• Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram
  • Home
  • Business
  • Entertainment
  • Fashion
  • Health
  • News
  • Tech
  • Tips
  • Travel
Facebook Twitter Instagram Pinterest
Cloud HindiCloud Hindi
Contact Us
Cloud HindiCloud Hindi
You are at:Home»Business»नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए 2022 में इस बिजनेस को शुरू कर।
Business

नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए 2022 में इस बिजनेस को शुरू कर।

By NelsonOctober 30, 202227 Mins Read
Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
20220308 192511 0000

नमस्कार दोस्तों आज किस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं नया बिजनेस कौन सा शुरू करें. दोस्तों अगर आप खोज रहे हैं kon sa business kare तो आज का आर्टिकल में हम आपको ऐसे 10 नया बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जिसको जानने के बाद आप kon sa business kare 2022 खोजना बंद कर देंगे।

दोस्तों इस दुनिया में जीने के लिए हमारे पास पैसा होना चाहिए अगर हमारे पास पैसा नहीं है तो हम लोगों की गिनती में नहीं आते हैं। लोग अपने बच्चों को आगे भविष्य में एक समझदार और पैसे कमाने वाला इंसान बनाना चाहता है और इसलिए वह बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहता है।

लेकिन बहुत से लोग होते हैं जो सोचते हैं कि हमाऐ सरकारी नौकरी लग जाएगी पर ऐसा स्वाभाविक नहीं है कि नौकरी मिल ही जाए इसलिए लोग चाहते हैं कि हम अपना कारोबार करें और अपनी मर्जी से काम करें इसलिए लोग अपना बिजनेस करना चाहते हैं।

आज के समय में बिज़नस करने के लिए बहुत है लेकिन लोग तब भी सोचते हैं कि नया बिजनेस कौन सा करें ऐसे व्यक्ति के लिए आज का पोस्ट काफी जानकारी भरा होगा और हम यहां आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए आपको यह बताने वाला हूं।

कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास जमीन है और वह चाहते हैं कि हम अपने जमीन पर ही कुछ ऐसा बिजनेस करें जिससे लाखों की कमाई हो सके इसलिए आप लोग गूगल पर सर्च करते हैं ,,आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें यें, 40 तक होगी इनकम,, पर इसे सर्च करने के बाद हमें सही जानकारी कहीं मिलती नहीं है।

इसलिए हम आपको नया बिजनेस कौन सा करें 2022 और आपको कौन सा बिजनेस करना चाहिए इन सब चीजों को बताने के साथ साथ हम आपको यह भी बताएंगे ,,आपके पास है 10 गज जमीन तो शुरू करें यें, 40 तक होगी इनकम,, आपको यह पोस्ट अच्छी तरह से पढ़ना है और आपको जो बिजनेस पसंद आए उन पर रिसर्च करना है फिर उस से शुरू कर देना है।

Contents hide
1 नया बिजनेस कौन सा करें.
1.1 1. ब्लॉगिंग का बिजनेस करें.
1.2 2. YouTube पर वीडियो बनाएं.
1.3 3. Affiliate marketing का बिजनेस करें.
1.4 4. Network marketing का बिजनेस करें.
1.5 5. फेसबुक पर नया बिजनेस करें.
1.6 6. इंस्टाग्राम पर नया बिजनेस करें.
1.7 7. व्हाट्सएप पर नया बिजनेस करें
1.8 8. पोस्ट लिखने का बिजनेस.
1.9 9. फाइनेंसियल प्रोडक्ट लिखने का बिजनेस.
1.10 10. Virtual Assistant लिखने का बिजनेस.
2 Kon sa business kare.
2.1 1. पानी सप्लाई का बिजनेस करें.
2.2 2. टेंट का बिजनेस करें.
2.3 3. इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का बिजनेस करें.
2.4 4. किराना स्टोर का बिजनेस करें.
2.5 5. सब्जी बेचने का बिजनेस करें.
2.6 6. ग्राहक सेवा केंद्र.
2.7 7. अचार बनाएं.
2.8 8. पापड़ बनाएं.
2.9 9. ब्यूटी पार्लर चलाएं.
2.10 10. कपूर बनाएं.
3 निष्कर्ष:-

नया बिजनेस कौन सा करें.नया बिजनेस कौन सा करें 2022

दुनिया में पैसे कमाने के लिए और बिजनेस करने के लिए आपको हजारों बिजनेस मिल जाएंगे लेकिन आज के दौर में हम नया बिजनेस करना चाहते हैं क्योंकि नए बिजनेस में काफी ज्यादा मुनाफा होता है और कमाई भी बहुत ज्यादा होता है। इसलिए हम आपको नीचे 4 नया बिजनेस के बारे में बताऊंगा।

दोस्तों जो मैंने नया बिजनेस नीचे बताया है वह बिजनेस सभी ऑनलाइन चलते हैं और वह सभी बिजनेस को कंट्रोल आपको अपने घर पर रहकर ही करना है बहुत से लोग बिना पैसे वाला बिजनेस करना चाहते हैं तो मैं जो नीचे बता रहा हूं उसमें आप एक भी रुपए नहीं लगाओगे आप बिना रुपए लगाए बिजनेस कर सकते हो।

1. ब्लॉगिंग का बिजनेस करें.

अगर आप एक students हो या फिर एक हो housewife हो या इनके अलावा और कुछ भी कर रहे हो और आपको लिखने का शौक है. तो आप इस बिजनेस के जरिए लाखों रुपए महीने कमा सकते हो।

हां सच में, आप इस बिजनेस को कर के ₹500000 से ज्यादा कमा सकते हैं। लेकिन इस बिजनेस के बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों के पास होते हैं और इस बिजनेस में success होना कठिन है क्योंकि जानकारी जल्दी नहीं मिलती है।

अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप इंटरनेट पर यानी कि google पर free blog बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। यह आपके मेहनत पर निर्भर करेगा कि आप कितना दिमाग और मेहनत से काम कर रहे हो। आप जितना दिमाग और मेहनत से काम करोगे आपको इतना ज्यादा इसमें पैसा बनेगा।

Blogging आज के समय में online business बन गया है और इस नया बिजनेस को लोग अपने घर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं। जैसा कि मैंने बताया कि मैं भी एक student हूं मैं भी ऑनलाइन बिजनेस करता हूं। मैं भी यही काम कर रहा हूं. अगर आप करना चाहते हैं तो इसे कर सकते हैं।

इस काम को आप google के माध्यम से शुरू कर सकते हैं. गूगल आपको एक free blog बनाने का सुनहरा अवसर देता है. जहां से आप blogging बहुत ही आसानी से सीख सकते हो। इस विषय पर मैंने पहले भी आर्टिकल लिख रखा है अगर आप पढ़ना चाहते हो तो पढ़ सकते हो।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे भी लग सकते हैं। लेकिन अगर आप इस बिजनेस में नए हो तो आप इसमें बिल्कुल भी पैसा ना लगाएं। आप सीखने के लिए free blogger का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमें लगता है आप लोगों के लिए यह नया बिजनेस है. और आप लोगों को यह बिजनेस जरूर करनी चाहिए। इस business को आप चाहे तो part time भी कर सकते हैं।

जैसा की आप सभी को पता है कि मैं इस article में सिर्फ आपको नया बिजनेस कौन सा करें बता रहा हूं. और में अभी जो मैंने ऊपर kon sa business kare बताया है। इसके बारे में पूरा नहीं बताया है. इसके बारे में जानकारी आपको कोई और प्लेटफार्म से लेनी होगी।

  • blogging kya hai – blog से 1 लाख कैसे कमाते हैं। जानिए हिन्दी में.
  • Website kaise banaye [ 2 लाख ] खुद की गूगल जैसी वेबसाइट बनाएं 2022 । हिंदी में.

2. YouTube पर वीडियो बनाएं.

बहुत से लोगों को घर बैठे बिजनेस करने का शौक होता है. लेकिन घर बैठे बिजनेस करने का उसे कोई आईडिया ही नहीं होता। लेकिन मैं जो यह आईडिया बताया हूं यह आपके लिए अच्छा हो सकता है. और इस बिजनेस से आप घर बैठे कर सकते हैं।

आप सभी को पता होगा YouTube social media platforms में से सबसे अच्छे platform है। और यह सबसे अच्छा application है और YouTube के जरिए लोग आजकल बिजनेस कर रहे हैं ।

जी हां, YouTube पर वीडियो बनाकर अपलोड करने का काम आजकल बिजनेस हो गया है. और इस काम को लोग मन लगाकर करते हैं और इन से लाखों रुपए महीने कमाते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के साथ-साथ वह लोग अपना नाम भी कमाते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहचान भी बनाते हैं तो आप खुद ही समझ लीजिए, जब बिजनेस में कस्टमर बनेंगे तो आपको कितना ज्यादा फायदा मिलेगा।

YouTube पर वीडियो बनाना इतना बड़ा बिजनेस नहीं है। अगर आपके पास कोई ऐसा product है जिसे आप प्रमोट करना चाहते हो लोगों के बीच ऑनलाइन, तो आप यूट्यूब के मदद उसे कुछ महीनों के अंदर ही लाखों लोगों तक अपने प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं।

यह offline business से थोड़ा हटके है. लेकिन अच्छा है। अगर आप नया बिजनेस कौन सा करें खोज रहे हैं तो मैं आपके लिए सुझाव दूंगा कि आप यह business आज से ही शुरू करें इसमें आपको ₹1 भी देने की कोई जरूरत नहीं है।

बस इस business को शुरू करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए. जिसकी मदद से आप इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर पाओगे। अगर आपको इस बिजनेस के बारे में जानकारी चाहिए तो मैंने इस पर भी अलग से आर्टिकल लिख रखा है आप उसे पढ़ सकते हैं।

3. Affiliate marketing का बिजनेस करें.

Kon sa business kare में Affiliate marketing भी आ जाता है। इस बिज़नेस को कोई भी आसानी से कर सकता है. क्योंकि यह बिजनेस को आपको आनलाइन करना है।

आप सभी तो amazon or Flipkart से online shopping तो जरूर करते हैं. कभी आपने सोचा, की हम अपने स्मार्टफोन से amazon or Flipkart से पैसे कैसे कमा सकते हैं? नहीं ना !

जी हां, आप इस बिजनेस को आनलाइन करके पैसे कमा सकते हो. बस इसके बारे में आपके पास जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको Affiliate marketing के बारे में पता नहीं है तो आपको इसके बारे में थोड़ा जानकारी देता हूं।

आपको resell का मतलब पता तो जरूर होगा ! Affiliate marketing में आपको resell करके ही पैसे कमा सकते हैं। हम उदाहरण के लिए ले लेते हैं amazon or Flipkart का !

आपको इस बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले amazon या Flipkart पर जाकर एक affiliate account बनाना होगा. उसके बाद आपको जो भी प्रोडक्ट को लोगों के बीच बेचना है उसे चुनें। क्योंकि आपको यहां product reselling करने पर ही पैसे मिलेंगे।

जब आप अपने affiliate account से प्रोडक्ट को select कर लेते हो तो उसके बाद आपको उसका affiliate link निकाल लेना है और उस लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है. जहां पर आपको ज्यादा से ज्यादा आदमी मिल जाएं।

जब आपके लिंक से कोई आदमी प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसके खरीदने के बाद, उसके घर पर प्रोडक्ट बहुत जाता है तब आपको उसके commission मिल जाएंगे। अब commission, 100-1000 से भी ज्यादा हो सकतें हैं।

ये बात निर्भर करती है की प्रोडक्ट कितना रुपए का है. प्रोडक्ट जितना महंगा होगा, आपको उतना ज्यादा commission मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं, आपको ऊपर बताएं गए नया बिजनेस अच्छे लगें होंगे।

ये भी पढ़ें:-

  • YouTube se paise Kaise kamaye [ 2 लाYouTubeख ] YouTube से पैसे कमाने के तरीके। 2022 हिंदी
  • Network marketing kya hai [ 1 लाख कमाएं ] network marketing kaise kare. हिंदी में।

4. Network marketing का बिजनेस करें.

आजकल के जमाने में लोग बहुत से बिजनेस करते हैं और उस बिजनेस से लाखों रुपए कमाते हैं लेकिन उस बिजनेस को ऊपर बढ़ाने के लिए सबसे अहम रोल होता है network marketing का, नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिलता है जिससे कि बहुत से कस्टमर भी मिलते हैं.

दोस्तों आपको शायद पता नहीं होगा नेटवर्क मार्केटिंग को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है यूं कहें तो इसके बहुत से नाम होते हैं लेकिन उन नामों में से हमें कुछ नामों का ही पता होता है नेटवर्क मार्केटिंग को छोटे शब्द में MLM भी कहा जाता है. MLM का पूरा मतलब multi level marketing होता है।

नेटवर्क मार्केटिंग को MLM के अलावा Direct Selling Business या फिर Chain System Business भी कहते हैं. यह बिजनेस बहुत ही तेजी से आगे की ओर बढ़ता है और इससे तुरंत पैसे कमाया जा जाता है. इस बिजनेस में प्रोडक्ट को बेचने वाले आदमी ही distributor होता है।

आप लोगों को पता भी होगा network marketing बिजनेस बहुत ही बदनाम है यह इसलिए बदनाम है क्योंकि ऐसे बहुत से नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी थे जो कि लोगों को बहुत दिनों तक पैसे कमाने का मौका दिया और अचानक से फरार हो गया इसी कारण लोग इस बिजनेस को अच्छा नहीं मानते हैं.

अच्छा माने या ना माने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को लेकिन यह बिजनेस करने वालों के लिए बहुत ही शानदार है जो करते हैं उसी को पता है इसमें कितना पैसा है और यह सुरक्षित है या नहीं. आज के पोस्ट में हम आपको एक अच्छी network marketing company का भी नाम बताएंगे जहां से आप नेटवर्क मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है एवं कैसे करते हैं पर हमने पहले से ही पोस्ट लिख रखा है उसे आप जरूर पढ़ें।

5. फेसबुक पर नया बिजनेस करें.

आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल हर कोई करता है और हर आदमी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल फेसबुक का क्या जाता है क्या आपको मालूम है कि आप फेसबुक पर काम करके एक नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे कि फेसबुक पर बिजनेस भी किया जा सकता है। अगर आप नया बिजनेस में एक अच्छे बिजनेस को करना चाहते हो जो कि पार्ट टाइम बिजनेस हो तो आपके लिए फेसबुक पर काम करना काफी हद तक सही रहेगा।

फेसबुक पर आपको कम से कम 2 या 3 घंटे समय देना है और यह समय आपको रोज देना है और इतने समय देखकर आप लाखों रुपए इस फेसबुक से कमा सकते हो तो अगर आप जानना चाहते हैं कि फेसबुक के जरिए बिजनेस कैसे किया जाता है तो मैंने इस पर पहले से आर्टिकल लिख रखा है नीचे आपको आर्टिकल का लिंक मिल जाएगा उसमें बहुत सारे तरीके बताए गए हैं।

  • facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ]

6. इंस्टाग्राम पर नया बिजनेस करें.

आप लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे और उन पर बहुत सारे छोटे छोटे वीडियोस एवं फोटो को देखते होंगे। इंस्टाग्राम की मदद से आप बड़े बड़े सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं। 

आपको शायद मालूम नहीं होगा आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि इंस्टाग्राम के कुछ ऐसे फीचर्स को उपयोग में लाकर बिजनेस कर रहे हैं। अगर हम इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में बात करें तो इसमें reels वीडियो अपलोड करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

अगर आप इंस्टाग्राम को बिजनेस में बदलना चाहते हैं तो आपको एक इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा और उस पर बहुत सारा followers लाना होगा जब आपके पास बहुत सारा followers हो जाएंगे तब आपके पास sponsored post आएगा जिनके जरिए आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हो।

इस टॉपिक पर मैंने अलग से आर्टिकल लिख रखा है और उसमें मैंने पूरी डिटेल में बताया है कि इसके जरिए आप बिजनेस कर सकते हो तो नीचे लिंक है आप उसे पढ़ सकते हैं।

  • Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ]

7. व्हाट्सएप पर नया बिजनेस करें

व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिनकी मदद से हम अपने दूरदराज के संबंधी से एक सेकंड में कनेक्ट हो सकते हैं और आपस में बातचीत कर सकते हैं। आज के समय में व्हाट्सएप की मदद से लोग अपने बड़ी-बड़ी बिजनेस को चला रहे हैं।

आपको शायद मालूम ना हो, बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि सिर्फ व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आराम से 30 से ₹40000 महीने कमा लेते हैं। व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आपको re-selling का सहारा लेना होगा।

अब आपको re-selling किस प्लेटफार्म से करना है यह मैं आपको बता देता हूं। अभी के समय में आपको बहुत सारी शॉपिंग वेबसाइट और कंपनी देखने को मिल रही है और वह आपको re-selling करने का एक ऑफर देता है और अगर आप re-selling करते हो तो इसके बदले आपको बहुत सारे पैसे दिए जाते हैं।

आपको बस किसी भी जैसे कि, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट मिसो जैसे किसी भी प्लेटफार्म के affiliate में जुड़ जाना है और उस पर मौजूद प्रोडक्ट्स को व्हाट्सएप की मदद से re-selling करना शुरू कर देना है जब आपके प्रोडक्ट re-selling होंगे तब आपको वह शॉपिंग कंपनी कमीशन देगी।

और मैं आपको बता दूं इसी काम को लोग करके काफी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। इस टॉपिक पर मैंने काफी अच्छे से आर्टिकल लिखा है और उसमें पूरा प्रोसेस बताया है नीचे आर्टिकल का लिंक है आप पूरा पढ़ सकते हैं।

8. पोस्ट लिखने का बिजनेस.

अगर आपको लिखने का काफी ज्यादा शौक है और आप काफी अच्छा लिख लेते हैं तो आपके लिए काफी अच्छी बात है क्योंकि आज के समय में यह काम को लोग नया बिजनेस में चुन रहे हैं क्योंकि इस काम को करने के लिए बस आपके पास स्मार्टफोन रहता है।

और इस काम को आप कहीं से भी कर सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे कि हम पोस्ट तो लिखना जानते हैं लेकिन किसके लिए लिखेंगे ? तो दोस्तों आपको ऐसे बहुत सारे लोग मिल जाएंगे जो कि पैसे कमाना, बिजनेस जैसे टॉपिक पर पोस्ट लिखो आते हैं और वह अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं।

आप ऐसे लोगों से कांटेक्ट करें जिनके पास ब्लॉग वेबसाइट हो और उसे ईमेल के जरिए बताएं कि हम आपके लिए पोस्ट लिखना चाहते हैं जब वह तैयार हो जाए तब आप एक 1000 का आर्टिकल लिखकर उसे दोगे तो आपको 100 से ₹200 तक देंगे तो आप सोच सकते हैं कि अगर आप दिन में ऐसे 10 आर्टिकल लिख दिए तो 2000 रुपए दिन में कमा सकते हैं।

9. फाइनेंसियल प्रोडक्ट लिखने का बिजनेस.

आप सोचिए अगर आप महीने के नया बिजनेस को करके ₹50000 महीने कमाए तो कितना अच्छा होगा जी हां अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप ₹50000 महीने कमा सकते हैं नया बिजनेस को करके।

यहां बात हम कर रहे हैं आपको फाइनेंसियल प्रोडक्ट सेल करना है आप जितना सेल करेंगे आपको इतना ज्यादा कमीशन मिलेगा।

यह कमीशन हजार रुपए से ज्यादा तक का मिल सकता है बस आपको अपने लिंक से किसी का अकाउंट खुलवाना है अब वह किस प्रकार का अकाउंट होगा तो आपको हम बता दें groww, upstock or benk अकाउंट को अपने रेफरल लिंक से खुल बातें हो किसी आदमी को तो आपको उसके बदले अच्छे खासे पैसे दिए जाएंगे।

अब इस काम को आप gromo एप्लीकेशन से कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं और इसके साथ-साथ इस प्रोडक्ट को आप कस्टमर के साथ कैसे सेल करेंगे इसके बारे में पूरी ट्रेनिंग दी जाती है जहां पर आप ट्रेनिंग लेकर और उस प्रोडक्ट को सेल करके आप महीने के ₹50000 कमा सकते हैं।

10. Virtual Assistant लिखने का बिजनेस.

आपको अगर Virtual Assistant के बारे में पता नहीं है तुम्हें इसके बारे में थोड़ा बता देता हूं Virtual Assistant वह होता है जो कंपनी के शेड्यूल को तैयार कर सके।

अगर आपको यह काम पसंद है तो आप इस बिजनेस को अभी से ही शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको जीरो इन्वेस्टमेंट करने यानी कि एक भी रुपए नहीं देने। ईई

लेकिन इस बिजनेस को करने से पहले आपके पास इंटरनेट और कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए तभी आप कर पाओगे क्योंकि यह काम ऑनलाइन होगा।

और इस काम को करने के लिए आपको घर से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि आपको जो भी करना है वह इंटरनेट की मदद से करना है।

तो आप इस बिजनेस के बारे में थोड़ा रिसर्च करें और पता लगाएं कि यह बिजनेस कैसे काम करता है और हमें लगता है कि आप के लिए बिजनेस में आपके लिए यह बिजनेस भी अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें-

  • Paytm First Game से पैसे कैसे कमाए [ 3000 Day ]
  • धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए .

Kon sa business kare.Kon sa business kare

कौन सा बिजनेस करें में हम आपको वो बिजनेस बताएंगे जिसे आप अपने मोहल्ले या फिर अपने घर पर भी कर सकते हो। आप में से बहुत से लोग हैं जो ऑनलाइन बिजनेस ज्यादातर करना पसंद नहीं करते और विश्वास भी नहीं करते इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे भी बिजनेस बताएं जिन्हें आप अपने घर या मोहल्ले में रहकर आसानी से कर सकते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं कि हम नया बिजनेस कौन सा करें। नीचे जो मैंने बिजनेस बताया है वह मैंने खाली बिजनेस के बारे में बताएं पूरी जानकारी नहीं दिया है इसलिए आप जानकारी कहीं और से ले सकते हैं।

1. पानी सप्लाई का बिजनेस करें.

जैसे जैसे हमारे भारत स्वच्छता की ओर जा रहा है और पहले से भी भारत स्वच्छता की ओर था और अभी भी है उसी प्रकार आजकल के लोग भी स्वच्छता का ख्याल रखते है. अब गांव के भी लोग साफ पानी पीते हैं.

पहले गांव के लोग नल और कुआं का पानी पीते थे लेकिन जैसे-जैसे गांव के लोग विकसित होते जा रहे हैं वैसे वैसे रहने और खाने का तरीका भी बदलते जा रहे हैं तो आजकल के लोग ज्यादातर साफ पानी पीना पसंद करते हैं. और हमारे भारत के गांव लोग भी RO पानी पीना पसंद करते हैं.

अगर आप business ideas ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में सोचिए अगर आप अपना खुद का बिजनेस RO water supply business करते हैं तो आपको कितना फायदा होगा. अगर पहले से इलाके में RO water supply नहीं है तो आप खोल ले, और आसपास के इलाके तक RO water supply करना शुरू कर दें. यह बिजनेस small business ideas है.

पानी का बिजनेस.

तो अब मैं नीचे आपको बताता हूं पानी का बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या जरूरी है.

  • water supply business शुरू करने के लिए जमीन होना अनिवार्य है.
  • electrical connection होना चाहिए.
  • पानी निकालने के लिए बोरिंग.
  • पानी फिल्टर और ठंडा करने के लिए RO Plant and Chiller.
  • पानी रखने के लिए कंटेनर.
  • water supply करने के लिए स्टाफ.
  • लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए गाड़ी.

RO water supply business शुरू करने के लिए आपको ऊपर बताए गए चीजों की आवश्यकता होगी. और इनकी कमाई की बात करें तो अगर महीने में आप एक लाख रुपए का पानी डिलीवरी कर देते हो तो आपको 20000 का फायदा होगा.

आप 1 लीटर पानी के एक रुपए के दर से ले सकते हो और डब्बे में पानी कर के आस-पास के गांव में पहुंचाएं और हो सके तो शहर जाकर दुकानों पर पहुंचाएं इससे आपका ज्यादा पानी का supply होगा.

2. टेंट का बिजनेस करें.

अगर आप नया बिजनेस कौन सा करें और kon sa business kare करना चाहते हैं तो आपके लिए टेंट हाउस का बिजनेस अच्छा होगा. शहर में लोग मैरिज हॉल में जाकर शादी करते हैं. लेकिन गांव में आज भी शादी ब्याह घरों में है कि जाते हैं और शादी विवाह करवाने के लिए सजावट की जरूरत होती है. ऐसे में अगर आप टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करते हैं और आप लोगों के घरों पर जाकर टेंट लगाते है तो आपको बहुत ज्यादा मुनाफा।

टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं अगर आपने एक बार टेंट का सामान खरीद लिया तो वह आपको बहुत दिन तक चल जाएगी उससे आप लाखों रुपए से ज्यादा कमा सकते हो. टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 50 से ₹100000 की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ साथ आपको मजदुर की भी आवश्यकता पड़ेगी. मजदूर आपके पास 5-6 रहना चाहिए और वह हर समय रहना चाहिए.

जब भी कोई टेंट हाउस को बुकिंग करता है तो 30000 से ऊपर तक का ही बुकिंग होता है ज्यादा ज्यादा दो से ढाई लाख इससे ज्यादा भी हो सकता है. तो सोचिए अगर आप लगाते हैं टेंट तो कितना पैसा कमा सकते है.

  • टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी सामान.
  • सभी प्रकार के टेंट
  • लोहा का खंभा और बांस तथा कीलें और रस्सी
  • खाना बनाने के सभी सामान जैसे बर्तन भट्टी इत्यादि।
  • खाना खिलाने के लिए टेबल, कुर्सी, प्लेट इत्यादि।
  • पानी की व्यवस्था रखें और सभी प्रकार के पानी रखने वाले टैंक को रखें.
  • सोने के लिए विस्तार तक यह रजाई कंबल
  • कुछ अन्य सामान।

यह मैंने बताया है टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या सामान जरूरी है ऊपर बताए गए सामान से और भी ज्यादा सामान आपको लगेंगे इस बिजनेस को चलाने के लिए.

ये भी पढ़ें:-

  • Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।

3. इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का बिजनेस करें.

आजकल के समय में हर चीज बिजली से चलती है। लोग उठते हैं और बैठते हैं तो वह भी बिजली की मदद से। लव आज कल के इलेक्ट्रिक सामान लेना पसंद करते हैं क्योंकि वह सुलभ और आसान है।

हां माना कि आपको इस बिजनेस को शुरू करने में शुरू में ज्यादा पैसे लग सकते हैं लेकिन जब यह बिजनेस चलने लगेंगे तो आपको बहुत ही पैसे बनेंगे बिजनेस आइडियाज इन हिंदी में हमें यह बिज़नस काफी पसंद है अगर आपको पसंद है तो आप इस बिजनेस को जरूर शुरू करें।

शुरुआत में आपको इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है आपके पास जितने पैसे हैं या फिर नहीं है तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं और उसके बाद आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

इस बिजनेस में हम कमाई की बात करें तो आपको लाखों रुपए से ज्यादा महीने में होंगे और इस बिजनेस को शुरू आपको वहां करना है जहां पर मार्केट हो क्योंकि मार्केट में ही दुकान अच्छा चलता है।

4. किराना स्टोर का बिजनेस करें.

हर घर में खाने पीने का सामान रोज खपत होता है और ऐसे ही कुछ village में भी आए वहां भी सामान खपत होते हैं और कभी-कभी village में सामान ना मिलने के कारण वहां के लोग सामान खरीदने शहर जाते हैं. रोज खपत होने वाले सामान अक्सर village में नहीं मिल पाते हैं. और ऐसे मैं अगर आपके village में कोई किराना स्टोर नहीं है तो आपको जरूर किराना स्टोर खोलना चाहिए.

मैं आपको कुछ आईडिया दे देता हूं कि क्या रहना चाहिए किराना स्टोर में तो मैंने नीचे लिस्टिंग किया है सामान का।

तो मैंने यह ऊपर बताए हैं जो कि अक्सर किराना स्टोर मैं हमेशा मौजूद रहा करता है. और जब भी आप अपने गांव में दुकान दे तो अगर पहले से किराना स्टोर मौजूद है तो आप उस से बेहतर किराना स्टोर खोलने की कोशिश करें यह ऊपर बताए गए सामान को आप अपने किराना स्टोर में डालकर काफी ज्यादा ग्राहक को जोड़ सकते हैं.

जरूरी नहीं कि मैंने जितना सामान बताया वह एक ही बार में दुकान में भरना है. आपके पास जितने पैसे हैं उतने ही पैसे से आपको, रोज खपत होने वाले सामान को खरीद लेना है और उसे बेचना है. जैसे-जैसे आपके पास पैसे आते हैं वैसे वैसे सामान दुकान में बढ़ते जाएं.

5. सब्जी बेचने का बिजनेस करें.

ज्यादातर जमीन गांव में ही हुआ करते हैं शहर के मुकाबले. ऐसा नहीं है कि हर आदमी के पास जमीन रहता है सब्जी उगाने के लिए. ऐसे लोग सामान खरीदने के लिए बाजार जाते हैं या आसपास के चौक पर जाते हैं. अगर आप ऐसे लोगों के बीच सब्जी बेचते हो तो आपको कितना फायदा होगा ?. यह आप सोच सकते हैं.

तो अगर आप घर पर रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सब्जी और फल का बिजनेस जरूर करना चाहिए. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होना बहुत जरूरी है जहां आप सब्जी को होगा सको। आप किसी बड़े किसान का खेत ले सकते हैं भाड़े पर. अगर यह तरीका अच्छा नहीं है तो आप डायरेक्ट किसान से सब्जी कम भाव में खरीदकर दो चार टाका ज्यादा कर के लोगों के पास बेच सकते हैं इसमें भी बात ज्यादा इनकम आपको हो सकता है इस काम में आप रोज पैसे कमा सकते हो.

अगर आप किसी किसान से सब्जी खरीद कर फिर बेचना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 500 से 1500 तक के रुपए होने चाहिए. जब आप किसी किसान से सब्जी खरीद देंगे तो उसी समय आपको पैसा देना पड़ेगा. अगर जिस किसान से आप सब्जी खरीद रहे हैं उस किसान से ज्यादा पहचान है तो आप उसे बाद में भी पैसे दे सकते हैं. ऐसे में आप इस बिजनेस को 500 रुपए में शुरू कर सकते हैं.

अगर अपने इलाके में रहकर बिजनेस करने की नजरिए से देखा जाए तो यह बिजनेस अच्छा है. नया बिजनेस तो नहीं है।

6. ग्राहक सेवा केंद्र.

आज के समय में आपके लिए यह बिजनेस अच्छा हो सकता है. अगर आप गांव में रहते हैं तो आपके लिए यह काम काफी अच्छा हो सकता है आज भी लोग बैंक से पैसे निकालने या फिर बैंक में अकाउंट खोलने के लिए शहर के बैंक में जाते हैं।

ऐसे में आप अपने गांव में छोटा सा ग्राहक सेवा केंद्र खोल लेते हैं तो आपको बहुत ज्यादा फायदा ही फायदा होगा. इस नया बिजनेस को आजकल बहुत लोगों ने शुरू कर दिया है।

काम को शुरू करने के बाद आप लोगों के बैंक से पैसे निकाल कर लोगों को दे सकते हैं और उसके साथ-साथ लोगों का बैंक अकाउंट बनाकर भी दे सकते हैं और ऐसे ऐसे और भी काम करके अच्छे खासे मुनाफे को कमा सकते हैं।

अगर आपको यह नया बिजनेस पसंद है तो इसके बारे में इंटरनेट से पूरी जानकारी लें और इसे अपने घर पर जरूर शुरू करें।

7. अचार बनाएं.

आप जानते हैं कि हर आदमी को खाना बहुत पसंद होता है और खाने में अगर चटपटा चीज मिल जाए तो खाना का आनंद ही बहुत मजेदार होता है. और अगर आपको भी चटपटे चीज खाने का शौक है तो यह बढ़िया बात है।

आप जानते हैं लोगों को आचार सबसे ज्यादा पसंद है. खास बात यह है कि इस बिजनेस को खोलने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत भी नहीं पड़ेगी इसे आप कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और लाखों रुपए तक पहुंचा सकते हैं।

अगर आप गांव में रहते हैं तो यह सबसे अच्छी बात है. गांव में रहने का यह फायदा है कि आप इस बिजनेस को बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हो साथी इसके कच्चे माल आपको आसानी से मिल सकते हैं और इस काम में आप अनेक तरह के अचार बना सकते हो जैसे गाजर आम इमली कटहल जैसे अन्य अचार बनाकर काम कर सकते हो।

आप इस काम को शुरू में अकेले ही कर सकते हो अगर संभव हो तो चार पांच व्यक्ति के साथ करें इसलिए आपको जल्दी फायदा मिलेगा। तो इस विषय पर आप जरूर गंभीरता से सोचें उन्होंने जगह से जानकारी दें क्योंकि यह काम आपके लिए अच्छा हो सकता है।

8. पापड़ बनाएं.

आप लोग जानते हैं पापा लोगों का सबसे पसंदीदा खाने का सामान बन गया है और यह ज्यादातर शादी विवाह के मौके पर सबसे ज्यादा आर्डर किए जाते हैं और यह रोज बिकने वाला प्रोडक्ट है।

इस बिजनेस को शुरू में करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत भी नहीं है और ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं है आप इसे बहुत ही कम पैसे में शुरू करके बड़ी लेवल पर ले जा सकते हो।

अब आपने हो तो अभी आप पापड़ बनाना तो नहीं जानते होंगे इसलिए ट्रेनिंग आप आसपास के पापड़ फैक्ट्री से ले सकते हो वहां पर आप उस दिन के लिए काम कर के पापड़ बनाने के तरीके को जान सकते हो और पापड़ बनाने का काम शुरु कर सकते हो।

साथ ही प्रॉपर बनाने के लिए नमक, मसाले, सोडियम बाई कार्बोनेट, दाल आटे की जरूरत पड़ती है आप इस से मंगा कर उसे बना सकते हो और पापड़ बन जाने के बाद इसे आप 50 या 60 गज की जगह पर अच्छी तरह से सुखा सकते हो।

बोलने में तो यह बिजनेस छोटा है और सुनने में भी लेकिन जैसे जैसे आप इस बिजनेस को शुरू करते जाओगे और आगे बढ़ते जाओगे इस काम में आप अच्छे खासे पैसे कमा पाओगे।

9. ब्यूटी पार्लर चलाएं.

आप लोग जानते हैं खूबसूरती सबको पसंद है और बिना खूबसूरती के कोई अच्छा नहीं लगता है. लोग खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर जाते हैं और मेकअप करवाते हैं।

जैसे जैसे शहर के लोग आधुनिक होते जा रहे हैं उसी प्रकार गांव के लोग भी आधुनिक होते जा रहे हैं और आजकल गांव के औरतों और लड़कियों की मेकअप करवाने के शौकीन हो गए हैं गांव के लड़कियां ज्यादातर शादी विवाह के मौके पर मेकअप करवाते हैं.

ऐसे में अगर आपके गांव में एक भी ब्यूटी पार्लर मौजूद नहीं आए तो आप ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं. आपके गांव के पंचायत के लोग जितने भी होंगे वह आपके गांव में आकर मेकअप करवा कर जाएंगे।

इस बिजनेस को करने के लिए लाखों रुपए की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत ही कम पैसे लगेंगे और जैसे-जैसे यह बिजनेस पुराना होते जाएगा वैसे-वैसे आपको फायदा होते जाएगा तो इस काम को जरूर अपने मन में लाएं।

और इसके बारे में इंटरनेट से अलग-अलग जगह से जानकारी प्राप्त करें और ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इस बिजनेस में एक बार जरूर इस बारे में सोचें।

10. कपूर बनाएं.

नया बिजनेस कौन सा करें आ जाता है कपूर बनाने का रोजगार जहां पर आप को थोड़े बहुत इन्वेस्टमेंट करने पड़ेंगे लेकिन आपके लिए बहुत ज्यादा फायदा होगा इस काम को शुरू करने के बाद।

आप जानते हैं कपूर का क्या-क्या काम होता है और इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कपूर बनाने की मशीन को खरीदना होगा जिसमें कि आपको ज्यादा पैसे लगेंगे और ज्यादा जगह के भी नहीं जरूरत पड़ेगी।

अगर इस बिजनेस को आप पूरी मन से काम करते हो तो आगे जाकर या ब्रांड बन जाएगा और यह मार्केट में बहुत ही अच्छी चलेगी। बजे से कि मैंने ऊपर बताया कि घर बैठे रोजगार के तरीके में मैंने सिर्फ तरीके बताया है और इसकी पूरी जानकारी आपको कहीं और से लेनी होगी.

नया बिजनेस कौन सा करें वीडियो.

ये भी पढ़ें:-

  • 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ] गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस से कमाओ पैसे
  • महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 60-70 हजार महीना ] 14 तरीके से घर बैठे पैसे कमाएं। जानें हिंदी में

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों मैं आप लोगों से यही उम्मीद करेंगे कि हमारा यह पोस्ट नया बिजनेस कौन सा करें आपको पसंद आया होगा और इस पोस्ट kon sa business kare को पढ़ने के बाद आपने बहुत से बिजनेस के बारे में जान गए होंगे अगर आपको इस पोस्ट के जरिए थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो इसे शेयर करें।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों एवं फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाए नया बिजनेस के बारे में और आपका कोई भी सवाल या फिर आपका विचार हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

Kon sa business kare नया बिजनेस कौन सा करें
Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Email
Previous Article60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ] इस रोजगार से 2022 में कमाएं।
Next Article wi-fi kaise connect kare – किसी भी मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करें । हिंदी में
Nelson
  • Website
  • Pinterest
  • Instagram

Welcome, I'm Nelson, your cloud enthusiast and guide at CloudHindi.com. Join me in unraveling the intricate world of cloud technology, one byte at a time. Let's soar through the virtual skies together.

Related Posts

Streamlining Financial Management: A Comprehensive Guide to Zintego Invoice Template and Receipt Maker

November 28, 2023

Personalized Artistry: Transforming Home Decor with Custom Canvas Prints and Photo Tiles

November 28, 2023

Navigating the IT Certification Journey: The Power of Practice Tests and the Pitfalls of Exam Dumps in Microsoft, Cisco, and CompTIA

November 28, 2023
Add A Comment

Leave A Reply Cancel Reply

Most Popular

Get Ready for New Times Hair’s Black Friday Extravaganza!

By NelsonNovember 20, 2023

Black Friday is just around the corner, and for all the hair enthusiasts out there,…

Exploring Canada’s Natural Wonders – A Bucket List for Your Trip

What Do the Beste Mastercard Accounts Have to Offer?

What Are the Best Vitamins for Hair Growth?

Gallery

Subscribe to Updates

Get the latest creative news from Cloudhindi about Business, Fashion and News.

Editor's Picks

Personalized Artistry: Transforming Home Decor with Custom Canvas Prints and Photo Tiles

Navigating the IT Certification Journey: The Power of Practice Tests and the Pitfalls of Exam Dumps in Microsoft, Cisco, and CompTIA

How Micro Inverters Work

Cloudhindi.com © 2023 All Right Reserved
  • Privacy policy
  • Contact us
  • Sitemap

Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.