आज के समय में शेयर बाजार काफी popular हो गया है और शेयर बाजार को इस समय काफी लोग जानते हैं। अगर आप share market से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जानना होगा share market se paise kaise kamaye मैंने आज के लेख में ऐसे बहुत सारे तरीके बता दिए हैं जिनके जरिए आप share market के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और एक professional lifestyle में रह सकते हैं।
अभी के समय में share market का नाम लगभग सभी लोगों को मालूम है और सभी जानते हैं कि इस field में कितना पैसा है। अब जो नए व्यक्ति हैं जो कि शेयर बाजार के बारे में पहली बार सुना है वह जानना चाहते हैं शेयर बाजार से पैसे कमाने के तरीके के बारे में और उन तरीकों से वह share market से पैसे कमाना चाहते हैं। तो में आपको ऐसे 10 से ज्यादा तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं अगर आप उनमें से एक भी तरीके को ठीक तरीके से करते हो तो लखपति बन सकते हों। तो चलिए देखते हैं कि Share market se paise kaise kamaye 2023 और कौन-कौन से तरीके हैं जिनके जरिए शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं।
शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है.
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी, जानने से पहले हम जानेंगे कि शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या जरूरी है और हमारे पास किन-किन चीजों को होना अनिवार्य है। मैं आपको कुछ नीचे point बताने वाला हूं जो कि आपके पास होना काफी जरूरी है और तभी आप शेयर बाजार से पैसे कमा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट होना चाहिए। मार्केट में अभी बहुत सारे डीमेट अकाउंट कंपनी है आप किसी एक कंपनी में जाकर डिमैट अकाउंट बना सकते हैं। Upstox एक अच्छी कंपनी है और इसकी मदद से आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप upstox की मदद से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो मैंने इस topic पर पहले ही आर्टिकल लिख रखा है, Upstox से पैसे कैसे कमाए जिनमें मैंने बताया है कि किस प्रकार से आप upstox पर account बनाकर शेयर बाजार में investment करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। किसी भी कंपनी में demat account बनाओगे तो आपको निम्नलिखित document की आवश्यकता पड़ेगी।
- आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए.
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
- आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है जोकि आधार और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
- Address proof के लिए voter card, driving licence में से कोई एक.
- Bank account statement पिछले 6 महीने का होना चाहिए.
- Income proof के लिए salary slip आपके पास होने चाहिए.
- अपना हस्ताक्षर.
तो अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास ऊपर बताए गए document होने चाहिए तभी एक demat account बना पाओगे और शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कर के पैसे कमा पाओगे।
वैसे अभी जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है उसी तरह से शेयर मार्केट का नाम भी फेलता जा रहा है और इसी वजह से अभी के समय में हमें लगता है इंटरनेट पर 50% से अधिक आदमी के पास demat account होगा और वह लोग trading करके पैसे कमा रहे हैं। बहुत सारे लोग हैं जो कि long term investment करके बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं तो कोई intraday या फिर option trading करके भी बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए हमें ट्रेडिंग करना पड़ता है और इसमें trading तीन प्रकार के होते हैं. अगर आपको जानना है, trading क्या है और trading कितने प्रकार के होते हैं तो मैंने इन पर पहले ही लेख लिख रखा है आप उसे पढ़कर trading को समझ सकते हैं। लोगों को जितना लग रहा है कि शेयर मार्केट आसान है यह उतना ही मुश्किल है।
शेयर मार्केट से पैसे कमाना काफी कठिन है। यह हमारे लिए तब आसान हो जाता है जब हम share market को अच्छी तरह से समझ लेते हैं और इनके कुछ बेसिक नियम होते हैं जिसे अगर हम ध्यान में रखकर चलें तो हमें काफी ज्यादा फायदा होगा। अभी के समय मैं अधिकतर लोग बिना rule follow किए शेयर बाजार में पैसे लगा देते हैं और इसकी वजह से उसे काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
मैं आपके फायदे के लिए बता देता हूं शेयर बाजार में पैसे लगाने से पहले share market को अच्छी तरह से सीखे और तभी इस फील्ड में आए। तो फिलहाल के लिए अभी के इस लेख में हम जानेंगे How to earn money in share market in hindi. इस लेख में मैंने शेयर मार्केट से पैसे कमाने के 10 तरीके बताएं जिनके माध्यम से आप महीने के लाखों की कमाई कर सकते हैं।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने का पहला तरीका है शेयर को खरीद कर फिर से बेचना और यह तरीका आज के समय में काफी पॉपुलर है और इस तरीके के जरिए अभी के समय में बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं। यह थोड़ा आसान है और इसलिए इस तरीके के जरिए लोग काफी पैसे कमा रहे हैं इस तरीके में शेयर को खरीदना होता है जब शेयर का भाव काफी कम रहता है और जब शेयर का भाव बढ़ जाता है तब फिर उसे बेच देना होता है।
शेयर को कम कीमत में खरीदने के बाद अधिक भाव में हमें बेचना होता है और जब अधिक भाव में शेयर बिकता है तब हमें कुछ ना कुछ प्रॉफिट होता है और वही हमारी कमाई होती है। मान लीजिए आपने किसी भी कंपनी के एप्लीकेशन में जाकर एक डिमैट अकाउंट बनाया और वहां पर वर्तमान समय में किसी शेयर का कीमत ₹100 है और उसी समय आपने उस शेयर को खरीद लिया।
कुछ समय बाद उस शेयर का कीमत 110 रूपए हो जाता है तब जाकर उस शेयर को अगर आप फिर से बेचोगे तो इसमें आपका ₹10 का प्रॉफिट होगा। और यह आपके ₹10 आपकी कमाई होती है। रोजाना ऐसा कई बार होता है कि शहर के भाव कभी करते हैं तो कभी बढ़ते हैं तो अगर आप शेयर के घटते के समय share को खरीद लेते हो तो इसमें आपका profit होगा।
तो अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए खोज रहे हैं तो यह आपके लिए पहला तरीका है और इस तरीके के जरिए आप दिन में एक से ₹2000 आराम से कमा सकते हैं और उन पैसों को आप अपने bank account में आसानी से transfer कर सकते हो अब चलिए देखते हैं इनके अलावा ऐसे कौन-कौन से तरीके हैं जिनके जरिए हम share market से पैसे कमा सकते हैं।
2. Intraday trading से पैसे कमाएं.
अभी कुछ समय पहले मैंने आपको बताया था कि trading 3 प्रकार के होते हैं और अगर आप trading के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख ट्रेडिंग क्या है को पढ़ सकते हैं। अभी के समय में इंट्राडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने का जरिया काफी अच्छा है और इसमें काफी कम समय में हमें अच्छा खासा return मिल जाता है।
इस trading के जरिए आप शेयर मार्केट से तुरंत पैसे कमा सकते हैं। Intraday trading में किसी भी शेयर को 1 दिन में खरीद कर फिर उसी दिन हमें बेचना होता है क्योंकि हमारे पास सिर्फ 1 दिन का समय होता है और इसी बीच हमें खरीदे हुए शेयर को फिर से बेचना होता है। पर इस trading के जरिए पैसे कमाने के लिए आपके पास share market का कुछ अनुभव होना चाहिए और कुछ बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।
आपको पता होगा कि किसी भी demat application में जब trading करोगे तब आपसे कुछ charges लिए जाएंगे और जब आप इंट्राडे ट्रेडिंग करोगे तब आपको stock broker की तरफ से मार्जिन मिलेगा और इसकी वजह से आप बहुत ही कम समय में अच्छा खासा पैसा share की trading करके कमा सकते हो। हालांकि इस काम में Rick भी बहुत अधिक है।
मैं आपको अपनी ओर से सलाह दूंगा कि अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं वह भी Intraday trading करके तो इससे पहले Intraday trading को अच्छी तरह से सीख ले फिर इसमें investment करें. अगर आप बिना जानकारी के इसमें investment करोगे तो बहुत घाटे में जाओगे। बड़े-बड़े inverter काफी analysis करके तभी वह किसी भी share में investment करते हैं इसलिए आप भी शेयर का analysis करना सीख ले और तब जाकर इन्वेस्टमेंट करें।
खास बात यह है कि इस तरह के ट्रेडिंग में आपको काफी मार्जिन मिलता है यानी कि आपके पास जितना पैसा है उससे अधिक शेयर को खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, आपके पास ₹10000 हैं और आप चाहते हैं कि मैं और अधिक शेयर खरीदें तो इसमें आप 50000 तक के share को आराम से खरीद सकते हैं लेकिन इसमें Rick है इसलिए सावधानी से इस काम को करें।
ये भी पढ़ें –
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- 10 + पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – 80 हजार महीने कमाएं।
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- Top 20+ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 60-70 हजार महीना ]
- amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
- Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।
3. Option trading से पैसे कमाएं.
शेयर मार्केट में Option trading एक ऐसा ट्रेडिंग है जिसमें आप कुछ ही सेकंड में लखपति से करोड़पति भी बन सकते हो लेकिन ध्यान दें, अगर आप बिना जानकारी के इस ट्रेडिंग के कर रहे हो तो कुछ सेकेंड में ही आप रोडपति भी बन सकते हो इसलिए थोड़ा ध्यान देकर इस काम को करें। इस trading में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जो कि call और put का होता है।
इस तरह के ट्रेडिंग में अगर आपको अनुभव है और आपको लगता है कि आगे जाकर मार्केट ऊपर जाएगा तो call option खरीदने बड़ा अच्छा खासा प्रॉफिट होगा और वही अगर आपको पूरा पूरा विश्वास है कि मार्केट नीचे जाएगा उस समय आप put options खरीदते हैं तो इसमें आपको अच्छा खासा प्रॉफिट होगा। यानी कि अगर आपको रिस्क से इश्क है तो आप इस काम को कर सकते हैं वरना ना करें।
अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आप Option trading कर के भी पैसे कमा सकते हैं इस तरीके के जरिए आपका पैसा कुछ ही सेकंड में लाखों तक का प्रॉफिट पहुंचा सकता है और कुछ ही सेकंड में लाखों तक का भी नुकसान कर सकता है इसलिए सोच कर और समझदारी से इस काम को करें तभी आप को फायदा होगा वरना नुकसान झेलना पड़ेगा।
4. Refar and earn से पैसे कमाएं.
अगर आप शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए खोज रहे हैं वह भी बिना इन्वेस्टमेंट के तो आपके लिए Refar and earn वाला तरीका काफी अच्छा रहेगा। इस तरीके के जरिए आप बिना पैसे लगाए हजारों से लाखों रुपए तक कमा सकते हो। इसमें आपको खुश थे इंवेस्टमेंट करना नहीं पड़ता है लेकिन दूसरे व्यक्ति के जरिए इंवेस्टमेंट करने पर वह पैसे आपको मिलते हैं।
इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां पर आप आसानी से जाकर डिमैट अकाउंट बना सकते हो। ऐसे एप्लीकेशन में एक फीचर होता है जो कि काफी जबरदस्त होता है और इसकी मदद से आप बिना पैसे के पैसा कमा सकते हैं। ऐसे एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर अच्छा खासा बोनस दिया जाता है जिसे बैंक अकाउंट में आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
अगर आप Refar and earn के जरिए शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ऐसे एप्लीकेशन पर डीमैट खाता बनाना चाहिए जहां पर Refar and earn का ऑप्शन हो। शेयर मार्केट में रेफर एंड अर्न के जरिए पैसे कमाने के लिए आप upstox, groww, zerodha आदि में से किसी भी एप्लीकेशन में से एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे रेफर करने पर आपको ₹500 से लेकर ₹1000 तक दिए जाते हैं।
लगभग शुरुआती समय में शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अधिकतर लोगों के पास पैसे नहीं हुआ करती है और इसी वजह से वह share market में investment नहीं कर पाते हैं लेकिन Refar and earn के जरिए वह थोड़े बहुत पैसे कमा कर उस पैसे को investment करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं तो अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो Refar and earn का इस्तेमाल जरूर करें।
हम लोगों में से ऐसे बहुत सारे ऐसे भी लोग होंगे जो भी चाहते हैं कि हम शेयर मार्केट की मदद से महीने लाखों रुपए कमाए तो इसके लिए आपको मेहनत भी करनी होगी आपको कुछ अच्छा सीखना होगा। शेयर मार्केट की मदद से अगर आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसमें technical analysis करना आना चाहिए।
टेक्निकल एनालिसिस में बहुत सारी चीज़ें आ जाती है। पहली बार इसमें आपको शेयर के दिए हुए चार्ट को अच्छी तरह से समझना होगा और उसे जब आप एक बार समझ जाते हैं और उसके मुताबिक जब काम करने लगते हैं तो आपको फायदा ही फायदा होता है। टेक्निकल एनालिसिस में price action, sport rejection, moving average, indicator, candlestick pattern जैसे टेक्निकल एनालिसिस आ जाते हैं।
टेक्निकल एनालिसिस को ठीक तरीके से एक बार जब सीख जाओगे तो आप किसी भी शेयर का एनालिसिस अच्छी तरह से कर पाओगे। किसी भी शेयर में investment करने से पहले अगर उसके बारे में अच्छी खासी जानकारी जुटा लेते हो और तब इन्वेस्टमेंट करते हो तो आपको काफी ज्यादा रिटर्न मिलता है। शेयर मार्केट से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे।
Share analysis में बहुत सारी बातें आ जाते हैं जब आप Share की analysis करते हो तो इसमें आपको पता चलता है कि कौन से Share का भाव कब और कितना बनेगा और इसमें इन्वेस्टमेंट करने पर हमें कितना रिटर्न मिलेगा इन सभी चीजों को कैलकुलेट करने के बाद जब आप इन्वेस्टमेंट करते हो तब आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।
आप शेयर की एनालिसिस दूसरों के लिए भी कर सकते हैं और इस काम को अगर आप दूसरों के लिए करेंगे तो इसमें भी आपको बहुत ही ज्यादा पैसा मिलेगा। इसमें आपको ऐसे व्यक्ति को ढूंढना है जिसे आप किसी भी शेयर के बारे में analysis करके बताओगे तो उसके बदले में आपको अच्छी खासी पैसे भी दिए जाएंगे।
6. Low budget शेयर से पैसे कमाएं.
शेयर बाजार में कुछ ऐसी भी कंपनियां है जिसे आप कम कीमत पर खरीद कर काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। अभी के समय में शेयर मार्केट में चुनाव पॉपुलर होते जा रहा है कि इसमें नई-नई कंपनियां आते ही जा रही है। इनमें से कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं जो कि कम समय में बड़ी कंपनी बनने का हिम्मत रखता है और वह कर भी दिखाते हैं।
आपको ऐसे बहुत सारी कंपनियां देखने को मिल जाएंगे जो कि अभी के समय में काफी छोटी है लेकिन आपको बता दूं, आने वाले समय में बहुत ही बड़ी कंपनी बन जाएगी और उसके शेयर के जो price है उसमें 4 से 5 गुना इजाफा होगा या फिर इससे भी अधिक हो सकता है और अभी के समय में जब आप उस छोटे company के शेयर को खरीदोगे तो आपको कम कीमत में मिलेंगे।
मैं आपको Low budget शेयर खरीदने के लिए इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि अभी के समय में वह कंपनी छोटी है और इसकी वजह से उसका शेयर का price बहुत ही कम है जब आप ऐसे कंपनी के शेयर को अधिक से अधिक quantity में खरीद लेते हो और आपको लगता है कि आने वाले समय में इसकी शेयर की प्राइस बढ़ने वाली है तो आप उसे stock करके रख सकते हो और 5 साल या फिर 6 साल बाद उस शेयर को sell करके करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
तो अगर आप आने वाले समय में या फिर आगे भविष्य में अमीर या फिर करोड़पति बनना चाहते हैं तो आज ही शेयर मार्केट शुरू करें और उसमें ऐसे शेयर को ढूंढे जिसकी कंपनी अभी बहुत छोटी है और उसकी शेयर की price भी बहुत कम है ऐसे शेयर को खरीद के रखे। आपको इसमें एक बात का ध्यान देना होगा कम कीमत वाले शेयर को खरीदते समय penny stock बिल्कुल भी ना खरीदे हैं इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
7. Long term investment करके पैसे कमाएं.
अगर आप भविष्य में बहुत ही ज्यादा पैसे वाले इंसान बनना चाहते हैं तो शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ आपको Long term investment के बारे में भी सोचना चाहिए क्योंकि Long term investment की मदद से ही आज के समय में buffet और राकेश झुनझुनवाला जैसे बड़े inverter आज करोड़पति हैं। राकेश झुनझुनवाला यह बहुत ही बड़ा इन्वेस्टर है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं, Warren Buffett ने 12 साल की उम्र में इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दिया और तब से वह इन्वेस्टिंग करते आ रहे हैं और उनकी वेल्थ की बात करें तो 50 साल की उम्र के बाद उनकी वेल्थ 80% बढ़ी है इसलिए आप लोग जितना जल्दी इन्वेस्टिंग करना शुरू करेंगे आपके लिए उतना ही फायदेमंद रहेगा।
लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट में आपको कंपाउंडिंग के जरिए आपका पैसा बढ़ता जाएगा। लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट में आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है और फिर आपने जितना समय तक के लिए इन्वेस्टिंग किया है उस समय अंतराल के बाद जब पैसे आप निकाल लोगे तो आपके पैसे कई गुना तक बढ़ जाएंगे इससे आप शेयर बाजार से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
8. अधिक investment करके पैसे कमाएं.
शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहां पर आप जितनी ज्यादा पूंजी लगाओगे आपको उतनी ही ज्यादा पैसे बनेंगे। और अभी तक जितने भी बड़े-बड़े इन्वेस्टर हैं वह लोग सब काफी बड़े investment किए हैं उसकी वजह से आज के समय में उनका बहुत ही बड़ा कैपिटल है। माननीय जी आपने शेयर बाजार में ₹10000 इन्वेस्ट क्या है और अगर आपका वह पैसा 10 गुना हो जाता है तो आपको ज्यादा से ज्यादा ₹100000 तक ही मिलेगा।
और वही अगर आप ₹10000 के जगह ₹100000 लगाते हैं तो वह पैसे 10 गुने होकर ₹1000000 बन जाते और इसी तरह से अगर आप ₹1000000 लगाते तो वह आगे जाकर 10000000 रुपए तक बन सकते थे और उन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हो तो इसका मतलब यह हुआ कि आप जितना अधिक इन्वेस्टमेंट करोगे आपके लिए उतना ही फायदेमंद रहेगा।
इसलिए फालतू की चीजों में पैसे को वेस्ट मत करें और जितना हो सके उतना अपने पैसों को सेव करें आप जितनी ज्यादा saving करोगे और saving किए हुए पैसों को सही जगह पर investment करोगे आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा। कोशिश करें कि आपके पास अधिक से अधिक capital हो पाए और उन capital को इकट्ठा करके शेयर बाजार में एक अच्छा सा fundamental company में इन्वेस्ट कर दें।
तो इन छोटे-छोटे बातों को ध्यान में रखकर और इस तरह से आप काम कर गए शेयर मार्केट से करोड़ों रुपए तक कमा सकते हैं। बड़े इन्वेस्टमेंट तभी करें जब आपको शेयर बाजार के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त हो वरना आपका पैसा घाटे में जा सकता है।
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ] 16+ whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ] गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस से कमाओ पैसे
9. SIP में investment करके पैसे कमाएं.
आप लोगों को पता है कि बचत के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट बहुत जरूरी है और आज के समय में इन्वेस्टमेंट आदमी की सबसे बड़ी पूंजी है आप जितनी अधिक पूंजी की बचत करोगे और उसे सही जगह इन्वेस्टमेंट करोगे आपके लिए उतना ही अधिक फायदा होगा। जब आप शेयर मार्केट में कदम रखते हो तो आपको बहुत सारे पैसे कमाने के ऑप्शन मिल जाते हैं।
अगर आपकी कोई job है या फिर आप चाहते हो कि हम महीने मैं एक बार कहीं अच्छी जगह इन्वेस्टमेंट करें ताकि हमारा पैसा बढ़ता जाए तो ऐसे में आप sip में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो। SIP का मतलब systematic investment plan होता है। इसमें आपको सप्ताह या फिर महीने में सिर्फ एक बार पैसे को इन्वेस्टमेंट करनी होती है।
एसआईपी में बहुत ही कम Rick होता है और इसमें आपका पैसे का नुकसान होने का डर बहुत ही कम होता है। SIP में इन्वेस्टमेंट करने के लिए हम एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना होता है और उसमें हमें समय तय करना होता है और उस समय के बीच बीच में महीने में एक एक बार जितना पैसा आपने वहां पर limit किया है उतना जमा करना होता है।
आपको जितने सालों तक पैसे को इन्वेस्टमेंट करनी है उतने तय करने के बाद जब उतना साल पुरा हो जाता है तब आपका पैसा 2 गुना हो जाता है यानी की टोटल आपने 100000 इन्वेस्टमेंट किए हैं तो वह आगे जाकर आपके पैसे डेढ़ लाख से लेकर 200000 तक हो सकते हैं। इसी प्रकार अगर आप आज ₹1000000 इन्वेस्टमेंट कर रहे हो तो वही पैसे 10 साल बाद आपको sip के जरिए 35 से 40 लाख प्राप्त होंगे।
तो ऐसे विभिन्न तरीकों के जरिए आप शेयर बाजार से पैसे कमा सकते हो और अन्य तरीकों को जानने के लिए नीचे पड़े मैंने काफी अच्छे-अच्छे तरीके बताया है जिसे आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें।
10. Mutual fund में investment करके पैसे कमाएं.
जिस प्रकार से आप एसआईपी में इन्वेस्ट करते हो उसी तरह से आप Mutual fund में भी इन्वेस्टमेंट करके शेयर बाजार से पैसे कमा सकते हो। म्यूचुअल फंड में आप लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो। इसमें इन्वेस्टमेंट करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आपको उन तरीकों को ध्यान में रखकर इन्वेस्टमेंट करना है जिसमें रिस्क बहुत ही कम हो।
अगर आप शेयर बाजार से Mutual fund की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके बारे में अच्छी खासी जानकारी पहले ले ले उसके बाद म्यूचुअल फंड में निवेश करें। अगर आप Mutual fund में लंबे समय तक के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 5 से 6 साल तक का समय चुने और इन्वेस्टमेंट करना शुरू करें इस तरह के लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट करने से आपको अच्छा return मिलेगा।
आपको एक उदाहरण से समझाता हूं मान लीजिए आपने आज के समय में म्यूचुअल फंड में ₹100000 इन्वेस्टमेंट किए और 5 साल बाद उस पैसे को अगर आप निकालते हैं तो मैचुअल फंड आपको डेड से ₹200000 देंगे तो इस प्रकार से मैचुअल फंड आपको 50% की रिटर्न दे रही है। तो और भी बहुत सारे तरीके हैं म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट करने के और उन तरीकों से आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए इन बातों पर ध्यान दें.
अगर आप शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए जान गए हैं तो अब उन तरीकों में आपको इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको बहुत सारी बातों पर ध्यान रखना होता है जिसके बाद इन्वेस्टमेंट करने पर आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।
अगर आप शेयर बाजार में आधा अधूरा ज्ञान के साथ कदम रखोगे तो आपको हमेशा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हमारे बताए गए नीचे कुछ important topic को जरूर पढ़ें और उसे ध्यान में रखें।
शेयर बाजार में गिरावट होने पर इन्वेस्टमेंट करें.
अगर आपको शेयर मार्केट में अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करना है तो आपको हमेशा तभी शहर खरीदना है जब शेयर बाजार गिरावट में चल रही होती है। जब शेयर बाजार में गिरावट होगी तब आपका पैसा भी कम लगेगा और होने वाला रिटर्न भी आपको काफी अधिक होगा इससे आपकी कमाई भी बहुत ही ज्यादा होगी।
आपको हमेशा ध्यान रखना है जब शेयर बाजार में गिरावट हो रही हो उस समय किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले उसके बारे में रिसर्च करें और पता करें कि आने वाले समय में उस कंपनी के शेयर का भाव बढ़ने वाला है या नहीं। अगर भाव नहीं बढेगा तो आपको नुकसान होगा। इसलिए किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करें और तभी इन्वेस्टमेंट करें।
शेयर बाजार में कब गिरावट होगी और कौन से शेयर में आपको फायदा और नुकसान होगा इसकी जानकारी आप न्यूज़ चैनलों से और यूट्यूब चैनलों से ले सकते हैं जो आपको समय-समय पर अपडेट रखेगी। इसके अलावा आप शेयर बाजार से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं।
Small company में पैसे लगाएं.
शुरुआती समय में आपके पास अधिक पैसे नहीं होंगे इसलिए हमेशा कोशिश करें Small company में पैसे लगाने की। Small company में पैसे लगाने का बड़ा फायदा यह भी है कि आगे जाकर वह कंपनी अगर बड़ी हो जाती है तो इसमें आपका अच्छा खासा फायदा हो जाता है तो इसलिए शुरुआत में कभी भी बड़ी कंपनी में निवेश ना करें।
स्मॉल कंपनी अपने आप आपको नहीं मिलेगी इसके लिए आपको कुछ रिसर्च करनी होगी कुछ बातों को जानना होगा उसके बाद स्मॉल कंपनी मिलेगी। अब चाहे कंपनी कितनी ही छोटी क्यों ना हो उसमें आंख बंद करके निवेश ना करें उसके बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त करें तभी निवेश करें।
अपने आपको हमेशा अपडेट रखें.
एक शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले व्यक्ति को हमेशा शेयर मार्केट से जुड़ी खबरों को लेकर अपडेट रहना होता है। शेयर मार्केट में हमेशा रिस्क रहता है और उस डिस्क से बचने के लिए आपको हमेशा अपडेट रहना होगा। आप जिस किसी भी शेयर को खरीद रहे हैं उस शेयर के बारे में पहले जानकारी प्राप्त कर लें. बिना जानकारी के शेयर में इन्वेस्टमेंट करते हैं और आगे जाकर कोई अपडेट आता है तो उसके कारण आपका भारी नुकसान हो सकता है।
शेयर मार्केट में हमेशा अपडेट रहने के लिए आप यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं और वही शेयर मार्केट से संबंधित न्यूज़ चैनलों को भी देख सकते हैं जो आपको हमेशा अपडेट रहेगा। चैनल आपको समय-समय पर बताएगी कौन से शेयर का भाव बढ़ेगा और कौन सा शेयर का भाव घटेगा। तो इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप हमेशा शेयर बाजार में अपडेट रहें।
लालच ना करें.
आपने कभी ना कभी एक कहावत तो जरूर सुना होगा ,लालच करना बुरी बला है, शेयर मार्केट में यह कहावत आप पर पूरी तरह से फिट करता है। शेयर मार्केट में लालच करने वाले आदमी को हमेशा नुकसान का सामना करना पड़ता है और इनसे बचने के लिए आपको हमेशा लालच से दूर रहना होगा। अब हम बताते हैं आपको किस प्रकार के लालच मन में आते रहते हैं।
कई बार हम लोग बिना सोचे समझे किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्टमेंट कर देते हैं इन्वेस्टमेंट हम तभी करते हैं जब देखते हैं कि इस शेयर का भाव अभी के समय में काफी अच्छा चल रहा है और तभी हम उस शेयर को खरीद लेते हैं तो हमें नुकसान होता है क्योंकि आगे जाकर उसी का भाव गिर भी सकता है इसलिए हमें नुकसान होता है तो इसी प्रकार का लालच शेयर मार्केट में होता है।
गूगल से जुड़े पोस्ट –
- ऐसे पूछों Hello Google kaise ho – गूगल कैसे हो। ऐसे 5 तरीके से पूछों.
- Google mera naam kya hai.
- Google Se Baat Kaise Karen – 3 तरीके से गूगल से बात करें.
- Google cloud kya hai – पुरी services की जानकारी हिंदी में।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
होशियारी से काम करें.
अगर आप शेयर मार्केट में नए नए आए हैं तो आपको किसी भी share या fund में इन्वेस्टमेंट करने से पहले थोड़ी समझदारी दिखानी होगी. अगर आप बिना समझदारी के इन्वेस्टमेंट करोगे तो आपका निवेश नुकसान में जाएगा। शुरुआती समय में उन लोगों से संपर्क बनाए जो लोग पहले से शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करते हैं ऐसे लोगों की मदद से आपको पता लग जाएगा कि कौन कौन से शेयर में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।
विभिन्न सेक्टर में निवेश करें.
अगर आप शेयर बाजार में नए-नए हैं तो किसी के बहकावे मैं आकर एक ही सेक्टर में निवेश ना करें अगर आप यकीन सेक्टर में अपना सारा पूंजी निवेश करते हो और आगे जाकर वह सेक्टर गिर जाता है तो आप को भारी नुकसान होगा और वही अपने पैसे को अलग-अलग सेक्टर में निवेश करते हो तो कोई एक सेक्टर गिर भी जाता है तो आपको किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी।
इसलिए अगर आप चाहते हैं क्या आपको ज्यादा नुकसान का सामना ना करना पड़े तो शुरुआती समय में शेयर मार्केट के अलग-अलग सेक्टरों में इन्वेस्टमेंट करें। और आपको जिस किसी भी सेक्टर में विश्वास हो उसी में इन्वेस्टमेंट करें और जिसमें आपको थोड़ा बहुत विश्वास हो उसमें थोड़ा सोच समझकर निवेश करें इससे आपको काफी फायदा होगा।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा लेख share market se paise kaise kamaye आपको पसंद आया होगा और आपने शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में अच्छी तरह से जान लिया होगा। अगर आपको हमारी लेख भी जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी बताएं कि आज के डेट में शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके मौजूद हैं।
और अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो उसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और वही जाते-जाते इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करते जाएं. इससे अन्य लोग भी जान पाएंगे शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाते हैं।