नमस्ते आज हम बात करने वाले हैं Anydesk app kya hai, दोस्तों अगर आपने पहले कभी Anydesk app का नाम नहीं सुना है तो आपको हमारा यह लेख anydesk Meaning in hindi को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख में हम Anydesk app kya hota hai के बारे में काफी विस्तार से जानेंगे।
इस लेख में हम Anydesk app download इस प्रकार से करना है एवं इसका इस्तेमाल किस तरह से करते हैं सभी के बारे में बारी बारी से बताने वाले हैं। अगर आप सिर्फ और सिर्फ Anydesk meaning जानना चाहते हैं तो इसका अर्थ होता है, कोई भी डिवाइस, यानी कि any का मतलब कोई भी और desk का मतलब डिवाइस होता है।
यह Anydesk का संबंध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से संबंधित है. इसका इस्तेमाल किसी भी मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर में कर सकते हैं। Anydesk के बहुत सारे फायदे हैं और इनके साथ-साथ इनके बहुत सारे नुकसान भी हैं तो अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फायदे एवं नुकसान के बारे में जरूर जाने तभी इसका इस्तेमाल करें।
Anydesk ऐसा डिवाइस है जिससे आप घर बैठे किसी भी अन्य डिवाइस को operat कर सकते हैं यानी कि यह एक remote control software है जिनकी मदद से हम किसी अन्य डिवाइस को अपने कंट्रोल में कर सकते हैं और उसमें अपने हिसाब से कुछ भी कर सकते हैं। आप चाहे किसी भी देश में क्यों ना हो Anydesk की सहायता से किसी भी डिवाइस को आप अपने डिवाइस में control कर सकते हैं।
आपने कभी ना कभी जरूर Bluetooth या फिर Wifi को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में connect किया होगा और आपने देखा होगा की एक मोबाइल के जरिए हम दूसरे मोबाइल में किसी भी file को आसानी से transfer कर सकते हैं। इसी तरह से Anydesk काम करता है। Anydesk आपके मोबाइल फोन को दूसरे मोबाइल फोन से connect कर देता है उसके बाद हम अपनी मर्जी के अनुसार दूसरे डिवाइस को अपने फोन में चला सकते हैं।
तो हम आज के इस लेख में Anydesk app kya hai और Anydesk meaning in Hindi के बारे में जानेंगे इसके साथ-साथ Anydesk app download किस प्रकार से करना है इन सभी के बारे में हम विस्तार से जानने वाले हैं एवं Anydesk का use कैसे करें इनके बारे में भी बात करने वाले हैं इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
Anydesk meaning in Hindi.
Anydesk का मतलब कोई भी डिवाइस होता है। यानी कि any का मतलब ,,कोई भी,, और desk का मतलब ,,डिवाइस,, होता है। इंटरनेट पर Anydesk को सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता है जिसका इस्तेमाल live screen sharing के लिए किया जाता है। Anydesk को रिमोट कंट्रोल डिवाइस भी कहते हैं।
Anydesk क्या है – What is Anydesk in hindi.
Anydesk एक software है जिसे हम remote control software app या live device sharing software भी कहते हैं। Anydesk मोबाइल डिवाइस के लिए बनाया गया है इसकी मदद से आप किसी भी दूसरे मोबाइल को अपने मोबाइल डिवाइस में connect करके उसका पूरा control ले सकते हैं और दूसरे मोबाइल डिवाइस को अपने मोबाइल device में control करके चला सकते हो।
अभी के समय में Anydesk का new version आया है जो कि मोबाइल डिवाइस और लैपटॉप के लिए बनाया गया है और अगर आप Anydesk new version download करना चाहते हैं तो आपको हमारा इस आर्टिकल को फॉलो करना चाहिए। आपके पास किसी भी प्रकार की डिवाइस क्यों ना हो, Anydesk की सहायता से फाइल और किसी भी तरह के फाइल को प्रिंट भी कर सकते हैं।
Anydesk का इस्तेमाल आप जिस किसी भी डिवाइस में करना चाहते हैं उन दोनों डिवाइसों में आपको Anydesk download करना होगा। एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद उसमें कुछ important settings करनी होगी जिनके बाद एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हैं।
Anydesk की सहायता से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में जब कनेक्ट करोगे तो कुछ important permission होती हैं जिन्हें आपको enable करना होगा. इनेबल करने के बाद आपका मोबाइल फोन दूसरे मोबाइल फोन से कनेक्ट हो जाएगा और आप दूसरे मोबाइल फोन में अपने मोबाइल फोन के जरिए गाने हो या फिर किसी फाइल को ट्रांसफर करना हो या फिर edit करना हो वह आप अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं और वह settings दूसरे मोबाइल में apply होती जाएगी।
मान लीजिए आपका दोस्त है दिल्ली में रहता है और आप मुंबई में रहते हो आपके दोस्त के मोबाइल डिवाइस में कुछ प्रॉब्लम आ गई हो या फिर आपको अपने दोस्त के मोबाइल से कुछ काम करनी है तो इसके लिए अपने दोस्त के मोबाइल फोन में Anydesk app download करें और फिर अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें और कुछ सेटिंग्स करने के बाद एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल से कनेक्ट हो जाए।
यह Anydesk app एक तरह से live screen sharing करेगा यानी कि आपके दोस्त के मोबाइल फोन का स्क्रीन आपके मोबाइल फोन में show करने लग जाएगा. जिससे आप अपने दोस्त के मोबाइल फोन में किसी भी सेटिंग को आसानी से कर सकते हैं और उसे ठीक कर सकते हैं।
Anydesk का काम हो जाने के बाद इसे आप अपने मोबाइल फोन से फिर से हटा सकते हो, हटाने के लिए उनकी settings को off कर देना है जिनके बाद आपके मोबाइल से दूसरे मोबाइल disconnect हो जाएगा और लाइव स्क्रीन शेयरिंग होना बंद हो जाएगा तो इस प्रकार से आप Anydesk को on भी कर सकते हैं और off भी कर सकते हैं।
तो यहां तक पढ़ने के बाद आपने समझ लिया होगा Anydesk app kya hai और Anydesk ऐप किस तरह से काम करता है। तो आप चलिए हम जानते हैं Anydesk का इस्तेमाल कैसे करते हैं यानी कि Anydesk app se remote control kaise kare.
Read More Post –
- CSK ka baap kon hai – सीएसके का बाप कौन है। 100% असली बाप।
- Google Par Search Kaise Kare – 11 तरीके से गूगल पर सर्च करें।
- Top 10+ instagram par followers badhane wala app
- Motivational speaker कैसे बनें – सफल मोटिवेशनल स्पीकर कैसे बनते हैं,
- YouTuber Kaise Bane [Top 10+] 2023 में ऐसे बनों.
- क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले [ Best 5 तरीके ]
Anydesk app download करें.
अगर आप Anydesk app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा हालांकि ऐसे एप्लीकेशन Play Store पर तो मौजूद नहीं होते हैं लेकिन Anydesk app आपको Play Store पर मिल जाएंगी जहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Play Store से डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store में जाना है और Anydesk app सर्च करना है जिसके बाद आपके सामने Anydesk app आ जाएगी। वहां से आप इसे Download कर सकते हैं या फिर आप हमारे दिए गए link से भी आसानी से Download कर सकते हैं। इसके अलावा Anydesk की official website है आप वहां से भी Anydesk app को secure download कर सकते हो।
Anydesk app से रिमोट कंट्रोल कैसे करें.
Anydesk app का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास दो मोबाइल डिवाइस होने की आवश्यकता है। अगर आप किसी ऐसे मोबाइल डिवाइस को कंट्रोल करना चाहते हैं जो आपके पास नहीं है तो उस मोबाइल डिवाइस में आपको Anydesk app download करना होगा और उसके साथ-साथ आपको अपने मोबाइल डिवाइस में भी Anydesk app download कर लेना है।
तो चलिए देखते हैं Anydesk app download करने के बाद ऐसे कौन-कौन से सेटिंग्स हैं जिनको अप्लाई करने के बाद हम किसी अन्य मोबाइल डिवाइस के स्क्रीन को अपने मोबाइल फोन में लाइव देख सकते हैं।
- जिस मोबाइल फोन का स्क्रीन देखना है उस मोबाइल फोन में Anydesk app download करें एवं अपने मोबाइल फोन में भी एनीडेस्क एप डाउनलोड करें.
- दोनों मोबाइल डिवाइस में Anydesk app को ओपन करें.
- Anydesk दोनों डिवाइस में ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिससे आपको allow करते जाना है.
- दोनों मोबाइल डिवाइस में एप्लीकेशन को अच्छी तरह से ओपन होने दें जिसके बाद दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
- पहला ऑप्शन – This Desk और दूसरा ऑप्शन – Remote Desk का.
- This Desk आपके Anydesk app का ID code होगा और Remote Desk वाला ऑप्शन खाली रहेगा.
- जिस मोबाइल डिवाइस के स्क्रीन को अपने मोबाइल डिवाइस में देखना चाहते हैं, उस मोबाइल डिवाइस के Anydesk app का ID code अपने मोबाइल डिवाइस के Anydesk के Remote Desk वाला ऑप्शन में डालना है.
- दूसरे मोबाइल फोन के Anydesk ID code डालने के बाद उस मोबाइल फोन में एक नोटिफिकेशन जाएगा जिससे, उस डिवाइस की permission मांग जाएगी परमिशन को allow कर दें.
- जैसे ही आप परमिशन को allow करोगे आपके दूसरे मोबाइल से आपके मोबाइल कनेक्ट हो जाएगा अब आप दूसरे मोबाइल के screen को live अपने मोबाइल फोन में देख सकते हो.
तो इन छोटे-छोटे steps को follow करने के बाद आप दूसरे मोबाइल फोन के screen को अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं और अपनी मर्जी के हिसाब से उस मोबाइल डिवाइस में सेटिंग्स को apply कर सकते हैं और इसी तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Pubg mobile lite new update 0.22 0 कैसे करें.
- App Hide कैसे करें – किसी भी ऐप को हाइड करें.
- UPI Full Form in hindi.
- Pubg ka baap kon hai – जाने पब्जी के बाप के बारे में.
- kyc full form in hindi – पूरी जानकारी हिंदी में.
Anydesk app में Features कौन-कौन से हैं.
अभी तक हमने Anydesk app क्या है और इसका इस्तेमाल किस तरह से करना है उन सभी के बारे में हमने काफी अच्छी तरह से समझ लिया है लेकिन अभी तक हमने नहीं जाना है कि इस remote control software में कौन-कौन से Features का इस्तेमाल करके हम अपने काम को आसान बना सकते हैं।
Remote control device में कुछ ऐसे Features दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने काम में तेजी ला सकता है। कुछ ऐसे important Features हैं जिन्हें लोग जानना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अगर आप ही के कुछ important Features के बारे में अच्छी तरह से जान लोगे तो आपको Anydesk से काम करने में काफी आसानी होगी और आप बहुत जल्दी काम को कर पाएंगे।
1. Screen sharing – Anydesk का इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल डिवाइस या फिर अपने कंप्यूटर, लैपटॉप screen को अपने डिवाइस में share कर सकते हैं और इसके साथ साथ हम अपने डिवाइस के screen को किसी अन्य डिवाइस में share कर सकते हैं और इस live screen sharing को दूसरे व्यक्ति अपने mouse and keyboard से control कर सकते हैं।
2. Remote printing – अगर हम किसी अन्य मोबाइल डिवाइस से किसी भी प्रकार की deta लेना चाहते हो इसके लिए हम Anydesk का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से हम दूसरे डिवाइस के screen को अपने डिवाइस में देख सकते हैं जिससे डाटा निकालना आसान हो जाएगा।
3. Available any platform – Anydesk ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ मोबाइल डिवाइस के लिए बना है यह laptop और computer के लिए भी बना है. यानी कि Anydesk iOS, Android windows and Mac पर available है इसके अलावा app raspberry Pi and Chrome OS के अलग-अलग platform पर available हैं।
4. Privacy mode – आपके डिवाइस में किसी भी तरह की चोरी होने से बचाने के लिए इसमें आपको कई तरह के privacy option मिल जाते हैं जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल डिवाइस के control किसी अन्य व्यक्ति को देना चाहते हैं तो उसके लिए आपको permission देना होगा, बिना permission के दूसरे व्यक्ति आपकी डिवाइस को कंट्रोल नहीं कर सकता है।
5. Security – Anydesk हमारे लिए काफी secure है और इसका security system बहुत ही अच्छा है. Anydesk को TLS 1.2 any corruption technology के अनुसार बनाया गया है जिसकी वजह से आया सीमित समय के लिए एक device से दूसरे device को एक्सेस देता है. यह एक ऐसा technology है जो कि आपके डाटा को mis use होने से बचाता है।
6. File transfer – Anydesk की सहायता से आप किसी अन्य डिवाइस के फाइल को देख सकते हैं और अपनी पसंद और मर्जी के अनुसार फाइल को अपने डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं।
7. Teamwork – हमें लगता है कि आज के समय में जितने भी remote control software मौजूद है उन सभी में Teamwork वाला ऑप्शन होना चाहिए. इसकी वजह से आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। मान लीजिए आपके पास कोई project है और उस project पर अलग-अलग आदमी काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Teamwork वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आप अपनी टीम के लोगों को add करके उनके साथ भी live screen sharing कर सकते हैं।
8. Text chat – अगर आप Teamwork कर रहे हैं या फिर किसी अन्य डिवाइस के screen को अपने मोबाइल में देख रहे हैं और दूसरे डिवाइस वाले व्यक्ति को कुछ बताना चाहते हैं तो इसके लिए आप text chat कर सकते हैं और इसकी सहायता से आप उसे कुछ भी बता सकते हैं।
9. Whiteboard – दूसरे डिवाइस वाले व्यक्ति को अच्छी तरह से समझाने के लिए आप Whiteboard का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Whiteboard वाले ऑप्शन की मदद से आप visualization करके अगले बंदे को आसानी से समझा सकते हैं।
10. Session invitation – इस ऑप्शन की मदद से आप किसी अन्य डिवाइस या फिर आपने डिवाइस को access देने या फिर लेने के लिए directly invitation link का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे ही वह link पर click करेगा आपके डिवाइस या फिर उसके डिवाइस एक दूसरे से connect हो जाएगा।
Read More Post –
- english kaise sikhe – दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सीखें.
- PhonePe चालू कैसे करें – ऐसे करें मोबाइल फोन में चालू.
- WhatsApp कैसे बनता है – ऐसे बनाएं WhatsApp ID.
- wallah habibi meaning in hindi.
- youtube channel grow कैसे करें.
- गूगल मेरा नाम क्या है.
- month name in hindi – जाने 12 महीनों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में.
Anydesk के फायदे एवं नुकसान.
Anydesk उन लोगों के लिए काफी मददगार है जो लोग की ऑनलाइन वर्क करते हैं। Anydesk आपको बहुत सारे फीचर्स देते हैं जिनकी सहायता से आप दूसरे डिवाइस को अपने डिवाइस से कनेक्ट करके अपने काम को आसान बना सकते हैं।
Anydesk के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं चलिए हम उनके बारे में भी जानते हैं।
फ़ायदे –
- Anydesk का इस्तेमाल हम किसी भी प्लेटफार्म पर कर सकते हैं चाहे वह प्लेटफार्म Android हो, windows हो या फिर iOS या MSC इनमें से हम किसी भी प्लेटफार्म पर इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं।
- Anydesk का इस्तेमाल कर आप अपने client या फिर अपने रिश्तेदारों के डिवाइस को अपने डिवाइस से connect करके problem को solve कर सकते हैं।
- Anydesk के जरिए आप Teamwork कर सकते हैं इसके साथ-साथ फाइल ट्रांसफर भी कर सकते हैं. और इसकी सहायता से आप दूसरे कंप्यूटर में भी इंटरनेट चला सकते हैं।
नुकसान –
- पहला नुकसान, अगर आप गलत व्यक्ति को इसका access देते हैं तो वह आपकी डिवाइस को हानि पहुंचा सकता है और इसकी वजह से वह miss use करेगा।
- जापान में मई 2018 में cyber security firm ‘trend micro’ ने रिसर्च करके पता लगाया था कि हैकर ने Anydesk के साथ काम करने के लिए ransomware virus बनाया था जिसका काम वह चोरी करने के लिए किया था।
- Anydesk एक तरह से remote software है और ऐसे सॉफ्टवेयर को आसानी से कोई भी कंट्रोल कर सकता है तो अगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो सिक्योरिटी पर जरूर ध्यान दें।
निष्कर्ष –
तो हम उम्मीद करते हैं कि Anydesk के बारे में कुछ विशेष जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आज के हमारे इस लेख Anydesk app kya hai की मदद से आपने बहुत कुछ सीखा होगा और Anydesk का इस्तेमाल कैसे करते हैं और किस काम के लिए करते हैं इन सभी चीजों के बारे में आपने काफी अच्छी तरह से समझ गया होगा।
मैंने इस पोस्ट में Anydesk से संबंधित सभी टॉपिक को cover करने की कोशिश की है और हमारी यही कोशिश रही है कि मैं इस topic के बारे में अपने पाठकों को पूरी पूरी जानकारी दे सकूं तो मैं यही आशा करता हूं Anydesk app kya hota hai के बारे में आप बहुत कुछ जाने होंगे और आप हमारा यह लेख पसंद आया होगा।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और इनके अलावा Facebook, whatsapp, telegram जैसे social media platforms पर जरूर share करें इससे अधिक से अधिक लोग जान पाएंगे Anydesk क्या होता है और Anydesk का इस्तेमाल किस प्रकार से करते हैं।