Facebook से पैसे कैसे कमाएं ?.

आगे आपको फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बताऊंगा. जिनसे आप भी जान पाएंगे फेसबुक से पैसे कैसे कमाते हैं.

Facebook से पैसे कमाने के लिए आप फेसबुक पर affiliate marketing कर सकते हैं.

Facebook page पर कम से कम 10000 से ज्यादा followers होना चाहिए.

Facebook page पर affiliate marketing करने के लिए amazon पर जाकर affiliate account बनाना होगा. 

आगे पढ़े >>>

amazon affiliate से जुड़ने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने एफिलिएट लिंक में बदलकर उसे फेसबुक पर शेयर करें.

कोई भी प्रोडक्ट बिकने के बाद उसमें से आपको कमीशन दिया जाएगा. जितना महंगा प्रोडक्ट बिकेगा इतना तगड़ा कमीशन आपको मिलेगा.

Facebook page पर affiliate marketing करने के लिए आप Flipkart के affiliate program से जुड़ सकते हो.

Amazon affiliate में 1000+ रुपए हो जाने के बाद आपको अगले महीने पैसे बेंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा.

इस टापिक पर पुरे डिटेल में आर्टिकल लिखा गया है. नीचे Read more पर किल्क करें.