नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट ,, business ideas in hindi,, मैं आपको बहुत से बिजनेस करने के आइडियाज बताऊंगा। Small business ideas in hindi के बारे में बताया है। इस पोस्ट के माध्यम से आप जो भी बिजनेस के बारे में जानेंगे उसे आप कम खर्चे में शुरू कर सकते हो।
इस जीवन का आनंद लेने के लिए आदमी के पास पैसे होना बहुत जरूरी होता है और पैसे कमाने के लिए आपको कोई काम करना चाहिए। अब बहुत से लोग उलझन में पड़े रहते हैं कि हमें कौन सा बिजनेस करना चाहिए ?
अगर ऐसा है तो आज किस पोस्ट में हम आपको 35 new business ideas in hindi में बताऊंगा. जिसे आप पढ़कर तय कर सकते हैं कि आप को कौन सा बिजनेस करना चाहिए।
आज से 6-7 साल पहले, लोग सरकारी नौकरी के पीछे पड़े रहते थे। लेकिन आज के समय में लोग सरकारी नौकरी ना करके business शुरू कर रहे हैं. यह बात बहुत अच्छी लगी, कि आजकल के लोग अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं।
अब खुद का बिजनेस तो शुरू करोगे भाई, लेकिन आपको पता नहीं कि क्या बिजनेस करें ? तो ऐसे सवाल का समाधान लेकर आया हूं. मैं इस आर्टिकल 35 business ideas in hindi के बारे में बताया है।
इन 35 बिजनेस आइडिया में हमने 3-4 new business ideas के बारे में बताया है जो कि अभी उस बिजनेस को ज्यादा लोग नहीं कर रहे हैं। और बाकी जो हमने बताया है वो Small business ideas in hindi 2022 में बताया है। तो चलिए हम जानते हैं ,,business ideas in hindi 2022,, के बारे में।
new business ideas in hindi.
आजकल के students इतना smart हो गए हैं, कि वह लोग अपना खुद का बिजनेस करके अपने पढ़ाई का खर्चा निकालना चाहता है. हालांकि में भी एक students हूं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ बिजनेस भी करता हूं।
new business ideas जो नीचे हमने बताया है उसे कोई भी आदमी यानी की एक students भी कर सकता है। ये बिजनेस आनलाइन चलने वाला बिजनेस है। अगर आप नया बिजनेस कौन सा करें ? खोज रहे हैं, तो नीचे बताए गए बिजनेस आइडिया को जरूर करें।जो नीचे नया बिजनेस आइडियाज बताने जा रहा हूं उस काम को करके लो 2-3 लाख रुपए महीने कमाते हैं।
new business ideas in hindi.
Blogging Business. | 10 – 50 हजार रुपए. |
YouTube Business. | 10 हजार से 1 लाख रुपए. |
Affiliate marketing Business. | 1 से 10 लाख रुपए (अनुमानित) |
Network Mraketing Business. | 1 से 2 लाख रुपए तक. |
नया बिजनेस आइडियाज online और offline दोनों है. जिससे मैंने नीचे बताया है, अब आपका क्या विचार है यह आप ही तय करें है, कि आप कौन सा बिजनेस करना पसंद करेंगे। मैं आपको नीचे new business ideas in hindi 2022 और business ideas in hindi 2022 दोनों बताने जा रहा हूं।
1. Blogging – new business ideas.
अगर आप एक students हो या फिर एक हो housewife हो या इनके अलावा और कुछ भी कर रहे हो और आपको लिखने का शौक है. तो आप इस business के जरिए लाखों रुपए महीने कमा सकते हो। जैसा कि मैंने title में भी लिखा है क्या ₹500000 महीने कमा सकते हो।
हां सच में, आप इस बिजनेस को कर के ₹500000 से ज्यादा कमा सकते हैं। लेकिन इस बिजनेस के बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों के पास होते हैं और इस business में success होना कठिन है क्योंकि जानकारी जल्दी नहीं मिलती है।
अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप इंटरनेट पर यानी कि google पर free blog बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। यह आपके मेहनत पर निर्भर करेगा कि आप कितना दिमाग और मेहनत से काम कर रहे हो। आप जितना दिमाग और मेहनत से काम करोगे आपको इतना ज्यादा इसमें पैसा बनेगा।
Blogging आज के समय में online business बन गया है और इस बिजनेस को लोग अपने घर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं। जैसा कि मैंने बताया कि मैं भी एक student हूं मैं भी ऑनलाइन बिजनेस करता हूं। मैं भी यही काम कर रहा हूं. अगर आप करना चाहते हैं तो इसे कर सकते हैं।
इस काम को आप google के माध्यम से शुरू कर सकते हैं. गूगल आपको एक free blog बनाने का सुनहरा अवसर देता है. जहां से आप blogging बहुत ही आसानी से सीख सकते हो। इस विषय पर मैंने पहले भी आर्टिकल लिख रखा है अगर आप पढ़ना चाहते हो तो पढ़ सकते हो। blogging kya hai
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे भी लग सकते हैं। लेकिन अगर आप इस business में नए हो तो आप इसमें बिल्कुल भी पैसा ना लगाएं। आप सीखने के लिए free blogger का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमें लगता है आप लोगों के लिए यह new business ideas है. और आप लोगों को यह बिजनेस जरूर करनी चाहिए। इस business को आप चाहे तो part time भी कर सकते हैं।
जैसा की आप सभी को पता है कि मैं इस article में सिर्फ आपको business ideas in hindi बता रहा हूं. और में अभी जो मैंने ऊपर new business ideas in hindi बताया है। इसके बारे में पूरा नहीं बताया है. मैंने सिर्फ ideas बताएं है. इसके बारे में जानकारी आपको कोई और प्लेटफार्म से लेनी होगी।
ये भी पढ़ें:-
- blogging kya hai – blog से 1 लाख कैसे कमाते हैं। जानिए हिन्दी में.
- Website kaise banaye [ 2 लाख ] खुद की गूगल जैसी वेबसाइट बनाएं 2022 । हिंदी में.
2. Youtube – new business ideas.
बहुत से लोगों को घर बैठे बिजनेस करने का शौक होता है. लेकिन घर बैठे business करने का उसे कोई आईडिया ही नहीं होता। लेकिन मैं जो यह आईडिया बताया हूं यह आपके लिए अच्छा हो सकता है. और इस business आप घर बैठे कर सकते हैं।
आप सभी को पता होगा YouTube social media platforms में से सबसे अच्छे platform है। और यह सबसे अच्छा application है और YouTube के जरिए लोग आजकल बिजनेस कर रहे हैं ।
जी हां, YouTube पर वीडियो बनाकर अपलोड करने का काम आजकल बिजनेस हो गया है. और इस काम को लोग मन लगाकर करते हैं और इन से लाखों रुपए महीने कमाते हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के साथ-साथ वह लोग अपना नाम भी कमाते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहचान भी बनाते हैं तो आप खुद ही समझ लीजिए, जब बिजनेस में कस्टमर बनेंगे तो आपको कितना ज्यादा फायदा मिलेगा।
YouTube पर वीडियो बनाना इतना बड़ा बिजनेस नहीं है। अगर आपके पास कोई ऐसा product है जिसे आप प्रमोट करना चाहते हो लोगों के बीच ऑनलाइन, तो आप यूट्यूब के मदद उसे कुछ महीनों के अंदर ही लाखों लोगों तक अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं।
यह offline business से थोड़ा हटके है. लेकिन अच्छा है। अगर आप new business ideas in hindi खोज रहे हैं तो मैं आपके लिए सुझाव दूंगा कि आप यह business आज से ही शुरू करें इसमें आपको ₹1 भी देने की कोई जरूरत नहीं है।
बस इस business को शुरू करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए. जिसकी मदद से आप इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर पाओगे। अगर आपको इस बिजनेस के बारे में जानकारी चाहिए तो मैंने इस पर भी अलग से आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-
3. Affiliate marketing – new business ideas.
New business ideas in hindi में Affiliate marketing भी आ जाता है। इस बिज़नेस को कोई भी आसानी से कर सकता है. क्योंकि यह बिजनेस को आपको आनलाइन करना है।
आप सभी तो amazon or Flipkart से online shopping तो जरूर करते हैं. कभी आपने सोचा, की हम अपने स्मार्टफोन से amazon or Flipkart से पैसे कैसे कमा सकते हैं? नहीं ना !
जी हां, आप इस बिजनेस को आनलाइन करके पैसे कमा सकते हो. बस इसके बारे में आपके पास जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको Affiliate marketing के बारे में पता नहीं है तो आपको इसके बारे में थोड़ा जानकारी देता हूं।
आपको resell का मतलब पता तो जरूर होगा ! Affiliate marketing में आपको resell करके ही पैसे कमा सकते हैं। हम उदाहरण के लिए ले लेते हैं amazon or Flipkart का !
आपको इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले amazon या Flipkart पर जाकर एक affiliate account बनाना होगा. उसके बाद आपको जो भी प्रोडक्ट को लोगों के बीच बेचना है उसे चुनें। क्योंकि आपको यहां product reselling करने पर ही पैसे मिलेंगे।
जब आप अपने affiliate account से प्रोडक्ट को select कर लेते हो तो उसके बाद आपको उसका affiliate link निकाल लेना है और उस लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है. जहां पर आपको ज्यादा से ज्यादा आदमी मिल जाएं।
जब आपके लिंक से कोई आदमी प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके खरीदने के बाद, उसके घर पर प्रोडक्ट बहुत जाता है तब आपको उसके commission मिल जाएंगे। अब commission, 100-1000 से भी ज्यादा हो सकतें हैं।
ये बात निर्भर करती है की प्रोडक्ट कितना रुपए का है. प्रोडक्ट जितना महंगा होगा, आपको उतना ज्यादा commission मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं, आपको ऊपर बताएं गए new business ideas अच्छे लगें होंगे।
4. नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस शुरू करें.
आजकल के जमाने में लोग बहुत से बिजनेस करते हैं और उस बिजनेस से लाखों रुपए कमाते हैं लेकिन उस बिजनेस को ऊपर बढ़ाने के लिए सबसे अहम रोल होता है network marketing का, नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलता है जिससे कि बहुत से कस्टमर भी मिलते हैं.
दोस्तों आपको शायद पता नहीं होगा नेटवर्क मार्केटिंग को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है यूं कहें तो इसके बहुत से नाम होते हैं लेकिन उन नामों में से हमें कुछ नामों का ही पता होता है नेटवर्क मार्केटिंग को छोटे शब्द में MLM भी कहा जाता है. MLM का पूरा मतलब multi level marketing होता है।
नेटवर्क मार्केटिंग को MLM के अलावा Direct Selling Business या फिर Chain System Business भी कहते हैं. यह बिजनेस बहुत ही तेजी से आगे की ओर बढ़ता है और इससे तुरंत पैसे कमाया जा जाता है. इस बिजनेस में प्रोडक्ट को बेचने वाले आदमी ही distributor होता है।
आप लोगों को पता भी होगा network marketing बिजनेस बहुत ही बदनाम है यह इसलिए बदनाम है क्योंकि ऐसे बहुत से नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी थे जो कि लोगों को बहुत दिनों तक पैसे कमाने का मौका दिया और अचानक से फरार हो गया इसी कारण लोग इस बिजनेस को अच्छा नहीं मानते हैं.
अच्छा माने या ना माने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लेकिन यह बिजनेस करने वालों के लिए बहुत ही शानदार है जो करते हैं उसी को पता है इसमें कितना पैसा है और यह सुरक्षित है या नहीं. आज के पोस्ट में हम आपको एक अच्छी network marketing company का भी नाम बताएंगे जहां से आप नेटवर्क मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है एवं कैसे करते हैं पर हमने पहले से ही पोस्ट लिख रखा है उसे आप जरूर पढ़ें।
अब new business ideas in hindi जानने के बाद हम जानते हैं ,,business ideas in hindi,, को जानते हैं जहां हम Small business ideas in hindi की बात करेंगे। ये जो नीचे जितने भी business ideas बताया है उसमें Small business ideas और big business ideas भी बताया गया है जिसे कम खर्चे में आप शुरू कर सकते हो।
Small business ideas in hindi.
दोस्तों मैंने ऊपर new business ideas in hindi के बारे में बताया। अब हम business ideas in hindi में small business ideas in hindi में वो बिजनेस के बारे में जानेंगे. जिस बिजनेस कोई भी व्यक्ति आराम से कर सकता है।
New business ideas में हमने 3 ऐसे बिजनेस के बारे में बताया है जिसे घर पर रहकर किया जा सकता है और अभी नीचे 32 और बिजनेस के बारे में बताया है जिसमें कम investment है लेकिन उससे 50 से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हो।
इइस पोस्ट में सिर्फ मैंने बिजनेस आईडियाज के बारे में बताया है जितने भी बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएं हैं उनके बारे में अलग से आपको जानकारी लेनी होगी तभी आप उस बिजनेस को स्टार्ट करें।
चलिए जानते हैं business ideas in hindi में कौन-कौन से वो small business है जिसे आप करके लाखों रुपए से ज्यादा कमा सकते हो।
1. मुर्गी पालन का बिजनेस.
यह सबसे अच्छा बिजनेस है जिसे लोग बहुत ज्यादा करते हैं और तो और मुर्गी की डिमांड भी बहुत होती है तो आप सोच सकते हैं कि आप कितना पैसा कमा सकते हो. मुर्गी पालन का काम करने में आपको बहुत ज्यादा ही फायदा होगा क्योंकि मुर्गी के मल को खाद बनाकर मशरूम की खेती में देकर अच्छी उपज कर सकते हों. केवल मशरूम की खेती में यह फायदेमंद नहीं होती है यह सभी तरह के फसलों को फायदे देती है इसलिए इसके खाद को अगर आप किसान के पास बेचते हो तो इसमें भी आपको अच्छा खासा इनकम हो जाएगा।
मुर्गी पालन का बिजनेस में बहुत कम करते हैं तो ऐसे में अगर आप यह बिजनेस करते हो तो आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा. मुर्गी फार्म बिजनेस थोड़ा महंगा है लेकिन इस बिजनेस को करना बहुत ही आसान है. मुर्गी फार्म बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं, अगर आपके पास थोड़ी सी भी जमीन हो तो उसमें आप मुर्गी पालन बिजनेस शुरू कर सकते हो.
मुर्गी का व्यापार करने के लिए आपको सबसे पहले मुर्गी के छोटे-छोटे बच्चों को पालना होगा. और वह जब बड़े हो जाते हैं तब उसे आप बाजार में बेच सकते हो या अपने गांव देहात में ही बेच सकते हो. और एक बात देसी मुर्गी की कीमत बहुत ज्यादा होती है और बाजार में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती हैै. देसी मुर्गी को लोग बाजार में 1500 से 2000 तक की कीमत में बेच देते हैं तो ऐसे मुर्गी को अगर आप पालते हैं तो आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो.
मैं आपको सलाह देता हूं कि यह बिजनेस, business ideas है. और इस बिजनेस को आपको जरूर खोलनी चाहिए.
इस बिजनेस को आप बहुत कम बजट में शुरू कर सकते हो जैसे-जैसे आपके पास पैसे आए उसी तरह से इस बिजनेस को बड़ा करते जाए।
2. Interior Decorator – business ideas in hindi.
हम लोग रहने के लिए एक घर बनाते हैं और उस घर को सुंदर बनाने के लिए एक Interior Decorator को बुलाकर उनसे काम करवा कर घर को सुंदर बनवाते हैं।
अगर आप बिजनेस आईडियाज खोज रहे हैं तो आपके लिए या बिजनेस भी अच्छा रहेगा क्योंकि आज के समय में हर आदमी चाहता है कि हमारा घर अच्छा और सुंदर दिखे इसके लिए वह एक अच्छा सा Interior Decorator को बुलाता है।
Interior Decorator आपको बनने के लिए कहीं से सीखना होगा और इसको सीखने के बाद आप अपने शहर या अपने गांव में इस काम को शुरू कर सकते हो और लाखों रुपए का बिजनेस कर सकते हो।
हमें लगता है कि यह बिजनेस कम पैसे वाला बिजनेस है और इसे आपको जरूर करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:-
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
3. पानी सप्लाई – small business ideas.
जैसे जैसे हमारे भारत स्वच्छता की ओर जा रहा है और पहले से भी भारत स्वच्छता की ओर था और अभी भी है उसी प्रकार आजकल के लोग भी स्वच्छता का ख्याल रखते है. अब गांव के भी लोग साफ पानी पीते हैं.
पहले गांव के लोग नल और कुआं का पानी पीते थे लेकिन जैसे-जैसे गांव के लोग विकसित होते जा रहे हैं वैसे वैसे रहने और खाने का तरीका भी बदलते जा रहे हैं तो आजकल के लोग ज्यादातर साफ पानी पीना पसंद करते हैं. और हमारे भारत के गांव लोग भी RO पानी पीना पसंद करते हैं.
अगर आप business ideas ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में सोचिए अगर आप अपना खुद का बिजनेस RO water supply business करते हैं तो आपको कितना फायदा होगा. अगर पहले से इलाके में RO water supply नहीं है तो आप खोल ले, और आसपास के इलाके तक RO water supply करना शुरू कर दें. यह बिजनेस small business ideas है.
pani ka business kaise kare.
तो अब मैं नीचे आपको बताता हूं पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या जरूरी है.
- water supply business शुरू करने के लिए जमीन होना अनिवार्य है.
- electrical connection होना चाहिए.
- पानी निकालने के लिए बोरिंग.
- पानी फिल्टर और ठंडा करने के लिए RO Plant and Chiller.
- पानी रखने के लिए कंटेनर.
- water supply करने के लिए स्टाफ.
- लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए गाड़ी.
RO water supply business शुरू करने के लिए आपको ऊपर बताए गए चीजों की आवश्यकता होगी. और इनकी कमाई की बात करें तो अगर महीने में आप एक लाख रुपए का पानी डिलीवरी कर देते हो तो आपको 20000 का फायदा होगा.
आप 1 लीटर पानी के एक रुपए के दर से ले सकते हो और डब्बे में पानी कर के आस-पास के गांव में पहुंचाएं और हो सके तो शहर जाकर दुकानों पर पहुंचाएं इससे आपका ज्यादा पानी का supply होगा.
इस वीडियो में पुरी जानकारी है.
तो अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो RO water supply small business ideas यही हो सकता है. इस बिजनेस को शुरू करके आप business ideas in hindi ढूंढना बंद कर दोगे.
और इस small business ideas को अपने दोस्तों को भी बताएं जिससे आपके दोस्त भी आपकी मदद कर सकता है।
4. Bakery Business – business ideas in hindi.
आज के समय में हर इंसान अपने समय का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि हमारा समय ज्यादा से ज्यादा कहीं खपत ना हो और सिर्फ और सिर्फ जरूरी चीजों में ही खपत हो।
वह लोग बाजार ना जाकर चाहते हैं कि दुकानदार ही उनके घर पर आकर सामान दे जाए. लेकिन दुकानदार को इतना फुर्सत ही नहीं होता है कि वह घर घर जाकर लोगों को समान दें।
ऐसे में अगर आप ही अपने शहर में Bakery Business बिजनेस करते हैं तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा इस बिजनेस मैं आप मार्केट से सामान लाकर बेच सकते हो।
इस बिजनेस में आपको टीम भी बनानी होगी जी हां आपके जितनी बड़ी टीम होगी आपको उतना ही ज्यादा कमाई होगा इसलिए टीम बनाना होगा तभी आपका यह बिजनेस सफल रहेगा।
यह बिजनेस भी कम खर्चे वाला bui है तो अगर आप एक कम पैसे वाला business खोज रहे हैं तो आपके लिए यह भी अच्छा हो सकता है।
5. टेंट का बिजनेस आइडिया.
अगर आप small business ideas करना चाहते हैं तो आपके लिए टेंट हाउस का बिजनेस अच्छा होगा. शहर में लोग मैरिज हॉल में जाकर शादी करते हैं. लेकिन गांव में आज भी शादी ब्याह घरों में है कि जाते हैं और शादी विवाह करवाने के लिए सजावट की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करते हैं और आप लोगों के घरों पर जाकर टेंट लगाते है तो आपको बहुत ज्यादा मुनाफा।
टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं अगर आपने एक बार टेंट का सामान खरीद लिया तो वह आपको बहुत दिन तक चल जाएगी उससे आप लाखों रुपए से ज्यादा कमा सकते हो. टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 50 से ₹100000 की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ साथ आपको मजदुर की भी आवश्यकता पड़ेगी. मजदूर आपके पास 5-6 रहना चाहिए और वह हर समय रहना चाहिए.
जब भी कोई टेंट हाउस को बुकिंग करता है तो 30000 से ऊपर तक का ही बुकिंग होता है ज्यादा ज्यादा दो से ढाई लाख इससे ज्यादा भी हो सकता है. तो सोचिए अगर आप लगाते हैं टेंट तो कितना पैसा कमा सकते है.
टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी सामान.
- सभी प्रकार के टेंट
- लोहा का खंभा और बांस तथा कीलें और रस्सी
- खाना बनाने के सभी सामान जैसे बर्तन भट्टी इत्यादि।
- खाना खिलाने के लिए टेबल, कुर्सी, प्लेट इत्यादि।
- पानी की व्यवस्था रखें और सभी प्रकार के पानी रखने वाले टैंक को रखें.
- सोने के लिए विस्तार तक यह रजाई कंबल
- कुछ अन्य सामान।
यह मैंने बताया है टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या सामान जरूरी है ऊपर बताए गए सामान से और भी ज्यादा सामान आपको लगेंगे इस बिजनेस को चलाने के लिए.
ये भी पढ़ें:-
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ] गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस से कमाओ पैसे
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 60-70 हजार महीना ] 14 तरीके से घर बैठे पैसे कमाएं। जानें हिंदी में
6. Canteen – small business ideas.
अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है बिजनेस करने का तो आपके लिए कैंटीन वाले बिजनेस आइडियाज अच्छा हो सकता है।
आज के समय में लोग ज्यादातर व्यस्त रहते हैं अपने कामों में और वह अपना खाना भी समय पर नहीं खा पाते हैं ऐसे लोग कैंटीन वाले लोगों से संपर्क करके खाना मंगवाते हैं।
इस प्रकार से अगर आप कैंटीन वाला काम शुरू करते हो तो आपको कस्टमर की कमी नहीं होगी आपको बहुत से कस्टमर मिलेंगे और इस बिजनेस में आपको पहले सही कस्टमर बने रहेंगे।
शादी समारोह में भी आप अपनी टीम को ले जाकर वहां पर कैंटीन वाले व्यवसाय कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
7. दूध का business ideas.
business ideas in hindi मैं से अच्छा है दूध का बिजनेस करना लगभग शहर में village के ही जरिए ज्यादातर दूध पहुंचते हैं. village में ज्यादातर गाय भैंस पाले जाते हैं आपको हर एक दरवाजे पर एक ना एक गाय या भैंस जरूर देखने को मिल जाएगा. अगर आप village में रहकर small busines करना चाहते हैं तो दूध का बिजनेस करें. दूध का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको गाय या भैंस खरीद नहीं पड़ेगी. इस बिजनेस से आपको बहुत फायदा होगा दूध का तो कीमत निकल ही जाएगा साथ ही इसके गोबर का भी कीमत निकल जाएगा।
दूध का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको तय करना है कि आप गाय या भैंस का दूध बेचना चाहते हैं. अब आपको गाय या भैंस कोई दूसरे व्यापारी से खरीद कर लाना है. अब आपको तय करना है कि आप कितना दूध शहर में भेजना चाहते हैं उसके हिसाब से पशु खरीद लें. गाय भैंस को रखने के लिए आपको चारे की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास पहले से खेत है तो उसमें आप चारे लगा सकते हैं अगर नहीं है तो आपको खरीद कर लाना पड़ेगा।
small business ideas में से अच्छा तरीका है दूध का बिजनेस करना। शुरुआत में इस बिजनेस को आप एक या दो पशु से शुरू कर सकते हैं इसके बाद इससे आप ज्यादा संख्या में बना सकते हैं. दूध के बिजनेस में कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
अगर आप शहर में घर-घर जाकर दूध नहीं बेचना चाहते हैं तो दूसरा तरीका है आपके लिए की, हमारे भारत में बहुत से बड़े बड़े दूध के डेरी कंपनी है जो कि काफी पॉपुलर है जैसे, लोटस, सरस दूध डेरी कंपनी है आप इन सब कंपनी को डायरेक्ट दूध दे सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी और पैसे भी तुरंत आएंगे।
अगर अब भी आप सोच रहे हैं, business ideas in hindi , new business ideas तो दूध का बिजनेस आपके लिए अच्छा होगा. यह आपके लिए काफी सस्ता बिजनेस है, ये बिजनेस small business ideas हैं।
8. Electronic Store – business ideas in hindi
आजकल के समय में हर चीज बिजली से चलती है। लोग उठते हैं और बैठते हैं तो वह भी बिजली की मदद से। लव आज कल के इलेक्ट्रिक सामान लेना पसंद करते हैं क्योंकि वह सुलभ और आसान है।
हां माना कि आपको इस बिजनेस को शुरू करने में शुरू में ज्यादा पैसे लग सकते हैं लेकिन जब यह बिजनेस चलने लगेंगे तो आपको बहुत ही पैसे बनेंगे बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में हमें यह बिज़नस काफी पसंद है अगर आपको पसंद है तो आप इस बिजनेस को जरूर शुरू करें।
शुरुआत में आपको इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है आपके पास जितने पैसे हैं या फिर नहीं है तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं और उसके बाद आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
इस बिजनेस में हम कमाई की बात करें तो आपको लाखों रुपए से ज्यादा महीने में होंगे और इस बिजनेस को शुरू आपको वहां करना है जहां पर मार्केट हो क्योंकि मार्केट में ही दुकान अच्छा चलता है।
9. सिनेमा हॉल – small business ideas.
अक्सर village के लोग नए फिल्म को देखने के लिए शहर जाते हैं क्योंकि ज्यादातर गांव में सिनेमा हॉल मौजूद नहीं होते हैं जिसकी वजह से लोग शहर जाते हैं फिल्म देखने के लिए. अगर ऐसे ही आपके village में भी सिनेमा घर नहीं है तो आपको जरूर इस बिजनेस को शुरू करना चाहिए. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दो सामान की जरूरत पड़ेगी एक तो प्रोजेक्टर और एक कंप्यूटर की।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास अच्छी खासी जगह होनी चाहिए जहां 50 से 60 लोग आसानी से बैठ सके. अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप अपने गांव में किसी जमीन को किराए पर ले सकते हैं. जमीन उस जगह ले जहां अच्छी जगह हो और चलता फिरता जगह हो जैसे कि गांव का चौक। अब सिनेमाघर आप को खोल लेना है और आपको फिल्म जगत में जो नई फिल्म रिलीज हुई है उसे डाउनलोड कर के सिनेमा हॉल में दिखा सकते हो. आपको फिल्म डाउनलोड करने के लिए कुछ पैसे भी लग सकते हैं लेकिन आप सिनेमाघर की मदद से बहुत ज्यादा कमा सकते हो।
सिनेमाघर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति टिकट 40 से ₹30 तक का रखना है. अगर यह रुपए आपके गांव में जाते हैं तो इसे थोड़ा कम कर दें. यह बिजनेस small business ideas है और इस बिजनेस से आप एक या 2 महीने में बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हो बस आपको दिन में दोस्तों दिखाना है और रात में भी.
यह अच्छा तरीका है business ideas in hindi में से. यह बिजनेस शहर में तो चलते ही है.
ये भी पढ़ें:-
- Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ] ऐसे करें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश ।
- KYC क्या है – KYC full form in hindi । केवाईसी के बारे में जानकारी हिंदी में
10. Real Estate Agent small business ideas.
एक Real Estate Agent का काम होता है कि लोगों को अपने हिसाब से उनके लिए एक अच्छा सा घर या फिर जमीन खरीद वाना होता है।
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग जमीन या फिर अपना नया घर बनाना चाहते हैं लेकिन बहुत से लोग हैं जोकि खरीदने में कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम कैसा मकान बनाए।
ऐसे कंफ्यूज होने वाले व्यक्ति की मदद एक Real Estate Agent कर सकता है क्योंकि उसे पता होता है कि घर कैसा होना चाहिए।
इस बिजनेस को कैसे करते हैं मैं थोड़ा उदाहरण दे देता हूं। जैसे कि मुझे जमीन लेना है वह भी दिल्ली में। मुझे पता नहीं कि मैं कहां से लूं जमीन और कहां अच्छा रहेगा. तब हम एक Real Estate Agent से बात करते हैं।
वह एजेंट एक ऐसा जमीन का पेपर यानी कि पूरा डिटेल लेकर आता है और हमारा भी पूरा डिटेल लेता है और हमें उस जमीन का पूरा डिटेल बताता है जिसको देखने के बाद हम संतुष्ट हो जाते हैं।
और जमीन खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं तो वह पहले वाले जमीन के अंदर जो होते हैं उनसे हमें कांटेक्ट करवाते हैं यह Real Estate Agent जिसकी मदद से हम आसानी से कहीं भी एक अच्छी जमीन खरीद सकते हैं।
अब वह दोनों ने तो जमीन खरीद लिया अब इस Real Estate Agent को उसमें से दो से तीन पर्सेंट कमीशन मिलेगा तो आप सोच सकते हैं कि यह कितना अच्छा हो सकता है आपके लिए।
अगर आप एक अच्छा बिजनेस आईडियाज इन हिंदी खोज रहे हैं तो आपके लिए Real Estate Agent वाला बिजनेस भी अच्छा रहेगा इसमें आपको पहले जानकारी लेनी होगी तभी आप इस बिजनेस को करें।
11. किराना स्टोर – business ideas in hindi.
हर घर में खाने पीने का सामान रोज खपत होता है और ऐसे ही कुछ village में भी आए वहां भी सामान खपत होते हैं और कभी-कभी village में सामान ना मिलने के कारण वहां के लोग सामान खरीदने शहर जाते हैं. रोज खपत होने वाले सामान अक्सर village में नहीं मिल पाते हैं. और ऐसे मैं अगर आपके village में कोई किराना स्टोर नहीं है तो आपको जरूर किराना स्टोर खोलना चाहिए.
मैं आपको कुछ आईडिया दे देता हूं कि क्या रहना चाहिए किराना स्टोर में तो मैंने नीचे लिस्टिंग किया है सामान का।
तो मैंने यह ऊपर बताए हैं जो कि अक्सर किराना स्टोर मैं हमेशा मौजूद रहा करता है. और जब भी आप अपने गांव में दुकान दे तो अगर पहले से किराना स्टोर मौजूद है तो आप उस से बेहतर किराना स्टोर खोलने की कोशिश करें यह ऊपर बताए गए सामान को आप अपने किराना स्टोर में डालकर काफी ज्यादा ग्राहक को जोड़ सकते हैं.
जरूरी नहीं कि मैंने जितना सामान बताया वह एक ही बार में दुकान में भरना है. आपके पास जितने पैसे हैं उतने ही पैसे से आपको, रोज खपत होने वाले सामान को खरीद लेना है और उसे बेचना है. जैसे-जैसे आपके पास पैसे आते हैं वैसे वैसे सामान दुकान में बढ़ते जाएं.
नीचे वीडियो में पूरी जानकारी है.
अगर मैं अपने नजरिए से देखता हूं तो यह अच्छा तरीका है small business ideas में से। इस business ideas in hindi को जरूर आप को आजमाना चाहिए।
12. Translation Service – new business ideas.
अगर आप आज के समय में एक दम न्यू बिजनेस आइडिया खोज रहे हैं तो आपके लिए यह बिजनेस अच्छा हो सकता है। आप एक ट्रांसलेशन सर्विस प्रोवाइडर बनके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
या बिजनेस आपको ऑनलाइन करना है यानी कि आपको इस बिजनेस को घर बैठे करना है और अपनी सर्विस देने के लिए आपको किसी वेबसाइट ओनर या फिर किसी वेबसाइट पर जाकर काम करना होगा।
न्यू बिजनेस आईडियाज है और यह बिजनेस में काम बहुत ही कठिन से मिलता है लेकिन हम आपको कुछ ऐसे जगह का नाम बता देते हैं जहां आपको बहुत ही आसानी से ट्रांसलेशन सर्विस दे सकते हो।
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से साइट हैं जो कि ट्रांसलेट करने के बहुत ही ज्यादा पैसे देते हैं अगर आप एक ट्रांसलेटर के तौर पर काम करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले यूट्यूब पर जाना है और वहां पर सर्च कर देना है ट्रांसलेटर से पैसे कैसे कमाए वहां आपको बहुत से वीडियो देखने को मिलेंगे।
अब बात आती है भाई हमने तो ट्रांसलेशन सर्विस देने के लिए प्लेटफार्म भी चुन लिया है लेकिन हमें अनेक अनेक भाषाएं नहीं आती है तो हम कैसे उनसे पैसे कमा सकते हैं ? तो आपकी मदद करेगा गूगल ट्रांसलेटर गूगल ट्रांसलेटर की मदद से आप बहुत ही भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते हो।
हमें लगता है कि बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में आपके लिए यह बिजनेस भी अच्छा रहेगा और आपको जरूर यह बिजनेस करना चाहिए।
13. सब्जी और फल – small business ideas.
ज्यादातर जमीन गांव में ही हुआ करते हैं शहर के मुकाबले. ऐसा नहीं है कि हर आदमी के पास जमीन रहता है सब्जी उगाने के लिए. ऐसे लोग सामान खरीदने के लिए बाजार जाते हैं या आसपास के चौक पर जाते हैं. अगर आप ऐसे लोगों के बीच सब्जी बेचते हो तो आपको कितना फायदा होगा ?. यह आप सोच सकते हैं.
तो अगर आप घर पर रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सब्जी और फल का बिजनेस जरूर करना चाहिए. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होना बहुत जरूरी है जहां आप सब्जी को होगा सको। आप किसी बड़े किसान का खेत ले सकते हैं भाड़े पर. अगर यह तरीका अच्छा नहीं है तो आप डायरेक्ट किसान से सब्जी कम भाव में खरीदकर दो चार टाका ज्यादा कर के लोगों के पास बेच सकते हैं इसमें भी बात ज्यादा इनकम आपको हो सकता है इस काम में आप रोज पैसे कमा सकते हो.
अगर आप किसी किसान से सब्जी खरीद कर फिर बेचना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 500 से 1500 तक के रुपए होने चाहिए. जब आप किसी किसान से सब्जी खरीद देंगे तो उसी समय आपको पैसा देना पड़ेगा. अगर जिस किसान से आप सब्जी खरीद रहे हैं उस किसान से ज्यादा पहचान है तो आप उसे बाद में भी पैसे दे सकते हैं. ऐसे में आप इस बिजनेस को 500 रुपए में शुरू कर सकते हैं.
अगर अपने इलाके में रहकर बिजनेस करने की नजरिए से देखा जाए तो यह बिजनेस अच्छा है. new business ideas. तो नहीं है लेकिन यह small business ideas है. अब आपको जो आसान लगे वह करें।
ये भी पढ़ें:-
- Realme kaha ki company hai – रियल मी का मालिक कौन है. पुरी जानकारी हिंदी में।
- oneplus kaha ki company hai – Oneplus के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।
14. Virtual Assistant-business ideas hindi.
आपको अगर Virtual Assistant के बारे में पता नहीं है तुम्हें इसके बारे में थोड़ा बता देता हूं Virtual Assistant वह होता है जो कंपनी के शेड्यूल को तैयार कर सके।
अगर आपको यह काम पसंद है तो आप इस बिजनेस को अभी से ही शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको जीरो इन्वेस्टमेंट करने यानी कि एक भी रुपए नहीं देने। ईई
लेकिन इस बिजनेस को करने से पहले आपके पास इंटरनेट और कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी आप कर पाओगे क्योंकि यह काम ऑनलाइन होगा।
और इस काम को करने के लिए आपको घर से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आपको जो भी करना है वह इंटरनेट की मदद से करना है।
तो आप इस बिजनेस के बारे में थोड़ा रिसर्च करें और पता लगाएं कि यह बिजनेस कैसे काम करता है और हमें लगता है कि आप के लिए बिजनेस आइडिया हिंदी में आपके लिए यह बिजनेस भी अच्छा रहेगा।
15. आटा चक्की – business ideas in hindi.
लोग ज्यादातर अपने खेत का अनाज खाते हैं ऐसे ही गेहूं है जो कि उसे गेहूं पिसाने पड़ते हैं. आज भी बहुत से इलाके में आटा चक्की का मशीन उपलब्ध नहीं है तो अपने इलाके के लोग गेहूं पीसने के लिए शहर या दूर कोई गांव चले जाते हैं. इसी तरह आपके आसपास में भी आटा चक्की मिल नहीं है तो आपको जरूर खोलना चाहिए.
आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम ₹50000 रुपए होने चाहिए. आपको आटा चक्की लेना पड़ेगा. आटा चक्की दो प्रकार के होते हैं एक तो इंजन वाला और दूसरा है बिजली वाला, तो अगर आप इंजन वाला लेते हैं तो वह भी अच्छा रहेगा और जब बिजली वाला आप लेते हैं तो आपको बिजली कनेक्शन अलग से लेना होगा.
आटा चक्की ज्यादातर सुबह और शाम में चलते हैं. आटा चक्की मशीन के जरिए आप गेहूं मक्का को पीस सकते हैं. इससे आप महीने के 20 से 25 हजार रुपए कमा सकते हैं. तो अगर आप करना चाहते हैं तो यह , business ideas in hindi अच्छा है. यह बिजनेस, small business ideas हैं।
16. Candle Making – business ideas.
दुनिया कितना भी डिजिटल क्यों ना हो जाए जो भी लोग आग जलाना कभी नहीं छोड़ेंगे। इसी को देखते हुए हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बिजनेस आइडिया आपके लिए कितना अच्छा हो सकता है।
बड़ी बड़ी पार्टी एवं बर्थडे में इलेक्ट्रिक वाले बल्ब से काम नहीं चलता है वहां मोमबत्ती का भी बहुत ही जरूरी होता है ऐसे में लोग मोमबत्ती बाजार से खरीद कर लाते हैं और अच्छी तरह से सजाते हैं।
अगर आपको मोमबत्ती बनाना नहीं आता है तो आज का जमाना इंटरनेट कहां है और आप किसी भी चीज को घर बैठे सीख सकते हैं इसी प्रकार आप मोमबत्ती बनाना भी घर बैठे सीख सकते हैं वह भी इंटरनेट की मदद से।
यह बिजनेस आइडिया बहुत ही सस्ता वाला है इसमें आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्टमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है नहीं कि आपके पास अगर 10 से ₹15000 है तो आप इस बिजनेस को बहुत ही शानदार तरीके से शुरू कर सकते हो।
तो अगर आपको बिजनेस आइडियाज इन हिंदी एवं न्यू बिजनेस आइडिया इन हिंदी में यह बिजनेस आइडियाज अच्छा लग रहा है तो इसे एक बार जरूर करने की कोशिश करें।
17. गाड़ी ठीक करने का गैरेज.
हमारे भारत में जैसे-जैसे स्मार्ट सिटी होते जा रहे हैं उसी प्रकार से स्मार्ट सभी जगह के लोग होते जा रहे हैं. आजकल हर घर में एक ना एक मोटरसाइकिल देखने को जरूर मिल जाता है. साथ ही एक दो साइकिल भी तो आप सोच सकते हैं कि अगर आपके पास मोटरसाइकिल गैरेज है या किसी भी प्रकार का गैरेज खोलते हो तो वह कितना चलेगा और आप उनसे महीने के कितना कमा सकते हो?.
अगर आप इस बिजनेस को ठीक ढंग से खोलना चाहते हैं तो आपको 50000 से लेकर ₹100000 तक लग जाएंगे. अगर आप यह बिजनेस एक बार खोल देते हो तो आप बहुत दिनों तक पैसे कमाते रह जाओगे.
तो मेरे ख्याल से या बिजनेस आपके लिए अच्छा है. अगर अब भी आपके मन में business ideas सवाल आ जाए तो आपको यह बिजनेस जरूर शुरू करना चाहिए.
18. Breakfast Corner Shop – small business ideas.
आपको पता ही होगा आज के समय में ज्यादा तर लोग बहुत ही बिजी रहते हैं आज के समय में गांव के लोग भी शहर जाकर बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करते हैं।
ऐसे में बहुत से लोग होंगे जो कि काम पर निकलते समय खाना लेकर नहीं जाते हैं ऐसे में उसको ब्रेकफास्ट करने का ही एक ऑप्शन मिलता है जिससे वह पेट भर सके।
ऐसे समय में अगर आप इस बिजनेस को खोलते हो और एक ब्रेकफास्ट कॉर्नर शॉप खोलते हो तो आपका दुकान बहुत ही अच्छा चलेगा. क्योंकि हर जगह आदमी खाना लेकर नहीं जाता है ऐसे में वह चाहता है कि कहीं आसपास के दुकान में नाश्ता कर लुं।
अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा पैसे लगाने की कोई जरूरत नहीं है आपके पास तो रात में कम से कम 15 से 20000 होंगे जरूर आप उस पैसे की मदद से एक ब्रेकफास्ट यानी कि नाश्ते की दुकान खोल सकते हैं।
दोस्तों जब दुकान खोले तो अपने नाश्ते में अच्छा फ्लेवर का इस्तेमाल करें ताकि आपका नाश्ता लोगों को खाने में अच्छा लगे और दुकान उस जगह को ले जहां मार्केट हो और लोग नाश्ता करना चाहता हों।
19. ठेकेदारी – business ideas in hindi.
ठेकेदारी का काम बहुत से होते हैं. लोग बहुत से तरह के ठेकेदार बन कर काम कर रहे हैं. आजकल शहर या और जगह में ज्यादातर झोपड़ी के घर नहीं रहे हैं अब लोग मकान के घर बनाने लग गए हैं. तो आप मकान बनाने की ठेकेदारी का काम कर सकते हैं यह काम बहुत अच्छा है.
और दूसरा हो जाता है मजदूर किसी के खेत में कोई काम को पूरा करने का कॉन्ट्रैक्ट लेना जहां आप अपने village मैं किसी बड़े किसान से मिले रहे जब भी उन्हें मजदूर की जरूरत हो तो उनसे संपर्क करें. और आपको मजदूर की टीम बनानी है. और किसान के खेत में जाकर काम करवाने हैं और उसके जो पैसे बनेंगे उसको दे दें और उसमें से अपना भी रख ले.
तो ठेकेदारी का काम बहुत से है लेकिन आपको जो अच्छा लगता है वह करें मेरे हिसाब से small business ideas में से ये भी तरीका अच्छा है. ये business ideas in hindi अच्छा है।
20. Incense Stick Business small business ideas.
अगरबत्ती का बिजनेस सुनने में तो छोटा लगता है लेकिन आपको अंदाजा नहीं आप इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं तब जब आपके दुकान या आपके बिजनेस अच्छी तरह से चल पड़े।
अगरबत्ती की डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है ऐसे में अगर आप एक अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू करते हो तो आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। कोई भी बिजनेस करो बस प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छा रखो।
प्रोडक्ट की क्वालिटी जितनी अच्छी रहेगी आप का प्रोडक्ट उतना ही ज्यादा बिकेगा तो कोशिश करें कि जब आप अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करोगे तो आप इस बात पर जरूर ध्यान दें।
अगर आपको अगरबत्ती बनाने नहीं आते हैं तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं इसके अलावा अपने मार्केट के लोकल जगह में जाकर पता करें कहां अगरबत्ती बनाया जाता है।
वहां जाकर आप सीख सकते हैं कि अगरबत्ती कैसे बनाया जाता है जब आप सीख लेंगे तो इस बिजनेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
21. खाद एवं बीज की दुकान का बिजनेस.
शहर में अनाज गांव से ही जाता है. और village में ही किसान ज्यादातर मौजूद रहते हैं तो अगर आप भी ऐसे village में रहते हैं जहां किसान खेती करते हैं तो आपको वहां जरूर खाद एवं बीज की दुकान खोली चाहिए.
बहुत से इलाके में ऐसे दुकान नजदीक में मौजूद नहीं होते हैं वह दूर शहर में मौजूद होते हैं. ऐसे में किसान को खाद पानी की जरूरत होती है तो वह दूर शहर जाते हैं खाद पानी लेने के लिए अगर वही सामान उसके गांव में मिले तो कितना अच्छा होगा. अगर आप दुकान खोलते हैं तो इसमें आपका भी फायदा है और किसान का भी।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक से डेढ़ लाख रुपए होनी चाहिए और दुकान वहां देनी है जहां चौक हो चौराहे हो जो चलता फिरता रास्ता हो उस जगह ऐसे जगह पर दुकान देने पर आपको ज्यादा ग्राहक मिलेंगे.
मैंने इतने सारे business ideas in hindi के बारे में बताया है. वह सब बिजनेस को लोग आजमाते हैं लेकिन खाद एवं बीज की दुकान small business ideas है और इस काम को करना चाहिए।
नीचे वीडियो में पूरी जानकारी है
22. Dry Vegetable Shop – business.
लोग हरी सब्जी तो खूब खाते हैं लेकिन आजकल के लोग सूखी सब्जी भी खूब खाते हैं। गांव में यह बिजनेस उतना ज्यादा नहीं चलेगा जितना ज्यादा शहर में चलेगा।
शहर के लोगों सूखी सब्जी काफी पसंद है और वह इसे खरीदना पसंद करते हैं. यह बिजनेस काफी सस्ते में आप शुरू कर सकते हो इसमें आपको ज्यादा पैसे लगाने की कोई जरूरत नहीं।
अगर आप गांव में रहते हो या आपके पास थोड़ी बहुत जमीन है तो आप सुखी सब्जी लगाकर उसे मार्केट में जाकर भेज सकते हो और काफी मुनाफा कमा सकते हो।
हमें लगता है बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में यह भी एक अच्छा बिजनेस है और यह उन लोगों को जरूर करना चाहिए जो लोग ज्यादा समय नहीं देना चाहते हैं बिजनेस में।
23. चाय की दुकान – small business ideas.
चाय सभी लोग पीना पसंद करते हैं चाहे वह लोग साल के हो या देहात के सुबह और शाम को लोग ज्यादातर चाय पीना पसंद करते है. बहुत से जगह चाय की दुकान नहीं होती है. चाय की दुकान बहुत दूर होने की वजह से लोग चाय पीने 5-6 किलोमीटर दूर चले जाते हैं. कुछ इसी प्रकार अगर आपके इलाके का भी हाल है तो आपको जरूर एक अच्छी चाय दुकान खोलनी चाहिए।
चाय की दुकान में आप लिखती समोसा भी भेज सकते हो यानी कि खाने-पीने का भी व्यवस्था रख सकते हो यह भी अच्छा रहेगा लेकिन कोई भी दुकान खोलें तो चौराहे पर खोलें कोई अच्छी चौक पर खोलें जो नामी जगह हों. इससे आपको बहुत ज्यादा ग्राहक मिलेंगे।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए और इस बिजनेस में आप ₹10000 लगाकर शुरू कर सकते हो. अगर आपके पास जमीन नहीं है तो आप को भाड़े पर लेने होंगे अगर आपके पास जमीन है तो बहुत ही कम खर्च में चाय का small business कर सकते हैं।
24. Yoga Class – business ideas.
जैसा कि आजकल के इस आधुनिक युग में लोग ज्यादातर बीमार होते हैं रहते हैं और बीमारी से बचने के लिए लोग तरह तरह के व्यायाम करते हैं ताकि वह किसी बीमारी के चपेट में ना आए।
अगर आपको योगा का महत्व पता है तो आप जरूर जानते होंगे कि यह लोगों के लिए कितना फायदेमंद है। आज के समय में अगर आप कहीं योगा क्लास शुरू करते हो तो काफी ज्यादा चलने की संभावना है इस बिजनेस का।
जरूरी नहीं कि इस बिजनेस को आप शहर में ही शुरू करो आप अपने घर पर ही शुरु कर सकते हो लेकिन आपको योगा का शिक्षक बनने के लिए आपको कहीं से सीखना पड़ेगा तभी आप योगा क्लास चला पाओगे और लोगों को सिखा पाओगे योगा।
जैसा कि हमें पता है कि आप लोग कम पैसे वाले बिजनेस की खोज में है तो यह बिजनेस आइडियाज हिंदी में यह बिजनेस बहुत नहीं कम पैसे वाला बिजनेस है और इसे आपको जरूर करनी चाहिए।
25. मेडिकल स्टोर – business ideas.
मानव का स्वास्थ्य कब खराब हो जाए यह कहना मुश्किल है. इसी प्रकार अगर इलाके में मेडिकल स्टोर दूर है तो कुछ भी हो सकता है ऐसे में अगर आप अपना मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो आपको दवाई तो बिकेगी साथ में आपका लोग नाम भी लेगा।
मेरे गांव में एक लड़का है जोकि मेडिकल स्टोर चलाता है. मेडिकल स्टोर चलाने के बाद उसको जो टाइम मिलता है वह आसपास के इलाके में आकर सुई और दवाई देता है जरूरतमंदों को। उसकी कमाई बहुत ज्यादा है उसने एक मकान और दो बाइक खरीद ली है तो आप सोच सकते हैं मेडिकल स्टोर में कितना पैसा है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इसे सीखना होगा साथ ही पैसे भी होने चाहिए और दुकान का लाइसेंस भी बनाना पड़ेगा. ज्यादा मुश्किल काम तो नहीं है लेकिन अगर आप करना चाहोगे तो कर सकते हो. अगर अब भी आपके मन में आ रहा है new business ideas तो नीचे मैंने एक और तरीका बताया है उसे पढ़ें।
26. कपड़ा सीने का बिजनेस.
दोस्तों लोग कितना भी अमीर हो जाए लेकिन जब वह नया कपड़ा खरीदना है और वह कपड़ा जब फट जाता है तो उसे बहुत दुख हो जाता है तब वह जाकर अपने नजदीकी ट्रेलर के पास सीलाता है और पहनता है।
कपड़े सीने का व्यापार भी काफी अच्छा है आज के समय में और इस व्यापार को आपको जरूर करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे शुरू करने में।
इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हो काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो। लेकिन आपके पास थोड़ी बहुत कपड़े सीने का तरीका आना चाहिए जब आप अच्छी तरह से कपड़े को सीलो गें तो आपको ज्यादा से ज्यादा कस्टमर मिलेंगे।
हमें लगता है बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में इस बिजनेस को आप घर में भी शुरू कर सकते हो अपने आसपास के मोहल्ले के लोगों के कपड़े को सील कर आप एक छोटा बिजनेस से पैसे कमा सकते हो।
27. बकरी पालन करें.
बकरी पालन बिजनेस, बिजनेस का नाम सुनकर आपको करने का मन नहीं करता होगा. यह काफी अच्छा बिजनेस है. आप में से काफी लोग पढ़े लिखे लोग होंगे वह लोग यह पढ़कर इस बिजनेस को नहीं करना चाहता हूं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि अगर आप small business करना चाहते हैं तो आपको जरूर बकरी पालन बिजनेस करना चाहिए.
इस बिजनेस को करके लोग अपने सपनों को पूरा कर लिया है और अभी भी इस बिजनेस को कर रहे हैं मेरे आस-पास के गांव में कुछ लोग हैं जो कि यह काम करते हैं. उन लोगों को सालाना का भी अच्छी कमाई हो जाती है. ऐसे लोगों को देखकर अन्य लोग भी इस बिजनेस को कर रहे हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 या 10 बकरी से शुरू कर सकते हैं. उसके बाद जैसे-जैसे पैसे होने लग जाएं उसी प्रकार से बकरे को खरीद खरीद कर फार्म में पालें. आपको शायद पता नहीं होगा एक मस्त बकरे का कीमत 10000 से ऊपर होता है। अब बकरी पालन बिजनेस को करने के लिए आपके पास जमीन भी होना चाहिए तथा बकरी को रखने के साथ-साथ चारे की व्यवस्था रखनी होगी.
नीचे वीडियो में पूरी जानकारी है
आप चाहे तो कुछ स्टाफ भी रख सकते हैं जो कि बकरी को चारा खिलाकर ला सके और उसकी देखभाल कर सकें. तो मेरे ख्याल से यह बिजनेस small business ideas है, business ideas को जरूर करें।
28. Dance Classes business.
नृत्य करना किस को नहीं पसंद है आज के समय में लगभग सभी आदमी एवं नई जनरेशन के बच्चों को नृत्य करना काफी पसंद है और जो लोग नहीं जानते हैं नृत्य करना वह लोग डांस क्लास में जाकर नृत्य करना सीखते हैं।
अगर आपको भी डांस करने का शौक है और आपको डांस करने की कला आती है तो आप एक डांस क्लास खोल कर उससे काफी ज्यादा कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास डांस करने की कला होनी चाहिए।
जब आपके पास डांस करने की कला हो जाती है तब आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हो। और अगर आप एक स्टूडेंट से ₹500 लेते हो और टोटल आपके क्लास में 10 स्टूडेंट आते हैं तो महीने के 5000 होते हैं।
इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे यानी कि कम पैसे वाला बिजनेस है और आपको जरूर करना चाहिए।
29. Parking – new business ideas.
अपनी गाड़ी सबको बहुत पसंद होती है क्योंकि वह अपने मेहनत की कमाई से गाड़ी खरीदते हैं और उस गाड़ी को कहीं जाते वक्त या फिर मार्केट में जाने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए हमें पार्किंग में लगाना होता है।
आपको पता होगा कि गाड़ी कितना लोगों के लिए अहम होता है अगर आप शहर में रहते हैं और आपके पास जगह है तो आप एक पार्किंग का बिजनेस शुरू कर सकते हो और इस बिजनेस से आप काफी ज्यादा लाभ कमा सकते हो।
मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप कार पार्किंग का बिजनेस शुरू करें क्योंकि ज्यादातर लोग आजकल कार ही खरीदते हैं। अगर आप अपने पार्किंग में एक कार से ₹50 भी लेते हो और दिन के आपके पार्किंग में 100 से ज्यादा कार आते हैं तो 5000 कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे बस आपके पास कुछ स्टाफ होनी चाहिए ताकि गाड़ी की निगरानी कर पाए।
30. Plant Shop business.
आजकल के समय में जितना आधुनिक होते जा रहा है हमारा भारत उतना ही ज्यादा प्रदूषण फैलता जा रहा है आपको पता होगा कि अभी दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है जिसकी वजह से काफी ज्यादा लोग बीमार होते हैं।
लोग प्रदूषण से बचने के लिए पौधे लगाते हैं ताकि उसे स्वच्छ ऑक्सीजन मिलती रहे ऐसे में लोग अपने मार्केट से पौधे लाकर अपने दरवाजे पर लगाते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे ज्यादा लग तो नहीं सकते हैं यानी कि लगभग में आपको पैसे लगेंगे और इस बिजनेस के करने के लिए आपके पास जगह होना बेहद जरूरी है।
आपके पास जगह है या फिर आप घर में करना चाहते हो इस बिजनेस को तो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
यह बिजनेस काफी low business ideas है और अगर आप बिजनेस आइडियाज इन हिंदी मिल लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आईडियाज खोज रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा हो सकता है।
31. Pets Food Store business.
गांव में ज्यादातर लोग जानवरों को रखना पसंद करते हैं ताकि वह उनसे कमाई भी कर पाए और उनसे लाभ भी ले पाए। सिर्फ गांव के लोग ही नहीं आज के दौर में शहर के लोग भी अपने दरवाजे पर पशु रखते हैं।
पशु रखने के साथ-साथ उनका भोजन का भी प्रबंध करना बेहद जरूरी होता है और भोजन ऐसा होना चाहिए जिससे पशु के शरीर में वृद्धि और ताकत मिल पाए इसलिए लोग अच्छे चारे की तलाश में रहते हैं।
अगर आप गांव में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं तो आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ज्यादातर गांव में ही पशु को पाले जाते हैं आप शहर में भी खोलते हैं तो आपका बिजनेस अच्छा चलेगा गांव के मुकाबले।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए 50 से ₹60000 हैं तो आप इस बिजनेस पर जरूर ध्यान दें और इस बिजनेस को करके आप काफी ज्यादा लाभ कमा सकते हैं।
32. DJ Sound Services business.
संगीत किस को नहीं पसंद है मधुर संगीत सबको पसंद है और वह ऐसा संगीत सुनने के लिए बड़े-बड़े डीजे का प्रबंध करते हैं ताकि वह मजे ले पाए संगीत का.
शादी विवाह के मौके पर दरवाजे पर खुशहाली एवं चहल-पहल रखने के लिए लोग डीजे साउंड का प्रबंध करते हैं और डीजे साउंड ऐसा लगाते हैं कि वह सुनने में अच्छा लगे।
अगर आप गांव से हैं या फिर शहर से ही हैं कोई फर्क नहीं पड़ता आप जहां भी हैं अगर आप डीजे साउंड सर्विस लोगों को प्रोवाइड करते हो तो आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
क्योंकि लोग पार्टी हो या फिर बर्थडे हो या फिर शादी हो या फिर और कोई भी फंक्शन हो उसमें लोग डीजे साउंड को मंगाते ही मंगाते हैं और इस बिजनेस में ज्यादा झंझट वाली बात ही नहीं है।
बस आपके पास डीजे साउंड होने चाहिए और जहां से उधर मिले वहां आपको जाकर बजाना है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो भी आप शुरू कर सकते हैं।
तो बिजनेस आईडियाज इन हिंदी में यह बिजनेस काफी अच्छा है लेकिन इस बिजनेस में आपको दो-तीन लोगों की आवश्यकता होगी जिससे आप डीजे साउंड सर्विस का बिजनेस अच्छे से चला पाओगे।
FAQ. Business ideas in hindi.
आप लोगों के मन में कुछ ना कुछ बिजनेस से जुड़े सवाल होते हैं और आप उस सवाल का जवाब जरूर पढ़ना पसंद करेंगे चलिए हम आपको नीचे आपके सवालों का जवाब देते हैं।
Q. सबसे छोटा बिजनेस कौन-सा है?
Ans:- सबसे छोटा व्यवसाय के बारे में अगर हम बात करें तो वह हो सकता है सब्जी बेचने का व्यवसाय! इस व्यवसाय में आप जिस प्रकार से काम करेंगे आपका व्यवसाय उतना ज्यादा फायदे देने वाला होगा। यह निर्भर नहीं करता कि कौन सा बिजनेस छोटा है या फिर काम पर निर्भर करता है आपके काम के वजह से ही बिजनेस बड़ा और छोटा हो सकता है।
Q. कम पैसे वाला बिजनेस कौन-सा है?
And:- बहुत से लोगों के पास शुरुआत में ज्यादा पैसे नहीं होते हैं और वह चाहते हैं कि हम कम पैसे वाला बिजनेस को शुरू करके उससे बड़ा कर सकूं। ऐसे बहुत से कम पैसे वाले बिजनेस हैं जैसे कि blogging, you tube. इन दोनों बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्टमेंट करने की कोई जरूरत नहीं।
ये भी पढ़ें:-
- 10+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 60 हजार ] इस रोजगार से 2022 में कमाएं।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ] 16+ whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
- wi-fi kaise connect kare – किसी भी मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करें
निष्कर्ष:-
जैसा कि आपने ऊपर अभी पढ़ा कि मैंने कुल 35-36 business ideas in hindi बताया है। जिनमें से 3 new business ideas in hindi हैं और small business ideas in hindi हैं। तो दोस्तों इस पोस्ट के जरिए अगर आपको बिजनेस करने का सुझाव मिला हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
दोस्तों के साथ शेयर करने के साथ-साथ आप अपने सोशल मीडिया यानी कि फेसबुक व्हाट्सएप जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को शेयर करें इससे हमारी आपकी तरफ से थोड़ी बहुत मदद हो जाएगी और कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कुछ हैं हम आपको जरूर इसका उत्तर देंगे।