नमस्ते, आज हम बात करने वाले हैं Khet Napne Wala Apps के बारे में। अगर आपके पास भी जमीन है और आप अपना ज़मीन नापना चाहते हैं तो ऐसे में जमीन नापने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं. इसलिए आज का post खासतौर पर Khet Napne Wala Apps के बारे में है।

शहर हो या फिर गांव हो दोनों जगह बहुत ही ज्यादा आबादी में लोग रहा करते हैं और लोगों को रहने के लिए जमीन चाहिए होती है अब बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें खुद की जमीन तो होती है लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि हमारे पास कितनी जमीन है और जमीन को नापने के लिए हमें अमीन को बुलाना पड़ता है और इसमें पैसे लगते हैं।

और आजकल का समय काफी digital हो चुका है आज के समय में कोई भी काम करना होता है तो वह internet के जरिए बहुत ही आसानी से कर लिया जाता है। अगर कोई सामान हमें मंगाना होता है तो वह हम online पसंद करके घर पर order करके मंगा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे काम है जिसके घर बैठे मोबाइल के जरिए किया जा सकता है।

आज के समय में ऐसे बहुत सारे technology आ गए हैं जो कि हमारे बहुत से कामों को बहुत आसान बना देता है। अगर आप खेत नापना चाहते हैं तो अपने छोटे से mobile phone के जरिए बड़े से बड़े खेत को आसानी से नाप सकते हैं। अपने मोबाइल फोन से खेत को नापने के लिए कुछ ना कुछ settings या फिर कुछ steps आपको follow करने होंगे तभी आप अपने फोन के जरिए खेत को नाप सकते हैं।

आज ऐसे 10 बेहतरीन Khet Napne Wala Apps के बारे में बताने वाला हूं जिसके जरिए आप बड़े से बड़े खेत को बस कुछ ही मिनटों में आसानी से नाप सकते हो। यह जितने सारे app आपको हम बताएंगे वह सभी application सच में खेत नापने वाला ऐप है और उसके ज़रिए पता लगा सकते हैं कि आपका जमीन कितना बड़ा है। 

Khet Napne Wala Apps.Khet Napne Wala Apps.

अब देखते हैं कि वह कौन से ऐसे 10 application है जिनकी मदद से हम अपने खेत को आसानी से नाप सकते हैं। अगर आप यह भी जानना चाहते हैं कि खेत कैसे नापे तो इसी post में आपको पूरा तरीका बताया जाएगा। नीचे जितने भी application के बारे में बताएंगे वह सभी एप्लीकेशन सच में काम करती है और वह सही deta प्रदान करती है।

खेत नापने वाला ऐप की list में सबसे पहले Area Calculator एप्लीकेशन का नंबर आ जाता है। यह app काफी बेहतरीन है और इसकी मदद से आप बड़े से बड़े खेतों को आसानी से नाप सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने खेतों की बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

1. Area Calculatorखेत नापने वाला ऐप

Area Calculator एप्लीकेशन उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जोकि अपनी जमीन का Area, parameter, distance सब के बारे में जानना चाहते हैं। इस एप्लीकेशन में से बहुत सारे फीचर्स हैं जिनकी मदद से आप अपने खेत या जमीन के बहुत से जानकारियों को बस एक ही click मैं प्राप्त कर सकते हैं।

खास बात यह है कि इस app के जरिए बैठे बैठे mobile phone की मदद से अपने मन के अनुसार खेतों को आसानी से नाप सकते हैं। इसका इस्तेमाल करते तो मैं आपको अपने खेत के नक्शे पर जाना है वह भी online map की मदद से और अपने खेत के एरिया को cover कर देना है और फिर search कर देना है। जिसके बाद आपको बता देगा कि आपके पास कितनी खेत या जमीन है।

इस app का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी रुपए देने की कोई आवश्यकता नहीं है आप इसे बिल्कुल free में play Store से आसानी से download कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। Play Store पर इस एप्लीकेशन की rating 4.1 है, यह 23 MB का app है. अभी तक इस ऐप को 10 लाख लोगों से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

Download.

2. GPS Area Calculator.भुमि नापने वाला ऐप

अभी मैंने जो पहला app बताया उसके नाम से यह app भी Mach कर रहा है और उसी application की तरह GPS Area Calculator भी है और उसी तरह से यह काम भी करता है। इस एप्लीकेशन से खेत को नापने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल device में location का access देना होगा जिसके बाद आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

खास बात यह है कि इस app में आपको खेत नापने के लिए जो जरूरी tools एवं features होते हैं वह सभी मौजूद हैं जिससे हमें काफी कुछ जानने को मिलती है। खेत नापने वाला app में कुछ इस प्रकार से features है जैसे कि, smart marker mode, measurement editing, measurement unit checking, satellite mode, area search facility जैसे अच्छे अच्छे feature हैं।

यह app आपको play store पर download करने के लिए मिल जाएगी. Play Store या फिर आप हमारे दिए गए link पर इस एप्लीकेशन को आसानी से download कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को play Store पर 4.4 की rating मिली हुई है और वही 5000000 लोगों से ज्यादा लोगों ने इसे अभी तक डाउनलोड कर रखा है और इस एप्लीकेशन को आप 14mb में अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं।

तो अगर आप Jamin Napne Wala Apps खोज रहे हैं और उसे download करना चाह रहे हैं तो आपके लिए GPS Area Calculator एप्लीकेशन काफी बेहतर होगा क्योंकि यह आपको बहुत सारे features देते हैं जिससे खेतों या फिर जमीन को नापना आसान हो जाता है।

Download.

Features.

  • Fast area distance mapping.
  • Smart markar mode.
  • Area search facility.
  • Map, satellite, terrain and hybrid modes.

3. Distance and area measurement.Khet Napne Wala Apps.

हमें लगता है कि खेत नापने वाला ऐप में सबसे बेहतरीन और सबसे शानदार ऐप Distance and area measurement है। इस application का इस्तेमाल वह लोग अधिक करते हैं जो कि लगातार जमीन की नपाई करते हैं। यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन का location access लेता है जिसके बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अधिकतर जमीन नापने वाला ऐप internet connection पर काम करता है पर यह एप्लीकेशन बिना internet के भी आप चला सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी मर्जी से किसी भी तरह का नक्शा बना सकते हैं जैसे कि पटवारी लोग बनाते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से जमीन नापने के लिए आपको अपने जमीन पर पैदल चलने होती है जिसके बाद यह आपके जमीन की लंबाई एवं चौड़ाई आसानी से बता देती है।

ऐसे बहुत सारे application आज के लेख में हम आपको बताएंगे और उनमें से बहुत एप्लीकेशन, जो कि google मैप पर आधारित है और हमें लगता है कि जो गूगल में पर आधारित है वह आपको अनुमान लगा कर जमीन की लंबाई एवं चौड़ाई बताती है लेकिन Distance and area measurement आपको accurate data देता है. क्योंकि जमीन नापने के लिए यह आपको पैदल चलने की अनुमति देता है जिससे सही-सही deta पता चल जाता है।

अगर आप इस application का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आपको बिल्कुल free में play store से download करने के लिए मिल जाता है। Play Store से लगभग अभी तक 1000000 लोगों ने इस application को download कर रखा है वही इसको 4.1 की rating मिली हुई है और इस app को आप 4.6 MB में अपने मोबाइल device में डाउनलोड कर सकते हो।

Download.

ये भी पढ़ें –

4. Area calculator for land.

अगर आप बिना खेत जाए घर बैठे खेत को नापना चाहते हैं Area calculator for land आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। घर बैठे खेत को नापने के लिए इसमें आपको एक अच्छा features दिया गया है उस features की मदद से आप आसानी से जमीन को नाप सकते हैं। 

दरअसल जमीन या खेत को नापने के Area calculator for land आपको unlimited points देते हैं जिसे आप अपने जमीन पर सेट कर के आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके पास कितना जमीन है। इस एप्लीकेशन का यह काफी बेहतरीन features है और इसकी मदद से आप कहीं से भी किसी का भी जमीन नाप सकते हैं।

ज्यादातर आपने देखा होगा कि खेतों की जमीन कि जो सीमाएं होती है वह अधिकतर टेढ़ा हुआ करती है या फिर खेत ही टेढ़ा हुआ करती है और ऐसे में कुछ ऐसे online application है जिनसे की जमीन नहीं नाप सकते ‌है लेकिन Area calculator for land की मदद से आप बहुत ही आसानी से जमीनों को नाप सकते हैं।

यह एप्लीकेशन भी आपको play store पर देखने को मिल जाता है जहां पर इसकी rating 4.0 है और वही अभी तक 5000000 लोगों से ज्यादा लोगों ने download कर लिया है और इस एप्लीकेशन का size 7.1 एमबी है।

Download.

5. Land area calculator.

आपने देखा होगा कि जो लगातार जमीन नापते हैं वह लोगों को एक-एक जमीन नापने में 1 से 2 दिन लग जाते हैं लेकिन आज के समय में इस digital युग में ऐसे बहुत सारे application आ गए हैं जिनकी मदद से आप बस कुछ ही मिनट में बड़े से बड़े जमीनों को आसानी से नाप सकते हैं।

Land area calculator आज के समय का सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है और इसकी मदद से आप अपने खेतों को आसानी से नाप सकते हैं। जैसा कि यह application खेत नापने वाला है तो इसमें आपको जमीन से जुड़े बहुत सारे जानकारी दिए जाते हैं जिससे आपको सही सही जमीन का deta प्राप्त हो जाता है।

अगर आपने पहले कभी जमीन को नपाई किया होगा तो आपको मालूम होगा की जमीन पर छोटे से छोटे points को समझने में कितने मुश्किलें आती हैं लेकिन Land area calculator जमीन के छोटे से छोटे point को समझने के लिए आपको बहुत सारे features दे रखे हैं जिससे कि किसी भी चीज को समझना आसान हो जाता है।

यह एप्लीकेशन जमीन से जुड़े हमें बहुत सारे सुविधाएं देती है जैसे कि, total area, unit size, percentage जैसे अन्य सुविधाएं जैसे आप की जमीन किस shape का है और traingular area caluculation and multiple area calculation यानी की जमीन किसी भी size का हो आप इस एप्लीकेशन और इसके फीचर्स से मालूम कर सकते हैं।

Download. 

6. Easy Area.

जैसा कि मैंने अभी आपको कुछ ऐसे application के बारे में बताया जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे जमीनों को नाप सकते हैं उसी प्रकार से Easy Area calculator ऐप है। इस application के नाम से ही पता चलता है कि हम आसानी से खेतों को नाप सकते हैं। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे ऐसे advance features दिए गए हैं जिससे जमीन के हिसाब किताब को समझना आसान हो जाता है।

एप्लीकेशन आपको easy zoom or scroll करने का option देता है जिससे आप जिस जमीन को नापना चाहते हैं उसे आसानी से pin कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल मैंने भी किया है और इसका जो हमें शानदार फीचर लगा वह है costume units का इसमें आप अलग से costume units को जोड़ सकते हैं।

देसी भाषा में जिसे कट्ठा और बीघा बोलते हैं उसे इस app की मदद से आसानी से मालूम कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बहुत सारे अलग से unit देखने को मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत सारा जानकारी पा सकते हैं। बाकी application जिस प्रकार से आपको live GPS calculation का option देता है जो कि एक अच्छा features है, ठीक उसी प्रकार से Easy Area भी आपको option देता है।

यह application आपको play store पर देखने को मिल जाता है जहां से आप इसे free में download कर सकते हो। Play Store पर इसको 4.1 की rating मिली हुई है और इसे आप अपने मोबाइल फोन में 23 mb में डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अभी तक 1000000 लोगों से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

Download.

7. Surveyor calculator.

आप जमीन की या फिर खेतों की नपाई सीखना चाहते हैं तो आपके लिए Surveyor calculator काफी अच्छा हो सकता है। इस एप्लीकेशन के feature की मदद से आप अपने खेतों को बहुत ही जल्दी नाप सकते हैं। ज्यादातर देखा गया है कि Surveyor calculator एप्लीकेशन को अधिकतर Surveyor लोग इस्तेमाल करते हैं।

आप की जमीन चाहे कितनी भी तेज ही क्यों ना हो इस application की मदद से आप जमीन की लंबाई, चौड़ाई, कट्ठा और बीघा आसानी से नाप सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने हिसाब से किसी भी जमीन का नक्शा बना सकते हैं। एप्लीकेशन आपको बहुत सारे features देते हैं जिसकी मदद से जमीन को और खेतों को आसानी से नाप सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आपको play store पर देखने को मिल जाता है जहां से आप free में download कर सकते हो। इस एप्लीकेशन को play store पर 4.0 की rating मिली हुई है और वही अभी तक 100000 लोगों से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। इसे आप 6.3mb में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download.

8. Map area calculator.

जमीन नापने और खेत नापने से संबंधित एप्लीकेशन play Store पर आपको बहुत सारे मिल जाएंगे उनमें से एक एप्लीकेशन का नाम है Map area calculator जो कि ज्यादा popular नहीं है लेकिन यह application भी आपको सही सही जानकारी देता है। बाकी application की तरह एप्लीकेशन भी उसी प्रकार काम करती है।

इस एप्लीकेशन की मदद से हम किसी भी जमीन और खेतों को great accuracy के साथ नाप सकते हैं यानी कि इससे जो हम खेत नापेंगे तो यह एप्लीकेशन हमें काफी सही जानकारी देगी। खास बात यह है कि आप इस एप्लीकेशन को कहीं से भी control कर सकते हैं कहीं से भी खेत को नाप सकते हैं। इस app में बहुत सारे ऐसे tools हैं जिसके बहुत काम होते हैं।

अगर आपको खेतों में दिशाओं की जानकारी नहीं है तो यह आपको direction campus भी देता है जिसके वजह से आप दिशा की सही-सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप्लीकेशन अच्छा काम करती है इसलिए इसे play store पर 4.4 की rating दी गई है।

Download.

9. GLand measure.

GLand measure की मदद से आप सभी प्रकार के जमीनों को नाप सकते हैं चाहे वह खेत हो घर हो या फिर कहीं का भी जमीन हो, आप किसी भी जगह की माप GLand measure की मदद से नाप सकते हैं. जमीन और खेतों को नापने के लिए यह एप्लीकेशन में दो तरह के option देते हैं जिससे खेतों को और जमीनों को आसानी से नापा जा सकता है।

मानचित्र की सहायता से सटीक खेतों की नपाई के लिए यह में pin लगाने की सुविधा देता है. मानचित्र पर pin लगाकर आप अपने भूमि को आसानी से नाप सकते हैं। खास बात यह है कि इस application की मदद से जब आप जमीन की नपाई करते हो तो या खुद-ब-खुद सर्कल बना लेता है जिससे भूमि और खेतों की नपाई करना काफी आसान हो जाता है।

इसके साथ साथ यदि आप चाहे तो इस application की मदद से आप अपनी भूमि पर चलकर भूमि की नाप ले सकते हैं चाहे वह घर हो या फिर खेतों की जमीन। जब आप इस application का इस्तेमाल करेंगे तब आपको खुद ब खुद मालूम चल जाएगा इनके कितने सारे features हैं और किसानों के लिए कितने फायदेमंद है।

इस एप्लीकेशन को आप play store की मदद से आसानी से download कर सकते हैं play Store पर इसकी rating 4.1 है जो कि काफी अच्छा है और वही अभी तक इस एप्लीकेशन को 1000000 लोगों से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप का size 31mb है। 

Download.

ये भी पढ़ें:-

10. Naapi.

वैसे play store पर जमीन नापने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है उनमें से एक Naapi जमीन नापने वाला ऐप भी आ जाता है जो कि काफी शानदार है। इसके नाम से ही मालूम चलता है कि हम से अपने खेतों के जमीन को आसानी से नाप सकते हैं। यह बहुत ही पुराना application है। 2016 मैं से lounch किया गया था तब से इसका इस्तेमाल काफी किया जा रहा है।

इतना पुराना होने के बावजूद इसे बहुत ही कम लोगों ने download कर रखा है। वैसे अगर आप जमीन या खेत की नपाई करने के लिए कोई अच्छा application ढूंढ रहे हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। जिन जिन लोगों ने अभी तक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है वह लगभग सभी लोगों ने काफी अच्छा review दिया है।

इसमें गांव के लोगों के हिसाब से features को जोड़ा गया है ताकि गांव के लोग इसका इस्तेमाल आसानी से कर सके। इसमें तीन चार तरह के unit’s है जैसे, bigha, kattha, dhur के अलावा भी और भी यूनिट है जिनका आम जमीन नापते समय इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसकी मदद से आप google map की आसानी से अपनी जमीन को नाप सकते हैं।

बाकी एप्लीकेशन की तरह ही एप्लीकेशन भी आपको play store पर देखने को मिल जाता है जहां पर इसकी rating 4.1 है और वही कुल download 1 लाख से अधिक है। एप्लीकेशन का size 2.7 MB है और इतने में आप अपने मोबाइल डिवाइस install कर सकते हो।

Download.

11. Mobile se jamin napna – Map Ar.

इस एप्लीकेशन के नाम से ही पता चलता है कि हम अपने mobile phone के जरिए अपने खेतों का जमीन आसानी से नाप सकते हैं। आपको बता दें अभी तक मैंने जितने भी application बताएं हैं वह सभी Indian app है और वह सभी काफी secure app है जो कि भारत के किसान के अनुसार बनाया गया है।

बाकी के application में जिस प्रकार से google map काम करता है उसी प्रकार से इस application में google map की सहायता से जमीन को नाप सकते हैं जो कि काफी अच्छा features है। आप अपने जमीन पर google map की सहायता से line add कर सकते हैं और अपनी जमीन की सही-सही नपाई कर सकते हैं।

जमीनों को आसानी से नापने के लिए यह app हमें बहुत सारे unit देते हैं जिससे हम जमीन की सही-सही जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें जितने सारे features दिए गए हैं वह आपको समझने के लिए उसे देसी भाषा में दिया गया है ताकि आप आसानी से समझ सको। हमारे भारत में सबसे ज्यादा एकड़, हेक्टेयर, मीटर जैसे यूनिट इस्तेमाल किए जाते हैं।

Download.

12. Geo Area Calculator.

यह काफी अच्छा एप्लीकेशन है और इसकी मदद से हम दो जमीनों के बीच मौजूद जगहों को आसानी से माप सकते हैं। यहां आपको बहुत सारे advance tools दिए जाते हैं जिसकी मदद से कितनी ही बड़ी जमीन क्यों ना हो उसे आसानी से नापा जा सकता है। किसी भी तरह का जमीन का हिसाब किताब इस एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं।

अगर हम कहीं जा रहे हैं और हमें मालूम करना है तो इसे हम google map की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें पहले से ही google map जुड़ा हुआ रहता है. जिसका इस्तेमाल हम दो तरह से कर सकते हैं पहला जमीन नापने के लिए और दूसरा रास्ते देखने के लिए। हो सकता है कि जमीन नापने के लिए आपको अलग-अलग application की जरूरत पड़ सकती है लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको वो सभी features दे दिए जाते हैं जो कि जमीन नापते समय जरूरी होती है।

इसमें जो google map दिया रहता है उससे आप अपने खेतों की जमीन को zoom out, scroll down, pinch zoom के साथ-साथ आपके जमीन को perfect distance से मापता है। वैसे बहुत सारे features हैं इस एप्लीकेशन में और जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तभी आपको मालूम चलेगा।

यह एप्लीकेशन आपको play store पर free में download करने के लिए मिल जाता है जहां से आप इसे free में download कर सकते हो। वैसे इस एप्लीकेशन को play store पर अच्छी rating नहीं मिली हुई है. Play Store पर इसकी rating 3.8 है और अभी तक इस एप्लीकेशन को 10000 लोगों ने डाउनलोड किया है और एप्लीकेशन का size है 8.1 MB.

Download.

13. And Measure.

दोस्तों हमें मालूम कि आप Bhumi napne wala apps खोज रहे हैं तो आपके इस list में And Measure एप्लीकेशन बिहार जाता है जो कि काफी popular एप्लीकेशन है। अगर आपको भूमि नापने वाला एप्स सच में खोज रहे हैं तो वह हमारे लेख में आपको बहुत सारे एप्लीकेशन बताए गए हैं आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ साथ And Measure ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह application आपको भूमि नापने के लिए live GPS map देता है इसके साथ साथ छोटे-छोटे बिंदुओं और दूरियों को नापने के लिए आपको बहुत सारे options देता है। इस एप्लीकेशन में आप GPS measuring भी आसानी से कर सकते हैं जो पूरी तरह से automatic measure है।

बाकी एप्लीकेशन की तरह या application भी आपको google play store पर मिल जाता है जहां पर इसकी rating 4.3 है इसके साथ साथ इस एप्लीकेशन को अभी तक 500000 से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है। और इस एप्लीकेशन को आप 1.4 mb में अपने मोबाइल डिवाइस को install कर सकते हैं।

Download.

14. GPS fields area measure.

हमें लगता है कि इस application को हमें इस लेख में सबसे पहले बताना चाहिए क्योंकि यह एप्लीकेशन इतना popular है कि इसका इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते हैं। अभी तक मैंने जितने सारे application बताएं हैं हमें लगता है कि उनमें से सबसे ज्यादा accurate जमीन और खेतों की नपाई GPS fields area measure ऐप ही करता है। 

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने खेत की जमीन को और जो खाली जगह हैं उसे आसानी से नाप सकते हैं यानी कि running ground को भी आसानी से माप सकते हैं। मैं बहुत सारे एप्लीकेशन बताएं और उनमें ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जिसमें जमीन नापने के लिए हमें खेतों में जाना पड़ता है लेकिन जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे तो आप अपने घर बैठे जमीन की नपाई कर सकते हैं।

बाकी एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में भी Gps map का option दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने खेतों के जमीनों को आसानी से देख सकते हैं। इसमें भी तरह-तरह के units दिए हुए हैं और उन units का इस्तेमाल करके आप अपने जमीन का लंबाई चौड़ाई या फिर तैयार माप सकते हैं। आपको जितना जमीन नापना है उतना area को select करना है जिसके बाद आपको खुद बता देगा कि आपके पास कितनी जमीन है।

Download.

गूगल से जुड़े पोस्ट –

15. Fingerlator – Build custom path.

अगर आपके पास बहुत बड़ी जमीन है तो आप इस application का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन बड़ी-बड़ी जमीनों को नापने के लिए काफी अच्छा है। जमीन को नापने के लिए आपको पैदल चलने की आवश्यकता नहीं है बस आपको mobile screen पर जमीन की area को select करना है इसके बाद आपको मालूम चल जाएगा कि आपके पास कितना जमीन है।

ऐसे एप्लीकेशन की मदद से जमीन नापने के लिए आपको कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं अभी तक मैंने जितने सारे एप्लीकेशन बताएं वह सभी free है और उसका इस्तेमाल आप free में कर सकते हैं। जितना चाहे आप उतना जमीन नाप सकते हैं। ऐसे एप्लीकेशन में दिए गए map पर आपको अपनी जमीन को ढूंढ नहीं होती है और फिर उसे select करके search देनी होती है जिसके बाद आपको सही जानकारी बता दिया जाता है।

जैसे कि सभी एप्लीकेशन play Store पर मौजूद है उसी प्रकार से यह एप्लीकेशन भी आपको play store पर देखने को मिल जाती है। इस एप्लीकेशन को google play store पर 4.1 की rating दी गई है और अभी तक 500000 लोगों से ज्यादा लोगों ने इसे download कर रखा है। मात्र 7. 3 एमबी में इसे आप अपने मोबाइल डिवाइस install कर सकते हैं।

Download.

FAQ.

अब हम देखते हैं कि khet Napne Wala Apps से जुड़े हैं तो कौन-कौन से सवाल जवाब है जो आपके काम आ सकते हैं उन्हें हम अभी नीचे बताएंगे। जितने भी सवाल में नीचे दूंगा वह सभी काफी important होंगे तो कृपया जरूर से पढ़ें।

Q. मोबाइल से जमीन कैसे नापे ?

अगर आप अपने मोबाइल फोन से जमीन को नापना चाहते हैं GPS Area Calculator या Area Calculator जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसे एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे units दिए जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप जमीन को नापते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। Mobile से जमीन नापने के लिए आपको कुछ नहीं करना बस एक application download करना है और अपना GPS location on करना है जिसके बाद आप अपनी मर्जी से किसी भी जमीन को माप सकते हैं।

Q. खेत कौन से ऐप से नापते हैं ?

Google pay store पर आपको ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप खेत को आसानी से नाप सकते हैं। अगर आप खेत नापना चाहते हैं तो GPS fields area measure जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्लीकेशन में बहुत सारे advance tools रहते हैं जिससे आप बड़ी से बड़ी जमीन और खेतों को आसानी से माप सकते हैं। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल workers, farmers, engineers, GIS students करते हैं।

निष्कर्ष –

तो हमें लगता है कि हमारे इस khet Napne Wala Apps, Jamin Napne Wala Apps लेख को ज्यादातर किसान लोग ही पढ़ने आए होंगे। अगर आज का हमारा यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे अन्य किसान भाइयों के साथ जरूर share कीजिएगा कि वह भी जान पाए कि हम मोबाइल फोन की मदद से खेत को कैसे नाप सकते हैं।

और अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं उसका जवाब जरूर से जरूर दूंगा और जाते-जाते इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर कर दे जाइएगा।


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply