे जो कि फिजूल के charges होते हैं और वही आपको बस चंद रुपए की जरूरत है तो पेट्रोल पंप से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। और आपको थोड़ा बहुत बड़ा amount निकालना है तो आप online transaction की मदद से bank के जरिया निकाल सकते हैं।
FAQ.
तो हमने क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले इनके बारे में ऊपर पूरी पूरी जानकारी आपको दिया है. credit card se paise kaise nikale atm se आपने यह भी जाना और credit card se paise kaise nikale without charges के बारे में भी आपने जाना। अब हम नीचे किसी पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल जवाब करेंगे जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Q. क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?
जब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए नगद निकासी करवाते हैं तब यह आपसे कुछ चार्जेस लेता है। अगर आप अपने credit card से पैसे Bank account में transfer करना चाहते हैं तो 2.5% charges लगेंगे या फिर इससे अधिक भी लग सकते हैं। अलग-अलग कंपनी के क्रेडिट कार्ड के money transfer charges अलग-अलग होते हैं। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको 1 लाख रुपए transfer करना है तो ऐसे में 2.5% charges के हिसाब से 97 हजार या 98 हजार ही मिलेंगे और बाकी के पैसे transfer charges में काटा जाएगा।
Q. क्या हम क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?
आप क्रेडिट कार्ड के जरिए online shopping या फिर online लेनदेन कर सकते हैं इसके साथ-साथ अगर आपको इस से पैसे निकालना है तो एटीएम मशीन के जरिए आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के एटीएम के जरिए पैसे निकालने पर आपको कुछ charges देने होते हैं जोकि 1% और 2.5% के बीच होता है।
Q. क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?
क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 2.5% तक का ब्याज लगता है और यह अलग-अलग कंपनी के अलग-अलग ब्याज दर होते हैं।
Q. क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप पेटीएम या फिर फोन पर जैसे online transaction app का इस्तेमाल कर सकते हैं। Paytm या phonepe से क्रेडिट कार्ड से बैंक में पैसे transfer कैसे करते हैं इसके बारे में मैंने यह article में पूरा बताया है आप इसे पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष –
तो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख credit card se paise kaise nikale आपको पसंद आया होगा और आपने अपने क्रेडिट कार्ड के जरिए अभी तक पैसे निकालना सीख भी गए होंगे। हमें लगता है कि आज के पोस्ट से आपने बहुत कुछ नया सीखा है। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया platform पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके।
0 Comments