नमस्ते दोस्तों आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि instagram ka password kaise pata kare अगर आपका भी इंस्टाग्राम पर कोई अकाउंट है जिसकी मदद से आप instagram पर पोस्ट करते हो और इस बनाते हो और उसका password आप भूल गए हो! तो आज के इस post की मदद से आप जान जाएंगे एक instagram का password कैसे पता करें।
दोस्तों आजकल internet का जमाना है और internet की जवाने में बहुत से social media platforms आ गए हैं जिनकी मदद से हम घर बैठे अपने रिश्तेदारों से आसानी से connect हो सकते हैं और इनके अलावा हम दुनिया के अन्य लोगों के साथ अपने विचार को और अपने photo को साझा कर सकते हैं तो इसमें से सबसे popular सोशल मीडिया platform instagram है जहां पर हम लोग video photo के साथ-साथ reels भी बना सकते हैं।
ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि पहली बार instagram पर account बनाते हैं तब वह Direct फेसबुक गूगल account तो बना लेते हैं लेकिन बाद में कहीं पर password का जरूरत पड़ता है तब वह परेशान हो जाता है क्योंकि वह उस समय google और Facebook की मदद से instagram पर account बनाया था तो उस समय password नहीं मांगा गया था तो इसलिए password आपको मालूम नहीं होगा।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है तो आज की post से आप जान जाएंगे कि आप अपने भूले हुए इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं। मैं तो यही कहूंगा कि अगर आप बहुत सारे social media platforms use कर रहे हैं और उस पर अलग-अलग Email Id से account बना रखे हैं वैसे मैं आपको password याद रखना बहुत जरूरी है और तरह-तरह के email से जब आप account बनाते हैं तब पासवर्ड को याद करना बहुत मुश्किल होता है। खैर छोड़िए यह ज्यादा कोई बड़ी बात नहीं है अभी चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे पता करें।
instagram ka password kaise pata kare.
बहुत से लोगों को tention हो जाता है कि अब जो हमने password भूला दिए है तो वह अब account access कर पाना बहुत मुश्किल है लेकिन इतना ज्यादा मत सोचिए आज के इस post में हम आपको बताएंगे कि आप अपने instagram का password reset कर सकते हैं।
इस पोस्ट में मैं आपको चार ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को पता कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी से। article में मैंने हर चीज को step by step बताया है ताकि आप लोगों को समझने में कोई परेशानी ना आए तो चलिए देखते हैं कि हम कैसे अपने instagram का password change कर सकते हैं।
वैसे हम आपको बता दूं कि जो password आपने भूल रखा है वह तो आपको मिलेगा नहीं ऐसे में आपको new password बनाना होगा यानी कि पासवर्ड को reset करना होगा और new password को बनाकर आप आसानी से उसे याद रख सकते हैं तो चलिए अभी हम वही जानते हैं कि instagram का पासवर्ड कैसे बदलते हैं।
- gmail ka password kaise pata kare [ 5 तरीके ] करें जीमेल का पासवर्ड पता
- Instagram Par sabse jyada followers kiske hai [ करोड़ों लाखों में ] यहां जल्दी देखें। 2022
- Instagram website me kya likhe – [ ये लिखें ] इंस्टाग्राम में वेबसाइट में क्या लिखें। हिंदी
- Instagram se paise kaise kamaye [ 3 लाख ] 5 तरीके हिंदी में जानें।
1. इंस्टाग्राम का पासवर्ड वेबसाइट से बदलें.
इस तरीके में मैंने नीचे बताया है कि कैसे आप इंस्टाग्राम की official website की मदद से अपने account को access कर उसका password बदल सकते हो तो चलिए देखते हैं कि हम कैसे इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं एवं बदल सकते हैं।
Step- 1. अपने मोबाइल फोन में chrome browser या फिर google को open करें और सर्च करें ,,इंस्टाग्राम,,
Step- 2. आपको पहले नंबर पर इंस्टाग्राम के official website नजर आएगी उसको open करना है.
Step- 3. ओपन करने के बाद login करने के लिए बोला जाएगा.
Step- 4. जीमेल का पासवर्ड पता करना चाहते हैं वह ईमेल डालें और नीचे forget password पर क्लिक करें.
Step- 5. फिर new page ओपन होगा वहां पर भी आपसे वह email मांगा जाएगा जिसका आप पासवर्ड पता करना चाहते हैं वह ईमेल डालें और send login link पर क्लिक करें.
Step- 6. आपके मेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमें की आपको login करने का ऑप्शन और reset password का ऑप्शन नजर आएगा तो आप reset password पर क्लिक करें.
Step- 7. अब आपको वहां पर 6 अंक का पासवर्ड डालना है पासवर्ड डालने के बाद reset password पर क्लिक करें. आपका नया पासवर्ड बन चुका है।
तो यह था पहला तरीका और इस तरीके की मदद से आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम के पासवर्ड को बदल सकते हैं।
2. Email se instagram ka password pata Kare.
ऊपर तो मैंने आपको एक बहुत ही साधारण तरीका बताया इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने का अब हम बात करने वाले हैं कि हम अपने email address की मदद से कैसे instagram का password पता कर सकते हैं। दोस्तों मेंने 4 तरीके बताए हैं जिससे आप आसानी से किसी भी तरीके को follow करके इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं तो फिलहाल चलिए जानते हैं कि अपनी email की मदद से हम कैसे अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
Step- 1. आपके मोबाइल फोन में Gmail aap होगा उसे open करें.
Step- 2. दाएं तरफ ऊपर में profile का option होगा उस पर आपको click करना है.
Step- 3. उसके बाद आपके email के नीचे मैं google account लिखा होगा उस पर click करना है.
Step- 4. अब आपका Google account ओपन होगा उसमें आपको security वाला option ढूंढना है.
Step- 5. security में जाने के बाद, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है और password manager वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step- 6. password manager ओपन होने के बाद आपने जिस जिस platform पर account बनाया है उसका password वहां पर दिख जाएगा तो वहां पर आपको instagram पर क्लिक करना है.
Step- 7. उसके बाद आपके सामने वह सारे password आ जाएंगे जो कि आपने इंस्टाग्राम बनाते समय इस्तेमाल किया होगा.
दोस्तों यहां से पासवर्ड आपको तभी मिलेगा जब आपने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय उस पासवर्ड को अपने ईमेल में सेव किया होगा तभी वह पासवर्ड यहां पर दिखेगा अन्यथा नहीं दिखेगा।
- YouTube पर सबसे ज्यादा Subscriber किसका है – करोड़ों और लाखों में इस channel पर subscriber है। 2022
- Youtube download karna hai तो ये पढ़ें youtube kaise download karen
- Facebook password कैसे करें – 2 तरीके से Facebook password जानें। हिंदी में.
3. Google Chrome से इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करें.
हम लोग जो फोन इस्तेमाल करते हैं अक्सर उसमें Google Chrome जरूर होता है और अब हम नीचे जानेंगे कि हम Google Chrome की मदद से कैसे अपने इंस्टाग्राम के बुलाए हुए password को पता कर सकते हैं।
Step- 1. अपने mobile phone में Google Chrome ओपन करें.
Step- 2. दाएं तरफ ऊपर में 3 लाइनें आपको दिखाई देंगे उस पर आपको click करना है.
Step- 3. तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद menu open हो जाएगा और उसमें आपको सेटिंग पर क्लिक करना है.
Step- 4. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड वाला एक ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है.
Step- 5. पासवर्ड पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में सर्च बार दिखाई देगा उसमें इंस्टाग्राम सर्च करना है और इंस्टाग्राम सर्च करने के बाद आप के जितने भी इंस्टाग्राम के पासवर्ड से होंगे वह दिखाई देंगे।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपने गूगल क्रोम की मदद से आसानी से किसी भी तरह का पासवर्ड पता कर सकते हैं और यहां पर आपको तभी मिलेगा जब आपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाते समय पासवर्ड को सेव किया होगा।
4. Instagram app से पासवर्ड पता करें.
अब हम चौथे तरीके और सबसे शानदार तरीके की बात करने वाले हैं कि कैसे आप इस तरीके के जरिए इंस्टाग्राम का पासवर्ड मालूम कर सकते हैं या फिर बदल सकते हैं।
Step- 1. इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करें अगर आपके मोबाइल में पहले से डाउनलोड है तो उसे ओपन करे.
Step- 2. सबसे पहले आपको लॉगइन का पेज आ जाएगा और उसके नीचे Get Help Logging In का ऑप्शन रहेगा उस पर क्लिक करना है.
Step- 3. उसके बाद आपके मोबाइल फोन में Find your account का पेज खुल जाएगा और पेज खुलने के बाद आपको वह ईमेल या फिर वह मोबाइल नंबर डालना है जिसका आप पासवर्ड पता करना चाहते हैं. वो डाल के नेक्स्ट पर क्लिक करें.
Step- 4. आपने जो मोबाइल नंबर या फिर ईमेल डाला है उस पर कुछ अंकों का कोड आएगा उस कोड को आपको वहां वेरीफाई करना है.
Step- 5. कोड को वेरीफाई करने के बाद आप इंस्टाग्राम में लॉगिन हो जाएंगे.
Step- 6. अब आप अपने बुलाए हुए पासवर्ड को इस तरीके से मालूम नहीं कर सकते हैं इसके लिए अब आपको नए पासवर्ड बनाने होंगे.
Step- 7. मैं पासवर्ड बनाने के लिए इंस्टाग्राम के प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सेटिंग्स पर क्लिक करें.
Step- 8. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको सिक्योरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step- 9. सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद वहां पर आपको पासवर्ड वाला ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है.
Step- 10. अब यहां से आप अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता भी कर सकते हैं और बदल भी सकते हैं।
तो दोस्तों अभी मैंने आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने का चार्ट तरीका बताया है और इन चारों में से किसी एक तरीके को आजमा कर आप आसानी से इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
तो हम उम्मीद करते हैं कि आपने जो अपने पहले उसका instagram के पासवर्ड को बुलाया है उसको जरूर पता कर लिए होंगे और उस password को अभी तक आपने मजबूत भी कर लिया होगा। दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल है instagram ka password Kaise pata kare से कुछ मदद मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि हम अपने instagram का पासवर्ड कैसे पता कर सकते हैं और इसका instagram का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं।
इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जैसे कि Facebook whatsapp twitter जैसे social media पर जरूर share करें इससे आपकी तरफ से हमारी कुछ मदद हो जाएगी और आपका जो भी सवाल है मैं कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।