क्या आप जानना चाहते हैं app hide kaise kare Bina kisi app ke या फिर How to Hide app in hindi तो यह लेख आपके लिए ही खास तौर पर लिखा गया है। इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने मोबाइल फोन में मौजूद app को कैसे अपने मन के हिसाब से hide कर सकते हो। इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं जो कि बिल्कुल फ्री है और उसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी ऐप को छुपा सकते हैं.

हमारे smartphone में काफी सारे फीचर्स दिए होते हैं लेकिन उन फीचर्स का इस्तेमाल करना हम लोगों को नहीं आता है, इसलिए उसका पूरा पूरा इस्तेमाल हम नहीं कर पाते हैं। अगर आपके भी smartphone में कुछ ऐसे application है, जिसको आप चाहते हैं कि कोई अन्य व्यक्ति ना open करें या फिर देखें तो इसके लिए आपको app hide का इस्तेमाल करना चाहिए.

ज्यादातर सुरक्षा के लिए हम लोग एप्लीकेशन में lock लगा देते हैं और lock लगाने के बाद जब कोई आदमी देखता है तो उसे साफ पता लगता है कि आखिर इस बंदे ने इस application में क्यों lock लगाया है। इससे अच्छा है कि आपको उस एप्लीकेशन को कहीं मोबाइल फोन में छुपा देना चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सभी smartphone या फिर computer में app hide करने का option नहीं होता है. ज्यादातर कुछ mobile phones में ही app को hide करने का option रहता है. लेकिन इस post में, मैं आपको दो ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिससे आप अपने मोबाइल फोन में किसी भी app को hide कर सकते हो.

तो चलिए अब देखते हैं कि क्या process है अपने मोबाइल फोन में app को hide करने का एवं मैंने जितने भी तरीके बताए है उन सभी को step by step बताया है ताकि आप को समझने में आसानी हो तो चलिए देखते हैं किसी भी ऐप को हाइड कैसे करें। 

App hide kaise kare.

अब हम देखते हैं कि किस प्रकार से हम अपने smartphone में अपने मन के हिसाब से app को hide कैसे कर सकते हैं। दोस्तों कुछ तरीकों में या फिर कुछ मोबाइल फोन में app को hide करने के लिए आपको कुछ app को भी download करना पड़ सकता है. तो चलिए देखते हैं और जानते हैं अपने मोबाइल फोन में app को hide कैसे करते हैं।

किसी भी मोबाइल में ऐप हाइड कैसे करें.

वैसे अगर आप मोबाइल के settings को follow करके app को hide करना नहीं चाहते और चाहते हैं कि play Store से कोई application को download करके फिर किसी भी app को hide करें तो यह तरीका भी आपके लिए अच्छा हो सकता है और इस तरीके से आप किसी भी company के मोबाइल फोन में app को hide कर सकते हैं।

Nova launcher एक app है जिसकी मदद से आप किसी भी कंपनी के मोबाइल में app को hide कर सकते हो। तो चलिए देखते हैं कि क्या है आगे का process.

  • Play Store पर जाकर या फिर हमारे दिए गए link से Nova launcher डाउनलोड करें.
  • Nova launcher को Open करें और सेटिंग में जाकर App Drawer पर क्लिक करें.How to Hide app in hindi
  • App Drawer पर क्लिक करने के बाद नीचे scroll करना है और app hide का option पर क्लिक करना है.app hide kaise kare
  • अब आपने मोबाइल screen पर वह सभी एप्लीकेशन दिखाई देंगे जो आपके मोबाइल में पहले से download है. जिस App hide करना चाहते हैं तो उस पर टिक ✓ करके done कर दें.किसी भी ऐप को हाइड कैसे करें
  • तो इस method की मदद से आप किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन में app को hide कर सकते हो।

Video.

हमें लगता है कि ज्यादातर लोग Oppo, Xiaomi कंपनी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और इन दोनों company के मोबाइल फोन में app को hide करने का तरीका भी बिल्कुल अलग अलग हो सकता है। इन दोनों company में से कोई एक कंपनी के मोबाइल फोन में app को hide करने के लिए कुछ app phone में डाउनलोड करना पड़ सकता है.

तो चलिए देखते हैं बारी-बारी से इन दोनों कंपनी के smartphone में एप्लीकेशन को hide करने के क्या-क्या tricks मौजूद है.

गूगल से जुड़े पोस्ट –

redmi me app hide kaise kare.

सभी लोगों के पास अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन हुआ करती है और वह अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास redmi का मोबाइल है और आप खोज रहे हैं Mi me app hide kaise kare तो इसका app Hide करने का तरीका अभी नीचे बताने वाला हूं तो कृपया step by step process को follow करते जाएं।

Step-1. सबसे पहले अपने redmi मोबाइल के सेटिंग्स को ओपन करें.

Step-2. सेटिंग्स ओपन करने के बाद सबसे ऊपर top में search baar दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

Step-3. Search में type करें, hidden apps और उस पर क्लिक करें.app hide kaise kare

अगर आपके मोबाइल में hidden apps का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो अपने redmi mobile phone में security app को ढूंढ कर और इसकी settings में जाकर इसके डाटा को clear cache कर देना है। ऐसा करने के बाद hidden apps का ऑप्शन आने लग जाएगा।

Step-4. hidden apps की सेटिंग्स खुलने के बाद आपको बहुत सारे apps दिखाई देंगे और उसके side में off on करने का option दिखाई देगा.

Step-5. आप जिस से app को hide करना चाहते हैं बस उसको ढूंढ कर on कर दीजिए, How to Hide app

Step-6. अब आपके MI mobile में app hide हो चुका है.

Step-7. Hide apps को देखने के लिए आप मोबाइल के home page में जाएं 

Step-8. दो उंगली की मदद से screen zoom करें, ऐसा करने से आपके सामने hide किया हुआ app आ जाएगा.

तो मेरे ऊपर बताए गए तरीकों को follow करके आप रेडमी मोबाइल में एप्लीकेशन को hide कर सकते हो और hide किए हुए apps को आसानी से देख भी सकते हो। 

realme me app hide kaise kare.

तो अगर आपके पास realme कंपनी का मोबाइल फोन है और आप चाहते हैं कि realme मोबाइल फोन में मौजूद app को hide करें तो इसके लिए आपको हमारे बताए गए steps को follow करने होंगे जिसके बाद आप आसानी से realme में app को hide कर सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले रियल मी मोबाइल की settings में जाएं.

Step-2. सेटिंग्स में जाने के बाद नीचे scroll करके privacy का option ढूंढना है और उस पर click करना है.

Step-3. Privacy पर click करने के बाद बहुत सारे option नजर आएंगे और उनमें से एक option होगा hide apps का, तो इस पर आपको क्लिक करना है.

Step-4. Hide apps पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे एप्लीकेशन नजर आएंगे, जिस app को hide करना है उस enable/on कर दें. 

Step-5. अब आपके सामने दो option आएंगे, अगर आप सिर्फ एप्लीकेशन को hide करना चाहते हैं hide from home screen पर क्लिक करें.

Step-6. hide from home screen वाले सेटिंग्स को On करने के बाद, फिर app locker वाले settings को खोलना है.

Step-7. App lock करने वाले page में ऊपर right side corner में आपको एक option दिखेगा जिस पर आपको click करना है.

Step-8. Click करने के बाद change access code पर क्लिक करें और फिर आपको अपने मन के हिसाब से 4 अंकों का कोड बना लेना है और done कर देना है.

Step-9. इसके बाद आपके द्वारा hide हुआ app मोबाइल फोन से hide हो चुका होगा.

Step-10. Hide app को देखने के लिए अपने मोबाइल फोन के नंबर डायलर में जाएं और फिर आपने जो code बनाया था उस code को उस नंबर डायलर में दर्ज करें जिसके बाद आपके द्वारा hide क्या हुआ app, screen पर show होने लग जाएगा.

तो यह छोटे-छोटे steps को follow करके आप realme मोबाइल फोन में किसी भी एप्लीकेशन को hide कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:-

oppo mobile me app hide kaise kare.

अब हम देखते हैं कि अगर हमारे पास ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन तो हम किस प्रकार से आए किसी भी एप्लीकेशन को हाइड कर सकते हैं। रियल मी और ओप्पो मोबाइल फोन में एप्लीकेशन हाइड करने का तरीका लगभग लगभग एक समान ही है। चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।

Step-1. सबसे पहले oppo मोबाइल की settings में जाएं.

Step-2. सेटिंग्स में जाने के बाद नीचे scroll करके privacy का option ढूंढना है और उस पर click करना है.

Step-3. Privacy पर click करने के बाद बहुत सारे option नजर आएंगे और उनमें से एक option होगा hide apps का, तो इस पर आपको क्लिक करना है.

Step-4. Hide apps पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे एप्लीकेशन नजर आएंगे, जिस app को hide करना है उस enable/on कर दें. 

Step-5. अब आपके सामने दो option आएंगे, अगर आप सिर्फ एप्लीकेशन को hide करना चाहते हैं hide from home screen पर क्लिक करें.

Step-6. hide from home screen वाले सेटिंग्स को On करने के बाद, फिर app locker वाले settings को खोलना है.

Step-7. App lock करने वाले page में ऊपर right side corner में आपको एक option दिखेगा जिस पर आपको click करना है.

Step-8. Click करने के बाद change access code पर क्लिक करें और फिर आपको अपने मन के हिसाब से 4 अंकों का कोड बना लेना है और done कर देना है.

Step-9. इसके बाद आपके द्वारा hide हुआ app मोबाइल फोन से hide हो चुका होगा.

Step-10. Hide app को देखने के लिए अपने मोबाइल फोन के नंबर डायलर में जाएं और फिर आपने जो code बनाया था उस code को उस नंबर डायलर में दर्ज करें जिसके बाद आपके द्वारा hide क्या हुआ app, screen पर show होने लग जाएगा.

samsung mobile me app hide kaise kare.

तो अब हम बात करते हैं अगर किसी के पास Samsung कंपनी का मोबाइल फोन है और वह चाहते हैं कि किसी भी app को कैसे छुपाए तो वह मेरे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके किसी भी एप्लीकेशन को छुपा सकते हैं।

Step-1. अपने सैमसंग मोबाइल फोन में settings app को open करें.

Step-2. Settings app open करने के बाद आपको home screen वाले option को ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है.

Step-3. Home screen वाले option पर आने के बाद hide app का option ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है.

Step-4. Hide app के option पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में मौजूद सभी app दिखाई देंगे. जिस एप्लीकेशन को hide करना है उसे select करें.

Step-5. जिसे आप को छुपाना चाहते हैं उसे select करने के बाद नीचे done button पर क्लिक करें.

Step-6. छिपाए हुए app को देखने के लिए आप फिर से settings में जाकर app hide वाले सेटिंग्स में छिपाए हुए एप्स को देख सकते हैं और उसे चला सकते हैं.

तो इस तरीके से आप सैमसंग मोबाइल में किसी भी ऐप को छुपा सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

निष्कर्ष – 

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह पोस्ट app hide kaise kare आपको पसंद आया होगा और हमारा पोस्ट आपके लिए काफी useful हुआ होगा। ‌अगर आपने इस post की मदद से किसी भी ऐप को हाइड कैसे करें या फिर किसी भी ऐप को कैसे छुपाए, जान गए हैं तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें.

अगर आपका कोई सवाल हो या फिर कोई डाउट हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं उसका जवाब मैं तुरंत से तुरंत देने की कोशिश करूंगा।

 


Abhishek Kumar

नमस्कार, मेरा नाम अभिषेक है. और में digital marketing करता हूं. मुझे internet जैसे digital चीजों में रूचि है इसलिए ये cloudhindi.com ब्लाग बनाया. मुझे जो भी नई जानकारी मिलती है में इस blog के जरिए unique information आप लोगों को बताता हूं. हमारा information आपको पसंद आते हैं तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर करें।

0 Comments

Leave a Reply

error: Content is protected !!