नमस्ते, आज हम बात करने वाले हैं Pubg mobile lite new update 0.22 0 kaise kare अगर आप भी Pubg Mobile game खेल रहे हैं तो जरूर इसे update करना चाहते होंगे क्योंकि इसका new update आया है। Pubg mobile lite को update किस तरह से करना है यह मैंने इस post में बिल्कुल साफ तरीके से बताया है।
आप सभी को मालूम होगा कि जब भी कोई भी application या फिर कोई भी software जब update होता है तो उसमें नए नए features आ जाते हैं जिसका इस्तेमाल करने में काफी अच्छा लगता है। उसी प्रकार Pubg mobile lite में नया update आया है और जब उस अपडेट को पूरा कर लोगे तब आपको नए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
तो चलिए देखते हैं Pubg mobile lite new update 0.22 0 kaise kare. आपको बता दूं मैंने सभी चीजें step by step बताया है ताकि आप को समझने में आसानी हो तो इसलिए इस post को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ें।
Pubg mobile lite new update 0.22 0 kaise kare.
अगर आपने पहले कभी Pubg mobile lite को नहीं खेला है और अपने मोबाइल डिवाइस में नहीं download किया है तो आपको बता दूं अगर आप install करना चाहते हैं तो आपको play Store पर Pubg mobile lite आसानी से देखने को मिल जाती है जहां से आप बिल्कुल free में download कर सकते हो।
वहीं अगर आपको Pubg mobile lite Play Store से download करने में दिक्कत आ रही है तो आप इनके official website की मदद से भी download कर सकते हो। अगर आप direct इस website को open करना चाहते हैं तो यह website open नहीं होगी इसके लिए पहले VPN का इस्तेमाल करना होगा।
VPN का इस्तेमाल कर आपको अपने मोबाइल के internet connection को Singapore server से connect कर देना है जिसके बाद site आसानी से open हो जाएगी। आपको इंटरनेट पर free में बहुत से VPN देखने को मिल जाएंगे जिसमें से आप किसी का भी इस्तेमाल करके website को open कर सकते हैं।
आप सभी को मालूम होगा कि हमारे भारत में कुछ समय पहले Pubg को ban कर दिया गया था और इसका मुख्य कारण चीन था और इसी की वजह से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने Chinese app का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी, ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर चाइनीस एप्लीकेशन Indians के data को चोरी करता था।
हमारे भारत में बहुत सारे लोग Pubg Mobile game को खेलते थे और इस game को खेलने वालो की उम्र लगभग 25 वर्ष से कम ही हुआ करता था इसके साथ-साथ बहुत सारे कम उम्र के बच्चे Pubg Mobile game के चलते अपनी पढ़ाई को छोड़ता चला जा रहा था ऐसे ही कुछ घटनाओं को देखते हुए भारत सरकार ने Chinese mobile app को ban करने का फैसला लिया।
इतना कुछ होने के बावजूद भी हमारे भारत में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कि Pubg को बिना खेले नहीं रह सकता है ऐसे लोग VPN का इस्तेमाल करके Pubg को download करते हैं फिर खेलते हैं। लेकिन आपको बता दें Pubg हमारे भारत में फिर से आ चुका है और आप बहुत सारे लोग इसे खेलते हैं भी हैं जिसका अब new update भी आ गया है।
- How to Hide app in hindi.
- PUBG Ka Baap Kon Hai [ 100% असली बाप ] जानें PUBG के बाप के बारे में।
- Youtube download karna hai 1 मिनट में तो ये पढ़ें.
- wi-fi kaise connect kare – किसी भी मोबाइल में वाई फाई कनेक्ट करें ।
- YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसका है.
- Facebook password कैसे करें – 2 तरीके से Facebook password जानें।
- Realme kaha ki company hai – रियल मी का मालिक कौन है.
- oneplus kaha ki company hai – Oneplus के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
Pubg mobile lite new update 0.22 0 Download link.
अगर आप अपने मोबाइल फोन में पब्जी खेलना चाहते हैं तो आप आसानी से खेल सकते हैं क्योंकि आपके मोबाइल फोन के play Store में BGMI को download करने का option रहेगा। आपको बता दूं अगर आप Pubg lite game download करना चाहते हैं तो इसे आप play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि इसका Play Store में डाउनलोड करने का option दिया ही नहीं है।
BGMI को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हो लेकिन Pubg lite को play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते हो क्योंकि यह Play Store पर available नहीं होता है। Pubg mobile lite का file size 714 MB होता है जिसे आप आसानी से update कर सकते हैं बस कुछ ही मिनट के अंदर। इसे download करने के लिए आपको कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
- इसको download करने के लिए आपको बहुत कम MB की आवश्यकता पड़ेगी.
- यह किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन जिसमें कम Ram and storage होता है ऐसे फोन में भी इसे चलाया जा सकता है.
- खास बात यह है कि इसमें आप एक साथ 60 player के साथ गेम को खेल सकते हैं.
- इसमें आपको अच्छे grafic देखने को मिल जाते हैं जिससे game खेलने में अलग ही मजा आता है.
- 2GB या इससे कम ram वाले फोन में काफी बढ़िया performance करता है.
अगर आप Pubg lite new version download करना चाहते हैं तो इसका link मैं आपको नीचे दे रहा हूं जिसकी मदद से आप आसानी से Pubg का new version download कर सकते हो। इस आर्टिकल में मैं आपको दो तरीके बताने वाला हूं पहला VPN के इस्तेमाल से किस प्रकार से डाउनलोड करना है और दूसरा बिना VPN के कैसे download करना है।
Pubg mobile lite new update apk download.
चलिए अब देखते हैं Pubg mobile lite का new update किस प्रकार से डाउनलोड करना है. हमारे लिंक से Pubg lite का जब new version download करोगे तो उसे कम storege वाले मोबाइल फोन में बिना दिक्कत के चला सकते हो और यह काफी अच्छा perform करेगा।
इस new version में काफी कुछ बदलाव किया गया है. बहुत से लोगों को लगता होगा कि इस new version और इस नए अपडेट के बाद game की quality अच्छी नहीं होगी लेकिन मैं आपको बता दूं, update और नए वर्जन आने के बाद इसमें काफी कुछ बेहतर हो गया है तो चलिए देखते हैं Pubg mobile lite new update कैसे डाउनलोड करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाएं और VPN में Singapore का server connect करें.
- फिर हमारे दिए गए लिंक या फिर pubgmlite .com को गूगल में सर्च करें.
- थोड़ा समय लगेगा और इसकी ऑफिशल वेबसाइट आपके सामने ओपन हो जाएगी.
- Pubg mobile lite new update 0.22 0 Download का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं.
- डाउनलोड शुरू होने के बाद उसे अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल करें जिसके बाद automatic new version में update हो जाएगा.
तो आप इस तरह Pubg mobile lite new update 0.22 0 को apk Download कर सकते हो। डाउनलोड होने के बाद अगर आपके मोबाइल फोन में server error बता रहा है तो VPN का इस्तेमाल करके आप server को सही कर सकते हैं और अच्छे से अपने मोबाइल डिवाइस में game play कर सकते हैं।
पब्जी लाइट मोबाइल का अपडेट कैसे करें?
Pubg mobile lite को update करने का तरीका हमने भी बताया है और internet पर भी वह सारे लोगों ने अलग अलग तरीके से update करने का तरीका भी बताया है लेकिन फिर भी सही link या फिर सही तरीके से गेम को अपडेट नहीं कर पाते हैं। अगर आप Pubg mobile lite का new update अपडेट करना चाहते हैं तो मेरे ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं।
पर दोस्तों आपको बता दूं अभी 2023 चल रहा है और इस समय पब्जी हमारे भारत में बिल्कुल भी ban नहीं है तो आप इसे play Store से भी update कर सकते हैं।
- KYC क्या है – KYC full form in hindi । केवाईसी के बारे में जानकारी हिंदी में
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं [ रोज 2000 हजार] Paytm se paise kaise kamaye। हिंदी
- Trading kya hai – Trading kaise kare, पूरी जानकारी हिंदी में।
- Google se paise kaise kamaye [ 2 लाख ] घर बैठे पैसे कमाएं – हिंदी।
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
- facebook se paise kaise kamaye [ 50000 हजार ] 5 फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके। हिंदी में पढ़ें
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए [ 40000 हजारा ] 14 तरीके से घर बैठे पैसे कमाएं। जानें हिंदी में
पब्जी लाइट अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?
वैसे Pubg mobile lite में कोई भी अपडेट आता है तो यह आपको एक popup window में बता देता है और आपको कहता है app को update करने के लिए लेकिन कई बार जब उस button पर click करने के बाद play Store पर redirect करता है तो वहां पर हमें कुछ error show करने लग जाता है और इसकी वजह से बहुत सारे लोग Pubg mobile lite फिर Pubg game को update नहीं कर पाते हैं।
अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो सबसे पहले आप अपने mobile phone में एक new gmail बना ले और उस email से Play Store में login कर ले और फिर Pubg lite सर्च करें. Search करने के बाद आपके सामने Pubg mobile app आ जाएगा और update बटन पर क्लिक करके आसानी से अपडेट कर सकते हो।
PUBG मोबाइल लाइट कितने एमबी का है?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं Pubg मोबाइल गेम 2021 में लांच हुआ था और तभी play Store पर भी lounch किया गया था और play store की मदद से ही पहले Pubg mobile game को डाउनलोड किया जाता था। बहुत से लोगों के मन में सवाल होगा कि Pubg mobile lite कितने mb का है तो आपको बता दूं pubg मोबाइल गेम 758MB का हैं।
आप 758MB मैं अपने मोबाइल device में install कर सकते हो और काफी शानदार तरीके से खेल सकते हो खास बात यह है कि आपको काफी अच्छे-अच्छे grafic देते हैं जिससे गेम खेलने में काफी मजा आता है।
निष्कर्ष –
तो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख Pubg mobile lite new update 0.22 0 kaise kare या Pubg mobile lite new update कैसे करें आपको पसंद आया होगा और आपने अभी तक इसे update भी कर लिया होगा। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें और उन्हें भी बताएं।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप उसे comment box में पूछ सकते हैं जिसका जवाब मैं जल्द से जल्द देने की कोशिश करूंगा और आप लोग जाते जाते इस पोस्ट को Facebook पर और whatsapp पर जरूर share करते जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस विषय के बारे में जानकारी हासिल कर सके।
0 Comments