Followers badhane wala app – नमस्ते दोस्तों, क्या आपके पास भी इंस्टाग्राम account है और इसलिए आप जानना चाहते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप कौन सा है तो आज का यह लेख आपको जरूर पढ़नी चाहिए। इस लेख में से Top 10 Followers badhane wala app के बारे में बात करने वाला हुं, जिसका इस्तेमाल कर तुरंत Followers बढ़ाया जा सकता है।

आज के समय में internet काफी इस्तेमाल किया जाता है. इस जमाने में बच्चे से लेकर बूढ़े तक के पास 4G smartphone हुआ करता है और लगभग सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए 4g Mobile phone का उपयोग करते हैं। बहुत सारे लोग अलग-अलग सोशल मीडिया platform पर account बनाते हैं और वहां पर post करते रहते हैं। 

लगभग सभी social media users की चाहत होती है कि हम जो post कर रहे हैं उन पर लोग आकर comment और like करें. और किसी भी Post पर like और comment तभी आता है जब आपको कोई follow करता है. जब आपको कोई follow करता है तो जो post करते हैं उनके पास notification चला जाता है और वह आपके post को देखते हैं तब react करते हैं।

तो अगर आप अपने social media यानी के instagram post पर like और comment लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास follower होना चाहिए। इसलिए आज के लेख में हम आपको ऐसे कुछ app के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप चंद मिनटों में हजारों followers बढ़ा सकते हैं।

इस लेख में instagram पर followers बढाने वाला एप के बारे में भी बताया है उसके साथ-साथ instagram par followers badhane wala website के बारे में भी मैंने बताया है तो जरूर से जरूर मेरे बताए गए सभी तरीकों को एक बार जरूर आजमाएं और हमें लगता है कि आप अपने Instagram accounts पर followers बढ़ा लोगे। 

Instagram per followers badhane wala app.

Instagram per followers badhane wala app.

Internal की दुनिया में आपको लगभग हर चीज का समाधान मिल जाता है। हमें पता है कि आप इस post को पढ़ने से पहले जरूर, instagram followers generate करने की tricks ढूंढ रहे होंगे और हमें लगता है कि आपको सच में followers बढ़ाने वाला trick नही पता लगा होगा। और इसलिए आप हमारा यह post पढ़ने के लिए आए हैं।

आपको बता दूं internet पर आपको बहुत सारी फर्जी website और apps मिल जाएंगे जो कि दावा करती है कि आप हमारे application पर कुछ चरणों का पालन करके बस कुछ ही मिनट में हजारों followers ला सकते हो। ऐसे वेबसाइट और एप्लीकेशन से कुछ होता तो नहीं लेकिन हमारा समय बर्बाद करती है। 

Followers बढ़ाने के लिए आपको कुछ application या फिर कोई service देने वाला आदमी कुछ पैसे भी ले सकता है लेकिन आज के article में हम आपको Free me followers badhane wala app के बारे में बताएंगे जो कि आप से एक भी रुपए नहीं लेता है बिल्कुल free में आपको followers देता है। 

1. Getinsta.

Instagram पर followers बढ़ाने वाला एप Play Store पर आपको बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन सबसे ज्यादा popular फालोवर बढ़ाने वाला ऐप Getinsta है। इस app की मदद से बहुत सारे लोगों ने अपने इंस्टाग्राम में account पर हजारों की संख्या में फॉलोवर्स को लाएं हैं। Getinsta की official website भी है जहां से इसके app को download कर सकते हैं।

इस app को इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है। सबसे पहले आपको Getinsta एप्लीकेशन को डाउनलोड करनी है फिर इसमें account बनाना है उसके बाद कुछ process को follow करना है जिसके बाद आपसे एक दिन में 1000 से ज्यादा फॉलोअर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर generate कर सकते हो।

इस app का इस्तेमाल कर अपने इंस्टाग्राम account पर फॉलोवर्ष भी बढ़ा सकते हैं उसके साथ साथ like भी ढेरों सारा ला सकते हैं। अगर इंस्टाग्राम अकाउंट के post पर अधिक से अधिक like आने लग जाते हैं तो जो promotion  कराने वाली company या फिर service होती है वह आप पर trust करती हैं और आपको इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पैसे देती हैं।

Getinsta के feature.

  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ 1 दिन में 1000 से ज्यादा फॉलोअर्स ला सकते हैं.
  • Instagram post पर बस कुछ ही सेकंड में हजारों likes ला सकते हैं.
  • इस app का इस्तेमाल कर आप अपने business को काफी आगे ले जा सकते हैं.
  • इसको करने के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके खुल जाते हैं.
  • इसका coustomer support काफी अच्छा है. 
  • अगर आपको कहीं पर भी किसी भी चीज को करने में दिक्कत आ रही है तो आप coustomer care से contact कर सकते हैं.
  • इस app का interface काफी user-friendly है जिससे इसका इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है.

तो ऊपर आपने Getinsta app के बारे में कुछ जानकारियां पढ़ी। अगर आप चाहते हैं कि इस app को download करें तो यह एप्लीकेशन आपको play store पर नहीं मिलेगी. इस app को आप google से डाउनलोड कर सकते हो या फिर हमारे दिए गए link पर Click आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Install करने के बाद इसमें आपको अपने email के जरिए account बनानी है। Followers बढ़ाने के लिए इस app में आपके पास points होने चाहिए और उन points को आप इसी app से कमा सकते हो बस कुछ छोटे-मोटे tasks complete करके। यानी कि आप बिल्कुल free में अपने Instagram accounts पर followers ला सकते हो।

Download 

ये भी पढ़ें –

2. Followers Gallery.

अभी के समय में Followers बढाने वाला एप्लीकेशन के list में सबसे अच्छा Followers Gallery भी आ जाता है जो कि आपके instagram account पर बस कुछ ही सेकंड में हजारों और लाखों Followers दे देती है। बाकी एप्लीकेशन की तरह इस app में भी आप अपने post पर like के साथ-साथ Followers भी बढ़ा सकते हो।

पर आपको बता दें यह दोनों काम को करने के लिए या आपसे पैसे भी लेती है। Followers Gallery की official website भी है और एप्लीकेशन भी है, आप चाहे तो बिना app download किए इसके official website से followers को बढ़ा सकते हैं लेकिन वेबसाइट से Followers बनाने के लिए आपको कुछ पैसे लगेंगे।

और वही अगर आप Followers Gallery के official app का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको बिल्कुल free में Followers और like बढ़ाने के तरीके मिल जाते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप फोटो को edit भी कर सकते हो और काफी जबरदस्त बना सकते हो।

अगर आप इस application का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि पहली बार जब आप इस एप्लीकेशन पर account बनाएं तो fake account से sine up करें फिर बाद में आप अपने original इंस्टाग्राम अकाउंट से account बना सकते हो, ऐसा करने से आप अधिक से अधिक इंस्टाग्राम पर followers और like ला सकते हो।

Followers Gallery के feature.

  • Followers Gallery की मदद से अधिक से अधिक Followers और like प्राप्त कर सकते हैं.
  • यहां पर आपको छोटे-छोटे task दिए जाते हैं और उन छोटे-छोटे task को पूरा करके coin earn कर सकते हैं.
  • कमाए हुए coins का इस्तेमाल आप Followers और likes बढ़ाने में इस्तेमाल में ला सकते हो.
  • इस एप्लीकेशन और वेबसाइट का interface काफी आसान है जिसे कोई भी आदमी आसानी से समझ सकता है.
  • यहां पर आप को अधिक से अधिक Followers और likes लाने के लिए primium plan का भी option देता है.
  • फ्री में अधिक से अधिक फॉलोअर्स और लाइक्स प्राप्त करने के लिए आप को अधिक से अधिक coins कमाने का ऑप्शन मिल जाता है.
  • इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सिर्फ coins की मदद से बहुत ही अधिक Followers और लाइक प्राप्त कर सकते हो.

Followers Gallery के ऐसे बहुत सारे खूबी हैं जिसका इस्तेमाल करने के बाद ही आपको पता चलेगा और हमें लगता है कि अगर आप फालोवर्स बढ़ाने वाला एप्लीकेशन की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए Followers Gallery सबसे अच्छा होगा।

Download 

3. Turbo Followers.

हमें पता है कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers और likes बनाने के लिए तरह-तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे होंगे और तरह-तरह के एप्लीकेशन की खोज भी कर रहे होंगे। अभी के समय Turbo Followers बढाने वाला एप्लीकेशन काफी अच्छा एप्लीकेशन है और हमें लगता है कि आपको इसे इस्तेमाल में जरूर लाना चाहिए।

भाई मैंने ऊपर कुछ ऐसे एप्लीकेशन का नाम बताया और जानकारी भी दी हैं जिसमें कि ज्यादातर coins का इस्तेमाल करके Followers बढ़ाया जाता है. अन्य एप्लीकेशन की तरह ही Turbo Followers एप्लीकेशन है जहां पर आपको सिर्फ coins की मदद से फालोवर्स बढ़ाने का option दिया जाता है। सीधी सी बात, आपके पास जितना coins होंगे उतनी ज्यादा Follower आपके अकाउंट पर बनते जाएंगे।

Coin कमाने के बहुत सारे option दिए जाते हैं और छोटे-छोटे task इस एप्लीकेशन में दिए जाते हैं जिससे पूरा करना बेहद आसान होता है. इस एप्लीकेशन में आपको कुछ ऐसे भी task दिए जाते हैं जहां आपको बोला जाता है की अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट को follow करो जिसके बदले आपको points दिए जाते हैं। 

इस तरह से आप बहुत सारे coins, Turbo Followers एप्लीकेशन में कमा सकते हो और अधिक से अधिक Followers अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पा सकते हो। चलिए देखते हैं कि यह app के क्या खास फीचर्स हैं जिसे हमें जानना बेहद जरूरी है।

Download.

4. Insta Followers Pro.

अभी तक मैंने लगभग जितने भी followers बढाने वाला एप्लीकेशन के बारे में बताया है वह सभी काफी बढ़िया है। उनमें से काफी पॉपुलर और काफी बढ़िया एप्लीकेशन insta Followers Pro app है और अभी के समय में लगभग बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यह काफी अच्छी service देती है।

खास बात यह है कि आप इस application पर जितना समय बिताएंगे आपको उतना ही ज्यादा Follower देता जाएगा। अभी तक मैंने जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताया है उन सभी में छोटे-मोटे task या फिर coins के जरिए followers बढ़ाया जाता है। Insta Followers Pro मैं भी अगर आप Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको coins की जरूरत पड़ेगी।

यह एप्लीकेशन coins खुद देगी और आपको ऐसे coins प्राप्त करने के लिए छोटे-छोटे task को complete करना होगा. Task complete करने के बदले यह एप्लीकेशन आपको coins देते हैं पहली बार जब account बनाएंगे तो 10 से 20 coin दिए जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने Instagram followers और likes बढाने में कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से coins कमाने के लिए बहुत सारे options है जिनमें से सबसे शानदार refar and earn का है। अगर आप अपने link के जरिए किसी अन्य दोस्त को यह एप्लीकेशन refar करते हो और वह आपके link से डाउनलोड करता है तब आपको अच्छे खासे coins दिए जाते हैं।

  • यह एप्लीकेशन आपको fake followers नहीं देता है, हमेशा genuine followers provide करता है.
  • इस एप्लीकेशन में आप coins की मदद से जितनी मर्जी उतनी Followers बढ़ा सकते हैं.
  • Coins कमाने के लिए यह एप्लीकेशन आपको बहुत सारे तरीके देता है जिससे कोइंस कमाना बहुत आसान हो जाता है.
  • पहली बार साइन अप करने पर आपको भी Followers और 5 लाइक दिया जाता है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
  • आप चाहें तो अपने पैसे लगाकर Followers को खरीद भी सकते हैं.
  • ऐप का इस्तेमाल करते समय आपको अगर कोई भी परेशानी आती है तो ‌help centre से कांटेक्ट कर सकते हैं.
  • यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर अवेलेबल है.

Download 

ये भी पढ़ें –

5. Ins-followers By hashtag.

Ins-followers By hashtag, real follower badhane wala app है। अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबे समय तक follower को रखना चाहते हो तो इसके लिए एप्लीकेशन आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा। यह एप्लीकेशन आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए 100 प्रतिशत real followers बनाने में मदद करता है। 

आपको बता दूं यह एप्लीकेशन automatic काम नहीं करता है इस एप्लीकेशन से अपना instagram account पर Followers बढ़ाने के लिए आपको कुछ steps को follow करनी होंगी इसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे followers हो जाएंगे। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी मर्जी के हिसाब से जितना हो उतना followers generate कर सकते हैं।

Followers और likes लाने के लिए आपके पास coin होना जरूरी है. बाकी एप्लीकेशन की तरह एप्लीकेशन भी कॉइंस जैसे तरीकों से काम करती है आपके पास जितनी ज्यादा वहीं होगी आपको उतना ही ज्यादा Followers दिया जाएगा। इस एप्लीकेशन में coin कमाने के भी option है और आप चाहे तो coin को खरीद भी सकते हैं।

अगर आप साधारण तरीके से अधिक coin कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक fake instagram account बनाना है और उस account के जरिए अन्य बाकी के लोगों को follow करके coin को कमा लेना और फिर उनको इनको अपने real instagram account पर Followers बढाने में उपयोग में ला सकते हैं।

ऐसे app की मदद से जब आपके instagram account पर बहुत सारे followers हो जाएंगे तब इंस्टाग्राम आपके अकाउंट automatic दूसरे लोगों को दिखना शुरू हो जाएगा और आप जो post कर रहे हैं वह खुद ब खुद बहुत लोगों तक पहुंचेगा इससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत सारे followers होंगे और आपके post पर बहुत सारी likes आएंगे।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप रोजाना 2000 से अधिक Followers को बिल्कुल free में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए बढ़ा सकते हो और इसके साथ साथ आपको बहुत सारे features देते हैं जिसका इस्तेमाल करके आपको बस कुछ ही समय में लाखों Followers बढ़ा सकते हो।

Download 

6. Socialist – Get fast followers.

बाकी अन्य app की तरह Socialist भी एक फॉलोवर्स बनाने वाला ऐप है और आज के समय में यह काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसकी popularity का अनुमान आप इस बात से कर सकते हैं, अभी के समय में play Store पर Socialist ऐप को 10 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं Followers बढाने के लिए।

ऐसे बहुत सारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले एप्लीकेशन है जो कि play Store पर मौजूद नहीं है और ऐसे में हम उनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं लेकिन Socialist आपको play store से डाउनलोड करने का option देता है क्योंकि play Store पर available है। और इसकी मदद से Followers बनाने के लिए कुछ steps को follow करने हैं जिन के बदले यह आपको हजारों Followers देते हैं।

अभी तक मैंने जितने सारे फॉलोअर्स बनाने वाला एप के बारे में बात किया है वह सभी coins पर काम करती है। और अन्य एप्लीकेशन की तरह Socialist भी coins पर ही काम करती हैं आपके पास जितनी अधिक कॉइन होगी आपको इतना ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक दिया जाएगा। ‌खास बात यह है कि यहां प्लीकेशन आपको बस 5 मिनट में हजारों Followers तुरंत भेज देता है।

आपको अपने पोस्ट में किस तरह का tags को इस्तेमाल में लाना चाहिए उनका suggestion भी यह एप्लीकेशन देता है और इसकी वजह से आपके पोस्ट लाखों लोगों तक जाते हैं। यानी कि आप Socialist एप्लीकेशन से पूरी तरह से organically followers generate कर सकते हैं‌ और यह जितने सारे Followers होते हैं वह सच में कामयाब होते हैं।

आपको सबसे पहले Socialist एप्लीकेशन को play store पर जाकर download करना है फिर एक instagram account की मदद से इस पर अकाउंट बनाना है और छोटे-मोटे task पूरे करके आपको points कमाने हैं उन points को आप अपने real वाले instagram account पर आजमा सकते हैं जिससे आपको बहुत सारे followers और like मिलेंगे।

Socialist एप्लीकेशन को अभी तक play store से 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और इसकी प्ले स्टोर पर rating 4.3 है और वही 6.4 mb मैं इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हो और कम समय में काफी ज्यादा फॉलोअर्स बना सकते हो।

Download 

7. Fast Followers and like Up.

हम लोग अक्सर चाहते हैं कि हमारे सोशल मीडिया account पर कम समय में अधिक से अधिक Followers पाए इसके लिए हम बहुत से तरीके को आजमाते हैं और उनमें से कुछ ऐसे तरीके हैं जो कि कामयाब भी होते हैं लेकिन अगर आप तुरंत से तुरंत फॉलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए Fast Followers and like Up एप्लीकेशन काफी best रहेगा। 

एप्लीकेशन आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स देती है जिनकी मदद से आप बहुत ही कम टाइम में अधिक से अधिक Followers को बढ़ा सकते हैं। यह बहुत सारे language को support करती है। जब पहली बार डाउनलोड करोगे और अकाउंट बनाओगे तब इस एप्लीकेशन में Turkish language रहेगा जिसको आप अपनी मर्जी के हिसाब से बदल सकते हैं।

जैसे आपको बहुत सारे एडवांस फीचर प्रदान करते हैं जिनकी मदद से काफी अधिक Followers जा सकते हैं. यह आपको dummy account पर या फिर real इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाने का option देता है। इस एप्लीकेशन को आप बिल्कुल इंस्टाग्राम एप की तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं। 

यह एप्लीकेशन आपको play store से डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है जहां पर इसकी rating 4.1 है और वही अभी तक इस एप्लीकेशन को करीब 1000000 लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है. इस ऐप को मात्र 64mb में अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हो और फॉलो वर्ष को बढ़ा सकते हो।

Download 

8. Asia Followers.

बाकी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप की तरफ भी Asia Followers एप्लीकेशन है. एप्लीकेशन आपको कम समय में बहुत सारे Followers देने की क्षमता रखता है। आपको बताते चलें, यहां प्लीकेशन इतना पॉपुलर है कि जितने भी एशिया महादेश में आने वाले देश हैं उन सभी जगहों पर इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया जाता है।

और इसी वजह से इस एप्लीकेशन का नाम Asia Followers रखा गया है। बाकी एप्लीकेशन की तरह ही एप्लीकेशन आपको play store पर देखने को नहीं मिलता है आगे हो सकता है आने वाले समय में play store पर उपलब्ध हो जाए लेकिन यहां Followers बढ़ाने के मामले में काफी बेहतर एप्लीकेशन है।

अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारे दिए गए link से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और फिर install करें उसके बाद ऐप में login हो जाएं लॉगिन हो जाने के बाद आपको 20,000 से अधिक coin मिलते हैं और उसको इनके मदद से आप 10000 Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं और इससे अधिक फॉलोअर्स बनाने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी होगी।

इस बात से आप को सब पता चल गया होगा कि जितनी ज्यादा coin आपके पास रहेगी आपको इतना ज्यादा फॉलोअर्स मिलेगा और अधिक कॉइन पाने के लिए आपको दूसरे लोगों के अकाउंट को लाइक और फॉलो करनी है जिसके बदले आपको कॉइन मिलते हैं उनको इनका इस्तेमाल करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिक से अधिक फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

अगर आपने बहुत सारे coin को कमा लिया है तो अब आप जिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन के oder section पर क्लिक करना है और वहां जाकर real instagram account का user ID दे देना है जो कि आप इस्तेमाल करते हैं उसके बाद आपको Followers का plan चुनना है और request followers के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके कुछ समय बाद आपके अकाउंट पर प्लान के मुताबिक फॉलो वर्ष बढ़ जाएंगे।

Download 

गूगल से जुड़े पोस्ट –

9. Popular Up.

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह एप्लीकेशन काफी पॉपुलर है और इनकी मदद से हम बहुत ही कम समय में अधिक से अधिक Followers को बढ़ा सकते हैं खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन के जरिए अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाते हैं तो वहां आपको real man दिए जाते हैं जो आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं।

ऐसे बहुत सारे इंटरनेट पर एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको अलग-अलग तरीके से Followers बढ़ाने का option देते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम ऐसे एप्लीकेशन है जो आपको real followers देता है। बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जो कि fake followers भी आपको प्रदान करती है वही पॉपुलर अब एप्लीकेशन आपको बिल्कुल असली फॉलोअर्स देती है।

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है और वहां पर आपको एक सब्सक्राइबर्स नहीं बन रहे हैं तो popular up आपको आपके यूट्यूब चैनल के लिए सब्सक्राइबर बढ़ाने में भी मदद करता है तो यानी कि इस एप्लीकेशन से आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी subscriber बढ़ा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से फॉलोअर बढ़ाने के लिए पहले आपको इसे डाउनलोड करनी होगी डाउनलोड करने के बाद जब आप इसमें पहली बार प्रवेश करेंगे तब आपको अकाउंट बनाने के लिए बोला जाएगा लेकिन ध्यान दें यहां पर आप अपने असली इंस्टाग्राम अकाउंट का आईडी ना डालें आपके पास जो फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजर आईडी पासवर्ड है वह डालें।

और इसके बाद जब आप एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाते हो तो आपको अपने अकाउंट पर फॉलो वर बढ़ाने के लिए कुछ कॉइंस कमाने होते हैं और कॉइन कमाने के लिए भी कुछ टैक्स आपके लिए दिए जाते हैं और उनका स्कोर आप पूरा करके आसानी से कॉइन को ऐड कर सकते हैं कोई नाम करने के लिए आप दूसरे लोगों को फॉलो कर सकते हैं और लाइक के कर सकते हैं उनके पोस्ट को।

जब अधिक से अधिक coin earn कर लेते हैं तब असली इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाने के लिए get Followers या फिर redeem के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद जिस इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप active रहते हैं उसका यूजर आईडी और पासवर्ड देना है जिसके बाद खुद ब खुद ही एप्लीकेशन आपको बहुत सारे फॉलो वर्ष देगी।

Download 

10. TopFollow – Tag.

एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है आप प्ले स्टोर की मदद से इसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। एप्लीकेशन बाकी एप्लीकेशन की तरह ही काफी पॉपुलर है और इसे अभी तक 500000 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसकी वजह से प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है जो कि काफी अच्छा माना जाता है और वही इसे 6 पॉइंट 3 एमबी में अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हो. अभी तक कुल 1000000 से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड कर रखा है।

बाकी एप्लीकेशन की तरह भी इस एप्लीकेशन में भी आपको फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगइन करना है लॉग इन करने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो व बढ़ाने के लिए आपको कॉइन को कमाने होंगे कॉइन कमाने के लिए दूसरे लोगों के वीडियोस और उनके अकाउंट के पोस्ट को लाइक और फॉलो कर सकते हैं जिसके बदले आपको बहुत सारे पॉइंट दिए जाते हैं और उनको इनका इस्तेमाल करके आप फॉलो वर बढ़ा सकते।

Download 

निष्कर्ष –

तो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह लेख इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप कौन सा है आपको पसंद आया होगा और इस पोस्ट में मैंने Top 10 Followers badhane wala app के बारे में बताया है जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद है। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें।

और अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जिसका जवाब मैं तुरंत से तुरंत देने की कोशिश करूंगा।

Categories: Internet

Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply