• Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram
  • Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram Pinterest
Cloud HindiCloud Hindi
Contact Us
Cloud HindiCloud Hindi
You are at:Home»Career»OTT Full Form In Hindi – OTT क्या है। ऐसे ले ओटीटी के फायदे.
Career

OTT Full Form In Hindi – OTT क्या है। ऐसे ले ओटीटी के फायदे.

By NelsonJuly 12, 202316 Mins Read
Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
20230712 205755 0000

नमस्ते आज हम बात करने वाले हैं OTT Full Form in hindi इसके साथ साथ हम जानेंगे OTT Meaning In Hindi. हम जानेंगे इस लेख में OTT क्या होता है एवं ओटीटी का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है क्या यह हमारे लिए फायदेमंद है और इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं। तमाम जानकारी हम हिंदी में जानेंगे।

आज के इस इंटरनेट के समय में Video content का काफी प्रचलन चल रहा है और इसकी वजह से आज के समय में लोग फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर नहीं जाते हैं बल्कि घर पर रहकर अपने स्मार्टफोन के जरिए OTT Platform की मदद से बिल्कुल सुलभ तरीके से किसी भी तरीके का Film और Web series जैसे Content को आसानी से देख लेता है।

जब से internet का चलन बढ़ा है तब से आज के जमाने के लोग काफी आधुनिक हो गए हैं और कोई भी काम या फिर किसी भी चीज का इस्तेमाल आधुनिक तरीके से करना पसंद करते हैं। ‌आपको बता दूं, मनोरंजन के क्षेत्र में 2023 तक में OTT ने काफी कुछ बदलाव किया है। आज के समय में OTT Platform काफी मशहूर है और आज के नए युवा पीढ़ी देखना काफी पसंद करते हैं।

आज के लेख में हम जानेंगे OTT kya hai एवं OTT Full Form In Hindi इसके साथ साथ OTT Meaning क्या होता है इसके बारे में भी बात करेंगे तो चलिए जानते हैं।

Contents hide
1 OTT क्या है – OTT Meaning In Hindi.
2 OTT Full Form In Hindi.
3 OTT Apps Meaning In Hindi.
3.1 ओटीटी के फायदे.
3.2 ओटीटी के सर्विस के प्रकार.
4 OTT Service देने वाली ऐप्स.
4.1 1. Amazon prime video.
4.2 2. Disney+Hotstar.
4.3 3. Netflix.
4.4 4. Sonyliv.
4.5 5. Zee5.
5 FAQ.
5.1 Q. ओटी प्लेटफॉर्म क्या है और यह कैसे काम करता है?
5.2 Q. ओटीटी को हिंदी में क्या कहते हैं?
5.3 Q. भारत में सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन सा है?
5.4 Q. ओटीटी प्लेटफार्म कितने हैं?
5.5 Q. कौन सा ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा है?
6 निष्कर्ष –

OTT क्या है – OTT Meaning In Hindi.OTT Full Form In Hindi - OTT क्या है। ऐसे ले ओटीटी के फायदे.

अब हम जानते हैं OTT Kya Hai. आपको बता दूं OTT जैसे Platform पर वीडियो या फिर अन्य मीडिया कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है। ‌आम नागरिक को इसकी सुविधा प्राप्त करने के लिए इसका paid subscription लेना होता है तभी इस पर मौजूद वीडियो और मीडिया कंटेंट को देख सकता है। 

OTT जैसे प्लेटफार्म पर movie और Web series जैसे तरह-तरह के Content उपलब्ध होते हैं जो कि Youtube पर मौजूद नहीं होता है। ऐसे वीडियो को देखने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का paid subscription लेना होगा तभी आप इस पर मौजूद वीडियो को देख सकते हैं। OTT का इस्तेमाल करने के लिए हमें internet connection की आवश्यकता पड़ती है। बिना इंटरनेट कनेक्शन क्या आप OTT जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 

‌आज के इस इंटरनेट के जमाने में ज्यादातर जो नए नौजवान, वह Web series और अच्छी-अच्छी Film देखना पसंद करते हैं और आपको बता दूं, ऐसे फिल्म और वेब सीरीज बनाने में काफी पैसे खर्च होते हैं। अगर आप web-series को देखना चाहते हैं तो अभी के समय में बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है उस पर आप paid subscription लेकर देख सकते हैं।

OTT Full Form In Hindi.

OTT का Full Form – ओटीपी का फुल फॉर्म Over the top होता है। OTT उस प्लेटफार्म को कहा जाता है जहां पर इंटरनेट के द्वारा वीडियो या अन्य मीडिया कंटेंट लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। ओटीटी जैसे प्लेटफार्म video on demand platform के लिए ज्यादा मान्यता रखती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म को एप्लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर के जरिए बनाया जाता है।

आपको बता दूं और टीटी शब्द का इस्तेमाल सामान्य रूप से video on demand जैसे platform के लिए इस्तेमाल किया जाता है। OTT में ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डिवाइस, Volp Call, communication channel messaging भी गिनती में आता है। ओटीटी कंटेंट को इंटरनेट के जरिए लोगों तक उपलब्ध कराया जाता है और अभी के समय में ott video streaming service काफी तेजी से बढ़ रहा है।

सबसे पहले अमेरिका जैसे देशों में Ott platform का चलन सबसे अधिक था और अभी भी अमेरिका में OTT जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं। हालांकि अब के समय में हमारे भारत में भी ओटीटी सर्विस का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार माना जाता है कि आने वाले समय में मनोरंजन के लिए OTT Content सबसे अधिक देखा जा सकता है।

OTT Apps Meaning In Hindi.

OTT content लोगों के लिए उपलब्ध कराने के लिए OTT apps का इस्तेमाल किया जाता है जहां वेब सीरीज और फिल्म को आसानी से देखा जा सकता है। OTT platform के जरिए फिल्म और टेलीविजन के चलने वाले धारावाहिक show उपलब्ध कराए जाते हैं। यानी कि ग्राहक के मांग के अनुसार जितने भी कंटेंट होते हैं वह सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बनाए जाते हैं।

वैसे तो आजकल के समय में इंटरनेट पर काफी सारे OTT Platform मौजूद है जहां पर वेब सीरीज और फिल्मों को आसानी से देखा जा सकता है। अगर हम आसान भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो Netflix और Hotstar प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफार्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म कहा जाता है। ऐसे प्लेटफार्म पर आप अपने मन के हिसाब से किसी भी तरह के कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं।

वहीं अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म की सेवा का आनंद लेना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं, इसके लिए आप अमेजॉन प्राइम या फिर Hotstar जैसे प्लेटफार्म का paid subscription ले सकते हैं जहां पर काफी सारे अच्छे-अच्छे कंटेंट उपलब्ध कराए जाते हैं और उन्हें देखने के लिए काफी सारी सुविधाएं भी दी जाती है। अभी हम नीचे देखेंगे कैसे कौन-कौन से OTT Platform है जो कि हमें अच्छी सुविधाएं देती है।

जैसा कि मैं आर्टिकल मैं बोलते आ रहा हूं कि इंटरनेट पर बहुत सारे OTT Platform मौजूद है जिसके जरिए लोग मीडिया कंटेंट को आसानी से देख रहे हैं और काफी मजे भी कर रहे हैं। इंटरनेट पर कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म है जोकि सिर्फ Web series के लिए ही बनाया गया है और यह सारे प्लेटफार्म काफी पापुलर है। चलिए ओटीटी फुल फॉर्म इन हिंदी जानने के बाद अब हम जानते हैं ओटीटी सर्विस देने वाली एप्स के बारे में।

ये भी पढ़ें – 

  • Student paise kaise kamaye [ 40 हजार ] 10 तरीके से छात्र पैसे कमाएं।
  • LLB full form in hindi – LLB ऐसे करें, बनें वकील।
  • Kyc full form in hindi.
  • NRI full form in hindi.
  • NGO क्या है – NGO Full Form in Hindi
  • UPI full form in hindi

ओटीटी के फायदे.

OTT service देने वाली apps के बारे में जानने से पहले हम जानेंगे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के फायदे क्या क्या होते हैं। दोस्तों आपको बता दूंगा वैसे तो लोग अपने पसंदीदा प्रोग्राम को देखने के लिए फ्री केबल कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं जहां पर वह फिल्मों के अलावा सीरियल भी देख लेते हैं लेकिन OTT जैसे प्लेटफार्म पर मौजूद कंटेंट को देखने के लिए हमें सिर्फ इंटरनेट कनेक्टिविटी का जरूरत पड़ता है।

  • OTT platform पर हम अपने मन के अनुसार किसी भी कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं।
  • अपने पसंदीदा Web series को OTT जैसे प्लेटफार्म पर आसानी से देखा जा सकता है।
  • रिलीज किए हुए नए फिल्म को तुरंत देखने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पुराने फिल्म जो कि अभी तक इंटरनेट पर से डिलीट हो चुका है अगर आप उसे देखना चाहते हैं तो पुराने web-series से लेकर पुरानी फिल्म तक आप और OTT पर देख सकते हैं।
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म और वेबसाइट देखने वालों के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर अपने हिसाब से सर्च करके किसी भी कंटेंट को देखा जा सकता है।
  • OTT platform को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर अभी के समय में काफी सारी OTT Platform बनाए गए हैं और वह डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए हमें पैसे देने की आवश्यकता होती है. OTT का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए हमें online payment करना होता है जिससे हमें ऑनलाइन एक्सेस मिल जाता है।
  • अभी के समय में ऐसे बहुत सारे OTT Platform है जो कि ओरिजिनल कंटेंट बनाते हैं साथ में वेब सीरीज के अलावा कई सारे कंटेंट उपलब्ध कराए जाते हैं इन सभी का फायदा लेने के लिए आपको paid subscription लेना होगा।
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी फिल्म और web-series को देखने के लिए हमें कोई सेटअप की आवश्यकता नहीं, हम कहीं भी कभी भी लाइव स्ट्रीमिंग करके आसानी से देख सकते हैं।

इतना तो समझ आ गया कि पहले के जमाने में मनोरंजन का लाभ उठाने के लिए हमें डिश टीवी कनेक्शन करना होता था लेकिन आज के समय में हमें किसी भी तरह के वेब सीरीज और फिल्म को देखने के लिए डिश टीवी कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है हम अपने स्मार्टफोन में अपने इंटरनेट कनेक्शन से इसका लाभ उठा सकते हैं।

OTT के service का इस्तेमाल आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर आसानी से कर सकते हैं और इसके अलावा आप digital media player और streaming device जैसे chromecast, Amazon fire stick, Apple tv जैसे चीजों पर आसानी से OTT Content को देख सकते हैं।

ओटीटी के सर्विस के प्रकार.

इतना तो मालूम चल गया कि OTT Platform का इस्तेमाल खासतौर पर फिल्म और वेब सीरीज देखने के लिए किया जाता है लेकिन अब हम जानेंगे OTT Platform का इस्तेमाल करने के लिए ऐसे कौन-कौन से OTT Platform है जो कि इसकी सर्विस प्रदान करती हैं और वहां पर हम कैसे HD Quality में किसी भी कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं। देखते हैं, ओटीटी सर्विस के प्रकार।

  • Subscription Video On Demand – इसमें आपको किसी भी तरह के वेब सीरीज और फिल्म को देखने के लिए पेज सब्सक्रिप्शन लेना होता है. Netflix और Amazon prime का paid subscription ले सकते हैं जहां पर subscription के अनुसार सुविधाएं दी जाती हैं।
  • Transactional Video On Demand -इस तरह के OTT service प्रदान करने वाले प्लेटफार्म सिर्फ एक बार ही पैसे लेती है।
  • Advertising Video On Demand -इस तरह के ऑडिटी सर्विस देने वाली प्लेटफार्म में विज्ञापन युक्त कंटेंट होता है इसमें यूजर को फ्री में कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है लेकिन एडवरटाइजिंग के साथ होता है।

ये भी पढ़ें:-

  • KYC क्या है – KYC full form in hindi । केवाईसी के बारे में जानकारी हिंदी में
  • Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी
  • Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
  • Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
  • Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
  • facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ]
  • महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 40000 हजारा ]

OTT Service देने वाली ऐप्स.

इतना तो साफ हो गया कि ऑडिटी सर्विस देने वाली जितने भी प्लेटफार्म होती है वहां पर हम फिल्म के अलावा web-series भी देख सकते हैं।‌ अब हम देखते हैं कि हमारे भारत में ऐसे कौन कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां पर हम वेब सीरीज और मीडिया कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं।

दोस्तों आपको बता दूं जो मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताऊंगा वहां पर आप serial, web series sports movie live TV documentary TV show kind show जैसे मीडिया कंटेंट का लाभ उठा सकते हैं लेकिन नीचे जो प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा उसमें से कुछ प्लेटफार्म ऐसे हैं जिसका इस्तेमाल करने के लिए हमें कुछ पैसे देने की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जो कि बिल्कुल फ्री में हैं।

1. Amazon prime video.

आपने Amazon का नाम तो जरूर सुना होगा और इसके official website से आपने काफी सारी shopping भी किया होगा। दोस्तों आपको बता दूं, अगर आप सबसे सस्ता शॉपिंग करने वाला ऐप को ढूंढ रहे हैं तो हमारा लेख पढ़ सकते हैं। Amazon prime video, अमेजॉन का ही प्रोडक्ट है जहां पर OTT services दिया जाता है। हमारे भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो काफी पॉपुलर है।

OTT platform की जितनी सारी service होती हैं उन सभी का फायदा उठाने के लिए Amazon prime video का subscription ले सकते हैं और इसका subscription काफी सस्ता भी होता है जिसे कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। आप अपने मोबाइल रिचार्ज के समय भी offer में इस पैक को पा सकते हैं। तो अगर आप सबसे अच्छे OTT Platform को खोज रहे हैं तो अमेज़न प्राइम काफी बेहतर होगा।

2. Disney+Hotstar.

Disney+Hotstar को आज के समय में कौन नहीं जानता, सबसे अधिक Disney+Hotstar क्रिकेट lover के बीच पॉपुलर है क्योंकि वह लोग आईपीएल के समय में क्रिकेट मैच देखना पसंद करते हैं। आपको बता दो अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के मुकाबले Disney+Hotstar पर सबसे पहले कोई भी कंटेंट अपलोड किया जाता है और उस कंटेंट को काफी आसानी से देखा भी जा सकता है।

Disney+Hotstar से अगर आप कोई भी वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा सच किर्तन लेने के बाद अगर आप किसी भी तरह का कंटेंट देखते हो तो वह आपको HD Quality में दिखाया जाएगा। इस platform पर आपको फिल्म से लेकर web-series तक दिखाई देता है और इसके साथ-साथ कुछ पापुलर टीवी चैनल्स भी होते हैं जिस पर आप सास बहू की सीरियल भी देख सकते हैं उसके साथ-साथ कुछ न्यूज़ चैनल भी होते हैं उसको भी आप देख सकते हैं।

3. Netflix.

आज के समय में युवाओं के बीच Netflix काफी पॉपुलर हो चुका है और आज कई युवा जब खाली समय में रहते हैं तो Netflix की मदद से कोई मूवी या web series देखना पसंद करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता, जितने भी OTT Platform हैं उन सभी में सबसे पॉपुलर OTT Platform Netflix है जो कि युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है और इस प्लेटफार्म के जरिए लोग तरह-तरह के कंटेंट देखना पसंद करते हैं।

OTT Platform की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आप किसी भी तरह का कंटेंट देख सकते हैं। अपने मन के मुताबिक किसी भी Topic को सर्च करके उससे जुड़े Content को देख सकते हैं और आपको बता दूं, अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका Paid subscription आपको लेना होगा तभी आप इसका लाभ उठा सकते हैं। Netflix पर किसी भी तरह का कंटेंट HD Quality में दिखाया जाता है जो कि काफी शानदार होता है।

4. Sonyliv.

Sonyliv का नाम आपने जरूर सुना होगा और इस पर आपने कई सारे show को भी देखा होगा। Sonyliv के माध्यम से आप खासतौर पर कपिल शर्मा show सुपर डांसर जैसे Popular Show को आसानी से देख सकते हैं। सोनी लिव पहले एक टीवी चैनल हुआ करता था लेकिन बाद में इसे OTT Platform भी बना दिया गया अब इसकी मदद से लोग Web series से लेकर फिल्म तक देख सकते हैं वह भी अच्छी Quality में।

दोस्तों आपको बता दूं, Sonyliv पर किसी भी कंटेंट को देखने के लिए आपको इसका subscription लेना होगा तभी आप इस पर मौजूद कंटेंट को देख सकते हो। हालांकि Sonyliv Free में भी उपलब्ध है लेकिन उसमें Advance features मौजूद नहीं है जिससे आपको किसी भी तरह के कंटेंट देखने में मन नहीं लगेगा या फिर आप जो कंटेंट खोज रहे हैं वह कंटेंट नहीं मिलेगा इसलिए अगर आप सोनीलिव से फायदा उठाना चाहते हो तो इसका paid subscription आपको लेना होगा।

5. Zee5.

Zee5 आज के समय में काफी पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको तरह तरह के वेब सीरीज से लेकर फिल्म तक दिए जाते हैं जिससे आप आसानी से देख सकते हैं। अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है तो आप यहां पर किसी भी तरह का क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं। Zee5 पर आपको Zee company से संबंधित जितने भी चैनल सोते हैं वह सभी यहां पर मौजूद होंगे यानी कि आप फिल्म और वेब सीरीज के अलावा टीवी चैनल्स का भी आनंद ले सकते हैं।

Zee5 कई तरह के भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसकी वजह से आप इस पर मौजूद कंटेंट को अलग-अलग भाषाओं में आसानी से देख सकते हैं। ‌यहां पर मौजूद कंटेंट आपको हाई क्वालिटी में दिखाए जाते हैं। ‌Zee5 का पूरा लाभ उठाने के लिए आपको इसका paid subscription लेना होगा तो अगर आप एक अच्छा ओटीटी प्लेटफॉर्म की खोज में है तो g5 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

https://youtu.be/GSXixpBXT0E

  • Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं। Fiverr In Hindi 2023. हिन्दी में
  • Anydesk App क्या है – इसका इस्तेमाल कैसे करें 2023. हिन्दी में जानें।
  • Dream11 kya hai – dream 11 कैसे खेलें [ जीते 1 करोड़ रुपए ]
  • Online Survey से पैसे कैसे कमाएं – लाखों करोड़ों रुपए कमाने का मौका दे रही है.
  • Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं । हिंदी में
  • Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।
  • Winzo app से पैसा कैसे कमाएं [ रोज ₹2000 कमाएं ]
  • Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ] 
  • Cryptocurrency kaise kharide [ 1+ लाख कमाएं ]

FAQ.

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको OTT Full Form In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी और आपने OTT Meaning भी समझ लिया होगा। अभी हम इस लेख से संबंधित कुछ सवाल जवाब को देखेंगे जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

Q. ओटी प्लेटफॉर्म क्या है और यह कैसे काम करता है?

OTT platform एक रास्ते वीडियो स्ट्रीमिंग कंटेंट प्रोवाइडर आता है। इसमें यूजर ऑडियो या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग को आसानी से कर सकता है। OTT उस प्लेटफार्म को कहा जाता है जहां पर इंटरनेट के द्वारा वीडियो या अन्य मीडिया कंटेंट लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। ओटीटी जैसे प्लेटफार्म video on demand platform के लिए ज्यादा मान्यता रखती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म को एप्लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर के जरिए बनाया जाता है।

Q. ओटीटी को हिंदी में क्या कहते हैं?

OTT एक ऑनलाइन चलने वाला service है जिसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किया जाता है। OTT का फुल फॉर्म Over the top होता है जिसका हिंदी में मतलब ओवर द टॉप होता है। OTT platform के माध्यम से ऑनलाइन मूवीस को देखा जा सकता है वेब सीरीज टीवी शो जैसे पॉपुलर मीडिया कंटेंट को काफी हाई क्वालिटी में OTT की मदद से देखा जा सकता है।

Q. भारत में सबसे बड़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन सा है?

भारत में सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix है जो कि भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी popular है। Netflix पर आपको कई सारे कंटेंट देखने को मिलते हैं और आप इस पर अलग-अलग भाषाओं में मौजूदा कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं।

Q. ओटीटी प्लेटफार्म कितने हैं?

हमारे भारत में कुल 40 ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो कि काफी पॉपुलर है इनमें से कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और वहीं कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जिसका नाम अभी तक लोगों के बीच नहीं पहुंचा है। सबसे ज्यादा पॉपुलर Netflix, Disney plus hotstar, Amazon prime जैसे OTT Platform पॉपुलर है।

Q. कौन सा ओटीटी प्लेटफॉर्म अच्छा है?

भारत में कुल 40 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म है लेकिन इनमें से बहुत कम OTT Platform ऐसे हैं जो कि काफी पॉपुलर है। हमारे भारत में सबसे अधिक और सबसे अच्छा OTT Platform Hotstar, Netflix, Zee5 और अमेजॉन प्राइम है इसका इस्तेमाल भारत में सबसे अधिक किया जाता है।

निष्कर्ष –

तो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख OTT Full Form In Hindi आपको पसंद आया होगा और आपने अभी तक OTT Full Form के बारे में और इससे संबंधित जानकारी को अच्छी तरह से जान लिया होगा। दोस्तों आपको अगर हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इससे जुड़े लेख को पढ़ें।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जिसका जवाब मैं तुरंत से तुरंत देने की कोशिश करूंगा और जाते-जाते इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर जरूर सेंड करते जाएं।

OTT Full Form In Hindi
Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Previous Articleकंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं [ 75000 हजार महीना ] Content Writing Se Paise Kaise Kamaye.
Next Article Police Kaise Bane – Police Ki Taiyari Kaise Kare. स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी हिंदी में|
Nelson
  • Website
  • Pinterest
  • Instagram

Welcome, I'm Nelson, your cloud enthusiast and guide at CloudHindi.com. Join me in unraveling the intricate world of cloud technology, one byte at a time. Let's soar through the virtual skies together.

Related Posts

मैडम के यहां नौकरी चाहिए – मैडम जॉब मोबाइल नंबर. यहां से मैडम जी का व्हाट्सएप नंबर से संपर्क करें.

October 5, 2023

भारत में कितने राज्य हैं 2023 – भारत में कितने राज्य हैं और उनके नाम. पूरी जानकारी हिंदी में पढ़ें।

September 11, 2023

Axis Bank Me Job Kaise Paye [ ₹25000 महीना ] एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाएं. पूरी जानकारी हिंदी में।

September 7, 2023
Most Popular

5 Different Services That Most Gynecologists Offer

By NelsonDecember 12, 2024

Gynecologists provide a wide spectrum of treatments that meet the particular requirements of female reproductive…

Why Proxies Are Vital for Online Privacy and Accessibility

Live Streaming and Gaming: Enhancing the IPL Experience

Get the Facts on the Thyroid Profile Test and Urine Culture Test in Noida

Gallery

Subscribe to Updates

Get the latest creative news from Cloudhindi about Business, Fashion and News.

Editor's Picks

Strengthening the Core for Better Posture and Overall Fitness

The Most Common Workplace Hazards In Vermont’s Agricultural Industry—And How To Protect Yourself

Why CPR and First Aid Certification Should Be a Priority for Everyone

Cloudhindi.com © 2025 All Right Reserved
  • Privacy policy
  • Contact us
  • Sitemap

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.