• Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram
  • Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram Pinterest
Cloud HindiCloud Hindi
Contact Us
Cloud HindiCloud Hindi
You are at:Home»Make money»Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]
Make money

Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]

By NelsonApril 21, 202320 Mins Read
Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
20230421 225407 0000

नमस्ते, आज इस लेख में हम बात करने वाले हैं dream11 kya hai, dream11 kaise khela jata hai, dream11 me team kaise banaye. अगर आप भी इन चीजों के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारा लेख पूरा पढ़ें। इस पोस्ट में dream11 winning tips भी दूंगा जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। 

हमारे भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है और क्रिकेट देखना हर भारतीय को पसंद होता है। इस खेल की बात ही कुछ और होती है. अभी के समय में आप क्रिकेट देखने के साथ-साथ इससे पैसे भी कमा सकते हो। अभी IPL का मैच चल रहा है जो कि 3 से 4 महीने चलता है इस समय में लोग dream11 पर अलग अलग team पर पैसे लगाकर बहुत पैसे कमाए हैं। 

अगर आप cricket देखते हैं तो आपको world cup के बारे में जरूर मालूम होगा और इसका आपने नाम भी सुना होगा। यह मैच हर 5 साल में सिर्फ एक बार होता है और वही ipl की बात करें तो आईपीएल हर साल खेला जाता है। आईपीएल मैच में दुनिया भर के जितने भी सारे अच्छे क्रिकेटर होते हैं वह सभी आते हैं और नए-नए टीम बनाए जाते हैं जिससे एपीएल देखने और खेलने में भी मजा आता है।

अभी के समय में आप सुनते होंगे कि लोग dream11 पर पैसे लगाकर लाखों से करोड़ों रुपए कमा लिए हैं तो वह पैसे कैसे कमाए हैं और dream11 क्या है इसके बारे में इस लेख में आपको पूरी जानकारी दूंगा और dream11 कैसे खेला जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी detail में देने वाला हूं। 

अगर आप TV देखते हैं तो टीवी पर आपने देखा होगा कि dream11 का अधिकतर advertisement महेंद्र सिंह धोनी करते हैं और जब ऐसे बड़े cricketer ऐसे apps का advertisement यानी की प्रमोशन करवाते हैं तो हमारे मन में जरूर सवाल आता है कि आखिर dream11 क्या है, तो चलिए जानते हैं पूरी विस्तार से।

Contents hide
1 dream11 kya hai.
2 dream11 app kaise download kare.
3 Dream11 Kaise khele.
4 dream11 me team kaise banaye.
5 dream11 कैसे जीते.
5.1 Match पर research करें.
5.2 Contest select करें.
5.3 Team research करें.
5.4 अच्छा Captain और Vice Captain चुनें.
5.5 आत्मविश्वास रखें.
6 Dream 11 contest point rules.
6.1 Batting point system.
6.2 Bowling point system.
6.3 Fielding point system.
6.4 Extra point system.
7 Dream11 पर जीते हुए पैसे निकाले.
8 dream11 fake और real
9 FAQ.
9.1 Q. क्या सच में हमें dream11 पैसे देती है ?
9.2 Q. dream11 1 दिन में कितने रुपए कमाते हैं ?
9.3 Q. क्या dream11 पर एक करोड रुपए जीत सकते हैं ?
10 निष्कर्ष –

dream11 kya hai.

dream11 एक एप और वेबसाइट है जो Fantasy Sport Related है। इसका Android और iOS users के लिए दिया गया है। dream11 को 2 लोगों ने मिलकर डिवेलप किया है. हर्ष जैन और भाव सिंह ने 2012 में dream11 को डिवेलप किया और इंटरनेट पर lounch किया। अभी के समय में 100 मिलियन से अधिक active user है। 

हर्ष जैन और भाव सिंह के दोनों क्रिकेट प्रेमी थे. यह लोग चाहते थे एक की जो क्रिकेट प्रेमी है वह क्रिकेट को देखने के साथ-साथ उनसे पैसे भी कमाए इसलिए इन्होंने dream11 एप्लीकेशन को लॉन्च किया। dream11 एक कंपनी है जिसका अभी के समय में Turn Over 2070.4 करोड़ हैं। dream11 बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ partnership पर काम कर रही है। 

dream11 के जरिए आप sports से जुड़े खेलों में team बनाकर लाखों रुपए तक जीत सकते हैं. इस platform पर आपको क्रिकेट के अलावा football, basketball जैसे और भी खेल मिल जाते हैं जिसमें आप अपने हिसाब से टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं। dream11 कुछ मैचों में जीतने वाले को करोड़ों रुपए से ज्यादा का इनाम देता है। करोड़ों का जीतने के लिए आपको team बनाना आना चाहिए।

dream11 score के हिसाब से आपको पैसे देती है। अगर आप पहली बार हमारे link से dream11 को download करोगे तो आपको ₹100 से लेकर ₹500 तक का bonus दिया जाएगा. Bonus तभी मिलेगा जब आप हमारे link के जरिए dream11 को download करेंगे। Bonus प्राप्त करने के लिए हमारे लिंक से dream11 डाउनलोड करें और invite code में AABHRS2DE डालें, जिसके बाद आपको bonus दिया जाएगा।

dream11 से पैसे जीतने के लिए आपको पैसे लगाने होते हैं और शुरुआती समय में पैसे लगाने के लिए आपको अपने wallet के जरिए कुछ पैसे add करने होते हैं वही अगर बिना पैसे add किए dream11 से लाखों रुपए जीतना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे link से आपको dream11 डाउनलोड करना है और invite code में AABHRS2DE यह डालना है जिसके बाद आपको cash bonus मिलेंगे उससे आप dream11 में team बनाकर पैसे जीत सकते हो।

dream11 में cricket की टीम बनाने से पहले पता कर ले कि कौन-कौन best player है और कौन-कौन अच्छा खिलाड़ी है. अगर आपके द्वारा बताए गए team सही होंगे और live match में अच्छा perfomance करेंगे तो आपको लाखों रुपए से अधिक का इनाम दिया जाएगा। तो यहां तक आपने समझ लिया कि dream11 क्या है।

आप जानते हैं dream11 Kaise khele और dream11 me team kaise banaye, dream11 khelne ka tarika. मैंने सभी poin को काफी ध्यान से cover किया है ताकि आप dream11 में आगे जाकर भारी रकम के इनामों को जीत सको।

dream11 app kaise download kare.

तो अभी हमने ऊपर जाना dream11 क्या है। अब हमें dream11 पर गेम खेलने और team बनाने के लिए ड्रीम11 को डाउनलोड करना होगा। अगर आपने पहले कभी dream11 डाउनलोड नहीं किया है और original dream11 app download करना चाहते हैं तो हमारे बताए गए process को follow करें। 

आपकी जानकारी के लिए बता दूं dream11 आपको google play store पर नहीं मिलेगा क्योंकि google play store कोई भी cash प्रतियोगिता वाले एप्लीकेशन को promote नहीं करता है इसलिए letest version वाले dream11 एप्लीकेशन को download करने के लिए हमारे बताए गए प्रोसेस को आपको follow करनी है।

Step-1. dream11 पर टीम बनाकर लाखों रुपए जीतने के लिए सबसे पहले dream11 को download करना होगा. Original dream11 app प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। dream11 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करें और dream11 डाउनलोड करें।

Download 

Step-2. पहली बार dream11 डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप app को open करेंगे तो ragister का button दिखाई देगा, लेकिन ragister के button पर click नहीं करना है बल्कि नीचे enter code वाले option पर click करना है।Dream 11 kya hai

Step-3. enter code पर click करने के बाद एक नया पेज open होगा जहां आपसे invaite code और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. Invaite code में,,AABHRS2DE,, यह कोड डालें और नीचे अपना मोबाइल नंबर डालकर ragister button पर click करें।Dream 11 kya hai

Step-4. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिससे आपको verify कर लेनी है. फिर अपना नाम डालकर पूरा process complete करें जिसके बाद आपका अकाउंट dream11 ऐप में बन जाएगा अब आप टीम बना सकते हो और लाखों रुपए तक जीत सकते हो।

ये भी पढ़ें –

  • 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ] 
  • नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
  • 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ] 
  • बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
  • [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
  • [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
  • Top 20+ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 60-70 हजार महीना ]
  • amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
  • Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।

Dream11 Kaise khele.

अभी ऊपर हमने जान लिया कि dream11 कैसे डाउनलोड करे, अब हम जानते हैं dream11 kaise khela jata hai. आपको बता दूं dream 11 खेलने के लिए और इसमें पैसे जीतने के लिए सबसे पहले आपको इस में team बनानी होती है। जब एक बार team बनाने के बाद इसमें आप जीत जाते हैं तो लाखों रुपए तक का ही नाम दिया जाता है।

dream11 पर पैसे जीतने के लिए सबसे पहले हम को टीम बनाना आना चाहिए तभी हम पैसे जीत सकते हैं। कुछ bonus tips आपके लिए देता हूं – dream11 पर क्रिकेट की टीम बनाने से पहले, आप जिस किसी भी मैच का team बना रहे हैं उसके बारे में पता कर ले कि उसमें कौन-कौन सा player अच्छा खेलता है. अगर आपने अच्छे खेलने वाले player को चुनकर team बनाया है और वह लाइव मैच में अच्छा खेलता है तो तब आप dream11 में मैच जीत सकते हो और लाखों रुपए जीत सकते हो।

तो आपको ऐसे कुछ important points को ध्यान में रखना है और dream11 पर उसी के हिसाब से टीम बनाना है जिसके बाद आप हर बार जीतोगे तो चलिए जानते हैं dream11 me team kaise banaye. 

dream11 me team kaise banaye.

तो चलिए अब देखते हैं बारी-बारी से dream11 पर टीम कैसे बनाते हैं और इसमें मैच कैसे जीतते हैं। 

Step-1. आपको अपने मोबाइल फोन में dream11 एप्लीकेशन को ओपन करना है. Open करने के बाद जितने सारे upcoming match होने वाले हैं उनकी list आपको वहां दिखाई देगी. जिस मैच में आपको टीम बनानी है उस मैच को select करें और उस पर click करें.dream11 me team kaise banaye.

Step-2. मैच पर click करने के बाद आपको उस मैच के बारे में कुछ information दिखाई देंगी. जिसमें कि आप को price poll, entry fees सब नजर आएंगे. अब आपको डिसाइड करनी है कि कौन सा टीम join करना चाहिए. टीम बनाने के लिए entry fees पर क्लिक करें.dream11 me team kaise banaye.

Step-3. क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहां date of birth मांगा जाएगा तो आप अपना सही सही date of birth डालें और आगे बढ़े.

Step-4. सभी चीजें करने के बाद अब आपको टीम बनाने का option आ जाता है जहां पर आपको 100 credit दिए जाते हैं उन credit का इस्तेमाल team बनाने वक्त होगा. यहां पर आपको 2 टीम मिलेगी जहां पर 11 11 player होंगे, इनमें से आप किसी भी एक टीम में 7 player तक चुन सकते हैं. और दोनों तीनों को मिलाकर आपको total 11 player चुन्नी है.Dream 11 in hindi

यहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे जिनमें से आप 1 से लेकर 4 तक wicket keeper और वही 3 से 6 batsman और all rounder 3-6 तक चुन सकते हैं. इन खिलाड़ियों को चुनने के लिए आपको 100 credits दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल team बनाने के लिए कर सकते हैं। जब क्रिकेट की पूरी टीम बना लेते हो तब आपके पास 0 credit बच जाते हैं।

Step-5. टीम पूरी बना लेने के बाद अब आपको एक captain चुनना होगा. इसमें आपको दो तरह के captain चुनने होते हैं पहला कैप्टन और दूसरा vice captain. captain में 2× point or voic captain में 1.5× point मिलते हैं इसलिए इस समय बहुत ही ध्यान से अच्छा सा captain और vice captain चुनना है।Dream 11

सब कुछ कर लेने के बाद एक बार team previous करके देख लेना है जिससे पता चल जाएगा कि आपके team में कौन-कौन से player है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक है तो save team पर click करें.

Step-6. Team को पूरी तरह से बना लेने के बाद अब आपको उस team में join होने की बारी आती है. टीम में join होने के लिए entry fees लगता है. अगर आपके dream11 wallet में पैसे हैं तो आप आसानी से join कर सकते हैं अगर नहीं है तो आपको अपने wallet से कुछ पैसे add करने होंगे। पैसे add करने के लिए add button पर click करें जिसके बाद आपको बहुत सारे payment option नजर आएंगे, किसी भी एक payment method को चुनकर अपने dream11 wallet में पैसे को add कर ले और फिर team join करें.

  • WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ] 16+ whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
  • Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी
  • Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
  • Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।

dream11 कैसे जीते.

तो अभी ऊपर नहीं जाना dream11 में टीम कैसे बनाते हैं. dream11 टीम बनाने के बाद हमें जीतना भी होता है और आपको मालूम होना चाहिए की dream11 में team बनाने के बाद जीतने के लिए क्या-क्या करना चाहिए। अभी हम आपको dream11 पर कैसे जीते हैं इसके बारे में बताने वाला हूं। कुछ basic सा dream11 winning tips in hindi आपको दुंगा जो आपके लिए काफी important है।

Match पर research करें.

dream11 में कोई भी मैच या फिर contest शुरू होने से पहले उसके बारे में आपको थोड़ी बहुत research करनी होगी. अगर आपको उस contest के बारे में जानकारी रहेगी तो आप एक अच्छा team बना पाओगे और team बनाने के लिए हमें पता होना चाहिए कि कौन सा player अच्छा खेलता है। research करने के लिए आप किसी telegram channel या फिर whatsapp group में भी जुड़ सकते हैं जहां पर contest के update दिए जाते हैं।

इसके साथ-साथ आप live match भी देख सकते हो जिससे आपको live पता चल जाएगा कि कौन कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अच्छे बॉलर हैं और अच्छे खेलते हैं तो आप इस प्रकार से एक अच्छा खिलाड़ी चुन सकते हैं और ड्रीम11 में किसी भी contest के लिए एक अच्छा सा टीम बना सकते हैं और उसमें जीत सकते हैं।

Contest select करें.

dream11 में आपको बहुत सारे contest नजर आएंगे जिसके entry fee ₹10 से लेकर 10000 तक के होते हैं. आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी contest को join कर सकते हैं। किसी भी contest में join होने से पहले उसके बारे में जान ले. आपको एक ऐसा contest select करना है जिसमें की compitition बहुत कम हो यानी कि उनमें बहुत कम लोगों ने join किया हो।

जितना ज्यादा कम आदमी contest में join करेगा आपके जीतने का चांस भी बहुत ज्यादा होगा। तो इसलिए ऐसे कांटेक्ट को join करें जहां पर compitition बहुत ही कम हो और बहुत ही कम लोग join किए हुए हैं।

Team research करें.

जब आप Team बनाने लगते हो तो आपको दोनों टीमों के players वहां पर नजर आते हैं आप अपने हिसाब से किसी भी players को अपनी Team में रखकर टीम को बना सकते हैं। Team बनाते समय आपको पता कर लेना है कि कौन-कौन से players है जो कि आज मैच खेलने वाले हैं। कई बार ऐसा होता है कि जो players नहीं खेल रहे होते हैं हम उसको भी select कर लेते हैं जिसके कारण मैच हार जाते हैं तो इसलिए वह player select करें जो कि अभी खेल रहे हैं।

टीम बनाते समय आपको 1-4 Wicket Keeper, 3-6 Batmans, 1-4 All Rounder, और 3-6 Bowler select करने के ऑप्शन मिल जाते हैं जहां पर आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी को भी चुन कर टीम को बना सकते हैं। 

अच्छा Captain और Vice Captain चुनें.

Captain और Vice Captain ये यह दोनों contest में काफी महत्वपूर्ण होते हैं अगर इन दोनों में से किसी को भी गलत चुन लिया है तो आप मैच को हार जाते हैं इन दोनों की वजह से आप मैच को जीत भी सकते हैं इसलिए Captain और Vice Captain काफी अच्छे से research करें और तभी Captain और Vice Captain को चुनें।

यह कॉन्टेस्ट में इसलिए महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि मैच में बाकी प्लेयर से अधिक 2× point captain को मिलते हैं और वही vice captain को 1.5× point मिलते हैं और इसकी वजह से आप मैच को जीत सकते हैं। पूरी टीम बना लेने के बाद Captain और Vice Captain को काफी सोच समझकर चुने।

आत्मविश्वास रखें.

कई बार लोग team बनाने के बाद घबराने लगते हैं और वह सोचने लगते हैं कि मैं contest हार जाऊंगा. आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है आपको बस contest start होने का इंतजार करना है। Contest शुरू होने के बाद आपको पूरा शांत हो जाना है contest complete होगा तभी जीत और हार का पता चलेगा इसलिए अपने अंदर आत्मविश्वास रखें।

Dream 11 contest point rules.

आपको पता होगा आप dream11 में बहुत सारे डिपार्टमेंट होते हैं और उस डिपार्टमेंट को अलग-अलग पॉइंट्स मिलते हैं। अभी नीचे हम dream11 contest point को समझेंगे और देखेंगे कि हमें किस प्रकार से पॉइंट मिलते हैं। 

Batting point system.

  • +1 Run का मतलब होता है कि अगर कोई खिलाड़ी 1 रन बनाता है तो आपको उसके 1 point मिलते हैं।
  • अगर कोई खिलाड़ी छक्का मारता है तो आपको 1 point extra मिलेंगे उसके साथ-साथ जो रन बनेंगे उसके पॉइंट भी मिलेंगे। और वही खिलाड़ी चौका मारता है तो उसके आपको 0.50 point मिलेंगे।
  • अगर कोई player 50 run बनाता है तो उसमें आपको 4 bonus point मिलते हैं और वही 100 run बनाने पर 8 bonus point मिलते हैं।
  • आप के बनाए हुए टीम में से कोई भी batsman, wicketkeeper or all rounder 0 run में out हो जाता है तो आप के 2 point घट जाते हैं।

Bowling point system.

  • आपको एक विकेट पर 10 point दिया जाता है।
  • अगर आपने 4 wicket लिया है तो आपको 4 bonus point मिलेंगे और वहीं अगर आप 5 wicket लेते हैं तो आपको 8 bonus point दिए जाएंगे।
  • अगर कोई खिलाड़ी बिना खेले over को खाली छोड़ देता है यानी कि एक भी रन नहीं बनाता है तो उसे maiden over कहते हैं जिसमें आपको 3 पॉइंट दिए जाते हैं।
  • आपके द्वारा चुने गए गेंदबाज अगर एक over करता है तो आपको 6 bonus point मिलेगा। 

Fielding point system.

  • अगर आप के खिलाड़ी कैच पकड़ते हैं तो उसके आपको 4 पॉइंट मिलते हैं।
  • वही stopping or direct run out होने पर 6 पॉइंट दिया जाते हैं।
  • आपके द्वारा चुने हुए 2 खिलाड़ी अगर किसी प्लेयर को आउट करते हैं तो मारने वाला को 4 पॉइंट मिलेगा और बोल को पकड़कर स्टांप पर मारने वाले को 2 पॉइंट मिलेंगे।

Extra point system.

  • आपने जो कप्तान चुने हैं उनको दोगुना पॉइंट मिलता है और उपकप्तान जो होता है उसे 1.5 गुना पॉइंट मिलता है।
  • आपने जिस खिलाड़ी को चुना है अगर वह खिलाड़ी playing 11 मैं खेलता है तो आपको 2 पॉइंट पहले मिल जाएंगे।
  • आपने जिस खिलाड़ी को चुना है अगर वह playing 11 मैं नहीं है तो उसको पॉइंट नहीं मिलेंगे।

 

Dream11 पर जीते हुए पैसे निकाले.

अब हमें लगता है कि आपने dream11 में टीम बनाकर कुछ पैसे जीत भी लिए होंगे और जीते हुए पैसे आप dream11 के वाले से अपने अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते होंगे और ऐसे आपको आना चाहिए कि dream11 से पैसे कैसे निकालते हैं। अभी मैं आपको नीचे dream11 से किस प्रकार से अपने बैंक अकाउंट या फिर other wallet मैं पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं वह बताऊंगा।

Step-1. अपने मोबाइल फोन में dream11 एप्लीकेशन को ओपन करें और left side में ऊपर profile का option रहेगा उस पर आपको click करनी है. 

Step-2. Profile पर click करने के बाद my balance वाले option पर आपको click करना है आपने जितने पैसे कमाए हैं वहां पर show हो जाएंगे.

Step-3. dream11 से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को verify करना होगा तो verify now button पर क्लिक करें.Dream11

Step-4. यहां पर आपको अपने email id को verify करने के लिए बोला जा रहा है तो आप अपना email id डालें और उसे verify कर ले.

Step-5. ईमेल आईडी वेरीफाई होने के बाद एक new page ओपन होगा जहां पर आपको अपना pan card को वेरीफाई करना है वेरीफाई करने के लिए पैन कार्ड का नंबर और date of birth और आप जिस राज्य में रहते हैं उस सभी को select करके verify कर लेना है.

Step-6. Pan card verify हो जाने के बाद अब आपको अपना bank account को verify करना है बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए अपने अकाउंट का details भरें और वेरीफाई कर ले.

Step-7. वेरीफाई हो जाने के बाद अब हम dream11 से कैसे निकालेंगे, dream11 से आप ₹100 से लेकर ₹10000000 तक निकाल सकते हैं. जब आप dream11 पर पैसे withdrawal के लिए लगाएंगे तो 3 से 4 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे.

  • Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
  • Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
  • facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
  • 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ] गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस से कमाओ पैसे

dream11 fake और real 

वह कैसे लोग हैं जो सोचते हैं कि dream11 बेकार की फालतू एप्लीकेशन है जहां पर पैसे लगाकर सिर्फ गरीब बना जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है dream11 पर आप पैसे लगाकर करोड़ों रुपए जीत सकते हैं बस आपको टीम बनानी आनी चाहिए। आपको मालूम होगा कि dream11 play Store पर मौजूद नहीं है इसे download करने के लिए गूगल की मदद लेनी होगी।

Google Play Store पर dream11 app ना होने के कारण बहुत से लोग समझते हैं कि यह app fake है और हमारे डिवाइस का डाटा चुरा सकता है। यह एप्लीकेशन एकदम सच है और इससे पैसे जीते जा सकते हैं यहां पर आपके अंदर जितनी सोचने और समझने की skills होगी आप इतने ज्यादा पैसे कमा सकते हो और यह एप्लीकेशन आपके skills पर ही पैसे देती है।

आपको बता दूं dream11 government के द्वारा वेरीफाई है इसलिए या एप्लीकेशन हम लोगों के लिए काफी सुरक्षित है. हम लोगों को मालूम है कि dream11 हमारे भारत में काफी पॉपुलर है लेकिन भारत के कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर dream11 बिल्कुल बंद है जैसे कि तमिलनाडु, सिक्किम, नागालैंड, उड़ीसा और असम इसके साथ-साथ आंध्र प्रदेश शामिल है। अगर आप इनमें से किसी भी क्षेत्र में रहते हैं तो आप dream11 नहीं खेल सकते हैं।

FAQ. 

dream11 क्या है, और dream11 पर टीम कैसे बनाते हैं और पैसे कैसे जीते हैं इन सभी चीजों को जानने के बाद अब हम अंत में dream11 क्या है पोस्ट से जुड़े कुछ सवाल जवाब को जानेंगे जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

Q. क्या सच में हमें dream11 पैसे देती है ?

हां सच में dream11 पैसे देती है बस इसके लिए सही टीम बनानी आनी चाहिए अगर आप की बनाई हुई टीम अच्छी रैंक करती है और आपको बहुत सारे point मिलते हैं तो dream11 आपको लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक दे सकती है। dream11 पर जीते हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Q. dream11 1 दिन में कितने रुपए कमाते हैं ?

dream11 लगभग 1 दिन में 10 से ₹120000000 तक कमाती है. यह एक अनुमानित आंकड़ा है dream11 इस आंकड़े से थोड़ा ज्यादा या फिर कम भी 1 दिन में कमा लेता है।

Q. क्या dream11 पर एक करोड रुपए जीत सकते हैं ?

हां आप भी dream11 पर अच्छी टीम बनाकर करोड़ों रुपए तक जीत सकते हैं. हाल ही में कोल्हापुर जिले में कक्षा 7 वी के छात्र ने dream11 पर एक करोड रुपए जीते और इस प्रकार से आप भी dream11 पर टीम बनाकर करोड़ों रुपए तक जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

  • Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
  • Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
  • Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
  • Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
  • Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
  • Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ] 
  • 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज

निष्कर्ष –

तो अब हम उम्मीद करते हैं कि आपने dream11 kya hai, dream11 पर रजिस्टर कैसे करें, dream11 पर कैसे जीते हैं कि बारे में आपने बहुत कुछ जाना होगा। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस post को social media platforms पर जरूर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाए इसमें team बनाकर लोग करोड़ों जीत पाए।

और अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप उससे नीचे comment box में पूछ सकते हैं जिसका जवाब मैं तुरंत से तुरंत देने की कोशिश करूंगा।

 

Dream11 kya hai
Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Previous ArticleYouTuber Kaise Bane [Top 10+] 2023 में ऐसे बनों सफल यूट्यूबर और लाखों रुपए कमाओं
Next Article Google Par Search Kaise Kare – 11 तरीके से गूगल पर सर्च करें।
Nelson
  • Website
  • Pinterest
  • Instagram

Welcome, I'm Nelson, your cloud enthusiast and guide at CloudHindi.com. Join me in unraveling the intricate world of cloud technology, one byte at a time. Let's soar through the virtual skies together.

Related Posts

15+ ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका – 1 लाख रुपए महीना कमाए. हिंदी में

October 3, 2023

Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी

September 16, 2023

51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ] गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस से कमाओं पैसे।

September 5, 2023
Most Popular

5 Different Services That Most Gynecologists Offer

By NelsonDecember 12, 2024

Gynecologists provide a wide spectrum of treatments that meet the particular requirements of female reproductive…

Why Proxies Are Vital for Online Privacy and Accessibility

Live Streaming and Gaming: Enhancing the IPL Experience

Get the Facts on the Thyroid Profile Test and Urine Culture Test in Noida

Gallery

Subscribe to Updates

Get the latest creative news from Cloudhindi about Business, Fashion and News.

Editor's Picks

Strengthening the Core for Better Posture and Overall Fitness

The Most Common Workplace Hazards In Vermont’s Agricultural Industry—And How To Protect Yourself

Why CPR and First Aid Certification Should Be a Priority for Everyone

Cloudhindi.com © 2025 All Right Reserved
  • Privacy policy
  • Contact us
  • Sitemap

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.