नमस्ते, आज के छोटे से लेख में हम बात करेंगे Police Kaise Bane, दोस्तों अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं तो इसके लिए पुलिस की तैयारी करनी होगी इसलिए हम जानेंगे Police Ki Taiyari Kaise Kare. इस आर्टिकल की मदद से हम जानेंगे कि एक पुलिस बनने के लिए हमें किन-किन चीजों की तैयारी करनी होगी तो चलिए जानते हैं पूरे विस्तार से।

वैसे अभी के वर्तमान समय की बात की जाए तो अभी के समय में हर नौजवान सरकारी नौकरी पाना चाहता है क्योंकि सरकारी नौकरी की बात ही कुछ और होती है इसलिए कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि आर्मी, एयरफोर्स, आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं इनके अलावा और भी सरकारी पद है उन पर वह नौकरी करना चाहते हैं। दोस्तों आपको बता दूं, Police की नौकरी युवाओं के लिए काफी पसंदीदा नौकरी मानी जाती है।

कोई भी देश क्यों ना हो वहां पर कानून व्यवस्था को ठीक-ठाक बनाए रखने के लिए हमें एक अच्छी पुलिस डिपार्टमेंट की जरूरत होती है और उसी पुलिस डिपार्टमेंट की वजह से हमारे देश के जितने भी संविधान हैं उन्हें लोग पालन भी करते हैं। तो अगर आप भारत में रहते हैं और पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो आप जरूर जानना चाहते होंगे कि Police Kaise Bane, और इसके साथ-साथ Police Ki Taiyari Kaise Kare.

वैसे तो हमें मालूम है कि हमारे भारत में पुलिस की नौकरी करने वाले व्यक्ति को काफी सम्मान जनक नजरिए से भी देखा जाता है। आज के समय में जो नए जनरेशन के बच्चे हैं जो कि 10वीं और 12वीं पास किए हुए हैं वह अक्सर पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखता है और हमें मालूम है कि हमारे इस लेख पुलिस कैसे बने या पुलिस की तैयारी कैसे करें वाले पोस्ट को पढ़ने के लिए अधिकतर 10वीं और 12वीं पास छात्र ही पढ़ने आए हैं। 

दोस्तों आपको बता दूं, पुलिस वाली Job में ऐसे बहुत सारे पद है जोकि काफी ऊंची ऊंची है और काफी जिम्मेवारी वाली पद भी है ऐसे Police Job की जानकारी मैं आपको नीचे दूंगा और आपको बताऊंगा कि उस जॉब को पाने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए। वैसे अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो हमें लास्ट में जरूर बताएं कि आप क्या बनना चाहते हैं। 

एक पुलिस ऑफिसर बनने के लिए हमें 12वीं पास करनी होगी तो अगर आप एक पुलिस की तैयारी कैसे करें को पढ़ रहे हैं तो आप 12वीं की परीक्षा मैं उत्तीर्ण हो जाएं और तभी आप एक पुलिस ऑफिसर बनने की सोचें तो चलिए जानते हैं पुलिस की तैयारी कैसे करें एवं Police kaise bane.

Contents hide

Police क्या है.

एक पुलिस ऑफिसर कैसे बने एवं पुलिस की तैयारी कैसे करें जाने से पहले हम जानेंगे कि पुलिस क्या होता है। आपको बता दूं, पुलिस एक ऐसा समूह होता है जिसका चुनाव इसलिए किया जाता है क्योंकि देश के कानून व्यवस्था को ठीक से बना कर रख पाए और जनता की सुरक्षा एवं सेवा कर पाए। पुलिस एक ऐसा समूह है जो कि आम जनता के बीच रहकर अपना कार्य करती है। एक पुलिस का काम देश और राज्य की कानून व्यवस्था को संतुलन में बनाएं रखता है।

पुलिस का क्या काम होता है.

एक पुलिस ऑफिसर और उनके संगठन राज्य सरकार के अंतर्गत काम करती है। पुलिस का काम है जनताओं की सेवा करना और जो समाज में अपराधी हैं, जिसने अपराध किए हैं उनको पकड़ कर न्यायालय में ले जाना और सही फैसला करवाना होता है। पुलिस के बहुत सारे काम है अगर कहीं किसी जगह दंगे हो रहे हैं तो उन्हें शांत करना या फिर अगर किसी शहर में अपराधी ज्यादा अपराध कर रहे हैं तो उन्हें पकड़कर कारागार में डालना भी उसका काम ही है।

अगर किसी व्यक्ति के साथ कोई दूसरा व्यक्ति अन्याय कर रहा है और उसके साथ बेईमानी कर रहा है तो वह police की सहायता ले सकता है. पुलिस उसे न्यायालय ले जाएगा और उसे कोर्ट की तरफ से सही फैसला सुनाने का आश्वासन भी देगा। पुलिस का काम अपराधिक गतिविधियों से संबंधित जितने भी काम होते हैं उन सभी को करना होता है जैसे कि अपराधियों को पकड़ना, अपराधियों द्वारा किए गए अपराध की पड़ताल करना, देश एवं राज्य के अंदर मौजूद संपत्ति की सुरक्षा करना और देश में रह रहे नागरिकों को सुरक्षित रखना जैसे काम पुलिस के मुख्य काम है और एक Police Officer यही काम करते हैं।

पुलिस एक तरह से जनता की सुरक्षा करता है और उन्हें बहुत से कामों को देखना पड़ता है जो कि निम्नलिखित है –

  • अपराध का निवारण करना.
  • किए गए अपराध की जांच करना.
  • देश के कानून व्यवस्था को बनाए रखना.
  • जो अपराध किया है उन्हें अभियुक्त गिरफ्तारी करना.
  • आम जनता की जान एवं सम्मान की सुरक्षा करना.
  • प्राधिकारी द्वारा कानूनी आदेश और वारंट को निष्पादित करना.

तो ऊपर देख सकते हैं कि एक पुलिस ऑफिसर का क्या काम होता है और वह किस लिए इस काम को करते हैं। एक तरह से देखा जाए तो एक पुलिस ऑफिसर का काम है आम जनता की सेवा करना और इसमें बहुत सारे काम आ जाते हैं जिन्हें एक पुलिस ऑफिसर को करना होता है।

पुलिस पोस्ट कितने तरह के होते हैं.

आपको इस लेख में एक पुलिस ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या जरूरी है एवं आपके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए इन सभी चीजों के बारे में हम काफी अच्छी तरह से discuss करने वाले हैं। आपको बता दूं, हमारे भारत में बहुत से प्रकार के पुलिस की पोस्ट होती है और इनमें से कुछ ऐसी पोस्ट होती है जो कि सरकार के Under आती है तो चलिए देखते हैं पुलिस पोस्ट कितने तरह के होते हैं। 

पुलिस पोस्ट कितने तरह के होते हैं –

  • Police constable.
  • Senior Police constable.
  • Head constable.
  • Assistant sub inspector.
  • Sub inspector.
  • Assistant police inspector.
  • Inspector.
  • Deputy superintendent of police – DSP.
  • Additional superintendent of police – ASP.
  • Superintendent of police – SP.
  • Senior superintendent of police – SSP.
  • Deputy inspector general of Police – DIG.
  • Inspector general of Police – IGP.
  • Additional director general of Police – ADGP.
  • Direct general of Police – DGP.
  • Director of intelligence bureau – DIB.

Police Kaise Bane.Police Kaise Bane

हमें पता है कि आप मै से बहुत सारे लोग होंगे जो कि Police Constable बनना चाहते हैं। ‌अभी मैं आपको एक पुलिस कॉन्स्टेबल किस तरह से बना जा सकता है इसके बारे में बताऊंगा और Police Ki Taiyari Kaise Kare में बताऊंगा कि आप किस प्रकार से पुलिस ऑफिसर के बड़े पदों में नौकरी ले सकते हैं तो चलिए पहले जानते हैं पुलिस कैसे बने और इसमें हम जानेंगे पुलिस कॉन्स्टेबल कैसे बनते हैं।

नोट – पुलिस कैसे बने, वाले टॉपिक में हमने बताया है कि किस प्रकार से आप Police Constable बन सकते हैं और वही अगर आप पुलिस ऑफिसर में बड़े पद के नौकरी को करना चाहते हैं तो पुलिस की तैयारी कैसे करें वाले Topic में मैंने बताया है कि आपके पास क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – 

12वीं पास करें. 

अगर आप एक Normal पुलिस बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12वीं पास करनी होगी। जरूरी नहीं कि किसी Targetted Course की मदद से ही आप 12वीं पास करें. आप चाहे तो Arts या फिर Science या फिर Commerce के साथ भी 12वीं पास कर सकते हैं। पुलिस बनने के लिए जरूरी नहीं कि 12वीं कक्षा में आपका मार्क 50% से अधिक होना चाहिए, अगर 50% से कम भी है तो भी आप इस की Vacancy में apply कर सकते हैं।

अगर आप हाल ही में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है या फिर 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं और आपका सपना है कि हम Police Constable बने तो इसके लिए आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इसमें आवेदन कर सकते हैं। 12वीं के छात्र सिर्फ और सिर्फ पुलिस कॉन्स्टेबल वाले Vacancy में ही आवेदन कर सकते हैं वहीं अगर वह Graduation complete कर लेते हैं तो वह अन्य Post के फॉर्म भर सकते हैं। 

अगर आपका पुलिस बनने का सपना है तो सबसे पहले 12वीं पास कर ले और उसके बाद Police Constable का जो Form आता है उसे भर दें। भारत में जितने भी राज्य है वहां के जो सरकार हैं वह समय-समय पर Police Constable की भर्तियां निकालती है जिसका सूचना आपको Notification के जरिए दिया जाता है उन भरतीयों को ध्यान में रखकर आप पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भर सकते हैं और उसकी तैयारी कर सकते हैं।

फार्म भरे.

तो यह सुनिश्चित कर लेना है कि जब आप एक पुलिस कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। बहुत से छात्रों के मन में सवाल होता है कि मैं 12वीं Science से पास नहीं किया है तो मैं आपको बता दूं, आप चाहे Commerce या फिर Arts की सहायता से ही क्यों ना 12वीं की डिग्री ली हो तो भी आप पुलिस कांस्टेबल के लिए Apply कर सकते हैं।

अगर आपको लग रहा है कि आप जिस राज्य में रह रहे हैं वहां के राज्य सरकार ने पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकाली है तो इसका आवेदन करने के लिए आप e-mitra पर जाकर अपना फॉर्म भरवा सकते हैं वही पुलिस की Form जो है उसे आप अपने घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको कुछ रुपए लगेंगे जो कि ₹200 से लेकर ₹500 के बीच होती है।

परीक्षा पास करें.

जब आप Police Constable बनने के लिए Form भर देते हो तो अब बारी आती है इसकी अच्छी तरह से तैयारी करने का। जब आप इसका फॉर्म भर देते हो तब राज्य सरकार कुछ महीनों के बाद इसका परीक्षा लेता है इसलिए जैसे ही आप पुलिस कांस्टेबल के लिए Form भरे हैं वैसे ही अपनी तैयारी शुरू कर दें। आपकी तैयारी जितनी अच्छी होगी आपका Result भी उतना अच्छा आएगा।

वैसे आपको लग रहा होगा कि एक पुलिस कॉन्स्टेबल बनना बहुत आसान है लेकिन मैं आपको बता दूं, आज के समय में पुलिस कॉन्स्टेबल बनना बहुत बड़ी बात है क्योंकि आज के जमाने में कंपटीशन बढ़ गया है और अधिक से अधिक छात्र इस की Vacancy में आवेदन करते हैं इसलिए इसमें Form भरने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आप अच्छी तरह से तैयारी कर पाते हैं या नहीं।

शारीरिक परीक्षा पास करें.

जब आप एक बार पुलिस की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो अब दूसरे चरण में आपका शारीरिक परीक्षा लिया जाता है जिसमें अगर आप ठीक-ठाक निकल जाते हो तो आपको पुलिस कांस्टेबल में Joining दे दिया जाता है। अगर कोई उम्मीदवार जो Police Constable बनना चाहता है उनका शरीर फिट होना चाहिए और मैं आपको बता दूं, पुलिस कॉन्स्टेबल में पुरुष और महिलाओं का शारीरिक test अलग अलग तरीके से लिया जाता है।

और शारीरिक टेस्ट के आधार पर ही आपका selection होता है अगर आपका शरीर पूरी तरह से फिट है स्वास्थ्य तो आपका सिलेक्शन पक्का पुलिस कांस्टेबल में होगा। पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको सिर्फ परीक्षा ही नहीं आपके जो शारीरिक गतिविधि है उनको भी जांच आ जाता है अगर वह ठीक-ठाक निकल जाता है तब आपको इसकी नौकरी लग जाती है।

मेडिकल की परीक्षा पास करें.

जब कोई उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा में पास हो जाता है तब उन्हें Medical की परीक्षा में उत्तीर्ण होना बेहद जरूरी है अगर आप Medical की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होते हो तब आपका Selection नहीं होगा। यह Medical Test उसी तरह से होगा जिस तरह से आप का शारीरिक टेस्ट किया गया था। तो अगर आप एक पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो आपको मेडिकल की परीक्षा पास करनी होगी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.

जब आप शारीरिक परीक्षा में भी सफल हो जाते हो और वही मेडिकल की परीक्षा पास कर लेते हो तब अंत में आपका document verification किया जाता है जिसके बाद आपका selection पक्का हो जाता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कोई लंबा process नहीं होता है यह Normal तरीके से आपके Document को Check किया जाता है। अगर आपका डॉक्यूमेंट सही है तब आप आसानी से पुलिस बन सकते हैं।

पुलिस की ट्रेनिंग करें.

जब आप Toatal Steps को पूरी तरह से पूरा कर लेते हैं तब आपको पुलिस कांस्टेबल की Tranning दी जाती है। आपको लगता होगा कि इसकी Tranning बहुत ही Hard होती है लेकिन नहीं पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग बातें Normal होती है जिसमें बताया जाता है कि अपराधियों को किस तरह से पकड़ना है एवं उसके ऊपर किस तरह से कार्रवाई करना है।

पुलिस की Tranning देते समय आपको बहुत सारी चीजों के बारे में बताया जाता है जो कि duty करते समय ध्यान में रखना बेहद जरूरी है एवं पुलिस की Tranning में आपका जो Fitness है उसमें काफी सुधार होता है और जितने भी महत्वपूर्ण विषय होते हैं उनके बारे में काफी अच्छी तरह से इस ट्रेनिंग में जानकारी दी जाती है। ‌तो अगर आप एक पुलिस कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए स्टेप को पूरा करके आप पुलिस कॉन्स्टेबल बन सकते हैं।

पुलिस कांस्टेबल की सैलरी.

अगर आप पुलिस कांस्टेबल बनने की सोच रहे हो तो आपने जरूर सोचा होगा कि जब हम यह नौकरी पा लेते हैं तब हमें कितने रुपए महीने दिए जाएंगे। वैसे आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं आपके पोस्ट के हिसाब से आप को सैलरी दी जाती है। ऐसे बहुत सारे राज्य है जहां पर पुलिस कॉन्स्टेबल को ₹5200 और ₹20190 तक प्रति महीने दिया जाता है. आपके ग्रेड के हिसाब से इसमें सैलरी बढ़ाया जाता है यानी पुलिस कॉन्स्टेबल को ₹22000 से लेकर ₹25000 तक की सैलरी मिलती है।

Elements Of Salary   Amount
Basic Salary Rs 5200-20190
Grade Pay Rs 2400
InHand  Salary Rs.26,000 – 27,000

ट्यूटोरियल वीडियो.

वहीं अगर आप पुलिस अफसर बनना चाहते हो यानी कि पुलिस में बड़े से बड़े अफसर बनना चाहते हो तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए टॉपिक को जरूर पढ़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें – 

पुलिस ऑफिसर बनने के लिए बेसिक कौशल.

दोस्तों एक पुलिस ऑफिसर बनने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ हमारे अंदर कुछ बेसिक कौशल भी होना जरूरी है तो चलिए देखते हैं कि वह कौन-कौन से कौशल है जो हमें एक पुलिस ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है।

  • Critical thinking 
  • Communication skills
  • Investigative skills
  • Problem solving skills
  • Physical fitness
  • Interpersonal skills

नोट – अगर आप Police Constable से ऊंचे पद की पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके नीचे बताए गए चीजों को ध्यान में रखना होगा।

12th के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें.

हमें पता है कि आप में से बहुत सारे छात्र होंगे जिन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए होंगे। अगर आपने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है या फिर 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं और पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको बता दूं, 12वीं कक्षा में किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लें और खेलकूद का अभ्यास भी करें। जब आपने कितना कर लिया है तब आपको पुलिस कांस्टेबल वाली जॉब में फॉर्म भर देनी है। उसके बाद अच्छी तरह से तैयारी करनी है।

वैसे आपको बता दूं अगर आप पुलिस मैं बड़े से बड़े पद पर नौकरी देना चाहते हैं तो आपको दो course जरूर करना चाहिए जो कि निम्नलिखित है –

  • UG preparation – UG preparation मैं अगर कोई छात्र लां एनफोर्समेंट मैं रुचि रहता है तो उसे psychology, science, math विषय को पढ़ना चाहिए और इसके साथ साथ फिजिकली फिट भी रहना चाहिए।
  • PG preparation – PG preparation मैं छात्र low enforcement degree, social science, cribinal journalist जैसे कोर्स को कर सकता है।

ग्रेजुएशन के बाद पुलिस कैसे बने.

अगर आप सोच रहे हैं कि हम ग्रेजुएशन के बाद किस तरह से पुलिस ऑफिसर बन सकते हैं तो मैं आपको नीचे बताता हूं कि ग्रेजुएशन करने के बाद पुलिस की जॉब में आपको कौन-कौन से पद है जहां पर आप को जॉब मिल सकते हैं और किस प्रकार से आप ग्रेजुएशन के बाद पुलिस की जॉब पा सकते हैं।

  • जब आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेते हैं तब आपके पास पुलिस ऑफिसर बनने के बहुत सारे विकल्प होते हैं। जब आप एग्जाम को पास कर लेते हो तब आपके पास सीआईडी अफसर, डीसीपी, एसीपी, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी जैसे पोस्ट प्राप्त करने के अवसर मिलते हैं।
  • Return exam एक बार पास कर लेने के बाद interview और oral rounded की बारी आती है. जब आप इसे पूरा कर लेते हो इसमें भी पुतिन हो जाते हो तब आपको पुलिस अफसर की जॉब लग जाएग.

पुलिस बनने के लिए योग्यता ( eligibility )

तो अगर आप ने तय कर लिया है कि आपको पुलिस बनना है तो आपके अंदर कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जोकि निम्नलिखित हैं –

  • किसी भी बोर्ड से और किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है.
  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में किसी भी सब्जेक्ट से बैचलर डिग्री प्राप्त होना चाहिए.
  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
  • कैंडिडेट का कम से कम उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • उसके साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.

दोस्तों अगर आप पुलिस में कोई बड़े पद की नौकरी नहीं लेना चाहते हैं या फिर अगर आप पुलिस कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं तो आपके लिए ज्यादा योग्यता की आवश्यकता नहीं है एक पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए निम्नलिखित योगिता होना चाहिए.

  • पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए 12वीं पास होनी चाहिए.
  • पुलिस कांस्टेबल बनने वाले इच्छुक उम्मीदवार का उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच या अधिक होना चाहिए.

पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए आयु सीमा.

हमें मालूम है कि जितने भी इस पोस्ट को पढ़ने आए हैं उसमें से अधिकतर वह लोग होंगे जो कि पुलिस कॉन्स्टेबल बनना चाहते हैं इसलिए मैं नीचे बता रहा हूं कि कौन कौन से जाति के लिए कितनी उम्र सीमा है और क्या-क्या शुल्क लगेंगे।

  • अगर आप पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं और आप जनरल कैटेगरी में आते हैं तो आपका आयु 18 वर्ष और इससे अधिक 23 वर्ष होनी चाहिए.
  • अगर आप ओवैसी श्रेणी से ताल्लुक रखते हैं तो आपका आयु 18 वर्ष से अधिक और न्यूनतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए.
  • अगर आप sc-st श्रेणी से हैं तो आपका न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए.
  • अगर आप पहले सैनिक थे और अब पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो इसकी आयु सीमा 42 वर्ष है.

शारीरिक मानक.

हमें लगता है कि इस लेख को पढ़ने वाले अधिकतर लोग लड़के ही होंगे और मैं नीचे जो शारीरिक मानक बताने वाला हूं वह लड़के के लिए भी है और लड़कियों लोगों के लिए भी है।

  • High – पुरुष उम्मीदवारों के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर होना चाहिए और अगर वही महिला कैंडिडेट है तो उनका हाइट 150 सेंटीमीटर होना चाहिए.
  • छाती – पुरुष उम्मीदवारों के लिए जो मिनिमम चेस्ट साइज है वह 84 सेंटीमीटर होना चाहिए एवं महिलाओं के लिए 79 सेंटीमीटर होना चाहिए.

चिकित्सा आवश्यकता  –

  • जो उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल या फिर पुलिस की नौकरी लेना चाहते हैं उनका मानसिक अवस्था स्वस्थ होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की आंखों की रोशनी 6×6 होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी भी बीमारी जैसे कि रतौंधी, हर्निया, फ्लैट पैर या किसी भी अन्य सर्जरी से संबंधित बीमारी नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें –

Police Ki Taiyari Kaise Kare.Police Ki Taiyari Kaise Kare

अब हम बात करने वाले हैं पुलिस की तैयारी कैसे करें। दोस्तों अगर आप पुलिस अफसर में बड़े से बड़े पद पर नौकरी लेना चाहते हैं तो मैं नीचे जो point बताने वाला हूं उस पर जरूर गौर करें और वही अगर आप Constable बनना चाहते हैं तो आपके लिए क्या-क्या आवश्यक है वह मैं आपको नीचे बताऊंगा, पुलिस कैसे बने वाले टॉपिक में। मैं आपको फिर से बता दूं, जो मैं नीचे बताने जा रहा हूं वह बड़े पद के पुलिस अफसर बनने के लिए जरूरी है।

Basic education.

जो छात्र पुलिस ऑफिसर बनना चाहते हैं वह हाई स्कूल डिप्लोमा या फिर G.E.D होना जरूरी है। बहुत से ऑफिसर क्रिमिनल जस्टिस जैसे क्षेत्रों में अपना एसोसिएट किया बैचलर डिग्री हासिल करना पसंद करते हैं। कुछ ऐसे भी रोल या डिपार्टमेंट होते हैं जिसमें आपको एसोसिएट डिग्री प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक होता है। और वही जो लोग सेना में पहले काम कर चुके हैं उनके लिए एजुकेशन की आवश्यकता को माफ किया जाता है। 

Minimum qualification.

वहीं आपके पास कुछ मिनिमम आवश्यकता भी होना चाहिए जो कि निम्नलिखित है –

  • उम्र.
  • ड्राइविंग लाइसेंस.
  • फिजिकल एग्जामिनेशन.
  • बैकग्राउंड चेकिंग.
  • साइकोलॉजिकल इवैल्यूएशन.

Low enforcement exam.

दोस्तों आपको बता दो पुलिस अकादमी के आधार पर इसमें तरह-तरह के लॉ एनफोर्समेंट परीक्षाएं होती है और इस परीक्षा में सेक्शन भी दिए होते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

  • लिखित परीक्षा – यह एक सेक्शन है और इसमें मल्टीपल चॉइस होता है और इसके साथ साथ शॉर्ट क्वेश्चन और सही गलत का कॉन्बिनेशन भी होता है जोकि कैंडिडेट की नॉलेज का आकलन करता है।
  • एस्से – यह दूसरा सेक्शन है और इस सेक्शन में उम्मीदवार को एक लंबा सा एस्से लिखने के लिए एक टॉपिक दिया जाता है। 
  • मौखिक परीक्षा – मौखिक परीक्षा जिसे ओरल टेस्ट भी कहा जाता है यह एक तरह का इंटरव्यू होता है।

Police academy graduation.

जब आप basic requirement और Low enforcement exam को पास कर लेते हो उसके बाद आपको एक पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में भाग लेना पड़ता है। पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग लेने के बाद आपको कुछ निम्नलिखित प्रकार से ट्रेनिंग होगा।

  • Classroom training.
  • Field training.

Experience.

जब आप एक बार drainage police academy से ग्रेजुएट हो जाते हैं उसके बाद कंडिश्नल बेसिस पर पुलिस फॉर्म के लिए आपका काम शुरू हो सकता है। जो नए अवसर हैं उनको 12 महीने की probationary period मैं रखा जाता है जिसमें कि वह एक पुलिस अफसर के तौर पर काम करते हैं।

पुलिस ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा.

  • UPSC CAPF.
  • SSC CPO Exam.
  • UPSC CSE – IPS.
  • SPSC Exam.
  • SSC GD Constable.
  • State Police Constable.

पुलिस अफसर की सैलरी.

अब आप जाने के लिए बेहद इच्छुक होंगे कि एक पुलिस अफसर की सैलरी कितनी होती है जो कि बड़े से बड़े पद की नौकरी करते हैं तो चलिए मैं आपको नीचे बताता हूं।

जॉब पोस्ट सैलरी (महीना/रुपयों में)
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस 2,25,000
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस 1,44,200
सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस/डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस 1,20,000/94,202
अस्सिटेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस/डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस 86,006/65,477
इंस्पेक्टर 50,449
सब इंस्पेक्टर 43,460

ट्यूटोरियल वीडियो.

ये भी पढ़ें –

निष्कर्ष –

तो अगर आप Police kaise bane जाना चाहते हैं तो आप हमारे ले को अच्छी तरह से पढ़ कर जान सकते हैं और आप यह भी जान सकते हैं कि Police ki tayari kaise kare इस लेख में मैंने लगभग सभी Topic को cover करने की कोशिश की है आपको लगता है कि मैंने कोई टॉपिक को छोड़ दिया है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं जिसे मैं इस आर्टिकल में जरूर add करुंगा।

तो अगर आपको हमारा यह लेख पुलिस कैसे बने अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि पुलिस की तैयारी कैसे करें एवं एक पुलिस कॉन्स्टेबल किस तरह से बना जा सकता है। इस लेख को जाते-जाते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर और टेलीग्राम पर जरुर से जरुर शेयर करते जाएं। ऐसे ही लेख प्राप्त करने के लिए अभी हमारी टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।

Categories: Career

Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *