क्या आप भी एक ब्लॉगर हैं या फिर आप ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो इसलिए आप खोज रहे हैं bluehost se hosting kaise kharide तो आज के पोस्ट में हम आपको bluehost hosting खरीदने का पूरा प्रोसेस बताऊंगा जिऊसे आप बहुत ही आसानी से अपना website बना सकते हैं।
दोस्तों जितना यह जमाना डिजिटल हो रहा है उसी तरीके से लोग पैसे भी कमाना शुरू कर रहे हैं। लोग ऑनलाइन वेबसाइट से पैसे बहुत अच्छे खासे कमा लेता है ऐसे आदमी में से, मैं भी हूं जो कि मैं खुद का वेबसाइट चलाकर इनकम करता हूं.
दोस्तों इंटरनेट पर अपनी blog, website बनाने का बहुत से प्लेटफार्म मौजूद है उनमें से एक ब्लॉगर भी है जहां पर हम फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन फ्री वाली वेबसाइट में हमें ज्यादा फायदा नहीं मिलता है
इसलिए हम सोचते हैं कि क्यों ना हम एक web hosting को खरीद कर wordpress पर एक blog set-up करें. अच्छी सोच है कि आप wordpress पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं इसलिए आप खोज रहे हैं How to Buy Bluehost India hosting in Hindi. इसके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दूंगा।
मैं एक हिंदी blogger हूं और आप भी किसी भी niche पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं ऐसे मैं आप सोच रहे होंगे एक अच्छी hosting सेवा प्रदान करने वाली कंपनी को। वैसे तो मार्केट में बहुत से hosting company है लेकिन आज के आर्टिकल में Bluehost से hosting कैसे खरीदेंगे बारे में बताएंगे।
Bluehost hosting नए ब्लॉगर के लिए या फिर नए वेबसाइट बनाने वाले लोगों के लिए अच्छा होता है और यह होता नहीं यह अच्छा है या गजब का performance देगा आपको और तो और यह इंडियन कंपनी है आप सोच सकते हैं कितना अच्छा है।
किसी भी कंपनी का hosting कैसे खरीदें, ऐसे सवाल उन ब्लॉगर के मन में होता है जो कभी वेबसाइट नहीं बनाई है. लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा आप लोगों से होस्टिंग कैसे खरीदते हैं और उनके कौन-कौन से प्लान है और किस तरीके से उसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
एक बात आप सब से यही कहना चाहूंगा इस पोस्ट को बिल्कुल पूरा पढ़ें ताकि आप फिर से Bluehost से hosting कैसे खरीदें सर्च ना करने लग जाए. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जरूर Bluehost से hosting खरीद पाएंगे। Bluehost के features आपको प्रदान करेगी यदि हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे जिनसे आप एक अच्छी hosting खरीद सकते हैं और अच्छी तरह से आगे जाकर एक successful blogger बन सकते हैं।
web hosting kaha se kharide ?
जब मैंने पहला blog बनाया था तो उसका domain और hosting को hostinger से खरीदा था. मेरा cloud Hindi hostinger से host हैं। hostinger का इंटरफ़ेस समझना नए Blogger के लिए आसान है।
मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप new website बनाने जा रहे हैं तो आप Bluehost की मदद से बनाइए. Bluehost अच्छी service प्रदान करती है। Bluehost से domain और hosting खरीदने पर अगर कोई समस्या आती है तो इससे आप तुरंत contact कर सकते हैं जिससे आपकी समस्या मिनटों में खत्म हो जाएगी।
Bluehost से किसी भी तरह का hosting खरीदने पर एक domain मुफ्त में देता है जोकि काफी अच्छा है।अब हम आपको बताएंगे Bluehost से domain और hosting कैसे खरीदी जाती है इसका फुल सेटअप बताने वाला हूं।
bluehost se hosting kaise kharide.
दोस्तों अब हम आपको बताते हैं How to Buy Bluehost hosting in Hindi. आपको पता होगा सिर्फ web hosting से कोई website blog नहीं बनती उसके साथ एक domain name का भी जरूरत पड़ता है। Domain और hosting मिलकर एक वेबसाइट बनती है तो अगर यह सब बात आप जानते हैं तो आपको इस पोस्ट में Bluehost से hosting कैसे खरीदें में आपको मैंने बताया है कि आप hosting के साथ फ्री में डोमेन नेम कैसे ले सकते हो. तो फिकर मत करें आपको ब्लूहोस्ट से होस्टिंग खरीदने के साथ एक फ्री डोमेन भी मिल रहा है। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं bluehost se hosting kaise kharide.
- आप नीचे दिया गये लिंक के द्वारा डायरेक्ट Bluehost के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। Bluehost
- Bluehost के होमपेज पर जाने के बाद अगर आप को अमेरिकी डॉलर दिखाई देती है तो उसे भारत के रुपए में बदलने के लिए Bluehost के होमपेज पर menu दिखाई देगा वहां से आप INR में बदल सकते हैं. नीचे आप फोटो से समझ सकते हैं।
- अब INR हो जाने के बाद Bluehost के home में Getstarted पर क्लिक कर देना है।
- अगला पेज खुल जाने के बाद आपको Bluehost के hosting plan देखने को मिलेंगे। यहां आप अपने हिसाब से hosting plan को चुन सकते हैं।
अभी आप नया वेबसाइट बना रहे हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Basic hosting plan को select करें. बाद में जब website पर 500 के ट्रैफिक आने लग जाए तो इसे आप दूसरे hosting plan के साथ upgrade कर सकते हैं।
- जैसे ही आप hosting plan को select करेंगे तो अगले पेज में domain name को select करने को कहेगा। Search box मैं आप अपनी पसंद का domain name डाल कर select कर ले।
- domain name select करने के बाद आप को Bluehost में account बना लेना है. Bluehost में direct Google से sign up कर सकते हैं।
अगर आप manually तरीके से करना चाहते हैं तो नीचे का फोटो देखें।
- अब Bluehost में account बना लेने के बाद hosting plan की जानकारी को देखना है. Basic hosting plan की जानकारी आपको देखने को मिलेगी जहां एक domain name free मिल जाती हैं।
- hosting plan को चेक करते समय यह देख ले कि domain privacy, codeguard, seo tools जैसे ऑप्शन पर लगा टिक ✓ को हटा देना है. उसके बाद hosting plan के कीमत देख ले.
- hosting plan का कुल कीमत 3588 इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है. और इसके साथ एक domain name free मिल जाता है। अब नीचे box में tick लगा के submit कर देना है।
- submit बटन दबाने के बाद redirect करेगा payment section वाले page पर जहां आपको अलग-अलग तरीके के payment option देखने को मिलेंगे जैसे credit card, net banking, UPI. इन तरीकों से आप payment pay कर सकते हैं। आप जैसे ही payment pay करेंगे वैसे ही आपके email पर मैसेज आ जाएगा hosting plan का ।
- अब वेबसाइट बनाने का सामान उपलब्ध हो गया है तो अब इसे WordPress पर install करेंगे. इसके लिए हम Bluehost में login करके c-panel में जाएंगे. आपके ईमेल पर आया हुआ sms के द्वारा भी आप Bluehost c-panel मैं जा सकते हैं।
WordPress install kaise kare.
Bluehost से hosting plan खरीदने के बाद आपके ईमेल पर एक एसएमएस आएगा जिसमें URL and users name, password होगा। अगर आपको ई-मेल नहीं आया है तो कुछ देर इंतजार करें अगर फिर भी नहीं आ रहा है तो आप 1800-419-4426, 0824-2868088 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और पूछ सकते हैं।
- users name, password से c-panel में login हो जाएं।
- c-panel मैं आने के बाद Softaculous App Installer मैं wordpress का फोटो दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद wordpress का latest version देखने को मिलेगा. वही नीचे install का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अच्छी तरह से जानकारी भरनी है. नीचे दी गई जानकारी को आप स्टेप बाय स्टेप समझ कर भरें।
- Choose Protocol : Protocol मैं आपको https:// को select करना है।
- Domain Name : hosting plan खरीदते समय आपने domain name खरीदा था वह यहां डाल दें।
- In Directory: इसे आप खाली छोड़ दें।
- Site Name : आपने जो domain name चुना है उसी में Site Name हैं जैसे cloudhindi.com इसमें आपको cloudhindi डालना है .com नहीं लगाना है। ध्यान दें आप अपनी वेबसाइट का ही नाम दें।
- Site Description : यहां आपको अपने वेबसाइट के बारे में बताना है आप किस प्रकार की जानकारी देने वाले हैं वो लिखें।
- Admin User name : मैं आप अपना नाम दे. या फिर आप अपने वेबसाइट का भी नाम दे सकते हैं।
- Admin Password : इस Password को काफी मजबूत बनाकर दीजिएगा।
- Admin Email : आप अपना ईमेल दें।
- और install पर क्लिक कर दें. Installation का process 3-4 मिनट तक का होता है आप इंतजार करें। इसके बाद Installation प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नीचे आपको wordpress के homepage में login की जानकारी दिखाई देगी. जहां आपकी वेबसाइट की domain name और login URL दिखेंगी। अब आपका website live हो चुका है।
- उस User name और Password से wordpress में login कर ले. login कर लेने के बाद आपका dashboard नीचे फोटो में जैसा दिख रहा है वैसा दिखेगा। इसी dashboard से आप website को manage कर पाएगा।
अभी आप की वेबसाइट मैं कुछ नहीं है यानी कि पूरा खाली है और अच्छी तरह से डिजाइन किया हुआ नहीं है तो इसे हम थोड़ी डिजाइन कर लेते हैं। 45% discount. Buy now
लेकिन दोस्तों मैंने इस पोस्ट में केवल कवर किया है Bluehost se hosting kaise kharide इसलिए मैं इस पोस्ट में वेबसाइट डिजाइन करने का तरीका नहीं बता पाऊंगा आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं वहां बहुत बड़े-बड़े वीडियो के ट्यूटोरियल रखे पड़े हैं।
या फिर नीचे दिया गया वीडियो को जरूर देखें.
ये भी पढ़ें –
- job website कैसे बनाएं – ऐसे बनाएं job portal website
- blogging kya hai – blog से 1 लाख कैसे कमाते हैं। जानिए हिन्दी में.
- Landing page kaise banaye – फ्री में बनाओ
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
निष्कर्ष:-
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप bluehost se hosting kaise kharide वाली पोस्ट से जानकारी लेकर आप जरूर अपनी खुद की वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाएंगे. अगर आपका कोई क्वेश्चन है या फिर सवाल है आपके मन में दुआ हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें हमें अच्छा भी लगेगा और मैं जवाब भी दूंगा।
और हां दोस्तों आपने ब्लॉगर हैं ऐसे में आपके अन्य साथी blogger बनना चाहते हैं या फिर कोई होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को उनके साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस पोस्ट को पढ़कर bluehost से होस्टिंग खरीद पाए।