इस लेख में हम आज बात करने वाले हैं Quora Se Paise Kaise Kamaye. इस लेख में Quora से पैसे कमाने के 10+ तरीके बताने वाला हूं जो काफी आसान तरीका है। अगर आपको सच में Quora से earning करना है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक बने क्योंकि मैंने इस पोस्ट को काफी detail में लिखा है जिसकी वजह से आप Quora के किसी एक तरीके से काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि – Facebook, blogging, instagram जैसे और भी बहुत सारे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके हैं लेकिन इन तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपके पास Audience होना चाहिए। वहीं कुछ ऐसे तरीके इंटरनेट पर है जहां पर आपके पास ऑडियंस पहले से ही रहती है बस उसके लिए आपको काम करनी होती है।
Quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर करोड़ों में लोग मौजूद रहते हैं और वह सभी लोग काफी काम के लोग होते हैं। कोरा एक क्वेश्चन आंसर वेबसाइट है जहां पर एक दूसरे लोग सवाल जवाब करते हैं। अगर आप एक ऐसा प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं जहां से कुछ सीखने के साथ-साथ पैसे भी कमा पाओ तो आपके लिए कोरा काफी अच्छा रहेगा।
कोरा से पैसे कमाने के लिए आपके पास पहले से ऑडियंस रहता है बस उनके नजरों में अच्छा व्यवहार बनाना होता है और यही व्यवहार की मदद से हम Quora से लाखों रुपए महीने कमा सकते हैं। Quora पर लोगों की नजरों में अच्छा होने के लिए आप उनके सवालों का जवाब सच्चे मन से दें. इससे लोग आपकी और प्रभावित होगा और जब आपकी और लोग प्रभावित होगा तो पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते खुल जाएंगे।
इस लेख को लिखने का यही मकसद था कि जो लोग Quora Se Paise Kaise Kamaye या फिर Quora Se Earning Kaise Kare, खोज रहे हैं उनको मैं काफी डिटेल में जानकारी दे पाऊं और वह भी आगे जाकर कोरा की मदद से पैसे कमा पाएं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप हर एक चीज को समझते हैं।
Quora क्या है.
Quora एक Online चलने वाला Question answer website है। कोरा पूरे World wide काम करता है यानी कि कोरा पर दुनिया भर के लोग जुड़े हुए हैं। इस प्लेटफार्म पर जरूरतमंद अपना सवाल करते हैं वही जो लोग जानकार होते हैं उस सवाल का जवाब भी देते हैं इसीलिए कोरा को Question answer website कहा जाता है।
Question answer website पर किसी भी तरह के सवाल को पूछना पाबंदी नहीं है। आपको जो सवाल या फिर जिस भी Topic के बारे में जानना है उसका सवाल बनाकर कौरा पर पूछ सकते हैं और वही जो उस विषय या फिर Topic के बारे में जानकार लोग होंगे वह उसका उत्तर भी देंगे। Quora पर किसी भी सवाल का जवाब पाना हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि यहां पर कोई भी आदमी अपने अनुभव के हिसाब से उत्तर देता है।
Quora पर पूछे गए सवाल का जवाब अगर कोई व्यक्ति देता है तो उसका notification उनके नाम के साथ आपके quora नोटिफिकेशन में आ जाता है और वही अगर आप अपने मन के हिसाब से किसी एक व्यक्ति से कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो कोरा पर पूछ सकते हैं और वह व्यक्ति जरूर आपके सवाल का जवाब देगा।
अभी के समय में Quora प्लेटफार्म काफी चर्चित प्लेटफार्म है। इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया के लोग करते हैं जिसकी वजह से इसे 81 नंबर की सबसे शानदार और सबसे बड़ी सवाल जवाब वेबसाइट मानी जाती है। अभी के समय में 12 करोड़ से भी अधिक लोग गूगल की मदद से कोरा पढ़ने आते हैं। अभी तक कोरा का 7 करोड़ से अधिक keyword गूगल पर मौजूद है।
कोरा अपने ऑडियंस को, कोरा प्लेटफार्म इस्तेमाल आसानी से कर सकें इसके लिए वह Quora का Official website होने के साथ-साथ इसका एप्लीकेशन भी lounch किया है। इसका application को अगर आप download करना चाहते हैं तो वह आपको Play Store पर देखने को मिल जाता है जहां से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
वर्तमान समय में Quora का ऑफिशियल एप्लीकेशन Play Store पर मौजूद है जहां से आप इसे download कर सकते हो। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोग कर रहे हैं वही play store पर 900000 से अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन के बारे में review लिखा है और वही बात करें app size की तो इसका Size 7.3 MB है और 4.4 की rating लोगों ने अभी तक इसे दी है।
Quora कहां की और इसका मालिक कौन है.
ऊपर हमने जाना कोरा क्या है और इसका इस्तेमाल लोग क्यों करते हैं। इतने पॉपुलर वेबसाइट का मालिक कौन है यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा। Quora प्लेटफार्म को 2 लोगों ने मिलकर बनाया है जिसका नाम Adam d Angelo और Charlie cheever है. यह दोनों कोरा के कर्मचारी हैं जो कि फेसबुक के साथ भी काम कर चुका है।
Adam d Angelo और Charlie cheever मैं कोरा का निर्माण 2009 में किया था लेकिन लोगों के बीच Quora 2010 में आया। आपको बता दूं कोरा के जो कर्मचारी हैं उन्होंने बताया की Quora का नाम Quora नहीं था बल्कि इसका नाम cheever रखा गया था। यह नाम सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा था जिसकी वजह से नाम बदलकर Quora रखा गया।
Quora इस्तेमाल करने के फायदे.
इस दौड़ती भागती जिंदगी में Quora जैसी पॉपुलर क्वेश्चन आंसर वेबसाइट, जहां पर करोड़ों में लोग मौजूद हैं ऐसे प्लेटफार्म हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है। कोरा को काफी ध्यान में रखकर बनाया गया है जहां पर लोग सवाल जवाब करने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे Quora के फायदे हैं जिसको हम निम्नलिखित में जानेंगे।
- Quora का इस्तेमाल हम फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह कर सकते हैं. फेसबुक की तरह कोरा पर भी हम लोगों से chating कर सकते हैं और तरह-तरह के memes पढ़ सकते हैं।
- देश विदेश में क्या चल रहा है और लोग अन्य देश के प्रति क्या भावना रखता है एवं उनका क्या विचार है जैसे सवालों के अनुसार अलग-अलग प्रकार के लोग जवाब देते हैं।
- जिस सवाल का जवाब हमारे आसपास के मोहल्ले के लोगों को पता नहीं होता है यहां तक कि हमारे टीचर को भी पता नहीं होता है उसका जवाब हम Quora की मदद से पा सकते हैं।
- कोरा की मदद से हम बड़े और काफी समझदार इंसान के साथ दोस्ती भी कर सकते हैं और उनके साथ अच्छा चलने वाला संबंध भी बना सकते हैं।
- Quora पर personal question भी पूछ सकते हैं। जो सवाल हम अपने घर में किसी से खुल कर नहीं कर सकते और उसका जवाब हमारे लिए काफी important है तो ऐसे सवालों का जवाब कोरा पर पा सकते हैं।
- इसकी मदद से हम अपने personal business या फिर website को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं और लाखों की संख्या में लोगों को बता सकते हैं जो आपके बिजनेस से जुड़ भी जाएगा।
- Quora पर सवाल जवाब करने के साथ-साथ हमें पैसे कमाने का भी अवसर देता है. कोरा पार्टनर प्रोग्राम में सम्मिलित होने के बाद हम जितना सवाल करेंगे हमें उतना ज्यादा पैसा दिया जाता है।
Quora से पैसे कमाने के लिए Requirement.
Quora की मदद से पैसे कमाने के लिए कोरा कुछ रिक्वायरमेंट को पूरी करनी होती है जिसके बाद Quora से पैसे कमाने के बहुत सारे आसान तरीके उपलब्ध हो जाता है। चलिए हम निम्नलिखित में जानेंगे कि वह कौन-कौन से रिक्वायरमेंट है जिसे पूरा करने पर हम Quora से पैसे कमा सकते हैं।
- Quora Platform को अच्छी तरह से इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास लैपटॉप या फिर मोबाइल डिवाइस होना चाहिए.
- अच्छा internet connection होना चाहिए.
- अकाउंट बनाने के लिए हमारे पास एक ईमेल आईडी और पासवर्ड होना चाहिए.
- अकाउंट बनाने के लिए कोरा का ऑफिशियल एप्लीकेशन और वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Quora से पैसे कमाने के लिए कोरा की पॉलिसी के अनुसार काम करें.
तो आपने देखा हमें क्यों इस्तेमाल करने के लिए क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होती है। अगर आपने Quora पर अकाउंट बना लिया है या फिर नहीं बनाया है। अगर आपको Quora पर अकाउंट बनाना नहीं जानते हैं तो मैंने नीचे बता रखा है कोरा पर अकाउंट कैसे बनाते हैं आप उसे पढ़ सकते हैं।
Quora पर अकाउंट कैसे बनाएं.
ऊपर हमने जाना, कोरा क्या है और Quora इस्तेमाल करने के फायदे। तो चलिए अब हम Quora को इस्तेमाल करेंगे तभी तो जानेंगे कि कोड़ा का क्या फायदा होता है इसलिए हम Quora पर अकाउंट कैसे बनाते हैं, जानते हैं। मैंने नीचे Step by step बता रखा है जिसे आप समझ कर अपने मोबाइल फोन में Quora Account बना सकते हैं।
Step-1. Quora account बनाने के लिए गूगल में जाएं और Quora Hindi, search करें और वेबसाइट ओपन करें.
Step-2. अकाउंट बनाने के 3 Option दिखाई देंगे जिनमें से किसी एक का चुनाव करके आसानी से account बनाया जा सकता है. Email id की मदद से अकाउंट बना ले.
Step-3. अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने पसंदीदा विषय चुनने का option आ जाएगा, आपको वह विषय select करना है जिसमें आपको पढ़ने और लिखने में इंटरेस्ट है.
Step-4. विषय चुनने के बाद नीचे done बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद सफलतापूर्वक Quora Account आपके मोबाइल डिवाइस में बन जाएगा.
तो ऊपर के चरण को फॉलो करके आप आसानी से कोरा अकाउंट अपने मोबाइल फोन में बना सकते हैं। चलिए अब हम जानते हैं कोरा से पैसे कैसे कमाए या Quora Se Earning Kaise kare. मैंने नीचे Quora से पैसे कमाने के 10 तरीके बताए हैं जिनको आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
Quora Se Paise Kaise Kamaye – 2023.![Quora Se Paise Kaise Kamaye [10+ तरीके] लाखों रुपए महीने कमाओं क्योरा से।](data:image/svg+xml,%3Csvg%20xmlns='http://www.w3.org/2000/svg'%20viewBox='0%200%20300%20214'%3E%3C/svg%3E)
कोरा के बारे में इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आपको पता लग गया होगा Quora Online Question answer website होने के कारण यह एक learning platform कहलाता है और इसके साथ साथ Quora हमें पैसे कमाने का भी अवसर देता है इसलिए इसे हम learning के साथ-साथ earning platform भी कह सकते हैं। इसलिए हम नीचे जानेंगे Quora se earning kaise kare.
Quora से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं बस उनके बारे में हमें जानना होता है और उस पर ठीक तरीके से काम करना होता है। इस लेख में कोरा से पैसे कमाएं में, मैंने यह सारे तरीके के बारे में जिक्र किया है जिनके जरिए सच में Quora पर पैसे कमाए जा सकते हैं। आपको बता दूं जिस प्रकार से Youtube और website का monetization के तरीके Google Adsense है, उसी तरह से Quora पर monetization के तरीके Quora प्लेटफार्म होता है। यहां आपको किसी third party ads network पैसे नहीं देती है बल्कि Quora खुद देती है।
अगर आप चाहते हैं Quora की मदद से हम किसी third party network से पैसे कमाए तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए कोरा से पैसे कमाने के तरीके को पढ़ना चाहिए। नीचे मैंने Quora से पैसे कमाने के 10+ तरीके के बारे में बताया है और उस तरीके से किस प्रकार से कमाई होती है उनके बारे में अच्छी तरह से समझाया भी है।
1. Quora partner program से पैसे कमाएं.
क्योरा से पैसे कमाने का सबसे शानदार तरीका कोरा पार्टनर प्रोग्राम है। इस तरीके के जरिए ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि क्योरा पर कुछ सवाल करते हैं और उनके बदले उसे पैसे दिए जाते हैं। Quora का यह तरीका आपके लिए एक passive income का source बन सकता हैं। Quora partner program को Quora ने खुद लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम का आमंत्रण मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति को सवाल पूछने पर पैसे दिए जाते हैं।
Quora पार्टनर प्रोग्राम का आमंत्रण बहुत ही कम लोगों को मिलता है और यह आमंत्रण खुद Quora की तरफ से भेजा जाता है। Quora का पार्टनर प्रोग्राम में join होना कोई आसान बात नहीं है, इसके लिए आपको बहुत सारी मेहनत करनी होगी जिससे बाद Quora खुद अपनी तरफ से आपको ईमेल पर आमंत्रण भेजेगा और जहां से आप Quora पार्टनर प्रोग्राम में ज्वाइन हो सकते हो।
Quora कि कुछ पॉलिसी होती है और अगर हम उससे पॉलिसी के अनुसार Quora पर active रहते हैं तो हमें यह पार्टनर प्रोग्राम का आमंत्रण मिलता है। कोरा पार्टनर प्रोग्राम से जो कमाई होती है उस कमाई को डॉलर में दिया जाता है और उस डॉलर को प्राप्त करने के लिए हमारे पास एक PayPal account होना चाहिए। PayPal account दूसरे देशों के पैसे को भारतीया पैसे में बदल देता है।
नए Quora user को पार्टनर प्रोग्राम का आमंत्रण कैसे मिल सकता है –
- कोरा पर रोजाना active रहें.
- अधिक से अधिक सवाल का जवाब दें.
- रोजाना कम से कम 10 से लेकर 15 सवाल करें.
- दूसरे व्यक्ति के द्वारा लिखा गया पोस्ट पर upvote करें और टिप्पणी भी करें.
- अश्लील सवाल को क्योरा को रिपोर्ट करें.
- गलत जवाब देने वाले को downvote करें.
- गलत सवाल करने वाले पर रिपोर्ट करें.
ये भी पढ़ें –
- फ्री में आनलाइन पैसे कैसे कमाएं [ 2 लाख महीना ]
- 10 + पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – 80 हजार महीने कमाएं।
- 60+ घर बैठे रोजगार के तरीके [ 90 हजार ]
- नया बिजनेस कौन सा करें – लाखों में कमाए.
- 51+ गांव में पैसे कमाने के तरीके [ 50000 हजार ]
- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए [ 60000 Per Month ]
- [ Top 15 तरीके ] ₹1000 रोज कैसे कमाए – Earn ₹1000 daily.
- [10 तरीके +] रोज ₹500 कैसे कमाए – हिंदी में।
- Top 20+ महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 60-70 हजार महीना ]
- amazon ki franchise kaise le in hindi – आवेदन कैसे करें।
- Amazon कहां की company है – जानें अमेजन के मालिक के बारे में।
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए [Top 20+ तरीके]
2. कोरा से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाएं.
आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम जरूर सुना होगा अगर आप अपनी affiliate marketing के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा पोस्ट affiliate marketing क्या है और कैसे करते हैं, को पढ़ सकते हैं। किसी भी तरह के एथलीट मार्केटिंग को करने के लिए हमारे पास ऑडियंस होना बहुत ही जरूरी है इस काम में हमारे पास जितना ऑडियंस होता है उतना ही अधिक पैसा भी होता है।
Quora की मदद से अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो यहां पर आपको बना बनाया ऑडियंस मिल जाता है। यानी कि ऑडियंस को लाने के लिए जिस प्रकार से blog और youtube channel पर मेहनत करनी होती है उस तरह से यहां पर आपको मेहनत नहीं करनी होगी क्योंकि यहां पर बहुत सारे लोग पहले से ही मौजूद रहते हैं।
इंटरनेट पर आपने कई तरह के लेख पढ़े होंगे जिसमें किसी Product के बारे में लिखा होता है और उसके साथ एक link लगा रहता है और उस link के जरिए कोई भी व्यक्ति अगर प्रोडक्ट को खरीदना है तो link लगाने वाले व्यक्ति को कुछ commission प्राप्त होता है और इसी को हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग कोरा की मदद से करना काफी आसान है।
मान लीजिए कोरा पर किसी व्यक्ति ने सवाल किया – 20 हजार में बढ़िया मोबाईल, अब किसी व्यक्ति ने इस तरह का सवाल किया अब आपको इसी सवाल के जरिए Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग करनी है और पैसे कमाना है। सबसे पहले आप Amazon का एफिलिएट प्रोग्राम join कर लें और वहां से उस प्रोडक्ट का link ले जिसके बारे में आप बताने वाले हैं। Amazon affiliate के बारे में अगर आपको मालूम नहीं तो Amazon से पैसे कमाए लेख पढ़ें।
जवाब देने के बाद और उसमें link लगाने के बाद उस जवाब को Quora पर पोस्ट कर दें। आपका जवाब जिस व्यक्ति को अच्छा लगेगा और वह अगर आपके link से वह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उसमें से कुछ commission प्राप्त होगा और इसी तरह से आपको Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग करके कोरा से पैसे कमा सकते हैं।
3. Quora मंच से पैसे कमाएं.
आप लोग Whatsapp और Facebook का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे और इन दोनों platform पर कभी न कभी किसी भी तरह का group तो जरूर बनाया होगा जहां पर बहुत सारे लोग एक दूसरे से बातचीत करते हैं उसी तरह से आपको Quora भी एक ग्रुप बना सकते हैं और ग्रुप को Quora पर मंच के नाम से जाना जाता है। मंच बनाने के बाद हमारे पास बहुत सारे लोग आ जाएंगे जिससे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आ जाएंगे।
Quora मंच बनाने का ऑप्शन शुरुआत में नहीं मिलता है लेकिन वहीं अगर आप रोजाना कोरा का इस्तेमाल करते रहोगे तो कुछ ही समय बाद कोरा मंच बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। अब आपको एक ऐसा मंच बनाना है जहां पर लोग आना पसंद करें और जिस विषय पर मंच बनाया गया हो उस विषय पर आदमी की रूचि भी हो, ऐसे मंच बनाकर लोगों को जोड़ें।
अगर आपको Quora पर मंच बनाना नहीं आता है तो इसका वीडियो आप यूट्यूब पर देख सकते हैं जहां पर टुटोरिअल दिया हुआ है। आपको बता दें जिस तरह से फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ता है उसी तरह से कोरा मंच पर भी फॉलोवर्ष बढ़ता है। शुरुआती समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए आपको खुद इनविटेशन भेजना पड़ेगा और तब जाकर लोग जुटेंगे।
Quora 2 भाषाओं को ज्यादा support करता है पहला hindi और दूसरा english. आप चाहें तो इन दोनों भाषा में Quora मंच बना सकते हैं और उसमें लोगों को जोड़ सकते हैं। कोरा मंच में हमें लोगों की भी बात सुननी पड़ती है यानी कि लोगों का जो सवाल होता है उसका भी उत्तर हमें देना होता है और वही अगर हमारा कुछ सवाल है तो उसको भी हम Quora मंच में जोड़ सकते हैं।
एक बार कोरा मंच पर अगर अच्छे खासे फॉलोवर्स आ जाए तो आपको पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन आ जाते हैं। कोरा मंच से affiliate marketing कर सकते हैं वहीं दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में भी बता सकते हैं यानी कि Quora मंच की मदद से paid parmition करके पैसे कमा सकते हैं और URL shorter जैसी वेबसाइट से भी कमा सकते हैं।
4. कोरा से blog पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए.
कोरा वेबसाइट उन लोगों के लिए भी काफी फायदेमंद है जो कि नया नया ब्लॉगिंग शुरू किया है। अगर आपको ब्लॉगिंग क्या है ब्लॉगिंग कैसे करते हैं के बारे में जानकारी नहीं है तो इस पर भी मैंने पोस्ट लिखा है उसे आप पढ़ सकते हैं। नए ब्लॉगर को शुरुआती समय में ट्रैफिक की बहुत ही समस्या होती है और जिसकी वजह से उसे कमाई भी नहीं होती है।
शुरुआती समय में जब नए-नए blog बनाते हैं लोग तो उस पर थोड़ा बहुत direct traffic बहुत जरूरी होता है। अगर आपके ब्लॉग पर शुरुआती समय में डायरेक्ट ट्रैफिक आता है तो आपका blog बहुत जल्द grow होगा। अगर आपके पास blog है और उस पर आपने बहुत सारे आर्टिकल लिखा है तो उसी आर्टिकल से संबंधित सवाल का जवाब Quora पर देना है और उसमें अपने ब्लॉग का लिंक लगा देना है।
वहीं अगर आपके blog monetize है यानी कि गूगल ऐडसेंस का ads लगा हुआ है और उस पर लोग बहुत कम ही आ रहे हैं तो यहां पर Quora की मदद ले सकते हैं। आप अपने ब्लॉग पर कोरा की मदद से ट्रैफिक भेजोगे और जो लोग जाएंगे तो कुछ लोग लगे हुए ads पर क्लिक करेगा और उसके कुछ न कुछ पैसे बनेंगे तो इस तरीके के जरिए Quora से पैसे कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – [ ₹50000 महीना ]
- Dhani App se paise kaise kamaye – रोज 1000 धनी एप से कमाएं
- bank se paise kaise kamaye – mini bank kaise khole
- Fiverr क्या है – Fiverr से पैसे कैसे कमाएं।
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ]
- 14 गावों में पैसे कमाने के तरीके [50000 हज़ार ] गावों में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस से कमाओ पैसे
5. कोरा पर यूआरएल शार्टनर से पैसे कमाए.
यूआरएल शार्टनर ऐसा वेबसाइट होता है जिसकी मदद से आप किसी भी प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हैं। यूआरएल शार्टनर की मदद से पैसा कमाने के लिए आपके पास अधिक से अधिक ऑडियंस होना चाहिए और वह ऑडियंस आपको कोरा पर मिलेगा। बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि Quora पर सवाल का जवाब देते हैं और जहां लिंक का जरूरत होता है वहां लिंक भी लगाते हैं।
अगर आप किसी भी वेबसाइट के लिंक को डायरेक्ट किसी भी जगह पर लगा देते हो तो उसके बदले आपको पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन वही अगर आप URL shorter की मदद से किसी भी लिंक को short करके फिर लगाते हो तो उसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं। यानी कि 1 तरह से आप link sharing करके Quora से पैसे कमा सकते हैं।
जैसा कि अभी मैंने तुरंत ऊपर बताया है कि आप Quora मंच की मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। मंच पर जितना अधिक लोग रहेगा उतना ही अधिक पैसा कमाने का ऑप्शन भी रहेगा। यूआरएल शार्टनर वेबसाइट इंटरनेट पर बहुत है आप किसी एक वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना ले और फिर कोई ऐसे लिंक को short करें जो लोगों के लिए useful हो, useful रहेगा तभी आपके लिंक पर क्लिक भी आएगा।
तो आज से एक बात ध्यान में रख ले, कभी भी किसी platform पर direct link ना paste करें. अगर आपको थोड़े बहुत पैसे कमाना है तो उस लिंक को URL shorter जैसे वेबसाइट में short करके फिर किसी जगह पर लगाएं ऐसा करने से आपके लिंक पर लोग क्लिक करेगा और लिंक पर क्लिक करने के बदले आपको पैसे दिए जाते हैं जो कि काफी अच्छी बात है।
6. E-book sell करके कोरा से पैसे कमाएं.
किताबों को पढ़ना सभी को पसंद होता है चाहे किताब ऑनलाइन मिल जाए या फिर ऑफलाइन। इस डिजिटल जमाने में किताबों को ऑनलाइन पढ़ना ही लोग पसंद करते हैं और Quora पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि अच्छी e-book की तलाश में रहते हैं। अगर आप कुछ जानते हो या फिर कुछ सिखाने का हुनर है आपके अंदर तो आप उस हुनर को e-book में लिखकर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
e-book आज के दौर में इंटरनेट पर आपको नाम भी कमा कर दे सकता है। कोई ऐसा विषय है जिसके बारे में लिखने का शौक हो या फिर आपको लिखने में बहुत ही मन लगता है तो आप किसी भी टॉपिक पर अच्छी तरह से की बुक बनाकर उसे बेच सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग e-book तो बना लेते हैं लेकिन उसे बेचने के लिए ऑडियंस नहीं मिलता है जिसकी वजह से अपना प्रॉफिट नहीं निकाल पाता है।
लेकिन यहां पर आपको audience लाखों-करोड़ों में मिल रहा है और इन audience से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा बहुत तो मेहनत करना ही पड़ेगा। ई बुक बनाना ज्यादा भारी काम नहीं है शुरुआती समय में आपको थोड़ा भारी लगेगा लेकिन धीरे-धीरे बनाना शुरु कर दोगे तब आसान हो जाएगा। आपने जिस topic पर e-book बनाया है उस टॉपिक के बारे में quora पर बताएं और लोगों को बताएं कि मैंने इस topic पर e-book लिखा है आप इसे पढ़ सकते हैं।
तो इस तरह से आप अपने द्वारा बनाए गए e-book का price set करके quora पर बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और यह तरीका quora से पैसे कमाने का अच्छा है। इस तरीके से आपके पास पैसे भी आएंगे और उसके साथ-साथ आपके नाम भी हो।
7. रेफर एंड अर्न से Quora से पैसे कमाए.
अभी के समय में अगर कोई हमसे पूछे कि ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है तो मैं उसको refar and earn ही बताऊंगा। यह एक ऐसा तरीका है जिसे कोई भी साधारण इंसान कर सकता है और इसके जरिए लाखों की कमाई कर सकता है वह भी कम मेहनत करके। Refar and earn मैं आपको किसी ऐसे site या फिर application पर sine up करना होता है जो रेफर एंड अर्न करने पर पैसे देता है।
एक बार रेफर एंड अर्न वाले प्रोग्राम में जुड़ जाने के बाद जो हमें link प्राप्त होता है उसे अपने दोस्तों को शेयर करना है और जब हमारे दोस्त उस link की मदद से join करते हैं तो हमें 50 या फिर ₹100 या इससे अधिक भी पैसे मिलते हैं। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे ऐप्स और वेबसाइट है जो कि आपने refferal के amaunt को अलग-अलग set करके रखा है।
जैसे आप डिमैट अकाउंट जैसे एप्लीकेशन को रेफर करते हो तो वहां पर आपको ₹200 से लेकर ₹500 तक एक रेफरल पर दिए जाते हैं। रेफरल प्रोग्राम भी दो-तीन तरह के होते हैं। एक प्रोग्राम ऐसा होता है जिसमें कोई भी व्यक्ति जब लिंक join करता है तो हमें सिर्फ एक बार ही पैसा मिलता है और दूसरा refferal program है कि अगर कोई व्यक्ति लिंक से join करता है तो हमें उसका कमीशन थोड़ा-थोड़ा life time मिलता रहता है।
Quora पर अक्सर ऐसे सवाल रोजाना पूछे जाते हैं जिसमें पैसे कमाने से संबंधित सवाल होते हैं। अगर आप ऐसे सवालों का जवाब अपने रेफरल लिंक के साथ देते हैं और वहां से कोई व्यक्ति join करता है तो आपको कुछ न कुछ पैसे मिलेंगे। यह काम सिर्फ आपको एक बार ही करनी है और आपके अकाउंट में पैसे खुद ब खुद आते रहेंगे वह भी बिना काम किए। इस तरीके के जरिए quora से पैसे कमा सकते हैं।
8. कोरा से पीपीडी नेटवर्क से पैसे कमाएं.
शायद आपने PPD network के बारे में आज से पहले कभी नहीं सुना होगा। PPD नेटवर्क का मतलब – pay per download होता है। Quora से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले PPD network को ज्वाइन करना होगा. Network join करने के बाद आप किसी भी मीडिया फाइल जैसे की म्यूजिक वीडियो PDF file को अपलोड कर सकते हैं।
PPD network जैसे वेबसाइट पर फाइल अपलोड करने के बाद उसके link को कॉपी करना है और उस लिंक को कॉपी करने के बाद आपको ऐसी जगह पर शेयर करना है जहां से link डाउनलोड कर सके। जब लोग आपके लिंक किसी फाइल को डाउनलोड करेगा तब आपको पीपीटी नेटवर्क कुछ पैसे देगा और इसी तरीके से आप Quora पर कमाई कर सकते हैं।
PPD network के माध्यम से कौन से पैसे कमाने के लिए आपको एक मंच बनाना होगा जहां पर अधिक से अधिक लोग आ सके। आपको सब्जेक्ट नोट्स से संबंधित मंच बनाना है जहां पर आप किसी सब्जेक्ट के नोट्स का लिंक डाल सको और जब पीपीटी नेटवर्क के जरिए वहां पर link डालोगे तब वहां पर अच्छी खासी कमाई आप कर सकते हो।
9. Quora पर Paid Promotion से पैसे कमाएं.
Quora से पैसे कैसे कमाए को पढ़ते-पढ़ते यहां तक आ गए हैं और उम्मीद करता हूं कि Quora से पैसे कमाने का कोई अच्छा तरीका मिल ही गया होगा। Paid promotion उन लोगों के लिए है जिनके quora account पर अधिक से अधिक फॉलोअर्स हैं. ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर होने की वजह यह भी है कि आप पर लोग विश्वास करते हैं यानी कि आप जो भी बताते हैं उस पर लोग भरोसा करते हैं।
और इसी की मदद से कोरा पर बड़ी-बड़ी वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं। वहीं अगर आपके पास कोरा का मंच भी है और उससे अच्छा खासा आदमी जुड़ा हुआ है तो किसी भी आदमी के सर्विस को प्रमोट करके अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं। मान लीजिए किसी भी आदमी को अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक चाहिए और उनकी नजरों में आपके पास अच्छा खासा ऑडियंस है तो view के हिसाब से उनसे पैसे ले सकते हैं।
10. Quora से टेलीग्राम और फेसबुक से पैसे कमाए.
इंटरनेट पर बहुत सारे आर्टिकल है और उनमें अलग-अलग तरीके बताए गए। टेलीग्राम और फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ आडियंस होनी चाहिए अगर आपके पास ऑडियंस होगी तो आप दो-चार तरीकों से भी पैसे कमा सकते हो। मान लीजिए आपने कोई टेलीग्राम चैनल या फिर फेसबुक पेज बनाया और उस पर अभी 0 फॉलोअर हैं. फालोवर्स बढ़ाने के लिए आप Quora का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब एक बार आपके टेलीग्राम चैनल या फिर फेसबुक ग्रुप में अधिक से अधिक लोग जुड़ जाएंगे तब आप उससे अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हो। वहां पर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो Paid Promotion कर सकते हो और इन दोनों की वजह से आप महीने के 40 से ₹50000 सिर्फ 1 तरीके से कमा सकते हो।
ये भी पढ़ें-
- Student paise kaise kamaye [ 40 हजार
- Upstox से पैसे कैसे कमाएं.
- Aisa kon sa app hai jisse paise kamaye
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार]
- Ludo से पैसे कैसे कमाए [ रोज ₹2000 कमाए ]
- Affiliate marketing kya hai [ लाखो रुपए कैसे कमाते हैं ]
- 30+ best paise kamane wala app [ 5 हजार रोज
FAQ.
Quora se paise kaise kamaye लेख से संबंधित कुछ सवाल हैं जिनके जवाब में मैं साथ में दे रहा हूं। नीचे दिए गए सवाल को जरूर पढ़ें जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Q. क्या सच में Quora पर लोगों को पैसे दिया जाता है ?
Quora की मदद से आप वास्तव में पैसे कमा सकते हो। Quora पर ज्ञान और अनुभव साझा करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है इसके लिए आपको quora space program से जुड़ना होगा या फिर कोरा पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ना होगा। कोरा आपको वास्तव में पैसे देता है और उन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हो। Quora से पैसे कमाने के लिए 10 वास्तविक तरीके बताएं जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Q. Quora से पैसे कैसे कमाते हैं ?
Quora से सबसे अधिक quora partner program की मदद से पैसे कमाए जाते हैं। Quora से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको quora partner program में जोड़ना होगा। कोरा पार्टनर प्रोग्राम मैं जुड़ने के लिए quora की पॉलिसी के अनुसार चलना होता है जिसके बाद यह प्रोग्राम का आमंत्रण आता है। इसमें जुड़ने के बाद हम जितना ज्यादा सवाल करते हैं हमें उतना ज्यादा पैसा दिया जाता है। आपने जो सवाल किया है उस पर जितना भी हो जाएगा उसके हिसाब से पैसे दे जाते हैं।
Q. कोरा से कितना कमाया जा सकता है ?
कोटा से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है। कोरा पर आप विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हो जैसे कि – quora partner program, quora मंच बनाकर, affiliate marketing करके इन सभी तरीकों को करके आप गोला से अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा भी Quora से पैसे कमाने के तरीके हैं जिनके जरिए आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आज का हमारा यह लेख, quora se paise kaise kamaye पसंद आया होगा। अगर यह लेख quora se earning kaise kare पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि अन्य दोस्त भी जान पाए Quora से हम किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और कोरा हमारे लिए कितना उपयोगी प्लेटफार्म है। हमें आशा है कि आपने Quora क्या है Quora कैसे काम करता है के बारे में अच्छे से समझ लिया होगा।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में पेश करते हैं जिसका जवाब मैं पूरी देने की कोशिश करना और वही ज्यादा ज्यादा इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करते जाएं आगे आपके रिश्तेदार भी जान पाए कोरा के बारे में।