नमस्ते हमारे पोस्ट english kaise sikhe और english bolna kaise sikhe पर आपका स्वागत है। इस लेख की मदद से इंग्लिश कैसे सीखी जाती है एवं इंग्लिश बोलना कैसे सीखा जा सकते हैं और इंग्लिश में कैसे लिखी जाती है, इन सभी के बारे में पूरी detail में information देने वाला हूं।

हमें लगता है कि अगर आप english kaise sikhe से related कहीं से भी paid course खरीदते हो तो उस course से अधिक हमारे article, इंग्लिश बोलना कैसे सीखे में आप जान सकते हैं। यह लेख काफी अच्छे तरीके से लिखा गया है। इस लेख को पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति English बोलना जान सकता है।

कहीं से premium course खरीदने से अच्छा है कि अगर आपको कहीं पर Free में इंग्लिश बोलना और लिखना कोई सिखा रहा है तो premium course से कई गुना बेहतर है। इस लेख में 21 दिनों में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे इसको भी बताया है एवं English सीखते समय किन importent बातों को ध्यान में रखना चाहिए वह भी बताया है।

इस Post में मैंने पहले बताया है इंग्लिश सीखने के लिए क्या जरूरी है और फिर मैंने बताया है 21 दिनों में इंग्लिश बोलना कैसे सीखे। काफी अच्छे से बताया है अगर आप पढ़ते हैं तो आप इंग्लिश बोलना और पढ़ना जरूर सीख जाएंगे।

Contents hide

English kaise sikhe.इंग्लिश बोलना कैसे सीखे

हमारे आस पास बहुत सारे coaching classes होते हैं और वहां भी अच्छी तरह से इंग्लिश सिखाया जाता है। बहुत सारे online classes दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सिखा रहे हैं। हालांकि यह बात मजाक वाली हैं कि कोई भी आदमी दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना कैसे सीख सकता है।

दिनदहाड़े आप भी अंग्रेजी बोलना सीख सकते हो। आपको पता होना चाहिए English सीखने के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए और क्या क्या पढ़ना चाहिए जिससे कि जल्दी से इंग्लिश बोलना और लिखना आ जाए। इन सभी points को मैंने Cover किया है काफी बेहतरीन तरीके से। 

जो पहली बार इंग्लिश बोलना या फिर लिखना सीखना चाहते हैं उनके लिए क्या जरूरी है वह मैंने बताया है फिर 7 दिनों में english padhna kaise sikhe यह बताया है। इस पोस्ट में 2 point है और दोनों अलग-अलग है तो चलिए जानते हैं अंग्रेजी कैसे सीखें।

21 दिनों में कोई भी व्यक्ति इंग्लिश बोलना नहीं सीख सकता है उसके लिए आपको समय देना होगा। आपको लगता होगा कि इंग्लिश सीखना बहुत ही कठिन काम लेकिन जो काम कठिन होता है उसे करना उतना ही आसान होता है इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि English सीखना काफी बड़ी बात है तो उस बात को अपने मन से हटा ले।

मेरे बताए गए कुछ Tips और तरीके को follow‌ करें और आप उस तरीके को कम से कम 2 से 3 महीने अपने ऊपर apply करिएगा। हालांकि 21 दिनों में दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना कैसे सीखे यह भी मैंने बताया है तो आप इसे भी अपने ऊपर apply कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आप 21 दिनों में इंग्लिश बोलना सीख सकते हो या नहीं। 

अंग्रेजी सीखने के फायदे.

अंग्रेजी कैसे सीखें या फिर इंग्लिश बोलना कैसे सीखे जाने से पहले हम देखते हैं की अंग्रेजी सीखने के क्या क्या फायदे हैं। जब हम नीचे अंग्रेजी सीखने के Benifits के बारे में पढ़ेंगे तो हमारे अंदर और भी इंग्लिश सीखने के लिए Motivation मिलेगा. चलिए देखते हैं कि इंग्लिश सीखने के लिए क्या-क्या फायदे होते हैं।

  • अंग्रेजी सीखने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप किसी अन्य जगह जाते हैं या फिर Other country जाते हैं जहां पर अलग भाषा बोली जाती है और वही अगर आप अंग्रेजी बोलना जानते हो तो वहां के लोगों से आसानी से बातें कर सकते हो।
  • हमारे India में अंग्रेजी बोलने वाले आदमी को काफी शिक्षित और समझदार समझा जाता है। अगर आप अंग्रेजी बोलना और लिखना सीख जाते हैं तो आपके घर और परिवार में आपकी कुछ अलग ही Vellu होगी।
  • अंग्रेजी भाषा सीखने का सबसे बड़ा लाभ कि हम किसी भी देश या फिर किसी भी आदमी से अंग्रेजी में बात करके आसानी से वार्तालाप कर सकते हैं और उससे गहरी संबंध बना सकते हैं।
  • अंग्रेजी बोलने वाले आदमी को काफी होशियार माना जाता है और उसे कुछ हटकर इज्जत दिया जाता है।
  • अंग्रेजी सीखने का सबसे बड़ा फायदा आप किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब हासिल कर सकते हो। 

यह मैंने ऊपर 2-4 अंग्रेजी सीखने के फायदे बताएं हैं लेकिन जब आप अंग्रेजी सीखोगे, तो आपको बहुत से फायदे मिलेंगे जो कि हमने अभी आपको नहीं बताया है। तो अंग्रेजी लिखते समय आप को motivate भी होना जरूरी होता है. Motivate होने के लिए आप ऐसे Vides का सहारा लें जो आपके अंदर अंग्रेजी सीखने को लेकर enargy पैदा कर दे।

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले क्या जरूरी है.

कोई भी बच्चा जब जन्म लेता है तो वह शुरुआत से ही Intelligent होते हैं और वह कुछ भी सीख सकते हैं। बच्चे शुरुआत से वही चीज सीखते हैं जो उन्हें घर में बताया जाता है या फिर जो उन्हें स्कूल में बताया जाता है, सिर्फ वही चीज को सीखते हैं। तो अगर आप english सीख रहे हैं तो इसका आपको माहौल भी बनाना होगा।

किसी भी चीज को सीखने के लिए कुछ important बातें होती हैं जिसके बाद हम इंग्लिश सीखने की या फिर इंग्लिश बोलने की शुरुआत काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं। तो चलिए हम देखते हैं वह कौन-कौन सी जरूरी बातें होती हैं जो कि हमें इंग्लिश सीखने में मदद करेगी।

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण बात होता है कि आपको थोड़ा बहुत grammar और translation के बारे में जानकारी होना चाहिए। अगर आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों का grammar, translation अच्छा आता है तो आप बहुत आसानी से कम समय में इंग्लिश सीख सकते हैं।

Grammar पढ़ें –

इंग्लिश सीखते वक्त आपको Grammar की काफी आवश्यकता पड़ेगी और Grammar में tence का ज्ञान है तो बहुत अच्छी बात है. अगर नहीं है तो tence मैं क्या क्या पढ़ना चाहिए वह मैं नीचे बता देता हूं।

  • Present tance – Present tance का हिंदी में अर्थ भूतकाल होता है। वर्तमान में जो कार्य हो रहा है, उसे प्रजेंट टेंस कहते हैं। 
  • Past tense – वह काम जो बीते समय में हुआ या बीते हुए काम को सूचित करता है उसे Past tense कहते हैं।
  • Future tense – वह काम जो आने वाले समय में हो या फिर आने वाले समय के कार्य को सूचित करें उसे Future tense कहते हैं।

यह तीनों प्रकार के Tence, इंग्लिश सीखते समय जरूर काम आएगी और इन्हीं की मदद से आप अच्छे इंग्लिश बोलना और लिखना सीख पाओगे। हम देखें तो कोई भी हमें कहानियां लिखनी हो तो वहां इन तीनों प्रकार के Tence आ जाते हैं। 

इसके साथ साथ निम्नलिखित topic को भी अच्छे से पढ़ें –

  • Singular Noun.
  • Plural Noun.
  • Verb.

इन तीनों को अच्छे से पढ़े और he, she, that, they जैसे words को जरूर याद कर लें। 

ये भी पढ़ें – 

इंग्लिश को इंग्लिश जैसा पढ़ें.

हिंदी हमारी भाषा है और हिंदी को हम बहुत अच्छी तरह से बोल देते हैं जैसे कि ,,मैं का मतलब मैं,, और इसी को अंग्रेजी में, I बोलते हैं। I को हिंदी में, में ना पढ़कर अपने ऊपर I ही बोलें. इंग्लिश के किसी भी शब्द को अपनी भाषा की तरह पढ़ें जिस प्रकार से आप हिंदी पढ़ते हैं।

जैसे – You का हिन्दी में मतलब तुम होता है तो इंग्लिश शब्द का हिंदी में मीनिंग ना निकाले बल्कि अंग्रेजी में है तो You को You बोले और इसका मतलब भी You ही समझे। मेरे कहने का मतलब अंग्रेजी किसी भी शब्द को हिंदी में मतलब ना निकाले बल्कि अंग्रेजी में है तो अंग्रेजी में ही बोला करें।

Daily usse words याद करें –

इंग्लिश सीखते समय वह सभी शब्द याद करने होंगे जो कि दिन में बोलते या फिर कोई काम करते समय बोलने में काम आते हैं। जैसे – 

  • Doss (डॉस) – चारपाई, खटिया
  • Roof (रूफ) – छत
  • Plaza (प्लैज) – चौक
  • Dung (डंग) – गोबर
  • Thread (थ्रेड) – धागा
  • Pit (पिट) – गड्ढा
  • Mud (मड) – कीचड़
  • Slippers (स्लिपर्ज) – चप्पल

ऊपर मैंने कुछ उदाहरण के लिए Words दिया है ठीक उसी प्रकार से ऐसे Words को याद कर ले. ऐसे शब्दों का पीडीएफ में दे रहा हूं ताकि पढ़ने में आसानी हो। यहां से डाउनलोड करें। 

Daily usse words को भी याद करें. 

जैसे –

  • रास्ता दो – Make away
  • में कसम खता हूँ – I swear
  • जारी रखें    – Go on 
  • लगे रहो – Carry on
  • स्वस्थ रहो- Be healthy

Daily usse words में ऊपर बताए गए शब्दों जैसा शब्द हम लोग बोलचाल में प्रयोग में लाते हैं। शुरुआत में ऐसे ही words को याद करना चाहिए। इसका PDF पाने के लिए Download करें। 

बोलचाल की भाषा में और भी बड़े-बड़े शब्द होते हैं जिन्हें हम बोलचाल में प्रयोग में लाते हैं तो उन सभी words को जरूर याद करें।

  • द्वार कौन खटखटा रहा है – Who is knocking at the door.
  • मैं हूँ दीपिका – It is me Deepika. 
  • कृपया अंदर आइए – Please, come in.
  • बैठिए – Have a seat. 
  • आप क्या लेना पसंद करेंगे ठंडा या गर्म – What would you have hot or cold.

ऐसा करने से हम इंग्लिश बोलना बहुत जल्दी सीख जाएंगे। 

अब इंग्लिश सीखने के लिए सबसे जरूरी और दूसरी बात यह है आपको कुछ बेसिक इंग्लिश के words याद करने होंगे। जब इन words को याद कर लेंगे तब आपको इंग्लिश सीखने में बहुत ही कम समय लगेंगे और आप काफी शानदार तरीके से इंग्लिश बोलना सीख जाओगे तो अगर आप english सीखने का plan बना रहे हैं तो आप इन चीजों पर पहले ध्यान दें उसके बाद आगे की सोचो।

Translation रोज बनाएं.

देखिए इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अहम और सबसे जरूरी होता है कि आपको Translation आना चाहिए और जब आप इंग्लिश सीख रहे हो तब आपको Translation रोज बनाना चाहिए। यह होगा कि आपको इंग्लिश के बारे में अधिक से अधिक जानकारी भी मिल जाएगी। 

बोलते समय आप Confused नहीं होंगे। तो इसलिए ट्रांसलेशन जरूर बनाएं। थोड़ा बहुत ट्रांसलेशन ना बनाएं और मैं यह भी बता दूं आप basic translation बनाएं, बेसिक ट्रांसलेशन आप खुद ब खुद सीख जाएंगे।

basic translation के उदाहरण –

  • कपड़े  सुखा दो – Put the clothes to dry.
  • आलू छील दो – Peel off the potatoes.
  • सन्तरा छील दो – Peel off the Orange.
  • बिस्तर लगा दो – Make the bed.
  • ढक्कन खोल दो – Open the lid/cap/cover.

लेकिन Grammar ज्यादा पढ़ने की कोशिश ना करें.

अब बहुत से लोग हैं जो की इंग्लिश सीखने के लिए शुरुआत में ज्यादा से ज्यादा जोर Grammar पढ़ने पर देते हैं लेकिन आपको Grammar वही तक पढ़ना है जहां तक की जरूरी है। इसलिए Grammar को पूरा ना पढ़ें। जहां तक जरूरी हो वही तक पढ़े।

पर आप में से बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके सवाल हैं कि अगर हम Grammar को नहीं पढ़े और इंग्लिश बोलते समय Words mistek हो जाए तब मैं क्या करूंगा ? तो ज्यादा सोचिए मत ऐसी छोटी मोटी गलतियां होती रहती है और इसे शुरुआत में नजरअंदाज किया जा सकता है 

इंग्लिश बोलते गलती को नजरंदाज करें, शुरुआत में नजरअंदाज तभी करें जब आप पूरी तरह से english नहीं बोलना सीखे हैं और जब आप इंग्लिश सीख जाते हैं तो इन छोटी-छोटी बातों पर जरूर ध्यान दें।

इससे होगा यह कि आप आने वाले समय में काफी शानदार तरीके से इंग्लिश को अपनी बोलचाल की भाषा में प्रयोग करने लगोगे और बिना किसी झिझक के बहुत ही शानदार तरीके से आप इंग्लिश को किसी के सामने में बोल सकते हो।

Grammar में क्या पढ़ें –

ऊपर आप देख सकते हैं कि शुरुआत में अंग्रेजी सीखने के लिए Grammar मैं क्या क्या पढ़ना चाहिए। इस Topic पर पूरी Detail में वीडियो भी उपलब्ध है नीचे वीडियो भी देख सकते हैं।

 

जैसा कि आपने ऊपर वीडियो में देख लिया होगा video grammer में क्या पढ़ना चाहिए अगर आपने वीडियो नहीं देखा है तो मैं नीचे बता रहा हूं कि इंग्लिश बोलने के लिए grammer में क्या क्या पढ़ना चाहिए। 

  • Nouns
  • Adjectives
  • Adverbs
  • Determiners
  • Verbs & verb tenses
  • Speech
  • Punctuation
  • Relative clauses
  • Tense
  • Articles
  • And lots more

हमारी अंग्रेजी बोलने की शुरुआत basic English से ही होगी और हम देखते हैं कि ग्रामर में से कौन-कौन से parts हैं जिसे हमें जरूर पढ़ना चाहिए। ग्रामर में parts of speech को बहुत ही ढंग से पढ़ना होगा क्योंकि किसी की मदद से आप इंग्लिश बोलना सीख जाओगे।

ये भी पढ़ें:-

Part of speech के 8 भाग को पढ़ें –english kaise sikhe

जब हम पहली बार बेसिक इंग्लिश बोल ना यार लिखना सीख जाएंगे तो उसमें हमें part-of-speech का बहुत ही जरूरत पड़ने वाला है। पार्ट ऑफ स्पीच के 8 भाग हैं और उन आठ भागों को आप को अच्छी तरह से पढ़नी है।

  1. Noun (संज्ञा) – इंग्लिश सीखने के लिए Noun को समझना बहुत जरूरी है। संज्ञा की परिभाषा – किसी स्थान व्यक्ति वस्तु के नाम करने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं जैसे कि, मोहन सोहन, राज्य, देश, टेबल यह सभी संज्ञा है।
  2. Pronoun (स्वर नाम) – Noun के बाद आ जाता है pronoun, इंग्लिश सीखने के लिए Noun के बाद pronoun भी सीखना बहुत जरूरी है। pronoun की परिभाषा – संज्ञा के जगह उपयोग किए जाने वाले शब्द को स्वर नाम कहते हैं जैसे, मैं, तुम, हम, वह, आप, उसका, उसकी आदि।
  3. Adjective (विशेषण) – विशेषण उसे कहते हैं जो की संज्ञा और सर्वनाम को वर्णन करता है। या इसके अलावा विशेषताओं को संदर्भित करता है जैसे, सुखी, बहादुर, गरीब।
  4. Verb (क्रिया) – Verb का मतलब क्रिया होता है और इसमें किसी कार्य एवं संबंध और अवस्था का बोध होता है जिसे हम भरो कहते हैं। जैसे – is, am,are,was,were, have, has,play, write, watch, etc.
  5. Adverb (क्रियाविशेषण) – एक Adverb का मतलब क्रियाविशेषण होता है। यह एक ऐसा verb है जो किसी दूसरे verb या Adjective, या फिर कोई दुसरे Adverb की विशेषता बतलाता है उसे Adverb कहते हैं।
  6. Preposition (सम्बन्धसूचक अव्यय) – Preposition का मतलब हिंदी में संबंध सूचक अव्यय होता है. ऐसे शब्द किसी Noun या फिर pronoun का संबंध किसी दूसरे शब्द के साथ बतलाता है, जिसे Preposition कहते हैं। जैसे in, for, since, into, with, upon, at, etc.
  7. Conjunction (समुच्यबोधक) – Conjunction का हिंदी में मतलब समुच्चयबोधक होता है। ऐसे शब्द किसी वाक्यों या वाक्यों को जोड़ने की काम करती है जिसे Conjunction या फिर समुच्चयबोधक कहते हैं जैसे and, but, also, so, until, still, इत्यादि।
  8. Interjection (विस्म्यादिभोदक) – Interjection का मतलब विस्मयादिबोधक होता है। ऐसे शब्द में आकस्मिक प्रसन्नता, दुःख, ख़ुशी, आश्चर्य, या मन का कोई अन्य भाव को सूचित करता है जिसे विस्मयादिबोधक करते हैं जैसे – Hurrah, Oh, Ah, Alas, Bravo, etc.

English speaking किताब पढ़ें.

अंग्रेजी को बोलना कैसे सीखे, अगर आप सच में इंग्लिश को बहुत ही शानदार तरीके से बोलना सीखना चाहते हो वह आपको English speaking किताबों को पढ़ना जरूर चाहिए। जब आप इन किताबों को बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ोगे तो आपके जुबान साफ होते जाएंगे और आप कहीं भी घबराएंगे नहीं और जब आप घबराएंगे नहीं तो आपका जुबान भी नहीं घबरा आएगा तो इसलिए English speaking किताब को जरूर पढ़ें

ऐसे भी लोग होंगे जो कि सिर्फ एक बार English speaking किताब को पढ़ कर छोड़ देते होंगे लेकिन ऐसा नहीं करना है आपको regular पढ़ना है, इससे होगा कि इंग्लिश पढ़ने की आदत हो जाएगी और जुबान को भी अंग्रेजी बोलने की आदत लग जाएगी। ऐसे में आप बहुत ही जल्द इंग्लिश बोलना सीख जाओगे और Google पर इंग्लिश कैसे सीखे यह Search करना बंद कर दोगे।

English speaking book कौन सा पढ़ें –

नीचे ऐसे पांच महत्वपूर्ण किताब का नाम बताने वाला हूं जो कि अंग्रेजी सीखते समय आपको बहुत काम आएगी।

1. Super Fast English.

अगर आप कम समय में english बोलना सीखना चाहते हो तो आपके लिए Super Fast English किताब काफी मददगार होगा। जो छात्र हिंदी medium से पढ़े हैं और वह चाहते हैं कि हम बिल्कुल शुरुआत से अंग्रेजी बोलना सीखें तो वह इस book की मदद ले सकता है।

इस किताब में बताई गई जानकारी structure के हिसाब से बताई गई है जिससे इंग्लिश शब्दों को समझना काफी आसान हो जाता है। इस किताब में अंग्रेजी से संबंधित जितने भी important points होते हैं और जो अंग्रेजी सीखते समय हमें पढ़ना चाहिए वह सभी दिया गया है। हमें लगता है कि एक बार जब आप इस किताब को पढ़ोगे तब आप इंग्लिश जरूर सीख पाओगे।

इस किताब को पढ़कर काफी लोगों ने अंग्रेजी बोलना सीख लिया है और internet पर इसका reviews काफी लोगों ने दिया है जिसमें इस किताब को काफी मददगार बताया है। अगर कोई आदमी जो कि हिंदी मीडियम से पढ़ा हो और वह चाहता है कि हम अंग्रेजी बोलना सीखें तो Super Fast English किताब की मदद से धीरे-धीरे अंग्रेजी बोलना सीख जाएगा।

2. Spoken English for My World by Sabina Pillai.

हम ज्यादातर देखते हैं कि बहुत ऐसे लोग होते हैं जो कि अंग्रेजी आसानी से मन‌ में पढ़ लेते हैं और उसे बोल भी लेते हैं इसके साथ-साथ ठीक तरीके से लिख भी लेते हैं, लेकिन वह किसी के सामने अंग्रेजी बोलने से डरता है, अंग्रेजी बोलने से हिचकीचाता है तो ऐसी कमी अगर आपके अंदर है तो Spoken English किताब आपकी बहुत मदद करेगी।

यह किताब हमें बताती है कि अंग्रेजी सीखते समय हमें क्या करना चाहिए। इस किताब में बहुत से ऐसी महत्वपूर्ण टिप्स देती है जिससे अंग्रेजी सीखना और बोलना इसके साथ-साथ लिखना काफी आसान हो जाता है। तो जो लोग घर बैठे इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं उसके लिए सबसे बढ़िया किताब Spoken English है।

जिस प्रकार से अन्य किताब में अंग्रेजी सीखते समय हमें क्या पढ़ना चाहिए,, वह होता है उसी प्रकार से Spoken English किताब में वही चीज थोड़े अच्छी तरह से बताया जाता है जो कि हमारे दिमाग में तुरंत फिट कर जाती है। इस किताब को आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हो और यह वीडियो और ऑडियो, यह दोनों फॉर्मेट में आपको मिल जाएगी।

3. Common Errors in Everyday English by Saumya Sharma.

जब हम बड़े परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और वह भी इंग्लिश में तैयारी करते हैं तो हमारी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए तभी हम परीक्षा अच्छी तरह से दे सकते हैं। अगर आप किसी भी बड़े परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और वह अंग्रेजी माध्यम में है तो इसमें आपकी मदद Common Errors in Everyday English किताब काफी मदद करेगी।

तो अगर आप चाहते हैं कि आपका ग्रामर काफी बढ़िया तरीके से हो और आप परीक्षा में किसी भी शब्द को लिखते समय कोई भी गलती ना करें तो इसके लिए आप इस किताब का सहारा ले सकते हैं। अगर आप इस किताब को पढ़ेंगे तो आपकी ग्रामर अच्छी हो जाएगी और अंग्रेजी बोलना और लिखना काफी आसान हो जाएगा।

गूगल से जुड़े पोस्ट –

4. Be Grammar Ready.

इस लेख में मैंने आपको ज्यादातर ध्यान ग्रामर सीखने के लिए आपको बोला है। अगर आपका ग्रामर अच्छा है तो बहुत ही कम समय में अंग्रेजी बोलना सीख जाओगे इसके साथ-साथ अंग्रेजी में साफ-साफ लिखना सीख जाओगे। ‌अगर आप बेहतर ढंग से बिना किसी टीचर की सहायता से ग्रामर को सीखना चाहते हैं तो Be Grammar Ready किताब आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

आपको बता दें इस किताब में 150 से अधिक महत्वपूर्ण ग्रामर के टॉपिक को दिया गया है और topic को काफी अच्छी तरह से सूचीबद्ध तरीके से बताया गया है जिसको पढ़ना और समझना काफी आसान हो जाता है। तो अगर आप घर बैठे अंग्रेजी सीखना चाहते हैं और लिखना भी जानना चाहते हैं तो यह किताब अवश्य पढ़ें।

5. IELTS General Training.

अगर आप चाहते हैं कि बेहतर तरीके से किसी भी अंग्रेजी शब्दों को आसानी से बोलना सीखे तो आपके लिए IELTS के अंग्रेजी किताबों को जरूर पढ़ना चाहिए। IELTS के किताब मार्केट में बहुत से उपलब्ध है अगर आप उनमें से कुछ महत्वपूर्ण किताबों को पढ़ते हैं तो आप आसानी से अंग्रेजी बोलना और लिखना सीख सकते हो। IELTS के बारे में इंटरनेट से थोड़ी जानकारी जरूर लें और फिर इस किताब को खरीदें।

तो ऊपर 6 किताब बताए गए हैं और इनमें से आप किसी भी किताब को खरीद कर पढ़ सकते हैं इनसे आपको अंग्रेजी सीखने में सहायता मिल सकती है।

इंग्लिश याद करते जाएं.

दोस्तों किसी भी चीज को सीखने के साथ-साथ उसे याद भी करना बहुत जरूरी होता है. अगर आप इंग्लिश पढ़ रहे हैं और आप इंग्लिश को बोलना चाहते हैं तो ऐसे में आपको English को याद भी करना चाहिए। चाहे कितना ही छोटा क्यों ना sentence हो उसे आपको याद करना चाहिए इससे होगा कि आपको इंग्लिश बोलने में कहीं भी कठिनाई ना आएगी और आप बड़ी ही आसानी से इंग्लिश को बोल पाएंगे।

तो ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें कि आप जो इंग्लिश पढ़ रहे हैं बस उसे पढ़कर छोड़ ना दें उस पर ध्यान दें और उसको याद करते रहे इससे आपको बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी अंग्रेजी बोलने में।

बोला गया शब्द से English सीखें.

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे जरूरी है कि आप जो शब्द बोल रहे हैं उसका मतलब आप जरूर समझे। अगर आप बोले हुए शब्दों को अच्छी तरह से समझेंगे और फिर बोलेंगे तो आपको नई चीजें या फिर नई words याद करने में आसानी होगी और आप कम समय में इंग्लिश सीख सकते हो। 

आप जो भी इंग्लिश बोल रहे हैं पहले उसका अर्थ निकाले और फिर अर्थ समझने के बाद उस इंग्लिश को इंग्लिश भाषा की जैसे पढ़े. इससे आपका revision भी होगा और आपको इंग्लिश बोलने का एक आदत भी हो जाएगी।

हम लोगों के साथ अक्सर हमेशा ऐसा होता है कि शब्द तो पता होता है लेकिन वाक्य नहीं मालूम होता है जिसकी वजह से इंग्लिश बोलने में हमें कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Tongue twister word से English सीखें.

हमें लगता है कि आप Tongue twister words के बारे में जानते ही होंगे। Tongue twister ऐसा शब्द होता है जिसे उल्टा और उल्टा कर बोला जाता है यानी कि आगे और पीछे करके बोला चाहता है और बोलते समय जुबान लड़खड़ा जाती है तो ऐसे शब्दों को आपको बोलना है।

Tongue twister शब्द बोलने से आपका जुबान साफ होगा और आप काफी अच्छी तरह से english में बात कर पाओगे और किसी भी शब्द को अच्छी तरह से लोगों के सामने parent कर सकते हो। तो अगर आपके पास कठिन शब्दों वाले किताब नहीं है जिनमें कठिन अंग्रेजी शब्द है, तो ऐसे किताब को जरूर मंगा लें और उसे पढ़ने की कोशिश करें।

Picture देखकर English सीखें.

अगर आप कहीं भी कोई picture देखने जा रहे हैं तो आप जिस picture को देख रहे हैं उसके बारे में थोड़ी बात सोचें। अगर उस picture का title हिंदी में है तो उसे अपने मन में अंग्रेजी में बोलने का प्रयास करें। शुरुआत में ऐसे pictures देखें, जिसमें की थोड़ी बहुत अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो।

फिर बाद में आप ऐसे pictures को देखें जिनमें पूरी तरह से अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया गया हो इससे आपको यह पता चलेगा कि कौन से word का मतलब क्या होता है और उसको किस प्रकार से बोला जाता है तो इससे आपकी एक बेहतरीन practice होगी।

Group discussion से English सीखें.

Group discussion करने के लिए आपके पास कुछ लड़के या फिर कुछ दोस्त होने चाहिए तभी आप Group discussion कर सकते हो। ग्रुप डिस्कशन में किसी भी एक Topic को ले और उस पर अंग्रेजी में discussion करने का प्रयास करें। इस समय आपको आपके दोस्तों से भी मदद मिलेगी।

Group discussion में आपको अंग्रेजी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा और अंग्रेजी बोलने का मन और भी ज्यादा करेगा यानी कि आपको अंग्रेजी बोलने में और भी ज्यादा मन लगेगा जब आप ग्रुप डिस्कशन करके इंग्लिश बोलते हो तब। 

News paper से English सीखें.

दुनिया की हर छोटी सी बड़ी खबर को जानने के लिए News paper या फिर समाचार पेपर सभी लोग को पढ़ना बेहद पसंद होता है। अधिकतर लोग समाचार पत्र को हिंदी में ही पढ़ना पसंद करते हैं लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अंग्रेजी अखबार भी पढ़ा करते हैं।

अगर आप भी अखबार पढ़ते हैं तो अपने दिनचर्या में अंग्रेजी अखबार को भी थोड़ी सी समय जरूर दें। हमें मालूम है कि अंग्रेजी अखबार पढ़ते समय आपको कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप जो शब्द पढ़ रहे हैं उसका मतलब अपने मन में हिंदी में जरूर निकालते जाएं। 

मन में अंग्रेजी बोल कर English सीखें.

ऐसे तो पूरे दिन में हमारे मन में से बहुत सारे ख्याल आते हैं और उन सभी ख्यालों को हम अपने बोलचाल की भाषाओं में उस पर विचार करते हैं. अगर हम उन ख्यालों को अपने अंग्रेजी भाषा में विचार करें तो हमारे बोलने का और सोचने का नजरिया थोड़ा बदल जाएगा और अंग्रेजी को समझना थोड़ा आसान हो जाएगा।

तो अगर आप मन में कुछ भी सोच रहे हैं तो कोशिश करें कि उसे अंग्रेजी में सोचें, जब आप मन में किसी भी विचार को अंग्रेजी में सोचोगे तो आपका Body language भी उसी तरह से हरकत करने लगेगा इससे आपको अंग्रेजी बोलने का अभ्यास और भी अच्छा हो जाएगा।

Dictionary से English सीखें.

जब भी कभी english की बात आती है और वह लोग जो कि कभी ज्यादा अंग्रेजी ना पढ़ा हो वह जो अंग्रेजी पढ़ते हैं तब वह Dictionary का सहारा लेते हैं। पर आपको ऐसा काम नहीं करना है आपको सिर्फ वही Dictionary की सहायता लेनी है जहां पर आपको बोलने में या फिर समझने में दिक्कत आ रही है।

Dictionary की सहायता तब-ले जब आपको कोई भी शब्द समझने में थोड़ा कन्फ्यूजन लगे तभी आप डिक्शनरी की सहायता लें। इससे आपकी अंग्रेजी बोलने और समझने में बहुत मदद मिलेगी और हमें लगता है कि अंग्रेजी सीखते समय या फिर बोलते समय Dictionary से बढ़कर और कुछ भी नहीं है।

ये भी पढ़ें:-

English movies से English बोलना सीखें.

जैसा कि Movies देखना सभी को पसंद होता है और बड़े ही खुश होकर ज्यादातर लोग सिनेमा हॉल में Movie देखने जाते हैं। ज्यादातर फिल्म में dilogue होते हैं और movies के dilogue होते हैं वही हमारे दिमाग में सिर्फ याद रह जाता है। और उसे हम हिंदी भाषा में ही repeat करते रहते हैं।

आपने जो भी dilogue movie में देखा है उसे हिंदी में ना बोल कर अंग्रेजी में बोलने का कोशिश करें। अगर cinema hall में movie के dilogue को अंग्रेजी में बोलेंगे तो हो सकता है कि dilogue अंग्रेजी में सुनने में और भी बेहतरीन लगने लग जाए। ऐसे अगर आप फिल्म के डायलॉग को अंग्रेजी में बोलते हैं तो आपके बोलने का style भी थोड़ा अच्छा होता जाएगा।

English songs से English बोलना सीखें.

हमारे भारत में अधिकतर लोग हिंदी भाषा में बने संगीत को सुनना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस संगीत या फिर गाना सुनने का शौकीन आदमी है तो आपको जरूर कोई भी गाना अंग्रेजी में सुनना चाहिए। इंग्लिश में जब आप किसी भी गाने को सुनोगे तब आप अलग ही महसूस करोगे।

लेकिन ऐसा नहीं कि आप जो इंग्लिश गाने सुन रहे हो सिर्फ उसे सुनकर ही ना छोड़ें उसमें जो सबको बोले जा रहे हैं उस शब्द को समझें उसका मतलब निकाले कि वह गाना अंग्रेजी में हमें क्या बताना चाह रहा है। ऐसा करने से आपको धीरे-धीरे इंग्लिश पढ़ने में रुचि आएगी।

Today test से English बोलना सीखें.

जब हम कोई काम करते हैं तो उसका हम एक बार जरूर परीक्षा लेते हैं कि उसमें हमने कितना प्रतिशत तक काम को सही किया है। जब आप English सीख रहे हो तब आप जो भी पढ़ रहे हो उसका एक बार जरूर Test लें, आप चाहें तो एक papper और कलम की सहायता से test ले सकते हैं।

आपके मन में जो भी विचार आ रहे हैं या फिर कोई भी बातें आ रही है उनको इंग्लिश में copy पर लिखने का कोशिश करें और फिर देखें कि आपने कहां-कहां पर गलती किया है। इसके अलावा आप voice recording करके फिर बाद में उसे सुनकर पता लगा सकते हैं कि आपकी इंग्लिश कितना बेहतर हो चुका है।

ये भी पढ़ें:-

Conference रखकर अंग्रेजी सीखें.

जब आप किसी के सामने अंग्रेजी बोल रहे हो तो आपको बोलने में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती हैं और इसका मतलब है कि आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं है आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है। जब भी अंग्रेजी बोले तो अपने अंदर पूरी तरह से Conference रखें।

Conference लाने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?. अपने अंदर Conference लाने के लिए आप एक आईने के सामने खड़े हो जाएं और धड़ल्ले से अंग्रेजी बोलना शुरू कर दें, चाहे आप गलत ही क्यों ना बोल रहे हो. लेकिन आपको बोलते ही रह जाना है इससे आप में अटकने की बीमारी दूर हो जाएगी। और किसी भी आदमी के सामने अंग्रेजी को आसानी से बोल सकते हो।

Social media से English बोलना सीखें.Social media से English बोलना सीखें.

INTERNET पर जितने भी Social media platform मौजूद हैं लगभग वास्तविक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अंग्रेजी भाषा में बनाए गए हैं. उनके जितने सारे settings होते हैं वह सभी इंग्लिश में ही होते हैं। अधिकतर लोग अपने मोबाइल फोन में translater लगा लेते हैं ताकि उसे हिंदी भाषा में समझ सके।

आप जब भी Social media platform का इस्तेमाल कर रहे हो तो आप जो भी चीज देख रहे हैं सुन रहे हैं पढ़ रहे हैं उन चीजों को अंग्रेजी में ही देखना और सुनना पसंद करें। Social media platform पर ऐसे बहुत से बड़े बड़े लोगों के accounts मिल जाएंगे जो कि अंग्रेजी बोलने के लिए आपको प्रेरित करता है तो ऐसे account को जरूर follow करें। 

English blog से English सीखें.

इंग्लिश कैसे सीखे, यह एक Post है और इस पोस्ट को आप एक blog पर पढ़ रहे हैं. जो कि हिंदी भाषा में लिखा हुआ है। अगर आप blog पढ़ने में intrest रखते हो और किसी भी जानकारी को जानने के लिए आप google का सहारा लेते हो तो ऐसे में english blog जरूर पढ़ें। 

Blog पर तरह-तरह के words के साथ जानकारी दी जाती है जब उन words को आप पढ़ेंगे तब आपको कुछ नया english words के बारे में जानने को मिलेंगे जो कि आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। तो कोशिश करें कि आप जो smartphone का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें जितने भी features हैं उन सभी को इंग्लिश भाषा में इस्तेमाल करने का प्रयास करें।

Mirror/आईने से English सीखें.

अभी हमने confidence को लेकर ऊपर बात की थी. आप अपने अंदर आत्मविश्वास लाने के लिए आईने का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आप जो अंग्रेजी बोल रहे हैं वह गलत बोल रहे हैं तो इसको ठीक करने के लिए आप आईने का सहारा ले सकते हैं। आईने को देख देख कर जो भी आपके मन में अंग्रेजी के शब्द आ रहे हैं उनको धड़ल्ले से बोलते जाएं। 

जब आप आईने के सामने अंग्रेजी बोलने की कोशिश करोगे तो आपको खुद पता चलेगा कि आपने कहां-कहां बोलने में mistek की है और आप उन mistek को इस तरीके के जरिए दूर कर सकते हैं इसके साथ-साथ आपके अंदर बोलने का हिम्मत भी आ जाएगा।

बिना डरें English बोलना सीखें.

मैं ज्यादातर देखता हूं कि लोग किसी भी चीज को करने से पहले डरते हैं और डरने की वजह से उस काम को पूरा नहीं कर पाते हैं। इसी प्रकार जो नए लोग हैं जो कि अभी-अभी इंग्लिश पढ़ना या सीखना चाह रहे हैं उसके अंदर काफी भय रहता है। आप अपने अंदर से भय को ऊपर बताए गए tips की मदद से दूर कर सकते हैं।

अब बात रही कि जब आपने अच्छी तरह से अंग्रेजी बोलना नहीं सीखा है और आप चाहते हो कि हम किसी के सामने अच्छे ढंग से अंग्रेजी बोले तो इसके लिए आप अपने दोस्त की मदद ले सकते हैं। आपके दोस्त आपकी गलती पकड़ कर बताएगी और जब आप दोस्त के सामने धड़ल्ले से इंग्लिश बोलोगे तो कहीं गलती भी हो जाती है तो आप शर्मींदगी महसूस नहीं होगी। 

मैं तो यही कहूंगा कि आप जो भी चीज बोलें उससे डरे नहीं बल्कि उसको करने के लिए confidence रखें, आप जितना ज्यादा confidence रहोगे आपके लिए सीखना इतना ज्यादा अच्छा रहेगा। मैंने आपको ऐसे ऊपर बहुत सारे Tips दे दिए हैं जिसको आप अपने ऊपर आजमा कर अपने अंदर से डर को निकाल सकते हैं।

English बोलते समय Eye contact का रखें ध्यान.

जहां तक हमें लगता है, हमारा यह लेख इंग्लिश कैसे सीखे में मैंने आपको ज्यादातर ध्यान अपने अंदर confidence लाने के लिए कहा है और आपके अंदर अच्छी तरह से confidence कैसे आ सकता है उसके लिए मैं एक से बढ़कर एक तरीके आपको बता रहा हूं।

ज्यादातर देखता हूं, अधिकतर लोग जब किसी से बात करते हैं तो नजर में नजर मिला कर बात नहीं कर पाते हैं और जब नजर से नजर मिला कर जब बात नहीं करते हो तब आपके अंदर घबराहट होती है। आप किसी भी भाषा में बात करें, तो सामने वाले व्यक्ति से नजर में नजर मिला कर बात करें।

इससे सामने वाले व्यक्ति को भी आप थोड़ा गंभीर लगोगे और आप जो बोल रहे हैं उसको सुनने में भी अच्छा लगेगा। जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है बोलने की कला. अगर आपके अंदर बोलने की कला है तो आप हर filde में सफल हो सकते हो। इस post में इंग्लिश सीखते सीखते बहुत कुछ सीख जाओगे जो आपको भविष्य में काफी काम आएगी।

मुहावरे से English सीखें.

हमारे समाज में अधिकतर लोग कोई भी बात को घुमा फिरा कर या फिर मुहावरे के जरिए बोलना पसंद करते हैं और लोगों को मुहावरे सुनना काफी ज्यादा अच्छा लगता है। हमें लगता है कि आपको मुहावरे पढ़ना जरूर पसंद होगा। अगर आप मुहावरे पढ़ते हैं तो इंग्लिश में मुहावरे पढ़ें। मैं कुछ नीचे इंग्लिश में मुहावरे दे रहा हूं जिसे आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

  • r flock together — चोर-चोर मौसेरे भाई।
  • Beauty has wings — चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात।
  • Small wits great beast — छोटा मुँह बड़ी बात।
  • A fox is not taken twice in the same snare — अकलमन्द दोबारा एक ही जाल में नहीं फँसता।
  • A friend in need is a friend indeed — मित्र वही जो विपत्ति में काम आए।
  • A nine days’ wonder — चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात।
  • Where there is a will, there is a way — जहाँ चाह वहाँ राह।
  • While there is life, there is hope — जब तक साँस तब तक आस।
  • Too many cooks spoil the broth — ढेर योगी मठ उजाड़।
  • There is a fly in the ointment — दाल में काला।
  • A bird in hand is worth two in the bush — नौ नगद न तेरह उधार।
  • Do good and forget — नेकी कर दरिया में डाल।
  • Make hay while the sun shines — बहती गंगा में हाथ धोना।
  • Look before you leap — बिना विचारे जो करे सो पीछे पछताय।
  • No vice like avarice — लालच बुरी बला।
  • An eye for an eye, a tooth for a tooth — शठे शाठ्यं समाचरेत्।
  • Silence is good — सबसे भला चुप।
  • All that glitters is not gold — हाथी के दाँत खाने के और दिखाने के और।
  • Nearer the church farther from heaven — चिराग तले अँधेरा । 
  • A blind man is no judge of colours — बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद।
  • A stitch in time saves nine — समय पर एक टका नौ का काम देता है।
  • A bad name is worse than bad deeds — बद अच्छा बदनाम बुरा।
  • A closed mouth catches no files — बिना रोए माँ भी दूध नहीं देती।

english bolne wala book से सीखें.

इंग्लिश बोलने के लिए शुरुआत में हमें basic English grammar का knowledge होना चाहिए इसके साथ-साथ इंग्लिश सीखने समय हमारे अंदर आत्मविश्वास भी होना चाहिए ताकि हमें कोई भी चीज सीखने के दौरान डर ना लगे। अंग्रेजी सीखते समय आपके पास एक अच्छा इंग्लिश किताब भी होना चाहिए।

कोई भी अंग्रेजी किताब आपको इंग्लिश बोलकर नहीं सुनाता है बल्कि आपको खुद पढ़ना होता है। बाजार में ऐसे बहुत से कंपनी के किताब मौजूद है जिसे पढ़कर आप अंग्रेजी अच्छी तरह देख सकते हो। लेकिन कुछ इंग्लिश बोलने वाला Book नीचे बता रहा हूं जिसको पढ़ कर बहुत ही कम समय में अंग्रेजी सीखा जा सकता है। 

  1. English Speaking Course.
  2. Rapidex English Grammar Course.
  3. Hindi-English Expert Translator.
  4. Rapidex English Sentence Framing Course.
  5. Rapidex English Speaking Course.
  6. Instant English.
  7. Learn English Through Hindi.
  8. Popular English Grammar.
  9. Popular Hindi-English Master.
  10. Mini English Speaking Course.

Important topic से इंग्लिश सीखें.

आपको सिर्फ इंग्लिश को पढ़ कर छोड़ देना नहीं है जो आपने इंग्लिश पढ़ा है उसे लिखने का कोशिश करें। अब आप कोई भी Topic पकड़ ले और उस पर अंग्रेजी में लिखना शुरू करें

daily use common english words with hindi meaning.

इंग्लिश सीखते समय आपको practice करना बेहद जरूरी होता है। practice करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन सबसे ज्यादा और सबसे मजेदार आप इंग्लिश बोलने या लिखने का practice, daily use common english words के साथ शुरू कर सकते हैं यानी कि ऐसे words को बोले जिसका इस्तेमाल हर रोज बातचीत में किया जाता है।

ऐसे बहुत से market में इंग्लिश spoken book मिल जाएंगी जिसमें की बहुत सारे रोजाना बोलचाल की भाषा वाले words पढ़ने को मिल जाएंगे। इस किताब को खरीद कर आपको practice करनी है। फिलहाल में कुछ ऐसे words दे देता हूं जिसको आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 

  • Forget – भूलना
  • Teach – पढाना
  • Read – पढना
  • Live – रहना
  • Work – काम करना
  • Help – मदद करना
  • Flatter – खुशामद करना
  • Serve – सेवा करना
  • Stay – ठहरना
  • Buy – खरीदना
  • Borrow – उधार लेना
  • Lend – उधार देना
  • Wait – प्रतीक्षा करना
  • Bow down – निचे झुकाना
  • Write – लिखना
  • Fast – उपवास रखना
  • Forest – जंगल
  • Sell – बेचना
  • Obey – आज्ञा मानना
  • Struggle – संघर्ष करना
  • Reply – जबाब देना
  • Depend on – निर्भर होना
  • Repent – पछताना
  • Take medicine – दावा लेना
  • Certificate – प्रमाण पात्र
  • Change – बदलना
  • Face – सामना करना
  • Meet – मिलना
  • Give – देना
  • Thought – विचार

इंग्लिश बोलना कैसे सीखें app.

वैसे तो आज का समय internet का है और किसी भी चीज को internet के माध्यम से सीखना आसान हो गया है। हमारे smartphone में बहुत सारा ज्ञान होता है. बस उस ज्ञान को प्राप्त करने का माध्यम हमें मालूम होना चाहिए। जब आप इंग्लिश सीख रहे हैं तो आप कोशिश करें कि हर जगह अंग्रेजी पढ़ने को ही मिले।

अब जो है smartphone इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें भी कुछ ऐसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें जो आपको अंग्रेजी सीखने में मदद कर सकती हैं। अगर आपको मालूम नहीं कि ऐसे कौन से application है जिनको अंग्रेजी बोलते या सीखते समय इस्तेमाल करना चाहिए तो मैं ऐसे कुछ एप्लीकेशन का नाम नीचे बता रहा हूं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 

  • Namaste English.
  • Mondly Languages.
  • Hello English.
  • Duolingo.
  • Busuu.
  • HelloTalk.
  • Learn English Phrases.
  • Tenses in Hindi.
  • EngVarta: Learn English.
  • Drops Language Learning.
  • Spoken English Guru.
  • enguru Live English.

इंग्लिश लिखना कैसे सीखे.

दोस्तों ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अंग्रेजी बोलना सीख जाते हैं लेकिन अंग्रेजी को साफ-साफ लिखना नहीं जानते हैं। अगर आप अंग्रेजी सीख रहे हैं तो आपको अंग्रेजी लिखना भी आना चाहिए तभी आप बेहतर ढंग से अंग्रेजी सीख सकते हो। अधिकतर लोगों को अंग्रेजी लिखते समय mistek हो ही जाती है चलिए देखते हैं कि अंग्रेजी सीखने के लिए हमें कौन-कौन से points को ध्यान में रखना जरूरी है।

  • अंग्रेजी लिखने और बोलने के लिए सबसे पहले आपको basic grammar को समझना होगा और उसके बाद tense के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. अगर आपको इन दोनों चीजों के बारे में जानकारी है तो आप एक शानदार तरीके से अंग्रेजी लिखना सीख जाओगे।
  • अंग्रेजी सीखते समय या फिर अंग्रेजी लिखने वक्त आपको translation का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इसमें आपको practice बहुत ज्यादा मदद करेगी आप जितना ज्यादा practice करोगे आपकी इंग्लिश उतनी ज्यादा साफ होती जाएगी।
  • अंग्रेजी लिखना और बोलना सीखने के लिए आपको अलग-अलग तरह के किताबों को पढ़ना चाहिए और अलग-अलग words को जिसे आपने कभी नहीं पढ़ा हो ऐसे words को आपको पढ़ना चाहिए।
  • आपको group discussion करना है अपने दोस्तों के साथ मिलकर किसी भी विषय को अंग्रेजी में discuss करना है।
  • एक खाली paper ले और आपके मन में जो भी अंग्रेजी आ रही है उसे धड़ल्ले से लिखते जाएं और बाद में जांचें कि आपने जो लिखा है उसमें कहां-कहां गलती की है और फिर उसे सुधारें।

अगर आप हमारे बताए गए तरीकों को अच्छी तरह से follow करते हैं तो आपके लिए 1 महीने का समय बहुत है। आप इन छोटे-छोटे point को cover करके सिर्फ 1 से 2 महीने में धड़ल्ले से इंग्लिश लिखना और बोलना सीख सकते हो। हमें लगता है कि अगर आप हमारे नियमों को कायदे में फॉलो करते हो तो आपको कोई इंग्लिश कोचिंग join करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:-

FAQ. English kaise sikhe.

अब हम आपके सवालों का जवाब देंगे। अंग्रेजी कैसे सीखें या फिर इंग्लिश बोलना कैसे सीखे से संबंधित अभी मैं आपको नीचे कुछ ऐसे प्रश्न दूंगा जो आपके मन में हमेशा से चलता आ रहा है और उनका जवाब में साथ में दूंगा तो इसलिए ध्यान पूर्वक सवाल और जवाब को पढ़ें।

इंग्लिश सीखने की शुरुआत करनी चाहिए.

इंग्लिश सीखने की शुरुआत आपको शुरुआत से ही करनी चाहिए इसके लिए आपको पहले दिन से ही अंग्रेजी किताब पढ़ने की आदत डालनी होगी। आप जो भी पढ़े, चाहें अखबार हो या फिर सोशल मीडिया पर कोई भी article ही क्यों ना पढ़ रहे हो उन सभी को इंग्लिश में पढ़ने की कोशिश करें। काफी ज्यादा लोग अखबार पढ़ने के शौकीन होते हैं अगर आप अंग्रेजी अखबार को पढ़ने की आदत डालते हो तो आपके लिए इंग्लिश सीखने की शुरुआत बहुत अच्छी हो सकती है।

अपने खुद से इंग्लिश कैसे सीखे ?

अगर आप चाहते हो कि आप खुद से बिना कोई कोचिंग join किए इंग्लिश सीख ले तो इसके लिए आपको अपने अंदर अनुशासन लाना होगा। अगर आप कायदे में रहकर अंग्रेजी की पढ़ाई करते हैं तो आप खुद से इंग्लिश बोलना और लिखना सीख सकते हैं। हमने इस लेख में ऐसे बहुत से तरीके आपको बताए हैं जो खुद से इंग्लिश सीखने के लिए काफी मददगार हैं।

निष्कर्ष –

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख English kaise sikhe या फिर अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें आपको पसंद आया होगा। हमें लगता है कि मैंने जितनी भी जानकारी इस लेख में दी है वह सभी आपके लिए महत्वपूर्ण है अगर आप एक-एक बातों को ध्यान से पढ़ेंगे और उस पर विचार करेंगे तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो उसे आप पूछ सकते हैं मैं उसका जवाब तुरंत देने की कोशिश करूंगा। और जो आपके अन्य मित्र हैं जो कि अंग्रेजी बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं उनके साथ इस लेख को जरुर शेयर करें ताकि वह भी जान पाए की अंग्रेजी कैसे सीखा जा सकता है।


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *