नमस्ते, आज के लेख में हम बात करने वाले हैं Chidiya Wala Game के बारे में। इस लेख में मैंने 20 चिड़िया वाला गेम के बारे में बताया है जिसे आप अपने मोबाइल Device में आसानी से Download कर सकते हो और आसानी से उसे खेल सकते हो। अगर आपको चिड़िया वाला गेम डाउनलोड करना है, तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

आज के इस Internet के दौड़ में गेम खेलना हर किसी को पसंद है। अभी छोटे-छोटे बच्चे गेम खेलना काफी पसंद करते हैं और उन्हें अलग-अलग तरह के गेम खेलना काफी अच्छा लगता है इसलिए वह चिड़िया वाला गेम खेलना पसंद करते हैं क्योंकि यह काफी मजेदार होता है। हम ऐसे भी ऐसे कई लोग हैं जो अपने खाली समय में time pass पास करने के लिए गेम खेलना पसंद करते हैं।

अपने बच्चों को हमेशा ऐसा गेम खेलने के लिए प्रेरित करें जो उस कि उस गेम से कुछ सीख पाए। आज के इस लेख में मैंने 1 नहीं बल्कि ऐसे 20 Chidiya Wala Games के बारे में बताया है इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। तो चलिए अब हम देखते हैं कि ऐसे कौन-कौन से पक्षी वाला गेम है जिसे हम खेल सकते हैं।

Chidiya Wala Game – पक्षी वाला गेम.चिड़िया वाला गेम | Chidiya Wala Game

चिड़िया देखना हर किसी को पसंद होता है हमको प्यार करना भी काफी पसंद होता है। खास तौर पर चिड़िया बच्चों को काफी बहता है क्योंकि बच्चे काफी छोटे छोटे होते हैं और वह प्यारी प्यारी आवाज निकालते हैं। चिड़िया की वजह से हमारे वातावरण काफी अच्छे दिखते हैं। तो चलिए आज हम पक्षी को अपने मोबाइल फोन में चलाते हैं।

पक्षी वाला गेम जितने भी नीचे बताने वाला हूं उसमें लगभग सभी प्रजाति के चिड़िया वाला गेम होगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे गेम में आपको तोता, कौवा, गौरैया, बाज, जैसे बहुत से प्रजाति के पक्षी वाला गेम होगा। अगर आपके बच्चों को ऐसे चिड़िया वाला गेम पसंद है तो जरूर डाउनलोड करें।

आपकी सुविधा के लिए मैंने जितने सारे चिड़िया वाले गेम के बारे में बताया है उनको बताने के साथ-साथ उसका डाउनलोड लिंक भी मैंने साथी साथ दे दिया है जिसे आप को डाउनलोड करने में काफी आसानी होगी। तो चलिए देखते हैं shooting, hunting, adventure, puzzle virtual pet जैसे 20 Chidiya Wala Game को।

1. The Birdcage Chidiya Wala Game.

मैं तो यही कहूंगा दोस्तों कोई भी गेम खेलो लेकिन दिमाग लगाने वाला गेम खेलो. अगर आपको दिमाग लगाने वाला गेम खेलना पसंद है तो The Birdcage काफी अच्छा गेम है। इस गेम में हर एक level को पार करने के लिए आपको दिमाग लगाकर खेलना होगा। क्योंकि यह गेम काफी रहस्यमई है।

यह गेम बिना इंटरनेट के चलने वाला है इसलिए आपके फोन में इंटरनेट डाटा off भी रहेगा तो भी क्या गेम आपके मोबाइल फोन में चलेगा। जगह में इतना पॉपुलर है कि इसे अभी तक प्ले स्टोर से 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और वही इसको rating 4.3 की मिली हुई है। इस गेम के बारे में 17 हजार लोगों ने review लिखा है इस गेम को आप 70mb में अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हो।

यह गेम पूरी तरह से रहस्यमई है और जिसकी वजह से इस गेम को हम puzzle game भी बोल सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे पजल दिये जाते हैं जिससे गेम खेलना और भी मजेदार हो जाता है। इसके साथ साथ इस गेम का graphics बहुत ही शानदार है जिसको खेलते समय काफी अच्छा लगता है। 

Download.

2. Angry Birds Friends Game.

इंटरनेट पर निशाने लगाने वाला गेम बहुत सारा है। निशाने वाले गेम में चीजों को दौड़ने में बहुत ही मजा आता है अगर आपको कुछ इस तरह का गेम खेलना पसंद है तो आपके लिए Angry Birds Friends गेम काफी अच्छा रहेगा। यह गेम चिड़िया वाला गेम है जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक को खेलने में अच्छा लगता है। 

इस गेम में आपको बहुत सारे लेवल मिलते हैं. लेवल को पार करने के लिए काफी दिमाग लगाकर काम करना पड़ता है।‌ आपकी जानकारी के लिए बता दूं, यह इतना पॉपुलर है कि इसे पूरी दुनिया के लोग पसंद करते हैं और इस गेम को सभी लोग खेलना पसंद करते हैं। खास बात यह है कि इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको एक भी रुपए देने की आवश्यकता नहीं, इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

यह गेम आपको play store पर मिल जाएगा. Play Store पर इस गेम को अभी तक 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और वही इसको 4.2 की रेटिंग मिली हुई है. इस गेम के बारे में 1000000 लोगों से अधिक लोगों ने रिव्यू लिखा है जिसमें बताया है कि यह चिड़िया वाला गेम काफी अच्छा है। अगर आप कोई ऐसा गेम खोज रहे हैं तो इसे जरूर डाउनलोड कर सकते हैं।

Download.

3. Flapping Brid Chidiya Wali Game.

यह गेम अधिक पुराना नहीं है यह गेम हाल-फिलहाल में प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है जो कि काफी बढ़िया है। इस गेम को 12 जनवरी 2022 में लांच किया गया था। इस गेम में काफी अच्छे-अच्छे फीचर दिए गए हैं जो कि इस गेम को काफी शानदार बनाता है इसलिए इंटरनेट पर इस गेम को smartwatch के भी नाम से जाना जाता है।

इस गेम में एक चिड़िया होता है और वह चिड़िया उड़ता है। उस चिड़िया को आपको टकराने से बचाना होता है अगर चिड़िया टकरा गया तो आप out हो जाओगे तो कुछ इस प्रकार से यह काम करता है। यह गेम भी प्ले स्टोर पर मिल जाएगी और आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

प्ले स्टोर पर किस गेम की रेटिंग 3.8 है और वही इस गेम को अभी तक 100000 लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है हालांकि यह संख्या बहुत ही कम है क्योंकि गेम ज्यादा पुराना नहीं है। अभी तक 582 लोगों ने इस चिड़िया वाले गेम के बारे में प्ले स्टोर पर review दिया है जिसमें उन्होंने काफी अच्छा बताया है।

Download.

4. Angry Birds Transformer Game.

वैसे तो प्ले स्टोर पर चिड़िया वाला गेम बहुत सारा है लेकिन Angry Birds Transformer Game काफी बढ़िया है। इस गेम का ग्राफिक्स बहुत ही शानदार है और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसका File Size 486 MB का है। ‌ अगर आपके पास 2GB ram से अधिक का मोबाइल फोन है तभी आप इस game को अपने मोबाइल फोन में चला सकते हो वरना आपका मोबाइल फोन हैंग करेगा।

अगर आपको रोबोट वाले गेम खेलना पसंद है तो हमें उम्मीद है कि आपको Angry Birds Transformer Game खेलने में अच्छा लगेगा। इस गेम में बहुत सारे छोटे से लेकर बड़े रोबोट होते हैं और उन दोनों के बीच लड़ना होता है। आपने फिल्मों में देखा होगा कि बहुत से ऐसे कार होते हैं जो कि रोबोट बन जाते हैं उस प्रकार के भी लोगों इसमें देखने को मिल जाते हैं जो कि गेम को काफी शानदार बनाता है।

यह गेम काफी पुराना है और इस गेम को आप Play Store से बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इसको 4.2 की rating दी हुई है और वही है इस गेम को 484 MB में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस गेम के खेलने वालों की संख्या 5 करोड़ से अधिक है यानी कि 5 करोड लोगों ने अभी तक इस गेम को डाउनलोड कर रखा है और 17 लाख से अधिक लोगों ने इसके बारे में review लिखा है।

Download.

5. Brid Short Colour Game.

Brid Short के नाम से ही पता चलता है कि यह गेम एक चिड़िया मारने वाला गेम है। क्या गेम खेलने में काफी मजेदार है क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे चिड़िया मिलेंगे और उन चिड़ियों को दूसरे चिड़ियों की मदद करनी पड़ती है। अगर आपने puzzle game खेला है और आपको puzzle game खेलना पसंद है तो Brid Short गेम भी आपको काफी अच्छा लगेगा क्योंकि इस गेम को चिड़िया और पजल दोनों मिलाकर बनाया गया है।

यह गेम प्ले स्टोर पर काफी दिनों से हैं और बहुत से लोग इसे बहुत दिनों से खेलते आ रहे हैं। सबसे अधिक इस गेम को बच्चे और बड़े लोग खेलते हैं। यह game play Store पर मौजूद है जहां इसको 4.0 की rating दी हुई है और वहीं इस game का size 92MB है। अभी तक इस गेम को एक करोड़ लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है।

एक करोड़ लोगों में से करीब 51000 लोगों ने इसके बारे में review लिखा है जिसमें कि इस चिड़िया वाला गेम के बारे में काफी कुछ अच्छा बताया है। यह गेम आपको प्ले स्टोर पर भी मिल जाएगा और वहीं अगर आप गूगल से डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Download.

6. Bridstopia चिड़िया वाला गेम.

यह गेम भी काफी बढ़िया गेम है। अगर आपको चिड़िया वाला गेम पसंद है तो Bridstopia गेम आपके लिए बहुत अच्छा होगा क्योंकि इसमें अन्य गेमों की तरह puzzle दिया होता है। हम लोगों को puzzle solve करने में काफी मजा आता है इसलिए अगर आप थोड़ा दिमाग लगाने वाला गेम खेलते हैं तो आपका दिमाग भी तेज होगा। हमारे हिसाब से यह चिड़िया वाला गेम बहुत ही अच्छा है।

इस गेम में block दिए जाते हैं और उस block को हमें घुमा फिरा कर सही जगह पर फिट करना होता है इससे यह गेम काफी मजेदार हो जाता है और खेलने में काफी मजा भी आता है। इस गेम को आप जितनी अच्छी तरीके से खेलोगे आपको उतने अधिक point दिए जाएंगे और उन point से गेमों में कुछ नई नई चीजों को खरीद सकते हैं।

अभी तक मैंने जितने सारे पक्षी वाला गेम के बारे में बताया है लगभग वह सभी गेम play Store पर मौजूद है लेकिन Bridstopia play store पर मौजूद नहीं है और इसकी वजह से आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन फिर भी इस गेम को अगर आप खेलना चाहते हैं तो गूगल के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हो और खेल सकते हो।

Download.

ये भी पढ़ें –

7. Kakapo Run – Animal Rescue Chidiya Wala Game.

इस गेम का नाम कुछ अजीब है लेकिन गेम बहुत ही शानदार है। इस गेम में आपको बहुत सारे चिड़िया दिखाई देंगे और उन्हीं के साथ आपको इस गेम को खेल नहीं होती है इस गेम में जो चिड़िया होती है वह तोता होता है और तोता इस गेम को काफी खूबसूरत बना देता है। इस गेम में चिड़िया को रनिंग करवाना होता है।

आपने temple run और Subway surfers जैसे गमों को तो जरूर खेला होगा कुछ उसी प्रकार से Kakapo Run – Animal Rescue गेम है जहां पर आपको बहुत सारे level दिए जाते हैं और यह लेवल काफी मुश्किल होते हैं। इस गेम को खेलने में काफी मजा आता है जिस प्रकार से temple run और Subway surfers में हमें running करवाना होता है उसी तरह से इस गेम को खेलना होता है।

अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं तो यह गेम आपको play store पर देखने को मिल जाती है जहां से आप बिल्कुल free में डाउनलोड कर सकते हो। इस गेम का size 134 MB है और वही play store पर इसको 4.1 की rating दी गई है जो कि काफी अच्छा माना जाता है। Play Store से अभी तक 100000 लोगों से अधिक लोगों ने इस गेम को डाउनलोड किया है।

Download.

8. Brid Land – Pet Shop Brid.

अगर आपको पक्षियों से काफी अधिक प्यार है और पक्षियों की सेवा करना आपको पसंद है तो Brid Land – Pet Shop Brid गेम आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। यह गेम चिड़िया वाला गेम है और इस गेम में आपको बहुत सारे चिड़िया देखने को मिल जाते हैं। इस गेम में मौजूद चिड़िया की देखभाल करनी होती है।

अधिकतर play store पर जितने भी चिड़िया वाला गेम है उसमें चिड़िया को हानि पहुंचाई जाती है लेकिन इस गेम के जो developer है उसने कुछ सोच समझकर गेम बनाई है। इस गेम अलग-अलग प्रजाति के चिड़िया हुआ करती है और उन चिड़ियों को हमें अच्छी तरह से देखभाल करनी होती है। हमें लगता है कि ऐसे गेम को अपने बच्चों को खेलने के लिए जरूर देना चाहिए।

यह गेम को हाल-फिलहाल मैं ही बनाया गया है. हमें लगता है कि आजकल के समय को देखते हुए यह गेम बिल्कुल बढ़िया है। यह गेम आपको play store पर मिल जाएगी जहां से आप इसे download कर सकते हो। Play Store पर इस गेम को इतना पसंद किया गया है कि इसे 4.4 की rating मिली हुई है और वही अभी तक इस गेम को 1000000 लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है जबकि 31000 से अधिक लोगों ने इस गेम के बारे में review दिया है।

Download.

9. Square Brid – Flappy Chicken.

यह गेम हमको काफी पसंद आया. Square Brid – Flappy Chicken इस गेम के नाम से ही पता चलता है यह गेम कितना मजेदार होगा। इसमें हमें एक छोटा सा चिड़िया दिया जाता है और उस चिड़िया को हमें उराना होता है और अगर वह चिड़िया कहीं टकरा जाता है तो आप out हो जाओगे। इसमें बहुत ही कठिन कठिन level होते हैं जिनको खेलने में काफी मजा आता है। 

इस गेम में हमें jumping करके बचना होता है आप जितनी ज्यादा अच्छी तरह से jumping करोगे आप की चिड़िया उतनी ही safe रहेगी और आपका score उतना ही अधिक बढ़ता जाएगा। इस गेम में आपको coin दिए जाते हैं और उनकी मदद से नए-नए चिड़ियों को खरीद सकते हैं जिसकी वजह से हम इस गेम में अलग-अलग चिड़ियों का मजा ले सकते हैं।

यह गेम आपको play store पर आसानी से मिल जाएगा जहां से आप इसे free में डाउनलोड कर सकते हो। यह गेम इतना popular है कि इसे अभी तक play store से 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और वही इसको अभी तक 4.2 की रेटिंग दी गई है। अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हो तो 50MB में अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download.

10. Angry Birds Journey Game.

यह गेम भी अन्य गेमों की तुलना में काफी शानदार है और इस गेम के नाम से ही पता चलता है कि इस गेम में गुस्से वाली चिड़िया होगी। मैं अपने खाली समय में इस chidiya Wala Game को जरूर खेलता हूं और इसे खेलने में हमें काफी मजा आता है। इसमें गुस्से वाली चिड़िया होती है और चिड़ियों की मदद से हमें चीजों को तोरना होता है।

Angry Birds के नाम से play store पर बहुत सारे गेम देखने को मिल जाते हैं लेकिन अन्य गेम की तुलना में यह गेम काफी अच्छा गेम है। इस गेम में आगे कुछ चिड़िया कैद होते हैं और हमें एक चिड़िया दिया जाता है जिसकी मदद से निशाने लगाकर जेल को तोड़ना होता है जिसके बाद चिड़िया आजाद हो जाता है तो कुछ इस प्रकार से यहां गेम काम करता है।

और सब गमों की तरह यह गेम भी प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाता है जहां से आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हो। Play store से अभी तक इस गेम को 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और वही इस गेम को 4.4 की रेटिंग दी गई है। 136 MB में इसे अपने मोबाइल डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हो।

Download.

ये भी पढ़ें-

11. Angry Birds 2 Chidiya Ka Game.

अभी मैंने ऊपर इसी गेम के बारे में बताया था लेकिन जो मैंने पहले वाला गेम बताया था यह उससे थोड़ा advance है इसलिए इसका नाम Angry Birds 2 रखा गया है। Angry Birds Journey वाले गेम से कई गुना अच्छा Angry Birds 2 गेम है। इसमें आपको बहुत से नए-नए advance features दिए गए हैं जिसकी वजह से गेम काफी खास हो जाता है।

इस गेम में ग्राफिक्स बहुत ही शानदार है जिसकी वजह से लोगों के बीच यह गेम काफी पॉपुलर है। इस गेम में दिए गए लेवल काफी अच्छे अच्छे हैं। दिए गए लेवल को पार करना बहुत ही मुश्किल होता है और मुश्किल चीजें हमेशा अच्छी होती है। अगर आप इस गेम को खेलना नहीं जानते हैं तो इसका ट्यूटोरियल वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएगा वहां से आप इसे देख सकते हैं।

यह गेम भी प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जहां से आप इसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो हालांकि अन्य नियमों में पैसे देने की आवश्यकता होती है लेकिन इसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक 10 करोड से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और वह इसको 4.3 की रेटिंग मिली है। इस गेम को आप 245 एमबी में अपने मोबाइल डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Download.

12. Archery Brid Resuce Game.

यह चिड़िया वाला गेम काफी अच्छा गेम है और इसलिए हमको हम निशाने वाला गेम भी कह सकते हैं क्योंकि इस गेम में हमें निशाने लगाकर चिड़िया को मारना होता है। हालांकि अच्छी बात नहीं है फिर भी मजे करने के लिए हम इस काम को कर सकते हैं। इसमें आपको एक तीर और धनुष दिया जाता है जिसकी मदद से सही-सही निशाना लगाकर उड़ते हुए चिड़िया को मारना होता है।

इसमें सिर्फ चिड़िया को ही नहीं मारना होता है बल्कि इसमें आपको कई सारे जानवर दिए जाते हैं जैसे – कुत्ता, हीरन घोड़ा, हाथी जैसे अन्य जंगली जीव दिए जाते हैं और इन जीवो को आपको तीर और धनुष की सहायता से मारना होता है। आप जितने ज्यादा जानवरों को मारेंगे आपके उतने ही ज्यादा points बनेंगे।

यह हमें काफी शानदार लगा क्योंकि मात्र 14MB में हमें बहुत सारे फीचर्स देते हैं। यह गेम play store पर मौजूद है जिसे अभी तक 1 करोड से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. Play Store पर इसको 4.0 की rating दी गई है जो कि काफी अच्छा है और लगभग 66 हजार के करीब लोगों ने उनके बारे में review लिखा है। इस गेम की झलक आप नीचे की वीडियो में देख सकते हैं।

Download.

13. Bubble Brid Resuce Game.

यह गेम बहुत ही मजेदार है और इसे खेलने में काफी मजा भी आने वाला है। इस गेम के नाम से ही पता चलता है यह एक Bubble वाला गेम। इस गेम में आपको बहुत सारे Bubble game मिल जाएंगे उन Bubble को निशाने लगाकर तोड़ना होता है अगर आपके बबल्स मैच खा जाते हैं वह टूट कर बिखर जाते हैं और इसके बदले आप के कुछ points बनते हैं।

तो कुछ इस प्रकार से यह गेम काफी मजेदार है। यह गेम इतना popular है कि इसे अभी तक play store से एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है साथ ही ₹73000 से अधिक लोगों ने उसके बारे में रिव्यु लिखा है और उनमें से लोगों ने 4.2 की रेटिंग इस गेम को दिया है। इस गेम को मात्र 14 एमबी में अपने मोबाइल डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हो।

Download 

14. AB Evolution Game.

AB Evolution काफी अच्छा चिड़िया उड़ने वाला गेम है. इस गेम का पूरा नाम angry Birds evolution है। अब तक का सबसे अच्छा चिड़िया वाला गेम में से अच्छा ग्राफिक इसी गेम का है जो कि इस गेम को काफी जबरदस्त बनाता है। इस गेम में चिड़ियों के अलावा और भी बहुत सारे जानवर होते हैं जिनके बीच युद्ध करना होता है।

यह गेम आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए मिल जाता है जो कि बिल्कुल फ्री है। इस गैम का साइज़ 408mb है. प्ले स्टोर से अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस गेम को डाउनलोड कर रखा है और वही इसे 4.1 की रेटिंग दी गई है। करीब 400000 लोगों से अधिक लोगों ने इसके बारे में रिव्यू लिखा है। अगर आप चिड़िया वाला गेम खोज रहे हैं तो यह गेम आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।

Download.

15. Eagle hunting journey Game.

Eagle भी एक पक्षी है और जिस गेम में Eagle होता है वह गेम काफी जबरदस्त होता है। जो ईगल होते हैं वह बहुत बड़ी बड़ी उड़ान भरकर आसमान में उड़ते हैं जिससे नजारा काफी अच्छा लगता है। यह ईगल खानों के लिए छोटे-छोटे पक्षियों पर हमला करते हैं एवं उसे अपना भोजन बनाकर खाते हैं। अगर आप भी इस गेम को खेल रहे हैं तो आपको भी इस इगल के हिसाब से खेलना होगा।

यह गेम बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है और अभी तक इस गेम को प्ले स्टोर से 500000 लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.3 की रेटिंग दी गई है और वही इस गेम का साइज 92Mb है। 500000 लोगों में से करीब 7000 लोगों ने इस गेम के बारे में रिव्यु दिया है जिन्होंने बताया है कि यह चिड़िया वाला गेम कितना अच्छा है।

Download.

16. Bring bad breakfast Game.

यह गेम भी बाकी गेमो की तरह काफी मजेदार है यह एक चिड़िया वाला गेम है जिसमें अलग-अलग प्रजाति के बहुत सारे चिड़िया हुआ करती है। इस गेम को 3D ग्रैफिक्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है जोकि से काफी जबरदस्त बनाता है। किस गेम में जितने चिड़िया करती है आप उस चिड़िया को हमें देखभाल करनी होती है और उसे अच्छे से रखना होता है।

बाकी गेमों की तरह यह गेम है प्ले स्टोर पर मौजूद है। यह पक्षी वाला गेम थोड़ा नया है इसलिए प्ले स्टोर से अभी तक 100000 लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और वही 4.1 की रेटिंग इसको लोगों ने दिया है। इस गेम का साइज 96 एमबी है और करीब 1000 लोगों से अधिक लोगों ने इस गेम के बारे में review लिखा है।

Download.

17. Talking Pierre the parrot Game.

यह गेम बहुत ही ज्यादा मजेदार है क्योंकि इस गेम में एक तोता होता है और वह तोता आपके बोलने पर वह भी आपकी आवाज में बोलता है। आप जो बोलेंगे वह सोच कर वह फिर से बताएगी। आपको गेम खेलते खेलते मनोरंजन भी करना है तो यह गेम काफी अच्छा रहेगा क्योंकि इसमें जो पक्षी रहता है वह आपसे बात करता है।

इसमें जो तोता होता है उसे आप जो बोलेंगे वह करेगा अगर आप उसे बोलेंगे Jump करने के लिए तो वह jump करेगा। यह गेम प्ले स्टोर पर मौजूद है। यह game इतना पॉपुलर है कि इसे अभी तक प्ले स्टोर से 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और वही इस गेम को 3.9 की रेटिंग दी गई है। 10 करोड़ लोगों में से करीब 600000 लोगों ने इस गेम के बारे में रिव्यू लिखा है उन्होंने बताया है कि यह पक्षी वाला गेम काफी मजेदार है।

Download.

18. Brid alone Game.

यह गेम अभी तक जितने सारे गेम हैं उन सभी से काफी अच्छा है और यह चिड़िया वाला गेम जो भी खेलेगा उसके मन से विकार दूर हो जाएगा। इस गेम में जो बच्चे होते हैं वह आपसे बात करती है जैसे ही आप उनसे प्रश्न पूछेंगे उसका जवाब देगा। यह पक्षी आपसे बहुत सी बातों पर चर्चा करेंगे। अगर आप एक अच्छा चिड़िया वाला गेम खोज रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

अन्य गेम की तरह यह गेम भी प्ले स्टोर पर मौजूद है। यह गेम बहुत ही ज्यादा खास है इसलिए अभी तक इस गेम को प्ले स्टोर से करीब 1000000 लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और वही इसको 4.2 की रेटिंग दी गई है। इस गेम का साइज 216 एमबी है। 1000000 लोगों में से करीब 33000 लोगों ने इसके बारे में रिव्यु लिखा है।

Download.

19. Duck Hunting 3D Game.

यह गेम एक शूटिंग गेम है। जिसमें हमें चिड़ियों को मारना होता है। इस गेम का ग्राफिक्स बहुत ही जबरदस्त है क्योंकि इसे 3D ग्राफिक्स के जरिए बनाया गया है। इस गेम में अलग-अलग तरह के पक्षियों की आवाज सुनने को मिलेंगे। आसमान में उड़ रहे दर्शकों को निशाना लगाकर मारना होगा जिसके बदले आपके score बढ़ेंगे और आपको काफी मजा भी आएगा।

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं क्योंकि यह गेम प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस गेम को प्ले स्टोर से करीब 100000 लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और वही इस गेम को 4.0 की रेटिंग दी गई है। इस गैम का साइज़ 62mb भी है और 100000 मैं से करीब 3000 लोगों ने इसके बारे में रिव्यु लिखा है और बताया है कि यह Chidiya Wala Game काफी अच्छा है।

Download 

20. Flappy Brid Game.

यह गेम भी काफी अच्छा गेम है। इस गेम में एक छोटा सा पक्षी होता है और आसमान में लगे हुए खंभों से उड़ते हुए बचना होता अगर आप उड़ते हुए खंभों में टकरा जाते हैं तो आप आउट हो जाएंगे और आपका गेम खत्म हो जाएगा। इस गेम में होते हुए आसमान से जितने हम लोगों को पार करोगे आपके उतने ही अधिक पॉइंट्स बनेंगे।

यह गेम भी प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस गेम को प्ले स्टोर से करीब 100000 लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा है और वही इस गेम को 3.8 की रेटिंग दी गई है। इस गैम का साइज़ 8.6mb है और 100000 मैं से करीब 583 लोगों ने इसके बारे में रिव्यु लिखा है और बताया है कि यह Chidiya Wala Game काफी अच्छा है।.

Download

निष्कर्ष – 

तो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह पोस्ट Chidiya Wala Game काफी अच्छा लगा होगा और इस पोस्ट मैं मैंने जितने सारे गमों के बारे में बताया है वह सभी आपको अच्छे लगे होंगे। अगर आज का हमारा यह लेख चिड़िया वाला गेम पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी जान पाए इस विषय के बारे में।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो जिसका जवाब में देने की कोशिश करूंगा। और जाते-जाते इस पोस्ट को फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करते जाएं और हमारे telegram channel को जरूर join करें।

Categories: Internet

Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *