नमस्ते, आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं whatsapp kaise banta hai या फिर whatsapp kaise banaya jata hai अगर आपके मोबाइल फोन में whatsapp नहीं है और आप WhatsApp बनाना चाहते हैं या फिर whatsapp में account बनाना चाहते हैं तो आपको आज का हमारा यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए।
वैसे तो हम ऐसे सवाल तभी search करते हैं जब हम नए मोबाइल फोन को खरीदते हैं। अगर आपने भी नया मोबाइल फोन खरीदा है और आप जानना चाहते हैं व्हाट्सएप कैसे बनाएं. अगर आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप बनाना चाहते हैं तो मैं यहां पर काफी detail में आपको बताऊंगा कि whatsapp कैसे बनाया जाता है।
आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले social media platform है, तो वह है whatsapp व्हाट्सएप की मदद से हम text messaging voice messaging video call जैसे फीचर का इस्तेमाल करके अपने सगे संबंधियों से अपनी मन की बात या फिर उससे connect हो सकते हैं।
Whatsapp के सभी features का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हमें व्हाट्सएप में अकाउंट बनाना होगा। Whatsapp account कैसे बनाएं और whatsapp ID कैसे बनाते हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को आप पूरा पढ़ें। इस लेख में जितने भी बातों को हमने बताया है वह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
whatsapp kaise banta hai.
अगर आप अपने मोबाइल फोन में whatsapp को पहली बार download कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि व्हाट्सएप एक social massaging platform है। इसकी मदद से हम बहुत से कामों को बस कुछ ही समय में कर सकते हैं। Whatsapp का इस्तेमाल करने के लिए हमें whatsapp पर id बनानी होगी तभी हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि whatsapp 2009 में इंटरनेट पर आई थी और कुछ समय बाद इसे Facebook ने 19 फरवरी 2014 को 20 अरब डॉलर में खरीद लिया और अब whatsapp और Facebook एक साथ काम कर रहे हैं। फेसबुक भी काफी अच्छा social media platform है।
बहुत सारे लोगों को अपने मोबाइल फोन में whatsapp कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में भी नहीं मालूम होता है और whatsapp download करने के बाद व्हाट्सएप चालू कैसे करते हैं इन सभी चीजों को मैं काफी विस्तार से बताऊंगा ताकि आप एक एक चीज को आसानी से समझ सको।
Whatsapp ID कैसे बनाएं.
अब हम देखते हैं कि whatsapp ID कैसे बनाते हैं। इस लेख में व्हाट्सएप से संबंधित बहुत सी जानकारियां आपको दूंगा और आप अपने मोबाइल फोन में कैसे कुछ आसान चरणों को अपनाकर whatsapp ID बना सकते हो इसकी जानकारी आपको नीचे मिलेगी।
Whatsapp account बनाने के लिए निम्न चरणों का पालन करें.
- सबसे पहले google play Store पर जाकर whatsapp डाउनलोड करें या फिर हमारे link से whatsapp download करें.
- Whatsapp download करने के बाद अपने मोबाइल device में whatsapp app को open करें.
- पहली बार whatsapp अपने मोबाइल फोन में open करने पर welcome to WhatsApp लिखा रहेगा और उसके just नीचे agree and continue का बटन दिखाई देगा, उस पर आपको click करनी है.
- agree and continue करने के बाद एक नया page open होगा जहां आपसे आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
- 10 अंकों की मोबाइल नंबर दर्ज करके नीचे next button पर click करें.
- Next button दबाने के बाद एक alert pop up window open हो गई जिसमें आप से पूछा जा रहा है कि आपका मोबाइल नंबर सही है, अगर आपने अपना मोबाइल नंबर गलत दर्ज किया है तो उसे Edit button पर क्लिक करके Edit कर सकते हो.
- मोबाइल नंबर सही है तो ok button press करें और आगे बढ़े. मोबाइल नंबर verification करने के लिए आपके नंबर पर एक OTP whatsapp की तरफ से आएगा जिसे OTP वाले जगह में बताना है.
- जैसे ही आप OTP enter करोगे उसके साथ automatic verification होने लग जायेगा, कुछ समय बाद आपको एक नई स्क्रीन दिखाई देगी.
- Next page खुलने के बाद आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगी. इसकी मदद से आपको अपना whatsapp profile photo select करके यहां पर लगा लेना है और whatsapp पर अपना एक अच्छा सा नाम यहां पर लिख देना है. और next button पर click कर देना है.
- इतना सब कुछ करने के बाद कुछ समय WhatsApp load होगा और आपका नया व्हाट्सएप आपके मोबाइल फोन में बन जाएगा.
- Send message button पर क्लिक करने के बाद आप अपने पसंदीदा contact number को आसानी video, photo, text जैसे आदि media file send कर सकते हो.
अगर आप जानना चाहते हैं whatsapp कैसे बनाया जाता है तो आप ऊपर का post है इस को follow करके अपने मोबाइल में whatsapp को बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-
- Youtube download karna hai 1 मिनट में तो ये पढ़ें.
- wi-fi kaise connect kare – किसी भी मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करें ।
- YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसका है.
- Facebook password कैसे करें – 2 तरीके से Facebook password जानें।
- Realme kaha ki company hai – रियल मी का मालिक कौन है.
- oneplus kaha ki company hai – Oneplus के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।
Whatsapp account कैसे बनाएं.
अगर आपने ऊपर हमारे बताए गए तरीकों से अभी तक नहीं समझा है कि whatsapp कैसे बनाते हैं या फिर whatsapp कैसे बनाएं तो इसी से संबंधित नीचे video मैंने दिया है. उस video को आप पूरा देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि whatsapp पर account कैसे बनाते हैं।
Video.
ये भी पढ़ें:-
- Instagram का password कैसे पता करें [ 4 तरीके से ]
- Instagram Par sabse jyada followers kiske hai [ करोड़ों लाखों में ]
- Instagram website me kya likhe – [ ये लिखें ] इंस्टाग्राम में वेबसाइट में क्या लिखें। हिंदी
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
FAQ.
Whatsapp कैसे बनाते हैं या फिर whatsapp कैसे बनता है से related कुछ सवाल है और उनके जवाब मैं नीचे दे रहा हूं जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Q. अपना व्हाट्सएप में अकाउंट कैसे जोड़ूं?
अगर आप अपने whatsapp में bank account जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपका बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर से linked होना चाहिए। अपने मोबाइल डिवाइस में whatsapp open करें right side ऊपर में 3dot पर क्लिक करें > payment option choose करें > add payment method पर क्लिक करें > select bank account > find mobile number linked bank account > finished setup. इस तरह से आप अपने व्हाट्सएप में अकाउंट को जोड़ सकते हैं।
Q. मोबाइल में व्हाट्सएप आईडी क्यों नहीं बन रहा है?
अगर आपके मोबाइल डिवाइस में whatsapp account नहीं बन रहा है तो इसके लिए सबसे पहले आपने जहां से whatsapp को download कर रखा है उस app store पर जाएं और व्हाट्सएप को update करें और फिर whatsapp पर account बनाए. आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।
Q. मेरा व्हाट्सएप नंबर बंद हो गया है कैसे खोलें?
अगर आपने whatsapp की policy का उलंघन किया है तो इसके कारण whatsapp आपका नंबर बंद कर देगा. आप भविष्य में कभी whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। अगर आप बंद हुए व्हाट्सएप नंबर को फिर से खोलना चाहते हैं तो यह नहीं खुलेगा। Whatsapp इस्तेमाल करने के लिए नए नंबर का इस्तेमाल करें।
Q. फोन में व्हाट्सएप नहीं चल रहा है कैसे खोलें?
अगर आपके मोबाइल डिवाइस में whatsapp नहीं चल रहा है तो इसके लिए सबसे पहले Play Store पर जाएं और whatsapp messager को सर्च करें. एप्लीकेशन आ जाने के बाद उसे update करें। अगर यह समस्या बनी रहती है तो मोबाइल फोन की settings में जाएं और एप्लीकेशन का clear cache कर दें इससे आपका whatsapp चलना शुरू हो जाएगा।
Q. किसी का व्हाट्सएप नंबर कैसे पता करें?
किसी का भी whatsapp number पता करने के लिए उस नंबर को अपने मोबाइल डिवाइस में save करें और फिर whatsapp में जाएं और उस नंबर को खोजें, इससे आपको पता चल जाएगा कि यह whatsapp number है।
Q. अपना पुराना व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें?
अगर आप अभी तक पुराने version के whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं और नई सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले गूगल Play Store पर जाएं और whatsapp messager सर्च करें और एप्लीकेशन को वहां से update करें. आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन नए वर्जन से अपडेट हो जाएगा।
गूगल से जुड़े पोस्ट –
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
- Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
निष्कर्ष-
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप जान गए होंगे कि whatsapp kaise banaya jata hai या फिर whatsapp kaise banaya jata hai. अगर आप WhatsApp me account kaise banaye या whatsapp ID kaise banaye जान दिया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।