• Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram
  • Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram Pinterest
Cloud HindiCloud Hindi
Contact Us
Cloud HindiCloud Hindi
You are at:Home»Internet»PhonePe Kaise Chalu Kare – ऐसे करें अपने मोबाइल में फोन पे चालू । Step by step.
Internet

PhonePe Kaise Chalu Kare – ऐसे करें अपने मोबाइल में फोन पे चालू । Step by step.

By NelsonFebruary 8, 202312 Mins Read
Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
20230208 180207 0000 1

नमस्ते, आज की इस लेख में हम जानेंगे PhonePe kaise chalu kare अगर आप भी PhonePe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि PhonePe कैसे चालू करें तो आज के हमारा यह लेख आपको पढ़ना चाहिए इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी दिया हुआ है।

मोबाइल फोन में PhonePe कैसे चालू करें से संबंधित और भी topic जैसे कि फोन पे में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करें और फोन पे से पेमेंट कैसे करें से संबंधित बहुत से topic पर आज हम बात करने वाले हैं जिनसे आप बहुत ही आसानी से PhonePe एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो। PhonePe चालू करने के लिए सबसे जरूरी होता है Kyc करना।

अगर Kyc से संबंधित कुछ भी मालूम नहीं है तो आज का हमारा यह लेख आपको जरूर पढ़ना चाहिए। आज के समय में अगर आप कहीं भी कोई सामान खरीदने जाते हो और जब पैसे देने की बारी आती है तब दुकानदार online payment लेते हैं और ऑनलाइन पैसा रखना काफी सुरक्षा का होता है। 

Phone pe चालू करने, जानने से पहले हम जानेंगे कि फोन पे क्या है और इसके क्या फायदे हैं फिर उसके बाद हम बाड़ी-बाड़ी से जानेंगे PhonePe को कैसे चालू करना है या फिर PhonePe id कैसे बनाएं।

Contents hide
1 PhonePe क्या होता है.
2 Phone pe पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी चीजें.
3 PhonePe इस्तेमाल करने के फायदे.
4 अपना मोबाइल में फोन पे कैसे चालू करें.
5 निष्कर्ष –

PhonePe क्या होता है.

आज के समय में भारत का सबसे अच्छा online payment app phone pe है और इसके अलावा इंटरनेट पर बहुत सारे online payment एप्लीकेशन मौजूद है लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा आसान ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए phone pe है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है क्योंकि इसका user interface समझना काफी आसान होता है।

PhonePe एप्लीकेशन को भारत का सबसे बड़ा shopping platform Flipkart ने बनाया है। यह एप्लीकेशन ऑनलाइन भुगतान के लिए UPI का इस्तेमाल करता है। इस एप्लीकेशन में आप online transaction कर सकते हो साथी अपने बिजली बिल और गैस सिलेंडर जैसे कोई भी online bills को आसानी से payment कर सकते हो। 

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है आपको बिल्कुल free में इस्तेमाल करने का सेवा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन का लाभ आप कई तरीकों से ले सकते हैं अन्य एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में भी आप ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित जैसे कि Mobile Recharge, DTH Recharge, DataCard Recharge, Gas Bill, Insurance Bill और Electric Bill Payment जैसे bells को आसानी से pay कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से अगर आप कोई भी ऑनलाइन bills pay करते हो तो आपको कुछ ना कुछ cashback दिया जाता है. इस बात को एक उदाहरण से समझाता हूं – अगर आप Flipkart से कोई भी shopping करते हो और उसका bill phone pe एप्लीकेशन के जरिए चुकाते हो तो उस पर आपको ₹100 का कैशबैक दिया जाता है। 

इसके अलावा फोन पे पर cashback पाने का बहुत सा तरीका है। अगर आप अपने refferal link से किसी अन्य आदमी को यह app download करवा कर account बनवाते हो और उनसे फिर कोई सा भी payment करवाते हो तो उसके बदले आपको यहां पर ₹75 दिए जाते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से किसी भी प्रकार की money transfer करते हैं तो 50% return मिलता है।

PhonePe एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर, अगर कोई भी मोबाइल नंबर पर recharge करते हो तो आपको पहला बार prepaid recharge करने पर 50% का discount दिया जाता है। इसके अलावा अगर आप अपने घर का बिजली बिल PhonePe एप्लीकेशन की मदद से online pay करते हो तो 70% की छूट दी जाती है। और भी कई अन्य तरीके हैं फोन पर से कैशबैक प्राप्त करने का।

PhonePe के सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको फोन पे चालू करना होगा। PhonePe चालू कैसे करें से संबंधित इस लेख में मैंने पूरी जानकारी दे रखी है अगर आप अच्छी तरह से इस लेख को पढ़ते हैं तो आपको कहीं भी किसी भी चीज को समझने में दिक्कत नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें-

  • UPI full form in hindi – इसका मतलब यूपीआई फुल फॉर्म इन हिंदी का ये होता हैं।
  • Whatsapp कैसे बनता है – Whatsapp ID ऐसे बनाएं। 1 मिनट में.
  • Youtube download karna hai 1 मिनट में तो ये पढ़ें.
  • wi-fi kaise connect kare – किसी भी मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करें ।
  • YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसका है.
  • Facebook password कैसे करें – 2 तरीके से Facebook password जानें।
  • Realme kaha ki company hai – रियल मी का मालिक कौन है. 
  • oneplus kaha ki company hai – Oneplus के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।

Phone pe पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी चीजें.

जैसा कि आपको मालूम है कि PhonePe एप्लीकेशन ऑनलाइन लेन देन करने का platform है और इसलिए इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें कुछ personal documents की जरूरत होती है तभी हम इसे अपने bank account से link कर पाते हैं और ऑनलाइन लेनदेन करना शुरू कर सकते हैं।

PhonePe पर अकाउंट बनाने के लिए ज्यादा document की आवश्यकता नहीं है मैं नीचे कुछ जरूरी दस्तावेज का नाम बता देता हूं जो आपको PhonePe account बनाते समय उपयोग में आएगी।

  • मोबाइल नंबर.
  • आधार कार्ड.
  • पैन कार्ड.
  • बैंक अकाउंट खाता संख्या.

ऊपर चार बताए गए दस्तावेज की मदद से आप आसानी से PhonePe चालू कर सकते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि आपके पास जो भी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड उपलब्ध है वह सभी एक ही मोबाइल नंबर से link होना चाहिए तभी आप PhonePe चालू कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

PhonePe इस्तेमाल करने के फायदे.

दोस्तों PhonePe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले या फिर ऑनलाइन लेनदेन करने से पहले इसके फायदे के बारे में हम पर लेते हैं फिर हम जानेंगे फोन पे चालू कैसे करें। 

  • Phone pe एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर किसी भी transfer mode को चुनकर instant money transfer कर सकते हैं।
  • Phone pe की मदद से Mobile Recharge, DTH Recharge, DataCard Recharge, Gas Bill, Insurance Bill और Electric Bill Payment जैसे bells को आसानी से pay कर सकते हो।
  • इसके अलावा आप अपने ट्रेन और बस की टिकट है आसानी से ऑनलाइन बुक कर सकते हो।
  • इसका इस्तेमाल कर self money transfer के साथ साथ online shopping भी बड़ी आसानी से कर सकते हो।
  • Phone pe का इस्तेमाल करके आप online investment जैसे कि, mutual fund, stock market जैसे fund में आसानी से investment कर सकते हो।
  • Phone pe का इस्तेमाल कर किसी भी online bills pay करने पर cashback प्राप्त होगा।
  • इसका इस्तेमाल करके आप अपने मन पसंदीदा insurance घर बैठे कर सकते हो।
  • इसके अलावा बहुत से अन्य सुविधाएं हैं।

ये भी पढ़ें –

ये भी पढ़ें:-

  • Instagram का password कैसे पता करें [ 4 तरीके से ]
  • Instagram Par sabse jyada followers kiske hai [ करोड़ों लाखों में ] 
  • Instagram website me kya likhe – [ ये लिखें ] इंस्टाग्राम में वेबसाइट में क्या लिखें। हिंदी
  • Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।

अपना मोबाइल में फोन पे कैसे चालू करें.

PhonePe kaise chalu kare

अपने मोबाइल फोन में PhonePe चालू कैसे करें। अगर आप तुरंत PhonePe चालू करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए हर steps को follow करें। मैंने विस्तार से बताया है जिससे भी आसानी से समझ सकते हैं।

  • असली PhonePe एप्लीकेशन download करने के लिए नीचे दिए गए link का इस्तेमाल करके अभी PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
  • Link पर Click करने के बाद PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना शुरू करें और फिर अपने मोबाइल फोन में उसे install करें.
  • Install हो जाने के बाद अपने मोबाइल फोन में PhonePe एप्लीकेशन को open करना है और पहले screen में registered now पर क्लिक करना है.
  • registered now पर क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, ध्यान रहे आप वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक खाता से लिंक हो अन्यथा आप फोन पे को चालू नहीं कर पाएंगे.
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद और भी अन्य निजी जानकारी देने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना होगा. आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उस पर OTP भेजा जाएगा जिस OTP को verify करना है.
  • OTP verify होने के बाद आपसे कुछ permission मांगी जाएंगी उन सभी permission को allow कर दें जिसके बाद आपका account सफलतापूर्वक बन जाएगा और PhonePe चालू हो जाएग.

ध्यान दें – कृपया वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके बैंक अकाउंट से link हो इसके अलावा आपसे और भी कई सारे document मांगे जा सकते हैं जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड और यह दोनों document भी आपके मोबाइल नंबर से link होना चाहिए तभी आप फोन पे चालू कर सकते हैं.

  • PhonePe पूरी तरह से चालू करने के लिए हमें बैंक अकाउंट जोड़ने की आवश्यकता है तभी हम PhonePe का पूरा पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • मोबाइल नंबर verify करने के बाद अपना profile नाम को अच्छे से भरें और सेव कर दें इसके साथ-साथ 4 अंकों का सिक्योरिटी पिन भी जरूर लगाएं.
  • बैंक खाता जोड़ने के लिए connect bank account पर click करना होगा जिसके बाद आपको नए पेज पर redirect किया जाएगा.
  • अब आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट की तरफ से verify किया जाएगा. ध्यान दें, अगर आपके मोबाइल फोन में 2 सिम कार्ड है तो verification के लिए आप उसी मोबाइल नंबर को चूने जो आपके bank account से लिंक है.
  • बैंक की जानकारी देने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि यह आपके मोबाइल नंबर के जरिए ही आपके bank account का पूरा details verify कर लेगा और connect हो जाएगा.
  • सफलतापूर्वक बैंक अकाउंट verify होने के बाद आपको अब एक UPI I’d बनानी होगी.
  • यूपीआई आईडी बनाने के समय आपका मोबाइल नंबर वहां पर लिखा रहेगा. आप चाहे तो उस नंबर को डिलीट करके अपना नाम या फिर मन पसंदीदा किसी भी नाम को वहां पर रख सकते हैं और आगे बढ़ने के लिए continue पर क्लिक करें.
  • अब आगे आपको वह bank चुनना है जिस बैंक में आपका मोबाइल नंबर register है और आपका खाता खुला है.
  • सुरक्षा के लिए अब आपसे एक UPI pin बनाने के लिए बोला जाएगा set UPI pin पर क्लिक करके यूपीआई पिन बनाएं.
  • यूपीआई पिन बनाने से पहले आपसे डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड का कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसे जरूर भरें तभी आपका यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बनेगा.
  • अगर आपने पहले कभी यूपीआई पिन बना रखा है और आपको याद है तो आप I have already UPI pin पर क्लिक करें। अब आप का सफलतापूर्वक PhonePe चालू हो चुका है आप इसका इस्तेमाल अन्य online bills payment करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं.

तो हम उम्मीद करते हैं कि आप ने सफलतापूर्वक PhonePe चालू कर लिया होगा. अगर आपको अभी ठीक से समझ नहीं आ रहा है तो मैं नीचे और एक तरीका बता रहा हूं और इसके साथ साथ आप को समझने के लिए एक वीडियो भी दे रहा हूं जिसे आप देख सकते हैं।

दूसरा तरीका –

  • अपने मोबाइल फोन में PhonePe एप्लीकेशन download करें.
  • Open करके मोबाइल नंबर डालें और OTP verify करें.
  • जो permission मांगा जा रहा है उन सभी परमिशन को allow कर दें.
  • PhonePe चालू करने के लिए हमें kyc complete करनी है.
  • केवाईसी पूरा करने के लिए हमें left side ऊपर कोने में क्लिक करना है, profile पर क्लिक करके नीचे complete kyc पर क्लिक करना है.
  • अब आपसे पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी जरूरी जानकारी वहां पर भरें और submit करें.
  • कुछ समय इंतजार करना है जिसके बाद आपका PhonePe wallet activate हो जाएगा.
  • PhonePe मैं बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए एप्लीकेशन के होम पेज में आ जाए और check bank balance पर click करें.
  • क्लिक करने के बाद add bank account का option नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
  • अब आप वह बैंक chose करें, जिस बैंक में आपका खाता खुला हुआ है.
  • बैंक अकाउंट chose के बाद आपका मोबाइल नंबर automatically verification होने लगेगा और वेरीफाई हो जाने के बाद आपका bank account आसानी से PhonePe से connect हो जाएगा.
  • उसके बाद आपको set UPI pin करने के लिए बोला जाएगा तो एक यूपीआई पिन बना लें.
  • यूपीआई पिन बनाते समय आपसे एटीएम कार्ड का नंबर पूछा जाएगा तो लास्ट 6 नंबर और expiry date दर्ज करें.
  • Details भरने के बाद आपके बैंक अकाउंट की तरफ से OTP भेजा जाएगा जिससे आपको verify करनी होगी.
  • ओटीपी के नीचे आपको पिन बनाने का option नजर आएगा आप अपने हिसाब से कोई भी पिन बना सकते हैं.
  • सभी चीजें करने के बाद आपको एक मैसेज स्क्रीन पर show होगा जिसमें लिखा रहेगा successful.
  • अब आपका फोन पे चालू हो चुका है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीचे मैंने वीडियो भी दे रखा है आप वीडियो देख कर भी आसानी से समझ सकते हैं।

गूगल से जुड़े पोस्ट –

  • ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
  • Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
  • Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
  • Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
  • gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
  • PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।

निष्कर्ष – 

तो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख PhonePe kaise chalu kare आपको पसंद आया होगा और आपने जान लिया होगा कि फोन पे कैसे चालू करते हैं। अगर आपने सफलतापूर्वक PhonePe चालू कर लिया है और अकाउंट बना लिया है तो इस लेख को अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जो कि PhonePe का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

और अगर आपका कोई भी सवाल हो या फिर PhonePe चालू करते समय कोई भी समस्या आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं और साथ ही साथ जाते जाते इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।

PhonePe Kaise Chalu Kare
Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Previous ArticleWhatsapp कैसे बनता है – Whatsapp ID ऐसे बनाएं। 1 मिनट में.
Next Article Benefits and Risks of Participating in Online Football Game
Nelson
  • Website
  • Pinterest
  • Instagram

Welcome, I'm Nelson, your cloud enthusiast and guide at CloudHindi.com. Join me in unraveling the intricate world of cloud technology, one byte at a time. Let's soar through the virtual skies together.

Related Posts

मैडम के यहां नौकरी चाहिए – मैडम जॉब मोबाइल नंबर. यहां से मैडम जी का व्हाट्सएप नंबर से संपर्क करें.

October 5, 2023

भारत में कितने राज्य हैं 2023 – भारत में कितने राज्य हैं और उनके नाम. पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ें।

September 11, 2023

Online Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain – ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं | पूरी जानकारी हिंदी में

September 1, 2023
Most Popular

5 Different Services That Most Gynecologists Offer

By NelsonDecember 12, 2024

Gynecologists provide a wide spectrum of treatments that meet the particular requirements of female reproductive…

Why Proxies Are Vital for Online Privacy and Accessibility

Live Streaming and Gaming: Enhancing the IPL Experience

Get the Facts on the Thyroid Profile Test and Urine Culture Test in Noida

Gallery

Subscribe to Updates

Get the latest creative news from Cloudhindi about Business, Fashion and News.

Editor's Picks

Strengthening the Core for Better Posture and Overall Fitness

The Most Common Workplace Hazards In Vermont’s Agricultural Industry—And How To Protect Yourself

Why CPR and First Aid Certification Should Be a Priority for Everyone

Cloudhindi.com © 2025 All Right Reserved
  • Privacy policy
  • Contact us
  • Sitemap

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.